प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

विलीन वि॰ [सं॰]

१. जो अदृश्य हो गया हो । लुप्त ।

२. जो घुल गय़ा या मिल गया हो । जैसे—पानी में नमक विलीन हो गया ।

३. छिपा हुआ ।

४. संबद्ध । संलग्न । अनुषक्त [को॰] ।

४. अड्ड़े पर उतरा हुआ या बैठा हुआ (पक्षी आदि) ।

६. नष्ट । मृत । क्षयप्राप्त ।