प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

विरुद्ध ^१ वि॰ [सं॰]

१. जो हित के अनुकूल न हो । विरोक्युक्त । प्रतिकूल । खलाफ । जैसे,— आजकल बह हमारी विरुद्ब है ।

२. अप्रसन्न । वाम ।

३. जो मेल में न हो । जो एकदम भिन्न या उलटा हो । विपरीत । जैसे,—यह बात उस बात से सर्वथा विरुद्ब है ।

४. जो उचित से सर्वथा । भिन्न हो । जो न्याय या नीति के अनुकूल न हो । विपरीत । अनुचिंत । जैसे,—विरूद्ब आचरण ।

५. वाधित । जिसका विरोध किया गया हो (को॰) ।

६. घेरा हुआ । नाकेबंदी किया हुआ (को॰) ।

७. प्रतिषद्ध । वर्जित (को॰) ।

८. अनिश्चित । संदेहपूर्ण (को॰) ।

९. बहिष्कृत । निराकृत । वंचित (को॰) ।

विरुद्ध ^२ क्रि॰ वि॰ प्रतिकुल स्थिति में । खिलाफ । जैसे,— आजकल वह हमारे विरुद्ध चल रहा है ।

विरुद्ध ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. विरोध । वैपररीत्य । शत्रुता ।

२. विरोध नामक एक अलंकार (साहित्य) ।

३. वैमत्य । असहमति [को॰] ।