प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

विचारशील संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह जिसमें किसी विषय को सोचने विचारने की अच्छी शक्ति हो । विचारवान् । उ॰—(क) जिसका सत्य विचारशील ज्ञान और अनंत ऐश्वर्य है, इससे उस परमात्मा का नाम ईश्वर है ।—सत्यार्थप्रकाश (शब्द॰) । (ख) विद्वान्, बुद्धिमान और विचारशील पुरुषों के चरण जिस भूमि पर पड़ते हैं वह तीर्थ बन जाती है ।—शिवशंभु (शब्द॰) ।