विडम्बन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादन- किसी क्रिया या अभिव्यक्ति और उसके संदर्भ में विरोधाभास की अप्रत्यक्ष प्रस्तुति है.
- हास्यप्रद हो सकती है या दिखावट और वास्तविकता के बीच असंगति को दर्शाएगी.
- प्रशंसात्मक अभिव्यक्तियों का प्रयोग निंदा या अवमानना व्यक्त करने के लिए किया जाता है.
- एक ऐसी चीज़ है जिसका परिणाम अपेक्षा से अलग या विपरीत होता है
शब्दसागर
सम्पादनविडंबन संज्ञा पुं॰ [सं॰ विडम्बन]
१. किसी के रंगढंग या चाल- ढाल आदि का ठीक ठीक अनुकरण करना । पूरी पूरी नकल करना ।
२. चिढ़ाने या अपमानित करने के लिये नकल करना । भाँड़पन करना । मजाक करना । मजाक का विषय बनाना ।
३. निंदा या उपहास करना ।
४. धोखेबाजी । जालसाजी (को॰) ।
५. क्लेश । संताप (को॰) ।
६. निराश करना (को॰) ।