प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

विश्वकोश संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह कोश या भांडार जिसमें संसार भर के सब पदार्थ आदि संगृहीत हों ।

२. वह ग्रंथ जिसमें संसार भर के सब प्रकार के विषयों आदि का विस्तृत विवेचन या वर्णन हो । (अं॰ इन्साइक्लोपीडिया) ।