प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

विष्णुगुप्त संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक प्रसिद्ध ऋषि और वैयाकरण जो लोक में कौटिल्य के नाम से प्रसिद्ध थे । कहते हैं, एक बार शिव जी इनपर बहुत कुपित हुए थे । उस समय विष्णु ने इनकी रक्षा की थी ।

२. प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ चाणक्य का असली नाम । विशेष दे॰ 'चाणक्य' ।

३. बड़ी मूली ।

४. विष्णुकंद ।

५. वात्स्यायन मुनि का नाम (को॰) ।