हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

वृत वि॰ [सं॰]

१. जो किसी काम के लिये नयुक्त किया गया हो । मुर्करर किया हुआ ।

२. ढका हुआ । छाया हुआ ।

३. जिसके संबंध में प्रार्थना की गई हो ।

४. जो मंजूर किया गया हो । स्वीकृत ।

५. गोल ।

६. वरण किया हुआ । चुना हुआ (को॰) ।

७. चारों ओर से घोरा हुआ । आवृत (को॰) ।

८. जो दूषित किया गया हो (को॰) ।

९. सेवत (को॰) ।