प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

विस्फोट संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. किसी पदार्थ का गरमी आदि के कारण उबल या फूट पड़ना । जैसे,—ज्वालामुखी पर्वत का विस्फोट । उ॰—क्षुब्ध नक्र जैसे पानी में पर्वत में जैसे विस्फोट । अरि समूह में विभु वैसे ही करते थे चोटों पर चोट ।—साकेत, पृ॰ ३९४ ।

२. कोई जहरीला और बहुत खराब फोड़ा ।

३. विस्फोटक रोग । चेचक (को॰) ।