प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

विलयन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. लय़ को प्राप्त होना । विलीन होना ।

२. धुल जाना । मिलकर एक होना ।

३. हटाना । दूर करना (को॰) ।

४. पतला करना (को॰) ।

५. पतला करनेवाली ओषधि (को॰) ।