प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

विजातीय वि॰ [सं॰]

१. जो दूसरी जाति का हो । एक अथवा अपनी जाति से भिन्न जाति का । उ॰—(क) हम विजातीय कार्य - कर्त्ताओं की बनाई हुई वस्तुओं को काम में लाते हैं । (ख) ब्रह्म से पृथक् कोई सजातीय, विजातीय और स्वगत अवयवों के भेद न होने से एक ब्रह्म ही सिद्ध होता है ।—दयानंद (शब्द॰) ।

२. विभिन्न प्रकार का । असमान । विषम (को॰) ।

३. मिली- जुली जाति का । मिश्रित जातिवाला (को॰) ।