हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

वृकोदर संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. भीमसेन का एक नाम । विशेष—कहते हैं, भीमसेन के पेट में वृक नाम की विकट अग्नि थी । इसी से उनका ह नाम पड़ा ।

२. ब्राह्मण (को॰) ।

३. शिव के गणों का एक वर्ग (को॰) ।