हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

विभूषण संज्ञा पुं॰ [वि॰ विभूष्य, विभूषित]

१. अलंकृत करने की क्रिया । गहने आदि से सजाने का काम ।

२. भूषण । अलंकार । जेवर । गहना । विशेष—किसी शब्द के आगे लगकर यह शब्द श्रेष्ठतावाचक हो जाता है । जैसे, रघुवंशविभूषण ।

३. मंजुश्री का एक नाम । (बौद्ध) ।

४. सौंदर्य । द्युति । (को॰) ।