विक्षनरी:भोजपुरी शब्दकोश
अक्किल :: अक्ल, बुद्धि
अगतियार :: अख्तियार, अधिकार
बोरसी :: अँगीठी
बरतुहार :: अगुवा, विवाह के लिये घर आये लोग
नीमन :: अच्छा
अनेरिया :: अज्ञात व्यक्ति, लवारिस
पाहुन :: अतिथि, मेहमान
अन्हरिया :: अंधकार
अँहार :: अँधेरा
अन्हरिया रात :: अँधेरी रात
ऊसर :: अनुपजाऊ
आँतर :: अन्तर, एक दिन बीच कर के
खुखुड़ी :: अन्नरहित भुट्टा
आनका :: अन्य
परिकना :: अभ्यस्त होना
रूनी :: अमरूद
अमरित :: अमृत
कुपातर :: अयोग्य
रहर :: अरहर / दाल
कउड़ा :: अलाव
खखुआइल :: असंतोष, किसी चीज को पाने के बेचैन होना
आ गइली :: आ गई
आवऽ तारी :: आ रही हैं
आवऽ तारे :: आ रहें हैं
आवऽ :: आओ
भउर :: आग
खोइछा :: आँचल
फाँड़ :: आँचल
पिसान :: आटा
अलोता :: आड़ में
हेंकड़ी :: आत्माभिमान (उनकर एहिसन पीटाई भइल की हेंकड़ी गुम हो गइल)
लक्कम :: आदत
आइल गइल :: आना जाना
आयिल-गईल :: आना जाना
आयिल-गईल :: आना-जाना
रउरा / रउवा :: आप
मोजर :: आम का फूल
इतमिनान :: आराम
अँकवार :: आलिंगन
अँकवार :: आलिंगन, गले लगाना
फिरंट :: आवारा, व्यर्थ मे घूमने वाला
चिहाना :: आशचर्यचकित होना
लोर :: आँसू
एकइस :: इक्कीस, 21
बटोरल :: इक्ट्ठा करना
अगराइल :: इतराना
एने :: इधर
एने ओने :: इधर उधर
अबकी बेर :: इस बार
असों :: इस वर्ष
एही खाती / खातिर :: इसलिए
छरकल :: उछलना, कूदना
अंजोर :: उजाला
उकसावल :: उत्प्रेरित करना
परोजन :: उत्सव
चाव :: उत्साह, रुचि
पईचा :: उधार
उनुकर :: उनका
उजिआइल :: उपजना, बढ़ना
गोइंठा :: उपला
गोहरा :: उपला
फफाइल :: उबलते हुए दूध का उपर आना, उबलना
खदकल :: उबलना
अझूराइल :: उलझना, झगड़ना
बाएॅं :: उलटा हाथ, बायें तरफ
ओरहन :: उलाहना
उरुआ :: उल्लू
अउस :: उष्ण
तहिया :: उस दिन
अँगूरी :: ऊँगली
टूंगना :: ऊपर से काटना
अनस :: ऊँब, खींज
अजवारल :: एक बर्तन का सामान दूसरे में सुरक्षित करना
पारापारी :: एक बाद एक
एक बेर :: एक बार
बटोरना :: एकत्रीत करना
अलोत :: ओट मे, किसी के पीछे
बेंवत :: औकात
अधिकई :: औकात या सीमा के बाहर काम करना, ज्ञान नहीं फिर भी किसी काम में हाथ डालना
अउर :: और
अउर का :: और क्या
मेहरारू :: औरत, पत्नी
आंकड़ :: कंकड़
ककही :: कंघी
कटहर :: कटहल
कोआ :: कटहल का फल
कचोरा :: कटोरा
कठेस :: कड़ा, कसा हुआ
कहनाम :: कथन, कहावत
डेग :: कदम
कान्ह :: कन्धा
कऽमर :: कंबल
परेवा :: कबूतर
कबहूॅं :: कभी
कबो ना :: कभी नही
कबो-कबो :: कभी-कभी
घटावल :: कम करना
घटल :: कम होना
अबर :: कमजोर
दुबराइल :: कमजोर, कमजोर होआ
बूसट :: कमीज / शर्ट
छोलनी :: करछी
करेलऽ :: करते हो
करऽ :: करो
करजा :: कर्ज, उधार
कलजुग :: कलयुग
करेजा :: कलेजा
किरिया :: कसम
कहि दऽ, कह दऽ :: कह दो
कहतू :: कहती, अगर कहती
कहवाँ :: कहाँ
कहल :: कहा हुआ
कहल बा :: कहा हुआ है
किस्सा :: कहानी
कतहुँ :: कही भी
फइल :: काफी जगह, चौड़ा
करलूठा :: काला
करिया :: काला
केतना :: कितना
केतना हाली :: कितनी बार
केने :: किधर, कहाँ
अरिया :: किनारा
कगरी :: किनारा
काते काते :: किनारे किनारे
किरिन :: किरण
केकरा से :: किस से
केकर :: किसका
काहे के :: किसलिए
उठौना :: किसी चीज का नियमित रूप से लेना जिसके मूल्य का भुगतान एक निश्चित समय पर किया जाता है।
छछनल :: किसी चीज को पाने के लिए व्याकुल होना
केहू तरेह :: किसी तरह
फरल :: किसी पौधे मैं फल लगना
उचकुन :: किसी वस्तु को थोड़ा ऊँचा या समतल करने के लिए उसके नीचे लगाया जाने वाला लकड़ी, पत्थर या मिट्टी का छोटा टुकड़ा।
लेआवल :: किसी सामान को लाना
कांदो :: कीचड़
इनार :: कुआँ
कुछउ :: कुछ भी
कुकुर :: कुत्ता
पिल्ला :: कुत्ता, कुत्ता के बच्चा
कुदारी :: कुदाल
घराना :: कुल, खानदान
टांगी :: कुल्हाड़ी
बेरहनी :: कुसंस्कारी औरत
कुदेलऽ :: कूदते हो
फ़ानना :: कूदना
छउकल :: कूदना, उछलना
किरपा :: कृपा
केरा :: केला
झोटा :: केश, बाल
कइसन :: कैसा
कइसे :: कैसे
कइसे भइल :: कैसे हुआ
केहू :: कोई
केहुए केहुए :: कोई कोई
सुकवार :: कोमल
कउआ :: कौआ
कवन-कवन :: कौन कौन
का :: क्या
कोहनाना :: क्रुद्ध होना
खिसियाइल :: क्रोधित होना
ओराइल :: खत्म, खत्म होना
खरहा :: खरगोश
कीनना :: खरीदना
कीनल :: खरीदा हुआ
गोनतारी :: खाट के पैर वाला स्थान
खादर :: खाद, बेकार
छूँछ :: खाली
जंगला :: खिड़की
खेलवना :: खिलौना
घुसकल :: खिसकना
खखोरल :: खुरचना
उघरल :: खुला
चास :: खेत की एक बार जुताई
सेमरा :: खेत की दो बार जुताई
अपटा पटौनी :: खेत में पानी पानी छोड़, अपने-आप सिंचाई
सुरती :: खैनी, तम्बाकू
जोहना :: खोजना
खदऽकल :: खौलना
मोटरी :: गठरी
खाल :: गढ्ढा, नीचा, छाल
फुहर :: गंदा
कोल्हुआड़ :: गन्ना पेरने की जगह
बावग :: गन्ने/ऊँख की पहली बुआई
गाभिन :: गर्भवती
धिकल :: गर्म
कुबेरा :: गलत समय
फफेली :: गला
गहिर :: गहरा
रूखी :: गिलहरी
गील :: गीला
ओद :: गीला, भींगा, नमीयुक्त
घवद :: गुच्छा, घौद
आगर :: गुणवान
खिसीयाईल :: गुस्सा होना
गेना :: गेंद
कोरा :: गोद
गदबेर :: गोधुली बेला
गरहन :: ग्रहण
घईला :: घड़ा
गझिन :: घना
घबराइल :: घबड़ाना, बेचैन होना
पिछुवारा :: घर का पिछला भाग
गोयड़ा :: घर के पास का या गाँव से सटा खेत
घरजनवा :: घर से एक व्यक्ति (भोज पर निमंत्रण)
खियाना :: घिसना
घसल :: घिसना
घीव :: घी
ठेहुन :: घुटना
ठेहुन भर :: घुटने तक
अंइठा :: घोंघा
खोंता :: घोंसला
घुमरी :: चक्कर
काशी के फिरता :: चतुर, चालाक
चन्नन :: चन्दन
चाम :: चमड़ा
घिरनी :: चरखी
चरचा :: चर्चा
छरदवाली :: चहारदीवारी
छुरी :: चाकू
अँजोरिया :: चांदनी
खटिया :: चारपाई
लेहना :: चारा
गड़ासी :: चारा या घास काटने का उपकरण
चाउर :: चावल
चिरई :: चिड़िया
फिकिर :: चिंता
चिउटी :: चींटी
बिछना :: चुनना
खोंट्ल :: चुनना, उपर से तोडना (धोती खोंट्ल, साग खोंट्ल)
सनचित :: चुपचाप, शान्त
मुसकइल :: चूहे द्वारा बनाया गया बिल
चौखूट :: चौकोर
चाकर :: चौड़ा, नौकर
पैना :: छड़ी
छरहर :: छरहरा, हल्के और पतले बदन या शरीर वाला
छटकल :: छिटकना
छिलकोइया :: छिलका
छाल :: छिलका, चमड़ा
खोइया :: छिल्का
छीनल :: छीनना
छोडावल :: छुड़ाना
छुआइल :: छू जाना, स्पर्श होना
सुपुली :: छोट सुप
टिकोरा :: छोटा आम
कोठारी :: छोटा कमरा
गतर :: छोटा सा भाग, अंश
मचिया :: छोटी खाट
छुटल :: छोड़ देना, छूट जाना
छोड़ल :: छोड़ा हुआ, छोड़ना
जमकल :: जमा हुआ
बारना :: जलाना
पोखरा :: जलाशय, तलाब
हबर-हबर :: जल्दी-जल्दी
हाली-हाली :: जल्दी-जल्दी
माहुर :: जहर
जोरन :: जामन
थेथर :: जिद्दी, हठी
घरारी :: जिस जमीन पे घर हो या रहा हो
जहिया :: जिस दिन
करवाइन / किरवाइन :: जिस बर्तन में मांस-मंछली पकाया अथवा रखा जाता है, उस बर्तन को करवाइन बर्तन कहते हैं।
भकजोनी :: जुगनू
हेंगावल :: जुते खेत की मिट्टी को हेंगा से बराबर करना
ढील :: जूँ, छूट
खरकट्ल :: जूठा बर्तन जिसमें अन्न सूख गया हो।
नियर :: जैसा
जइसे :: जैसे
जइसे तइसे :: जैसे तैसे
ढेर :: ज्यादा
बेसी :: ज्यादा
फटाक से :: झट से, तुरंत
फेन :: झाग, गाज
कूंची :: झाड़ू
ओलरना :: झुकना
निहुरल :: झुकना
लबजा :: झूठा
लाबरा :: झूठा
झुलुवा :: झूला
पलानी :: झोपडी
मडइ :: झोपडी
झोरा :: झोला
टुटल :: टूटना
सेराइल :: ठंढा होना
सहेजना :: ठीक करना
डंटा :: डंडा
हेहर :: डाँट फटकार एवं पिटाई के बावजूद आदत न बदलने वाला।
पेहान :: ढ़क्कन
ठेपी :: ढक्क्न
लूर :: ढंग, तरीका
छेवकल :: तड़का लगाना
तबले :: तब तक
तबो :: तब भी
तबो :: तब भी, तो भी
ओरिया :: तरफ, दिशा
लालमी :: तरबूज
तरजुई :: तराजू
तहवाँ :: तहाँ, उस जगह
बरियार :: ताकवर
जोन्ही :: तारा
काठी :: तीली
तू :: तुम
तहार :: तुम्हारा
चोख :: तेज, तीक्ष्ण
तइयार :: तैयार
पौंड़ना :: तैरना
तुरना :: तोडना
सूगा :: तोता
जोखल :: तौलना
झापड़ :: थप्पड़
तमेचा :: थप्पड़
थोपी :: थप्पड़
थरिआ :: थाली
झोरी :: थैला
तनिका :: थोड़ा
केवाड़ी :: दरवाजा
फाटक :: दरवाजा, कपाट
फाफड़ :: दरार
ओसारा :: दलान
दवाई :: दवा
खरिका :: दांतखोदनी
ईया/आजी :: दादी
दाएॅं :: दाहिना, दाहिनी तरफ का, दाहिने हाथ का
खिरकिट्टी :: दुबला
दोहरवनी :: दुबारा, फिर से
अभागा :: दुर्भाग्यशाली, जो कुछ काम ना करे खाकर पटाया रहे, अकर्मण्य
कनिया :: दुल्हन
लगहर :: दूध देने वाली गाय या भैंस
छाल्ही :: दूध-दही के ऊपर जमने वाला मलाई
दोसर :: दूसरा
बिहने :: दूसरा दिन, कल
अनकर :: दूसरे का
आनकर :: दूसरे का
निहारत :: देखना
अबेर :: देर
उपरी बेरा :: दोपहर के बाद का समय
अछ्रंग :: दोष, इल्ज़ाम
दुआर :: द्वार, घर का अगला भाग
धनिक :: धनवान, पैसे वाला
बटखरा :: धातु, पत्थर आदि का किसी नियत तौल का टुकड़ा जिससे अन्य पदार्थ तराजू पर तौला जाता हैं।
घाम :: धुप
घरभोज :: नए घर/मकान में प्रवेश के समय दिया गया भोज
फरजी :: नकली
लाँगा :: नंगा, नीच
नियरा :: नजदीक
निचका :: नजदीक / पास
घीन :: नफरत
नून :: नमक
लरम :: नर्म
अमल :: नशा, आदत
नाहींतऽ :: नहीं तो
नोह :: नाखून
मोरी :: नाली
फ़ीचना :: निचोड़ना
कवर :: निवाला
निहोरा :: निवेदन
भूईयाॅं :: नीचे, जमीन पर
अँउघी :: नींद
नीन :: नींद
खउराह :: नुकसान करने वाला, असभ्य
घेवड़ा :: नेनुआ / तरोई
नेउर :: नेवला
नहरनी :: नैल कटर, नाखून काटने का औजार
धराइल :: पकड़ना, रखना
सींझना :: पकना
पाकल :: पका हुआ
ओहरल :: पचकना
बाँचना :: पढ़ना
पातर :: पतला
छेरल :: पतला दस्त करना
कब दोनि :: पता नही कब
का दो :: पता नहीं क्या
भतार :: पति
पतई :: पत्ता, पत्ती
पथल :: पत्थर
ससुरारी :: पत्नी के पिता का घर, ससुराल
बेकत :: परिवार का सदस्य
इम्तिहान :: परीक्षा
गजन :: परेशानी, परेशान, दिक़्क़त
गोंतल :: पशु चारा को पानी में भिंगोना, कपड़ा पानी में भिगोना
खुर :: पशु या जानवर के पैर का निचला भाग
पसेना :: पसीना
चीन्हना :: पहचानना
पहरुवा :: पहरा देने वाला
पहिले पहल :: पहली बार
नेवान :: पहली बार खाना या आरम्भ करना
चहुँपल :: पहुंचना
पहुचल :: पहुचना, मिलना
बुझउवल :: पहेली
बउराह :: पागल
हेलल :: पानी पौंड़ना, नदी पार करना
छागल :: पायल
बारी :: पारी
पसिजल :: पिघलना, पिघला हुआ
चहेटल :: पीछा करना, भगाना
पियराना :: पीला होना
बूकना :: पीसना
पुरान :: पुराना
अन्देशा :: पुर्वानुमान, आशा रखना
पूरुब :: पूर्व, पूरब
पेटकुनिया :: पेट के बल
फेड़ :: पेड़
गाछ-विरिछ :: पेड़-पौधा
गोड़ :: पैर
ढेबुआ :: पैसा
पइसा :: पैसा
पिआज :: प्याज़
दुलरुवा :: प्यारा
तरास :: प्यास
किसिम :: प्रकार
बड़ाई :: प्रसंसा
परसादी :: प्रसाद
परान :: प्राण
अरज :: प्रार्थना
कचकाड़ा :: प्लास्टिक
चिरकुट :: फटा कपडा
फाटल :: फटा हुआ , दरार पड़ना
फरकल :: फड़कना
फसरी :: फंदा, फाँस
तुरहा :: फल सब्जी तोड़ने वाला
झोप :: फलो का झुण्ड
फाड़ल :: फाड़ना
फेर कबो :: फिर कभी
फेर :: फिर, दुबारा
बिछिली :: फिसलन
छहलल :: फिसलना
छिहुलल :: फिसलना
फूटल :: फूटना, निकलना
फइलल :: फैलना, विस्तृत होना
तानना :: फैलाना
घलुआ :: फ्री में मिला हुआ
पंजरा :: बगल में
बगईचा :: बगीचा
लइकाई :: बचपन
ललना :: बच्चा
छरिआइल :: बच्चों किसी वस्तु को पाने के लिए जिद करना या रोना
बछरू :: बछड़ा
उसर :: बंजर, जहाँ उपज ना हो
बटाम :: बटन
बड़का :: बड़, बड़ा
बड़हन :: बड़ा
अदवरी :: बड़ी
बड़का :: बड़े लोग, प्रतिष्ठित, बड़ा (आकार में)
चउकस :: बढ़िया, अच्छा
बतइबऽ :: बताना, बतलाना
बनरी :: बंदरिया, एक घास जो रबी की फसल में होती है
तुराना :: बंधन से रहित होना
बबूर :: बबूल, कीकर
ओसारा :: बरामदा, मकान के आगे बना हुआ दालान, छज्जा
बरफ :: बर्फ
जिआन :: बर्बाद
बलुक :: बल्कि
अनघा :: बहुत
बेजोड़ :: बहुत अच्छा
अनखाती :: बहुत कम अन्न खाने वाला
बाचल :: बाकी
बतियावत :: बात-चीत
बतकही :: बातचीत
बदरी :: बादल
गतान :: बांधने के लिए प्रयुक्त मूंज, पुआल आदि का ऐंठा हुआ रस्सा
लतरा :: बायाँ
हजाम :: बाल, दाढ़ी बनाने वाला, नाइ
बसिया :: बासी
पिपुही :: बाँसुरी
बसवारि :: बाँसो का जन्म स्थान
बाइली :: बाहरी (व्यक्ति) या बाहरी आदमी
छितराना :: बिखराना
छीटल :: बिखेरना, फैलाना
बीछी :: बिच्छू
टिकुली :: बिंदिया, बिंदी
टिकूली :: बिंदी
छेदा :: बिल, छिद्र
बेमारी :: बीमारी
बोखार :: बुख़ार
उदःबेग :: बेचैनी
ऊँभ-चूभ :: बेचैनी
भंटा :: बैंगन
उलाड़ :: बैलगाड़ी पर जब अधिक माल लाद दिया जाता है, तब अगले हिस्से का ऊपर उठना, हल्का हो जाना उलाड़ कहलाता है
फूलौना :: बैलून
बरुआ :: ब्रह्मचारी
फरार :: भागना
भउजी :: भाभी
कहार :: भार उठाने या ढ़ोने वाला
बहंगी :: भार ढोने वाला बांस का बत्ता
भीजल :: भींगा हुआ
बोरल :: भींगोना
कोहबर :: भीतर घर जहाँ वर वधू साथ बैठेते हैं।
होरहा :: भुट्टा
गोनसार :: भूजा भूजने का स्थान
घोनसारी :: भूंजा भूंजनेवाला जगह
भुवर :: भूरा
बिसभोर :: भूल जाना
भोर परल :: भूल जाना
बेख्याल :: भूल जाना / विस्मरण
भईंस :: भैंस
अंगेया :: भोज-निमंत्रण
भरम :: भ्रम
होरहा :: मकई का बाल, जिस में दाना पूरा पका ना हो
माछी :: मक्खी
माड़ो :: मंडप
माने :: मतलब
सहकल :: मन का बढ़ना
मरद :: मर्द, पुरुष, पति
महतारी :: माँ, माई
मतारी :: माई, माँ
सलाई :: माचिस
सगौती :: माँस
पतुकी :: मिट्टी की छोटी हांड़ी
हड़िया :: मिट्टी की हांड़ी
सानल :: मिलाना, गूंथना
बुरबकs :: मुर्ख
नरम :: मुलायम, कोमल
मोलायम :: मुलायम, नरम
बकलोल :: मूर्ख, बेवकूफ
मुरई :: मूली
कमासुत :: मेहनती
हम :: मैं
मइल :: मैल
मउअत :: मौत
इहाँले कि :: यहाँ तक कि
एही कुल्ही :: यही सब
आकि :: या, अथवा
इयाद :: याद
मन परल :: याद आना
संघतिया :: यार, दोस्त
रखवार :: रक्षक
अगोरल :: रक्षा करना, देख रेख करना
रसरी :: रस्सी
पगहा :: रस्सी / बांधने की रस्सी
पेड़ा :: रास्ता, एगो के मिठाई के नाम
खाली :: रिक्त
रेक्सा :: रिक्शा
इच्छा :: रुचि, चाहत, दिलचस्पी
अरगनी :: रेंगनी, हैंगर
छेकना :: रोकना
फेकरना :: रोना
डरार :: लकीर, मेढ़
छोकड़ा :: लड़का
छउड़ी :: लड़की, बेटी
लटपटाइल :: लपटाना
लमहर :: लंबा
लिलार :: ललाट, माथा
बाकिर :: लेकिन
ओठँगना :: लेटना, सोना
ओठंगल :: लेटा हुआ, लेटना, पड़ा होना
लउकी :: लौकी / कद्दू
ओजन :: वजन
बरिस :: वर्ष
ऊ :: वह
ओहिजा :: वहाँ, वहीं
बिदेश :: विदेश, दूसरा देश
मुस्मात :: विधवा
अकाज :: विलम्ब
बियाह :: विवाह, शादी
खोइंछा :: विवाहिता के फांड़ (आँचल) में रखा जाने वाला अन्न-द्रव्य
नइहर :: विवाहिता स्त्री की दृष्टि से उसके माता-पिता का घर और परिवार। नैहर। पीहर। मायका
पतियाना :: विश्वास करना
गाछी :: वृक्ष
ओइसन :: वैसा
ओइसहि :: वैसे ही
सरियावल :: व्यवस्थित करना
कुबत :: शक्ति
भरसक :: शक्ति भर
मुदई :: शत्रु, दुश्मन
साँझ :: शाम
साइत :: शायद
साँच :: सच
सबुर :: संतुष्टि, धैर्य, सब्र, सहनशीलता
हप्ता :: सप्ताह
कुल्ही :: सब
सगरी :: सब
सबसे पहिले :: सब से पहले
भोर :: सबेरा, सुबह
तरकारी :: सब्जी
बेरा :: समय
खानी :: समान
ओराइल :: समाप्त होना
करू/कडू तेल :: सरसों का तेल
करू तेल :: सरसो तेल
सुरसती :: सरस्वती, हिन्दूधर्म में ज्ञान की दैवी
लुग्गा :: साड़ी
लगले :: साथ ही
लगले :: साथ ही, लगे हाथ
छतर :: सांप का फण
सउसे :: साबुत
सोझा :: सामने
आनऽल :: सामान लाना, लाना
सार :: साला, श्यालक
साहेब :: साहब
सेनुर :: सिंदूर
मुड़ी :: सिर
गनल-गूथल :: सीमित, गिना हुआ
महकउआ :: सुंगन्धित, खुशबू देने वाला, खुशबूदार
अनठिआवल :: सुनकर भी अनसुना करना
सुन्नर :: सुन्दर
फजीर :: सुबह
बिहाने :: सुबह
फजीरे :: सुबेरे
मऊरी / मऊर :: सेहरा
भकुआइल :: सोचने की शक्ति अस्थायी रुप से कम होना, नींद या नशे कि अवस्था
मउगी :: स्त्री
छुअल :: स्पर्श करना, छूना
आव-भगत :: स्वागत
खातिर :: स्वागत, के लिए
चीखना :: स्वाद लेना
सभत्तर :: हर जगह
सागा पियाज :: हरा प्याज
हरवाह :: हल चलाने वाला
हलुक :: हल्का
बतास :: हवा
बयार :: हवा, हल्की हवा
दस्तखत :: हस्ताक्षर
बखरा :: हिस्सा / भाग / शेयर
भइल :: हुआ
ठोर :: होठ/चोंच
होखे वाला :: होने वाला
जीयरा :: हृदय
स्रोत
सम्पादनअन्य शब्दकोश
सम्पादन- भोजपुरी शब्द-सम्पदा (डॉ हरदेव बाहरी)
- भोजपुरी-हिन्दी-अंग्रेजी लोक शब्दकोश