विशिष्ट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनविशिष्ट ^१ वि॰ [सं॰]
१. मिला हुआ । युक्त ।
२. जिसमें किसी प्रकार की विशेषता हो । विशेषतायुक्त । जैसे,—कुछ विशिष्ट कर्म ऐसे होते हैं, जिनके लिये मनुष्य को प्रायशिच्त तक करना होता है ।
३. विलक्षण । अदभुत ।
४. जो बहुत अधिक शिष्ट हो ।
५. यशस्वी । कीर्तिशाली ।
६. प्रसिद्ध । मशहूर ।
विशिष्ट संज्ञा पुं॰
१. सीसा नामक धातु ।
२. विष्णु का एक नाम (को॰) ।