विमोचन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनविमोचन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ विमोचनीय, विमोचित, विमोच्य]
१. बंधन, गाँठ आदि खोलना ।
२. बंधन से छुड़ाना । मुक्त करना । रिहा करना ।
३. गाड़ी से बैल आदि को खोलना ।
४. निकालना । बाहर करना । जैसे,—अश्रुविमोचन ।
५. इस प्रकार अलग करना कि कोई वस्तु दुर जा पड़े । छोड़ना । फेंकना । जैसे,—धनुष से बाण ।
६. गिराना । ढालना ।
७. शिव का एक नाम (को॰) ।