विटप

हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

विटप संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वृक्ष या लता की नई शाखा । कोंपल ।

२. छतनार पेड़ । झाड़ी ।

३. वृक्ष । पेड़ । उ॰—ठहर गए नृप वहीं विटप की छाँह में, हुआ विस्फुरण शकुनरूप वर बाँह में ।—शकुं॰, पृ॰ ४७ ।

४. आदित्य पत्र ।

५. विस्तार । फैलाव (को॰) ।

६. लता (को॰) ।

७. अंडकोश पटल (को॰) ।