विडंबन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनविडंबन संज्ञा पुं॰ [सं॰ विडम्बन]
१. किसी के रंगढंग या चाल- ढाल आदि का ठीक ठीक अनुकरण करना । पूरी पूरी नकल करना ।
२. चिढ़ाने या अपमानित करने के लिये नकल करना । भाँड़पन करना । मजाक करना । मजाक का विषय बनाना ।
३. निंदा या उपहास करना ।
४. धोखेबाजी । जालसाजी (को॰) ।
५. क्लेश । संताप (को॰) ।
६. निराश करना (को॰) ।