हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

विनियत वि॰ [सं॰] नियमन किया हुआ । नियंत्रित । प्रतिबद्ध [को॰] । यौ॰—विनियतचेता=जिसका चित्त वश में हो । संयतात्मा । विनियतवाक्=(१) संयत कथन । (२) जिसकी वाणी संयमित हो । विनियताहार=मितभोजी । कम खानेवाला ।