प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

विगत ^१ वि॰ [सं॰]

१. जो गत हो गया हो । जो बीत चुका हो । विशेष—जब यह शब्द यौगिक अवस्था में किसी सज्ञा के पहले आता है तब इसका अर्थ होता है—'जिसका नष्ट हो गाया हो' ।

विगत ^२ संज्ञा पुं॰ पक्षियों का उड़ना [को॰] ।

विगत ^३ संज्ञा पुं॰॰ [सं॰ विगत ( = व्यतीत)]

१. बीता हुआ । व्यतीत ।

२. असलीयत । ब्यौरा । हालचल । उ॰—सब भाँत विगत विवाह सुणतां अंग प्रफुलत आंण ।—रघु॰ रू॰, पृ॰ ८१ ।