विधाता
विधाता(संज्ञा) = वि(प्रत्यय- विश्वास रखने वाला) +धाता (संज्ञा- माँ) अर्थात् माँ में विश्वास रखने वाला|
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनविधाता ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ विधातृ] [स्त्री॰ विधात्री]
१. विधान करनेवाला । रचनेवाला । बनानेवाला ।
२. उत्पन्न करनेवाला । तैयार करनेवाला । उ॰—विद्या वारिध बुद्धि विधाता ।— तुलसी (शब्द॰) ।
३. व्यवस्था करनेवाला । प्रबंध करनेवाला । इंतजाम करनेवाला । ठीक तरह से लगानेवाला । उ॰—ए गोसाइँ ! तू ऐस विधाता । जावत जीव सबन्ह भुकदाता ।—जायसी (शब्द॰) ।
४. सृष्टि बनानेवाला । जगत् की रचना करनेवाला । सृष्टिकर्ता । ब्रह्मा या ईश्वर । उ॰—कुछ संदेह नहीं कि विधाता ने मुझे अत्यंत सुकुमारी बनाया है ।—ताताराम (शब्द॰) ।
५. वितरण करने वा देनेवाला । दाता (को॰) ।
६. दैव । भाग्य । किस्मत (को॰) ।
७. विश्वकर्मा (को॰) ।
८. कामदेव (को॰) ।
९. मदिरा । शराब । (स्त्रीलिंग में भी प्रयुक्त) ।
१०. माया (को॰) ।