प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

विपक्ष ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. विरुद्ध पक्ष । किसी बात के विरुद्ध दूसरी स्थिति ।

२. शत्रु या विरोधी का पार्श्व ।

३. विरोध करनेवाला दल । शत्रु पक्ष । विरोधी । प्रतिद्वद्वी । दूसरा फरीक । जैसे—विपक्ष में जाना ।

४. प्रतिवादी या शत्रु । विरुद्ध दल का मनुष्य ।

५. किसी बात के विरुद्ध की स्थापना विरोध । खंडन । जैसे,—इसके विपक्ष में तुम्हें क्या कहना है ?

६. व्याकरण में किसी नियम क विरुद्ध व्यवस्था बधक नियम । अपवाद ।

७. न्याय या तर्क शास्त्र में वह पक्ष जिसमें साध्य का अभाव हो ।

८. वह दिन जब पक्ष बदले (को॰)

९. निष्पक्ष होने का भाव । निष्पक्षता । पक्षीवहीनता (को॰) ।

विपक्ष ^२ वि॰

१. विरुद्ध । खिलाफ । प्रतिकूल ।

२. उलटा । विप- रीत ।

३. जिसके पक्ष में कोई न हो । जिसका कोई तरफदार न हो । बिना पक्ष का ।

४. विना पर या डैने का । पक्षहीन । यौ॰—विपक्षभाव, विपक्षवृत्ति=दे॰ 'विपक्षता' । विपक्षरमणी ।