विक्षनरी:अवरोध नीति

(विक्षनरी:BLOCK से अनुप्रेषित)
यह एक विक्षनरी नीति, दिशानिर्देश अथवा आम विक्षनरी परंपरा जानकारी पृष्ठ है। यह एक मसौदा (ड्राफ़्ट) प्रस्ताव है। यह आधिकारिक नहीं है, यह ज्ञात नहीं कि यह विक्षनरी संपादकों द्वारा व्यापक रूप से स्वीकृत है अथवा नहीं; हालाँकि, यह संबंधित विषय पर मददगार साबित हो सकता है।

विकिपरंपरा में अवरोध (block) एक तकनीकी उपाय है जिसके द्वारा किसी खाते अथवा आइपी (या आइपी रेंज) को संपादन करने के अधिकार से वंचित कर दिया जाता है। यह आंशिक अथवा पूरे प्रकल्प के हर पृष्ठ के लिये हो सकता है, जैसी आवश्यकता हो। अवरोध लगाने/हटाने का अधिकार प्रबंधक को है जिसकी इस तकनीकी उपाय तक पहुँच मीडियाविकि द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। अवरोध के अतिरिक्त, प्रतिबंध (ban) आम चर्चा द्वारा, सदस्यों की आम सहमति से, लगाये जा सकते हैं और इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करने की दशा में इन्हें लागू करने हेतु (to enforce) अवरोध भी (प्रबंधकों द्वारा) लगाये जा सकते हैं।

अवरोध लगाने के कारण

सम्पादन
  1. मना किये जाने के बाद भी उत्पात करना, स्पैमिंग, प्रचार, गैर-तटस्थ संपादन, अथवा सामग्री हटाना जारी रखना।
  2. मना किये जाने के बाद भी विकिसूक्ति पर विघटनकारी व्यवहार करना - अर्थात सदस्यों के नीतिसंगत सुझावों की, उनकी आपत्तियों की अवहेलना करना; आम सहमति के विरुद्ध आचरण करना; एवं विकिपरंपरा द्वारा स्थापित अथवा/तथा आधिकारिक नीतियों एवं दिशानिर्देशों का उल्लंघन करना; एवं विकिव्यवस्था के साथ खिलवाड़ अथवा धूर्तता करना।
  3. एक से अधिक खातों से संपादन करना; अथवा प्रॉक्सी आइपी द्वारा संपादन करना या खाता रहते हुए भी, मना करने के बावज़ूद बिना लॉग इन किये संपादन करना।
  4. भ्रामक अथवा अनुचित सदस्यनाम से खाता बनाना।
  5. चेतावनी के बाद भी सदस्यों के साथ अभद्र आचरण करना, अपशब्द कहना, दूसरों की निजी जानकारी उद्घाटित करना, धमकी देना; अवैध चेतावनियाँ देना; अनावश्यक परेशान करना; चर्चा के विषय से हटकर व्यक्तिगत हमले करना; और चर्चा के दौरान सामान्य विकिउद्देश्यों से इतर चर्चा को भटकाने का प्रयास करना।
  6. त्रुटिपूर्ण व्यवहार कर रहे अथवा अनुमति के दायरे से बाहर जाकर काम कर रहे बॉट खाते; ऐसे खाते जिनके हैक हो चुके होने, जिनका पासवर्ड लीक (या पब्लिक हो चुके) होने का संदेह हो; अत्यधिक दीर्घ अवधि से निष्क्रिय खाते (यदि दुरुपयोग की आशंका हो)।
  7. स्पष्ट रूप से ज़ाहिर हो कि खाता केवल उत्पात, प्रचार अथवा स्पैम करने के लिये ही प्रयोग किया जा रहा या बनाया गया है।
  8. सदस्यों द्वारा बारंबार समझाने के बावज़ूद विकिपरंपरा को समझने में नितांततः अक्षम (incompetent) होना।
  9. आम सहमति द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों को लागू कराने के लिये।
  10. अति-दुर्लभ दशाओं में - अन्य कोई ऐसा कारण या व्यवहार जो प्रबंधक के विवेक-अनुसार विकिसूक्ति के लिये स्पष्ट रूप से हानिकर हो; विकिमीडिया फाउंडेशन, इसके प्रयोगकर्ता सदस्यों, या आम जनता के अधिकार, संपत्ति अथवा सुरक्षा के लिये पर्याप्त ख़तरा हो।

अवरोधित होने पर क्या करें

सम्पादन
  • अवरोध के कारण को समझने का प्रयास करें और यदि आप आश्वस्त हैं कि अवरोध हटाया जाना चाहिये या आप बताये गये व्यवहार में सुधार करने को तैयार हैं, {{Unblock}} के प्रयोग द्वारा अपने वार्ता पृष्ठ पर इसके लिये अनुरोध करें।

प्रबंधकों हेतु दिशानिर्देश

सम्पादन
  • प्रबंधकों को अवरोध की तकनीकी जानकारी से अवगत होना चाहिये।
  • अवरोध समय का निर्णय ध्यानपूर्वक करें।
  • ऊपर गिनाये गये कारणों में बिंदु 1, 2, 5, 6, तथा 3 के अंतिम हिस्से के आधार पर अवरोध लगाने से पूर्व चेतावनियाँ आवश्यक हैं। उक्त के लिये वैध एवं सामान्य चेतावनियाँ किसी भी सदस्य द्वारा दी गयी भी हो सकती हैं (हालाँकि, स्तर 3 और ऊपर की चेतावनियाँ प्रबंधकों, पुनरीक्षकों अथवा वैश्विक अधिकार प्राप्त सदस्यों द्वारा दी जानी चाहियें)।
  • अवरोध दंड नहीं बल्कि सुरक्षात्मक उपाय है।
  • अवरोध लगाने के बाद अवरोधित खाताधारी को उसके वार्ता पृष्ठ पर इसकी सूचना और संक्षिप्त स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिये तथा आवश्यकता अनुसार उसके सदस्य पृष्ठ को {{Blocked}} टैग द्वारा चिह्नित किया जाना चाहिये।
  • अतिरिक्त रूप से अवरोध लगाने वाला प्रबंधक इसे हटाने की शर्त सुझा सकता है; अथवा/तथा साथी प्रबंधकों के लिये इस आशय की सूचना छोड़ सकता है कि समीक्षा के दौरान उससे राय लेने की आवश्यकता नहीं है।

अवरोध समीक्षा

सम्पादन
  • अवरोध समीक्षा के समय अवरोधित करने वाले प्रबंधक की बजाय कोई अन्य प्रबंधक, प्रथम प्रबंधक से चर्चा करके, अवरोध हटाने का निर्णय करेगा। अवरोध हटाने का निर्णय अवरोधित करने वाला प्रबंधक स्वयं भी ले सकता है यदि वह हटाने के लिये दिये गये कारण/तर्क/वायदे से संतुष्ट हो। अवरोध जारी रखने का निर्णय यथासंभव इतर प्रबंधक द्वारा लिया जाना चाहिये; हालाँकि, अन्य प्रबंधकों की अनुपस्थिति की दशा में यह निर्णय, एक युक्तियुक्त समय बीतने के बाद, स्वयं भी ले सकता है।
  • अवरोध समीक्षा यदि अवरोध लगाने वाला प्रबंधक ही कर रहा हो और यह दूसरी अथवा तीसरी समीक्षा हो, चौपाल पर सूचना देकर और प्रबंधक सूचनापटल पर चर्चा आयोजित करके, सभी सदस्यों की राय माँग सकता है यदि अवरोधित सदस्य इसकी माँग करे।
  • तीसरी समीक्षा अंतिम होगी।