पुस्तकालय में प्राप्त प्रलेखों या पुस्तकों का उनके प्राप्ति क्रम से पंजी या सूची में दिया हुआ विवरण, जिसमें लेख का नाम, शीर्षक, प्रकाशन, विवरण, मूल्य आदि का उल्लेख होता है।
accession department -- अनुवृद्धि विभाग
वह विभाग या अनुभाग जो पुस्तकालय में प्राप्त प्रलेखों और पुस्तकों का कालानुक्रम से रिकार्ड रखता है।
accession number -- अनुवृद्धि संख्या
पुस्तकालय में प्रलेख या पुस्तक की प्राप्ती के क्रम की सूचक संख्या जो परिग्रहण पंजी के अनुसार प्रलेख या पुस्तक में अंकित की जाती है।
accession register -- अनुवृद्धि पंजिका
पुस्तकालय में प्राप्त प्रलेखों या पुस्तकों का ऐसा रिकार्ड जिसमें पुस्तकों का विवरण दिया हो। यह रिकार्ड रजिस्टर या कार्ड के रूप में हो सकता है।
accession section -- अनुवृद्धि अनुभाग
देखिए ‘accession department’।
acquisition -- संप्राप्ति
1. खरीद या उपहार आदि के रूप में पुस्तकालय के लिए पुस्तकें प्राप्त करने का कार्य।
2. इस प्रकार प्राप्त हुई पुस्तकें आदि।
added entry -- इतर प्रविष्टि
सूचीकरण में मुख्य प्रविष्टि के अतिरिक्त अन्य प्रविष्टि जो संपादक, अनुवादक, पुस्तक आख्या इत्यादि के लिए हो सकती हैं।
adjustable classification -- समायोज्य वर्गीकरण
जेम्स डफ ब्राउन द्वारा छोटे पुस्तकालयों के लिए बनाई वर्गीकरण पद्यति जिसमें वर्ण और अंकों की अंकन पद्धति अपनाई जाती है।
admission card -- प्रवेश-कार्ड
पुस्तकालय में पाठक के प्रवेश की जांच के लिए प्रयुक्त कोई कार्ड या पर्ची आदि।
admission record -- प्रवेश-अभिलेख
पुस्तकालय में पाठकों की उपस्थिति की जांच के लिए उपयुक्त रिकार्ड।
alcove -- कोष्ठिका
पुस्तकालय के किसी भाग में अनुसंधान कार्य के लिए अस्थायी रूप से तैयार किया गया कमरा।
alien -- बहिराच्छादित
पाछकों की रूचि के विषय और उनकी रूचि के घटत क्रम के अनुरूप व्यवस्थित विषयों के परे विषय क्षेत्र।
allonym -- 1. छद्मनाम, परनाम
2. परनाम ग्रंथ
1. किसी लेखक द्वारा अपने व्यक्तित्व को छुपाने एवं या प्रसिद्धि प्राप्त करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति के नाम या उपनाम का प्रयोग।
2. उक्त प्रकार के लेखक द्वारा लिखी गई पुस्तक।
‘pseudonym’ भी देखें।
alphabetical class filling system -- आनुवर्णिक वर्ग क्रमीकरण पद्धति
सामग्री को वर्गों तथा प्रत्येक वर्ण को पुनः विषयवार उपवर्गों में वर्णक- क्रमानुसार विभाजित करने की प्रक्रिया।
alphabetical code -- वर्ण संकेत
ऐसा वर्ण पद्धति जो कम्प्यूटर के प्रयुक्त सूचक वर्णों और शब्दों के रूप में परिणाम बताती है।
alphabetical coding -- वर्ण संकेतीकरण
मशीन के लिए सामान्य भाषा के बदले सूचना तैयार करने में वर्ण संकेत पद्धति के प्रयोग की प्रक्रिया।
alphabetical device -- आनुवर्णिक युक्ति
मुख्य विषय को स्पष्ट करने और व्यावर्तक या पंक्ति व्यावर्तक पाने के लिए प्रयुक्त युक्ति।
alphabetical index -- वर्णानुक्रमणिका
प्रलेख या पुस्तक से चुने ए शब्दों अथवा किसी पुस्तकालय में रखे गए प्रलेखों से संबंधित सूचना की वर्ण क्रमानुसार व्यवस्थित सूची।
ऐसी सूची जिसमें मुख्य शीर्षक के अंतर्गत वर्ण क्रम से दी गई प्रविष्टियां पुनः विषयवार वर्णक्रम से ही वर्गीकृत होती हैं।
alphabetization -- आनुवर्णीकरण, वर्णानुक्रमण
शब्द, नाम तथा वाक्यांशों की सूची को वर्णमाला के वर्णों के क्रम से व्यवस्थित करने की क्रिया।
alternative location -- वैकल्पिक स्थान
वर्गीकरण पद्धति में किसी विषय विशेष को भिन्न मानकर उसके लिए सामान्य के अतिरिक्त दूसरा स्थान नियत करना।
alternative title -- वैकल्पिक आख्या
पुस्तक के मुख्य शीर्षक के साथ या अथवा आदि शब्द लगाकर दिया गया अन्य शीर्षक।
ambiguous title -- संदिग्ध आख्या
ऐसा अस्पष्ट शीर्षक जो भ्रमात्मक हो। सूचीपत्र में ऐसे शीर्षक के तुरन्त बाद कोष्ठक में या टिप्पणी के रूप में व्याख्या दी जा सकती है।
analytical bibliography -- वैश्लेषिक ग्रंथ-सूची
ग्रंथ सूची जिसमें किसी प्रकाशन से संबंधित तथ्य और आंकड़ों का उसके प्रभागांक, संकेताक्षर, निरसनों तथा वाटरमार्क का निरीक्षण करने के पश्चात् रिकार्ड किया गया हो।
analytical entry -- वश्लेषिक प्रविष्टि
ऐसी प्रविष्टि जो पुस्तक के किसी अनुच्छेद, परिच्छेद या भाग के लिए बनाई गई हो और उसम उस पुस्तक का संदर्भ दिया गया हो।
analytical index -- वैश्लेषिक अनुक्रमणिका
सामग्री की सामान्य विषयों के अंतर्गत विशिष्ट शीर्षकों की या विशिष्ट विषयों के अंतर्गत तैयार की गई वर्गीकृत तालिका या सूची।
analytic cataloguing -- वैश्लेषिक सूचीकरण
सूचीपत्र तैयार करने की वह शाखा जो विश्लेषणात्मक प्रविष्टि या ऐसी प्रविष्टि से संबंधित हो जिसमें उसकी संबंधित रचना का भी हवाला दिया गया हो।
ऐसी ग्रंथसूची जिसमें किसी लेखककी कृतियों का प्रकाशन-वर्ष के क्रम से विवरण दिया गया हो।
annotated catalogue -- सटिप्पण सूची
ऐसी सूची जिसमें ग्रन्थ संबंधी टिप्पण दिया गया हो।
annotation -- टिप्पण
सूचीपत्र या ग्रंथसूची में दिया गया विवरण जिसमें पुस्तक की विषयसामग्री का मूल्यांकन, व्याख्या या वर्णन किया गया हो। कभी-कभी इसमें लेखक का विवरण भी शामिल होता है।
anonymous -- अनामक
वह प्रलेख या पुस्तक जिस पर कहीं भी लेखक का नाम न दिया हो।
anterior sub-division -- पूर्ववर्ती उपप्रभाग
ग्रंथसूची में विषय के सामान्य विवेचन से पहले उसके उपविभाग रखने का क्रम या क्रिया।
apocryphal book -- संदिग्ध प्रमाण पुस्तक, अप्रमाण पुस्तक
ऐसी कृति या रचना जिसके लेखक की प्राणाणिकता के बारे में संदेह हो।
apograph -- (मूल की) प्रति
मूल पांडुलिपि की हाथ से लिखी प्रतिलिपि।
asyndetic catalogue -- अंतर्निर्वेशरहित सूची
ऐसी सूची जिसमें प्रविष्टियों का परस्पर संदर्भ न दिया गया हो।
author -- लेखक, ग्रंथकार
किसी ग्रन्थ, लेख, प्रलेख आदि को लिखने वाला, मूल रचयिता।
author bibliography -- लेखक ग्रंथसूची
ऐसी ग्रंथसूची जिसमें लेखक की संपूर्ण कृतियां क्रम से व्यवस्थित की गई हों।
author heading -- लेखक शीर्षक, ग्रंथकार शीर्षक
ऐसा शीर्षक जिसके अनुसार लेखक-प्रविष्टि बनाई गई हो।
authorised edition -- अधिकृत संस्करण
किसी पुस्तक या रचना के लेखक या उसके अधिकारप्राप्त किया गया संस्करण।
authority file -- शीर्षकावली
सूची-पत्र में दिए गए शीषकों की सूची तथा अन्य सूचियों से उन शीषकों के संदर्भ। जैसे-विषय शीर्षकावली, नाम शीर्षकावली आदि।
azure tooling -- समरेखीय अलंकरण
एक प्रकार की जिल्द जिसमें सजावट के लिए आड़ी समांतर रेखाओं का प्रयोग किया जाता है।
back file -- पिछले अंक, पूर्व अंकावली
किसी पत्र-पत्रिका के वर्तमान अंक से पहले के अंकों का संग्रह।
balopticon -- बैलोप्रकाश प्रक्षेपक, बैलोप्टिकॉन
प्रक्षेप-उपकरण जिससे वस्तु द्वारा परावर्तित प्रकाश से प्रतिबिम्ब का प्रक्षेपण होता है।
basic class -- मूलवर्ग, आधारिक वर्ग
ज्ञान लोक के विषयों की वर्गीकरण पद्धति में मुख्य अथवा परंपरित वर्ग का सामान्य नाम।
basic classification -- मूल वर्गीकरण
विस्तृत विषयों तथा पुस्तकालय में सामान्य पाठकों की आवश्यकता के लिए उपयुक्त वर्गीकरण पद्धति का विवरण।
bias relation -- अभिनति संबंध
वह कला संबंध जिसमें कला-1 और कला-2 की अभिनति प्रकट की जाती है। यह संबंध वस्तुतः विषय के प्रतिपादन के दृष्टिकोण एवं विशेषज्ञों की आवश्यकतानुसार प्रदर्शित किया जाता है।
1. हैनरी एवैलिन बिल्स द्वारा तैयार की गई विद्वतापूर्ण व व्यापक वर्गीकरण पद्धति। इसमें सामान्य उप प्रभागों के प्रतिरिक्त उपतालिका भी दी गई है जिसका उपयोग डीवी के सामान्य उपविभाजन के सदृश्य किया जाता है। इसमें संकेतन आनुवर्णिक टिप्पण दिया गया है।
bibliographic index -- ग्रंथ अनुक्रमणिका
प्रकाशित ग्रंथों की अभिटिप्पणीयुक्त अथवा अभिटिप्पण रहित क्रमबद्ध सूची।
Biscoe time number -- विस्को समय संख्या, विस्को समयांक
शेल्फ पर काल क्रमानुसार पुस्तकें लगाने के लिए बिस्को द्वारा निर्धारित पद्धति से संक्षिप्त रूप में तिथि बताने वाली पुस्तक संख्या।
block accesaion -- सामूहिक परिग्रहण
पुस्तकालय में प्राप्त बहुत सी पुस्तकों का एक साथ परिग्रहण। उसमें पुस्तक विशेष को कोई संख्या या चिह्न नहीं दिया जाता।
block arrangement -- (पुस्तकों का) स्थूल व्यवस्थापन
पुस्तकालय में पुस्तकों को वर्गीकरण के अनुसार निश्चित शेल्फों में रखने की विधि।
block plan -- (पुस्तकों का) स्थूल व्यवस्थापन
देखिए ‘block arrangement’
bone folder -- मोड़ पटरी, बोन फोल्डर
अस्थि, लकड़ी या किसी मजबूत पदार्थ का लगभग 8 इंच लम्बा और एक इंच चौड़ा टुकड़ा जो जिल्दसाजी में कागज आदि मोड़ने के काम आता हैं।
book arrangements -- ग्रंथ व्यवस्था, ग्रंथ व्यवस्थापन, ग्रंथ विन्साय
पुस्तकालय में शेल्फों पर किसी निश्चित क्रम से पुस्तके रखने की क्रिया।
book card -- पुस्तक कार्ड
ऐस कार्ड या पत्रक जिस पर पुस्तक विशेष का विवरण अंकित हो (जैसे शीर्षक, लेखक, परिग्रहण संख्या, वर्ग संख्या इत्यादि) और जिसका उपयोग निर्गत की गई पुस्तकों का लेखा रखने में किया जाए।
book elevator -- पुस्तक उत्थापक (लिफ्ट), पुस्तक एलिवेटर
एक तल या स्टैक से दूसरे तल या स्टैक तक पुस्तकें उठाकर रखने वाली मशीन।
book jacket -- पुस्तक जैकेट
देखिए ‘dust cover’।
book lift -- पुस्तक लिफ्ट, पुस्तक उस्थापक
देखिए ‘book elevator’
book number -- पुस्तक अंक
वर्ण और संख्या के मेल से बना ऐसा चिह्न जो एक ही वर्ग को वर्णक्रम में लगाने में सहायक हो।
books on approval -- अनुमोदनार्थ पुस्तकें, अवलोकनार्थ पुस्तकें
पुस्तक विक्रेताओं द्वारा पुस्तकालय के लिए पुस्तक की खरीद के उद्देश्य से अवलोकन, चयन एवं अनुमोदन के लिए लाई गई पुस्तकें।
book stack -- पुस्तक भंडार, स्टैक
पाठ्य सामग्री रखने के लिए वह कक्ष जहां रैक इत्यादि लगे हों।
borrower -- प्रहीता
पुस्तकालय से पुस्तकें पानवाला व्यक्ति।
borrower’s card -- ग्रहीता कार्ड
पुस्तकालय से पुस्तकें लेने वाले को दिया गया कार्ड जिस पर उपयोग के लिए दी गई पुस्तकों का अभिलेख रहता है।
brasket shelf -- खंडित क्रम
पुस्तकालय के संग्रह से एक या अनेक अनुभागों को सामान्य वर्गीकृत क्रम से निकाल कर उसकी एक अलग व्यवस्था बनाना ताकि उनके उपयोग में सुविधा रहे।
पुस्तकालय में आकर्षक ढंग से सुसज्जित ऐसा कक्ष जहां मनोरंजन व मनोविनोद के लिए हल्का-फुल्का साहित्य पढ़ा जाए।
calligraphy -- सुलेखन
सुन्दर अक्षर लिखने की कला।
call number -- बोध संख्या
वह अक्षर, अंक या संख्या जो पृथक् – पृथक् या मिल कर ऐसा बोध चिह्न बनाए जिससे शेल्फ पर पुस्तक के स्थान का ज्ञान हो सके। सामान्यतया यह वर्ग संख्या तथा पुस्तक संख्या की मिलाकर बनाया जाता है।
cameo binding -- “कैमिथो जिल्द
जिल्दसाजी की ऐसी शैली जिसम गत्तों के बीच में प्राचीन रत्नों या मेडलों के प्रतिरूप का ठप्पा लगाया जाता है।”
cameragraph -- “कैमरा ग्रॉफ
फोटो स्टैट मशीन के समान ऐसी मशीन जिससे कागज़ के दोनों ओर लेखन की प्रतिलिपि प्राप्त की जा सके।”
cancelandum -- निरसित पत्र
पुस्तक का वह भाग जिसे खोए हुए पृष्ठों क स्थान पर लगाना हो।
cancelled leaf -- निरसित पत्र
देखिए ‘cancelandum’
Canevari binding -- केनवरी जिल्द
ऐसी जिल्द जिसका नाम केनवरी (539-625) के नाम से जुड़ा है। इसके बीच के धंसे हुए भाग में रत्नाकृति अलंकरण चिपका या छपा होता है।
canon -- अभिनियम, उपसूत्र
ऐसा आधारभूत नियम जो सत्य, प्रामाणिक और आधार के रूप में मान्य हो।
canon of ascertainability -- निर्धार्यता अभिनियम
किसी प्रलेख अथवा पुस्तक के आख्या पृष्ठ तथा उसके अतिरेक पृष्ठों पर दी गई सूचनाओं के अनुसार विभिन्न अनुच्छेदों के वरण तथा उपकल्पन का निर्धारण।
canon of book number -- पुस्तक संख्या अभिनियम
किसी प्रलेख वर्गीकरण पद्धति में उस पुस्तक संख्या पद्धति का समावेश जिससे ज्ञान के उसी वर्ग में आने वाले प्रलेखों को पृथक किया जा सके।
canon of classics -- श्रेण्य ग्रंथ अभिनियम
वर्गीकरण पद्धति में श्रेण्य ग्रंथों के सब संस्करणों, अनुवादों आदि के सब संस्करणों, अनुवादों आदि को एक साथ रखना और तत्पश्चात् उस ग्रंथ की टीका के अन्य संस्करण रखना तथा इसी प्रार प्रत्येक टीका के बाद उसके सारे संस्करण रखने का क्रम।
canon of collection number -- वर्गीकरण पद्धति में संग्रह संख्या सारणी का ऐसा प्रबंध जिससे प्रलेखों को उनके कलेवरी, दुर्लभता, उपयोग या अन्य किसी कारण से उनकी विलक्षणता के आधार पर पृथक् किया जा सके।
canon of concomitance -- सहवर्तिता अभिनियम
समष्टि के वर्गीकरण में प्रयुक्त किन्हीं दो लक्षणों का सहवर्ती होना।
canon of consistence -- अनुगति अभिनियम
प्रलेख की सभी इतर प्रविष्टियों का उस प्रलेख की मुख्य प्रविष्टि से संगति होना। यह संगति शीर्षक एवं अन्य अनुच्छेदों के वरण, उपकल्पन तथा लेखन शैली में होती है।
canon of consistency -- संगति अभिनियम
समष्टि के वर्गीकरण में प्रयुक्त होने वाला ऐसा लक्षण जो वर्गीकरण के उद्देश्य में परिवर्तन न होने तक उसी क्रम में प्रयुक्त होता रहे।
canon of consistent sequence -- संगत अनुक्रम अभिनियम
जब तक उद्देश्य या उपयोगिता में विशेष अंतर न हो तब तक विभिन्न पंक्तियों में एक जैसे वर्ग आने पर उन सब पंक्तियों में उनका क्रम समान्तर होना।
canon of context -- प्रसंग अभिनियम
सूची संहिता के नियमों का निरूपण, पुस्तक उत्पादन की रीति से संबंधित पुस्तक के सूचीकरण लक्षणों की प्रचलित प्रकृति, ग्रंथालय-सेवा की रीति और कोटि के संबंधित ग्रंथालय-सेवा की रीति और कोटि के संबंधित ग्रंथालय के संगठन की प्रचलित प्रकृति तथा प्रकाशित ग्रंथ सूचियों के यों के अस्तित्व के प्रसंग में होना। इसके अतिरिक्त परिवर्तित प्रसंग के अनुसार नियमों का भी समय समय पर संशोधन।
canon of coordinate classes -- समकक्ष वर्ग अभिनियम
अधिक सादृश्य वाले वर्गों या पंक्तियों के बीच किसी कम सादृश्य वाले वर्ग या पंक्तियों का न आना।
canon of cross classification -- प्रति वर्गीकरण अभिनियम
उन दो या अधिक लक्षणों का एक ही पंक्ति में उपयोग जिससे संगति अभि नियम तथा अनन्यता अभिनियम का उल्लंघन हो जाए।
canon of currency -- प्रचलन अभिनियम
वर्गीकृत सूची की वर्ग निर्देश प्रविष्टि तथा शब्दकोशीय सूची की विषय प्रविष्टि में प्रचलित रूप को मान्यता प्राप्त होना।
canon of decresing extension -- ह्लासी विस्तार अभिनियम
वर्गीकरण में श्रृंखला गत वर्गों के निर्माण में उसकी प्रथम कड़ी से लेकर अंतिम कड़ी तक प्रत्येक श्रेणी में वर्गों का गुणांक बढ़ता जाना चाहिए और उसका विस्तार प्रत्येक कदम पर घटता जाना चाहिए।
canon of differenciation -- विभेदन अधिनियम
समष्टि के वर्गीकरण में प्रयुक्त लक्षणों का अपने कुछ तत्वों में भेद करना अर्थात् कम से कम दो वर्ग बनाना।
canon of distinctiveness -- सुस्पष्टता अभिनियम
वर्गीकरण पद्धति में वर्ग संख्या, पुस्तक संख्या, पुस्तक संख्या तथा संकलन संख्या का एक दूसरे से स्पष्ट रूप से अलग-अलग लिखा जाना।
canon of enumeration -- गणन अभिनियम
वर्गीकरण पद्धति में शब्द का अर्थ ऐसे उपवर्गों (निम्न श्रृंखलाओं) के अनुसार निश्चित करना जो उसी वर्ग की समान कडी वाली विभिन्न श्रृंखलाओं में वर्णित हो।
canon of exclusiveness -- अनन्यताअभिनियम
वर्गों की पंक्ति में वर्गों का आपस में अनन्य होना।
canon of exhaustiveness -- निःशेषता अभिनियम
वर्गों की पंक्ति में वर्गों का अपनी निकटतम समष्टि के पूर्ण रूप से निःशेष हो जाना।
canon of expressiveness -- अभिव्यंजकता अभिनियम
प्रत्येक लक्षण का अभिव्यंजन उस अंक में होना चाहिए जिससे वर्ग संख्या का निर्माण किया जाए।
canon of favoured sequence -- वांछित अनुक्रम अभिनियम
वर्ग क्रम में वर्ग का कोई भी स्थान होने पर भी स्थान होने पर भी उसे प्राथमिकता देना।
canon of helpful sequence -- अनुकूल अनुक्रम अभिनियम
पंक्ति में वर्गों का उन सबके अनुकूल होना जिनके वे अभीष्ट हों।
ऐसा अंकन जो यह बताए कि दो शब्द एक ही पंक्ति या एक ही श्रृंखला के हैं।
canon of hospitality in array -- पंक्तिगत ग्रहणशीलता अभिनियम
किसी पंक्ति में प्रस्तुत वर्ग संख्याओं में बाधा डाले बिना प्रत्येक वर्ग संख् में किसी भी स्थान पर असंख्या समकक्ष वर्गों को ग्रहण करने की क्षमता।
canon of hospitality in chain -- श्रृंखलागत ग्रहणशीलता अभिनियम
किसी श्रृंखला की वर्ग संख्याओं में बाधा डाले बिना श्रृंखला के अंत में वर्ग संख्या की असंख्या समकक्ष वर्गों को ग्रहण करने का सामर्थ्य।
canon of individualization -- व्यष्टित्व अभिनियम
किसी भी सत्ता का नाम जिसे सूची प्रविष्टि में शीर्षक रूप में शीर्षक रूप में व्यवहार किया जाता हो। उसे व्यष्टिकरण तत्वों द्वारा पूर्णरूपेण व्यष्टिकृत होना चाहिए।
canon of local variation -- स्थानीय विभिन्नता अभिनियम
वर्गीकरण पद्धति में विशेष स्थानीय महत्व के लिए वैकल्पिक वर्ग क्रमों को रखने की व्यवस्था।
canon of mixed notation -- मिश्र अंकन अभिनियम
वर्गीकरण की अंकन पद्धति में मिश्रित अंकों का प्रयोग करना।
canon of mnemonics -- स्मरण युक्ति अभिनियम
किसी वर्ग संख्या के वियोजक संख्या में प्रयुक्त किसी विशिष्ट संकल्पना का प्रतिनिधित्व करने वाले अंक का उसी संकल्पना के सभी वर्ग संख्याओं या वियोजक संख्याओं में एक समान रहना, यदि इस संगति के प्रतिनिधित्व से कोई अत्यधिक महत्वपूर्ण आवश्यकता का उल्लंघन न होता हो।
canon of modulation -- संक्रम अभिनियम
ज्ञान लोक से एक श्रृंखला के वर्गों के विभाजन की प्रत्येक श्रृंखला पर सही विश्लेषण क्षमता के आधार पर व्युत्पादित करना चाहिए।
canon of non-hierarchical notation -- अश्रेणीबद्ध अंकन अभिनियम
प्रत्येक लक्षण का अभिव्यंजन उस अंक में नहीं होना चाहिये जिससे वर्ग संख्या का निर्माण किया जाए।
canon of permanence -- अपरिवर्तनीयता अभिनियम
1. प्रविष्टि का कोई भी तत्त्व सूची संहिता के नियमों के अधीन तब तक परिवर्तित नहीं होना चाहिये जब तक स्वयं नियम में प्रसंग के उपसूत्र के कारण परिवर्तन नहीं हो जाते हैं।
2. ज्ञान लोक के वर्गीकरण के लिए जिस लक्षण का उपयोग किया गया हो वह उस समय तक अस्थाई एवं अपरिवर्तनीय रहना चाहिये जब तक वर्गीकरण के उद्देश्य में कोई परिवर्तन न हो।
canon of prepotence -- प्रबलता अभिनियम
सूची में अनेक प्रविष्टियों के मध्य एक प्रविष्टि का स्थान निर्धारण के लिये, जहा तक संभव हो, प्रबलता (शक्ति या सशक्ता) को पूर्ण रूपेण अग्र अनुच्छेद में भी, जहां तक संभव हो, इसको (प्रबलता) प्रविष्टि तत्त्व में एकत्रित करना चाहिये। यदि अग्र अनुच्छेद में संपूर्ण एकत्रीकरण संभव न हो तो प्रबलता को न्यूनतम रूप से अगले अनुच्छेदों में जाने देना चाहिये और इतना ही नहीं, बल्कि प्रबलता का यह महत्व अगले अनुच्छेदों में तीव्रता के ह्रासमान अनुक्रम के सिद्धान्त पर आधारित होना चाहिये।
canon of pure not tion -- शुद्ध अंकन अभिनियम
वर्गीकरण पद्धति में अंकन का शुद्ध (अमिश्रित) होना।
canon of relativity -- सापेक्षता अभिनियम
वर्ग संख्या में अंकों की संख्या का निरूपित-वर्गों के क्रम का समानुपाती होना।
canon of relevance -- प्रसंगानुकूलता अभिनियम
वर्गीकरण के आधार रूप में प्रयुक्त लक्षणों का वर्गीकरण के उद्देश्य के अनुसार प्रयोग करना।
canon of relevant sequence -- प्रसंगोचित क्रम अभिनियम
वर्गीकरण के आधार रूप में प्रयुक्त लक्षणों का वर्गीकरण के उद्देश्य के अनुसार लगातार एक क्रम में प्रयोग करना।
canon of resolving power -- विश्लेषण क्षमता अभिनियम
ज्ञान लोक के तात्कालिक प्रथम क्रम की पंक्ति में उपवर्गों को उनके उचित स्थान में प्रकट करने की विश्लेषण क्षमता।
canon of reticence -- संयतता अभिनियम
वर्गीकरण पद्धति में किसी वर्ग का सूचक ऐसा शब्द जिससे वर्गीकरण प्रणेता का अभिमत व्यक्त न हो या शब्ध स्वतः ही समीक्षात्मक न हो।
canon of scheduled mnemonics -- अनूसूचित स्मृति सहायक अभिनियम
प्रत्येक र्गीकरण पद्धति के अन्तर्गत समस्त अथवा अनेक वर्गों की पंक्ति क्रम में प्रकट होने वाले प्राथमिक समूह को सम्मिलित किया जाना। दूसरे शब्दों में प्रत्येक वर्गीकरण पद्धति द्वारा कुछ अनुसूचियां निर्मित की जाती हैं जिनका प्रयोग किसी भी मुख्य वर्ग के साथ किया जाता है।
canon of seminal mnemonics -- बीजभूत स्मृति सहायक अभिनियम
वर्गीकरण पद्धति में बीजभूत अवधारणाओं का प्रतिनिधित्व करने हेतु एक ही तथा समान अंक का प्रयोग करना, चाहे वह अवधारणा किसी भी पंक्ति अथवा वर्ग संदर्भ में विभिन्न शब्दों में प्रयुक्त हुई हो।
canon of subordinate classes -- अधीनस्थ वर्ग अभिनियम
एक वर्ग के सभी उपवर्गों का, चाहे वे किसी भी श्रृंखला में आए, बिना एक दूसरे से अलग हुए एक साथ आना या किसी अन्य वर्गों से पृथक् न होना।
canon of systematic mnemonics -- व्यवस्थित स्मृति सहायक अभिनियम
वर्गीकरण पद्धति में एक पंक्ति के अन्तर्गत वर्गीकरण सिद्धान्त के अनुरूप वियोजकोम के प्रतिनिधित्व के लिये एक तथा एक ही प्रकार के क्रम में अंकों का व्यवहार किया जाना।
canon of uniformity -- एक रूपता अभिनियम
वर्ग संख्या में अंकों की संख्या का समरूप होना, चाहे वह वर्ग के किसी भी क्रम का प्रतिनिधित्व करता हो।
canon of verbal mnemonics -- शाब्दिक स्मृति सहायक अभिनियम
यदि व्यवस्थापन अन्य किसी लक्षण के आधार पर अत्यधिक सुविधाजनक न हो तो किसी वियोजक या पंक्ति वियोजक के हेतु आनुवर्णिक युक्ति का उपयोग करना।
caption title -- मुख्य शीर्षक
देखिए ‘drop-down title’
card index -- कार्ड सूचक
मानक आकार (साधारणतया 75 मिo मीo x 125 मिo मीo) के कार्डों पर तैयार की गई अनुक्रमणिका जिसे दराज में रखा जाता है।
case book -- वस्त्रावरणी पुस्तक
ऐसी पुस्तक जिसकी जिल्द केस के रूप में अलग से बनाई गई हो।
ccalatogue -- सूचीपत्र, सूचक
देखिए ‘library ‘catalogue’
catalogue card -- सूचक कार्ड, सूची कार्ड
सादा या लाइनदार कार्ड (75 मिo मीo x 125 मिo मीo) जिस पर सूची प्रविष्टि अंकित हो या अंकित की जाए।
catalogue code -- सूची संहिता
पुस्तकालय में प्रलेखों, पुस्तकों, मानचित्रों इत्यादि की ची की रचना तथा संरक्षण के लिये सूचीकारों के निर्देशन हेतु नियमावली।
catalogue in book-form -- पुस्तक रूप सूची
ऐसी सूची जो मुद्रित और पुस्तक रूप में हो।
cataloguer -- सूचीकार
पुस्तकाध्यक्ष जो सूचीपत्र की प्रविष्टियां तथा ग्रंथ परक विवरण तैयार करता है। कहीं-कहीं वह पुस्तकों का वर्गीकरण व विषयशीर्षकों का निर्धारण भी करता हैं।
cataloguing -- सूचीकरण
सूची बनाने की क्रिया जिसमें प्रलेखों अथवा पुस्तकों को शेल्फ के लिये तैयार करने की प्रक्रियायें या सूची के लिये प्रविष्टियां तैयार करना भी हो सकता हैं।
cataloguing-in-source -- प्रकाशनगत सूचीकरण
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत किसी केन्द्रीय संगठन द्वारा ग्रंथों के प्रकाशन के पूर्व ही उनका सूचीकरण किया जाता है. ग्रंथ में ही सूची प्रविष्टि मुद्रित कर दी जाती है। यह कार्य प्रकाशकों के संघ के साथ मिलकर या प्रकाशकों के सहयोग से ही किया जा सकता है।
catchword index -- सूचक-शब्द अनुक्रमणिका
अनुक्रणणिका में प्रयुक्त वह महत्त्वपूर्ण शब्द जिसे प्रविष्टि में प्रथम स्थान दिया जाता है।
central catalogue -- केन्द्रीय सूची
पुस्तकालय प्रणाली के अन्तर्गत केन्द्रीय प्रणाली के अन्तर्गत केन्द्रीय पुस्तकालय की सूची जिसमें प्रणाली में अवस्थित घटक पुस्तकालयों की पुस्तकों की सूची भू शामिल होती है। इसे मुख्य सूची या सामान्य सूची भी कहते हैं।
centralized catalguing -- केन्दीकृत सूचीकरण
अन्य ग्रंथालयों के लाभ के लिये केन्द्रीय ब्यूरो द्वारा पुस्तकों का सूचीकरण तथा बाद में मुद्रित प्रविष्टियों का वितरण। इस पद्धति से सूचीकरण प्रक्रिया में एक रूपता बनी रहती हैं।
central shelf list -- केन्द्रीय निधानि सूची, केन्द्रीय शेल्फ सूची
पुस्तकालय प्रणाली के अन्तर्गत मुख्य या केन्द्रीय पुस्तकालय की पुस्तकों की सूची अथवा केन्द्रीय पुस्तकालय और घटक पुस्तकालयों की पुस्तकों की संयुक्त सूची।
chain formation -- श्रृंखला-निर्माण
वर्ग संख्या को एक श्रृंखला के रूप में किसी निश्चित विधि के अनुसार व्यक्त करना।
chain procedure -- श्रृंखला प्रक्रिया
वह विधि जिसके द्वारा वर्ग संख्या से वर्ग निर्देशी प्रविष्टि प्राप्त की जाती हैं।
charging desk -- निर्गम डेस्क
ऐसा डेस्क जहां से पाठकों को पुस्तकें निर्गत की जाती हैं।
charging machine -- निर्गम मशीन, चार्जिंग मशीन
ऐसी मशीन जिसके द्वारा पाठकों को निर्गत पुस्तकों का लेखा रखा जाए।
charging methods -- आगम-निर्गम प्रणालियां
पाठकों को पुस्तकें आगत तथा निर्गत करने की विधि।
charging systems -- आगम-निर्गम प्रणालियां
देखिए ‘charging method’
charging tray -- निर्गम ट्रे
स्टील या लकड़ी की ऐसी ट्रे जिसमें निर्गम रिकार्ड रखा जाए।
check list -- जांच सूची
पुस्तकों, पत्र-पत्रिकाओं एवं अन्य सामग्री की ऐसी संपूर्ण सूची जिसमें पुस्तकों का ऐसा कम से कम विवरण दिया हो, जिसमें पुस्तकों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके।
chronological order -- कालानुक्रम
ऐसा तैथिक क्रम जिसमें पुस्तकों या अन्य प्रकार के प्रकाशनों की प्रविष्टियों को काल-क्रमानुसारी व्यवस्था में रखा जाए।
circulation -- परिचालन
पुस्तकालय में आगत-निर्गत पुस्तकों की क्रिया।
circulation department -- परिचालन विभाग, निर्गमागम विभाग
पुस्तकालय का वह विभाग जिसमें पुस्तकों के आदान-प्रदान की क्रिया संपन्न की जाती है।
circulation desk -- परिचालन डेस्क
देखिये ‘charging desk’
circulation record -- परिचालन अभिलेख
निश्चित अवधि में निर्गत-आगत पुस्तकों का अभिलेख।
clandestine literature -- गोपनीय साहित्य
देखिये ‘underground literature’
class catalogue -- वर्गीकृत सूची
वर्गीकरण पद्धति के अनुसार विषयवार व्यवस्थित की गई सूची।
classic -- श्रेण्य ग्रंथ, गौरव ग्रंथ
ऐसे उत्कृष्ट ग्रंथ जिनके अनुवाद और रूपान्तरण किये गये हों और जो अन्य रचनाओं के लिये प्रेरणास्रोत हों।
classification code -- वर्गीकरण संहिता
वर्गकार की सहायता के लिये वर्गीकरण नियमों की संहिता।
classification language -- वर्गीकरण भाषा
वर्गीकरण पद्धति में प्रयुक्त संख्याओं की सांकेतिक भाषा।
classification schedule -- वर्गीकरण तालिका
वर्गीकरण पद्धति की रूपरेखा।
classification system -- व्रगीकरण पद्धति
वर्गीकरण की कोई विशिष्ट पद्धति जैसे डिवी की दशमलव वर्गीकरण पद्धति, रंगानाथन की कोलन पद्धति।
classified arrangement -- वर्गीकृत क्रम
प्रलेख का वह क्रम जो किसी वर्गीकरण पद्धति के अनुसार निश्चित किया गया हो।
classified catalogue -- वर्गीकृत सूची
देखिये ‘class catalogue’
classified filing system -- वर्गीकृत फाइल पद्धति
ऐसा विषयवार तार्किक क्रम जो संख्याओं या संकेतों से सूचित किया जाता है।
classified order -- वर्गीकृत क्रम
पुस्तकों या प्रलेखों का वह क्रम जो किसी वर्गीकरण पद्धति के अनुसार निश्चित किया गया हो।
classified part -- वर्गीकृत भाग
सूची का वह भाग जिसमें प्रविष्टियां वर्ग संख्या के आधार पर व्यवस्थित की गई हों।
class index entry -- वर्ग निर्देश प्रविष्टि
श्रृंखला प्रक्रिया द्वारा मुख्य प्रविष्टि या अतर्विषयी प्रविष्टि की वर्ग संख्या से प्राप्त विषय शीर्षकों के अन्तर्गत बनाई गई प्रविष्टियां।
class number -- व्रगीकरण संख्या
वर्गीकरण पद्धति में प्रलेख, पुस्तक आदि को दी गई वह संख्या जो पुस्तकालय-शेल्फ पर विषयानुसार उनका स्थान निर्धारित करती हैं।
clipping service -- कतरन सेवा
विशेष विषयों के लेखों को अखबारों या पत्र-पत्रिकाओं से काटना और कतरने पाठकों को उपलब्ध कराना।
closed access -- अप्रवेश्य
ऐसा ग्रन्थालय या उसका कोई संग्रह जहां पाठकों को पुस्तकों तक मुक्त प्रवेश की सुविधा साधारणतया नहीं दी जाती।
closed joint -- दृढ़ संधि, दृड़ जोड़
जिल्दसाजी में ऐसा मजबूत जोड़ जो गत्तों को जोड़ने से बनता है।
collaborator -- सहलेखक
ऐसा लेखक जो एक या अधिक लेखकों के साथ मिल कर लेखन कार्य करे।
एक ही विषय और क्रम से प्राप्त वर्ग जिनका संबंध उसी पंक्ति से न हो।
collection number -- संकलन अंक
ऐसी संख्या जो मुख्य संग्रह के अतिरिक्त अन्य संग्रह का संकेत करे।
collective title -- समुच्चित आख्या, समुच्चय आख्या
पुस्तक के ऐसे शीर्षक जिनमें सब लेख अलग-अलग लेखकों द्वारा लिखित हों। यदि लेखक, संकलनकर्ता या संपादक संस्था बहुत प्रसिद्ध न हो तो सूच पत्र में प्रविष्टि शीर्षक के अंतर्गत की जाती है।
colon book number -- कोलन पुस्तक संख्या
कोलन पद्धति द्वारा दी गई पुस्तकों एवं प्रलेखों के व्यष्टिकरण हेतु पुस्तक संख्या विधि।
colon classification -- कोलन वर्गीकरण
डाo एसo आरo रंगनाथन द्वारा बनाई गई वर्गीकरण पद्धति।
compact shelving -- संहत संग्रह
पाठ्य सामग्री के संग्रह हेतु निर्मित ऐसी चल निधानी जो संग्रह कक्ष में आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाई जा सके जिसमें अधिकतम पाठ्य सामग्री समा सके और जो व्यवहार के पश्चात् यथा स्थान रखी जा के। इस प्रकार संग्रह कक्ष में ग्रंथ संग्रह की क्षमता बढ़ जाती है और मितव्ययता भी होती हैं।
comparison relation -- तुलना संबंध
वह कला संबंध जिसमें कला -1 की तुलना कला -2 के साथ की जाती है।
compiler -- संकलनकर्ता
अनेक स्रोतों या लेखकों से प्राप्त मुद्रित सामग्री को इकट्ठा करने या उसका संपादन करने वाला।
compiler entry -- संकलनकर्ता प्रविष्टि
पुस्तक सूची की वह प्रविष्टि जो संकलनकर्ता के नाम तैयार की गई हो।
complete assortment -- निश्शेष वर्गीकरण
लक्षण क्रम के आधार पर किसी समष्टि की प्रविष्टियों के वर्गीकरण की ऐसी क्रिया जिसमें अंत में कोई गुणन शेष न रहे।
complete chain -- पूर्ण श्रृंखला
ऐसी श्रृंखला जिसमें मूल समष्टि उस श्रृंखला प्रथम कड़ी और एक विषयक वर्ग की अन्तिम कड़ी हो। इसे अनाबद्ध प्राथमिक श्रृंखलो भी कहते हैं।
complex array isolate -- सम्मिश्र पंक्ति वियोजक
ऐसा पंक्ति वियोजक जो दो या अधिक, एक या अधिक पंक्तियों में उनको मिलाने से पाया जाए और जो उन दोनों का संबंध भी बताए, तथा उनके अव्यारोपण से भिन्न हो।
complex class -- सम्मिश्र वर्ग
ऐसा वर्ग जो दो या अधिक मूल वर्गों के योग से बने तथा उनके संबंध को अभिव्यक्त करे।
complex isolate -- सम्मिश्र वियोजक
दो या अधिक वियोजकों के मेल से एक तथा एक ही मुख में निर्मित वह वियोजक जो अव्यारोपण के अतिरिक्त आपसी संबंध को अभिव्यक्त करे।
compound class -- संयुक्त (मुखी) वर्ग
ऐसा वर्ग जिसमें एक मूल मुख तथा एक था अधिक वियोजक मुख हों।
compound subject heading -- संयुक्त विषय शीर्षक
ऐसा विषय शीर्षक जो वाक्यांश या दो शब्दों से मिल कर बना हो।
concealed joint -- प्रच्छन्न जोड़
अस्तर कागज का ऐसा जोड़ जिसमें कपड़ा कागज से ढंका हुआ हो।
conjugate leaves -- संयुग्मी पन्ने
पुस्तक के ऐसे दो पन्ने जिनहें सिलाई वाले मोड़ पर से फैलाने पर कागज का एक ही टुकड़ा प्राप्त हो।
connecting digit -- संयोजक अंक
ऐसा अंक जो वर्ग संख्या में योजक का काम करे। उसे वर्गीकरण भाषा में संयोजक अंक कहा जाता है।
connecting symbol -- संयोजी प्रतीक
ऐसा प्रतीक जो एक या एक से अधिक विषयों या मुखों को जोड़ने का कार्य करे।
connective catalogue -- संयोगी सूची, अन्तर्निर्देश सहित सूची
ऐसी शब्दकोशीय सूची जिसमें प्रतिनिर्देशों की योजना से प्रविष्टियों को एक समग्र रूप में प्रस्तुत करने के लिए मिलाया जाता है। निद्रेश व्यापक विषयों से कम व्यापक विषयों की ओर तथा अधीनस्थ विषयों की ओर दिए जाते हैं अथवा निर्देश इसके विपरीत भी दिए जा सकते हैं।
consolidated index -- समेकित अनुक्रमणिका
किसी पुस्तक के कई खंड़ों, धारावाहिक प्रकाशनों या अन्य क्रमिक प्रकाशनों की तैयार की गई अनुक्रमिणका।
contents note -- विषय विवरण, विषय टिप्पण
सूची प्रविष्टि के अंत में दी गई टिप्पणी जिसमें अनुच्छेदों या खंडों के शीर्षक भी दिए जाए।
continuation card -- अनुवर्ती कांर्ड
देखिए ‘extension card’
conventional time isolate -- पारंपरिक काल वियोजक
काल का परम्परागत वियोजन यथा शताब्दी, दशाब्दी, वर्ष आदि।
cooperative book selection -- सहकारी पुस्तक चयन
प्रलेख या पुस्तक संप्राप्ति के लिए पुस्तक चयन की दो या अधिक पुस्तकालयों द्वारा अपनाई गई ऐसी नीति जिससे एक दूसरे के स्टॉक की जांच खरीद करने से पहले कर ली जाती है ताकि पुस्तकों की अतिरिक्त प्रति की संप्रप्ति से बचा जा सके।
copy number -- प्रतिसंख्या
किसी पुस्तक की बोध संख्या में जोड़ा गया ऐसा अंक या अक्षर जो पुस्तक की अनेक प्रतियों में भेद बता सके।
corporate author -- समष्टि ग्रंथकार
कोई सरकार, सरकारी विभाग, समिति या संस्था जो पुस्तकों के प्रकाशन की अनुमति दे तथा जिसे लेखक मान कर सूची पत्र में प्रविष्टि की जा सके। ग्रंथ में वर्णित विचारों तथा अभिव्यक्ति का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व उसी निकाय या उसके किसी अंग पर होता है और किसी व्यक्ति या व्यक्तियों पर निजी रूप में नहीं होता जो उसके अंग होते हैं या उसमें नहीं होता जो उसके अंग होते हैं या उसमें पदासीन रहते हैं या अन्य किसी प्रकार से उससे संबंधित होते हैं।
corporate body -- समष्टि निकाय, निगमित निकाय
वह संगठन या व्यक्तियों का समूह जो एक खास नाम से जाना जाता है तथा जो एक सत्ता के रूप में कार्य करता है या कर सकता हैं।
corporate entry -- समष्टि प्रविष्टि
सूची में वह प्रविष्टि जो किसी सरकार, सरकारी विभाग, समिति, सम्मेलन, संस्था, संघ आदि द्वारा प्रकाशित रचना के लिए उसके नाम से की जाए।
cover pocket -- आवरण पॉकेट, आवरण जेब
पुस्तक की जिल्द (समान्यतः पिछली) के अन्दर की ओर लगाई गई ऐसी जेब जिसमें नक्शा या उसी प्रकार की कोई अन्य सामग्री रखी जा सके।
cover title -- आवरण शीर्षक, आवरण आख्या
पुस्तक का वह शीर्षक जो प्रकाशक द्वारा दी गई जिल्द पर लिखा गया हो और मुख पृष्ठ पर दिए गए शीर्षक से भिन्न हो। यह जिल्दसाज के शीर्षक से भिन्न होता हैं।
cowcalf principle -- गोवत्स न्याय
एक ही विषय के दो पक्ष अ और ब एक दूसरे से भिन्न नहीं किए जाते हों और उन्हें एक ही इकाई माना जाता हो।
critical bibliography -- समीक्षात्मक ग्रंथविज्ञान
पुस्तक के भौतिक स्वरूप की जांच जिससे यथेष्ट रूप से पुस्तक के निर्माण एवं उसके ऐतिहासिक परिवेश का पता चलता हैं।
cross reference -- प्रति निर्वेश
सूची तैयार करते समय एक शीर्षक में दूसरे शीर्षक के लिए दिया गया संदर्भ।
Cutter classification -- कटर वर्गीकरण
सीo एo कटर द्वारा निर्मित वर्गीकरण पद्धति। इस पद्धति में सात सम्पूर्ण वर्गीकरणों की रूपरेखा में प्रत्येक पिछला वर्ग अगले वर्ग से अधिक सूक्ष्म होता है।
Cutter table -- कटर सारणी
सीo एo कटर द्वारा तैयार की गई वर्णानुक्रम योजना। इसमें उपनाम या शब्दों के आद्यक्षर के साथ दो या तीन अंकों का प्रयोग होता है।
data processing -- दत्त प्रक्रमण
उपलब्ध सूचना को अधिक सरल, सुबोध व अर्थपूर्ण बनाने के लिए मशीनों द्वारा परिचालन की क्रिया या भाव।
date card -- दिनांक पत्रक, तारीख कार्ड
ऐसा कार्ड जो पुस्तक-जेब में रखा जाता है और जिस पर पुस्तक की निर्गम तिथि या पुस्तक लौटाने की तिथि अंकित की जाती हैं।
date due -- देय तिथि
किसी पुस्तकालय द्वारा दी गई पुस्तक को लौटाने की अन्तिम तिथि।
date guide -- दिनांक दर्शक
निर्गत की गई पुस्तकों के कार्ड ट्रे में लगाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली ऐसी गाइड जिसमें तारीखें अंकित होती हैं।
date of issue -- निर्गम दिनांक
पुस्तकालय से सदस्य या पाठक को पुस्तक देने की तारीख।
date of publication -- प्रकाशन, वर्ष, प्रकाशन तिथि
पुस्तक प्रकाशित होने का वर्ष या दिनांक जो साधारणतया पुस्तक के मुख पृष्ठ पर नीचे के ओर अंकित होता हैं।
date slip -- दिनांक पर्णी, दिनांक पर्ची
पुस्तक-जेब में रखा गया कार्ड जिस पर पुस्तक देने या लौटाने की तिथि अंकित की जाती हैं।
मेल्विल डिवी द्वारा प्रणीत वर्गीकरण पद्धति, जिसके अनुसार सम्पूर्ण मानवीय ज्ञान को दस मूल वर्गों में विभक्त किया गया है और इन वर्गों के विभागों और उपविभागों को दशमलव के सिद्धान्त और प्रयोग के आधार पर दस-दस में विभाजित किया गया है।
पुस्तकालय पद्धति में किसी प्रभाग या कालेज अथवा विश्वविद्यालय से संबंधित पुस्तकालय जो मुख्य पुस्तकालय प्रणाली के सहयोग से कार्य करता है।
double book -- अर्धपृष्ठ मुद्रित पुस्तक
पन्ने के आधे भाग पर मुद्रित पुस्तक।
double entry charging system -- दोहरी प्रविष्टि निर्गम पद्धति
पुस्तकों की ऐसी निर्गम पद्धति जिसमें निर्गम का दोहरा रिकार्ड रखा जाता है। एक पुस्तक लौटाने की तिथि के आधार पर तथा दूसरी पुस्तक के विषय, लेखक आदि के आधार पर।
double setting -- (मुद्रा) पुनर्विन्यास
किसी पुस्तक के मुद्रण के पश्चात् उसके किसी भी भाग की अधिक प्रतियां मुद्रित कराने के लिए फिर सामग्री कंपोज कराने और फर्मा बंधवाने की क्रिया या भाव।
drop down title -- प्रथम पृष्ठस्थ आख्या
किसी पुस्तक के मूल पाठ के प्रथम पृष्ठ पर दी गई आख्या। यह प्रायः हस्तलिखित पांडुलिपि में पाया जाता है।
dry point etching -- तीक्ष्ण सूची निक्षारण
किसी धातु पर सीधे ही किसी तेज सुई से उत्कीर्णन जिसमें किसी अन्य तल या अम्ल का प्रयोग नहीं किया जाता। इस विधि से प्राप्त मुद्रण।
dust cover -- जिल्द आवरण
पुस्तक का सादा या मुद्रित आवरण जिसके दोनों सिरे जिल्द और पुस्तक के मध्य मुड़े होते हैं।
dust jacket -- धूलिरोधी जैकेट
देखिए ‘dust cover’
dutch corner -- गोल कोण
पुस्तक की जिल्द में ऐसा गोल कोना जिसमें अतिरिक्त आवरण को काटा नहीं जाता अपितु एक दूसरे की तिरछी तहों में रख दिया जाता है।
edition -- संस्करण
किसी कृति के मुद्रण या प्रकाशन का कोई क्रमिक रूप।
effective decade -- प्रभावी दशाब्दी
ईसवी शताब्दी में ऐसी दशाब्दी जिसकी संख्या विषम अर्थात् 1, 3, 5 …….. हो।
elephant folio -- एलिफेंट फोलियों
सामान्य आकार के पन्ने से बड़ा पन्ना जिसका आकार 356 मिo मीo x 584 मिo मीo होता हैं।
embossed book -- समुद्भूत पुस्तक
ऐसी पुस्तक जो उभरे हुए अक्षरों में छपी हो। नेत्रहीनों के लिए ब्रेल पद्धति से छपी पुस्तक इसी प्रकार की होती हैं।
embroidered binding -- कसीदेदार जिल्द
पुस्तक की ऐसी जिल्द जिस पर कढ़ा हुआ कपड़ा चढ़ा हो।
वर्गीयमान ऐसा अंक जो अपने पूर्ववर्ती अंक के मूल्य को समाप्त कर होता हैं।
encipher -- चिह्नीकरण
किसी संदेश को गुप्त लिपी में लिखना या व्यक्त करना।
encyclopaedia -- विश्वकोश
समस्त ज्ञान या किसी विषय से संबंधित प्रायः वर्ण क्रमानुसार व्यवस्थित सार गर्भित लेखों का पुस्तक रूपी संकलन।
encypher -- चिन्हीकरण
देखिए ‘encipher’
end leaf -- अंत्य पत्र
जिल्दसाज द्वारा लगाया गया अन्तिम पृष्ठ जो जिल्द के साथ होता है। ऐसा पन्ना या तो अस्तर के साथ जुड़ा होता है या अलग से सिला हुआ होता है।
end matter -- अन्तिम अंश
पुस्तक में विषय वस्तु के बाद लगाई गई इतर सामग्री जिसमें परिशिष्ट, ग्रंथ सूची, शब्द सूची आदि होते हैं।
engraved title page -- समष्टि मुख्य पृष्ट
सूची में वह प्रविष्टि जो किसी सरकार, सरकारी वाग, समिति, सम्मेलन, संस्था, संघ आदि द्वारा प्रकाशित रचना के लिए उसके नाम से की जाए।
enlarged edition -- परिवर्धित संस्करण
पुस्तक का ऐसा नया संस्करण जिसमें पिछले संस्करण की त्रुटियां नहीं होती और कभी-कभी कुछ नई सामग्री भी जोड़ दी जाती है।
enrolment -- नामांकन
रटिस्टर में किसी ग्रंथ, सदस्यता आदि से संबंधित प्रविष्टि।
entity -- पदार्थ सत्ता
ऐसा मूर्त प्रत्ययात्मक विद्यमान तत्व जो वस्तु या भाव के रूप में हो।
entry -- प्रविष्टि
पुस्तकालय की सूची में पुस्तक का रिकार्ड।
entry a line index -- एक पंक्तिक प्रविष्टि अनुक्रमणिका
ऐसी अनुक्रमणिका जिसमें प्रत्येक प्रविष्टि एक पंक्ति में मुद्रित हो सके।
entry element -- प्रविष्टि प्रथम अवयव
शीर्षक के द में उपस्थित वह शब्द या शीर्षक समूह अर्थात् पद के पूर्व वह व्यष्टि-करण विवरणात्मक या अन्य तत्व जिसे अनुच्छेद में स्थान दिया जाता हैं।
entry name -- प्रविष्टि नाम
किसी भी प्रविष्टि का नाम उसके पहले अनुच्छेद में आये शब्द के आधार पर होता हैं।
entry statement for author -- ग्रंथकार प्रविष्टि विवरण
किसी भी प्रलेख में दिया गया व्यौरा जिसमें लेखक की जन्म और मरण तिथि (यदि वह मृत हो) और वैकल्पिक नाम, यदि कोई हो, एवं उसके साथ-साथ प्रविष्टि के प्रथम एवं गौण अवयव का लेखा दिया गया हो।
entry word -- प्रविष्टि शब्द, संलेख शब्द
उपपद (आर्टिकल) को छोड़कर प्रविष्टि तत्व का प्रथम शब्द।
enumerative classification -- परिगणित वर्गीकरण
ऐसी वर्गीकरण पद्धति जिसमें विशिष्ट विषयों के नाम का गणन किया जाता है।
epitome -- सार निष्कर्ष, संक्षेप
किसी विषय का संक्षिप्त विवेचन।
ethnic number -- भाषा समंक
पुस्तकों को भाषावार लगाने के लिए वर्गीकरण संकेत के साथ जोड़ी गई संख्या।
evolutionary order -- विकास क्रम
वर्गीकरण की पद्धति जिसमें विभिन्न विषय-क्रमानुसार विकास दिखाए जाते हैं।
exhaustive division -- निःशेष विभाजन
वर्गीकरण पद्धति में किसी विषय का इतना सूक्ष्म विभाजन कि मूर्त विषय को सही स्थान दिया जा सके।
expansive classification -- विस्तारी वर्गीकरण
देखिए ‘Cutter classification’
explicit -- अंत वाक्य, अंत्य वाक्य
किसी पांडुलिपी या प्रचीन पुस्तक के अंत में दिया गया वाक्य जिसमें कृति का उद्देश्य और लेखक व पुस्तक का नाम दिया होता हैं।
expurgated edition -- परिष्कृत संस्करण
किसी पुस्तक का ऐसी संस्करण जिसमें से मूल संस्करण का आपत्तिजनक भाग निकाल दिया गया हो।
extension card -- सतत पत्रक
सूची पत्र का वह कार्ड जिस परर कोई प्रविष्टि पिठले कार्ड पर समाप्त न होने पर जारी की गई हो।
extension library service -- पुस्तकालय प्रसार सेवा
पुस्तकालय के नियमित कार्यक्षेत्र के बाहर के व्यक्तियों या संश्थाओं को पुस्तकें एवं पुस्तकालय सेवायें प्रदान करना।
extracted article -- पुनः मुद्रित लेख, लेख की अतिरिक्त प्रति
किसी पत्र-पत्रिका आदि में छपे लेख की प्रति जो लेखक के उपयोग के लिए विशेष रूप से अलग छपवाई जाए। इस पर पृष्ठ संख्या उसी अंक या खंड की होती है जिसमें मूलतः छपा होता हैं।
facet -- मुख
मूल वर्ग या एक विषय के वियोजक का सामान्य नाम।
facet analysis -- मुख विश्लेषण
वर्गीकरण नियमों के अनुसार किसी विषय को यह जानने के लिए विश्लेषण कि उस विषय को विभाजित करने के लिए किन लक्षणों का प्रयोग किया जाए।
facet device -- मुख्य युक्ति
मूल मुख में नए मुख मिलाकर नया वर्ग बनाने की युक्ति।
faceted classification -- मुखाश्रित वर्गीकरण
ऐसी वर्गीकरण पद्धति जिसमें विषय का विश्लेषण करके मुखों को प्राप्त किया जा सके।
facsimile -- प्रतिकृति, अनुलिपि
किसी पुस्तक ग्रन्थेक्षण के संदर्भ में सही प्रतिरूप जिसमें मूल पुस्तक का आकार या रंग नहीं होता। ऐसा प्रतिरूप फोटोग्राफी, लिथोग्राफी या ऐसी ही किसी अन्य प्रक्रम से बनाया जाता हैं। जिल्दसाजी के संदर्भ में इसका प्रयोग प्रतिकृति जिल्दसाजी भी होता हैं।
false drop -- उद्वाचन आभास
ऐसा संदर्भ उल्लेख या उद्धरण जिसका संबंध अपेक्षित विषय से नहीं होता।
false imprint -- मिथ्या मुद्रांकन
कानूनी कार्यवाही से बचने, चुराई गई सामग्री पर पर्दा डालने या लेखक के नाम को छिपाने के लिए पुस्तक पर लगाया गया प्रकाशन विवरण का नकली ठप्पा।
false link -- आभासी श्रंखलांग
वह कड़ी जो वर्ग संख्या न हो, जो अंकों का संयोजक न हो और जो वर्गीकरण नियमानुसार बोधगम्य न हो अर्थात् जिसका कोई अर्थ न हो। दूसरे अर्थ में, जो संयुक्त वर्ग संख्या की अन्तिम कड़ी हो और शाब्दिक स्तर पर जिसे कोई नाम न दिया जाए।
fanciful title -- विषय अबोधक आख्या
ऐसा आकर्षक शीर्षक जिससे किसी रचना के विषय का अनुमान न होता हो।
favoured country -- इष्ट देश
मातृदेश को छोड़कर जिस देश की पुस्तकें पुस्तकालय में सबसे अधिक हों।
favoured era -- इष्ट युग
पुस्तकालय संग्रह में या ग्रंथ सूची में जो युग अधिकतम प्रलेखों का वर्गीकरण करने में सहायक हो।
favoured focus number -- इष्ट केन्द्र संख्या
वह संख्या जो इष्ट वर्ग समंक का संकेत देती हो या वह वर्ग समंक जिसमें पुस्तकालय ने विशेषता प्राप्त की हो या जिस विषय में सबसे अधिक प्रलेख हों।
favoured language -- इष्ट भाषा
पुस्तकालय में विद्यमान या आने वाली अधिकतम पुस्तकों की भाषा।
favoured script -- इष्ट लिपि
पुस्तकालय की इष्ट भाषा की इष्ट लिपि। खभी कभी यह लिपि पुस्तकालय द्वारा चुनी गई कोई अन्य लिपि भी हो सकती हैं।
festschrift -- अभिनंन्दन ग्रंथ
ऐसा स्मारक या मानार्थ ग्रंथ जिसमें किसी व्यक्ति के सम्मान में लिखे गए विशिष्ट व्यक्तियों अथवा उसके सहकर्मियों के लेख संग्रहीत होते हैं।
filiatory arrangement -- सम्बद्ध अनुक्रम
किसी भी विषय में सत्वों या छद्म सत्वों की पूर्ण प्रवर्धित व्यवस्था।
filing code -- फाइल संकेतिका
नियमावली जिसके द्वारा सूची में प्रविष्टियों को व्यवस्थित किया जाता हो।
finite universe -- परिछित्र लोक
वह ज्ञान लोक जिसमें तत्त्वों की संख्या सीमित हो।
first indention -- प्रथम हाशियांतर, लेखक हाशिया
वह बिन्दु जहां प्रथम खड़ी रेखा प्रथम पड़ी रेखा को काटती है और जहां से अग्र अनुच्छेद प्रारंभ होता हैं।
first name -- प्रथम नाम, व्यक्ति नाम
वह नाम जो कुल नाम से पहले आता है।
fixed location -- निरपेक्ष स्थान, स्थिर स्थान
शेल्फ की व्यवस्था में पुस्तकों का निर्धारित स्थान।
fixed unit -- नियत एकक
पुस्तकों का ऐसा संग्रह जो किसी एक केंद्रीय एजेन्सी द्वारा भेजा गया हो और जो जहां भी जाए एक यूनिट ही रहे। उदाहरणार्थ विभागीय या सेमीनार संग्रह।
वर्गीकरण पद्धति में क्रम भंग किये बिना नये विषयों का सम्यक् समावेश।
flexible notation -- नम्य अंकन
ऐसी अंकन पद्धति जो किसी भी वर्गीकरण पद्धति में क्रमभंग किए बिना नए शब्दों का सम्यक् समावेश कर सके।
fore name -- प्रथम नाम
देखिए ‘first name’
format -- पुस्तक का आकार
पुस्तक के आकार का विवरण।
form classification -- रूप वर्गीकरण, प्रलेख के रूप
कृतियों, प्रलेख के विधा एवं रूप को मुख्य मानते हुए किया गया वर्गीकरण।
form division -- रूप विभाजन
वर्गीकरण में प्रलेख के रूप को मुख्य मानते हुए उसका वर्गीकरण।
form entry -- रूप प्रविष्टि
सूची में ऐसी प्रविष्टि जो प्रलेख के विधा एवं रूप को आधार मानकर बनायी जाती है। यथा काव्य, नाटक, कोश आदि।
form facet -- रूप मुख
पुस्तक समंक का वह भाग जो प्रलेख के रूप को दर्शाता हो।
form number -- रूप संख्या
ऐसा वर्गांक जो प्रलेख के कायिक रूप का विवरण दे।
free library -- निःशुल्क पुस्तकालय
ऐसा पुस्तकालय जिसमें सदस्यता के लिए कोई शुल्क न देना पड़े।
full name -- पूरा नाम
वे नाम जिनमें कुल नाम एवं व्यक्ति नाम पूर्ण रूप में दिए गए हों।
fundamental categories -- मूलभूत संवर्ग
मूल संवर्ग जैसे पीo एमo ईo एसo टीo।
gap device -- विवर युक्ति, लुप्तांश युक्ति
ऐसी युक्ति जिसमें दो पंक्ति वियोजक भावों को प्रदर्शित करने वाले समकों के बीच खाली स्थान छोड़ा जाता है ताकि जब-जब नए वियोजक उत्पन्न हों, उन्हें समलक्षण विन्यास में समाविष्ट किया जा सके।
general classification -- सामान्य वर्गीकरण
ऐसा वर्गीकरण जो संपूर्ण ज्ञानलोक को एक युक्तियुक्त रूप में व्यवस्थित कर सके।
general relation -- सामान्य संबंध
वह संबंध जो दो कलाओं के बीच विस्तृत या अविवरणात्मक रूप में हो।
general relation phase -- सामान्य संबंध कला
सामान्य कला संबंध की वह दूसरी कला जो मिश्रित वियोजक या मिश्र पंक्ति वियोजक से बनी हो।
geographical device -- भौगोलिक युक्ति
वियोजक बनाने या मुख्य केन्द्र को भौगोलिक लक्षणों से वियोजक में बदलने की युक्ति।
geographical subdivision -- भौगोलिक उपविभाजन
वर्गीकरण या विषय शीर्षकों में देश, क्षेत्र या स्थान के आधार पर उपविभाजन।
given name -- प्रदत्त नाम
किसी व्यक्ति को उसके जन्म के बाद उसके माता पिता द्वारा दिया गया नाम।
glossary -- शब्दावली
पारिभाषिक शब्दों की सूची जिसमें परिभाषाए भी दी गई हों।
government documents -- राजकीय प्रलेख
कोई भी पत्र, पुस्तक आदि जो किसी भी कानूनी रूप से व्यवस्थित की गई सरकार द्वारा मुद्रित किया गया हो।
group -- समूह
किसी भी ज्ञानलोक के सत्व के विभाजन से प्राप्त उपविभाग का समूह।
group notation -- समूहांकन
खंड सूचक युक्ति द्वारा जब अनेक वियोजकों का प्रतिनिधित्व न किया जा सकता हो तो संवर्ग वियोजकों या पंक्ति वियोजकों के लिए दशमलव दशांक युक्ति के अंतर्गत दो या अधिक अंशों का प्रयोग किया जाता है।
प्रविष्टि का वह अनुच्छेद जो ग्रंथ में उपलब्ध पत्र-पत्रिकादि का विवरण देता है।
host document -- आकर प्रलेख
ऐसा बृहत् प्रलेख जो उस प्रलेख की दृष्टि से देखा जाए जो उसका भाग हो।
immediate universe -- पूर्वलोक
किसी वर्ग या पंक्ति को जब उस वर्ग या पंक्ति के सापेक्ष देखा जाए तो उस क्रम में उससे ऊपर आने वाला वर्ग।
imprint -- प्रकाशन विवरण
मुद्रण की तिथि एवं स्थान, मुद्रक और प्रकाशक का नाम इत्यादि जो सामान्यतः आख्या पृष्ठ के नीचे दिए गए होते हैं।
inclusive edition -- आसमय संस्करण, अद्यतन ग्रंथ संस्करण
प्रकाशन के समय तक किसी संस्करण के उस लेखक की सभी कृतियां तथा उनके सभी संस्करण।
incunabula -- आदि मुद्रित ग्रंथ
1500 ईo पूर्व के मुद्रित ग्रंथ।
index -- अनुक्रमणिका
वह वर्णानुक्रम सूची जिसमें पुस्तक में प्रतिपादित विषयों, विविध नामों आदि (यथा, व्यक्तियों के नाम, समष्टि निकायों के नाम, विभिन्न स्थानों के नाम आदि) को पुस्तक के अंत में प्रासंगिक पृष्ठ संख्या सहित दिया जाता है।
indexer -- अनुक्रमणिकाकार
वह व्यक्ति जो अनुक्रमणिका तैयार करता हैं।
indexing -- अनुक्रमणीकरण
अनुक्रणणीकरण की कला या तकनीक।
indexing periodical -- अनुक्रमणीकरण पत्रिका
ऐसी पत्रिका जिसमें सामयिक पत्रिकाओं में विशेष विषयों पर छपे लेखों तथा नई प्रकाशित पुस्तकों की सूची दी गई हो।
indexing service -- अनुक्रमणीकरण सेवा
किसी लिशेष मांग या शुल्क के बदले में विशिष्ट विषयों या विशेष प्रकार के प्रकाशनों के लिए दी गई अनुक्रणणीकरण सेवा।
indicator digit -- सूचक अंक
वर्गीकरण पद्धति में विभाजन की विधि में किसी परिवर्तन को सूचित करने वाला अंक।
individualization -- एकांगवर्ग व्यष्टीकरण
वर्गीकरण प्रक्रिया द्वारा ज्ञान लोक में एक सत्व का एक विषयक वर्ग में पृथक्करण।
individualized heading -- व्यष्टीकृत शीर्षक
समष्टि निकाय के नाम में समानता हो या नाम एक जैसा हो जिससे भ्रम उपस्थित हो सकता है तो उनमें व्यष्टिकरण तत्वों को जोड़ना।
individualized word group (in a heading) -- शीर्षकगत व्यष्टीकृत पद
शीर्षक में प्रयुक्त एक या अधिक शब्द जिनसे नाम की संरचना होती हो और यदि उन्हें पृथक् नहीं किया जाता हो तथा उनका व्यवहार एक साथ इसलिए किया जाता हो जिससे नाम अथवा सत्ता बोधगम्य बन सके।
influencing relation -- प्रभावी संबंध
वह कला संबंध जिसमें कला 2 का प्रभाव कला पर प्रदर्शित किया जाता है अर्थात् कला को प्रभावित समझा जाता हैं।
information centre -- सूचना केन्द्र
ऐसा केन्द्र जहां से पुस्तकालय और पुस्तकालय प्रलेख एवं पुस्तक के विषय में सूचना प्राप्त की जा सके।
inner indention -- अन्दरूनी हाशिया, दूसरा हाशिया
सूची पत्रक के बाएं सिरे से वह फासला, जिससे पूर्वनिर्धारित नियमानुसार एक मानक लाइनदार पत्रक दूसरि आड़ी रेखा से सामान्यतः शीर्षक शुरू होता हैं।
integer notation -- पूर्णांक अंकन
वर्गीकरण में ऐसी पद्धति जिसमें केवल पूर्ण अंकों का ही प्रयोग होता होता हो। ऐसी पद्धति में नए विषय के समावेश का कोई साधन नहीं हैं।
inter library cooperation -- अंतरा पुस्तकालय सहयोग
एक पुस्तकालय का किसी अन्य पुस्तकालय या पुस्तकालय समूह से सहयोग। कोई सामान्य योजना जिसमें प्रलेख चयन, अर्जन, सूचीकरण, उपयोग आदि के पक्ष सम्मिलित रहते हैं।
inter library loan -- पुस्तकालय अंतरादान, अंतरा ग्रंथालयीन आदान
पुस्तकालयों में ऐसा सहयोगी प्रबंध जिसमें एक पुस्तकालय दूसरे पुस्तकालय से प्रलेख उधार ले सके।
internal notation -- वर्गात निरूपक संख्या
ऐसा अंकन जो वर्ग में ही अनेक बार विशेष पुस्तकों या अन्य ग्रंथ संबंधी सामग्री की स्थिति या उनका क्रम बताए।
international copy right -- अंतर्राष्ट्रीय कापीराइट
वर्ने 1886 – 1908 के नियमों के अधीन जो लेखक, कलाकार इत्यादि अंतर्राष्ट्रीय कापीराइट संघ के सदस्य हैं उन्हें दिए गए सामान्य कापीराइट विशेषाधिकार।
interpolating digit -- अंतर्वेशक अंक
देखिए ’emptying substantive digit’
intra array phase relation -- अंतरा पंक्ति कला संबंध
सम्मिश्र पंक्ति वियोजक के पंक्ति वियोजकों का आपसी संबंध।
intra class phase relation -- अंतर-वर्ग कला संबंध
सम्मिश्र वर्ग के घटक वर्गों का आपसी संबंध।
intra facet phase relation -- अंतरामुख कला संबंध
सम्मिश्र वियोजक के वियोजकों का आपसी संबंध।
inverted heading -- विपर्यस्त शीर्षक
विषय शीर्षक जिसमें शब्दों की सामान्य व्यवस्था को बदल दिया जाए जैसे मनोविज्ञान, प्रयोगात्मक।
irremovable attachment -- अवर्जनीय अनुबंध
प्रदत्त नाम के साथ जुड़े कुछ शब्द जो सामान्यतः नाम होते हैं और अवर्जनीय अनुबंध के रूप में सदा प्रदत्त नाम के साथ लिए जाते हैं।
isolate -- वियोजक, व्यावर्तक
वियोजक भाव या वियोजक शब्द बताने के लिए सामान्य शब्द।
issue record -- (पुस्तक) निर्गम अभिलेख
पुस्तकालय का वह अभिलेख, जिससे यह ज्ञात हो कि किस प्रलेख या पुस्तक को किस सदस्य ने लिया है और वह किस तिथि तक देय हैं।
Joint author -- सहलेखक, सहग्रंथकार, संयुक्त लेखक
एक लेखक जो किसी एक या अनेक दूसरे लेखकों की सहायता से लिखता है। प्रत्येक द्वारा लिखित भागों का निर्देश सदा दिया नहीं जाता।
kernal title -- बीज आख्या
पूर्ण शीर्षक से व्युत्पादित वह सार शीर्षक जिसमें उपयुक्त सार शब्द ही रखे जाते हैं।
lamination -- स्तरीकरण
एक या अधिक अनुकूल वियोजक जोड़ कर विषय की गहराई या विस्तरण को करते हुए प्रकर्ष को बढ़ाने की क्रिया।
language facet -- भाषा मुख
पुस्तक समंक में भाषा बताने वाला मुख।
language number -- भाषा संख्या
किसी प्रलेख के पुस्तक अंक में भाषा बताने वाली संख्या।
last link -- अंत्य श्रृंखलांग, अंतिम श्रृंखलांग
श्रृंखला में वर्ष मंसक से उपलब्ध अंतिम श्रृंखलांग।
law of impartiality -- निष्पक्षता विधि, निष्पक्षता सूत्र
किसी प्रविष्टि के लिए शीर्ष के चयन करने में सुदृढ़ आधार पर अधिमानता देने का नियम।
law of parsimony -- कल्पना लाघव सूत्र, लावव सूत्र
ऐसा नियम जो किसी विषय के लिए एक या अधिक वैकल्पिक नियमों का पालन करे। उस स्थिति में ऐसे नियम को अधिमानता देनी चाहिए जिसमें जनशक्ति, सामग्री, पैसा तथा समय कम लगता हो।
law of symmetry -- सममिति सूत्र
उन दो सत्ताओं या परिस्थितियों को जिनको सममित प्रतिरूप की मान्यता दी गई हो, यदि उनमें से एक सत्ता या परिस्थिति को किसी विशेष प्रसंग में अधिक महत्व दिया जाता है तो दूसरी सत्ता या परिस्थिति को भी उतना ही महत्व दिया जाना चाहिए।
leading section -- अग्र परिच्छेद
वह अग्र परिच्छेद, जो अग्र पंक्ति से शुरू, तथा उसकी अन्य निरंतर पंक्तियां प्रथम खड़ी पंक्ति से शुरू हों।
librarian -- पुस्तकालयाध्यक्ष, पुस्तकाध्यक्ष
वह व्यक्ति जो पुस्तकालय के प्रशासन के लिए जिम्मेदार हो।
librarianship -- पुस्तकाध्यक्षता
पुस्तकों एवं कुछ नियमों का ज्ञान, पुस्तकालय में प्राप्त सामग्री के संश्थापऩ, परिरक्षण, व्यवस्थापन एवं प्रयोग तथा पुस्तकालय सेवा, ज्ञान प्रसारण एवं संदर्भ सेवा के विस्तार में सिद्धांतों तथा तकनीकों के प्रयोग।
library -- पुस्तकालय, ग्रंथालय
पुस्तकों तथा प्रलेखों आदि का चयन तथा उसके प्रशासन एवं अध्ययन की व्यवस्था जिस स्थान पर की जाए।
library association -- पुस्तकालय संघ
पुस्तकालय का संगठन जिसमें व्यक्तियों का एक संघ में संगठन करना होता है और जिसके सदस्य एक सामान्य लक्ष्य के लिए कार्य करते हैं।
library catalogue -- पुस्तकालय सूची
पुस्तकालय में उपलब्ध प्रलेखों का सूची संग्रह।
library committee -- पुस्तकालय समिति
वह समिति जो पुस्तकालय की व्यवस्था के संबंध में परामर्श देती हो।
library corner -- गोल कोण
देखिए ‘dutch corner’
library finance -- पुस्तकालय वित्त
library hand -- पुस्तकालय सुलेख
सीधा साफ़ मानक सुलेख।
library hour -- पुस्तकालय (का) घंटा
एक नियत घंटा जिसे विद्यार्थी या पूरी कक्षा पुस्तकालय में व्यतीत करे अथवा पुस्तकालयाध्यक्ष स्वयं कक्षा में जाकर विद्यार्थियों को पुस्तकालय सेवा दे। इस प्रकार की व्यवस्था विद्यालय ग्रंथालय में होती हैं।
library of congress card -- कांग्रेस पुस्तकालय कार्ड, लाइब्रेरी आफ कांग्रेस कार्ड।
1. कांग्रेस लाइब्रेरी द्वारा मुद्रित सूची कार्ड।
2. कांग्रेस लाइब्ररी द्वारा बनाइ गई वह वर्गीकरण पद्धति जिसमें वर्णों एवं अंकों का प्रयोग होता है।
library organisation -- पुस्तकालय संगठन
पुस्तकालय संगठन का स्थान पुस्तकालय प्रशासन के पूर्व हैं। इसके अंतर्गत निर्णय की वह प्रक्रिया आती है जिसमें ग्रंथालय को सुचारू रूप से चलाने की विधियोम की रूप-रेखा दी जाती है और उन विधियों को कार्य-रूप में किस प्रकार परिणत किया जाए यह आधार बताया जाता है। इसके अंतर्गत पुस्तकालय योजनाएं, ग्रंथालय भवन, र्यकारी योजनाएं, ग्रंथालय भवन, कार्यकारी निर्णय तथा कर्मचारियों का चयन एवं नियुक्ति, किसी विशेष कार्य-प्रणाली का निर्माण आदि शामिल हैं। संघठन की प्रक्रिया या कार्य ही ग्रंथालय संगठन हैं।
library period -- पुस्तकालय (का घंटा
देखिए ‘library hour’
library personnel -- पुस्तकालय कर्मचारी वर्ग
पुस्तकालय में कार्य करने वाले व्यक्तियों का समूह।
library planning -- पुस्तकालय आयोजन
पुस्तकालय या पुस्तकालय प्रणाली की योजनाओं की विकसित करना।
library school -- पुस्तकालय विद्यालय
ऐसा विभाग/संस्था जो विश्चित अवधि में पुस्तकालय विज्ञान की शिक्षा देता हो।
library staff -- पुस्तकालय कर्मचारी वर्ग
देखिए library personnel’
linguistic bibliography -- एक भाषा प्रकाशित ग्रंथ संदर्भ सूची
किसी भाषा में प्रकाशित ग्रंथों की संदर्भ सूची।
literary warrant -- ग्रंथ राशि प्रमाण
किसी विषय पर मुद्रित प्रलेखों की संख्या या उस विषय पर मुद्रित प्रलेखों की पूर्वामानित संख्या।
literature search -- साहित्य अन्वेषण
संदर्भ सेवा तथा अनुसंधान कार्य के बीच की अवस्था जिसमें किसी विशेष समस्या या विषय से संबंधित सब सामग्री एकत्रित करने की क्रिया आती है।
lithography -- शिला मुद्रण, लिथोग्राफी
एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें एक विशेष प्रकार के छेदों वाले पत्थर या किसी अन्य द्रव्य पर चिकने चाक या स्याही से बनी चित्रकला से मुद्रण किया जाता है।
पुस्तकों के निर्गम का रिकार्ड रखने के लिए यांत्रिक युक्ति।
merger book -- संयोजित पुस्तक
ऐसी पुस्तक जो दो या अधिक पुस्तकों के संयोजन से बनी हो।
Merill book number -- मरिल पुस्तक संख्या
मैरिल, डब्ल्यूo एसo द्वारा निर्धारित वर्गीकरण पद्धति से प्राप्त पुस्तक संख्या जिससे संख्याओं एवं तिथि अंकों की सहायता से सामग्री को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है।
meta language -- वर्णक भाषा, निरूपक भाषा, बोधन भाषा
प्रस्तुत भाषा के विस्तार में प्रयुक्त विवरण भाषा।
microbibliography -- माइक्रो ग्रंथ संदर्भ सूची, सूक्ष्म प्रलेख संदर्भ सूची, माइक्रो विब्लियोग्राफी
विषय संदर्भ सूचियों या अनुक्रमणिकाओं का ऐसा संकलन जिसमें परिशिष्ट में दिए गए पूर्ण विषय का सूक्ष्म मुद्रण दिया गया हो।
micro card -- माइक्रो कार्ड, सूक्ष्म कार्ड
ऐसा कार्ड जिस पर अनेक पृष्ठों का फोटोचित्र अंकित हो।
micro copy -- सूक्ष्म प्रति, सूक्ष्म प्रतिलिपिकरण
किसी पुस्तक या मुद्रित सामग्री की अत्यधिक छोटी फोटो-प्रति जो यंत्रों की सहायता के बिना न पढ़ी जा सके।
micro document -- सूक्ष्म प्रलेख
ऐसा प्रलेख जिसमें सूक्ष्म विषय दिया गया हो।
micro film -- माइक्रो फिल्म, माइक्रोचित्र
सैलुलोस फिल्म पर दिया गया चित्र जो नैगेटिन वा पॉजिटिव हो सकता है। उसकी चौड़ाई 16 मिo मीo, 35 मिo मीo अथवा 70 मिo मीo हो सकती हैं।
micro film projector -- माइक्रो फिल्म प्रक्षेपक, सूक्ष्म चित्र प्रक्षप
माईक्रोफिल्म दिखाने वाला यंत्र।
micro film reader -- माइक्रो फिल्म रीडर
माइक्रोफिल्म पढ़ने वाली मशीन।
micro-opaque card -- माइक्रो-ओपेक कार्ड
किसी पुस्तक या अन्य सामग्री की सूक्ष्म फोटी प्रति जो कागज़ या कार्ड पर तैयार की गई हो।
micro-thought -- सूक्ष्म विषय
कम विस्तार वाले विषय जैसे पत्रिका में लेख, पुस्तक में अनुच्छेद इत्यादि।
missing isolate -- विलुप्त वियोजक
किसी श्रृंखला में जब एक वियोजक विलुप्त हो, जैसे-हिन्दू धर्म। धर्म-धार्मिक पुस्तकें-रामायण। हिन्दू धर्म विलुप्त वियोजक हुआ।
mixed notation -- मिश्रांकन
ऐसी अंकन पद्धति जिसका आधार मिश्रित हो अर्थात् वर्गीकरण पद्धति में विभिन्न अनुभागों को व्यक्त करने के लिए वर्णों और अंकों या अन्य प्रतीकों का मिला-जुला प्रयोग।
mnemonics -- स्मरण जनक, स्मृति-संकेत
ऐसे स्मृति संकेत जिनका किसी वर्गीकरण प्रणाली में एक ही अर्थ में उपयोग किया जाता हैं।
mobile library -- चल ग्रंथालय, चल पुस्तकालय
ऐसी पुस्तकालय सेवा जिसमें पुस्तकें शेल्फयुक्त मोटर गाड़ी में रखकर उन स्थानों पर जहां कोई पुस्तकालय नहीं होता, सदस्यों की सुविधा व उपयोग के लिए निश्चित समय व दिनों पर पहुंचती है तथा पुस्तकों का लेन-देन करती है।
multifocal document -- बहुविषयक प्रलेख
वर्गीकरण पद्धति अनुसार ऐसा ग्रंथ जिसमें अनेक समानान्तर विषय हों।
multiple class -- बहुविषयक वर्ग
ऐसा वर्ग जिसमें दो या दो से अधिक तत्त्व या विषय हों।
multiple group -- बहुविषयक समूह
ऐसा समूह जिसमें दो या दो से अधिक तत्त्व या विषय हों।
multiple subject heading -- बहुविषयी शीर्षक
ऐसा बहुविषयी शीर्षक जिसमें नाम आदि उत्तरोत्तर वर्गों में आएं — जैसे — विधि, संविधान, ग्रेट ब्रिटेन।
multivolumed document -- बहुसंपुटक प्रलेख
अनेक जिल्दों में प्रलेख (बहुखंडों में मुद्रित) या पुस्तकादि जिसमें विचारों का प्रतिपादन इस प्रकार किया जाता है कि वह पृथक् होते हुए भी एक खंड की विषिष्टता रखते हों।
national bibliography -- राष्ट्रिय ग्रन्थ सूची
किसी राष्ट्र में प्रकाशित ग्रंथों की सूची या देश के विषय में, देशवासियों द्वारा स्वदेश अथवा विदेश में लिखित ग्रथों या उस देश की भाषा में लिखित ग्रंथ सूची।
national central library -- राष्ट्रीय केन्द्रीय पुस्तकालय
ऐसा केन्द्रीय पुस्तकालय जहा से दूसरे सभी प्रकार के पुस्तकालयों को पुस्तकें एवं अन्य सामग्री उधार दी जाती हैं।
natural characteristics -- नियत लक्षण, स्वाभाविक लक्षण
वर्गीकृत वस्तुओं के ऐसे लक्षण जो वस्तु से अलग नहीं किए जा सकते हैं और जिनके बिना वस्तु वह नहीं रह जाती।
natural material -- सहज द्रव्य, प्राकृतिक द्रव्य
मूर्त द्रव्य जो प्रकृति से लिए जाते हैं और प्रकृति में उसी रूप में पाये जाते हैं।
near natural material -- ईषद् संसाधित द्रव्य
ऐसे प्राकृतिक द्रव्य जो थोड़ी मात्रा में बिना मशीन या तकनीक के संसाधित किए जाते हैं ताकि उन्हें इस्तेमाल के योग्य बनाया जा सके।
network charging system -- न्यूआर्क आदान-प्रदान पद्धति
एक अमरीकी पद्धति जिसमें पुस्तकों का रिकार्ड रखने के लिए पुस्तक पत्रक पर पुस्तक लेने वाले का नंबर एवं तिथि लिखी होती हैं। प्रत्येक सदस्य के पास एक सदस्यता पत्रक होता है जिससे वह नियमानुसार पुस्तकालय से पुस्तकें ले सकता हैं।
noise -- उद्वाचित दोष, अनभिप्रेत संकेत
एक ऐसा उद्वाचित संकेत जो संचार पद्धति में वांछित संकेत में विध्न डालता है।
noise factor -- उद्वाचित दोष गुणक
संपूर्ण चयन किये गए ग्रंथों में चुने गए ग्रंथों के अनुपात में प्रसंगत पुस्तकों की संख्या।
notation -- अंकन
किसी वर्गीकरण पद्धति में वर्गों को चित्रित करने वाले वर्गांक।
notational plane -- अंकन स्तर, अंकन तल
संख्याओं का स्तर जो संकल्पना को चित्रित करे।
notational system -- अंकन पद्धति
अंकों को प्रत्युक्त करने वाली पद्धति।
note section -- टिप्पठी परिच्छेद
पुस्तक या प्रलेखों के संदर्भ में मुख्य प्रविष्टि का वह परिच्छेद जिसमें माला का नाम या संबंधित पत्रिकाओं के या पुस्तकों के नाम तथा अन्य प्रकार की सूचना का विवरण दिया जाए।
number entry -- अंक प्रविष्टि
वह प्रविष्टि जो वर्ग समंक से शुरू हो।
object language -- विषयपरक भाषा
पुस्तकालय विज्ञान में प्रयुक्त होने वाली तकनीकी भाषा।
octave device -- अष्टक विधि, अष्टक युक्ति
वर्गीकरण पद्धति में डा रंगनाथन द्वारा दी गई युक्ति जिसके अनुसार वर्गीकरण में आधार का विस्तार करने के लिए दशमलव पद्धति में प्रयुक्त संख्याओं के हर आठवें अंक के बाद नौ को छोड़ दिया जाता है और 91, 92, …. 98 का प्रयोग कर उसे आठवें अंक में वर्णित विषय या वियोजक का संवर्ग बना लिया जाता हैं।
octavo -- अष्टांशक, अठपेजी
पूरे आकार के कागड पर छपा पुस्तक का वह भाग जिसमें तह करने पर आछ पृष्ठ या 16 बनते हैं।
octodecimo -- अठारह पेजी
पुस्तक का वह नाप जिसमें प्रत्येक पन्ना पूरे ताव का अठारहवां भाग हो।
omission factor -- लोप गुणक
प्रासंगिक प्रलेखों की कुल संख्या से उन प्रासंगिक प्रलेखों का अनुपात जिनका चयन नहीं किया गया हो।
open access -- निर्बाध प्रवेश
ऐसी व्यवस्था जिसमें पाठक स्वयं पुस्तक संग्रह तक जाकर अपनी रूचि की पुस्तक देख अथवा ले सक।
open air reading-room -- अनावृत्त वाचनालय, अनावृत्त अध्ययन कक्ष
पाठकों के प्रयोग के लिए पुस्तकालय का खुला अध्ययन स्थल।
open array -- सावकाश पंक्ति
वर्गीकरण में ऐसी पक्ति जिसमें बहिर्वेशन की क्षमता हो।
open entry -- अपूरित प्रविष्टि, पूरणीय सलेख
सूची की ऐसी प्रविष्टि जिसमें अधिक सूचना के संभरण की व्यवस्था हो।
order department -- संप्राप्ति विभाग
पुस्तकालय में ऐसा प्रशासनिक विभाग जो प्रलेखों के प्राप्त करने के लिए उत्तरदायी हो और जहाँ इससे संबंधित सब रिकार्ड रखे जीते हो।
order of array -- पंक्ति क्रम
वर्गीकरण में उत्तरोत्तर लक्षणों की वह संख्या जिसके आधार पर ज्ञान लोक से वर्गों की उत्पत्ति होती हैं।
order of chain -- श्रृंखला क्रम
वर्गीकरण में श्रृखला की प्रथम कड़ी का क्रम।
order of class -- वर्ग क्रम
वर्गीकरण में उत्तरोत्तर लक्षणों के आधार पर ज्ञान लोक से वर्गों की उत्पत्ति।
order of complex class -- संमिश्र वर्ग क्रम
वर्गीकरण में मूल या मिश्रित वर्गों की संख्या जिसके मिश्रण से एक संमिश्र वर्ग की व्युत्पत्ति हो।
order of complex array isolate -- संमिश्र पंक्ति वियोजक क्रम
पंक्ति वियोजकों की संख्या जिनके मिश्रण से संमिश्र पंक्ति की व्युत्पत्ति हो।
order of complex isolate -- संमिश्र वियोजक क्रम
वर्गीकरण में वियोजकों की संख्या जिनके मिश्रण से संमिश्र वियोजक की व्युत्पत्ति हो।
order of link -- श्रृंखलांग क्रम
वर्गीकरण में श्रृंखला का वह क्रम जो उस वर्ग के क्रम को बताए।
order slip -- क्रयादेश पर्ची, आर्डर स्लिप
पुस्तकालय में पुस्तक प्राप्त करने तथा पाठकों के उपयोग के लिए प्रस्तुत करने की संपूर्ण कार्य प्रणाली के रिकार्ड की पर्ची।
ordinal -- वर्गांक
वर्गीकरण पद्धति में किसी वर्ग की वर्ग संख्या।
organ of a corporate of a corporate body -- समष्टि निकाय अंग
समष्टि निकाय का अस्वाधीन अंग जो वैधानिक, कार्यकारी एवं प्रशासनिक रूप में किसी एक विशेष कार्य के लिए, एक विशेष समय तक उत्तरदायी हो। उसे यह कार्य मूल निकाय के प्रक्रम के अनुसार ही करना होता हैं।
orientation division -- अभिविन्यास प्रभाग
पृथ्वी के धरातल अथवा भौगोलिक क्षेत्र का अनुस्थापित लक्षणों के आधार पर विभाजन।
output -- बहिर्गत
मानव मन के अनुरूप कम्प्यूटर की आंतरिक स्मरण शक्ति का अंतरण।
overdue notice -- स्मरणपत्र, कालातिक्रमण सूचना
पुस्तक की वापसी की तारीख बीत जाने पर पुस्तक लौटाने की सूचना।
overflow of the title page -- मुख पृष्ठ व्याप्ति
यह आख्या पृष्ठ के पूर्व या बाद में दिया रहता है जिसमें प्रायः आख्या पृष्ठ में दी गई सूचाओं के कुछ अंश शामिल होते हैं अथवा संस्करण, लेखक, सहकारक, ग्रंथमाला आदि से सम्बन्धित कुछ विवरण दिए रहते हैं।
packet device -- कोष्ठक युक्ति
वर्गीकरण में ऐसी अंकन क्रियाविधि जो कि विषय युक्ति में प्रयुक्त होती हैं ताकि विषय अंक केवल एक ही अंक प्रतीत हो।
parallel edition -- समांतर संस्करण, समकक्ष संस्करण
ऐसा प्रकाशन जिसमें एक ही कृति यारचना के विभिन्न पाठ एक ही जिल्द में साथ-साथ दिए गए हों।
parchment -- चर्म पत्र, पार्चमेंट
फिटकरी आदि से परिशोधित और पालिश की गई भेड़ या बकरी आदि की खाल जो स्थाई महत्व के प्रलेख लिखने या मजबूत जिल्द बांधने के काम आती हैं।
partial binding -- आंशिक जिल्द
ऐसी जिल्द जिसमें पीठ कपड़े की और बाकी जिल्द कागज से बनाई गई हो या पीठ और बाकी जिल्द अलग बांधी गई हो।
partial title -- आंशिक आख्या
ऐसा शीर्षक जिसमें शीर्षक का कुछ गौण भाग ही दिया गया हो।
part of a fused alphabetical link -- वर्णक्रम श्रृंखलांग भाग
वर्णक्रम द्वारा प्राप्त श्रृंखला की अन्तिम कड़ी।
part of a fused chronological link -- एकीकृत कालक्रमिक श्रृंखलांग भाग
एकीकृत श्रृंखला की अन्तिम कड़ी जो कालक्रमिक युक्ति द्वारा प्राप्त की गई हो।
part of a fused geographiical link -- एकीकृत भौगोलिक श्रृंखलांग भाग
एकीकृत श्रृंखला की अन्तिम कड़ी जो भौगोलिक युक्ति द्वारा प्राप्त की गई हो।
part of a fused phase link -- एकीकृत श्रृंखलांग भाग
एकीकृत श्रृंखला की अंतिम कड़ी।
part of a packed link -- कोष्ठबद्ध श्रृंखलांग भाग
कोष्ठबद्ध की अंतिम कड़ी।
penumbral region -- उपछाया क्षेत्र
पाठकों की रूचि के ह्रासमान क्रम के अनुकूल विषयों का व्यवस्थापन।
period bibliography -- कालिक ग्रंथ सूची
ऐसी ग्रंथ सूची जो किसी निश्चित काल से सम्बन्धित हो।
periodical bibliography -- आवधिक ग्रंथ सूची
ऐसी सूची जो खंडशः प्रकाशित की जाए तथा संचयी विधि द्वारा जिसका संशोधन व परिवर्धन किया जाए।
periodical index -- 1. पत्रिका अनुक्रमणिका
2. आवधिक अनुक्रमणिका
किसी पत्रिका के एक या अधिक खंडों की अनुक्रमणी।
कई पत्रिकाओं की समय-समय पर या निश्चित अवधि के बाद प्रकाशित की जाने वाली अनुक्रमणिका।
personal name entry -- व्यक्ति नाम प्रविष्टि
सूचीपत्र में किसी प्रलेख का ऐसा विवरण या अभिलेख जो व्यक्ति विशेष के नाम के अन्तर्गत हो।
pertinence factor -- प्रासंगिकता गुणक
प्रलेखों की छंटाई के परिणाम स्वरूप अस्वीकृत प्रलेखों का पूर्ण प्रलेखों की संख्या से अनुपात।
pertinency -- प्रासंगिकता
किसी विषय से सम्बन्धित होने का गुण।
phase device -- कला युक्ति
वर्गीकरण में ऐसी रचना जिसमें मूल केन्द्र को सुस्पष्ट करने के लिए उसी वर्ग का एक और फोकस जोड़ा जाए।
phase relation -- कला संबंध
वर्गीकरण में सम्मिश्र वर्ग की कलाओं या सम्मिश्र वियोजकों की कलाओं या सम्मिश्र पंक्ति वियोजकों का आपसी सम्बन्ध।
photolithography -- फोटोलिथोग्राफी
देखिए ‘litho-photography’
posteriorising common isolate idea -- पश्च स्थापक सामान्य वियोजक
सामान्य वियोजक जिसके मुख्य वर्ग के साथ जोड़े जाने से प्राप्त वर्ग उनके पश्चात् आए।
posthumous work -- मरणोत्तर कृति, मरणोत्तर प्रकाशन
ऐसी रचना या कृति जो लेखक की मृत्यु के पश्चात् पहली बार छपी हो।
postulates for fundamental categories -- मूल संवर्ग का अम्युपगम
व्यक्तित्व, द्रव्य, ऊर्जा, स्थान और समय नाम की मूलभूत कोटिवां जो केवल पांच ही हैं।
postulates of a basic facet -- मूलमुख का अभ्युपगम
प्रत्येक विषय में एक मूल मुख होता हैं।
postulates of a sequence within a round -- आव्रत में अनुक्रम का अभ्युपगम
वर्गीकरण में किसी आवर्त में वियोजक मुखों का क्रम जो अभ्युपगम के अनुसार हो।
postulate of concreteness -- मूर्तता अभ्युपगम
पांच मूल संवर्ग का क्रम ह्रासमान मूर्तता के अनुसार पीo एमo ईo एसo टीo ही होना चाहिए।
postulate of connecting digit -- संयोजक अंक का अभ्युपगम
वियोजक से पहले संयोजक अंकों का प्रयोग इस प्रकार होना चाहिए
व्यक्तित्व ?
पदार्थ ;
ऊर्जा या क्रिया :
क्रिया
स्थान
समय
postulate of isolate facet -- वियोजक मुख का अभ्युपगम
प्रत्येक विषय में एक या अधिक वियोजक मुख हो सकते हैं और वे सब केवल एक ही मूल संवर्ग को अभिव्यक्त करते हैं।
postulate of level -- स्तर समूह अभ्युपगम
एक ही मूल संवर्ग के एक ही आवर्त के विभिन्न स्तरों के मुखों को एक साथ रखना चाहिए।
postulate of rounds for personality and matter -- व्यक्तित्व द्रव्य का पुनः पुनः आवर्त्त
एक ही आवर्त में व्यक्तित्व और द्रव्य क्रिया के बाद बार-बार व्यक्त किए जा सकते हैं।
किसी पुस्तक के मल पाठ से पहले का अंश जिसमें मुखपृष्ठ, समर्पण, भूमिका, विषय-सूची आदि शामिल होते हैं।
preliminary edition -- अग्रिम संस्करण, आरम्भिक संस्करण
किसी रचना या पुस्तक का ऐसा अस्थाई संस्करण जो स्थाई संस्करण से पहले समीक्षा आदि के लिए जारी किया जाता हैं।
preliminary leaf -- प्रारंभिक पृष्ठ
पुस्तक के प्रारंभ में लगे ऐसे पन्ने जिन पर पृष्ठ संख्या अंकित नहीं होती और जो एक या दोनों ओर छपे होते हैं। ऐसे पन्ने सामान्यतः पृष्ठ संख्या-युक्त पृष्ठों से पहले लगाए जाते हैं।
preliminary matter -- पूर्वांग
पुस्तक के मूल पाठ से पहले का अंश जिसमें मुखपृष्ठ, समर्पण, भूमिका, विषय सूची आदि शामिल होते हैं।
primary bibliography -- आधार भूत ग्रंथ सूची
पुस्तकों की मौलिक, विस्तृत या सामान्य ग्रंथ सूची, जो विषय-वस्तु की दृष्टि से सम्बन्धित न हो।
principle of alphabetical sequence -- वर्णानुक्रम नियम
प्रलेख, पुस्तकादि के स्थल विषयों में वर्गीकरण के पश्चात् विभाजित विषयों को वर्णक्रम में रखते हुए पुनः विषयानुसार उनका वर्गीकरण।
principle of away from position -- स्थानापसरण नियम
वर्गीकरण में यदि किसी पंक्ति में वियोजक किसी बिन्दु विशेष से प्रारंभ होकर अलग हटें तो उन्हें इस प्रकार व्यवस्थित करना कि उस बिन्दु से प्रारंभ होकर वे अपनी पंक्ति पर स्थित रहें।
principle of bottom upwards -- मूलोर्ध्वता नियम
वर्गीकरण में यदि किसी पंक्ति के वियोजक उर्ध्वता में हों तो उन्हें उसी क्रम में व्यवस्थित करने का नियम।
principle of canonical sequence -- परंपरित अनुक्रमण नियम
यदि उल्लिखित सिद्धांतों में से कोई भी सिद्धांत उपयुक्त न हो और पंक्ति में वियोजकों का वर्णन परम्परित अनुक्रम में हो तो वही अनुक्रम अपनाना चाहिए।
principle of clockwise direction -- प्रदक्षिण नियम
यदि वर्गीकरण में वियोजकों का प्रयोग चक्र रूप में होता हो तो उनकी व्यवस्था दक्षिणावर्त दिशा में करनी चाहिए।
principle of incresing complexity -- वर्धमान सम्मिश्रता नियम
वर्गीकरण में यदि एक पंक्ति के वियोजक विभिन्न अंशों की संम्मिश्रता प्रदर्शित करें तो उन्हें वर्धमान सम्मिश्रता के क्रम में व्यवस्थित करना सहायक होगा।
principle of incresing concreteness -- वर्धमान मूर्तता नियम
यदि दो वर्गों में एक वर्ग दूसरे वर्ग से अधिक अमूर्त और कम मूर्त हो तो पहले वर्ग को दूसरे वर्ग से पहले आना चाहिए।
principle of incresing quantity -- वर्धमान मात्रा नियम
यदि वर्गीकरण में प्रयुक्त लक्षण राशि का न दें तो वियोजकों का क्रम आरोही होना चाहिए।
principle of inversion -- प्रतीपन-नियम
मूल वर्ग के मुख सूत्र के मुखों का क्रम प्रत्येक आवर्त्त में मूर्तता के ह्रासमान क्रम में होना चाहिए।
principle of later in evolution -- विकास अवरता नियम
यदि वर्गीकरण में वियोजक विकास की विभिन्न अवस्था में हैं तो वियोजकों का क्रम उनके विकास क्रमानुसार होना चाहिए।
principle of later in time -- काल-अवरता नियम
वर्गीकरण में यदि वियोजकों की उत्पत्ति विभिन्न समयों पर हुई हो तो उनकी व्यवस्था उनके उत्पत्ति काल के अनुसार होनी चाहिए।
principle of spatial contiguity -- दैशिक सामीत्य नियम
यदि वर्गीकरण में, पंक्ति में वियोजक स्थान के विचार से समीपस्थ हों तो उनकी व्यवस्था स्थान सामीप्य-क्रम में होनी चाहिए।
principle of classification -- वर्गीकरण के सिद्धांत
वर्गकारों एवं तार्किकों द्वारा वर्गीकरण के लिए सूत्रबद्ध किए गए नियम।
printer’s mark -- मुद्रक चिह्न
पुस्तक में अपने चिह्न के रूप में अंकित मुद्रक या प्रकाशक का प्रतीक या गुम्फाक्षर।
private era -- गुह्य युग
किसी विषय, व्यक्ति या संस्था की उत्पत्ति की काल गणना करने का समय।
private time -- काल, गुह्य काल, निजी काल
ऐसा समय जिसकी गणना किसी विषय की उत्पत्ति से की जाए।
private unit of time -- गुह्य कालमात्रक
किसी विषय के अनुरूप समय मात्रक।
processing department -- प्रक्रमण विभाग, तकनीकी प्रक्रिया विभाग
पुस्तकालय का वह विभाग जिस पर पुस्तकों के वर्गीकरण, सूचीकरण इत्यादि का उत्तरदायित्व हो। इसी विभाग में पुस्तकें शेल्फ तक पहुंचाने के लिए तैयार की जाती हैं।
prohibited book -- निषिद्ध पुस्तक, प्रतिबंधित पुस्तक
ऐसा प्रकाशन जो सरकार, संस्था या धार्मिक संगठन द्वारा उसके विषय या लेखक की गतिविधियों के कारण निषिद्ध कर दिया गया हो।
pseudonym -- छद्म नाम
लेखक द्वारा अपना परिचय गोपनीय रखने के लिए प्रयुक्त किया गया कल्पित नाम।
publication date -- प्रकाशन तारीख, प्रकाशन दिनांक
देखिए ‘date of publication’
public catalogue -- सार्वजनिक सूची
ऐसी पुस्तक सूची जो सीमित अधिकारिक उपयोग के लिए न होकर सर्वसाधारण के उपयोग के लिए हो।
public document -- सरकारी प्रलेख
ऐसे सरकारी प्रलेख जिनमें रिपोर्ट और आंकड़े आदि दिए गए हों।
pure notation -- शुद्धांकन
ऐसी संकेत पद्धति जिसमें वर्गीकरण पद्धति के प्रभागों को प्रकट करने के लिए केवल एक ही प्रकार के संकेत चिन्हों का प्रयोग किया जाता हैं।
quasi-class -- वर्ग तुल्यांक
कोई भी कृति-धर्मग्रंथ, प्राचीन ग्रंथ, साहित्यिक कृति, पत्रिका या ग्रंथ संदर्भ सूची जो ज्ञानलोक की वर्गीकरण व्यवस्था में एक वर्ग की तरह जानी जाए।
quasi-digit -- एकांक तुल्य
समान अंकों का एकक।
reader’s advisory service -- अध्येता सलाहकार सेवा
ऐसी पुस्तकालय सेवा जो, संदर्भ विभाग द्वारा पाठकों को अपनी समस्याए सुलझाने के लिए दी जाती है। पुस्तकालयाध्यक्ष इस कार्य पूर्ति के लिए चुने प्रलेखों की सूची बनाता है तथा पाठकों को पुस्तकालय एवं उसमें उपलब्ध सामग्री के बारे में जानकारी देता हैं।
recall -- मंगाना, प्रत्याह्वाहन
किसी अन्य पाठक द्वारा मांग करने पर ग्रहीता को पुस्तक वापस करने के लिए प्रार्थना करना।
reduction ratio -- लघुकरण अनुपात, तनूकरण अनुपात
मूल सामग्री के आकार से फोटोग्राफिक प्रतिलिपि का अनुपात।
reference book -- संदर्भ पुस्तक
ऐसा ग्रंथ जिसकी अंतर्वस्तु सूचनात्मक हो, आद्योपान्त अध्ययनात्मक नहीं। साधारणतया इसे पुस्तकालय में उपयोग के लिए रखा जाता हैं।
reference collection -- संदर्भ प्रलेख संग्रह
पुस्तकालय में प्राप्त प्रलेख, पुस्तकादि जो केवल संदर्भ के लिए हो और पाठकों की सुविधा के लिए एक स्थान पर एकत्रित रखी गई हो।
reference department -- संदर्भ विभाग
पुस्तकालय का वह विभाग जिसमें उपलब्ध पुस्तकों का प्रयोग वहां ही किया जाता हो तथा उन पुस्तकों को उस विभाग से बाहर ले जाने की अनुमति न हो।
reference librarian -- संदर्भ पुस्तकाध्यक्ष
पुस्तकालय संदर्भ-विभाग व प्रभारी अध्यक्ष।
reference librar -- संदर्भ पुस्तकालय
ऐसा ग्रंथालय जहां प्राथमिक रूप से सामान्य या विशिष्ट या संदर्भ ग्रंथ का ऐसा संकलन हो जो साधारणतया पाठकों को निर्गत नहीं किया जाता।
reinforced binding -- पक्की जिल्दसाजी
मज़बुत जिल्द-बंदी के लिए प्रयुक्त शब्द।
relative index -- सापेक्षिक अनुक्रमणिका
वर्गीकरण पद्धति की ऐसी अनुक्रणिका जो प्रत्येक विषय के आपसी संबंध तथा सब कलाओं को दर्शाता हो।
renewal -- नवीकरण, नवीयत
तारीख की समाप्ति पर उसी पाठक को पुनः पुस्तक देना।
renewal slip -- नवीकरण पर्ची
ऐसी पर्ची जिस पर पुस्तक के नवीकरण के लिए आवश्यक विवरण लिखा गया हो।
पुस्तकों का मुद्रण जिसमें मूल विचरांश इत्यादि में कोई अन्तर न हो।
research library -- अनुसंधान पुस्तकालय
ऐसा पुस्तकालय जिसमें विशिष्ट विषयों पर अनुसंधान के लिए प्रलेख प्राप्त हो सकें।
reservation slip -- आरक्षण पर्ची
पुस्तकालय से निर्गत पुस्तक के लौटने पर या शेल्फ पर उपलब्ध होने पर उसे किसी विशेष सदस्य के लिए उपलब्ध किए जाने के निमित दिया जाने वाला आवेदन-पत्र।
reserved collection -- आरक्षित संग्रह
ऐसा आरक्षित संग्रह जहां से सामान्य पाठकों को पुस्तके निर्गत न की जाती हों।
resource sharing -- संसाधन सहभागिता
पुस्तकालय सहयोग की अवधारणा का मुख्य उद्देश्य ग्रंथालयों के उपलब्ध संसाधनों का परस्पर ऐसा उपयोग करना है जिससे कम लागत पर उन्हें अधिक तथा समान सेवा प्राप्त हो सके। संसाधन सहभागिता ग्रंथालय में सहयोग की भावनाओं, उनकी तकनीकी क्षमताओं तथा कार्य प्रणाली की रूप रेखाओं पर आधारित है।
resume -- सारवृत्त
किसी कृति के मुख्य लक्षणों का सारांश।
revised edition -- परिशोधित संस्करण
देखिए ‘enlarged edition’
routing -- परिसंचरण
पाठकों को नकी रूचि या आवश्यकतानुसार पाठ्य सामग्री का नियमित रूप से दिया जाना।
running title -- सतत आख्या
किसी पुस्तक का ऐसा शीर्षक जो उसके पृष्ठों के ऊपरी या निचले भाग पर दोहराया जाए।
scroll -- 1. कुंडलित लेख
2. खर्रा, सूची
पुराने समय की ऐसी पुस्तक जो पेषाइरस या किसी अन्य पदार्थ की पट्टी पर लिखी गई तथा डंडे या रॉड पर लपेटी गई हो।
secondary source -- गौण स्रोतग्रंथ
पुस्तकें या दूसरी अमुद्रित ऐसे प्रलेख, पुस्तकादि जिनके संकलन में मुख्य या आधार स्रोत ग्रंथों का प्रयोग किया गया हो।
second indention -- दूसरा हाशिया
देखिए ‘inner indention’
secret literature -- गूढ़ा साहित्य, गोपनीय साहित्य
देखिए ‘underground literature’
select bibliography -- विशिष्ट ग्रंथ सूची
किसी विशिष्ट दृष्टिकोण से किया गया किसी विषय के साहित्य का चयन।
self bibliography -- स्वतोभिलेखी निर्गम पद्धति
ऐसी निर्गम पद्धति जिसमें ग्रहीता स्वयं ही पुस्तकों के निर्गम का पूरा रिकार्ड रखे।
self cover -- तदावरण
ऐसी पुस्तिका जिसमें जिल्द और विषय-वस्तु के लिए, एक प्रकार का हीं कागज़ प्रयोग में लाया गया हो।
sequence -- अनुक्रम, आनुपूर्व्य
देखिए ‘filiatory arrangement’
serial -- क्रमिक
ऐसा प्रकाशन जो नियमित अतराल से क्रमशः रिपोर्ट, वार्षिकी आदि अथवा किसी सभा सम्मेलन का कार्यवृत्त आदि।
serial catalogue -- क्रमिक प्रकाशन सूची
पुस्तकालय में क्रमिक प्रलेखों की सूची।
series -- माला, श्रेणी
विषय-वस्तु की दृष्टि से साधारणतया एक दूसरे से संबद्ध किसी ग्रंथ की जिलदें जो एक दूसरे के बाद प्रकाशित की जाती हैं जब कि इनका प्रकाशन और मुद्रंण शैली वही रहती है। समूची माला का संक्षिप्त शीर्षक भी मुखपृष्ठ पर दिया होता है। कई लेखकों द्वारा किसी विशिष्ट विषय पर या एक ही लेखक द्वारा लिखे गए कई निबंधों का क्रमागत प्रकाशन।
series entry -- माला प्रविष्टि
सूचीकरण या ग्रंथसूची में ऐसी प्रविष्टि जिस पर पुस्तकालय में उपलब्ध माला प्रकाशनों का विवरण दिया गया हो।
series note -- माला टिप्पणी
सूचीकरण या ग्रंथ सूची में ग्रंथेक्षण के बाद दिया गया ऐसे नोट जहां लघुकोष्ठक में माला का नाम दिया गया हो।
service point -- वितरण केन्द्र
ऐसे केन्द्र जैसे शाखा पुस्तकालय, स्कूल पुस्तकालय, चल पुस्तकालय आदि जिनमें पुस्तकों का वितरण किया जाता हो।
shelf -- निधानी शैल्फ
दीवार या दो खड़े फट्टों पर लगा लकड़ी या किसी अन्य वस्तु का लम्बा, समतल, क्षैतिज्ञ टुकड़ा जो पुस्तकें या अन्य सामग्री रखने के काय आता हैं।
shelf dummy -- (क्रम में) रिक्ति सूचक
शेल्फ पर रखा हुआ लकड़ी जा गत्ते का टुकड़ा जो गलत क्रम में रखी पुस्तक के बारे में सूचना दैं।
shelf list -- निधानी सूची
शेल्फ पर जिस क्रम में पुस्तकें लगी रहती हैं, उसी क्रम में यह सूची रहती हैं। प्रत्येक पुस्तक के लिए एक कार्ड होता है जिसमें लेखक, आख्या, खंड को संख्या, बोध संख्या आदि के संबंध में सूचनाएं या आवश्यक जानकारी दी जाती हैं। पुस्तक की प्रत्येक प्रति की जानकारी के लिए यह एक महत्वपूर्ण अभिलेख हैं।
shelving -- ग्रंथ-विन्यसन
पुस्तकालय की शेल्फों पर पुस्तकों की ठीक क्रम में रखने की क्रिया।
short title -- संक्षिप्त आख्या
सूचीकरण में पुस्तक की पहचान के लिए दिया गया संक्षिप्त शीर्षक।
signature -- प्रभाग, प्रभागांक
कोई पहचान चिह्न, अक्षर या संख्या या इनका समिश्रण जो किसी पुस्तक के प्रत्येक दस्ते के (कागज या पुस्तक) पहले पृष्ठ पर लगाया जाता हो।
signature and catchword line -- प्रभगांक-सूचक रेखां
किसी प्राचीन मुद्रित पुस्तक में जुजबंदी के अभिप्राय से साधारणतया पृष्ठ की अंतिम पंक्ति जुज चिह्न और सूचक शब्द। यदि जुज चिह्न और सूचक शब्द अलग-अलग पंक्तियों में हों तो इसे निदेशक रेखा भी कहते हैं।
sinplified cataloguing -- सरलीकृत सूचीकरण
सूचीकरण में लागत तथा कार्य कम करने की दृष्टि से प्रविष्टि में न्यूनतम उस सीमा तक प्रदान करना जिससे प्रलेख की पहचान हो सके।
size -- आकार
पुस्तक का आकार सेंटी मीटरों, इंचों या अक्षरों के आकार से बताना।
source material -- स्रोत सामग्री
किसी विषय के सम्बन्ध में उसकी जानकारी के लिए मूलभूत तथा प्रामाणिक सामग्री।
special classification -- विशेष वर्गीकरण
ज्ञान के किसी शाखा वर्गीकरण के लिए कोई विशिष्ट वर्गीकरण पद्धति।
special collection -- विशिष्य संग्रह
पुस्तकालय में संग्रहीत किसी विशेष प्रकार का संकलन जो किसी विषय, समय या विशेष प्रयोजन से संकलित किया गया हो।
special library -- विशिष्ट पुस्तकालय
एक विशेष प्रकार का पुस्तकालय जो विशेष विषय, विशिष्ट सेवा और विशिष्ट पाठक गण के लिए सहायक हो।
special library edition -- विशिष्ट पुस्तकालय संस्करण
पुस्तकालयों के प्रयोग के लिए ऐसा संस्करण जिसकी जिल्द मजबूत बनाई गई हो।
special number -- विशेषांक
किसी पत्र पत्रिका का ऐसा अंक जिसकी सामग्री किसी विशिष्ट विषय से संबंधित हो। जैसे किसी सम्मेलन के कार्यवृत्त का अंक या किसी पत्र-पत्रिका का वार्षिक अंक। इसे विशेष संस्करण भी कहते हैं।
special title page -- विशेष आख्या पृष्ठ
ऐसा आख्या पृष्ठ जो साधारणतया किसी बड़ी पुस्तक या माला प्रकाशन के एक भाग के लिए दिया गया हो।
specific entry -- विशिष्ट
1. किसी पुस्तक की ऐसी प्रविष्टि जो उसके विशिष्ट विषय को ध्यान में रखकर बनाई गई हो, न कि किसी ऐसे वर्ग के अंतर्गत जिसमें उस विशिष्ट विषय को शामिल किया गया हो।
2. रंगानाथान कृत क्लासिफाइट कोड के अनुसार विशिष्ट प्रविष्टि साधारणतया प्रथम अनुच्छेद के धारक के नाम पर होती हैं, जिसे अग्र अनुच्छेद भी कहते हैं।
spime -- पीठ, पुट्ठा
पुस्तक की जिल्द का वह भाग जो जिल्द की सिलाई को छिपाता हो और जिस पर पुस्तक का शीर्षक और कभी-कभी लेखक का नाम भी अंकित किया गया हो।
standard title -- मानक शीर्षक
विभिन्न शीर्षकों वाली कृतियां जिसका किसी समावेशी शीर्षक के अंतर्गत सूचीकरण किया गया हो। इसे पारम्परिक या एकरूप शीर्षक भी कहते हैं।
standard work -- मानक ग्रंथ
ऐसी पुस्तक जिसे स्थाई मूल्य के रूप में मान्यता प्राप्त हो।
stock testing -- संग्रह निरीक्षण
पुस्तकालय में पुस्तकों की परिग्रहण पंजी या शेल्फ लिस्ट से मिलान ताकि खोई हुई पुस्तकों के विषय में पता चल जाए।
sub-heading -- उपशीर्षक
ऐसा गौण शीर्षक जो किसी विषय के विभाजन में प्रयुक्त हो।
मूल शीर्षक के बाद प्रयुक्त होने वाले वे शब्द-समूह जो मूल शीर्षक को स्पष्ट करते हैं और बहुधा विराम चिह्न के पश्चात् दिए जाते हैं।
subject -- विषय
किसी पुस्तक का मुख्य जा आधार विषय।
subject bibliography -- विषयपरक ग्रंथसूची
ऐसी ग्रंथसूची जिसमें एक व्यक्ति या विषय से सम्बन्धित लेखन सूची रहती हैं।
subject cross reference -- विषय अंतर्निर्देश
एक विषय शीर्षक से दूसरे विषय शीर्षक का दिया गया निर्देश।
subject heading -- विषय-शीर्षक
ऐसा शब्द या शब्द समूह जिससे एक विषय के अंतर्गत आई सारी सामग्री को प्रविष्ट किया जा सके।
subject reference -- विषय-निर्देश
देखिए ‘subject cross reference’
sub title -- उपाख्या
पुस्तक की आख्या का व्याख्यात्मक अंश।
syndetic catalogue -- संयोगी सूची, अंतर्निर्वेश सहित सूची
ऐसी शब्दकोशीय सूची जिसमें प्रविष्टियों को अंतर्निर्देशों द्वारा जोड़ा गया हो। निर्देश विस्तृत विषय से कम विस्तृत विषय तक दिये जाते हैं।
synopsis -- सारांश, संक्षेप, विषय संक्षेप, सार
किसी ग्रंथ की मुख्य बातों का सारा जिसे शीघ्र विचारार्थ व्यवस्थित किया गया हो।
systematic bibliography -- व्यवस्थित ग्रंथ-सूची
संदर्भ एवं अध्ययन के उद्देश्य से पुस्तकों की जांच और उनसे प्राप्त प्रविष्टियों का एकत्रीकरण इस प्रकार करना कि उनका व्यवस्थापन लाभदायक और तर्कसंगत बन जाए। आवश्यकतानुसार यह व्यवस्थापन साधारण भी हो सकता है या विस्तारपूर्ण भी।
tele-reference -- दूर संदर्भ सेवा
किसी अप्रत्यक्ष स्थान से सूची के विषय में परामर्श प्राप्त करने की विधि।
telescoped array -- अंतर्विद्ध पंक्ति
वर्गीकरण तालिका में विचार स्तर के दृष्टिकरण से पंक्ति में वियोजक जो समकक्ष वर्ग एवं आश्रित वर्गों से बने हो किन्तु अंकन स्तर पर वे समकक्ष वर्ग के हों।
term -- पद
प्राकृतिक भाषा या किसी विशिष्ट भाषा में वर्गीकरण पद्धति में किसी वर्ग को प्रदर्शित करने वाला शब्द या शब्द समूह।
terminology -- पदावली, शब्दावली
शब्दावली की एक पद्धति।
text book edition -- पाठ्य पुस्तक संस्करण, छात्र संस्करण
किसी पुस्तक का ऐसा संस्करण जो विद्यार्थियों के लिए हो।
third indention -- तीसरा हाशिया
सूचक कार्ड का वह भाग जहां से पूर्व निश्चित नियमानुसार विवरण के कुछ अंश शुरू किए जाते हैं या जारी रखे जाते हैं। यह सामान्यतः कार्ड के दूसरे हाशिये से उतनी ही दूरी पर होता है जितना कि दूसरा हाशिया पहले दाशिए से।
thought content -- विचारांश
किसी पुस्तक में अभिव्यक्त विषय वस्तु।
thumb index -- अंगुष्ठ अभिसूचक
किसी पुस्तक के अगले किनारों में से कटे खांचेदार गोल किनारे जिनपर, शब्द, अक्षर या कोई अन्य लक्षण विन्यास बताने के लिए छपे हों।
tilted tab guide -- अभिनत टेब संदर्शिका
ऐसी संदर्शिका जिसमें लेबल धारण करने के लिए सैल्यूलोस लगा हो और जिसे 45 डिग्री के कोण पर ऊपरी कोने से लगाया गया हो।
time numbers -- समयांक
बिस्को के समयांक या मैरिल के पुस्तकांक।
tipped in -- भीतर चिपका पन्ना, अंतर्विष्ट पृष्ठ
एक पन्ना, शुद्धि पत्र या कोई चित्र जो पहले पृष्ठ पर चिपका कर किसी पुस्तक में डाल दिया जाए।
tissued plate -- ऊतिपत्रित चित्र, ऊतिपत्रित प्लेट
पुस्तक में प्रकाशित ऐसे चित्र जिनकी सुरक्षा के विचार से चित्र और मुद्रित पृष्ठ के बीच में पतला टिशू कागज लगाया जाता है। कभी-कभी इस कागज़ पर चित्र से संबंधित कोई शीर्षक या अवतरण भी छपा होता हैं।
title analytical entry -- आख्या विश्लेषण प्रविष्टि
सूची में ऐसी आख्या प्रविष्टि जो पुस्तक के किसी भाग या लेख के लिए बनाई गई हो और उस प्रविष्टि में उस पुस्तक का संदर्भ दिया गया हो जिसमें वह लेख या भाग समाविष्ठ हो।
title caption -- आख्या शीर्ष
मध्यकालीन पांडुलिपियों या प्राचीन मुद्रित पुस्तकों अथवा उनके खंडों के प्रारंभिक शब्द जिनके पुस्तक के शीर्षक, लेखक आदि का परिचय दिया जाए।
title catalogue -- आख्या सूची, नाम सूची
ऐसी सूची जिसकी प्रविष्टियों केवल शीर्षक के अंतर्गत बनाई गई हों।
title entry -- आख्या प्रविष्टि
किसी पुस्तक की सूची या ग्रंथ सूची में केवल शीर्षक के अंतर्गत रखा गया आलेख। ऐसी प्रविष्टि शीर्षक के पहले शब्द से शुरू होती हैं। वह मुख्य या गौण प्रविष्टि हो सकती हैं।
title page -- मुख पृष्ठ, आख्या पृष्ठ
किसी पुस्तक के शुरू में लगा पृष्ठ जिस पर पुस्तक का पूरा शीर्षक और कभी-कभी लेखक या संपादिक का नाम तथा प्रकाशन विवरण भी दिया जाता है।
कार्ड सूची में ऐसे सभी शीर्षकों का मुख्य प्रविष्टि कार्ड पर लेखा-जोखा जिनके अंतर्गत सूची में कोई रचना दिखाई जाती है। इसमें सभी संबंधित संदर्भों का भू विवरण होता है। यह विवरण कार्ड के आगे या पीछे अथवा संलग्न कार्ड पर भी दिया जा सकता हैं।
trade bibliography -- व्यापारिक ग्रंथसूची
किसी व्यापारिक संगठन जैसे – पुस्तक विक्रेता, पुस्तक वितरक तथा प्रकाशक द्वारा प्रकाशित ग्रंथसूची।
transiteration -- लिप्यंतरण
एक लिपि के पाठ को दूसरी लिपि में प्रस्तुत करना।
travelling library -- चल ग्रंथालय, चल पुस्तकालय
देखिए ‘mobile library’
tripple entry charging system -- त्रिप्रविष्टि निर्गम पद्धति
निर्गमित पुस्तकों का रिकार्ड रखने की ऐसी पद्धति जिसमें समय रिकार्ड, पुस्तक रिकार्ड तथा ग्रहीता के नाम रिकार्ड रखा जाए।
two card system -- द्विकार्ड पद्धति
निर्गम की ऐसी पद्धति जिसमें, ग्रहीता को दो कार्ड दिए जाते हैं।
typographical error -- छपाई की भूल, मुद्रण त्रुटि
टाइप अथवा मुद्रण की गलती।
umbral region -- प्रच्छाया
पाठकों की प्राथमिक रूचि के अनुकूल विषयों का व्यवस्थापन।
underground literature -- गूढ़ साहित्य, गोपनीय साहित्य
ऐसे प्रकाशन जिनका प्रकाशन एवं मुद्रण गोपनीय ढंग से हुआ हो। यह सामान्यतः राजनैतिक प्रकृति के होते हैं और इनमें सरकार के विरूद्ध बातें होती हैं।
union catalogue -- संयुक्त सूची
किसी पुस्तकालय संग्रह के सभी प्रलेखों की अथवा किसी देश अथवा उसके किसी भाग के सभी उपलब्ध प्रलेखों की समुच्चयित सूची।
unitary class -- एक विषयक वर्ग
ऐसा वर्ग जिसमें केवल एक ही सत्ता हो।
unitary group -- एक विषयक समूह
ऐसा विषय समूह जिसमें केवल एक और एक ही विषय हो।
unit card -- आधार कार्ड
मूल सूची कार्ड जो मुख्य प्रविष्टि के रूप में होता है। इससे अन्य प्रतिकृति तैयार कर और उसके ऊपर वांछित शीर्षक देकर अन्य प्रविष्टियां बनाई जा सकती हैं।
universal bibliography -- सार्वत्रिक ग्रंथ-सूची
विश्व की पुस्तकों की ग्रंथ-सूची। श्री कोनरॉड गेसनेर ने विश्व के महत्वपूर्ण प्रकाशनों की सूची तैयार करने का प्रयास किया था। बिब्लियोथिका यूनीवर्सल्स का प्रकाशन भी 1545 में हुआ था। वास्तव में विश्व में उपलब्ध महत्वपूर्ण प्रकाशनों की संपूर्ण सूची के अनेक प्रयास किए गए जो कभी पूर्ण नहीं हो पाये। ये प्रयास सार्वत्रिक ग्रंथपरक नियंत्रण के रूप में हैं।
हेनरी ला फान्टेन एवं पाल ओटलट ने 1895 में ब्रूसेल्स नगर में “इंस्टीट्यूट इंटरनेशनल द बिब्लियोग्राफी नामक” संस्था की स्थापना की। 1905 में प्रथम संपूर्ण अन्तर्राष्ट्रीय संस्करण (फ्रेंच भाषा में) “मेन्युलद द रेपएटायर बिब्लियोग्रेफिक यूनीवर्सल” नाम से प्रकाशित हुआ। दूसरा संपूर्ण संस्करण 927/33 में “क्लासिफिकेशन डेसीमल यूनीवर्सल” नाम से (फ्रेंच भाषा में ही) प्रकाशित हुआ। तब से इसका कार्य आज तक प्रगति पर हैं।
universe of wholes -- अखंड वस्तुओं की लोक सत्ता
किसी विशिष्ट प्रकार की सत्ताओं का संपूर्ण लोक। उदाहरणार्थ साहित्य लोक, चाहे साहित्य किसी भी भाषा में लिखा हो।
upper link -- ऊपरी श्रृखालांग
अन्तिम कड़ी के अतिरिक्त कोई भी कड़ी।
variorum edition -- पाठालोचित संस्करण
ऐसा संस्करण जिसमें अनेक संपादकों तथा समीक्षकों की टिप्पमियां हों।
volumes -- जिल्द, खंड
ऐसी पुस्तक, जिसकी आख्या, पृष्ठक्रम इत्यादि स्वतंत्र रूप से अपने हों।
weeding -- छंटाई करना।
अवांछित, अनावश्यक तथा अप्रयुक्त ग्रंथों अथवा अन्य पाठ्यसामग्री को पुस्तकालय-संग्रह से समय-समय पर छाँट देने की क्रिया।
whole number -- पूर्ण समंक
किसी प्रकाशक द्वारा किसी पत्रिका के एक अंक अन्य सामयिक प्रकाशनों को शुरू से अंत तक दिया गया पूरा अंक जो पुस्तकों या माला प्रकाशन को दिए गए अंक से भिन्न होता हैं।
whole organ principle -- अंगागि-न्याय
यदि क किसी विषय मुख में विषय ख का अंग है तो क को ख से पूर्वस्थान दिया जाता हैं।
word by word alphabetisation -- शब्दशः क्रम
शब्दशः क्रम में लगाना।
xerography -- शुष्कालेखन, जीरोग्राफी
बिजली के प्रयोग तथा स्थिर विद्युतीकरण से आवेशित प्लेट द्वारा प्रतिया बनाने की विधि।
xylograph cal book -- काष्ठ ब्लॉक मुद्रित पुस्तक, काष्ठ फलक मुद्रित पुस्तक
ऐसी पुस्तकें जो लकड़ी के उत्कीर्णित ब्लाकों से छापी गई हों।
year number -- वर्ष संख्या
ऐसा प्रतीक जो पुस्तक के प्रकाशन का वर्ष बताए। यह प्रतीक पुस्तकांक का एक भाग होता है और वर्गीकरण पद्धति में समय सारणी के अनुरूप होता हैं।
zonal isolate -- मंडलीय वियोजक
किसी भू-आकृतिक का उसके आंतरिक गुणों के आधार पर किया गया उपविभाजन।
action period -- क्रिया अवधि
समय का खंड विशेष, जिसमें ‘स्टोर’ से दत्त पढ़े अथवा लिखे जाते हैं।
active element -- सक्रिय तत्त्व, सक्रिय अवयव
1. अभिकलित्र का क्रिया शील अवयव।
2. मुख्य निविष्ट संकेत के अतिरिक्त अन्य स्रोत से ऊर्जा प्राप्त करने वाला परिपथ।
address -- 1. पता 2. संचय स्थल
अभिकलित्र में पंजी, संचय-स्थान अथवा सूचना-स्रोत को पहचानने के लिए स्वीकृत, संख्यात्मक या अन्य प्रकार के संकेतात्मक नाम, लेबिल आदि।
1. संदेश प्रेषण में संदेश पहुंचने के स्थान का प्रतीकात्मक निरूपण।
2. किसी अनुदेश का संकार्य भाग।
advance feed tape -- अग्रिम फीता, अग्रिम टेप
पेपर टेप, जिसके अग्रिम भाग पर उसके आदि या अंत का पहचान सूचक चिह्न हो।
agendum call card -- कार्यसूची-बोधक कार्ड
रैखिक पंच प्रोग्राम में प्रश्न-आव्यूह के लुए प्रयुक्त कार्यसूची के एक विषय वाला छिद्रित कार्ड।
algorithm -- ऐल्गारिथ्म
समस्या विशेष के हल के लिए प्रयुक्त विधि अथवा प्रक्रम, जिसके अंतर्गत निश्चित क्रम में क्रियायें कर अभीष्ट परिणाम प्राप्त किया जाता हैं। उदाहरणार्थ, महत्तम समापवर्तक निकालने के लिए यूक्लिड की कलन विधि।
algorithm translation -- ऐल्गारिथ्मी अनुवाद
एक भाषा से दूसरी में ऐल्गारिथ्म द्वारा रूपांतरण।
all purpose computer -- व्यापक उपयोगी कम्प्यूटर
देखिए ‘general purpose computer’
alphabetic string -- वर्ण-लड़ी, वर्णमाला
वर्णक्रम में व्यवस्थित समुच्चय।
alphameric code -- वर्णांक संकेत
अभिकलित्र में निविष्ठ करने के लिए वर्णांकं संकेत।
alphanumeric code -- वर्णांक संकेत
देखिए ‘alphameric code’
analog computer -- अनुरूप अभिकलित्र
सतत आंकड़ों को निरूपित करने वाले सतत चरों पर सक्रिया कर समस्या का हल निकालने वाला अभिकलित्र।
इस प्रकार के अभिकलित्र में, स्थानांतरण, घूर्णन, वोल्टता आदि भौतिक चरों का प्रयोग होता है। अंकीय अभिकलित्र इसकी तुलन में असतत आंकड़ों द्वारा निरूपित चरों पर संक्रिया करता हैं।
analog converter -- अनुरूप अंकीय परिवर्तक
भौतिक गति या विद्युत-वोल्टता आदि के रूप में व्यक्त, अनुरूप अभिकलित्र के निर्गत संकेतों (सिग्नलों) को समानुपाती अंकीय रूप में परिवर्तित करने वाला परिवर्तक।
अंकीय अभिकलन तंत्र के अर्न्तगत इसका प्रयोग किया जाता हैं।
analog network -- परिपथ जाल अनुरूप
भौतिक चरों का द्योतक परिपथ, जो गणितीय संबंध इस प्रकार प्रकट करता है कि मापक परिमाण सतत और प्रत्यक्ष जाना जा सके।
array -- सारणी
1. पंक्तियों एवं स्तम्भों में व्यवस्थित अवयवों का निकाय।
2. प्रेक्षण समूह का स्पष्ट निरूपण, विशेष रूप से प्रेक्षणों का परिमाणक्रम में विन्यास।
assign -- निर्धारित करना
अभिकलित्र प्रणाली के एक भाग (प्रायः उपांत इकाई) को किसी विशेष उद्देश्य के लिए आरक्षित करना। यह आरक्षण सामान्यतः प्रोग्राम के दौरान स्थायी होता हैं।
auto abstract -- स्वतः सार
प्रलेख से ऐल्गारिथ्म द्वारा चुने गए मुख्य शब्दों की सार्थक क्रम में प्रस्तुत सार-सूची।
auto coding -- स्वतः प्रक्रम
प्रोग्राम के लिपिक कार्य को सरल बनाने वाली कोई भी तकनीक जिसमें अभिकलित्र का उपयोग किया जाता है।
automatic coding -- स्वतः प्रक्रम
देखिए ‘auto coding’
automatic error correction -- स्वतः त्रुटि संशोधन
ऐसी तकनीक जिसमें त्रुटि संशोधन संकेत और त्रुटि अभियान संकेत का प्रयोग होता है। इसमें (प्रायः) स्वतः पुनः संचरण का भी प्रयोग होता हैं। संचरण संबंधी स्वतः शोधित हो जाती हैं।
द्विआधारी अंकों द्वारा दशामिक संख्या के निरूपण की पद्धति, जिसके अंतर्गत प्रत्येक दशमिक द्विआधारी अंकों (द्वयंकों) के संयोजन द्वारा निरूपित होता हैं।
binary counter -- द्विआधारी गणक
धारणा की द्विआधारी मापनी (स्केल) में अभिलिखित अंकों की गिनती करने वाला।
binary digit -- द्विआधारी अंक, द्वयाधारी अंक
मूलांक दो से छोटे पूर्णांक को निरूपित करने के लिए प्रयुक्त संप्रतीक, यथा 0 या 1 अभिकलित्र में, इनका प्रयोग परिपथ की अवस्थाओं के रूप में होता हैं, यथा-बुझी अथवा जली हुई बत्ती।
द्विआधारी अंक अथवा द्वयंक, किसी संदेश में संचारणीय सार्थक सूचना-एककों में लघुत्तम होते हैं।
bit -- द्वयंक, द्विआधारी अंक
द्विआधारी अंक का सांकेतिक रूप।
‘binary digit’ भी देखिए।
bit density -- द्वयंक घनत्व
लंबाई या क्षेत्र के प्रत्येक एकांक में संचित द्वयंकों की संख्या।
bit location -- द्वयंक स्थान
द्वयंक के संचयन योग्य संग्रहगार की जगह।
bit rate -- द्वयंक दर
संचारवाहिका में द्विआधार वाले स्थानान्तरण की गति।
bit string -- द्वयकमाला, द्वयंक लड़ी
आंकड़ों के संकेत रूप में निरूपण के लिए द्विआधारी अंकों का सतत अनुक्रम।
इसके अंतर्गत हर द्वयंक का महत्व, लड़ी में उसकी स्थिति तथा उस लड़ी के अन्य सदस्य की स्थिति के संदर्भ में होता हैं।
Boolean operation -- बूलीय संक्रिया
बूलीय बीजावली के नियमों के अनुसार क्रियाशील संक्रिया।
branch instruction -- शाखाचयन अनुदेश
देखिए ‘control transfer instruction’.
buffer -- बफर
दत्त/सूचना के संग्रह की ऐसी सहायक युक्ति जिसमें अस्थायी रूप में दत्त/सूचना को रखा जाता है और जो प्रणाली में अन्य कार्यों में समकालिकता लाने मे सहायक होती हैं।
छिद्रित कार्ड से सीधे चुम्बकीय टेप पर सूचना का रूपांतरण।
card-to-tape -- पत्रक से फीता
छिद्रित कार्ड से पेपर टेप पर सूचना का सीधा रूपांतरण।
central control unit -- केन्दीय नियन्त्रण एकक
केन्द्रीय संसाधन एकक का एक भाग, जो प्रोग्राम निष्पादन को नियंत्रित करता हैं।
centralized data processing -- केन्द्रीय दत्त संसाधन
संस्था विशेष की दत्त संसाधन अपेक्षाओं का किसी एक दत्त संसाधन केन्द्र में समूहीकरण।
central processor unit -- केन्द्रीय संसाधन एकक
अन्य एककों के कार्यकलापादि और सूचना पर लागू अंकगणितीय और तार्किक प्रक्रियाओं का संचालक एकक।
central terminal -- केन्द्रीय टर्मिनल
हार्डवेयर एकक, जिसमें विभिन्न बाहरी टर्मिनलों से अनियत रूप से सूचना आती है और जहां प्राप्त सूचना को तब तक संचित रखा जाता हैं, जब तक उसे संसाधनार्थ केन्द्रीय एकक को नहीं भेज दिया जाता। संशाधन के उपरांत यह एकक सूचना को संबंधित टर्मिनलों को लौटा देता हैं।
chaining search -- श्रृखंलाबद्ध अन्वेषण
श्रृखंलासूची में व्यवस्थित सूचना की खोज।
character -- चिह्न, संप्रतीक
दत्त संसाधन प्रणाली में प्रयोग में आने वाला प्रतीक-समुच्चय का कोई सदस्य जैसे – अंक, अक्षर, विराम चिह्न आदि।
character string -- चिह्न माला
स्मृति या किसी माध्यम में चिह्नों की एकविम पंक्ति।
check character -- जांच-चिह्न
चिह्न, जो स्वयं किसी चिह्न-समूह का भाग हो और संचयन या स्थानान्तरण के समय अन्य चिह्नों की स्वीकार्यता की जांच करे।
रजिस्टर विशेष, जिसमें कन्सोल प्रदर्श पर सूचना प्रदर्शित की जाती हैं।
console typewriter -- कन्सोल टंकित्र
उपयोक्ता और अभिकलित्र के बीच संचार का माध्यम।
control computer (process) -- नियन्त्रण अभिकलित्र (प्रक्रम)
देखिए ‘real time computer’
control sequence -- नियन्त्रण अनुक्रम
प्रोग्राम के निष्पादन में नियन्त्रण स्थापक क्रम।
control statement -- निन्यंत्रक अनुदेश
वह अनुदेश जो प्रोग्राम के निष्पादन को नियन्त्रित करता हैं
control tape -- नियंत्रक टेप
प्लास्टिक टेप या कागज का टेप जो मुद्रण की क्रिया को नियंत्रित करता हैं।
control totals -- नियंत्रक योग
रिकार्डों और फाइलों में अभिलिखित जोड़, जिससे यह जांच की जा सके कि विशिष्ट संसाधन-क्रिया के मध्य, संसाधन का कार्य रिकार्डों में अभिलिखित हो चुका है या नहीं।
control transfer instruction -- स्थानांतरण अनुदेश
प्रोग्राम निष्पादन को अपोक्षित दिशा देने में प्रयुक्त हिदायत।
conversational compiler -- वार्तालाप-संकलक
कम्प्यूटर-संक्रिया में वार्ता विधि को एकत्र करने वाला यंत्र।
coordinate indexing -- समेकित सूचीकरण
समान स्तर के निरूपक शब्दों द्वारा प्रलेखों की अनुक्रमणीकरण प्रणाली ताकि सूचना संग्रह में एक या अधिक निरूपकों द्वारा खोज संभव हो सके।
cybernetics -- साइबरनेटिक्स
विज्ञान की वह शाखा, जिसमें नियंत्रण प्रणालियों के सिद्धांतों का पशुओं और मनुष्यों के तंत्रिका-तंत्रों तथा मशीनों का तुलनापरक विशेष अध्ययन किया जाता हैं।
cycle shift -- चक्रीय स्थानांतर
देखिए ‘cyclic shift’.
Cyclic shift -- चक्रीय स्थानान्तर
संप्रतीकों अथवा द्वयंकों की माला में, वह मान कर किया गया स्थानान्तर, कि संवृत पाशीय माला के एक सिरे पर दिया गया दत्त दूसरे सिरे पर स्वतः आ जाएगा।
Cyclic store -- चक्रीय संग्रह
संचयन-व्यवस्था, जिसके अंतर्गत संचयित सूचना आदि इस प्रकार से रखी गई हो कि विविध वर्गों में संकलित सूचना आधारभूत चक्र में नियत बिन्दू के माध्यम से पहुंचाई जा सके, उदाहरणार्थ — चुंबकीय ड्रम।
data -- आंकडे, दत्त
अंकों, वर्णों आदि संप्रतीकों का समुच्चय, जो अनुदेशों के द्वारा रूपांतरित अथवा संसाधित किया जा सके।
कभी-कभी दत्त का प्रयोग सूचना के पर्याय के रूप में होता हैं।
data dapter unit -- दत्त अनुकूलक एकक
दत्त संचार वाहिकाओं से केंन्द्रीय संसाधित्र को जोड़ने के लिए बना एकक।
data analysis display unit -- दत्त विश्लेषण प्रदर्शक एकक
बहिर्वेश यूनिट, जिसमें कैथाड किरण नालिका चाक्षुष प्रदर्श एककों के द्वारा युगपत् दत्त विश्लेषण की सुविधा सुलभ होती हैं।
data bank -- दत्त बैंक
परस्पर संबद्ध दत्त या सूचना का विशद संग्रह, जो अविलंब उपयोग के लिए आसानी से उपलब्ध हो सके।
data base -- दत्त मूल
परस्पर संबद्ध दत्त या सूचना का संचय जिसे इसलिए रखा या संग्रह किया जाता हैं ताकि सूचना या आंकड़ों की अतिरिक्तता पर नियंत्रण हो सके और इस्तेमाल करने वालों की आवश्यकताओं को पूरा करने की दृष्टि से वह एकाधिक रूप से उपलब्ध हो और उसका संशाधन संभव हो।
data collection -- दत्त संग्रह
एक या अधिक स्थलों से दत्त या सूचना को किसी एक स्थान पर एकत्र करना।
data collection and analysis -- दत्त-संग्रह एवं विश्लेषण
वह प्रणाली जिसमें दत्त-संग्रह के एककों का केंद्रीय संसाधित्र से सीधा संबंध हो, ताकि दत्त या सूचना का संकलन और स्वतः विश्लेषण आवश्यकतानुसार हो सके।
data communications -- दत्त संचार
यांत्रिक व्यवस्था, जिसके द्वारा संचार-उपकरणों के प्रयोग के माध्यम से अपेक्षित दत्त या वांछित सूचना टेलीफोन, टेलीग्राफ या रेडियो संचार परिचयों द्वारा भेडी जाती हैं।
data communications exchange -- दत्त संचार विनिमय
विशेष हार्डवेयर एकक, जो केन्द्रीय संसाधित्र को संचार जान (परिपथ) से जोड़ता हैं।
data communication terminal -- दत्त संचार टर्मिनल
सुदूर सर्वोद्देशीय संचार-टर्मिनल, जो संयोजित दत्त के प्रेषणार्थ या असंयोजित सूचना के निर्माण वाले अनुप्रयोगों के लिए सीधे इस्तेमाल किया जाता हैं।
data control -- दत्त-नियंत्रण
दत्त-संसाधन प्रणाली में दत्त या सूचना के आगमन या निर्गमन के नियमन से संबंधित प्रक्रिया।
data description -- दत्त वर्णन
प्रोग्रामी भाषा में, दत्त या सूचनार्थ मद के अभिलक्षणों का वर्णन।
data format -- दत्त आरूप, दत्त फार्मेट
निवेश से बहिर्वेश तक किसी भी अवस्था में दत्त या सूचना अभिव्यक्त करने का तरीका।
data level -- दत्त-स्तर
स्रोत भाषा में, रिकार्ड के अंश के रूप में निर्दिष्ट, विशेष दत्त या सूचना-अंश का अन्य अंशों के सापेक्ष क्रम में स्थान।
data name -- दत्त-नाम
सूचना या दत्त विशेष की अवस्थिति की पहचान के लिए कम्प्यूटर भाषा में उसे दिया गया नाम।
data preparation -- दत्त निर्मिति
दत्त या सूचना को कम्प्यूटर में निवेश स्वरूप देने की प्रक्रिया।
data processing -- दत्त-संसाधन
कम्प्यूटर में दत्त या सूचना-प्राप्ति अथवा परिणाम विशेष के लिए अपनाई गई प्रक्रिया।
data processing centre -- दत्त संसाधन केन्द्र
दत्त-संसाधन की सुविधा से युक्त केन्द्र।
data representation -- दत्त-निरूपण
अभिकलित्र प्रणाली में दत्त को संचयन माध्यम के स्वरूप के अनुसार विशेष फार्मेट में प्रस्तुत करना।
data retrieval -- दत्त संप्राप्ति
देखिए ‘information retrieval’.
data statement -- दत्त कथन
मूल प्रोग्राम के अंश के रूप में लिखा विवरण।
data station -- दत्त स्टेशन
दत्त संसाधन निवेश एवं बहिर्वेश युक्तियों से युक्त एकक, जो केन्द्रीय अभिकलित्र से संचार करता हैं।
data station console -- दत्त स्टेशन कन्सोल
वह एकक जो दत्त स्टेशन पर स्थानीय निवेश एवं बहिर्वेश युक्तियों को नियंत्रित करता है और केन्द्रीय अभिकलित्र और दत्त केंद्र के मध्य संचार संबंध स्थापित करता हैं।
data structure -- दत्त-संरचना
क्रमबद्ध व्यवस्था जिसके अंतर्गत दत्त आसानी से संचित व संप्राप्त हो सके।
data terminal -- दत्त टर्मिनल
केंद्रीय अभिकलित्र से दत्त प्राप्त करने तथा उसे भेजने में प्रयुक्त टर्मिनल।
data transmission -- दत्त-प्रेषण
एक स्थान, एकक, अभिकलित्र प्रणाली आदि से दूसरे स्थान, एकक, अभिकलित्र प्रणाली आदि में दत्त भेजने की प्रक्रिया।
data type -- दत्त प्रकार
दत्त की प्रकृति या कोटि को बताने वाला कथन।
decentralized data processing -- विकेन्द्रीकृत दत्त संसाधन
देखिए ‘distributed data processing’
decision table -- निर्णय-सारणी
चरों और प्राचलों के बीच संबंधों का विशेष रूप से विकसित और सुव्यवस्थित सारणी के रूप में निरूपण।
नियमों का समुच्चय, जो स्थिति संबंधी अनुक्रमों या क्रियाओं के क्रम से बनता हैं।
declarative statement -- घोषमात्मक कथन
मूल प्रोग्राम के भाग के रूप में अनुदेश, जो प्रोग्राम-अनुवादक के लिए संकार्य के रूप में प्रयुक्त होता है और दत्त अवयवों तथा अचरों के फार्मेट, आकार और स्वरूप को भी बताता हैं।
decode -- विसंकेतन
किसी कूट, गुप्त या जटिल लिखित संदेश को सुबोध भाषा में स्पष्ट करना।
decoder -- विसंकेतक
1. संकेत-समुच्चय के अर्थ-निर्धारण पर आधारित कम्प्यूटर संक्रियाओं के निष्पादन की युक्ति।
2. निविष्ट संकेतों के संयोजन के अनुसार बहिर्वेश चैनलों का चुनाव करने वाला स्विचन अवयवों का मैट्रिक्स।
destination file -- गंतव्य फाइल, गंतव्य संचिका
प्रोग्राम के किसी भी रन से प्राप्त दत्त या सूचना-संकलन के लिए निर्धारित संचिका।
diagnostic programme -- निदानकारी प्रोग्राम
वह प्रोग्राम जो प्रोग्रामों की त्रुटियां बताता है या मशीन की खराबी एवं कारणों का पता लगाने में सहायता करता हैं।
digit -- अंक
संकार्य में समुच्चय विशेष से लिया गया संप्रतीक।
इसका मान मूल समुच्चय के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकता हैं। उदाहरण के लिए 991 में तीन अंक हैं, किन्तू संप्रतीक दो (9 तथा 1 ) हैं।
digital clock -- अंकीय घड़ी
1. कम्प्यूटर-संक्रियाओं की नियंत्रक समय-युक्ति।
2. संलेख के रूप में कम्यूटर-संक्रिया में आवश्यक भोतिक स्थितियों और नेमी घटनाओं का रिकार्ड रखने की युक्ति।
digital converter -- अंकीय परिवर्तक
देखिए ‘analog converter.’
direct access storage -- प्रत्यक्ष अभिनम संचय
देखिए ‘random access storage’
disk sort -- डिस्क विन्यास
वह प्रोग्राम जो दत्ता/सूचना को छांटने के लिए चुम्बकीय डिस्क का अस्थायी रूप में उपयोग करता हैं।
disk storage -- डिस्क संचयन
चुंबकीय डिस्क की सतह पर दत्त सामग्री का संचयन।
distributed data processing -- आबंटित दत्त संसाधन
संक्रियात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अभिकलन कार्य-कलापों को विभिन्न स्थानों में बाँट कर दत्त/संसाधन कार्यों की व्यवस्था। जब यह सारा कार्य एक ही संगठन के अंतर्गत होता हैं तब उसे विकेन्द्रीकृत दत्त संसाधन कहते हैं।
dynamic allocation -- गतिक नियतन
प्रोग्राम के निष्पादन के दौरान स्मृति तंत्र में क्षेत्रों का नियतन और पुनर्नियतन।
मिसिल के अंतर्गत विषय या विषयों का सुव्यवस्थित उल्लेख।
file maintenance -- फाइल सुस्थापन
फाइल की अन्तर्वस्तु में परिवर्धन, परिवर्तन अथवा विलोपन से सूचना में संशोधन।
flowcharting -- प्रवाह-संचित्रण
एल्गोरिथम में घटनाओं के क्रम को प्रतीकात्मक रूप में प्रस्तुत करने की एक तकनीक।
flowchart symbol -- प्रवाह-संचित्र प्रतीक
विभिन्न घटनाओं का अभिसामयिक आरेखी चिह्न, जिसे प्रवाह-संचित्र पर दर्शाया जाता हैं।
format -- फार्मेट, आरूप
दत्त या सूचना को बताने के लिए प्रस्तुत विवरण।
Fortran -- फोर्ट्रान
प्रोग्रामन-तंत्र जिसके अंग एक भाषा और एक प्रोग्राम-अनुवादित्र होते हैं।
प्रोग्राम अनुवादित्र द्वारा प्रोग्राम को गणितीय भाषा में लिखा जाता है और फिर अभिकलित्र के माध्यम से उस गणितीय भाषा को मशीनी भाषा में अनूदित किया जाता हैं।
general purpose computer -- वायापक उपयोगी अभिकलित्र
ऐसा अभिकलित्र जिसमें विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु विभिन्न प्रकार के प्रोग्रामों का संचालन होता हैं।
generated address -- जनित पता
प्रोग्राम में अनुदेशों द्वारा व्यक्त और उस प्रोग्राम के पश्चवर्ती उपयोग के लिए पता।
halt -- विराम
किसी बाधा के कारण प्रोग्राम के निष्पादन का रूकना।
halt instruction -- विराम अनुदेश
प्रोग्राम के निष्पादन को रोकने के लिए मशीनी अनुदेश।
high level language -- उच्च स्तरीय भाषा
एक या अनेक यांत्रिक भाषा-अनुदेशों के अनुरूप अनुदेश या विवरण से युक्त भाषा।
hybrid computer -- संकर अभिकलित्र
अनुरूप अभिकलित्र तथा अंकीय अभिकलित्र दोनों युक्तियों से मिश्रित अभिकलित्र।
identifier -- अभिनिर्धारक
वह लेबल, जिसके द्वारा निवेश/बहिर्वेश में कोई भी फाइन की स्थिति ज्ञात की जा सके अथवा जिससे स्मृतितंत्र के किसी भी विशेष स्थान को ज्ञात किया जा सके।
index -- अनुक्रमणिका
1. प्रतिपादित विषयों, विविध नामों इत्यादि की वर्णानुक्रमसूची, जो प्रायः पुस्तक के अंत में प्रासंगिक पृष्ठ संख्या सहित दी जाती हैं।
2. मद, जिसका प्रयोग विशिष्ट अबिलक्षण अथवा संक्रिया को दर्शाने के लिए किया जाता हैं।
indexing -- अनुक्रमणीकरण, सूचीकरण
विषयों आदि की व्यवस्थित सूची बनाने की क्रिया।
indicator chart -- सूचक चार्ट
तर्कसंगत अभिकल्प और संकेतन के दौरान, प्रोग्राम में सूचकों का प्रयोग बताने के लिए प्रोग्रामक-निर्मित चार्ट।
यह प्रोग्राम प्रलेखन का एक भाग होता हैं।
information -- सूचना
उपयोगी रूप में संसाधित दत्त।
सूचना का किए गए विश्लेषण या संकलित आंकड़ों से प्राप्त संक्षिप्त रूप।
information bits -- सूचना द्वयंक
दत्त-स्रोत से निःसृत अंक या प्रतीक।
संसाधक के पश्चात् इनसे सूचना प्राप्त होती हैं।
information channel -- सूचना-वाहिका
दत्त संचरण-बंध में दो टर्मिनलों के बीच प्रयुक्त हार्डवेयर।
सूचना-वाहिका में, माडुलक, विमाडुलक और त्रुटि-अभिज्ञान-उपस्कर आवश्यक होते हैं। इस वाहिका में टेलीग्राफ, टेलीफोन लाइन या रेडियोलिंक से संचरण होता हैं।
information retrieval -- सूचना उद्धरण
प्रचुर मात्रा में उपलब्ध सूचना के विश्लेषण के आधार पर तीव्र गति से सही अपेक्षित सूचना प्राप्त करने की प्रणाली
information retrieval system -- सूचना उद्धरण तकनीक
देखिए ‘information retrieval’
information separator -- सूचना विभाजक
सूचना की विभिन्न मदों को अलग-अलग वर्गीकृत करने में सहायक प्रतीक।
initial instruction -- आरंभिक अनुदेश
अनुदेश, जो हार्डवेयर मशीन में पूर्ण उद्भरण प्रोग्राम को पहुंचाने में सहायक हो।
input -- निवेश
परिरेखीय एकक से स्मृति-तंत्र मे भेजा जाने वाला दत्त और सूचना।
input area -- निवेश-क्षेत्र
परिरेखीय एकक अथवा सहायक-स्टोर से दत्त या सूचना के निवेश के लिए स्मृति तंत्र में सुरक्षित स्थान।
input instruction -- निवेश अनुदेश
प्रोग्राम में दत्त के निवेश के लिए सहायक प्रोग्राम भाषा का अनुदेश।
input instruction code -- निवेश अनुदेश संकेत
निविष्ट नेमका-लेखन में प्रोग्राम के कार्य के सहज प्रस्तुतीकरण के लिए, स्वतः निविष्ट भाषा के अंग रूप में अनुदेश-समुच्चय।
input/output buffer -- निवेश-बहिर्वेश बफर
स्मृति-तंत्र का क्षेत्र, जिसमें सूचना परिरेखीय एककों से स्मृति एकक में तथा स्मृति एकक से परिरेखीय एककों में प्रेषण से पूर्व रखी जाती हैं।
input/output channel -- निवेश-बहिर्वेश वाहिका
निवेश या बहिर्वेश सूचना के नियंत्रण के लिए विशिष्ट आदेशों को निष्पादन करने वाला तथा केन्द्रीय संसाधित्र से स्वतंत्र अन्य संसाधित्र।
input/output control -- निवेश-बहिर्वेश नियंत्रक
केन्द्रीय संसाधित्र और उसके परिखीय क्षेत्रों के बीच पारस्परिक क्रिया का नियंत्रक हार्डवेयर या साफ्टवेयर।
input/output control systems -- निवेश/बहिर्वेश नियंत्रण प्रणाली
निवेश और बहिर्वेश संक्रियाओं, जैसे-त्रुटि-निरीक्षण, अभिलेखगणन, लेबल-लेखन आदि का निष्पादक साफ्टवेयर।
input/output device -- निवेश/बहिर्वेश उपकरण
कम्प्यूटर हार्डवेयर, जिसके द्वारा दत्त या सूचना स्मृति तंक्ष में प्रविष्ट किए जाते हैं और संसाधित दत्त या सूचना जाने जाते हैं।
अभिकलित्र निमतिओं द्वारा विकसित उपकरणों के उपयोक्ताओं के लिए प्रोग्रामों का संग्रह।
input register -- निवेश-रजिस्टर
परिरेखीय एकक से, दत्त सूचना को न्यून गति से प्राप्त कर केन्द्रीय संसाधित्र को तीव्रतर गति से भेजने के लिए प्रयुक्त रजिस्टर।
input station -- निवेश स्टेशन
अंतः संचार प्रणाली में अभिकलित्र का भाग।
निवेश स्टेशन में दत्त या सूचना को फाइल में निविष्ट कर उसे अद्यतन किया जाता है और आवश्यकता पड़ने पर उसका प्रस्तुतीकरण भी।
input storage area -- निवेश क्षेत्र
स्मृतितंत्र का निर्धारित क्षेत्र जिसमें परिरेखीय एकक से दत्त या सूचना का निवेश होता हैं।
input unit -- निवेश एकक
अभिकलित्र के स्मृति-तंत्र में सूचना का निवेशक परिरेखीय एकक, जैसे-कार्ड रीडर, पेपर टेप रीडर आदि।
instruction -- अनुदेश
द्वयंकों के समूह को दत्त या सूचना में परिवर्तित करने के लिए केंन्द्रीय संसाधित्र की हिदायत।
instruction address -- अनुदेश-पता
स्मृति तंत में उपलब्ध अनुदेश के स्थान का पता।
instruction address register -- अनुदेश पता रजिस्टर
प्रोग्राम नियंत्रक का भाग, जहां प्रोग्राम की संक्रिया के दौरान स्मृति तंत्र से अनुदेशों के उद्धरणों को नियंत्रित करने के लिए अनुदेशों के पते उपलब्ध होते हैं।
instruction area -- अनुदेश-क्षेत्र
अनुदेशों को संचित करने के लिए प्रयुक्त स्मृति-तंत्र का क्षेत्र।
instruction format -- अनुदेश फार्मेट, अनुदेश आरूप
अनुदेश के घटकों का विशिष्ट विन्यास।
instruction modification -- अनुदेश आपरिवर्तन
अनुदेश के घटकों में परिवर्तन की प्रक्रीया, जिसके कारण प्रोग्राम के नुरूप में परिवर्तन होता हैं।
interleaving -- अंतः पत्रण
किसी प्रोग्राम को अपरिहार्थ कारणों से बीच में रोककर बाद में उसी बिमदु से उसका पुनरारंभ।
उक्त प्रकार के पुनः आरेभ करने की क्रिया।
inverted file -- व्युत्क्रमित फाइल
फाइल का विशिष्ट स्वरूप, जिसके अनुसार उसमें सन्निविष्ट विषय के प्रत्येक अभिलक्षण के साथ बाहर की ओर उसका अभिज्ञान-प्रतीक संलग्न कर दिया जाता हैं।
इस अभिज्ञान-प्रतीक से अभिलक्षण वाली प्रत्येक सूचना का ज्ञान होता हैं।
job flow control -- कार्य-प्रवाह नियंत्रण
परिरेखीय एककों और केन्द्रीय संसाधित्र अवधि के सार्थक उपयोग को अधिकतम करने की दृष्टि से कम्प्यूटर में संसाधित कार्यों के क्रम का नियमन।
कार्य-प्रवाह का नियंत्रण कार्य नियंत्रक द्वारा अनेक प्रकार से किया जा सकता हैं।
key -- कुंजी
रिकार्ड का पता लगाने या उसकी पहचान के लिए एक या अधिक प्रतीक।
यह आवश्यक नहीं कि प्रतीक सदा रिकार्ड से संलग्न रहे।
keyboard -- कुंजी पटल
कुंजियों के दबाव से अभिलक्षणों के कोडन के लिए एक युक्ति। यह चयन किए हुए संकेत को जनित करने के लिए प्रेरित करता हैं, जैसे छिद्रित पत्रक में छिद्रण।
keyword -- मुख्य शब्द
प्रलेख या शीर्षक में वह महत्वपूर्ण शब्द या वाक्यांश जो प्रलेख का सार बता ए।
label -- लेबल
प्रतों का वह समूह जो किसी पद के लिए सूचक की अति प्रयुक्त हो। जैसे – विवरण, अभिलेख, फाइल इत्यादि।
length -- लम्बाई
द्वयंकों की संख्या या लक्षण को किसी शब्द, अभिलेख या आंकड़े के दूसरे एकक का निर्माण करें।
library facilities -- प्रोग्राम-संग्रह सुविधाएं
अभिकलित्र प्रोग्रामों का एक संग्रह जो उपयोक्ताओं के लिए प्रोग्रामण का प्रयास किए बिना तुरन्त प्राप्य हो। प्रायः ये संग्रह पृष्ठक संग्रहागार पर उपलब्ध होते हैं।
library programme -- संग्रहीत प्रोग्राम
प्रोग्राम संग्रह में उपलब्ध एक प्रोग्राम।
library software -- संग्रह मृदु-सामग्री
वे सभी प्रोग्राम और लघु प्रोग्राम जो अभिकलित्र प्रणाली में प्रोग्राम संग्रह सुविधाओं के अंतर्गत आते हैं।
library sub-routine -- संग्रह उपप्रोग्राम
प्रोग्राम संग्रह में एक उपप्रोग्राम।
library tape -- संग्रह टेप
वह चुम्बकीय टेप जिस पर संग्रह मृदु-सामग्री अंकित हो।
magnetic tape library’ -- भी देखिए।
linked sub-routine -- संबद्ध उपप्रोग्राम
देखिए ‘sub-routines’
load -- जोड
संचय माध्यम में सूचना प्रविष्टि करना।
logic flowchart -- तार्किक प्रवाह संचित्र
वह चार्ट जो किसी प्रणाली के तार्किक के घटकों और उनके पारस्परिक संबंधों को दर्शाता हैं।
एक अनुदेश जो निम्नलिखित तार्किक संक्रियाओं का पानन करता हैं — not (न), and (तथा) एवं or (या)।
logic design -- तार्किक अभिकल्पना, डिज़ाइन
तार्किके संकेतों के पदों में किसी प्रणाली के घटकों का विशिष्टीकरण। यह उस प्रणाली की भौतिक इकाइयों पर निर्भर नहीं होता।
logic diagram -- तर्क आरेख
किसी प्रणाली की तार्किक डिज़ाइन का चित्रीय निरूपण।
logic flowchart -- सार्किक प्रवाह संचित्र
वह चार्ट जो किसी प्रणाली के तार्किक घटकों और उनके पारस्परिक संबंधों को दर्शाता हैं।
loop -- आवर्ती
अनुदेशों का वह अनुक्रम जिसका पुनः पुनः निष्पादन होता हैं और विशेष परिस्थिति के अन्तर्गत इसका निष्पादन रूक जाता हैं।
machine code -- यंत्र भाषा
अभिकलित्र में प्रतिपा दित वह संकेतीकरण प्रणाली जिसके अनुदेशों का निरूपण हो।
machine instruction -- मशीन भाषा अनुदेश
वह अनुदेश जो अभिकलित्र की भाषा में लिखा जाता हैं अर्थात् जिसे अभिकलित्र यथावत् निष्पादन करता हैं।
machine language -- मशीन भाषा, यंत्र भाषा
यंत्र भाषा में लिखित वह अनुदेश जिसका निष्पादन अभिकलित्र द्वारा रूपांतरण के बिना सीधे हो सके।
machine run -- मशीन रन, मशीन संकार्य
अभिकलित्र पर निवेश से बहिर्वेश तक प्रोग्राम का निष्पादन।
machine script -- यंत्र लिपि
मसीन संकेत रूप में निरूपित सूचना।
machine word -- यंत्र शब्द, मशीन शब्द
प्राथमिक स्मृति तंत्र का संबोधन योग्य लघुत्तम मूल एकक/कुछ अभिकलित्रों में 8 द्वयंक (शब्द का एक भाग) भी संबोधित हो सकता हैं।
macro instruction -- बहुजनक अनुदेश, गुरु अनुदेश
मूल भाषा का वह अनुदेश जो यंत्र भाषा के एक से अधिक अनुदेशों के समान होता हैं।
magnetic character -- चुम्बकीय चिह्न
चुम्बकीय पदार्थ से आवृत्त एक विशेष स्वरूप में मुद्रित चिह्न जो चुम्बकीय स्याही पठित्र द्वारा भी पढ़ा जा सकता हैं।
magnetic disk -- चुम्बकीय डिस्क
कई समतल वृताकार प्लेटों की कोई संचयन युक्ति जिसमें प्रत्येक प्लेट की दोनों सतहें किसी चुम्बकीय पदार्थ से लेपित हों। प्रत्येक सतह में कई पथ (ट्रैक) होते हैं और इन पथों से अथवा इन पथों पर, दत्त सामग्री को पठन/लेखन शीर्षों द्वारा पढ़ा अथवा इनमें लिखा जाता हैं।
magnetic disk file -- चुम्बकीय डिस्क फाइल
दत्त या सूचना की ऐसी फाइल जो चुम्बकीय डिस्क पर हो।
magnetic drum -- चुम्बकीय द्रोण
चुम्बकीय पदार्थ से लेपित सिलेंडर जैसी संचयन युक्ति।
एक प्रलेखीय पठित्र जो चुम्बकीय स्याही से लिखे हुए प्रलेखों को पढ़ता हैं।
magnetic memory -- चुंम्बकीय स्मृति, चुंबकीय स्मृति तंत्र, चुंम्बकीय स्मृतिका
विद्युत चुम्बकता के सिद्धांतों पर आधारित संचयन युक्ति।
magnetic tape -- चुम्बकीय टेप
चुम्बकीय पदार्थ से लेपित ऐसा टेप जिसपर सूचना अंकित तथा संग्रहीत की जा सकती हैं।
magnetic tape drive -- चुम्बकीय टेप चालित्र
वह निवेश/बहिर्वेश युक्ति जो चुम्बकीय टेप से अथवा उस पर सूचना स्थानांतरीत करे।
magnetic tape library’ -- चुम्बकीय टेप संग्रहागार
चुम्बकीय टेप फाइलों का संग्रह तथा उनकी व्यवस्था।
magnetized ink character -- चुम्बकीय स्याही प्रतीक
चुम्बकीय पदार्थ से आवृत्त एक विशेष स्वरूप में मुद्रित चिह्न जो चुम्बकीय स्याही पठित्र द्वारा भी पढ़ा जा सकता हैं।
main memory -- मुख्य स्मृति
एक मुख्य संचय एकक जिसका केन्द्रीय संसाधित्र से सीधा संचार हो।
main programme -- मुख्य प्रोग्राम
उपप्रोग्राम से भिन्न एक मुख्य प्रोग्राम जो उपप्रोग्रामों के निष्पादन का नियंत्रण करता हैं।
main routine -- मुख्य नेमका
देखिए ‘main programme’
maintenance file -- सुस्थापन फाइन
देखिए ‘file maintenance’
management information system (MIS) -- प्रबंध-सूचना तंत्र
प्रबंध कार्यों के निष्पादन में सहायता देने के लिए सूचना पर आधारित प्रणाली।
master file -- मास्टर फाइल
वह संदर्भ फाइल जिसमें विस्तृत एवं स्थायी सूचना हो तथा जो समय-समय पर अद्यावधिक की गई हो।
master library tape -- मास्टर संग्रह टेप
किसी भी दत्त संसाधन केन्द्र में अपेक्षित सबी प्रोग्रामों तथा उपप्रोग्रामों वाले चुम्बकीय टेप।
इसमें सूचना अद्यावधिक की जाती हैं।
master program file -- मास्टर प्रोग्राम फाइल
देखिए ‘master library tape’
memory address register (MAR) -- स्मृति पता रचिस्टर
वह रजिस्टर जिसमें स्मृति तंत्र के किसी भी शब्द का स्थान निर्वेशित हो।
message queuing -- संदेश पंक्तिकरण
संदेशों की वह पंक्ति जो संसाधन के लिए प्रतीक्षित हो या जिसे टर्मिनल को भेजा जाना हो।
message routing -- संदेश मार्ग निर्धारण
किसी सूचना संप्रेषण प्रणाली में हार्डवेयर/सापटवेयर द्वारा किया गया कार्य। केन्द्रीय कम्प्यूटर में प्राप्त संदेशों को परीक्षण के बाद वांछित गंतव्य स्थान की ओर भेज दिया जाता हैं।
object computer -- लक्ष्य कम्प्यूटर
वह अभिकलित्र जिस पर लक्ष्य प्रोग्राम का निष्पादन किया जाता हैं। वह उससे भिन्न हो सकता हैं जिस पर वह संकलित होता हैं।
object language -- लक्ष्य भाषा
वह भाषा जिसमें स्त्रोत अनुदेश रूपांतरित/अनुवादित हों।
object programme -- लक्ष्य प्रोग्राम
पूरी तरह संयोजित या संकलित प्रोग्राम जो लोड करने और निष्पादन के लिए तैयार हो।
off line -- असंयोजित
वह एकक या क्रिया जो केन्द्रीय संसाधन एकक के नियंत्रण में न हो।
offline processing -- असंयोजित संसाधन
देखिए ‘offline’.
असंयोजित संचय
ऐसा संचयन जो केन्द्रीय संसाधन एकक के नियंत्रण में न हो।
on line -- संयोजित
ऐसा एकक या क्रिया जो केन्द्रीय संसाधित्र द्वारा नियंत्रित हो।
on line central file -- संयोजित युगपत् केन्द्रीय मिसिल
दत्त या सूचना की ऐसी फाइल जो संयोजित युक्ति पर प्राप्य हो और जो समायानुसार तुरन्त प्रयोग में आ सके।
optical character reader -- प्रकाशीय संप्रतीक पठित्र
वह युक्ति जो प्रकाशित संप्रतीकों की पहचान के सिद्धांतों के अनुसार स्रोत प्रलेखों का निर्वचन करे।
optical character recognition -- प्रकाशीय संप्रतीक पहचान
प्रकाशक के प्रति संवेदनशील युक्तियों के द्वारा मुद्रित संप्रतीकों की पहचान।
optimum code -- इष्टतम कोड
ऐसी संकेतन प्रणाली जो संचयन युक्ति से किसी वांछित दत्त/सूचना की पुनप्राप्ति के लिए अपेक्षित समय को न्यूनतम कर देती हैं।
optimum coding -- इष्टतम कोडन
कम्प्यूटर प्रोग्रामन की तकनीक जो अभिगम काल को कम से कम करनी हैं।
output buffer -- बहिर्वेश बफर
देखिए ‘input/output buffer’
output channel -- बहिर्वेश वाहिका
देखिए ‘input/output channel’
output control -- बहिर्वेश नियंत्रक
देखिए ‘input/output control’
output control system -- बहिर्वेश नियंत्रण प्रणाली
देखिए ‘input/output control system’
output device -- बहिर्वेश उपकरण
देखिए ‘input/output device’
output record -- बहिर्वेश अभिलेख
बहिर्वेश के रूप मे उपलब्ध या बहिर्वेश क्षेत्र में संचित अभिलेख।
output routine -- बहिर्वेश उपप्रेग्राम
ऐसा उपप्रोग्राम जो किसी बहिर्वेश युक्ति में नियंत्रित रूप में सूचना उपलब्ध कराने के लिए अभिकल्पित हो।
parallel computer -- समक्रमिक अभिकलित्र
ऐसा अभिकलित्र जिसमें केन्द्रीय संसाधित्र समकालिक संक्रियाएं करता हैं।
print format -- मुद्रण प्रारूप
प्रायः प्रोग्राम विशिष्टीकरण के एक भाग की बजाय का इस प्रकार वर्णन कि वह मुद्रण में मुद्रित हो सके।
priority indicator -- प्राथमिकता सूचक
कीसी सूचना/दत्त के संचरण या प्रोग्राम के निष्पादन के लिए प्राथमिकताओं को बताने वाला संप्रतीक समूह।
programme -- प्रोग्राम
कंप्यूटर को स्वीकार्य अनुदेशों या विवरणों की श्रृंखला जो वांछित परिणामों की प्राप्ति के लिए तैयार की जाती हैं।
programme compatibility -- प्रोग्राम संगतता
एक अभिकलित्र प्रणाली के लिए तैयार वह प्रोग्राम जो बिना संशोधनों के दूसरी अभिकलित्र प्रणाली पर चल सकता हो।
programme compilation -- प्रोग्राम रूपांतरण
स्रोत भाषा में लिखे गए प्रोग्रामों की यंत्र भाषा में रूपांतरित करना।
programme control -- प्रोग्राम नियंत्रण
प्रोग्राम द्वारा संयोजित युक्ति का नियंत्रण।
programme controller -- प्रोग्राम नियंत्रक
केन्द्रीय संसाधित्र का वह एकक जो आदेशों को संक्रियात्मक क्रम में निष्पादित करता हैं।
programme control unit -- प्रोग्राम नियंत्रक एकक
देखिए ‘programme controller’
programme documentation -- प्रोग्रामक प्रलेखन
वह प्रलेख जिसमें प्रोग्राम से संबंधित विवरण, प्रवाह संचित्र आदि होते हैं।
programme language -- प्रोग्राम भाषा
देखिए ‘programme language’
programme library -- प्रोग्राम संग्रह
प्रोग्रामों का वह संग्रह जो सामान्यतः प्रयोग में आता हैं।
programming modification -- प्रोग्राम संशोधन
प्रोग्राम की त्रुटि-सुधार प्रक्रिया।
programme specification -- प्रोग्राम विनिर्देश
प्रोग्राम को समझने अथवा प्रयोग में लाने के लिए विशिष्ट विवरण।
programme testing -- प्रोग्राम परीक्षण
प्रोग्राम में त्रुटियों की जांच के लिए अभिकलित्र पर प्रोग्राम को चलाना।
programming -- प्रक्रमन, प्रोग्रामन
प्रोग्राम बनाने की प्रक्रिया।
programming heuristic -- प्रोग्रामन स्वानुभविक
वह प्रोग्राम जो सीधे एलगोरिथ्मी प्रक्रिया से नही बल्कि प्रयत्न त्रुटि की विधि से समस्या का समाधान करता हैं।
programming language -- प्रोग्रामन भाषा
कम्प्यूटर प्रोग्रामों को तैयार करने के लिए प्रयुक्त कोई विशिष्ट भाषा।
punched card -- छिद्रित कार्ड
वह क्रमानुसार छिद्रित कार्ड जिससे सूचना का निरूपण होता हैं।
वह मशीन जो दत्त या सूचना वाले सूचीबद्ध छिद्रित कार्डों का सीधे स्वतः पठन करे और उस सूचना को मुद्रित रूप में प्रस्तुत करे।
punched card verifier -- छिद्रित कार्ड सत्यापित्र
वह मशीन जो यह निश्चित करे कि छिद्रित कार्ड में दी गई सूचना वही है जो उस मूल प्रलेख में थी, जिससे वह सूचना लो गई हैं।
punched tape -- छिद्रित टेप
कागज का ऐसा टेप जिसमें छिद्रों के रूप में दत्त या सूचना को संग्रहीत किया गया हो।
random access storage -- यादृच्छिक अभिगम संचय
संचयन की ऐसी युक्ति जिसमें सूचना की प्राप्ति अवधि को अचर रखते हुए संचयन में उसकी स्थिति पर निर्भर नहीं करती।
real time computer -- तात्क्षणिक अभिकलित्र
ऐसा अभिकलित्र जो तात्क्षणिक अभिक्रिया करना हो तथा तात्क्षणिक प्रक्रमण सुविधाओं से संयोजित हो।
recording density -- अभिलेखन घनत्व
किसी भी माध्यम में प्रति इकाई लंबाई पर बिट्स की संख्या।
remote console -- दूर कन्सोल
किसी दूरस्थ अभिकलन प्रणाली में प्रयुक्त ऐसा टर्मिनल यूनिट जिसमें केन्द्रीय संसाधित्र से सूचना लेने या उसको सूचना देने के लिए सुविधाएं उपलब्ध हों।
remote processing -- दूर प्रक्रमण
दूरस्थ स्टेशनों के लिए अभिकलित्र द्वारा किया गया काम।
remote testing -- दूर परीक्षण
ऐसी विधि जो प्रोग्रामों के परीक्षण अथवा दीषमार्जन के लिए किसी कम्प्यूटर प्रणाली द्वारा किए जा रहे काम का निर्देश करे और उसके प्रवाह की गति को नियंत्रित करे।
repetition instruction -- पुनरावृत्ति अनुदेश
ऐसा अनुदेश जो एक या एक से अधिक अनुदेशों को प्रेरित कर सके ताकि उन्हें दोहराया जा सके।
report programme -- रिपोर्ट प्रोग्राम
ऐसा प्रोग्राम जो दत्त फाइल का विश्लेषण मुद्रित करने के लिए अभिकल्पित हो।
routine -- नित्यक्रम, नेमका
अभिकलित्र द्वारा स्वीकार्य भाषा में लिखा गया एल्गारिथ्म।
row binary -- पंक्ति बाइनरी
कार्डों में दत्त सामग्री का ऐसा द्वयंक निरूपण जिसमें प्रत्येक पंक्ति में क्रमागत छिद्रित स्थानों को क्रमागत द्वयंकों के रूप में दिखाया जाता हो।
run book -- रन निदेशिका
किसी प्रोग्राम विशेष के लिए संस्कारक अनुदेश।
run chart -- रन चार्ट
किसी कार्य (जॉच) या रन में प्रोग्रामों और फाइलों के बीच संबंधों को दर्शाने वाला प्रवाह चार्ट।
run diagram -- रन डायग्राम
देखिए ‘run chart’
satellite processor -- अनुषंगी संसाधित्र
वह संसाधित्र जिसका कार्य उन प्रचालनों का संसाधन करना हैं, जो किसी बृहत्तर अभिकलित्र प्रणाली के मुख्य कार्य के पूरक हों।
source computer -- रूपांतरक अभिकलित्र
वह अभिकलित्र जो स्रोत प्रोग्राम का रूपांतरण करता हैं। ‘object computer’ भी देखिए।
source language -- स्रोत भाषा
वह भाषा जो प्रोग्राम या नेमका को सुगमता से तैयार करने में प्रयुक्त हो तथा रूपांतरण द्वारा लक्ष्य द्वारा भाषा में अनुवादित हो।
source (language) programme -- स्त्रोत प्रोग्राम
स्रोत भाषा में लिखित प्रोग्राम।
stop instruction -- विराम अनुदेश
देखिए ‘halt instruction’
storage allocation -- संचय नियतन
प्रोग्राम या संचय के विशिट ब्लॉकों में दत्त सामग्री के ब्लॉकों का निर्धारण।
storage block -- संचय खंड
संचय का कोई भाग जो प्रायः किसी कार्य विशेष के लिए आरक्षित होता है।
storage density -- संचय घनत्व
संचय माध्यम की लम्बाई या क्षेत्र की प्रति इकाई में संचित चिह्नों की संख्या।
storage devices -- संचय उपकरण
वह उपकरण जिसमें दत्त सामग्री को प्रविष्ट तथा सुरक्षित रखा जा सकता हैं तथा बाद में उपयोग के लिए उद्घृत किया जा सकता हैं।
stored programme -- संचित प्रोग्राम
देखिए ‘stored routine’
stored routine -- संचित प्रोग्राम
वह प्रोग्राम जो पूर्णतता स्टोर में अन्तर्विष्ट हो और जिसका स्टोर में रूपांतरण किया जा सके।
subroutines -- उपप्रोराम
वह प्रोग्राम जिसमें अपेक्षित क्रियाकलाप बताए गए हों और जो वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए दूसरे प्रोग्राम में प्रयुक्त किया जाए।
subsidiary processor -- अनुषंगी संसाधित्र
देखिए ‘satellite processor’
supervisory control -- पर्यवेक्षी नियंत्रण
नियंत्रण प्रोग्राम संक्रिया प्रणाली का वह अंग जो प्रोग्राम के निष्पादन का पर्यवेक्षण करता हैं।
system -- प्रणाली, तंत्र
1. पारस्परिक नियंत्रित एकीकृत घटकों का एक समूह।
2. किसी निर्दिष्ट लक्ष्य के लिए संघटकों के संयोजन का ऐसा सुव्यस्थित और समग्र रूप जो नियमबद्ध अंतः क्रियाओं द्वारा जुड़ा हो।
system design -- प्रणाली बिज़ाइन, टंत्र डिजाइन
किसी भी तंत्र/प्रणाली के समस्त भागों के बीच उनकी अभिलाक्षणिक क्रियाओं के पदों में उनके कार्यकारी संबंधों का विनिर्देश।
systems flowchart -- प्रणाली प्रवाह-संचित्र
किसी प्रणाली की संक्रियाओं को दर्शाने वाला प्रवाह चार्ट।
system structure -- प्रणाली संरचना
किसी भी तंत्र/प्रणाली के विभिन्न संघटकों के आपसी संबंधों का निरूपण।
tag converting unit -- टैग परिवर्तक
टैग पढ़ने की वह मशीन जो भावी उपयोग की दृष्टि से टैग में दी नई सूचना को स्वतः रूपांतरित कर देती हैं।
tape alternation -- टेप रूपांतरण
वह टेप फाइल में संक्रिया के दौरान एक टेप से दूसरे टेप का नियंत्रण स्वतः बदलने की प्रक्रिया।
tape file -- टेप मिसिल
चुम्बकीय टेप पर दत्त/सूचना की फाइल।
tape labels -- टेप लेबल
टेप पर फाइलों का व्यौरा बताने के लिए चुम्बकीय टेप पर शुरू और अंत में दिया गया विशेष रिकार्ड।
tape unit -- टेप यूनिट
ऐसी युक्ति जो कम्प्यूटर से दी गई सूचना को टेप से रिकार्ड कर सके अथवा टेप में दी गई सूचना को कम्प्यूटर में दे सके।
test data -- परीक्षण दत्त
किसी प्रोग्राम या प्रणाली की संपूर्ण व्यवस्था के परीक्षण के लिए विशेष रूप से तैयार कोई दत्त।
test run -- परीक्षण प्रचालन
प्रोग्राम का वह निष्पादन जो परीक्षण दत्त के द्वारा प्रोग्राम की सत्यता सिद्ध करे।