विरचित वि॰ [सं॰] १. बनाया हुआ । निर्मित । २. रचा हुआ । जैसे,—कालिदास विरचित शकुंतला नाटक । ३. घटित किया हुआ । सरंचित । खचित । जटित (को॰) । ४. सँवारा हुआ । अलंकृत (को॰) । ५. धारण किया हुआ । पहनाया हुआ (को॰) ।