हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

विडंबना संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ विडम्बना] [वि॰ विडंबनीय, विडंबित]

१. अनुकरण करना । नकल उतारना ।

२. किसी को चिढ़ाने या बनाने के लिये उसकी नकल उतारना ।

३. हँसी उडा़ना । मजाक करना ।

४. हँसी का विषय । उ॰—संसार के समस्त अभावों को असंतोष कहकर हृदय को धोखा देता रहा । परंतु कैसी विडंबना ! लक्ष्मी के लालों के भ्रूभंग और क्षोभ की ज्वाला के अतिरिक्त मिला क्या ?—स्कंद॰ पृ॰ १६ ।

५. डाँटना डपटना । फटकारना । दे॰ 'विडंबन' ।