प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

विस्फोटक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. फोड़ा, विशेषतः जहरीला फोड़ा ।

२. वह पदार्थ जो गरमी या आघात के कारण भभक उठे । भभकनेवाला पदार्थ ।

३. शीतला का रोग । चेचक । उ॰— डाक्टर और विद्वान् इसी विस्फोटक के नाश का उपाय टीका लगाना आदि कहेंगे ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ ४७९ ।

४. एक प्रकार का कुष्ठ (को॰) ।