प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वितत ^१ वि॰ [सं॰]

१. विस्तृत । फैला हुआ ।

२. आयत । विशाल । विस्तीर्ण (को॰) ।

३. किया हुआ । संपन्न । कार्यन्वित (को॰) ।

४. ढका हुआ । आच्छादित (को॰) ।

५. खींचा हुआ । कर्षित । झुकाया हुआ (धनुष या ज्या) । जैसे, विततधनु, विततज्या (को॰) ।

वितत ^२ संज्ञा पुं॰

१. वीणा अथवा उससे मिलता जुलता हुआ और कोई बाजा ।

२. मृदंग या ढोल आदि आनद्ध बाजों से उत्षन्न होनेवाला शब्द ।

३. दे॰ 'प्रतान' (को॰) ।