प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

विवश वि॰ [सं॰] जिसका कुछ वश चले । लाचार । बेबस । मजबूर । उ॰— विवश आया विछड़ने का समय दोनों ओर । बिछड़कर भी वे परस्पर बन गए चित चोर ।—शकुं॰ पृ॰ ९ ।

२. पराधीन । परवश ।

३. जो काबू में न आवे । स्वाधीन ।

४. जिसमें कोई शक्ति या बल न हो । अशक्त ।

५. मृत । नष्ट (को॰) ।

६. मृत्युकामी । मृत्यु की आशंका करनेवाला (को॰) ।

७. जिसका अपने ऊपर वश न हो । बेहोश (को॰) ।