प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वेतन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह धन जो किसी को कोई काम करने के बदले में दिया जाय । पारिश्रमिक । उजरत ।

२. वह धन जो बराबर कुछ निश्चित समय तक, प्रायः एक मास तक, काम करने पर मिले । तनखाह । दरमाहा । महीना । क्रि॰ प्र॰—देना ।—पाना ।—मिलना ।

३. चाँदी । रजत ।

४. वृत्ति । जीविका (को॰) ।