क्रिया

विश्राम करना, आराम करना

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

विश्राम संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अधिक समय तक कोई काम या परिश्रम करने के कारण थक जाने पर रुकना या ठहरना । श्रम मिटाना । थकावट दूर करना । आराम करना । उ॰—किय विश्रामन मगु महिपाला ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. ठहरने का का स्थान । विश्राम करने का स्थान ।

३. शांति । आराम । चैन । सुख । स्वस्थता । उ॰— कोउ विश्राम कि पाव तात सहज संतोष बिन । चलै कि जल बिनु नाव कोटि जतन पचि पचि मरिय ।—तुलसी (शब्द॰) ।

४. विराम । रोक (को॰) ।

५. न्युनता । कमी (को॰) ।

६. समाप्ति । अंत (को॰) ।

७. श्रम दुर करने के लिये गहरी साँस लेना ।

८. मकान । गृह (को॰) ।