विलोचन

प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

विलोचन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. नेत्र । नयन । आँख । उ॰— धिक् ढोंग कर रहे हैं अब व्यर्थ ही विलोचन ।—शकुं॰ पु॰ ३५ ।

२. दृष्टि । अवलोकन । यौ॰—विलोचन पथ=नेत्रव्यापार का क्षेत्र । दृष्टिपथ । लोचन- मग । विलोचनापात=दृष्टिपात । अवलोकन । निगाह करना ।

३. पुराणानुसार एक नरक का नाम, जिसमें मनुष्य अंधा हो जाता है और न देखने के कारण अनेक यातनाएँ भोगता है ।

३. लोचनरहित करने की क्रिया । आँखें फोड़ने की क्रिया । नेत्ररहित कर देने कि क्रिया ।

विलोचन ^२ वि॰ विपरीतदृष्टि । वक्रदृष्टि । विकृतदृष्टि [को॰] ।