प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

विरक्त ^१ वि॰ [सं॰]

१. जो अनुरक्त न हो । जिसका जो हटा हो । जिसे चाह न हो । विमुख । जैसे,—ऐसी बातों से वे सद ा विरक्त रहते हैं ।

२. जो कुछ प्रयोजन न रखता हो । उदा- सीन ।

३. अप्रसन्न । खिन्न । जैसे,—उनकी बातें सुनकर वे और भी विरक्त हो गए ।

४. अत्यंत लाल रंग का (को॰) ।

५. बदरँग (को॰) ।

६. आविष्ट । आसक्त । आवेशयुक्त (को॰) ।

विरक्त ^२ संज्ञा पुं॰ ऐसे बाजे जो केवल ताल देने के काम में आते हैं ।

विरक्त वि॰ [सं॰]

१. जिसे विरेचन दिया गया हो ।

२. जिसका पेट छुटा हो । जिसे दस्त आ रहे हों ।

३. निकालकर साफ या रिक्त किय़ा हुआ (को) ।