प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

विमोहित वि॰ [सं॰]

१. लुभाया हुआ । मुग्ध । उ॰—तुम अस बहुत विमोहित भए । धुन धुन सीस जीव दै गए ।—(शब्द॰) ।

२. तन मन की सुध भूला हुआ ।

३. मूर्छित । उ॰—यह सुनना न पड़े सोई अच्छा है और यही कहते कहते वह विमोहित हो गई ।—कादंबरी (शब्द॰) ।

४. वशीकृत (को॰) ।