हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

वीतिहोत्र ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अग्नि ।

२. सूर्य ।

३. पुराणानुसार राजा प्रियव्रत के एक पुत्र का नाम ।

४. हैहयवंश के एक राजा का नाम ।

५. वह जो यज्ञ करता हो ।