विश्वा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनविश्वा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. दक्षणी एक कन्या जो धर्म को ब्याही थी और जिससे सत्य, क्रतु आदि दस पुत्र उत्पन्न हुए थे ।
२. एक मान जो २० पल का होता है ।
३. अतिविषा । अतीस ।
४. शतावर ।
५. पीपल ।
६. सोंठ । उ॰—विश्वा, नागर, जगभिषक, महा औषधी नाउँ ।—नद॰ ग्रं॰, पृ॰ १०४ । ७ संखिनी । चोरपुष्पी ।
८. पृथ्वी । भूमि (को॰) ।
९. अग्नि की सात जिह्वा या अर्चियों में से एक जिह्वा (को॰) ।
१०. एक नदी (को॰) ।