विशेषण

  1. किसी बात के लिए प्रसिद्ध होना या बहुतों द्वारा अच्छे कारण से पहचाना जाना।
    ताजमहल एक विश्व विख्यात स्मारक है।
  2. प्रसिद्ध
  3. लोकप्रिय
  4. प्रचलित

विलोम

  1. कुख्यात

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

विख्यात वि॰ [सं॰]

१. जिसे सब लोग जानते हों । प्रसिद्ध । मशहूर । उ॰—(क) यक्ष प्रबल बाढ़े भुव मँडल तिन मारयो निज भ्रात । तिनके काज अंशहरि प्रगटे ध्रूव जगत विख्यात ।—सूर (शब्द॰) । (ख) मन तें बढ़ि रथ जात केतु फहरात बात बस । लखि लजात सुरतात बहुत विख्यात जगत जस ।—गोपाल (शब्द॰) ।

२. नामवाला । नामवर । नामधारी (को॰) ।

३. मान्य । स्वीकृत । माना हुआ (को॰) ।