प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

विमुख वि॰ [सं॰]

१. मुखरहित । जिसके मुँह न हो ।

२. जिसने किसी बात से मुँह फेर लिया हो । जो किसी कार्य या विषय में दत्तचित न हो । जो किसी काम से हटा या अलग हो । अतत्पर । विरत । निवृत्त । जैसे,—कर्तव्य से विमूख होना ।

३. जो अनुरक्त न हो । जैसे, परवाह न हो । जिसने मन न लगाया हो । उदासीन । जैसे—हरिपद विमुख ।

४. जो किसी के हित के प्रतिकूल हो । जिसको स्थिति या आचरण अनुकूल न हो । विरुद्ध । खिलाफ । अप्रसन्न । जैसे,—जब ईश्वर ही विमुख है, तब क्या हो सकता है ।

५. मुखरहित । छिद्ररहित ।

६. जिसकी चाह या माँग पूरी न हुई हो । अप्राप्तमनोरथ । निराश । जैसे,—उनके यहाँ से कोई पाचक विमुख नहीं गया । उ॰—जो ऐहै सो भोजन पैहैं । विमुख कोउ इततें नहिं जैहे ।—रघुराज (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।