प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

विफल वि॰ [सं॰]

१. जिसमें फल न लगता या लगा हो । फलरहित । उ॰—मुरली सुनत अचल चले । द्रवित ह्वै जल झरत पाहन विफल वृक्ष फले ।—सूर (शब्द॰) ।

२. जिसका कुछ परिणाम न हो । जिसका कुछ नतीजा न हो । जिससे कुछ सिद्धि न प्राप्त हो । निष्फल । व्यर्थ । बेफायदा । जैसे,— कोई प्रयत्न विफल होना; विफलमनोरथ होना ।

३. जिसके प्रयत्न का कुछ परिणाम न हुआ हो । अकृतकार्य । नाकामयाब ।

४. हताश । निराश ।

५. अंडकोशरहित ।

६. प्रभाव- रहित । जिसका कुछ असर न हो (को॰) ।