विक्षनरी:सत्यापन हेतु अनुरोध

यह पृष्ठ पर विक्षनरी प्रविष्टियों के सत्यापन के लिये है यदि किसी टर्म, उसके किसी अर्थ अथवा उसके उपयोग की व्यापकता पर संदेह अथवा विवाद उत्पन्न होता है जिनपर विक्षनरी सदस्य चर्चा में अपना मत व्यक्त कर सकते हैं। चर्चा के दौरान विक्षनरी:समावेशन मापदंड को ध्यान में रखा जायेगा। चर्चा के उपरांत यह निर्णय लिया जा सकेगा कि उक्त सत्यापन अनुरोध सफल अथवा विफल रहा और तदनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी।

अनुरोध निम्नलिखित प्रारूप में लिखे जाने चाहियें:

== [[पृष्ठ का नाम]] ==
विवाद अथवा संदेह। ~~~~

यदि किसी पृष्ठ को शीघ्र हटाने के लिए टैग किया गया था और आप उसपर आपत्ति स्वरूप यहाँ चर्चा आरंभ करना चाहें तो 'हटाने हेतु तर्क' के स्थान पर वह कारण/तर्क अथवा संदेह लिखें कि इसे क्यों सत्यापन की आवश्यकता है।

वर्तमान अनुरोध

सम्पादन