प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

विज्ञानी संज्ञा पुं॰ [सं॰ विज्ञानिन्]

१. वह जिसे किसी विषय का अच्छा ज्ञान हो ।

२. वह जो किसी विज्ञान का अच्छा वेत्ता हो । वैज्ञानिक ।

३. वह जिसे आत्मा तथा ईश्वर आदि के स्वरूप के संबंध में विशेष ज्ञान हो ।