प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वृष्ट ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] पुराणानुसार कुकुर के एक पुत्र का नाम ।

वृष्ट ^२ वि॰ [सं॰]

१. बरसा हुआ । जो बरस चुका हो ।

२. जो बरस रहा हो । बरसता हुआ ।

३. वर्षा, को बूँदों की तरह ऊपर से नीचे गिराया हुआ [को॰] ।