विलंबित
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनविलंबित ^१ वि॰ [सं॰ विलम्बित] लटकता हुआ । झूलता हुआ । उ॰— राजत रोमक की तन राजि वहै रस बीच नदी सुख देनी । आगे भई प्रतिबिंबित पाइ विलंबित जो मृगनैनी कि बेनी ।—द्विज (शब्द॰) ।
२. जिसमें विलंब या देर हुई हो ।
३. आश्रित । सुसंबद्ब (को॰) ।
४. मंद । दीर्घसुत्री (को॰) ।
५. मंथर । संगीत में द्रुत का उलटा जैसे, विलं- बित लय या ताल । यौ॰—विलंबितगति=एक छंद । एक वर्णवृत्त । विलंबितफल= जिसका फल विलंब से प्राप्त हो ।
विलंबित ^२ संज्ञा पुं॰
१. सुस्त चलनेवाला जानवर । जैसे,— हाथी, गैंड़ा, भैस इत्यादि ।
२. सुस्ती । देरी (को॰) ।
विलंबित ^३ क्रि॰ वि॰ शनैः शनेः । मंद मंद [को॰] ।