किसी सतह पर पड़ने वाली कुल ध्वनि ऊर्जा और उस सतह द्वारा अवशोषित ध्वनि–ऊर्जा का अनुपात।
Absorption loss -- अवशोषण ह्रास
किसी नहर अथवा जलाशय से केशिका क्रिया या अंतः स्रवण द्वारा जल की आरंभिक हानि।
Acid soot (acid smut) -- अम्ल कज्जल
वे अम्लीय कार्बन कण जो चिमनी से निकलने वाले धुएँ में से अलग हो जाते हैं।
Acidity -- अम्लता
1. अम्ल की विद्यमान मात्रा। किसी विलयन की अम्लता अम्ल के आण्विक सांद्रण, नॉर्मलता, मोललता अथवा पी एच. के रूप में व्यक्त की जाती है।
2. किसी क्षारक की अम्लता एकपरमाणुक अम्ल के अणुओं की वह संख्या है जिसे क्षारक का एक अणु उदासीन कर सकता है।
Acidophilous -- अम्लरागी
अम्लीय वातावरण के प्रति आकर्षित होने वाला जीव।
Acidophobic -- अम्लविरागी
अम्लीय वातावरण से प्रतिकर्षित होने वाला जीव।
Acidotrophic -- अम्लपोषी
वे जीव जो अम्लीय अभिक्रिया से उत्पन्न पदार्थ को अपने पोषण के रूप में ग्रहण करते हैं।
Acquired character -- उपार्जित लक्षण
पर्यावरण के प्रभाव के कारण उत्पन्न होने वाले वे लक्षण जो न तो जन्मजात होते हैं और न आनुवंशिक।
Acquired resistance -- उपार्जित प्रतिरोध
पर्यावरणीय कारकों की अनुक्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न प्रतिरोध। उदाहरण–कवकनाशियों, जीवाणुनाशियों या कीटनाशियों के विरूद्ध रोगजनकों में विकसित प्रतिरोध।
Actinometer -- ऐक्टिनोमीटर
वह यंत्र जिससे विकिरण ऊर्जा, विशेष रूप से ऊर्जा का वह गुण जिसमें रासायनिक प्रभाव उत्पन्न होता है, को मापा जाता है।
Activated carbon -- सक्रियित कार्बन
कार्बन का वह अत्यधिक अवशोषी स्वरूप जिसे तरल पदार्थो अथवा गैसीय उत्सर्ग में से विभिन्न प्रकार की गंध और आविषी पदार्थों को निष्कासित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
Activated sludge -- सक्रियित आपंक
प्राथमिक बहिःस्रावों को जीवाणु–युक्त आपंक के साथ मिलाने से प्राप्त उत्पाद जो जैविक उपचार को बढ़ावा देते हैं।
Activated sludge process -- सक्रियित–आपंक प्रक्रिया
वह प्रक्रिया जिसमें वाहित मल (sewage) को वायु और जैविक रूप से अक्रियित (inactive) आपंक द्वारा संतृप्त करके कार्बनिक पदार्थो को निष्कासित किया जाता है।
Activate sludge system -- सक्रियित आपंक तंत्र
जैविक तंत्र द्वारा कार्बनिक उत्सर्जी पदार्थों का निष्पादन, जिसमें सूक्ष्मजीवों तथा सक्रिय वायवीकरण से विघटन होता है।
Activation energy -- सक्रियण ऊर्जा
किसी प्रक्रिया या अभिक्रिया को प्रारंभ करने के लिए आवश्यक ऊर्जा।
Active resistance -- सक्रिय प्रतिरोध
रोगजनक या उसके उपाचयों की प्रतिक्रिया में परपोषी अभिक्रियाओं के फलस्वरूप प्रतिरोध।
Acute exposure -- तीव्र उद्भासन
आविषी पदार्थो का वह एकल उद्भासन जिसके कारण किसी जीव को गंभीर क्षति हो सकती है और उसकी मृत्यु भी हो सकती है।
Acute toxicity -- उग्र आविषालुता
वह विषैला प्रभाव जो अल्प अवधि में ही किसी जीव को गंभीर रूप से हानि पहुंचा सकता है और उसकी मृत्यु का कारण भी हो सकता है।
Adaptability -- अनुकूलनशीलता
नई परिस्थितियों के अनुकूल अपने को ढालने की सामर्थ्य (जीवों का एक लक्षण)।
Adaptation -- अनुकूलन
पर्यावरण में हो रहे परिवर्तनों के प्रति किसी जीव अथवा समष्टि में होने वाला समायोजन।
Adaptation energy -- अनुकूलन ऊर्जा
विभिन्न हानिकारक उद्दीपनों के प्रति जीव का प्रतिरोध।
Adhoc survey -- तदर्थ सर्वेक्षण
किसी सुनियोजित योजना के बिना किसी भी समय किया जाने वाला सर्वेक्षण।
Adsorption -- अधिशोषण
रसायनों (आयनों अथवा अणुओं) का अन्य पदार्थों की सतह पर सोखे जाने की प्रक्रिया।
Adsorption complex -- अधिशोषण सम्मिश्र
पदार्थों का वह समूह जो अन्य पदार्थों को सोखने के लिए समर्थ होता है जैसे मृदा में।
Advanced waste water treatment -- उन्नत अपशिष्ट जल उपचार
मल-जल की वह उपचार विधि जो द्वीतियक उपचार अर्थात जैविक उपचार अवस्था के आगे भी जारी रहती है।
Advection -- अभिवहन
वायु का क्षैतिज दिशा में प्रवाहित होना।
Advection fog -- अभिवहन कुहरा
वह कुहरा जो गर्म हवा के ठंडी जमीन पर बहने के कारण बनता है।
Adverse impact -- प्रतिकूल प्रभाव
नकारात्मक परिणाम या प्रभाव। जाति, लिंग, अशक्यता, अपंगता आदि के आधार पर (अन्यथा एक समान समूहों में से) किसी समूह के प्रति भेदभाव करने से उत्पन्न परिणाम।
Aeolian -- वायूढ़. वातोढ़
वायु द्वारा वाहित, अपरदित अथवा निक्षेपित पदार्थ।
Aerated lagoon -- वातित लैगून
वह उपचार क्षेत्र और/ अथवा तालाब जो कार्बनिक अपशिष्ट का अपघटन करने वाले जीवाणुओं की वृद्धि और सक्रियता को उद्दीपित करके, इस अपशिष्ट की जैविक विघटन की प्राकृतिक प्रक्रिया को तीव्र कर देता है।
Aeration -- वातन
किसी पदार्थ (आमतौर से एक तरल पदार्थ) को वायु से संसेचित अथवा संतृप्त करना।
Aerenchyma -- वायूतक
पानी में तैरने वाले पौधों की पतली भित्ति वाली कोशिकाओं का ऊतक, जिसके बड़े–बड़े अंतराकोशिकीय अवकाशों में हवा भरी रहने के कारण ये पौधे तैरते रहते हैं।
Aerial -- वायव
जमीन से ऊपर हवा में रहने वाला जीव।
Aerial plankton -- वायव प्लवक
वायु में तिरते रहने वाले बीजाणु जीवाणु और अन्य सूक्ष्मजीव।
Aero–allergenic -- वायव ऐलर्जनिक
वायु में निलंबित शाक–धूसर (vegetable dust) और पराग कण जिनके कारण ऐलर्जिक रोग हो जाते हैं, जैसे हे–ज्वर।
Aerobic -- वायवी
वे जीव जिन्हें अपने निर्वाह के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।
1. ग्रीष्मकाल के दौरान प्राणियों में पाई जाने वाली सुप्तावस्था।
2.पुष्प में दलों (परिदल, बाहयदल या दल) का विन्यास, जो कलिकावस्था में सुव्यक्त होता है।
Afforestation -- वनरोपण
किसी भी बृहत् क्षेत्र में वृक्ष लगाने की प्रक्रिया।
After glow -- उत्तर दीप्ति
1. किसी गैस विसर्जन नलिका या संदीप्तिशील परदे से निकलने वाला विकिरण जो उत्तेजक स्रोत के हटने के बाद भी कुछ समय तक रहते हैं।
2. जलते हुए पदार्थ की ज्वाला बुझा देने के बाद भी उसका कुछ समय तक चमकते रहना।
Age class -- आयु वर्ग
न्यूनाधिक समान आयु वाली व्यष्टियों का समूह।
Aggressive species -- आक्रामक जाति
एक ऐसी जाति जिसकी विशेषता अपने प्राकृतिक आवास के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी आक्रामक रूप से प्रवेश करने की होती है।
Agriculture ecosystem -- कृषि–पारितंत्र
वह पारितंत्र जिसकी विशेषता कृष्ट पादपों की मौजूदगी होती है।
Agricultural pollution -- कृषि–प्रदूषण
व्यापक कृषि क्रियाकलापों से होने वाला प्रदूषण।
Agroclimatic zone -- कृषि जलवायवी अनुक्षेत्र
कृषि के लिए अनुकूल जलवायु वाला क्षेत्र–विशेष।
Agroecology -- कृषि–पारिस्थतिकी
फसलों का पारिस्थतिकीय अध्ययन।
Agroecosystem -- कृषि- पारितंत्र
कृषि एवं उसके पर्यावरण पर आधारित एक पारिस्थतिक तंत्र।
Agroforestry -- कृषिवानिकी
फार्मिग (कृषि) इकाई के रूप में कृषि फसलों और पेड़ों को साथ-साथ उगाना।
Agronomy -- सस्यविज्ञान
कृषिविज्ञान की एक शाखा जो फसल उत्पादन, मृदा प्रबंध तथा कृषि भूमि के वैज्ञानिक उपयोग से संबंध रखती है।
Agrostology -- घास–विज्ञान
घासों का अध्ययन।
A- horizon -- A- संस्तर
ऊपरी मृदा या मृदा की सबसे ऊपरी परत जिसमें खनिज लवणों तथा कार्बनिक पदार्थों का सर्वाधिक संचय तथा संकेंद्रण होता है।
Air bath -- वायु अवगाह
एक पात्र जिसमें वायु के द्वारा वांछित ताप बनाए रखा जाता है।
Air cleaning -- वायु–निर्मलन
किसी स्थान विशेष से वायुवाहित पदार्थों या गैसों को हटा कर वायु की गुणता बनाए रखने की प्रक्रिया।
Air conditioner -- वातानुकूलित
वह उपकरण जो किसी कक्ष आदि के तापमान को नियंत्रित करता है।
Air dry -- वायु–शुष्क
निकटवर्ती वायुमंडल में नमी की मात्रा के साथ मृदा की शुष्कता की साम्यावस्था। नमी की वास्तविक मात्रा समीपवर्ती वायुमंडल की आपेक्षिक आर्द्रता और तापमान पर निर्भर करती है।
Air monitoring -- वायु मॉनीटरन
वायुमंडल में वायु प्रदूषकों की मात्रा का लगातार प्रतिचयन और मापन।
Air pollution -- वायु–प्रदूषण
वायु में अवांछित पदार्थों की उपस्थिति से होने वाला प्रदूषण।
Air pollution index -- वायु प्रदूषणांक
वायु–प्रदूषकों की गणना के लिए प्रयुक्त गणितीय सूचकांक (सूत्र)।
Air sampling -- वायु प्रतिचयन
वायु की विशेषता का अध्ययन के लिए उसका नमूना लेना।
Airborne magnetometer -- वायुवाहित चुंबकत्वमापी
वायुयान के पीछे लगा हुआ एक यंत्र जिसके द्वारा पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की विभिन्नता नापी जाती है।
Aitken counter -- ऐटकेन गणित्र
ऐसी युक्ति जिससे त्वरित रुद्धोष्म विस्तार द्वारा वायु में बिंदुकों का त्वरित संघनन किया जाता है।
Albedo -- एल्बिडो
किसी सतह की परावर्तन क्षमता जो आपतित प्रकाश के अंश को परावर्तित अंश के रूप में इंगित करती है।
Albinism -- रंजकहीनता
कुछ आनुवंशिक कारकों द्वारा जीवों में वर्णकों की अनुपस्थिति।
Algae -- शैवाल
थैलोफाइटा का एक पादप समुदाय। ये अधिकांशतः जलीय हैं तथा इनमें पर्णहरित और अन्य प्रकाशसंश्लेषी वर्णक होते हैं।
Algal bloom -- शैवाल प्रस्फुटन
पोषकों की अतिशयता के कारण शैवालों की अत्यधिक वृद्धि जिससे भू–पृष्ठ जल उनसे आच्छादित हो जाता है।
Alien species -- विदेशी जाति
ऐसा जीव जो किसी ऐसे प्रदेश में प्रवेश कर जाता है जहां पर वह पहले विद्यमान नहीं था।
Alkali land -- क्षार भूमि
घुलनशील लवणों से युक्त क्षारीय मृदा जो शुष्क एवं अर्धशुष्क प्रदेशों में पाई जाती है।
Alkaloid -- ऐल्केलॉइड
1. कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजनयुक्त तिक्तक्षारीय कार्बनिक (जैव) यौगिक जैसे कैफीन, मॉर्फीन, निकोटीन, कुनैन आदि।
2. पौधों के कार्बनिक क्षारक (बेस)।
Allele -- युग्म विकल्पी, विकल्पी
किसी गुण को अभिव्यक्त करने वाले दो जीनों में से किसी एक जीन के न होने पर उस जीन का वैकल्पिक रूप।
Allelopathy -- ऐलीलोपैथी
पादप से निकलने वाले ऐसे रसायन जो दूसरे पादप की वृद्धि को प्रभावित करते हैं।
Alley cropping -- विधि सस्यन
रोपित वृक्षों और झाड़ियों की पंक्तियों के बीच कृष्य फसलों की खेती।
Allogenic succession -- अपर-जनिक अनुक्रमण
क्षोभों के बाहरी बलों जैसे आग एवं बाढ़ के परिणाम-स्वरूप होने वाले अनुक्रमिक परिवर्तन।
Allopatric species -- विस्थानिक जाति
अलग–अलग क्षेत्रों में पाए जाने वाली जाति या समष्टि का भौगोलिक पृथक्करण।
Alluvial -- जलोढ़
नदियों द्वारा बहा कर लाए गए तथा अन्य स्थान पर निक्षेपित पदार्थ।
Alluvial dam -- जलोढ़ बांध
जल प्रवाह को रोकने के लिए प्रवाही नदियों द्वारा जलोढ़ से निर्मित रोधिका।
Alluvial fan -- जलोढ़ पंखा
जलवाहित शैल पदार्थों का पंखेनुमा निक्षेप।
Alpha diversity -- अल्फा विविधता
जीवों की किस्म जो किसी विशेष स्थान अथवा आवास में पाई जाती है जिसे प्रायः स्थानीय विविधता कहा जाता है।
Alpha humus -- ऐल्फा हयूमस
अनिश्चित संघटन वाले गहरे रंग के कार्बनिक पदार्थों का वह मिश्रण जिसका, मृदा के सांद्र अम्ल को तनु क्षार में बदलते समय अवक्षेपण हो जाता है।
Alpine -- आल्पीय
पर्वत के वे भाग जो वृक्ष–रेखा के ऊपर, किंतु स्थायी हिम के नीचे स्थित होते हैं।
Alternate energy -- एकांतर ऊर्जा
ऊर्जा के वे स्रोत जो सामान्यतया प्रयोग में नही लाए जाते जैसे बायोगैस, पवन. ज्वारीय तथा भू-ताप ऊर्जा।
Alternative means -- वैकल्पिक उपाय
तकनीकी तथा आर्थिक दृष्टि से अपनाए जा सकने वाले वे विभिन्न उपाय जिनकी सहायता से परियोजना को कार्यान्वित या संपन्न किया जा सकता है। जैसे वैकल्पिक कार्यस्थल, विभिन्न संरचनात्मक डिजाइनें कार्यान्वयन के विभिन्न उपाय आदि।
Alternatives, incerementally different -- विकल्प, वृद्धितः भिन्न
ऐसे वैकल्पिक कार्य जिनकी तुलना उसी या एक ही प्रकार के मानवीय प्रभाव के आधार पर की जाती है। लेकिन जिनकी मात्रा, परिमाण या अंश में भिन्नता होती है।
Altimeter -- तुंगतामापी
वह यंत्र जिससे समुद्र तल के सापेक्ष किसी स्थान की ऊंचाई मापी जाती है।
Altitude -- तुंगता
समुद्र तल के सापेक्ष किसी स्थान की ऊंचाई।
Aluminium -- ऐलुमिनियम
अल्प भार तथा रजत वर्ण वाली संक्षारण–रोधी एक धातु जिसे आसानी से मोड़ा जा सकता है।
Ambient -- परिवेश
किसी जीव का निकटतम पर्यावरण।
Ambient temperature -- परिवेश तापमान
विशेष क्षेत्र के आस–पास पर्यावरण का तापमान।
Amensalism -- असहभोजिता
दो जातियों के बीच ऐसा संबंध जिसमें एक की समष्टि संदमित होती है जबकि दूसरी अप्रभावित रहती है।
Ammonification -- अमोनीकरण
जैव पदार्थ के अपघटन से सूक्ष्मजीवों द्वारा अमोनिया का उत्पादन।
Amphiphyte -- जलस्थलोद्भिद्
एक ऐसा पौधा जो जल और स्थल दोनों जगह रहने के लिएअनुकूलित होता है।
Anaerobic -- अवायवी, अनॉक्सीय
1. आक्सीजन की अनुपस्थिति में भी पनपने वाला जीव।
2. (जीवों के संबंध में) जो श्वसन क्रिया के लिए ऑक्सीजन के अतिरिक्त अन्य पदार्थों को काम में लाए।
Anaerobic process -- अवायवीय प्रक्रिया
ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होने वाली प्रक्रिया।
Anaerobiosis -- अवायुजीविता
वायु अथवा मुक्त ऑक्सीजन के अभाव में जीवन–क्रियाओं का जारी रहना।
Anemometer -- पवनवेगमापी
हवा का वेग मापने के लिए प्रयुक्त यंत्र।
Anemotaxis -- वातानुचलन
हवा की दिशा के अनुसार जीव का अभिविन्यास।
Anemotropism -- वातानुवर्तन
पवन एवं वायु प्रवाह के प्रति जीव की अनुवर्ती अनुक्रिया।
Angstrom unit (a°) -- ऐंग्सट्रम मात्रक (A°)
प्रकाश, पराबैंगनी विकिरण और x-किरणों की तरंग दैर्ध्य मापने की इकाई। इसे 10 -10 (= 10-1nm) से दर्शाया जाता है।
Angiosperms -- आवृतबीजी
वनस्पति जगत् का एक विशाल उपसंघ (सबफाइलम), जिसमें पौधों के बीज ढके रहते हैं।
Annual ring -- वार्षिक वलय
वृक्षों और क्षुपों की अनुप्रस्थ (आड़ी) काट में दीखने वाला द्वितीय दारू का वलय जो एक–एक प्रतिवर्ष बढ़ता है। इनकी संख्या से किसी भी वृक्ष अथवा झाड़ी की आयु ज्ञात की जा सकती है।
Antagonism -- विरोध
1. किसी रसायन के प्रभाव का एक अन्य रसायन की अभिक्रिया से होने वाला संदमन अथवा व्यतिकरण।
2. किसी जीव की क्रियाशीलता का अन्य जीव की क्रियाशीलता पर संदमक प्रभाव अथवा व्यतिकरण।
Antagonistic -- विरोधी
ऐसी अवस्था जिसमें एक जीव दूसरे जीव की वृद्धि को रोक देता है।
Antarctica -- एन्टार्क्टिका
दक्षिण ध्रुव क्षेत्र।
Anthrosol -- ऐन्थ्रोसॉल
मानव की गतिविधियों के फलस्वरूप बनने वाली एक प्रकार की मृदा जिसमें चूर्णित कंक्रीट, धूल, मलबा आदि होते हैं।
Antibiotic -- प्रतिजैविक
ऐसे रासायनिक यौगिक जो जीवित कोशिका की उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप बनते हैं और जो कम सांद्रता में भी सूक्ष्मजीवों की वृद्धि को रोकते या संदमित करते हैं।
Anticyclone -- प्रतिचक्रवात
अपने परिस्थान के सम्बन्ध में एक उच्च वायुमंडलीय दाब क्षेत्र जिसके केंद्र में उच्च दाब होता है, जो आगे की ओर घटता जाता है और जहां से हवाएं बाहर की ओर चलती हैं।
Antifeedant -- अशनरोधी
ऐसा यौगिक जो पीड़क की अशन–क्रिया में अवरोध उत्पन्न करता है।
Antitoxin -- प्रतिआविष
किसी विशिष्ट बाहय आविष के संपर्क में आकर उसे निष्प्रभावी बना देने की क्षमता रखने वाला प्रतिरक्षी।
Aphotic ecosystem -- अप्रकाशी पारितंत्र
किसी संसाधन पर निर्भर दो या अधिक जीवों / जातियों के प्रकाश की अनुपस्थिति में भी बना रहने वाला पारितंत्र।
Apparent competition -- आभासी स्पर्धा
किसी संसाधन पर निर्भर दो या अधिक जीवों / जातियों के बीच की अंतःक्रिया जिसमें एक जीव तुलनात्मक रूप अधिक लाभदायक स्थिति में होने के कारण दूसरे जीव पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
वह प्राधिकारी या प्राधिकरण जिसके समक्ष अपील की जाती है।
Appetitive behaviour -- क्षुधाजनित व्यवहार
किसी जीव की वह प्रतिक्रिया जिसके द्वारा वह विशिष्ट स्थान पर रहता है अथवा अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उपयुक्त दशा में बना रहता है।
Applied ecology -- अनुप्रयुक्त पारिस्थतिकी
संसाधन प्रबंधन के लिए पारिस्थतिक सिद्धांतों, नियमों और संकल्पनाओं का उपयोग।
Applied science -- अनुप्रयुक्त विज्ञान
समाज से तात्कालिक संबद्धता का उपयोगी ‘विज्ञान’।
Appraisal (assessment) -- मूल्यांकन (आकलन)
पर्यावरण प्रभाव आकलन के लिए योजना बनाने की अवस्था (स्कोपिंग) से लेकर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर अभिनिर्धारित एव मूल्यांकित संभाव्य पर्यावरणीय प्रभावों की जांच एवं मूल्यांकन करना।
Aquaculture -- जल–कृषि
ऐसी कृत्रिम प्रणाली जिसमें किसी जलीय जीव का पालन- पोषण अथवा संवर्धन हो।
Aquarium -- जलजीवशाला, जलशाला
सामान्यतया कांच की दीवारों वाला कृत्रिम जलपात्र, जिसमें जीवित प्राणी व पौधे अध्ययन, प्रदर्शन तथा मनोरंजन के लिए रखे जाते हैं।
Aquiclude -- मितजलभृत
ऐसा शैल समूह या स्तर जो सरंध्र हो और उसमें से जल भी अवशोषित हो सकता होः परंतु इस प्रकार के शैलस्तरों में जल इतनी तीव्र गति से संचरित नहीं हो पाता कि जल संभरण किसी कूप अथवा झरने के लिए पर्याप्त हो सके।
Aquifer -- जलभृत
ऐसा भूमिगत क्षेत्र अथवा सरंध्र शैल–समूह जिसमें से कूप के द्वारा भूमिगत जल को आवश्कतानुसार प्राप्त किया जा सकता है।
Aquifuge -- जलवर्जित
वह चट्टान या मृदा जिसमें न तो पर्याप्त मात्रा में जल होता है और न ही उसमें से पानी का संचरण होता है।
Aquiherbosa -- जलमग्नशाक
जलीय वनस्पति जिसका अधिकांश भाग जल में डूबा रहता है।
Aquitard -- जलरोधक
चट्टानों अथवा मृदा की एक सरंचना जो भौमजल का संचरण कम कर देती है।
Arable -- कृषिगत्
ऐसी भूमि जिस पर खेती की जाती है अथवा ऐसी कृषि फसलें जिन्हें जुताई की आवश्यकता होती है।
Arable land -- कृषिगत् भूमि
ऐसी भूमि जो जुताई और कृषि के लिए उपयुक्त होती है तथा स्थायी चरागाह एवं अरण्य भूमि से बिल्कुल भिन्न होती है।
Arboreal -- वृक्षवासी
पूर्ण रूप से अथवा मुख्य रूप से वृक्षों पर रहने वाले किसी जीव–जंतु की जीवन–विधि को व्यक्त करने से संबंधित।
Areography -- क्षेत्रविज्ञान
वर्गक के भौगोलिक परासों का अध्ययन।
Arid climate -- शुष्क जलवायु
अत्यंत शुष्क जलवायु जिसमें प्रायः 250 मिमी. से कम वार्षिक वर्षा होती है जो वहां पर होने वाले सामान्य वाष्पन–वाष्पोत्सर्जन की दर से भी कम है।
Arid land -- शुष्क भूमि
ऐसा सूखा अनार्द्र क्षेत्र जहां वर्षा फसल उत्पादन के लिए अपर्याप्त होती है। वर्षा प्रायः 250 मिमी. से 375 मिमी. प्रति वर्ष से अधिक नहीं होती।
Arid soil -- शुष्क मृदा
मृदा जिसमें रेत एवं घुलनशील लवणों की मात्रा अधिक होती है।
Arid zone -- शुष्क क्षेत्र, शुष्क प्रदेश
ऐसा क्षेत्र, जिसके वायुमंडल में नमी न्यून मात्रा में हो।
Aridity -- शुष्कता
सूखी या अल्प नमी की अवस्था, जहां वर्षा इतनी कम होती है कि पेड़–पौधे नहीं उग सकते।
Artesian well -- उत्स्रुत कूप
किसी उत्स्रुत बेसिन में जलभृत तक खोदा गया कुंआ जिसमें से पानी द्रव स्थैतिक दाब के कारण ऊपर की ओर निकलने लगता है और कभी–कभी वह कुएं के बाहर भूपृष्ठ पर भी आकर बहने लगता है।
Artificial rain -- कृत्रिम वर्षा
बादलों में कृत्रिम उद्दीपनों, आर्द्रताग्राही पदार्थों जैसे साधारण नमक अथवा सिल्वर आयोडीन के बिखराव के फलस्वरूपहोने वाली वर्षा।
Artificial selection -- कृत्रिम वरण
समष्टि से वांछित गुणों के आधार पर व्यष्टियों का कृत्रिम चयन।
Asbestosis -- आर्ति, एस्बेस्टॉसिस
ऐस्बोस्टॉस के महीन रेशों के निःश्वसन के कारण फेफड़ों में होने वाला एक रोग।
Asepsis -- अपूति
ऐसी अवस्था जिसमें कोई संक्रमणकारी या दूषणकारी सूक्ष्मजीव न हो।
Ash -- राख, भस्म
किसी पदार्थ के पूर्ण दहन के पश्चात् बचा हुआ शेष खनिज भाग।
Assay -- आमापन
किसी पदार्थ के घटकों का गुणात्मक और मात्रात्मक निर्धारण जैसे औषध, हॉर्मोन आदि का।
Assessor -- आकलनकर्ता
पर्यावरण प्रभाव का मूल्यांकन करने वाला अधिकृत व्यक्ति, अभिकरण या कंपनी।
Assimilation -- स्वांगीकरण
बाहर से ग्रहण किए खाद्य पदार्थों की जैव क्रियाओं द्वारा जीवद्रव्य में परिणति।
Assimilative capacity -- स्वांगीकरण क्षमता
किसी जलाशय की वह सामर्थ्य जिसके कारण उसमें अपशिष्ट पदार्थ जल के साथ बह कर पहुंच तो जाता है लेकिन उसे प्रदूषित नहीं कर पाता।
Atoll -- प्रवाल द्वीप–वलय
एक वृत्ताकार या दीर्घवृत्तीय अथवा अश्व नाल के समान निर्मित प्रवाल द्वीप माला जो किसी लैग्यून और खुले सागर के मध्य पाई जाती है।
Atmometer -- वाष्पनमापी
जल के वाष्पन की दर को मापने वाला यंत्र।
Atmosphere -- वायुमंडल
1. पृथ्वी के चारों ओर व़िद्यमान गैसीय आवरण।
2. दाब मापने के लिए प्रयुक्त एक इकाई।
Atmospheric absorption -- वायुमंडलीय अवशोषण
वायुमंडल द्वारा दृश्य–प्रकाश के अतिरिक्त ऐक्स–किरण, पराबैंगनी किरण और अवरक्त विकिरण सहित अधिकांश आवृत्तियों के विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम का अवशोषण।
Atmospheric assimilation -- वायुमंडलीय स्वांगीकरण
प्रकाश–रासायनिक अभिक्रिया जिसके द्वारा वायुमंडल के विभिन्न रासायनिक पदार्थों के मिश्रण, विसरण तथा रासायनिक क्रियाओं के कारण निश्चित वायुमंडलीय क्षेत्र में उनकी सांद्रता नियत रहती है।
Atmospheric dispersion -- वायुमंडलीय परिक्षेपण
गैस और धुएं को वातावरण के विस्तृत क्षेत्र में फैला कर प्रदूषण कम करने की क्रियाविधि जिसके फलस्वरूप प्रदूषण सांद्रता उत्तरोत्तर कम होती रहती है।
Atmospheric humidity -- वायुमंडलीय आर्द्रता
वायुमंडल में उपस्थित नमी की मात्रा।
Atmospheric loading -- वायुमंडलीय भारण
वायुमंडल में द्रव अथवा उपद्रव्यों जैसे कि धूल (उदाहरणार्थ ज्वालामुखी राख) और धुएं की सांद्रता।
Atmospheric pollution -- वायुमंडलीय प्रदूषण
भौतिक, रासायनिक अथवा जैविक क्रियाओं के कारण वायुमंडल की गुणता का निम्नीकरण।
Atomization -- कणीकरण, कणन
किसी द्रव या ठोस को बारीक फुहार, सूक्ष्म कणों या महीन धूल में बदलना।
Attrition -- संनिघर्षण
वायु में विद्यमान कणों के संघट्ट और घर्षण के कारण उनका महीन होना। ऐसे महीन कण प्रदूषण का कारण होते हैं।
Aurora -- ध्रुवीय ज्योति
आयनमंडल में परमाणुओं और आयनों द्वारा प्रकाश का विकिरण।
Autoclave -- ऑटोक्लेव
वह उपकरण जिसमें निज़र्मीकरण के लिए निश्चित दाब एवं ताप का उपयोग किया जाता है।
Autoecology -- स्वपारिस्थितिकी
किसी जीव विशेष या किसी जाति और उसके वातावरण के बीच संबंधों का अध्ययन।
Autogenic succession -- स्वगत अनुक्रमण
किसी पारितंत्र में मोटे तौर पर आंतरिक (स्व–उत्पन्न) पारस्परिक क्रियाओं द्वारा निर्धारित अनुक्रमिक परिवर्तन।
Autonecrosis -- स्व–ऊतकक्षय
किसी जीव के शरीर में स्वतः होने वाला ऊतक क्षय।
Autopelagic -- स्व–वेलापवर्ती
वे प्लवक जो निरंतर रूप से अधः स्थल पर रहते हैं।
Autotroph -- स्वपोषी
अकार्बनिक यौगिकों और ऊर्जा के स्रोतों से अपना भोजन बनाने वाला जीव जैसे हरे पादप।
Autotrophism -- स्वपोषण
पोषण का वह प्रकार जिसमें जीव द्वारा अपने शरीर के लिए स्वयं खाद्य पदार्थों का संश्लेषण किया जाता हैं।
Autotrophy -- स्वपोषण
पोषण का वह प्रकार जिसमें जीव द्वारा अपने शरीर के लिए स्वयं खाद्य पदार्थों का संश्लेषण किया जाता हैं।
Automated cartography -- स्वतः मानचित्रकला
मानचित्र तैयार करने की वह विधि जिसमें कंप्यूटर की सहायता से प्रदर्श युक्तियों का प्रयोग किया जाता है।
Automated data processing -- स्वतः आंकड़ा प्रक्रमण
आंकड़ा प्रक्रमण में किसी भी प्रकार के स्वचालन के लिए प्रयोग किया गया क्रमादेश।
Auxotroph -- विपोषी
ऐसे उत्परिवर्ती सूक्ष्मजीव जिन्हें अपनी वृद्धि के लिए न्यूनतम अनिवार्य माध्यम के लिए भी अतिरिक्त अन्य वृद्धि कारकों की आवश्यकता होती है।
Avalanche -- हिमधाव
अधिक परिमाण में संचित हिम तथा बर्फ का एक विशाल पुंज जो पर्वतीय भागों में अपने भार के कारण नीचे की ओर तीव्र गति से स्खलित होता है।
Avicide -- पक्षिनाशी
पक्षियों को मारने वाला रसायन।
Bacterial disease -- जीवाणु–जनित रोग
जीव एवं पादपों में जीवाणु द्वारा उत्पन्न होने वाली बीमारियां।
Bactericide -- जीवाणुनाशी
जीवाणुओं को नष्ट करने वाला पदार्थ।
Bacteriostatic -- जीवाणु निरोधी
जीवाणु के परिवर्धन को रोकने या संदमन करने वाला (कोई कारक या पदार्थ)।
Bacterium -- जीवाणु
एककोशिकीय प्रोकैरियोटिक सूक्ष्मजीव जो मुख्यतया विषमपोषी होता है तथा विखंडन विधि द्वारा तेजी से विभाजित होकर संख्या वृद्धि करता है।
Bad land -- उत्खात भूमि
ऐसा अपरदी भू–दूश्य, जहां अनेक खड्ड और खाइयां, पठार की सतह को काट देती हैं। इस प्रकार की रचना कठोर मृदा के अपरदन के परिणामस्वरूप भी हो सकती है।
Bag filter -- बेग छन्ना
औद्योगिक संयत्रों में प्रयुक्त तथा ग्लास फाइबर से निर्मित एक ऐसा थैला जो किसी मध्यवर्ती और अधिक बड़े पदार्थ को पुनः प्राप्त करने में तथा वायुमडंलीय प्रदूषण को उस स्रोत पर ही नियंत्रित करने में सहायक होता है।
Baling -- पिंडन
ठोस अपशिष्ट पदार्थों को दबा–दबा कर उनके आयतन को कम करना ताकि उन्हें लाने–ले जाने में आसानी हो जाए।
Bar screen -- अवरोधक छन्ना
अवशिष्ट जल की उपचार–प्रक्रिया के दौरान बड़े आकार वाले ठोस पदार्थों को अलग करने की युक्ति।
Bark -- छाल
वृक्षों में द्वितीयक कैम्बियम के बाहर स्थित सभी उतक–समूह जो सामान्यतः वृक्ष के तने का बाहरी कठोर आवरण बनाते हैं और सुरक्षा प्रदान करते हैं। यह प्रायः विविध रासायनिक यौगिकों का संचय करते हैं।
Barotropism -- दाबानुवर्तन
वायुमंडलीय दाब में परिवर्तन के फलस्वरूप किसी पौधे में होने वाला अनुवर्तन।
Barren land -- ऊसर भूमि
अत्यल्प या वनस्पतिविहीन सापेक्षतः खुला क्षेत्र जिसे प्रायः अनुर्वर माना जाता है।
Barrier reef -- प्रवाल रोधिका
वह प्रवाल–भित्ति जो तट के लगभग समानांतर पाई जाती है, तथा इन दोनों के बीच में काफी गहरा व चौड़ा लैगून होता है।
Base line conditions -- आधार रेखा स्थितियां
किसी प्रस्तावित परियोजना की संरचना किए जाने / उस पर कार्रवाई किए जाने / उसके समेटे जाने के समय / उस परियोजना के न रहने पर विद्यमान स्थितियां।
Base line study -- आधार रेखा अध्ययन
विद्यमान पर्यावरण की दशाओं / प्रवृत्तियों से संबंधित जानकारी के संकलन और उनकी व्याख्या करने के लिए किया गया कार्य।
Base map -- आधार मानचित्र
ऐसा मानचित्र जिस पर अतिरिक्त ब्यौरे अंकित किए जा सकें। इस प्रकार के आधार–मानचित्र पर संबंधित विवरणों की एक सीरीज को प्रदर्शित किया जा सकता है।
Basic assessment -- आधारिक आकलन
पर्यावरण आकलन के लिए पर्यावरण प्रभाव आकलन की अपेक्षा अधिक सरल तथा कम सर्वागीण मूल्यांकन।
Basic assessment report -- आधारिक आकलन रिपोर्ट
आधारिक आकलन की प्रक्रिया के परिणामस्वरूप बनाई गई रिपोर्ट जिसमें प्रस्तावित गतिविधि का विवरण, प्रभावित हो सकने वाले पर्यावरण का ब्यौरा तथा उसके संभावित भौगोलिक , भौतिक, जैविक, सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक प्रभावों का उल्लेख होता है।
Beach grass -- पुलिन घास
वह मोटी घास, जो झीलों तथा समुद्रों के बलुआ–तटो पर उत्पन्न होती है तथा अपने जालवत् मूल–स्कंधों द्वारा बालू को बांधे रखती है।
Bean sheet -- बीन शीट
पीड़कनाशियों के आंकड़ों का अभिलेख।
Becqueral -- बैकेरल
मापन की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति में रेडियोऐक्टिव क्षय के लिए सामान्यत प्रयोग किए जाने वाले मात्रक।
Bed load -- संस्तर भार
किसी सरिता की तली में प्रवाहित होने वाली गाद, बालू, बजरी आदि का आयतन या भार की मात्रा।
Behavioural ecology -- व्यावहारिक पारिस्थितिकी
प्राकृतिक आवास में किसी जीव के व्यवहार का अध्ययन।
Bench scale test -- बेंच स्केल परीक्षण
संभावी परिशोधन प्रौद्योगिकियों का प्रयोगशाला में परीक्षण।
Benthic zone -- नितलस्थ मंडल
अलवणजल की झील या जलीय पारितंत्र का निम्नतम क्षेत्र।
Best available evidence -- सर्वोत्तम उपलब्ध साक्ष्य
निर्णायक साक्ष्य के उपलब्ध न होने पर वह साक्ष्य जो सर्वाधिक विश्वनीय और अनुकूलतम प्रतीत होने के कारण सर्वोत्तम साक्ष्य के रूप में स्वीकार किया जाता है।
Best available control technology (bact) -- सर्वोत्तम प्राप्य नियंत्रण प्रौद्योगिकी
ऊर्जा, पर्यावरण और अन्य लागतों को ध्यान में रखते हुए किसी विशिष्ट स्रोत से होने वाले वायु प्रदूषक के उत्सर्जन को कम से कम से कम करने के लिए उपलब्ध प्रौद्योगिकी।
Beta diversity -- बीटा विविधता
एक से अधिक समुदायों के बीच विविधता।
B–horizon -- B–संस्तर
मृदा परिच्छेदिका के A–संस्तर के नीचे पाई जाने वाली परत।
Bioaccumulant -- जीव संचयक
संदूषित वायु. जल या भोज्य पदार्थो के धीमी गति से उपापचय की प्रक्रिया के कारण जीवधारियों में इन पदार्थो के सांद्रण में वृद्धि।
Bioassay -- जैवआमापन
किसी पदार्थ के प्रति जीवों की अनुक्रिया द्वारा मानक विधि से गुणात्मक अथवा मात्रात्मक मापन करना।
Biochemistry -- जीव रसायन
वह विज्ञान जिसमें जीव के शरीर में होने वाली रासायनिक अभिक्रियाओं तथा ततसंबंधी रासायनिक यौगिकों का अध्ययन किया जाता है।
Biochore -- जैवजात सीमा
वानस्पतिक क्षेत्र में होने वाले परिवर्तन के कारण दीखने वाली जलवायु–परिसीमा।
Biocide -- जीवनाशी
कोई ऐसा कारक, रसायन अथवा पदार्थ जो जीव को मार सकता है।
Bioclimatology -- जीवजलवायु विज्ञान
विज्ञान की वह शाखा जिसके द्वारा जीवधारियों पर जलवायु के प्रभाव का अध्ययन किया जाता है।
Biocoenose -- जीवपारितंत्र
किसी पारितंत्र के सभी सजीव घटक।
Bioconcentration -- जैवसांद्रण
किसी जीव के ऊतकों में रसायनों का सामान्य स्तर से अधिक मात्रा में एकत्रित होना।
Bioconversion -- जैव रूपातंरण
सूक्ष्मजीवियों की अभिक्रिया द्वारा जैविक अपशिष्ट का सरल यौगिकों परिवर्तन।
Biodegradable -- जैवनिम्नीकरणीय
प्राकृतिक परिस्थितियों में अपघटनीय पदार्थ।
Biodiversity -- जैवविविधता
किसी क्षेत्र–विशेष में पादपों, प्राणियों और सूक्ष्मजीवियों की कुल संख्या।
Bioenergy -- जीवोर्जा
कार्बनिक पदार्थों से प्राप्त ऊर्जा।
Biofuel -- जैवईंधन
जैविक स्रोत से प्राप्त ईंधन जैसे बायोडीजल और गैसोहॉल।
Biogas -- बायोगैस
आपंक के अवायवीय अपघटन से उत्सर्जित गैस।
Biogeochemical cycle -- जैव भू–रासायनिक चक्र
जैवमंडल द्वारा किसी तत्व का चक्रण।
Biogeographical region -- जीवभौगोलिक प्रक्षेत्र
पृथ्वी पर भिन्न प्राणिजात् और वनस्पतिजात् वाला बड़ा प्रक्षेत्र।
Biological amplification -- जैविक प्रवर्धन
आहार श्रृंखला के प्रत्येक स्तर पर किसी जीव में अजैव निम्नीकरणीय पदार्थ की मात्रा में वृद्धि।
Biological clock -- जैव घड़ी
प्रत्येक आवर्ती काल में दुहराए जाने वाली कार्यिकीय–प्रकार्यो की लय।
Biological contaminant -- जैव संदूषक
जीवधारियों पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले जीवीय कारक।
Biological control -- जैविक नियंत्रण
किसी पीड़क को नियंत्रित करने के लिए उसी के प्राकृतिक शत्रुओं का उपयोग करना।
Biological efficiency -- जैव दक्षता
किसी जीव अथवा जीव समूह की उत्पादकता तथा उसकी ऊर्जा–आपूर्ति का अनुपात।
Biological equilibrium -- जैविक साम्यावस्था
पादप और जंतु समुदाय की संख्या के प्रायः स्व–नियमन की वह अवस्था जो पर्यावरणीय दशाओं तथा जातियों के बीच पारस्परिक क्रिया के कारण होती है।
Biological evolution -- जैविक विकास
पीढ़ी–दर–पीढ़ी किसी समष्टि के वंशागत लक्षणों में होने वाले परिवर्तन के परिणाम स्वरूप एक नई जाति का बनना।
Biological hydrolysis -- जैविक जल अपघटन
जैविक प्रक्रियाओं के माध्यम से जटिल कार्बनिक पदार्थों का सरल अणुओं में जलीय अपघटन।
Biological indicator (bioindicator) -- जैविक सूचक
वे जीव जातियां अथवा समुदाय जो पर्यावरणीय दशाओं को सूचित करते हैं जैसे लाइकेन।
Biological interchange -- जैविक विनिमय
जैविक क्रियाशीलता के द्वारा मृदा या अन्य पदार्थो के कार्बनिक तथा अकार्बनिक अवयवों के बीच तत्वों का विनिमय।
Biological magnification -- जैविक आवर्धन
खाद्य श्रृंखला में एक अवस्था से दूसरी अवस्था में जाते हुए किसी रासायनिक स्थायी पदार्थ या तत्व (जैसे पीड़कनाशक, रेडियोसक्रिय वस्तुएं या भारी धातुएं ) की सांद्रता में वृद्धि।
Biological mineralization -- जैविक खनिजन
जैविक अपघटन के फलस्वरूप कार्बनिक पदार्थों में विद्यमान तत्वों का अकार्बनिक रूप में परिवर्तन।
Biological monitoring -- जैविक परिवीक्षण, मॉनिटरन
किसी पर्यावास में व्यष्टियों अथवा जातियों की संख्या तथा विन्यास में परिवर्तन के आधार पर उस पर्यावास की जैविक स्थिति का प्रत्यक्ष मापन।
विभिन्न जीवों के बीच पारस्परिक संबंधों का और उनके एवं पर्यावरण के बीच के संबंधों का अध्ययन।
Biopesticide -- जैवपीड़कनाशी
जीव अथवा उसका वह उत्पाद जो पीड़कनाशी के रूप में प्रयोग किया जाता है।
Biophysical -- जैवभौतिकीय
पर्यावरण की जलीय परिस्थितियों और जीवों से संबंधित।
Biorational insecticide -- जैववरणी कीटनाशी
वे कीटरसायन जो पीड़क–पर्यावरण में अन्य गैर–पीड़क जीवों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं डालते अथवा आपेक्षिक रूप से सीमित दुष्प्रभाव डालते हैं।
Biorealm -- जैवपरिमंडल
समान बायोमों का समूह।
Bioremediation -- जैविक–उपचारण
जीवधारियों की सहायता से जैवमंडल को उसमें विद्यमान प्रदूषकों से मुक्त करना।
Bioresource -- जैवसंसाधन
किसी पारितंत्र का कोई जैविक घटक जो मानव के लिए वास्तविक या संभावी रूप में उपयोगी हो।
Biosphere -- जैवमंडल
स्थलमंडल व जलमंडल के कुछ भागों तक फैला एक संकीर्ण मंडल जिसमें सभी प्रकार के जीव पाए जाते हैं।
Biosphere reserve -- जैवमंडल निचय
वह स्थलीय और तटीय पर्यावरण जिसे संरक्षणात्मक अध्ययन और संधारणीय विकास के उद्देश्य हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक क्षेत्र के रूप में स्वीकार किया जाता है।
Biostabilizer -- जैवस्थायीकारित्र वह युक्ति जिसका उपयोग ठोस अपशिष्ट को घर्षण तथा वायुमिश्रण द्वारा कम्पोस्ट में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है।
Biosynthesis -- जैवसंश्लेषण
जीव शरीर में सरल पदार्थों की पारस्परिक क्रिया से जटिल यौगिकों का बनना।
Biosystematics -- जैववर्गिकी
प्रजनन तंत्रों, जनन–व्यवहार, विविधता और विकास के संदर्भ में समष्टियों की जैविकी का अध्ययन।
Biota -- जीवजात्
किसी क्षेत्र का वनस्पतिजात् और प्राणिजात्।
Biotechnology -- जैवप्रौद्योगिकी
वह तकनीक जिसमें किन्हीं विशिष्ट उपयोगों के लिए सजीव कोशिकाएं मुख्यतः सूक्ष्मजीवों को, उत्पादों को बनाने अथवा उन्हें रूपांतरित करने, पौधों और प्राणियों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है।
Biotic -- जीवीय
किसी पारितंत्र के सजीव घटक।
Biotic balance -- जीवीय संतुलन
किसी समुदाय में पौधों और जंतुओं की संख्याओं के न्यूनाधिक स्व–नियमन की वह अवस्था जो एक ही जाति के विभिन्न सदस्यों के बीच और विभिन्न जातियों के सदस्यों के बीच पारस्परिक क्रिया के कारण तथा पर्यावरण परिस्थितियों के प्रभाव के कारण होती है।
Biotic barrier -- जीवीय अवरोध
वे परिस्थितियां जो किसी जाति के सदस्यों को अन्य क्षेत्रों में जाने से रोकती हैं और इस प्रकार उस जाति के विस्तार में बाधक होती हैं।
Biotic climate -- जीवीय जलवायु
जीव–जंतुओं के परिवेश का वातावरण।
Biotic climax -- जीवीय चरम
स्थायी जीवीय समुदाय
Biotic community -- जीवीय समुदाय
पादपों और प्राणियों का ऐसा समुदाय जो समान पर्यावरण में रहते हुए एक–दूसरे को बनाए रखते हुए परस्पर निर्भर बने रहते हैं।
Biotic factor -- जीवीय कारक
पर्यावरण को प्रभावित करने वाले जैविक कारक।
Biotic index -- जीवीय सूचकांक
वह माप जिससे किसी पर्यावरण की गुणता का आकलन किया जाता है।
Biotic potential -- जीवीय क्षमता
जीव की सहज जनन–क्षमता।
Biotic province -- जीवीय प्रदेश
किसी महाद्वीप का वह वृहत् पारिस्थितकीय क्षेत्र जो किसी भौगोलिक प्रदेश में फैला होता है।
वह पारिस्थितकीय पिरैमिड जो विभिन्न पोषक स्तरों पर जीवों के बीच संबंध बताता है।
Biotic succession -- जीवीय अनुक्रमण
अपने बदलते हुए पर्यावरण के प्रभाव के अंतर्गत जीवों के समूहों में होने वाले क्रमिक परिवर्तन।
Biotome -- बायोटोम
वह क्षेत्र जिसमें जीवों का एक निश्चित समूह पाया जाता है।
Biotope -- जैववासक
समान जीवीय परिस्थितियों (जलवायु, मृदा, आदि) का एक छोटा क्षेत्रा।
Biotron -- बायोट्रॉन
नियंत्रित पर्यावरणीय परिस्थितियों वाला एक क्षेत्र।
Biotroph -- जैवपोषी
वह परजीवी जो अपना परिवर्धन केवल जीवित परपोषी पर ही पूरा कर सकता है।
Bioturbation -- जैव विक्षोभ
जीवों की सक्रियता के कारण मृदा अथवा अवसाद में विक्षोभ, विदारण अथवा मिश्रण, जैसे बिल बनने, जड़ के बढ़ने आदि से।
Biotype -- जैवप्ररूप
एक ही जाति की समान व्यष्टियों का समूह।
Bipolar distribution -- द्विध्रुवीय वितरण
उत्तरी और दक्षिणी गोलार्धों में किसी वर्गकों (टेक्सॉन) का असतत् वितरण।
Birth rate -- जन्म–दर
किसी समष्टि में प्रतिवर्ष प्रति हजार जन्मों की संख्या।
Bischof process -- बिशॉफ प्रक्रम
मार्जक में शुष्क कैल्सियम ऑक्साइड को अंतः क्षेपित करके फ्लू गैसों से सल्फर डाइआक्साइड प्राप्त करने की एक जर्मन विधि।
Black frost -- कृष्ण तुषार
निर्मल हिम जिसमें कण–तुषार (होअर फ्रॉस्ट) या तुहिन आदि की परिचित श्वेतता नहीं दिखाई देती।
Black lung disease -- कृष्ण फुप्फुस रोग
कोयला खदानों में काम करने वाले व्यक्तियों के फेफड़ों को प्रभावित करने वाला एक प्रकार का न्यूमोकोनियोसिस रोग जिसमें कोयले की धूल के कारण फेफड़े काले पड़ जाते हैं और उन पर सूजन आ जाती है जिससे फेफड़े ठीक प्रकार से काम नहीं कर पाते।
Black mud -- कृष्ण पंक
लैगूनों, तालाबों अथवा खाड़ियों की तली की वह कीचड़ जो लौह सल्फाइड और कार्बनिक पदार्थ के कारण प्रायः काली पड़ जाती है।
Black sand -- काली बालू
जल और / अथवा वायु की क्रिया से होने वाला भारी खनिजों का स्थूल अवसादी सांद्रण।
Black water -- कृष्ण जल
मानव, पशुओं, एवं खाद्य पदार्थों के अपशिष्टों की उपस्थिति के कारण काला दीखने वाल जल।
Bleaching -- विरंजन
वह प्रक्रिया जिसके कारण पौधे का रंग हल्का / फीका पड़ जाता है ; ऐसा प्रायः पर्णहरित (क्लोरोफिल) के विघटन के कारण अथवा सूर्य के प्रकाश के अभाव में हरे रंग के न बनने के कारण होता है।
Bleaching powder -- विरंजक चूर्ण, ब्लीचिंग पाउडर
एक जीवाणुनाशक जिसका उपयोग विसंक्रमण के अतिरिक्त विरंजकता में भी किया जाता है।
Blizzard -- बर्फानी तूफान
ठंडी वायु का वह झंझावात जिसके उच्च वेग के कारण हिम के बारीक–बारीक कण और प्रायः बर्फ के क्रिस्टल उड़ने लगते हैं और दृश्यता कम हो जाती हैं।
Bloom (algae) -- ब्लूम
प्लवकीय शैवाल की घनी वृद्धि जो जलराशि को एक विशेष रंग देती है।
Blue baby syndrome -- नील शिशु संलक्षण (मीथेमोग्लोबिनेमिया)
पीने के पानी में नाइट्रेट आयन (NO3) के उच्च स्तर से शिशुओं में रक्त की ऑक्सीजन परिवहन क्षमता में कमी से उत्पन्न संलक्षण।
Bog -- दलदल
आर्द्र स्पंजी भूमि जो मुख्यतः अपघटित वनस्पति पदार्थो से बनी होनी है।
Bog burst -- दलदली स्फुटन
किसी दलदल का फटना और उसके पश्चात् पानी तथा काले रंग के कार्बनिक पदार्थ का प्रायः किसी बड़े क्षेत्र में बहना।
Bomb calorimeter -- बम कैलोरीमापी
वह यंत्र जिससे किसी जैविक पदार्थ की कैलोरी अथवा तापीय मान को मापा जा सकता है।
Bonitative map -- बोनीटेटिव मैप
वह मानचित्र जो किसी विशेष प्रकार के आर्थिक विकास के लिए भूमि की अनुकूलता को दर्शाता हो। इस प्रकार का मानचित्र भूमि–सुधार की संभाव्यता को प्रकट करता है।
Boreal forest -- बोरियल वन
उत्तरी ठंडी जलवायु वाला शंकुधारी वन।
Breathing zone -- श्वसन क्षेत्र
वह क्षेत्र जिसमें जीव श्वसन क्रिया करता है।
Brine mud -- लवणजल पंक
वे अपशिष्ट पदार्थ जो प्रायः कुआं खोदने या खनन से संबंधित होते हैं और जिनमें प्रायः खनिज लवण या अन्य अकार्बनिक यौगिक होते हैं।
Brown calcarious soil -- भूरी कैल्सियमयुक्त मृदा
चूना पत्थर या कैल्सियमयुक्त बलुआ–चट्टान पर बनी भूरे रंग की जलरहित मृदा जिसकी सरंचना मध्यम से भारी तक और इसकी सतह पर हल्की अम्लीय परतें होती है।
Brown podzolic soil -- भूरी पॉडजोली मृदा
वन की अम्लीय मृदा जो धूसर भूरे कार्बनिक और खनिज मृदा के ऊपर करकटयुक्त होती है और जिसके नीचे हल्के पीले रंग की निक्षालित सतह होती है।
Brush pasture -- गुल्म चरागाह
अत्यधिक अपरदित भूमि की नमी को संरक्षित करके अपरदन को रोकने के लिए उस भूमि के ऊपर टहनियों का बिछाव। इस दौरान अन्य वनस्पतियां वृद्धि करते हुए उसकी सतह को ढक लेती हैं ।
Bt cotton -- बी. टी. कपास
बेसिलस थिरुन्जिनेंसिस से प्राप्त जीन वाली आनुवंशिकतः रूपांतरित कपास जो पीड़क सह्य होती है।
Buffer zone -- बफर क्षेत्र
किसी विकसित क्षेत्र और किसी संरक्षण क्षेत्र के बीच में स्थित क्षेत्र जो वहां उपस्थित जीवीय समुदाय के संरक्षण में सहायक होता है।
Bund -- बंध
किसी ढलान वाले भू–भरण स्थल पर जल को रोकने के लिए बनाया गया मिट्टी का छोटा बांध।
Burried soil -- अंतर्हित मृदा
मृदा की एक या अधिक परतें जो प्रारंभ में किसी सतह पर विद्यमान थीं और जो बाद में राख, बालू या किसी अन्य प्रकार के निक्षेप के जमा होने से ढक गईं।
By–product -- उपोत्पाद
किसी उत्पाद के निर्माण में बचे हुए निरर्थक पदार्थों से पुनः किसी उत्पाद की प्राप्ति।
Byssinosis -- फुप्फुसकार्पासता, बिसिनोसिस
फेफड़ों का रोग (न्यूमोकोनियोसिस का एक प्रकार) जो कपास–धूलि को सांस के साथ भीतर ले जाने से उत्पन्न होता है।
C3 plant -- C3 पादप
वह पौधा जिसमें CO2 स्थिरीकरण का प्रथम उत्पाद, 3–कार्बन यौगिक तथा फास्फोग्लिसरिक अम्ल होते हैं और जो प्रकाशसंश्लेषण की दृष्टि से कम सक्षम होता है।
C4 plant -- C4 पादप
वह पौधा जिसमें CO2 स्थिरीकरण का प्रथम उत्पाद 4–कार्बन यौगिक तथा ऑक्सैलो–ऐसीटिक अम्ल होते हैं और यह प्रकाश संश्लेषण में अधिक सक्षम होता है।
Calcareous soil -- कैल्सियमी मृदा
ऐसी मृदा जिसमें कैल्सियम की प्रचुरता हो।
Calcicole -- कैल्सियमवासी
वे पौधे जो कैल्सियम युक्त क्षारीय मृदा में उगते हैं।
Calcification -- कैल्सीयन
मृदा परिच्छेदिका के किसी संस्तर में कैल्सियम कार्बोनेट के संचयन का प्रक्रम।
Calcifuge (calciphobe) -- चूना–भीरू
अम्लीय मृदा में उगने वाले पौधे।
Calcipete -- कैल्सियम–आवासी
चाक मिट्टी में उगने वाले पौधे।
Calciphile -- कैल्सियमरागी
वे पादप जो कैल्सियमी या चूनेदार मिट्टी में तेजी से बढ़ते हैं।
Calciphyte -- कैल्सियम–उद्भिद
वे पादप जिन्हें उचित वृद्धि के लिए समुचित कैल्सियम की आवश्यकता होती है।
Calcium cycle -- कैल्सियम चक्र
कैल्सियम अणुओं का मुख्यतः जीवधारियों द्वारा चक्रण।
Callunetum -- कैलूनेटम
पादपों का वह समुदाय जिसमें कैल्यूना वल्गैरिस की बहुलता हो।
Calorie -- कैलोरी
ताप की इकाई। एक ग्राम पानी में 1°C तक गरम करने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा।
Calorific value -- कैलोरी मान
जैविक पदार्थो की वह ऊर्जा मात्रा जिसे उस पदार्थ के प्रति ग्राम शुष्क भार में कैलोरी अथवा किलोकैलोरी में व्यक्त किया जाता है।
Cambium -- कैम्बियम
जाइलम और फ्लोएम के बीच स्थित विभज्योतकी ऊतक। इसकी कोशिकाओं के विभाजन से एक ओर जाइलम और दूसरी ओर फ्लोएम कोशिकाएं बनती हैं और इस प्रकार द्वितीयक वृद्धि होती हैं
Cannibalism -- स्वजातिभक्षण
भोजन की वह प्रक्रिया जिसमें एक जीव अपनी वृद्धि के लिए अपनी जांति के दूसरे जीव को खाता है।
Canopy -- वितान
वृक्षों के शिखरों द्वारा निर्मित पर्णसमूह के लगभग सतत परत, जो विशेषतः उष्ण कटिबंधीय वर्षा–वन में मिलते हैं।
Capillary water -- केशिका जल
गुरुत्वीय जल के निकास के बाद मृदा कणों के बीच छोटे–छोटे केशिकीय छिद्रों में विद्यमान शेष जल। जल पौधों के उपयोग के लिए उपलब्ध रहता है।
Capital investment -- पूंजीगत निवेश
भवनों तथा अन्य स्थायी सामग्री (जैसे कंप्यूटर, कार्यालय का साजो–समान) आदि संसाधनों के लिए धन की व्यवस्था।
Carbon -- कार्बन
एक अधात्विक रासायनिक तत्व जिसकी मात्रा भूपर्पटी में 0.03 प्रतिशत से भी कम होती है। यह उन सभी जैव अणुओं का आधार होता है जिनसे जीवधारियों की संरचना होती है।
Carbon adsorber -- कार्बन अधिशोषक
ऐसी युक्ति जो सक्रियित कार्बन की सहायता से गैस प्रवाह में से वाष्पशील कार्बनिक पदार्थों को अधिशोषित कर लेती है।
Carbon adsorption -- कार्बन अधिशोषण
वह शोधन प्रणाली जिसमें जल को सक्रियित कार्बनयुक्त टंकियों में प्रविष्ट करा कर संदूषकों से मुक्त कराया जाता है।
Carbon assimilation -- कार्बन स्वांगीकरण
पौधों में विद्यमान पर्णहरित द्वारा प्रकाश एवं जल की उपस्थिति में कार्बन डाइऑक्साइड से कार्बन संश्लेषित कर कार्बोहाइड्रेट निर्माण की प्रक्रिया।
Carbon cycle -- कार्बन चक्र
सजीव जीवों और वायुमंडल के बीच कार्बन परमाणुओं का परिसंचरण।
Carbon dating -- कार्बन काल–निर्धारण
भूमिगत जैव पदार्थों की आयु निर्धारित करने की प्रक्रिया जिसमें परमाणु–द्रव्यमान 14 और लगभग 5720 वर्ष की अर्धायु वाले रेडियोसक्रिय कार्बन का प्रयोग किया जाता है।
Carbon dioxide -- कार्बन डाइऑक्साइड
एक वर्णहीन, गंधहीन, आविषालु गैस जो जीवाश्म ईंधन के उपयोग तथा जीवों की ऊर्जा–उत्पादन प्रक्रिया का उप- उत्पाद है।
Carbon monoxide (co) -- कार्बन मोनोक्सॉइड
एक रंगहीन, गंधहीन, विषैली गैस जो जीवाश्मी ईंधन के अपूर्ण दहन के फलस्वरूप उत्पन्न होती है।
बी.ओ.डी. परीक्षण में केवल कार्बन के जैवरासायनिक ऑक्सीकरण हेतु वांछित ऑक्सीजन मांग।
Carbonaceous oxidation -- कार्बनमय ऑक्सीकरण
कार्बनयुक्त पदार्थो का ऐसा ऑक्सीकरण जिसमें कार्बन डाइऑक्साइड का निष्कासन होता है।
Carboniferous period -- कार्बनी कल्प
लगभग 270 से 220 मिलियन वर्ष पूर्व का भूवैज्ञानिक काल।
Carcinogen -- कैंसरजन
कैंसर उत्पन्न करने वाला पदार्थ।
Carnivorous plant -- मांसाहारी पादप
कीटों को अपचयित करके नाइट्रोजन युक्त पदार्थों को पोषण के रूप में प्राप्त करने वाला पौधा; जैसे–घटपर्णी (पिचर प्लांट)।
Carotene -- कैरोटीन
एक नारंगी लाल वर्णक जिसकी उपस्थिति के कारण पौधों के अंग नारंगी लाल रंग के होते है।
Carrying capacity -- वहन क्षमता
किसी क्षेत्र विशेष की वह क्षमता जिसमें विद्यमान समष्टि अपना भरण–पोषण करते हुए व उसकी गुणवत्ता को हानि पहुंचाए बिना दीर्घ काल तक रह सके।
Cartogram -- मानारेख, कार्टोग्राम
वह मानचित्र जिस पर सांख्यिकीय तथ्य आरेखी रूप में प्रस्तुत किए जाते हैं।
Cartography -- मानचित्र कला
मानचित्र तैयार करने के वे सभी प्रक्रम, जिसमें भूमि–सर्वेक्षण से लेकर मानचित्र मुद्रण तक के सभी प्रक्रम सम्मिलित हैं। सीमित अर्थ में मानचित्रों तथा चार्टों को तैयार करने की कला।
Catalyst -- उत्प्रेरक
वह पदार्थ जो रासायनिक अभिक्रिया को तेज कर देता है लेकिन स्वयं आकार एवं मात्रा में नहीं बदलता।
Catalytic converter -- उत्प्रेरकी परिवर्तन
वायु प्रदूषण के कम करने की वह युक्ति जिसके द्वारा मोटर–वाहन से निकलने वाले धुएं में विद्यमान प्रदूषकों को या तो कार्बनडाइ–ऑक्साइड और पानी के रूप में आक्सीकृत कर दिया जाता है अथवा नाइट्रोजन के रूप में अपचयित कर दिया जाता है ताकि धुआं, प्रदूषण से मुक्त हो जाए।
Catastrophe -- प्रलय
अचानक आई महाविपदा।
Catchment area -- जलग्रहण क्षेत्र
वह क्षेत्र जिसमें बरसने वाला जल नालों और नदियों से होकर अंततः जलाशय या समुद्र में पहुंचता है।
Cation exchange -- धनायन विनिमय
धातुओं के आयन कैल्सियम, मैग्नीशियम और अन्य मृदा में उपस्थित अम्ल के हाइड्रोजन आयन का प्रतिस्थापन से होना।
Cation exchange capacity -- धनायन विनिमय क्षमता
विनिमयशील धनायन का कुल योग जिसे मृदा अधिशोषित कर सकती है। इसे प्रति किलोग्राम मृदा में एक सेंटीमीटर की दर से दर्शाया जाता है।
Cellar -- तल गृह
भूमिगत कमरे का ऐसा तल जिसमें सर्दियों में कंद–मूलों का भंडारण किया जाता है।
Centre of origin -- उत्पत्ति केंद्र
ऐसा प्राकृतिक क्षेत्र जिसमें सभी वर्गीकीय समूह विकसित होते हैं।
Centrifugal collector -- उपकेंद्री संग्राहित्र
वह यांत्रिक युक्ति जिसके द्वारा अपकेंद्रण की सहायता से धूल का प्रयोग कर अथवा आपंक से जल को अलग किया जाता है।
Certification -- प्रमाणीकरण, प्रमाणन
अंतर्राष्ट्रीय मानक का अनुपालन किए जाने के संबंध में किसी स्वतंत्र संगठन द्वारा की गई पुष्टि।
Cesspit -- मलगर्त
भूमिगत हौदी अथवा सेप्टिक टैंक जिसमें ऐसे घर का मल–मूत्र एकत्र होता है जो मुख्य मल निकास तंत्र से जुड़ा नहीं होता।
C–horizon -- सी–संस्तर
‘ए’ और ‘बी’ संस्तर के नीचे मृदा का वह स्तर जिस पर जैव क्रियाकलाप अथवा मृदा निर्माण प्रक्रियाओं का अपेक्षित रूप से कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
Chaemophyte -- भूतलोद्भिद्
ऐसे पादप जिनकी कलिकाएं प्ररोह शीर्ष अथवा ऐसे प्ररोह पर होती है जो भूमि के बहुत निकट या भूमि पर हों।
Channelization -- प्रणालकरण
नाली को सीधा और गहरा करना ताकि पानी का बहाव तेज हो जाए।
Chart quadrat -- वर्ग–जालिका चार्ट
ऐसा चौकोर आलेख जिसमें प्रत्येक पौधे की स्थिति दर्शाई गई हो।
Chasmophyte -- विदरोद्भिद्
प्रायः चट्टानों की दरारों में पाए जाने वाले पौधे।
Check dam -- रोधी बांध, चेक डेम
सामान्यतया कोई भी कम ऊंचाई वाली ऐसी रोधक संरचना जो वाह की गति धीमी कर देती है। इस प्रकार गाद और कचरा तो जमा हो जाता है लेकिन वेगधारा जल के मुख्य भाग आयतन को बांध के ऊपर से जाने देती है। जिससे उसका उपयोग आगे हो सके।
Chemical defence -- रासायनिक प्रतिरक्षा
पौधे के विष और आविष जो पादपभोजिता के लिए प्रभावी अवरोधन होते हैं।
Chemical finish -- रासायनिक परिष्कृति
रासायनिक पदार्थों का प्रयोग कर किसी वस्तु को परिष्कृत करना।
Chemical mutagen -- रासायनिक उत्परिवर्तजन
गुणसूत्रीय तथा जीन–उत्परिवर्तन करने वाले रासायनिक पदार्थ जैसे मस्टर्ड गैस तथा कार्बोक्सिल यौगिक।
Chemical preservative -- परिरक्षी रसायन
वह रसायन जो खाद्य पदार्थों को विघटित होने से बचाता है।
Chemical oxygen demand (cod) -- रासायनिक ऑक्सीजन मांग
जल में कार्बनिक व अकार्बनिक यौगिकों के ऑक्सीकरण के लिए आवश्यक आक्सीजन की मात्रा।
Chemotropism -- रसोअनुवर्तन, रसायनानुवर्तन
किसी रासायनिक उद्दीपन के प्रति किसी कोशिका, जीव अथवा पादप की अनुक्रिया।
Chemosynthesis -- रसायनी संश्लेषण
प्रकाश की अनुपस्थिति में ऊर्जा के स्रोत के रूप में अजैव व जैव यौगिकों के जीवाण्विक का उपयोग।
Chernobyl accident -- चेर्नोबिल दुर्घटना
सोवियत रूस में बाइलोरूसिया के चेर्नोबिल नाम के शहर में 26 अप्रैल 1986 को घटित इतिहास की भीषणतम दुर्घटना जिसमें रिएक्टर में विस्फोट होने से उसके ईंधन से वायुमंडल में रेडियोसक्रिय अपशिष्ट फैल गया था।
Chernozem soil -- चर्नोजम मृदा
उपार्द्र जलवायु में विकसित अत्यधिक जैव पदार्थ युक्त काली या लगभग काली घास–स्थल मृदा।
Chersosphilous -- बंजर भूवासी
ऐसे जीव जो शुष्क और बंजर भूमि पर निवास करते हैं।
Chianophile -- हिमरागी
ऐसे जीव जो शीत एवं बसंत ऋतुओं में लंबी अवधि तक हिमाच्छादित रह सकते हैं अथवा जिन्हें शीत ऋतु में हिम–आवरण की आवश्यकता होती है।
Chianophobe -- हिमभीरू
ऐसी जीव जो लंबे समय तक हिम–आवरण को नहीं सह सकते अथवा जो शीत ऋतु में कम हिम आवरण अथवा बिना हिम आवरण के रह सकते हैं।
Chimney (or stack) effect -- चिमनी प्रभाव
वह प्रक्रिया जिसमें भवनों की गर्म वायु ऊपर की ओर जाती है और उसका प्रतिस्थापन अनेक छिद्रों (खिड़की–दरवाजे) से प्रवेशित वायु द्वारा होता हैं।
Chipko movement -- चिपको आंदोलन
स्थानीय लोगों द्वारा वृक्षों के तने से लिपटकर इनको सुरक्षित रखने वाला आंदोलन।
Chledophillous -- कूड़ारागी
ऐसे जीव जो कूड़े–कचरे पर निवास करते हैं।
Chlorination -- क्लोरीनन
जल–शोधन की वह प्रक्रिया जिसमें रोगकारी सूक्ष्म जीवों को नष्ट करने के लिए पानी में क्लोरीन मिला दी जाती है।
Chlorofluorocarbon(cfc) -- क्लोरोफ्लुओरोकार्बन
एरोसॉल प्रणोदकों और प्रशीतन इकाइयों में प्रयुक्त होने वाले अत्यधिक स्थिर यौगिक।
Chlorophyll -- पर्णहरित, क्लोरोफिल
पादप कोशिकाओं का हरा वर्णक। इसकी सहायता से प्रकाश की उपस्थिति में कार्बनडाइऑक्साइड से कार्बन लेकर पौधा स्वतः ही कार्बोहाइड्रेट का संश्लेषण कर लेता है।
Chlorosis -- हरिमाहीनता
प्रकाश की उपस्थिति के बावजूद लोहा, मैग्नीशियम आदि पोषक तत्वों की कमी अथवा किसी बीमारी के कारण सामान्यतः पर्णहरितधारी अंगों में पर्णहरित के अभाव के कारण पीलापन।
Chorology -- जीववितरणविज्ञान
जीवों के प्रवासन और उनके वितरण का अध्ययन।
Chresard -- प्राप्य मृदाजल
मृदा में उपलब्ध जल की कुल मात्रा।
Chronic symptom -- चिरकाली लक्षण
लंबी अवधि तक निरंतर दिखाई पड़ने वाले लक्षण।
Circadian rhythm -- दिवसीय लय
पौधे अथवा प्राणी में सुस्पष्ट पर्यावरणरीय संकेतों जैसे दिन का प्रकाश, के अभाव में लगभग 24 घंटे की अवधि के अंतर्गत शरीर–क्रियात्मक अथवा व्यवहारात्मक क्रियाकलाप की आवृत्ति।
Clarification -- निर्मलन
अपशिष्ट जल के उपचार दौरान शुद्धीकरण की प्रक्रिया में ठोस अपशिष्टों का तली में बैठ जाना।
Clarifier (tank) -- स्वच्छक
ऐसा टैंक जिसमें ठोस पदार्थ (कूड़ा कचरा) तली में बैठ जाते हैं और तत्पश्चात उन्हें आपंक के रूप में हटा दिया जाता है।
Classification -- वर्गीकरण
एक निश्चित योजना और क्रम के अनुसार जीवों के श्रेणी विन्यास की विधि। इस प्रकार जीवों का विभाजन क्रमशः संघ (फाइलम), वर्ग (क्लास) गण (ऑर्डर), कुल (फैमिली), वंश (जीनस), जाति (स्पीशीज), उपजाति (सब–स्पीशीज) या किस्म (वैराइटी) में किया जाता है।
Clay–loam -- मृत्तिका दुमट
ऐसी दुमट मृदा जिसमें मृत्तिका की प्रतिशतता अधिक होती है।
Clean fuel -- स्वच्छ ईंधन
गैसोलिन ईंधनों के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले संमिश्रण अथवा अन्य विकल्प जैसे संपीडित प्राकृतिक गैस, मैथेनॉल, इथेनॉल और द्रवित पेट्रोलियम गैस आदि।
Climate -- जलवायु
क्षेत्र विशेष में निश्चित समयावधि में मौसम की औसत स्थिति।
Climate change -- जलवायु परिवर्तन
दीर्घावधि के जलवायु अभिलक्षणों (विशेषताओं) में एकांतरण।
Climate index -- जलवायु सूचकांक
ऐसा सूचकांक जो जलवायु–आंकड़ों को संक्षिप्त और सरलीकृत रूप में दर्शाता है।
Climatic climax -- जलवायवीय चरमावस्था
अनुक्रमण के अंत में स्थित ऐसा समुदाय, जिसका संघटन जलवायु द्वारा निर्धारित होता है।
Climatograph -- जलवायु–आरेख
मौसम के अनुसार उत्पन्न होने वाली ताप दशाओं का चित्रण करने वाला एक वर्तुल आरेख जिसमें माय मासिक तापमान एक अशांकित सारणी द्वारा आरेख के केंद्र से अंकित किए जाते हैं।
Climatology -- जलवायुविज्ञान
जलवायु का वैज्ञानिक अध्ययन।
Climax -- चरम अवस्था
पारितंत्र के विकास में अंतिम स्थिति (अवस्था)।
Climax community -- चरम समुदाय
वह पादप समुदाय जो कई वर्षों तक स्थायी रहा है और जब तक जलवायु में परिवर्तन नहीं होते या मानव द्वारा हस्तक्षेप नहीं होता तब तक उसमें परिवर्तन की संभावना नहीं होती।
Climograph -- जलवायु आरेख
वह चार्ट जिसमें एक प्रमुख जलवायवी कारक दूसरे कारक के साथ आरेखित किया जाता है।
Climosequence -- जलवायु अनुक्रम
किसी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के जलवायु संबंधी आकड़ों की श्रृंखला।
Cline -- प्रवण, प्रवणता
किसी जाति विशेष में जलवायु के अनुसार होने वाले दृष्टव्य परिवर्तन।
Clinker -- क्लिंकर (अवशिष्ट राख)
कैल्सियम सिलिकेट तथा अन्य यौगिकों का समूहन जो किसी सीमेंट भट्टे में चूनापत्थर, मृत्तिका तथा अन्य खनिजों के कैल्सिकरण निस्तापन द्वारा बनता है।
Clinometer -- नतिमापी, क्लाइनोमीटर
ढलान के कोण को मापने वाला यंत्र।
Clisere -- जलवायु क्रमक
जलवायु में सुस्पष्ट परिवर्तनों के फलस्वरूप विशेष जलवायु क्षेत्र में क्रमागत चरम समावास अथवा संस्तरों की श्रृंखला।
Cloning -- क्लोनन
जीवों, कोशिकाओं, अथवा डी. एन. ए. के खंडों का अलैंगिक उत्पादन जो आनुवंशिक रूप से समान संततियों को उत्पन्न करता है।
Closed canopy -- संवृत वितान
ऐसा वृक्ष वितान जिसमें से प्रकाश न गुजर सके और अंदर की ओर उगने वाले पौधों को उपलब्ध न हो सके।
Closed community -- संवृत समुदाय
ऐसा पादप समुदाय जो भूमि पर पूर्णरूपेण फैल जाता है और वहां किसी नई जाति का विकास नहीं हो पाता।
Closed ecosystem -- संवृत पारितंत्र
जीवों का ऐसा पारितंत्र जिसे जीवन–निर्वाह के लिए सौर ऊर्जा के अतिरिक्त किसी बाह्य पदार्थ की आवश्यकता नहीं होती।
Coaction -- सहक्रिया
जीवों के बीच पारस्परिक क्रिया जैसे–स्पर्धा, सहयोग, सहजीवन आदि।
Coadaptation -- सहानुकूलन
पारस्परिक हित के लिए दो या अधिक जातियों की विशिष्टताओं का विकास।
Coagulation -- स्कंदन
अशुद्धियों को अलग करने के लिए चूना, फिटकरी और लौह लवण जैसे रसायनों के पिंड अथवा कणों को गंदे जल में मिलना ताकि अशुद्धियां तली में बैठ जाए।
Coal -- कोयला
पादप पदार्थों के संचयन तथा उपघटन से निर्मित एक काले रंग का, संहत तथा मटियारा जैव शैल जिसमें अजैविक घटक 40 प्रतिशत से भी कम होते हैं।
Coalification -- कोयलायन
वह प्रक्रम जिसमें वनस्पति पदार्थ उत्तरोत्तर परिवर्तित होते–होते उच्च कोटि के कोयले में रूपांतरित हो जाते हैं, जिसका अंतिम उत्पाद ऐन्थ्रासाइट है।
Coarse sand -- मोटी रेत, स्थूल बालू
ऐसी मृदा जिसके कणों का आकार 0.25 से 2 मिमी. तक होता है।
Coastal erosion -- तटीय अपरदन
समुद्र या झील के तटवर्ती भू–भाग से जल के लगातार जोर से टकराते रहने से हुआ भूक्षरण।
Coastal plain -- तटीय मैदान
समुद्र और प्रायः कम उच्चता पर, उच्चतर भूमि के बीच वाला मैदानी क्षेत्र।
Coastal zone -- तटीय क्षेत्र
तटीय जलराशि और उससे लगे हुए भूक्षेत्र जो समुद्र और इसकी पारिस्थितिकी पर स्पष्ट प्रभाव डालते हैं।
Codominant -- 1. सहप्रभावी 2. सहप्रमुख
1. समुदाय में विद्यमान ऐसी जातियां जो स्थान–प्रभावी जातियों से प्रतिद्वंदता करती रहती हैं।
2. दो ऐसे युग्मविकल्पी जो लक्षणप्ररूप में योगदान देते है परंतु दोनों में से कोई भी एक दूसरे पर प्रभावी नहीं होता।
Coefficient of association -- साहचर्य गुणांक
किन्ही दो जातियों के ऐसे सह–अस्तित्व की माप जो उनके बीच विद्यमान समानता का अनुपात दर्शाता है।
Coefficient of community -- समुदाय गुणांक
दो प्रक्षेत्रों (या समुदायों) की जातियों के बीच समानता की प्रतिशत अभिव्यक्ति।
Coefficient of destruction -- विनाश गुणांक
संतति का वह प्रतिशत जिसका विलोपन संतति को दिए गए स्तर पर बनाए रखने के लिए अनिवार्य है।
Coefficient of discharge -- विसर्जन गुणांक
जल के यथार्थ और सैद्धांतिक प्रवाह के बीच अनुपात।
Coefficient of interference -- व्यतिकरण गुणांक
किसी समुदाय में बढ़ते हुए उपभोक्ता घनत्व तथा व्यष्टि विशेष की घटती उपभोक्ता दर की मात्रा का माप।
Coenobiology -- संजैविकी
किसी समुदाय की गुणात्मक और मात्रात्मक विशेषताओं का अध्ययन।
Coenospecies -- संजाति
विशिष्ट पर्यावरणीय कारकों के कारण पहचाने जाने वाली जाति।
Coevolution -- सहविकास
ऐसी प्रक्रिया जिसमें दो अथवा अधिक जातियां पारस्परिक योगदान द्वारा प्राकृतिक चयन में एक दूसरे को प्रभावित करती हैं।
Cogeneration -- सहजनन
एक ही स्रोत से तापीय तथा वैद्युत ऊर्जा का उपयोग करना। उदाहरणार्थ–कार के हीटर द्वारा इंजन से गर्मी लेकर उसी से कार के भीतर के भाग को गर्म करना।
Cohesionless soil -- संसंजनहीन मृदा
ऐसी अपरिरूद्ध (unconfined) मृदा जिसमें वायु शुष्क होने पर उसके अणुओं के बीच आकर्षण बहुत कम या बिल्कुल समाप्त हो जाता है।
Cold desert -- शीत मरुस्थल
हिम से ढकी वनस्पतिरहित भूमि।
Cold shock -- शीताघात
अचानक सामान्य से शून्य डिग्री सेंटीग्रेड तापमान लाने पर पड़ने वाला प्रभाव।
Coliform bacteria -- कोलिफॉर्म जीवाणु
सामान्यतया मनुष्य और पशुओं की आंत्र में पाए जाने वाले जीव जिनकी अपशिष्ट जल में उपस्थति जीवाण्वीय प्रदूषण का सूचक है।
Coliphage -- कोलिभोजी, कोलिफॉज
कोलिफॉर्म जीवाणुओं को खाने वाले विषाणु।
Colluvial deposit -- मिश्रोढ़ निक्षेप
ऐसे अपरदित शैल पदार्थ जो गुरुत्व बल द्वारा वाहित होकर निम्नतम स्तर पर जमा होते हैं।
Colony -- कॉलोनी
प्राणियों या पौधों के किसी जाति विशेष का ऐसा समूह जिसमें जीव आपस में इस तरह संगठित रहते हैं कि सदस्यों का स्वतंत्र अस्तित्व नहीं होता।
Combind sewer -- संयुक्त सीवर
ऐसा सीवर तंत्र जिसमें स्नानघर एवं शौचालय इत्यादि से मल आदि जाता है।
Combined water -- संयुक्त जल
मृदा का वह जल जो रासायनिक बल से बंधा रहता है, यह जल आर्द्रताग्राही जल के वाष्पित हो जाने पर भी बचा रहता है।
Comfort zone -- सुखद क्षेत्र
ताप तथा सापेक्ष आर्द्रता की वह सीमा, जिसके अंतर्गत शरीर–क्रियात्मक दृष्टि से मानव अत्यंत सुविधापूर्वक कार्य कर सकता है।
Commensalism -- सहभोजिता
अलग–अलग जाति के दो जीवों के एक साथ भोजन करने और रहने की ऐसी अवस्था जिसमें एक को लाभ किंतु दूसरे को विशेष लाभ न होकर हानि भी नहीं पहुंचती।
Community -- समुदाय
किसी विशेष क्षेत्र में उत्पन्न होने वाला वह जीव वर्ग जिसके अपने स्पष्ट लक्षण होते हैं तथा जिसके विकास के लिए निश्चित प्राकृतिक दशाएं आवश्यक होती है।
Community participation -- समुदाय सहभागिता
परियोजनाओं की योजना बनाना तथा ऐसी अन्य गतिविधियों में समुदाय का सहयोग प्राप्त करना।
Community dynamics -- सामुदायिक गतिकी
किसी एक समुदाय और विभिन्न समुदायों के बीच आपस में होने वाली अन्योन्य क्रियाएं।
Community mosaic -- सामुदायिक मोजेक
दो या अधिक सूक्ष्म समुच्चयों का विन्यास जिससे किसी क्षेत्र के जीवों का समुदाय बनता है।
Community organization -- सामुदायिक संगठन
समष्टि की संरचना और जैवविविधता दर्शाने वाला समुदाय।
Community regulation -- समुदाय विनियम
किसी समुदाय में स्वतः जांच एवं संतुलन की क्रियाविधि।
Community stability -- समुदाय स्थिरता
पारितंत्र की क्षमता का वह माप जिसमें वह स्थिर रह सके।
Community structure -- समुदाय संरचना
समुदाय में विद्यमान जातियों की सूची और उनकी सापेक्ष प्रचुरता।
Compage -- कौम्पेज
एक बड़ा भौगोलिक क्षेत्र जिसमें पर्यावरण के सभी लक्षण कार्यात्मक रूप से परस्पर संबद्ध होते हैं।
Compensation -- क्षतिपूर्ति
प्रस्तावित परियोजना से प्रभावित विभिन्न पक्षकारों द्वारा बातचीत करके तय मुआवजा जिससे सभी पक्ष संतुष्ट हों।
Compensation depth -- क्षतिपूर्ति गभीरता
झील की वह गहराई जहां प्रकाश का प्रवेश इतना कम होता है कि प्रकाशसंश्लेषण द्वारा उत्पन्न ऑक्सीजन और श्वसन द्वारा ऑक्सीजन की खपत बराबर बराबर हो जाती है (अर्थात्, झील की वह गहराई जहां P/R=1 होता है)।
Compensation point level -- संतुलन प्रकाश तीव्रता स्तर
किसी जलीय क्षेत्र की वह गहराई जिसमें प्रकाश की इतनी मात्रा पहुंचती है जो पादप–विशेष को प्रकाशसंश्लेषण आदि के लिए पर्याप्त होती है।
Compensation water -- प्रतिपूरक जल
किसी जलाशय से निचले क्षेत्रों के लिए जल की उतनी मात्रा छोड़ना जो नदी का प्रवाह बनाए रखे।
Competent authority -- सक्षम प्राधिकारी, सक्षम प्राधिकरण
वह प्राधिकारी या प्राधिकरण जिसे प्रस्तावित गतिविधि के विषय में निर्णय करने, उसे अनुमोदित करने या उसे अस्वीकृत करने का उत्तरदायित्व सौंपा जाता है।
Competition -- स्पर्धा
एक ही पारितंत्र में विविध पर्यावरणीय संसाधनों के उपयोग हेतु होड़।
Competition coefficient -- स्पर्धा गुणांक
अंतरजातीय स्पर्धा में एक जाति पर दूसरी जाति की स्पर्धा के प्रभाव और उसकी तुलना में स्वयं दूसरी जाति पर उसके प्रभाव को मापने के लिए प्रयुक्त मान।
Competition curve -- स्पर्धा वक्र
वह वक्र जिसके द्वारा किसी जाति की तीव्र स्पर्धा में सफलता दर्शाई जाए।
Competition exclusion -- स्पर्धा अपवर्जन
अंतरजातीय स्पर्धा के फलस्वरूप किसी क्षेत्र से एक जाति को किसी अन्य जाति द्वारा वहां से निकाल देना।
वह विचारधारा जिसके अनुसार दो जातियों की दो समष्टि, जिनकी आवश्यकता पूर्णतः एक समान, एक ही स्थान पर अनंत काल के लिए नहीं रह सकती और इनमें से एक निश्चित रूप से विलुप्त हो जाती है।
Competitive organism -- स्पर्धी जीव
वह जीव जो पर्यावास विशेष में रहने की क्षमता रखता हो।
Complete fertilizer -- पूर्ण उर्वरक
वह उर्वरक जिसमें नाइट्रोजन पोटाश और फॉस्फोरस उचित मात्रा में उपस्थित हो।
Composite landscape -- मिश्र दृश्यभूमि
एक ऐसा भू–क्षेत्र जिसमें वे स्थलाकृतिक लक्षण पाए जाते हैं, जो एक से अधिक अपरदन चक्र (cycle of erosion) में विकसित हुए हों।
Composite map -- मिश्रित मानचित्र
कई मानचित्रों के विलय से निर्मित एकल मानचित्र।
Composite waste water sample -- संयुक्त अपशिष्ट जल–नमूना
किसी निश्चित समय के दौरान जल के बहाव की गति को ध्यान में रखते हुए ली गई अपशिष्ट जल के नमूने की श्रृंखला।
वह रासायनिक पदार्थ जो सड़े–गले पादप अवशेषों के अपघटित और किण्वित होने की प्रक्रिया को तीव्र करे।
Composting -- कंपोस्टन
सड़ने गलने वाले जैविक अपशिष्ट का जीवाणुओं द्वारा अपघटन।
Comprehensive development -- व्यापक विकास
किसी विशिष्ट क्षेत्र का विकास या पुनर्विकास, जो संपूर्ण क्षेत्र की व्यापक योजना के अनुसार क्रमबद्ध रूप में किया जाता है।
Comprehensive (maximum) eia -- सर्वागीण (अधिकतम) पर्यावरण प्रभाव आकलन
द्रुत या मध्यम आकलन की अपेक्षा अधिक ब्यौरेवार परिश्रम पूर्वक किया गया आकलन जिसमें सभी पणधारियों (stake holder) की सहभागिता, परियोजना के विषय से संबंधित प्रकाशनों की सहायता से अनुसंधान, विद्यमान आंकणों का द्वितीयक विश्लेषण और नए आंकणों का संकलन किया जाता है।
Comprehensiveness of assessment method -- आकलन विधि की सर्वांगीणता
उल्लेखनीय पर्यावरणीय प्रभावों के पूरे परास (पूरी सीमाओं) का पता लगाने की किसी आकलन विधि की क्षमता।
Concretion -- संग्रथन
मृदा कणों का ऐसा समुच्चय जो मृदा में से जाते हुए जल में घुले लवणों के अवक्षेपण के कारण बनता है।
Concurrent environmental impact assessment -- संगामी पर्यावरणीय प्रभाव आकलन
किसी कार्यक्रम या परियोजना के कार्यान्वयन करने के साथ–साथ उसके पर्यावरणीय प्रभाव का पूर्वानुमान करते रहना।
Conditioning -- प्रानुकूलन
किसी पर्यावरण / परिवेश विशेष में विद्यमान मूलभूत प्रतिमानों या मानवों के अनुसार स्वयं को रूपांतरित / परिवर्तित / अनुकूलित करने की प्रक्रिया।
Confined aquifer -- परिरुद्ध जलभृत्
वह जलयुक्त संस्तर, जो मृत्तिका अथवा पत्थर की बनी दो अपेक्षाकृत अपारगम्य परतों के बीच विद्यमान होते हैं।
Confined ground water -- परिरूद्ध भौमजल
अपारगम्य संस्तरों के मध्य स्थित जलराशि जिसका ऊपर और नीचे के भौमजल से मुक्त जलीय संबंध समाप्त हो जाता है।
Confusion technique -- संभ्रम तकनीक
किसी क्षेत्र–विशेष में लिंग–आकर्षक पदार्थ का उपयोग करके नर को भ्रमित कर देना ताकि वह मादा को खोज न पाए। इस कार्य में फेरोमोन की सूक्ष्म मात्रा का ही उपयोग होता है क्योंकि इसकी क्षमता बहुत अधिक होती है (जैसे पीड़क प्रबंधन के संबंध में)।
Conifer -- शंकुवृक्ष, कोनिफर
जिम्नोस्पर्म के पादपों का एक समूह जिसके वृक्ष शंक्वाकार होते हैं उदाहरण–चीड़, देवदार।
Conservation -- संरक्षण
पृथ्वी के संसाधनों का इस प्रकार प्रबंधन करना जिससे मानव की आवश्यकताओं और अन्य जातियों की आवश्यकताओं के बीच संतुलन बना रह सके।
Conservation biology -- संरक्षण जीवविज्ञान
विज्ञान की वह शाखा जिसका संबंध जैवविविधता की आधारभूत एवं अनुप्रयुक्त पारिस्थितिकी के नियमों पर आधारित सुरक्षा एवं प्रबंधन से होता है।
Conservative pollutant -- सरंक्षी प्रदूषक
वे प्रदूषक जो नष्ट या अपघटित नहीं होते अर्थात् जैव–निम्नीकरणीय नहीं होते।
Consocial -- संसंघकीय
ऐसा चरम समुदाय जिसमें एक जाति प्रभावी हो।
Consolidation tank -- संपिंडन टैंक
गुरुत्व बल पर आधारित वह हौदी जो आपंक को गाढ़ा कर देती है।
Consolut temperature -- संविलयन ताप
विलयन का क्रांतिक तापमान।
Consortism -- सहजीवन
देखें–सहजीविता (symbiosis)
Constant level balloon -- नियत–स्तर गुब्बारा
वह गुब्बारा जिसके आयतन को समायोजित करके किसी निश्चित ऊंचाई पर स्थिर किया जा सके।
Consultant -- परामर्शदाता
कोई व्यक्ति या कंपनी जो विशेषज्ञता के किसी क्षेत्र में व्यावसायिक सलाह देता है या उसका आकलन करता है। इन्हें पर्यावरणीय आकलन व्यवसायी भी कहते है।
Consultation -- परामर्श
परियोजना आदि की नीतियों या सेवाओं के विषय में संस्था के कर्मचारियों, सहयोगियों, सेवा–उपयोगकर्ताओं या जनसामान्य के विचार आमंत्रित करना जिसके लिए बैठकों, सर्वेक्षणों, प्रश्नावलियों आदि माध्यमों का उपयोग हो सकता है।
Consumer -- उपभोक्ता
किसी भी आहार श्रृंखला में खाद्य पदार्थों का उपभोग करने वाला।
Consumptive use -- उपभोगी उपयोग
प्राकृतिक संसाधनों का ऐसा उपयोग जिनका पुनःचक्रण नहीं होता है, जैसे उप- सरिता जल के उपयोग का एक प्रकार। यह जल पौधों और जंतुओं अथवा औद्योगिक प्रक्रिया में उपयोग होता है और फिर वह मानव–ऊतकों में या उत्पादों में प्रवेश कर जाता है, या फिर उपयोग के दौरान भाप बनकर उड़ जाता है। यह जल वापस स्रोत में नहीं पहुंच पाता और न ही जलचक्र का भाग बन पाता।
Contact pesticide -- संपर्की पीड़कनाशी
ऐसा रसायन जिसके शरीर के संपर्क के आने मात्र से पीड़क नष्ट हो जाते है अर्थात् इसके अंतर्ग्रहण करने की आवश्यकता नहीं होती।
Contaminant -- संदूषक
ऐसा (कारक) पदार्थ जो संदूषण उत्पन्न करता है।
Contamination -- संदूषण
ऐसे अवांछित पदार्थ की उपस्थिति जो किसी वस्तु को उपयोग (अवशिष्ट राख) विशेष के लिए अनुपयुक्त बना देता है।
Continental climate -- महाद्वीपीय जलवायु
महाद्वीपों के मध्य भाग में, समुद्र से दूर विद्यमान जलवायु।
Continental crust -- महाद्वीपीय पर्पटी
वह पतली भूपर्पटी जो महाद्वीपों और महाद्वीपीय शेल्फ के नीचे और महासागरीय परत के ऊपर स्थित होती है।
Continental drift -- महाद्वीपीय विस्थापन
पृथ्वी की विशाल आधार पट्टिकाओं का धीमे–धीमे खिसकना।
Continental shelf -- महाद्वीपीय शेल्फ
महाद्वीप का जलमग्न भाग।
Continuous variation -- सतत् विभिन्नता
ऐसी विभिन्नता जिसका विभाजन पृथक अथवा सुस्पष्ट वर्गों में नहीं किया जा सकता।
Continuum index -- सांतत्यक सूचकांक
जाति के संघटन पर निर्धारित प्रवणता के आधार पर किसी समुदाय–विशेष की स्थिति का मापन।
Contour -- समोच्च रेखा, कंटूर
मानचित्र पर समुद्र की सतह से ऊपर किसी ऊंचाई को दर्शाने के लिए खींची गई रेखा।
Contour farming -- परिरेखा कृषि
समान ऊंचाई वाली रेखाओं के साथ–साथ खेती करने की विधि। इससे अपवाह कम होता है और नदी का संरक्षण अधिक होता है तथा फसल उत्पाद में वृद्धि होती है।
Contour ridging -- समोच्च रेखीय मेंड़बंदी
किसी पहाड़ी के पार्श्व के आर–पार इस प्रकार जुताई करना कि उसक मृदा समोच्च परिरेखा के साथ साथ मेंड़ बन जाए।
Contour strip cropping -- समोच्चय रेखीय सस्यन
मृदा–क्षरण रोकने के लिए ढलवां भूमि की परिरेखा के साथ साथ विविध फसलों का रोपण।
विभिन्न पर्यावरणीय कारकों को पूर्णतः नियंत्रित कर जीवों के लिए बनाए गए पर्यावास।
Conurbation -- सन्नगर
आसपास के अनेक अलग–अलग कस्बों के विकास के फलस्वरूप बना वह क्षेत्र जिसमें अनेक फैक्टरियां, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बस्तियां होती है जिनके बीच–बीच में छोटे–छोटे एवं अलग–अलग ग्रामीण क्षेत्र भी शमिल हो सकते हैं।
Convection -- संवहन
तापमान में अंतर के कारण गैसों या तरल पदार्थों का संचलन।
Convection current -- संवहन धारा
घनत्व अथवा तापमान में भिन्नता के कारण किसी गैस अथवा तरल पदार्थ के अंदर गति होना।
Convergent plate boundary -- अभिसारी आधार पट्टिका
पृथ्वी की वह परिसीमा जहां भूमि की आधार पट्टिकाएं एक–दूसरे से टकराती हैं।
Coomb -- कूंब
पर्वतीय क्षेत्रों में घने जंगलों से आच्छादित घाटी अथवा खोखला स्थान।
Copper -- तांबा, ताम्र
भूरे–लाल रंग का एक धात्विक आघात–वर्ध्य जिसका धातु के अनेक उत्पादों में बहुतायत से उपयोग होता है।
Coppice -- अंकुर
वृक्षों के तनों को ठीक नीचे से काटने पर बचे ठूठों से उगने वाले नए प्ररोह।
Coppice forest -- अंकुरी गुल्मवन
ऐसा वन जो एक बार काटने के पश्चात शेष बचे ठूठ तनों से निकले नए अंखुओं या पीकों से बना हो।
Coprophagy -- शमलभोजिता
जीवों द्वारा विष्ठा या मल का आहार करना।
Coral reef -- प्रवाल भित्ति
करोड़ों सूक्ष्म प्रवाल–जंतुओं (पॉलियों) के समुच्चयन से बने विशालकाय निवहों (colonies) से निर्मित शैल रचनाएं।
Core drill -- क्रोड वेधनी
वह उपकरण जिसका उपयोग चट्टानों में छेद बनाने ओर उससे बेलनाकार नमूना प्राप्त करने के लिए किया जाता है जिससे भूगर्भीय संरचना के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके।
Corridor -- गलियारा
सड़कों के किनारे की पट्टियां या उनके छोर–स्थल जो अवसंरचनात्मक योजक पथों के रूप में वन्य प्राणियों के आवागमन का मार्ग, आश्रय–स्थल तथा नया पर्यावास प्रदान करते है।
Corrosion -- संक्षारण
किसी रासायनिक अभिक्रिया द्वारा धातु का विघटन और घिसना।
Corrosive -- संक्षारक
वह रासायनिक पदार्थ जो किसी द्रव्य की सतह पर अभिक्रिया करके उसका अपक्षय अथवा विघटन करता है।
Corrugation -- वलीयन
चारा एवं छोटे बीजों वाली घास–कुल की पास–पास बोए जाने वाली फसलों में उपयोग के लिए छोटे–छोटे कूंडों का निर्माण।
Coryphile -- कॉरीफिल
अल्पाइनी शाद्वल अथवा घास–स्थल।
Coseismal line -- सहभूकंपन रेखा
उन स्थानों को मिलाने वाली रेखा जिन पर एक ही समय में समान तीव्रता अथवा परिमाण वाले भूकंप तरंग का प्रभाव पड़ता है। ऐसी रेखाएं साधारणतया दीर्घवृत्ताकार होती हैं।
Cosere -- कल्पक्रमक
जीव का क्रमिक अनुक्रमण।
Cosmic rays -- अंतरिक्ष किरणें
बाह्य अंतरिक्ष से पृथ्वी पर पहुंचने वाली किरणें।
Cosmology -- ब्रहमांड विज्ञान
विश्व अथवा ब्रहमांड के अध्ययन की वह शाखा जिसमें उसके उद्भव और विकास का अध्ययन किया जाता है।
Cost benefit analysis -- लागत–लाभ विश्लेषण
किसी परियोजना के सभी वित्तीय लाभों की उस परियोजना की सभी हानियों या लागतों से तुलना करना।
Cost benefit ratio -- लागत–लाभ अनुपात
सकल लागत और सकल लाभ का अनुपात।
Coupe -- कूपे
वन का वह क्षेत्र जिससे सभी पेड़ काट दिए गए हों।
Cradle to grave system -- उद्गम से अंत प्रणाली
यह कार्यविधि जिसमें संकटदायी द्रव्यों को चिह्नित करने के बाद उनके उत्पादन, उपचार, परिवहन, निपटान आदि पर परस्पर संदर्भित, वर्णनकारी अभिलेखों द्वारा नजर रखी जाती है।
ऐसे मरुद्भिदी पादप जो क्रस्यूलेसियन अम्ल उपाचय द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड स्थिरीकरण और जल सरंक्षण कर सूखे से बचाव करते हैं।
Crater -- 1. ज्वालामुखी विवर, क्रेटर 2. गर्त
1. कीपाकार गर्त जो किसी ज्वालामुखी शिखर अथवा उसके पार्श्व में पाया जाता है और जिससे उद्गार होता रहता है।
2. किसी ज्वालामुखी का मुख।
3. किसी खान के विस्फोट से निर्मित कोटर अथवा गुहिका।
4. किसी उल्का के भूपृष्ठ पर गिरने से निर्मित गर्त।
Crenophilous -- अल्पसरितारागी
झरने से निकलने वाली नालियों में रहने वाले जीव।
Crater lake -- ज्वालामुखी झील
किसी निष्क्रिय ज्वालामुखी विवर में संग्रहीत जलाशय।
Crevice -- विदरिका
दरार जिससे विवर (छेद) बनता है।
Cultivar -- कृषिजोप जाति
वांछित अभिलक्षणों वाले किस्म की खेती।
Critical period -- क्रांतिक चरण
वह समयावधि जो फसल अथवा पौधे की विकसित गति में कारक के प्रति सर्वाधिक प्रभावशाली होती है।
Crop husbandry -- सस्य पालन
फसलों की उगाई–कटाई करना।
Crop rotation -- सस्यावर्तन
एक ही खेत में विभिन्न फसलों को बारी–बारी से (अदला–बदली से) बोना (फसल–चक्रण )।
Crop yield -- सस्य उत्पाद
प्रति इकाई क्षेत्र में फसल विशेष की कुल पैदावार।
Crown fire -- शिखर–अग्नि (शिखर दावानल)
वृक्षों के एक शिखर से दूसरे शिखर तक बहुत तेजी से फैलने वाला दावानल जो बाद में वनस्पतियों के पूरे समूह को जला देता है।
Crude oil -- कच्चा तेल
पृथ्वी के ऊपरी स्तर से प्राप्य एक तैलयुक्त ज्वलनशील दुर्गंधयुक्त बिटुमनी तरल जो रंगहीन से लेकर काले रंग का हो सकता है।
Cryopedology -- तुषारित मृदाविज्ञान
मृदाओं एवं मृदा–निर्माण की प्रक्रिया पर पाला पड़ने के प्रभावों का अध्ययन।
Cultch -- कल्च
समुद्र में अपशिष्ट पदार्थ का वह स्थल जो विविध जैविक तंत्रों के प्रजनन हेतु प्रयुक्त हो सके।
Cultural eutrophication -- संवर्धनिक सुपोषण
पादप पोषक पदार्थों की अधिकता के कारण जलीय पारितंत्र का अतिपोषण।
Cultural landscape -- सांस्कृतिक दृश्यभूमि
किसी भू–क्षेत्र पर मानव द्वारा निर्मित आवास–प्रदेश।
Culvert -- पुलिया
अपशिष्ट जल की ढकी हुई (संवृत) एक अपवाहिका।
Cumulative exposure -- संचयी उद्भासन
किसी समयावधि के मध्य किसी प्रदूषक अथवा अन्य कारक के प्रभाव क्षेत्र में जीव का समग्र उद्भासन।
Cumulative run off -- संचयी वाह
किसी विशिष्ट समयावधि के दौरान क्षेत्र विशेष में वाह की कुल मात्रा।
Cumulose soil -- अवशिष्टचय मृदा
ऐसी अवसादी मृदा जो प्रमुख रूप से सरोवरों, तालाबों, दलदलों और उनके आसपास पौधों के आंशिक रूप से सड़े–गले अंशों से बनी होती है। जैसे बंगाल के कुछ भागों में।
Cybernetics -- साइबरनेटिक्स
विज्ञान की वह शाखा जिसका संबंध संप्रेषण तंत्रों और सिस्टम नियंत्रणों में होता है। पारिस्थितिकी और जीवविज्ञान में, समस्थापन में पुनर्भरण नियंत्रणों के अध्ययन को साइबरनेटिक्स कहते हैं।
Cyclic succession -- चक्रीय अनुक्रम
आवर्ती, लयात्मक विक्षोभों द्वारा उत्पन्न अनुक्रम जिसमें अस्थायी क्रमावस्थाओं का क्रम फिर दोबारा प्रकट हो जाता है , तथा चरमोत्कर्ष या स्थायी पादप समुदाय का विकास नहीं हो पाता।
Cycling rate -- चक्रण दर
पदार्थों की वह मात्रा जो एक निश्चित समय सीमा में एक पर्यावरणीय संचय से दूसरे संचय में स्थानांतरित होती है।
Cyclone -- चक्रवात
हवाओं के केन्द्रीय भाग में बने निम्न दबाव वाले क्षेत्र की ओर तीव्र घूर्णन।
Cyclone collector -- उपकेंद्री संग्रहित्र
गुरुत्वाकर्षण द्वारा निःसादन पर आधारित वह उपकरण जो औद्योगिक इकाइयों द्वारा वायु में उत्सर्जित प्रदूषण कणों को अलग करता हैं।
Cytoecology -- कोशिका–पारिस्थितिकी
विज्ञान की वह शाखा जिसमें कोशिकाओं पर पर्यावरण के प्रभावों का अध्ययन किया जाता है।
Darwinism -- डार्विन वाद
चार्ल्स डार्विन (1809–1882) द्वारा प्रतिपादित जीवधारियों के विकास की प्रक्रिया से संबद्ध सिद्धांत, जिसके अनुसार प्राकृतिक वरण की प्रक्रिया के फलस्वरूप जीवन संघर्ष में वे ही जीव जीवित बने रहकर वंशवृद्धि कर पाते हैं जिनमें पर्यावरण से जूझने के लिए अनुकूलतम लक्षण विद्यमान होते हैं। ये लक्षण या विभिन्नताएं एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंच जाती हैं और इन लक्षणों के पीढ़ी दर पीढ़ी एकत्र होते रहने से अंततः नई प्रजातियों का विकास होता है।
Day length -- दिन अवधि
चौबीस घंटों के दौरान सूर्य के प्रकाश की अवधि जो पौधों की वृद्धि का महत्वपूर्ण कारक होती है।
Dead storage -- व्यर्थ भंडार
ऐसा संग्रहण जो अनुपयोगी हो। जैसे–जलाशय के तल में स्थित उस जल की मात्रा जिसे उपयोग में नही लाया जा सकता।
Debris -- मलबा
कूड़ा–करकट अथवा अवशिष्ट पदार्थ।
Decalcification -- विकैल्सीयन
मृदा निर्माण की वह प्रक्रिया जिसमें कैल्सियम कार्बोनेट या कैल्सियम का निक्षालन किया जाता है।
Decarboxylation -- डिकार्बोक्सिलन
किसी यौगिक से एक कार्बोक्सिल समूह का निष्कासन।
Decibel (db) -- डेसिबेल
ध्वनि की आपेक्षिक तीव्रता को मापने की इकाई।
Deciduous forest -- पर्णपाती वन
वह वन जिसके वृक्ष प्रतिवर्ष, वर्धन काल के पश्चात् अपनी पत्तियां गिरा देते हैं।
Decision maker -- निर्णयकर्ता
वह व्यक्ति जो किसी प्रस्ताव के लिए धन या अन्य संसाधन देने या उसका अनुमोदन करने का उत्तरदायी हो।
Declining growth -- ह्रासमान वृद्धि
वृद्धि की वह प्रावस्था जो त्वरित लघुगणकीय वृद्धि की प्रावस्था के बाद और वृद्धि की अंतर्जात प्रावस्था से पहले होती है।
Decomposer -- अपघटक
वे जीव जो मृत जीवों और कार्बनिक पदार्थों का जैव निम्नीकरण करके उन्हें सरल यौगिकों में परिवर्तित करते हैं तथा अपने जीवन–यापन के लिए उनसे अधिक ऊर्जा अर्जित करते हैं।
Decomposition -- अपघटन
जीवाणुओं एवं कवकों द्वारा किसी द्रव्य की जैव रासायनिक संरचना और भौतिक स्वरूप में परिवर्तन।
Decontamination -- वि–संदूषण
पर्यावरण अथवा जीवों से हानिकारक पदार्थों या जीवों को हटाना।
Deep well injection -- गभीर कूप इंजेक्शन
तरल अपशिष्टों को गहरी अवस्तर गुहिकाओं तथा आधार शैल के रंध्रों में दबाव सहित अंतःक्षेपित करके उनका निपटान करना।
Deflation -- अपवाहन
वायु द्वारा पृष्ठ मृदा से सूक्ष्म मृदा कणों का क्षरण।
Deflected succession -- विक्षेपित अनुक्रमण
सामान्य अनुक्रमण जो किसी बाह्य कारक के कारण सामान्य दिशा से हटकर अस्थाई चरमावस्था पर पहुंच जाता है।
Deflocculating agent -- विऊर्णन कारक
निः सादन को रोकने के लिए निलंबन में मिलाए जाने वाला पदार्थ।
Defoliant -- निष्पत्रक
ऐसा रसायन जो पत्तियों को पौधों से अलग कर देता है।
Defoliation -- विपत्रण
पेड़ों अथवा क्षुपों (झाड़ियों) से पत्तों का गिर जाना।
Deforestation -- वनोन्मूलन
वनों को पुनः पौधारोपण के बिना नष्ट करना।
Degasification -- विगैसन
ऐसा जल उपचार, जिसके द्वारा जल में घुली गैसों को अलग किया जाता है।
Degeneration -- अपह्रासन
जीव के किसी भाग के ऊतकों का इस प्रकार क्षरण होना कि वे अपना कार्य करना बंद कर दें।
Deglaciation -- विहिमनदन
किसी बर्फ चादर या हिमनद का क्षरण के कारण अपनी सीमा से पीछे हटना।
Degradation -- निम्नीकरण
भौतिक, रासायनिक या जैविक प्रक्रियाओं द्वारा जटिल पदार्थों का सरलतर पदार्थों में परिवर्तित होना।
Dehumidifier -- निराद्रीकारक
एक ऐसी युक्ति या पदार्थ जिसके द्वारा नमी या आर्द्रता को कम किया जाता है।
Delphi method -- डेल्फी विधि
मूल्यांकनकर्ता की नामिका के सदस्यों से ऐसे प्रश्नों पर सहमति प्राप्त करने की विधि जो अपेक्षतया महत्वपूर्ण मूल्यगत निर्णयों से संबंधित हों।
Delta -- डेल्टा
नदी और महासागर के संगम–स्थल पर एकत्र मृदायुक्त स्थल या मुहाना।
Deme -- समुदाय, डीम
किसी सीमित क्षेत्र में पाई जाने वाली वह समष्टि जिसके सदस्य अंतःप्रजनन करते हैं।
Demineralization -- विखनिजीकरण
जल से अखनिज संदूषकों को अलग करना जो सामान्यतया आयनीकृत रूप में पाए जाते हैं।
Demography -- जनसांख्यिकी
समष्टियों के वितरण एवं उनकी संरचना का अध्ययन।
Demulcification -- विपायसीकरण
अपरिष्कृत पेट्रोलियम (कच्चे तेल) में से ‘तेल–जल’ प्रकार के अवांछित पायसों को पृथक करने की प्रक्रिया।
Dendrochronology -- वृक्षकालानुक्रमिकी
प्राचीन समय की घटनाओं, समयांतरालों और वातावरण की विभिन्नताओं को तिथि–क्रम में लाने का ज्ञान, जो पुरातन काष्ठ एवं वृक्षों में वृद्धि–वलयों के मध्य अंतरों तथा अनुक्रम के अध्ययन पर आधारित रहता है।
Dendroclimatology -- द्रुम जलवायुविज्ञान
द्रुम कालानुक्रमण का उपविषय क्षेत्र जिसके अंतर्गत जलवायु तथा वृक्ष की वार्षिक वृद्धि अंतःसंबंध का अध्ययन किया जाता है।
Dendrogram -- वंशवृक्ष, द्रुमारेख
वंश–संबंधों की घनिष्ठता को प्रदर्शित करने के लिए वृक्षाकार रेखांकीय चित्र।
Denitrification -- विनाइट्रीकरण
विनाइट्रीकारक जीवाणुओं द्वारा मृदा में नाइट्रेट का जैविक अपचयन।
Density (population) -- घनत्व (समष्टि)
प्रति इकाई क्षेत्र में कुल व्यष्टियों की संख्या।
Density dependent factor -- घनत्व आधारित कारक
समष्टि घनत्व के कारण किसी समष्टि पर प्रभाव डालने वाले कारक।
Density independent factor -- घनत्व अनाधारित कारक
वे कारक जिनका किसी समष्टि के आकार पर पड़ने वाला प्रभाव उस समष्टि के घनत्व पर निर्भर नहीं करता।
Denudation -- अनाच्छादन
किसी क्षेत्र से उसके प्राकृतिक वानस्पतिक–आवरण को हटाना।
Denuded quadrat -- अनाच्छादित वर्ग–जालिका
ऐसा वर्गक जिसमें से समस्त मूल पौधों को निकाल दिया जाता हो।
Depauperate -- परिह्रासी
वे पादप जो अपने प्राकृतिक आकार तक वृद्धि नहीं कर पाते और दुष्पोषित एवं अल्पविकसित होने का आभास देते हैं।
Deposition -- निक्षेपण
बहते जल, हवा, हिमानी तथा समुद्री ज्वार एवं जलधाराओं द्वारा परिवहित शैल पदार्थ का किसी स्थान पर जमा होना।
Derelic land -- परित्यक्त भूमि
ऐसा भू–क्षेत्र जो किसी भी कार्य में प्रयुक्त नहीं हो रहा हो।
Desalination -- विलवणीकरण, विलवणन
समुद्री या खारे जल को लवणों से मुक्त करना।
Desert grassland -- मरू घासस्थल
घास के वे मैदान जो कम वर्षा वाले शुष्क क्षेत्र में स्थित होते हैं।
Desertification -- मरुस्थलीरण
ऐसी प्रक्रिया जिसके द्वारा भूमि की जैव उत्पादकता इतनी कम हो जाती है कि मरुस्थल के विस्तारण जैसी स्थिति बन जाती हो।
Desludging -- वि-आपंकन
क्षेत्र / तंत्र विशेष से आपंक को हटाना या अलग करना।
Desulfurization -- विगंधकन
प्रदूषण को कम करने के लिए जीवाश्म ईधनों को गंधक मुक्त करना।
Detector -- संसूचक
प्रतिदर्श से होकर जाने वाली विकीर्ण ऊर्जा के मापन की युक्ति।
Detergent -- अपमार्जक
पानी में घुलनशील निर्मलन पदार्थ जो पृष्ठ सक्रिय होकर अशुद्धियों व धूल के कणों को अधिक घुलनशील बनाते है।
Detritus -- अपरद
हाल ही में मृत अथवा आंशिक रूप से अपघटित जंतुओं तथा पौधों के अवशेष।
Detrivorous -- अपरदाहारी
सड़ी–गली चीज़ों से आहार प्राप्त करने वाला जीव।
Development plan -- विकास योजना
‘टाउन एंड कंट्री’ प्लानिंग एक्ट’ के अधीन किसी स्थानीय आयोजना प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई एक वैध योजना जिसमें विशेषतया इस बात पर बल दिया जाता है कि सरकारी भूमि एवं कुल उपलब्ध संसाधनों का श्रेष्ठतम न्यायोचित उपयोग किस ढंग से किया जाए।
Dialysis -- अपोहन
अर्धपारगम्य कला से विसरण द्वारा कोलॉइडों से अथवा विलयित पदार्थों का पृथक्करण।
Diapause -- उपरति
वृद्धि का धीमा होना अथवा परिवर्धन में रूकावट।
Diatomaceous earth -- डायटमीमृत्तिका
जीवाश्मी डायटम की सिलिकायुक्त भित्तियों से बना निक्षेप।
Diauxic growth -- डाईआक्सिक वृद्धि
दो अलग–अलग प्रावस्थाओं में होने वाली वृद्धि जो एक कार्बन स्रोत की अपेक्षा दूसरे कार्बन स्रोत के उपयोग को वरीयता देने के कारण होती है। इन दोनों प्रावस्थाओं के बीच अस्थायी अंतराल रहता है।
Dichogamy -- भिन्नकालपक्वता
परपरागण के लिए किसी पुष्प के नर और मादा अंगों का अलग–अलग समय में परिपक्व होना।
Dichloro diphenyl trichloroethane -- डाइक्लोरो डाइफेनिल ट्राइक्लोरोएथेन (डी. डी. टी.)
1. ऐसा रसायन जिसका उपयोग चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को नष्ट करने के लिए किया जाता है।
2. ऊतक संवर्धन में पादप–वृद्धि नियामक के रूप में प्रयोग होता है।
Die back -- शीर्षारंभी क्षय
शीर्ष से मुख्य होने की ओर ऊतकक्षयी अधोमुखी प्रगति।
Differential impact -- विभेदी प्रभाव
विभिन्न समूहों के बीच उनके प्रतिनिधित्व या परिणामों के प्रतिरूपों में लक्षित उल्लेखनीय अंतर।
Differentiation -- विभेदन
1. विभिन्न संरचनात्मक एवं कार्यात्मक परिवर्तनों के फलस्वरूप समान कोशिकाओं, ऊतकों आदि का अपने पृथक–पृथक कार्यों के संपादन हेतु एक दूसरे से भिन्न होते चले जाना।
2. वह प्रक्रम जिसके द्वारा किसी मूल तथा अपेक्षतया समांगी मैग्मा से रसायनतः स्पष्ट एक या दो अथवा विभिन्न प्रकार के आग्नेय शैल व्युत्पन्न होते हैं।
Digested sludge -- उपचारित आपंक
सीवेज उपचार तंत्र में वायवीय अपघटन के फलस्वरूप उत्पादित आपंक।
Dimictic -- द्विपर्यासी
वर्ष में दो बार किसी झील के मिश्रण अथवा उत्क्रमण को द्विपर्यासी कहते हैं।
Dioxin -- डाइ–ऑक्सिन
ऑक्सीजन, हाइड्रोजन, कार्बन तथा क्लोराइड का बना कार्बनिक यौगिक जो रासायनिक अभिक्रिया के परिणामस्वरूप प्राप्त होता है।
Direct discrimination -- प्रत्यक्ष भेदभाव
प्रजाति, लिंग और अशक्यता (अपंगता) आदि कानून द्वारा निहित कारणों को छोड़कर अन्य कारणों से किसी व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति की अपेक्षा हीन समझना या उसे अस्वीकार करना।
Disaster -- विपदा
प्राकृतिक अथवा मानव जनित कारकों से अकस्मात घटने वाली आपदा जिससे जन–धन की वृहद सामूहिक हानि परिलक्षति होती है।
Disaster management -- विपदा प्रबंधन
प्राकृतिक एवं मानव जनित विपदाओं के घटित होने से पूर्व घटना के दौरान तथा उसके पश्चात की आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रबंध करना।
Discharge curve -- विसर्जन वक्र
नदी के किसी विशिष्ट बिंदु पर उसके जल स्तर के सापेक्ष बहाव दर का ग्राफ।
Disease -- रोग
किसी जीव की सामान्य संरचना या कार्यिकी में परिलक्षित ह्रास जो क्षतिकारक हो।
Disinfectant -- संक्रमणहारी
वह रसायन जो हानिकर सूक्ष्मजीवों के कायिक रूपों को नष्ट करके संक्रमण से रक्षा करता है।
Disinfection -- विसंक्रमण
वह पदार्थ जो सूक्ष्मजीवों की वृद्धि का निरोध करता है या उनका नाश करता है।
Disorder -- विकार
जैविक या अजैविक कारकों के कारण सामान्य से हानिकारक अवस्था।
Dispersion -- परिक्षेपण
जीवों (पौधों / जंतुओं) का सक्रिय अथवा निष्क्रिय रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचना या प्रसार।
Disphotic zone -- मंदप्रकाशी क्षेत्र
वह क्षेत्र जिसमें प्रकाश की तीव्रता कम हो।
Dissolved load -- घुलित भार
प्रवाही जल में रासायनिक विलयन के साथ घुले अपक्षयित चट्टानों के अवयव।
Dissolved oxyzen -- विलीन ऑक्सीजन
जल में घुली ऑक्सीजन जिसे पी.पी.एम. अथवा मिलीग्राम प्रति लीटर के रूप में व्यक्त किया जाता है।
Diurnal temperature -- दैनिक तापमान
दिन के समय वातावरण का तापमान।
Diversity -- विविधता
किसी क्षेत्र–विशेष में पाई जाने वाली जातियों की विभिन्नता।
Dobson unit -- डॉबसन मात्रक
इसे सामान्यतः ओजोन की सांद्रता मापने के लिए प्रयुक्त किया जाता है। एक डॉबसन मात्रक ओजोन की 1 ppb (प्रति अरब अंश) सांद्रता के तुल्य होता है।
Domestic sewage -- घरेलू वाहितमल
घरों से निकलने वाले अपशिष्ट।
Dominant percentage -- प्रभावी प्रतिशतता
कुल जातियों में प्रभावी जातियों का प्रतिशत।
Dominant species -- प्रभावी जाति
वह जाति जो किसी समुदाय की संख्या अथवा जैवमात्रा के आधार पर, उस समुदाय का सर्वाधिक भाग होती है।
Dormancy -- प्रसुप्ति
ऐसी अवस्था जब जैविक सक्रियता न्यूनीकृत हो जाती है।
Dose response -- मात्रा अनुक्रिया
वह नियम कि किसी रसायन का किसी व्यष्टि पर पड़ने वाला प्रभाव उस रसायन की मात्रा अथवा सांद्रता पर निर्भर होता है।
Dose response curve -- मात्रा अनुक्रिया वक्र
जीवों के समूह पर किसी पदार्थ की भिन्न–भिन्न मात्राओं के परीक्षण के प्रभाव को दर्शाने वाले वक्र।
Dot map -- बिंदुकित मानचित्र
किसी मानचित्र पर समान आकार की बिंदुओं द्वारा किसी वस्तु विशेष की मात्राओं या मानों का निरूपण। प्रत्येक बिंदु की विशेष मात्रा या मान होता है, और ये बिंदु किसी भू–भाग (प्रशासकीय अथवा अन्य) को निरूपित करने वाले क्षेत्र में समानरूप से रखे जाते हैं।
Down stream -- अनुप्रवाह
किण्वन उद्योग में होने वाला जैविक अपघटन, जहां ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में जटिलतर पदार्थों से सरलतम पदार्थों का निर्माण होता है।
Draft environmental management plan -- प्रारूपी पर्यावरणीय प्रबंध योजना
ऐसे प्रस्तावित प्रबंधन या समनकारी उपायों से संबंधित जानकारी जिन्हें ज्ञात पर्यावरणीय प्रभावों से रक्षा के लिए अपनाया जाता है।
Drainage -- अपवाह
कृत्रिम विधियों द्वारा अतिरिक्त भौम जल अथवा सतही जल की अतिरिक्त मात्रा की निकासी।
Drainage basin -- अपवाह द्रोणी
किसी नदी और उसकी सभी सहायक नदियों का अपवाहित भौगोलिक क्षेत्र।
Drainage coefficient -- अपवाह गुणांक
किसी क्षेत्र से अतिरिक्त सतही जल और भौम जल का बहना जिसकी गहराई इंच प्रति चौबीस घंटे’ में व्यक्त की जाती है।
Dredge spoil -- निकर्षित अतिरिक्त मृदा
पोतवाहन जलमार्गों को परिवहन–योग्य बनाए रखने के लिए बंदरगाहों तथा जलधाराओं की तली से निकाली गई व्यर्थ मिट्टी।
Dredging -- निकर्षण
किसी जलाशय की तली से कीचड़ हटाना।
Drought -- सूखा, जलाभाव, अनावृष्टि
शुष्क मौसम की एक सतत अवधि, जो वर्षा–अभाव के कारण उत्पन्न होती है।
Drought resistance -- जलाभाव सहिष्णुता
ऐसे जीव जिनमें जलाभाव की स्थिति सहन करने की क्षमता होती है।
Dry farming -- वर्षाधीन खेती
अर्ध–शुष्क अथवा शुष्क क्षेत्रों में बगैर सिंचाई के खेती करना।
Dry season -- शुष्क ऋतु
वह ऋतु जिसमें वर्षा या आर्द्रता का अभाव हो।
Dump -- सन्निक्षेप
ठोस अपशिष्ट को पर्यावरण नियंत्रण के बिना निपटाने के लिए प्रयुक्त स्थल।
Dune -- टिब्बा
साधारणतया मरू प्रदेशों में अथवा झीलों तथा महासागरों के निम्नस्थ तटों पर पवन द्वारा वाहित बालू की पहाड़ी अथवा कटक (रिज)।
Duriherbosa -- दृढ़शाकादि
शाकीय पादपों का वह समूह जिसमें भूमि के ऊपर के अंग शीतकाल के दौरान मृत हो जाते है। जैसे–घास के मैदान।
Dust counter -- धूलि–गणित्र
एक उपकरण जिसका प्रयोग वायुमंडल में धूलि–कणों की मात्रा एवं कण के आकार को मापने के लिए किया जाता है।
Dust devil -- आंधी बगूला
एक अल्पकालिक चक्रीय वात जो एक लघु निम्नदाब वाले केंद्र के चारों ओर चलता है और जिसका जन्म स्थानीय भूपृष्ठ के अधिक तापन एवं संवहन से होता है। इसके परिणामस्वरूप धूल ऊपर उठती है और एक पतले स्तंभ के रूप में तेजी से आगे बढ़ती है।
Dust dome -- धूल गुंबद
गरम हवा का ऐसा गुबार जो शहरी क्षेत्र पर बनता है और प्रदूषकों–विशेषकर निलंबित कण–द्रव्य को वायुमंडल में बनाए रखता हैं।
Dust fall jar -- धूल संग्राहक जार
वायु के बड़े कणों को मापन और विश्लेषण हेतु एकत्रित करने के लिये प्रयुक्त एक खुला पात्र।
Dust loading -- धूलि–भारण
किसी निश्चित समयावधि के दौरान किसी इकाई क्षेत्र पर जमा हुई धूल की मात्रा।
Dust plume -- धूल पिच्छ
हवा के द्वारा धूल गुंबद का दीर्घीकरण जिसके फलस्वरूप हवा की दिशा में बहते हुए शहरों के प्रदूषक सैकड़ों किलोमीटर तक फैल सकते हैं।
Dust storm -- आंधी
वायुमंडल की ऐसी स्थिति जिसमें धूल की सांद्रता इतनी अधिक हो जाती है कि सिर्फ 1000 मीटर तक ही दिखाई देता है।
Dust veil -- धूल आवरण
वातावरण में विद्यमान धूल कणों का आवरण जिसके कारण पृथ्वी पर सौर–ऊर्जा कम मात्रा में पहुंचती है जिससे पृथ्वी पर तापमान कम होता है।
Dyke -- भित्ति
बाढ़ के पानी को रोकने के लिए बनाई जाने वाली मिट्टी की लंबी दीवार।
Dysphotic region -- मंद प्रकाशी क्षेत्र
समुद्र में 200 मीटर तथा 400 मीटर के बीच की गहराइयों वाला वह भाग जहां प्रकाश बहुत मंद होता है।
Dystrophic -- दुष्पोषी
उस जल राशि के लिए प्रयुक्त शब्द जैसे उथली अलवणीय झील जिसमें ह्यूमस पदार्थ की मात्रा तो अधिक होती है लेकिन गहराई में स्थित जल में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है।
Dystrophic lake -- दुष्पोषी झील
उथले अम्लीय जलाशय जिनमें ह्यूमस एवं कार्बनिक पदार्थ की मात्रा अधिक होती है।
Earth crust -- भू–पपड़ी, भू–पर्पटी
पृथ्वी का बाह्य पथरीला आवरण।
Earth summit -- पृथ्वी शिखर
राष्ट्रों का वह सम्मेलन जिसमें भू–मंडलीय पर्यावरणीय समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ था।
Earthquake -- भूकंप
पृथ्वी पर एक अस्थायी तथा क्षणिक स्थानिक कंपन या कंपनों की श्रेणी जो भूपृष्ठ अथवा उसके नीचे के शैलों के प्रत्यास्थ या गुरुत्वीय संतुलन में एक प्रकार के विक्षोभ के कारण उत्पन्न होता है।
Ecad -- पारिज, इकैड
जाति का ऐसा रूप जो पर्यावरणीय अनुकूलन के फलस्वरूप बना हो।
Ecadysis -- इकैडायसिस
पर्यावरणीय अनुकूलन के फलस्वरूप जाति के रूप–विशेष के बनने की प्रक्रिया।
Ecesis -- आस्थापन
नव–आगंतुकों का किसी नए स्थान पर आकर स्थापित हो जाना।
Echard -- अप्राप्य जल, अकार्ड
मृदा में उपस्थित वह जल जो पौधों द्वारा अवशोषित किए जाने के लिए उपलब्ध न हो।
Ecidioclimate -- लघुक्षेत्रीय जलवायु
किसी बहुत छोटे क्षेत्र की पारि–जलवायु।
Ecise -- नव–वासन
किसी नए क्षेत्र में पहुंच कर स्वयं को स्थापित करना।
Ecobiotic -- पारिजैविक
पारितंत्र–शैली के अनुरूप जीवन को ढालने से संबंधित।
Ecoclimate -- पारिजलवायु
किसी पर्यावास की वास्तविक जलवायु की स्थिति।
Ecocline -- पारिस्थितिक प्रवणता
किसी पर्वत के चारों ओर अथवा किसी ऊंचे कट के दोनों तरफ भिन्न–भिन्न लक्षणों वाली ढलानों के अनुरूप किसी पादप समुदाय की संरचना में अंतर का होना।
Eco–development -- पारि–विकास
किसी पारितंत्र के विकास की वह प्रक्रिया जो अंततः स्थायी अवस्था को प्राप्त कर ले।
Ecofriendly substance -- पारिअनुकूल पदार्थ
ऐसे पदार्थ जो पर्यावरण पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालते।
Ecogenesis -- पारिस्थितिक उत्पत्ति
पर्यावरण के फलस्वरूप नए रूपों का बनना।
Ecological amplitude -- पारिस्थितिक आयाम
वे विभिन्न पर्यावरणीय दशाएं जिनमें कोई जीव रह सकता है।
Ecological balance -- पारिस्थतिक संतुलन
वह संतुलन जो जीवों तथा उनके वातावरण के पारस्परिक संबंधों से बना रहता है।
Ecological barrier -- पारिस्थतिक अवरोध
पहाड़, नदियां, समुद्र आदि जो जीवों के मुक्त आवागमन में अवरोध उत्पन्न करते हैं।
Ecological economics -- पारिस्थितिक अर्थशास्त्र
अध्ययन का वह क्षेत्र जिसमें आर्थिक पूंजी (मानव द्वारा उपलब्ध कराई गई वस्तुएं तथा सेवाएं अथवा मानव बल) के साथ प्राकृतिक पूंजी (प्रकृति द्वारा उपलब्ध कराई गई वस्तुएं तथा सेवाएं ) को एकीकृत किया जाता है।
Ecological efficiency -- पारिस्थितिक कार्य क्षमता
एक या अधिक जीवों या प्रक्रियाओं के लिए उपलब्ध ऊर्जा तथा उनके द्वारा वस्तुतः उपयुक्त ऊर्जा का अनुपात।
Ecological energetics -- पारिस्थितिक ऊर्जाविज्ञान
पारिस्थितिकी की वह शाखा जिसमें ऊर्जा–प्रवाह के आधार पर समुदायों का अध्ययन किया जाता है।
Ecological equivalence -- पारिस्थितिक तुल्यता
दो या अधिक भिन्न जातियों का विभिन्न क्षेत्रों में समान पारिस्थितिक परिवेश में पाया जाना। ये भिन्न क्षेत्र सामान्यतया अलग–अलग महाद्वीप होते है।
Ecological footprint -- पारिस्थतिक पदचिह्न
शहर के बाहर का उर्वर पारितंत्रों का वह क्षेत्र जो शहरी जीवन को सहारा प्रदान करने में सहायक होता है।
Ecological impact -- पारिस्थितिक प्रभाव
किसी क्षेत्र की पारिस्थितिकी पर प्राकृतिक अथवा मानवजनित पर्यावरणीय परिवर्तनों का प्रभाव।
Ecological indicator -- पारिस्थितिक सूचक
ऐसा जीव जिसकी किसी निश्चित क्षेत्र में उपस्थित उस क्षेत्र की पर्यावरणीय दशाओं की द्योतक होती है।
Ecological land use planning -- पारिस्थितिकीय भू-उपयोग नियोजन
भू-उपयोग नियोजन का ऐसा एकीकृत मॉडल विकसित करना जिसे भूवैज्ञानिक, पारिस्थितिकीय, स्वास्थ्य और सामाजिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बनाया हो।
Ecological niche -- पारिस्थितिक निकेत
वह स्थान विशेष (प्राकृतिक परिवेश) जहां जीव अपने जीवीय संबंधों तथा भौतिक पर्यावरण में रहता है। यह पर्यावरण उसके विशिष्ट संरचनात्मक अनुकूलनों, शरीर क्रियात्मक समायोजनों तथा विकसित व्यवहार–परक प्रतिरूपों से निर्धारित होता है।
प्राकृतिक संसाधन पर मानवक्रियाकलापों के प्रभाव का आकलन करने के लिए औपचारिक ढांचे, विश्लेषणात्मक प्रक्रम अथवा मॉडल का अनुप्रयोग। इसका उदेश्य अनिश्चितताओं के संदर्भ में उन प्रभावों के महत्व की व्याख्या करना है जैसे–प्रारंभिक संकट की पहचान, उद्भासन और मात्रा अनुक्रिया का आकलन और जोखिम अभिलक्षण।
Ecological succession -- पारिस्थितिक अनुक्रम
परिवर्तन तथा परिवर्धन की वह प्रक्रिया जिसमें पहले की अस्थायी क्रमावस्थाओं के स्थान पर परिपक्व (चरमावस्था) समुदाय के बनने तक अनुवर्ती अस्थायी क्रमावस्थाएं बनती रहती है।
पारितंत्र के घटकों और कार्यों को आने वाली पीढ़ियों के लिये बनाये रखना।
Ecological tolerance -- पारिस्थितिकीय सह्यता
पारिस्थितिकी के वे विविध घटक जैसे–जलवायु और खाद्य आदि की वे सीमाएं जिनके भीतर जैव–जाति जीवित रह सकती है। ये सीमाएं विभिन्न जातियों के लिए भिन्न–भिन्न होती हैं।
Economic injury level -- आर्थिक क्षति स्तर
पीड़कों की समष्टि की न्यूनतम सघनता जो आर्थिक हानि का कारण बनती है।
Economic planning -- आर्थिक योजना
बड़ै पैमाने पर आर्थिक संसाधनों के वितरण का आयोजन जो जनसंख्या तथा राष्ट्रीय वित्त के संदर्भ में किया जाता है और जिसमें मात्रात्मक मानों पर अधिक बल दिया जाता है।
Economic threshold -- आर्थिक देहली
आर्थिक देहली सदैव आर्थिक क्षति स्तर की अपेक्षा निम्न पीड़क सघनता को निरूपित करती है। इन नियंत्रण उपायों को इसलिए अपनाया जाता है ताकि पीड़कों की सघनता आर्थिक क्षति स्तर तक न पहुंच पाए।
Ecophysiology -- पारिकार्यिकी
पारिस्थितिक विज्ञान की वह शाखा जिसमें अजैव कारकों जैसे कि तापमान, नमी, वायुमंडलीय गैसें, तथा पर्यावरण के अन्य कारकों के प्रति व्यष्टि जीव की अनुक्रियाओं का अध्ययन किया जाता है।
Eco–race -- पारि–प्रजाति, पारिस्थितिक प्रजाति
किसी पारि–जाति का वह उपविभाग जिसके सदस्य परस्पर और उसी पारि–जाति के अन्य पारिप्ररूपों के साथ तो प्रजनन कर सकते हैं लेकिन अन्य पारि–जाति के सदस्यों के साथ नहीं।
Ecosphere -- पारिमंडल
जैवमंडल तथा वे सभी पारिस्थितिकीय कारक जो जीवों को प्रभावित करते हैं।
Ecosystem -- पारितंत्र, पारिस्थितिक तंत्र
जैव समुदायों और उसके आसपास के अजैव पर्यावरणीय कारकों की पारस्परिक क्रिया।
Ecosystem diversity -- पारितंत्र विविधता
किसी विशेष भौगोलिक क्षेत्र में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पारितंत्र।
Ecotone -- संक्रमिका
ऐसा पारिस्थितिक क्षेत्र या परिसीमा जिसमें दो या अधिक पारितंत्रों का संगम होता है।
Ecotourism -- पारि–पर्यटन
ऐसा पारितंत्र अनुकूल पर्यटन जिसके प्राकृतिक परिवेश में साहसिक, सांस्कृतिक खोज, प्रकृति–सौंदर्य, दर्शन यात्राओं का समावेश हो।
Ecotype -- पारिप्ररूप
आनुवंशिक रूप से भिन्न जातियों की उपसमष्टि जो किसी विशिष्ट पर्यावास क्षेत्र तक सीमित होती है।
Ectoparasite -- बाह्यपरजीवी
वह परजीवी जो परपोषी की बाहरी सतह पर पाया जाता है।
Ectotrophic -- बाह्यपोषक, बहिर्पोषक
कवक–मूल का ऐसा संबंध, जिसमें कवकजाल जड़ पर बाह्य आच्छादन बनाता है।
Edaphic factor -- मृदीय कारक
पौधों की वृद्धि एवं विकास को प्रभावित करने वाले मृदीय कारक। ये भौतिक, रासायनिक और जैविक हो सकते हैं।
Effective dose -- प्रभावी मात्रा
किसी रसायन या दवा की वह मात्रा जो किसी जनसंख्या के सार्थक भाग को प्रभावित करे।
Effective population size -- प्रभावी जनसंख्या आकार
जनसंख्या का वह प्रभावी आकार जिससे पता चलता है कि आनुवंशिक दृष्टि से भिन्न–भिन्न कितनी व्यष्टियां अगली पीढ़ी उत्पन्न करने में सक्षम हैं।
Efficacy -- प्रभाविकता
किसी रसायन / पीड़कनाशी अथवा औषधि के सार्थक प्रभाव उत्पन्न करने की क्षमता।
Effluent -- बहिःस्राव
किसी उपचार संयंत्र, मलजल या औद्योगिक मुहाने से बहने वाला अपशिष्ट जल।
Eia regulation -- पर्यावरण प्रभाव आकलन विनियम
पर्यावरण प्रभाव आकलन के कानूनी आधार और उसकी अभीष्ट संरचना से संबंधित नियम।
ऊर्जा के निम्नतम तरंग दैर्ध्य से लेकर उच्चतम तरंग दैर्ध्य तक प्रकृति में विद्यमान चुंबकीय विकिरण का परास जिसमें रेडियों तरंगे, अवरक्त प्रकाश, अदृश्य प्रकाश, पराबैंगनी प्रकाश, ऐक्स–रे एवं गामा–किरणें शामिल हैं।
Electron microscope -- इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी
सूक्ष्मदर्शी जिसमें इलेक्ट्रॉन किरण पुंज से उच्च आवर्धन एवं विभेदन क्षमता प्राप्त होती है।
प्रतिजनों या प्रतिरक्षियों के प्रतिक्रिया मापन की प्रक्रियाओं में से एक जिसमें किसी विशेष इम्यूनोग्लोबुलिन से सहबद्ध एंज़ाइम की मात्रा का आमापन किया जाता है।
Emigration -- उत्प्रवासन
किसी अन्य स्थान पर रहने, बसने अथवा जीवन व्यतीत करने के उद्देश्य से स्थानांतरण।
Emission -- उत्सर्जन
प्रदूषकों को वातावरण में विसर्जित करने की प्रक्रिया।
Emission factor -- उत्सर्जन कारक
प्रदूषण की मात्रा और कच्चे पदार्थ की प्राकृतिक मात्रा के बीच का संबंध।
Emission standard -- उत्सर्जन मानक
किसी एक चलित या स्थितिज स्रोत से वायु प्रदूषकों के विसर्जन की अधिकतम वैध मात्रा।
Emophyte -- निमग्नोद्भिद्
वे पादप–जातियां जो जलमग्न होती हैं।
Endangered species -- संकटापन्न जाति
वह जाति जिसके विलुप्त होने का खतरा हो।
Endemic -- स्थानिक
किसी निश्चित क्षेत्र में उत्पन्न और वहीं पर विद्यमान जाति।
Endemism -- स्थानिकता
किसी जीव का वितरण विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र में सीमित होना।
Energy balance -- ऊर्जा संतुलन
जीवों और उनके पर्यावरण के बीच ऊर्जा की गति का मापन
Energy budget -- ऊर्जा बजट
किसी पारितंत्र में समष्टि के विभिन्न पोषण–स्तरों में ऊर्जा की मात्राओं के संबंध का अभिलेख।
Energy conservation -- ऊर्जा संरक्षण
वे तकनीकी प्रक्रियाएं अथवा तकनीकें जो ऊर्जा के अपव्यय को रोककर उसे सुरक्षित रखती है।
Energy farm -- ऊर्जा प्रक्षेत्र
भूमि अथवा जल का वह क्षेत्र जहां पर जैव ईंधनों की प्राप्ति के लिए बड़े पैमाने पर जैव–भार का तेजी से उत्पादन किया जाता है।
Energy flow -- ऊर्जा प्रवाह
खाद्य श्रृंखला के विभिन्न पोषण–स्तरों में ऊर्जा का प्रवाह।
Energy gradient -- ऊर्जा प्रवणता
ऊर्जा में प्रति इकाई दूरी पर प्रवाह की दिशा या गति में परिवर्तन।
Entomology -- कीटविज्ञान
प्राणिविज्ञान की वह शाखा जिसमें कीटों की सरंचना, शारीरिक–क्रिया, परिवर्धन, वर्गीकरण, नियंत्रण आदि का अध्ययन होता है।
Environment management plan (emp) -- पर्यावरण प्रबंधन योजना
एक संरचित प्रबंधन योजना जिसमें पर्यावरण प्रभाव आकलन के फलस्वरूप ज्ञात शमन (मिटिगेशन), अनुवीक्षण और प्रबंधन संबंधी आवश्यकताओं की रूपरेखा दी जाती है।
Environment significance -- पर्यावरण का महत्व
किसी प्रस्ताव के अनुसार पर्यावरण में प्रत्याशित परिवर्तन का महत्व तथा उसके परिणाम की सार्थकता।
Environmental action plan (eap) -- पर्यावरणीय कार्य योजना
पर्यावरणीय प्रबंधन योजनाओं तथा पर्यावरणीय डिजाइन प्रबंधन तंत्रों को दिशानिर्देश देने के लिए बनाई गई योजना।
Environmental audit -- पर्यावरणीय लेखा परीक्षा
वह प्रक्रिया जिसमें पर्यावरण के ऊपर विभिन्न घटकों के प्रभाव के परिणाम का आकलन करते हैं।
Environmental audit -- पर्यावरणीय संपरीक्षा
किसी विद्यमान प्रतिष्ठान अथवा निर्माण इकाई का गहराई से जांच अध्ययन करना जिसके अंतर्गत पर्यावरणीय प्रबंधन का क्रमबद्ध नियतकालिक मूल्यांकन किया जाता है ताकि पर्यावरण की रक्षा की दृष्टि से संबंधित संगठन, प्रबंधन एवं उपस्कर की समग्र कार्यक्षमता की वस्तुनिष्ठ समीक्षा की जा सके।
पर्यावरण विज्ञान की वह शाखा जिसमें प्रकृति में होने वाली रासायनिक अभिक्रियाओं के परिणामों और पर्यावरण में संदूषणों का वितरण एवं उनकी नियति का अध्ययन किया जाता है।
Environmental constraint -- पर्यावरणीय व्यवरोध
पर्यावरण पर दुष्प्रभाव डालने वाले कारक।
Environmental crisis -- पर्यावरणीय संकट
पारितंत्रों तथा भू–दृश्यों पर मानवकृत विस्तृत, सतत प्रतिकूल प्रभावों के कारण उत्पन्न स्थिति, जिससे पर्यावरण की अत्यधिक हानि होती है।
जीव जंतुओं पर बहिःस्राव उत्सर्जन अपशिष्ट या आकस्मिक रसायनों के निष्कासन, ऊर्जा उपयोग, प्राकृतिक संसाधनों के अपक्षय का संभावित प्रतिकूल प्रभाव जो पर्यावरण प्रदूषण से संबंधित होता है।
Environmental ethics -- पर्यावरणीय नैतिकता
दर्शनशास्त्र में एक विचारधारा, या एक सिद्धांत जो पर्यावरण के नैतिक मूल्यों से संबंधित है जिसमें विशेष रूप से पर्यावरण के गैर–मानव वस्तुओं और तंत्रों के अधिकार, उदाहरण के तौर पर, वृक्ष एवं पारितंत्र, शामिल है।
Environmental exposure -- पर्यावरणीय उद्भासन
उद्योगों से प्रदूषकों का उत्सर्जन, आवश्यक रूप से देहली स्तर से ज्यादा नहीं होता परंतु चिरकालिक प्रदूषकों का निम्न स्तरीय उद्भासन पर्यावरणीय उद्भासन का मुख्य रूप है।
Environmental fate -- पर्यावरणीय नियति
किसी रासायनिक या जैविक प्रदूषक का पर्यावरण में आने के बाद नियति।
किसी क्षेत्र के अंतर्गत पर्यावासों की विविधता की कोटि का माप।
Environmental impact assessment -- पर्यावरणीय प्रभाव आकलन
कार्यक्रम के पर्यावरण परिणाम एवं हानिकर प्रभावों को न्यूनतम करने के आवश्यक मानदंडों की पहचान और मूल्यांकन से संबंधित।
Environmental impact assessment report -- पर्यावरण प्रभाव आकलन रिपोर्ट
किसी परियोजना के आरंभ (स्कोपिंग) से शुरू होने वाली रिपोर्ट जिसमें किसी सूचीबद्ध गतिविधि के पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभावों का सर्वांगीण मूल्यांकन, उन प्रभावों की सार्थकता, संभाव्य वैकल्पिक कार्यवाही और शमनकारी उपायों का उल्लेख होता है। इसमें प्रारूपी प्रबंधन योजना भी शामिल होती है।
Environmental impact report -- पर्यावरणीय प्रभाव रिपोर्ट
प्रायः राज्य के स्तर पर किसी विशिष्ट परियोजना के संभावित पर्यावरणीय प्रभावों का वर्णन करने वाली रिपोर्ट।
Environmental influence -- पर्यावरणीय प्रभाव
पर्यावरण के विभिन्न तत्वों का जैव एवं अजैव जगत् पर प्रभाव।
Environmental monitoring -- पर्यावरणीय अनुवीक्षण
पर्यावरणीय परिवर्तियों से संबंधित आंकड़ों का नियतकालिक संकलन करना और उनके आधार पर पर्यावरणीय परिवर्तनों को समझना और तद्नुसार निर्णय करना।
किसी क्षेत्र में मृदा आदि कारकों की विभिन्नता के कारण विविध प्रकार के पर्यावरणीय समूहों की उपस्थिति।
Environmental -- पर्यावरणीय आयोजना
पर्यावरणीय संसाधनों या मूल्यों को परिरक्षित करने या उनमें वृद्धि करने के उद्देश्य से योजनाएं बनाने की प्रक्रिया।
Environmental resistance -- पर्यावरणीय प्रतिरोध
सभी प्रकार के दबाव जैसे कि परभक्षण, प्रतियोगिता, मौसम, खाद्य पदार्थो की उपलब्धता जो जनसंख्या की संभावित वृद्धि को रोकती है।
Environmental refugee -- पर्यावरणीय शरणार्थी
वह व्यक्ति जो पर्यावरण में हुए प्राकृतिक एवं मानवजनित परिवर्तनों के कारण शरणार्थी बन गया हो।
Environmental science -- पर्यावरणीय विज्ञान
विज्ञान की वह शाखा जिसमें जीवों तथा उनके पर्यावरण के विभिन्न अवयवों अर्थात जैविक, भौतिक, रासायनिक कारकों आदि के साथ जटिल पारस्परिक संबंधों का अध्ययन किया जाता है।
Environmental stress -- पर्यावरणीय प्रतिबल
ऐसी कोई क्रिया, घटक अथवा दशा जो किसी जैविक–तंत्र को प्रभावित करती हो।
Environmentalism -- पर्यावरणवाद
एक सामाजिक, राजनीतिक एवं नैतिक आंदोलन जिसका संबंध पर्यावरण के संरक्षण तथा इसके संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग से है।
Epidemic -- महामारी
अत्यंत उग्र रूप से व्यापक क्षेत्र में फैलने वाला रोग जो बहुत बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित करता है।
Epiphyte -- अधिपादप
वह पौधे जो आश्रय के लिए वृक्षों पर निर्भर होते हैं लेकिन परजीवी नहीं होते।
एक प्रकार की जलवायु जो भूमध्य रेखा के लगभग 10º उत्तरी तथा 10º दक्षिणी अक्षांशों के मध्य पाई जाती है। यहां पर लगातार उच्च तापमान रहता है तथा अधिक वर्षा होती है।
Eradicant -- उन्मूलक
ऐसा रसायन जिसका प्रयोग पीड़क को किसी पादप या पर्यावरण स्थल से दूर करने में स्रोत पर ही किया जाता है।
Eradication -- उन्मूलन
किसी क्षेत्र से कीटों, खरपतवारों, रोगाणुओं या अन्य पीड़कों का पूर्णतया विलोपन।
Erosion -- अपरदन
मिट्टी के कणों का मृदा की सतह से प्राकृतिक कारकों जैसे वायु, जल, बर्फ, एवं भूस्ख्लन द्वारा परिवहन या अलग होना।
Estuary -- ज्वारनदमुख, एस्चुएरी
1. भूभाग की वह निवेशिका ( ) जिसमें नदियां और समुद्री ज्वार दोनों ही प्रवेश करते हैं।
2. नदी का मुहाना जहां समुद्री ज्वार, नदी की धारा से मिलता है।
Ethanol -- इथेनॉल
मक्का और अनाज से प्राप्त एक विकल्पी स्वचालित ईंधन जिसको सामान्यतया पेट्रोल के साथ मिलाकर गैसोहोल बनाते हैं।
Ethnobiology -- नृजाति जैविकी
जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें सामान्यतया आदिकालीन मानव–समाजों और उनके अपने वातावरण में पाए जाने वाले पौधों और प्राणियों के उपयोग तथा उनके बीच संबंध का अध्ययन किया जाता है।
Ethnobotany -- मानवजाति वनस्पतिविज्ञान
वह विज्ञान जिसमें समुदायों और पादप के बीच संबंधों का अध्ययन किया जाता है।
Ethology -- स्वाभाविकी
प्राकृतिक स्थितियों में प्राणियों के नैसर्गिक या सहज व्यवहार का अध्ययन।
Etiolation -- पांडुरता
पर्णहरित पौधों में लोहा, मैग्नीशियम आदि पोषक तत्वों के होते हुए भी प्रकाश की अनुपस्थिति के कारण पर्णहरित धारी अंगों में पर्णहरित के अभाव के कारण उत्पन्न पीलापन।
Eutrophic -- सुपोषी
पानी में पादप पोषणों की भरमार होने की स्थिति। इन पोषणों में जैव तथा अजैव दोनों प्रकार के पदार्थ शामिल हैं।
Evapotranspiration -- वाष्पन–वाष्पोत्सर्जन
मृदा–पृष्ठ से वाष्पन तथा पादपों द्वारा वाष्पोत्सर्जन के फलस्वरूप मृदा से जल की हानि।
Evenness index -- समानता सूचकांक
जातियों के एक समूह के विभिन्न व्यष्टियों के वितरण की समानता को अभिव्यक्त करता है। यह किसी समुदाय में विभिन्न जातियों के एकसमान निरूपण का द्योतक है।
Evolutionary ecology -- विकासात्मक पारिस्थितिकी
वह शाखा जो समयकाल में जनसंख्या के प्राकृतिक वरण एवं जीन प्रायिकताओं में परिवर्तन से संबंधित है।
Exodus -- बहिर्गमन
विस्तृतरूप में किसी जनसमुदाय का एक स्थान से दूसरे स्थान को गमन।
Exotic -- विदेशज
वह जीव जो किसी अन्य ऐसे क्षेत्र से लाया गया जहां वह प्राकृतिक तौर पर विकसित हो रहा था।
Experimental design -- प्रयोगात्मक डिजाइन
किसी क्षेत्र प्रयोग की तर्कसंगत अभिकल्पना, जिससे पूर्णतया सही परिणाम प्राप्त करने में सहायता मिलती है।
Exploitation -- दोहन
प्राकृतिक संसाधनों का सामान्य से अधिक उपभोग।
Exploration -- अन्वेषण
किसी उद्देश्य को शोध द्वारा प्राप्त करने का प्रयास।
Exponential growth -- चरघातांकी वृद्धि
जनसंख्या वृद्धि की वह दर जिसको समय की प्रति इकाई में होने वाली आनुपातिक वृद्धि से अभिव्यक्त किया जाए।
Exposure level -- उद्भासन स्तर
किसी जीव की अवशोषण सतह पर रासायनिक पदार्थ की मात्रा की सांद्रता।
Extinct species -- विलुप्त प्रजाति
जीवों की ऐसी जाति व प्रजाति जो लुप्त हो चुकी है।
Extrapolation -- बहिर्वेशन
स्थानिक नमूने के परिणामों को सर्वेक्षित क्षेत्र के बाहर अन्य स्थलों पर लागू करना।
Extreme climate -- अतिविषम जलवायु
वह जलवायु जिसमें सबसे गर्म और सबसे ठंडे महीनों के तापमानों में बहुत अधिक अंतर पाया जाता है।
Extrinsic factor -- बाह्य कारक
तापमान और वर्षा आदि कारक जो समूह की पारस्परिक क्रियाओं की परिधि से बाहर होते हैं।
Exudation -- निः स्रवण
किसी कोशिका, अंग या जीव से किसी झिल्ली, कटाव, रंध्र या ग्रंथि के द्वारा पदार्थ का विसर्जन।
Evaporation -- वाष्पन
द्रव को वाष्प में बदलने की प्रक्रिया।
Evolution -- विकास
क्रमबद्ध परिवर्तनों द्वारा जीवों से नूतन–जीवों, जातियों, वर्गो आदि की उत्पत्ति का प्रक्रम।
Fabric filter -- कपड़ा छन्ना
औद्योगिक उर्त्सजन में से धूल कणों को छानने के लिए उपयोग किए जाने वाला कपड़े का छन्ना।
Facultative -- विकल्पी
विभिन्न परिस्थितियों में रह सकने तथा विषम स्थितियों में अपने को अनुकूलित कर सकने की क्षमता वाले वे प्राणी जो आम तौर पर स्वतंत्र रूप से रहते हैं।
Factor compensation -- कारक क्षतिपूर्ति
जीवों की स्वयं को भौतिक पर्यावरण के अनुकूल ढालने और रूपांतरित कर लेने की क्षमता ताकि सीमाकारी कारकों, प्रतिबल अथवा अस्तित्व की भौतिक दशाओं को कम किया जा सके।
Famine -- दुर्भिक्ष, अकाल
साधारणतया युद्ध, बाढ़, सूखा, भूकंप अथवा अन्य महाविपत्ति जिसमें खाद्य उत्पादन और वितरण प्रभावित होने के कारण किसी क्षेत्र विशेष में भोजन की कमी से फैली भुखमरी और कुपोषण की स्थिति।
Fathom -- फेथम
गहराई को मापने की एक समुद्री इकाई जो 6 फुट या 1.829 मीटर की होती है।
Fauna -- प्राणिजात्
किसी क्षेत्र में पाए जाने वाले सभी प्राणी।
Fecundity -- जननशक्ति, जनन क्षमता
प्रति इकाई समय में प्रचुर संख्या में संतति के जनन की क्षमता।
Feedback inhibition -- पुनर्भरण संदमन
जैव–संश्लेषण पथ के अंतिम उत्पाद द्वारा उसके प्रारंभिक एंजाइम का संदमन।
Fermentation -- किण्वन
उपापचयी प्रक्रिया जिसमें अवायवी सूक्ष्मजीव शर्करा को एल्कोहॉल अथवा अम्ल और कार्बन डाईऑक्साइड में बदलकर ऊर्जा प्राप्त करते हैं।
Fertilizer -- उर्वरक
मृदा की उर्वरकता में वृद्धि करने वाला जैविक या रासायनिक पदार्थ।
Field capacity (field moisture capacity) -- नमी धारण क्षमता
जल की वह मात्रा जो अधःस्थ असंतृप्त मृदा में मुक्त रूप से अपवाहित अतिरिक्त जल के रूप में शेष रह जाती है। इसकी अभिव्यक्ति शुष्कित मृदा की प्रतिशतता के रूप में की जाती है।
Field water efficiency -- जल धारक दक्षता
प्रभावी मृद्जल धारिता और सैद्धांतिक मृद्जल धारिता का वह अनुपात जिसकी अभिव्यक्ति प्रतिशतता में की जाती है।
Filter -- निस्यंदक
एक ऐसा संरध्र कागज या कपड़ा, अथवा बालू जिसके जरिए किसी घोल में से निलंबित अथवा घुली हुई अशुद्धियों को उस घोल के तरल से अलग किया जाता है।
Fine screen -- सूक्ष्म स्क्रीन
वाहितमल उपचार में प्रयुक्त जाली जिसके छिद्र 25 वर्ग मिमी. से अधिक नहीं होते अथवा जिसकी छड़ें 25 मिमी. से अधिक दूरी पर नहीं होतीं (साधारणतया यह 10 से 15 mm का होता है।)
Fine textured soil -- सूक्ष्मकणी मृदा
ऐसी मृदा जिसमें मुख्यतया मृतिका व गाद होती है।
Fire control line -- अग्नि–नियंत्रण रेखा
वह सीमा रेखा जिसके आगे आग को बढ़ने से रोकने का प्रयास किया जाता है।
Fire–hazard -- अग्नि–संकट
किन्हीं विद्यमान जलवायु–स्थितियों में ज्वलनशील पदार्थों की उपस्थिति के कारण आग से होने वाली क्षति।
Fire point -- दहनांक
दहनशील द्रव के जलने का वह न्यूनतम तापमान जिस पर लगातार वाष्पन होता रहे।
Fish mortality -- मत्स्य मृत्युदर
पानी में भारी मात्रा में विषैले पदार्थों की उपस्थिति के कारण मछलियों का बड़े पैमाने पर मरना जो पानी में तेजी से होने वाले गुणात्मक ह्रास का सूचक होता है।
Fissure -- विदर
किसी भूसंस्तर या चट्टानों की परतों में भ्रंश के कारण दरार पड़ना और उनका टूट जाना।
Fissure water -- विदर जल
खुले विवरों में स्थित जल जो सामान्यतया केवल भू–सतह के पास प्रचुर मात्रा में होता है।
Fitness of environment -- पर्यावरण की उपयुक्तता
पर्यावरण की विविध स्थितियों का उपयुक्त होना।
Flare -- संस्फुर
एक नियंत्रित युक्ति जिसमें संकटदायी पदार्थ जलते हैं ताकि इनको पर्यावरण में जाने से रोका जा सके।
Flash colour -- क्षणदीप्त रंग
अचानक उद्भासन के कारण प्राणियों के चटकीले रंग का हो जाना जिसमे वे परभक्षियों को भ्रमित कर सकें।
Flash drying -- स्फुर शुष्कन
किसी आर्द्र कार्बनिक पदार्थ को ऐसे उच्चताप दर से गुजारने की प्रक्रिया, जिसमें जल तो बहुत शीघ्र वाष्पित हो जाए परंतु कार्बनिक पदार्थ अति तप्त न रहे।
Flash flood -- आकस्मिक बाढ़
किसी नदी में आधिक्य जल का अचानक बहाव जो प्रायः हानिकारक होता है।
Flash stream -- स्फुर धारा
ऐसी धारा जिसमें वर्षा के तुंरत बाद जलग्रहण क्षेत्र के खड़े ढालों में पानी तेजी से इकट्ठा हो जाता है और प्रायः जितनी तेजी से जल संचित होता है उतनी ही तेजी से घट भी जाता है।
Flavobacterium -- फ्लैवोजीवाणु, फ्लैवोबैक्टीरियम
ऐसे विकल्पी जीवाणु जो टपकते निस्यंकदकों, सक्रियित आपंक और प्रायः अवायुजीवी आपंक, पाचक टंकियों में अच्छी तरह पनपते हैं।
Floc -- ऊर्ण
वह प्रक्रिया जिसमें जल अथवा वाहित मल के ठोस पदार्थों के संपुज जैविक या रासायनिक क्रियाओं से समुच्चयित हो जाते है।
Flocculation -- ऊर्णन
जल अथवा वाहितमल में जैविक अथवा रासायनिक क्रिया से ठोस पदार्थों का एकत्रित हो जाना जिन्हें पानी या वाहितमल से पृथक किया जा सकता है।
Flood -- बाढ़, पूर, ओघ
प्राकृतिक अथवा मानवकृत कारणों से खेतों, फार्मों, शहरों, इत्यादि में पानी का भर जाना।
Flood mark -- बाढ़ चिह्न
वह चिह्न या रेखा जहां तक ज्वार–भाटा या बाढ़ का पानी पहुंचता है।
Flood peak -- बाढ़ की चरम सीमा
बाढ के दौरान होने वाली अधिकतम क्षणिक प्रवाह दर।
Flood plain -- बाढ़ मैदान
किसी नदी का सीमावर्ती क्षेत्र जहां बार–बार बाढ़ आती रहती है।
Fluoridation -- फ्लुओरोडीकरण
पेयजल में ऐसा रसायन डालना जिससे फ्लुओराइड आयन की सांद्रता में वृद्धि हो।
Flowmeter -- प्रवाहमापी
अपशिष्ट जल उपचार में प्रयुक्त एक मापी जो संयंत्र से निकलने वाले अपशिष्ट जल प्रवाह की दर को मापता है।
Flue gas -- फ्लू गैस
दहन के फलस्वरूप चिमनी से निकलने वाली गैसों का मिश्रण।
Fluidised bed combustion -- तरलित संस्तर दहन
तरलीकृत संस्तर तंत्र में जीवाश्म ईंधनों के दहन से ऊर्जा प्राप्त करने की तकनीक।
Fluorocarbon -- फ्लुओरोकार्बन
वायुविलयों (ऐरोसॉल) में नोदक के रूप में काम में लाई जाने वाली गैस जो समतापमंडल में ओजोन परत को क्षति पहुंचाती है।
Fly ash -- फ्लाई ऐश
किसी कारखाने आदि की चिमनी से निकलने वाले अदहनशील अवशिष्ट कण।
Foam -- फेन
सूक्ष्म बुलबुला का हल्का झाग जो द्रव के अंदर या उसकी सतह पर जोर से हिलाने पर, किण्वन अथवा बुदबुदाने से बनता है।
Foehn wind -- फेन पवन
पर्वत श्रेणी को पार करके प्रतिपवन ढालों पर नीचे की ओर बहने वाली गर्म तथा अत्यधिक शुष्क हवा।
Fog -- कुहरा, कूहा
वायुमंडल की निम्नस्तर परतों में उपस्थित अदृश्यता जो जल की छोटी–छोटी बूंदों की घनी संहति का परिणाम है।
Fog bow -- कुहरा धनुष
जलबिंदु के आकारों की व्यापक विभिन्नता के कारण कोहरे में बनने वाली प्रायः सफेद धनुष की आकृति।
Fog chamber -- कुहरा कक्ष
ऐसा परिसीमित स्थान जिसमें दाब के कम होने अथवा शीतन के कारण वायु अथवा गैस अतिसंतृप्त हो जाती है।
Fog drip -- कुहरा बिंदुपात
वृक्षों, झाड़ियों आदि पर कुहरे के कारण एकत्रित नमी जो बूंदों के रूप में जमीन पर टपकती है।
Fog horizon -- कुहरा क्षितिज
कुहरे की परत का ऊपरी भाग जो निम्न–स्तरीय ताप के प्रतिलोमन के कारण परिसीमित हो जाता है।
Fogging -- कूहायन
1. तरल रसायन को तेजी से गरम करके पीड़कनाशी के रूप में अनुप्रयोग जिससे बहुत सूक्ष्म बिंदुक बन जाते हैं और धुआं सा बन जाता है। इसे प्रायः मच्छर मारने के लिए काम में लाया जाता है।
2. किसी तरल रसायन को एक उपकरण की सहायता से दबाव की स्थिति के तीव्र गति से छोड़ना जिससे वह सूक्ष्मबिंदुओं के रूप में कुहरे की तरह फैल जाता है।
Foliar -- पर्णीय
पत्ती (पर्ण) से संबंधित।
Folic soil -- पर्णिल मृदा
ठोस चट्टान के ऊपर पत्तियों से बनी जैव मृदा की पतली परत।
Food chain -- आहार श्रृंखला
किसी भी प्राकृतिक समुदाय में पाया जाने वाला जीवधारियों का क्रम, जिसके माध्यम से ऊर्जा का स्थानांतरण होता है। पौधों से आरंभ होने वाले इस क्रम में प्रत्येक जीव अपने से पहले वाले जीव पर भोजन या ऊर्जा के लिए निर्भर होता है।
Food web -- आहार जाल
किसी पारितंत्र में परस्पर संयोजित विभिन्न समष्टियों के एक–दूसरे के साथ जोड़ने वाली आहार श्रृंखलाओं के शाखन या संयोजन का संकुल।
Forecast -- पूर्वानुमान
वर्तमान मौसम संबंधी सूचनाओं के आधार पर भविष्य के मौसम की सूचना देना।
Foreshock -- पूर्व कंप
एक अपेक्षाकृत छोटा भूकंम्प जो बड़े भूकंप के कुछ दिन या सप्ताह पहले आता है और उसकी उत्पति बड़े–भूकंप या उसके उद्गमकेंद्र के निकट होती है।
Forest -- वन
किसी वृहद् क्षेत्र में स्थित पादप समुदाय जिसमें मुख्यतया
वृक्ष और काष्ठीय वनस्पतियां होती हैं।
Forest management -- वन प्रबंधन
किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए वन संसाधनों का प्रबंधन जैसे पर्यावरणीय सुरक्षा, पुनर्सृजन के अवसर की व्यवस्था, इमारती लकड़ी की अधिकतम पैदावार, जल गुणता का रख–रखाव तथा वन्य–प्राणी संरक्षण।
Fossil -- जीवाश्म
चट्टानों में पाए जाने वाले अश्मीभूत जीव या पादप अथवा उनका कोई अंश।
Fossil fuel -- जीवाश्मी ईंधन
विशिष्ट भौतिक रासायनिक क्रियाओं द्वारा पुरातत्व जैव अवशिष्टों से बना ईंधन।
Fossil fuel plant -- जीवाश्मी ईंधन संयंत्र
विद्युत संयंत्र जिसमें ईंधन के रूप में कोयला, तेल व गैस जलाए जाते हैं।
Fossilization -- जीवाश्मन
प्राणियों, पादपों तथा जैव पदार्थों का अश्म के रूप में परिवर्तित होने का प्रक्रम।
Foyn’s process -- फोयन प्रक्रम
वाहितमल का वैद्युतअपघटन द्वारा उपचार।
Freeboard -- फ्रीबोर्ड
टंकी की छत और टंकी में अधिकतम पानी की सतह के मध्य उर्ध्व दूरी।
Freezing condensation -- हिमीकरण संघनन
बादलों में होने वाली प्रक्रिया जिसमें सूक्ष्म हिम क्रिस्टल जल वाष्प को समाहित कर लेते हैं। ये क्रिस्टल बड़े और भारी हो जाने पर हिमपात वर्षा के रूप में गिरने लगते हैं।
Freezing out -- क्रमिक हिमन
निम्न तापमान द्वारा फ्लू गैसों को विश्लेषण के लिए पृथक करने की प्रक्रिया।
Frequency distribution -- आवृत्ति–वितरण
आंकड़ों का वह वर्गीकरण जो कुछ चरों (वेरिएबल) की आवृत्ति के आधार पर किया गया हो।
Freezing point -- हिमांक
वह तापमान जिस पर कोई भी द्रव, ठोस अवस्था में परिवर्तित हो जाता है। जल 0ºC (32ºF) पर ठोस में परिवर्तित हो जाता है।
Fresh water -- अलवण जल
वह जल जिसमें सामान्यतया 1000 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम घुलनशील लवण होते है।
Friability of soil -- मृदा चूर्णशीलता
मृदा के चूर–चूर होने की क्षमता।
Fringe water -- उपांत जल
भौम जल स्तर के ऊपर स्थित क्षेत्र का जल।
Frost -- तुषार, पाला
वायु का तापमान 0ºC या इससे कम हो जाने पर भूपृष्ठ पर नमी का बर्फ–कण के रूप में जम जाना।
Frost point -- तुषार बिंदु
वह तापमान जिस पर वायुमंडलीय आर्द्रता के ऊर्ध्वपतन द्वारा पाला जम जाता है।
Frugivore -- फलभक्षी
फलों पर निर्भर रहने वाले जीव।
Fugitive emission -- आशुलोपी उत्सर्जन
निर्धारित निर्गम स्थलों के अलावा होने वाला ऐसा उत्सर्जन जो किसी प्रग्रहण तंत्र द्वारा पकड़ा जा सके।
Fumarole -- वाष्पमुख
भू–पर्पटी में ऐसे छिद्र जिसमें से कार्बन डाइऑक्साइड, आदि गैसें और भाप, दाब के कारण बाहर निकलती हैं।
Fume -- धूम
गैसीय धारा की वाष्प में फंसे छोटे–छोटे कण।
Fume incineration -- धूम भस्मन
विषैले अथवा प्रदूषणकारी धूएं को जलाकर उसे अहानिकर बनाना।
Fumigation -- धूमन
पीड़कों को नष्ट करने या मृदा को रोगाणुहीन करने के लिए रासायानिक धूम से उपचारित करना।
Fundamental niche -- मूल निकेत
किसी जाति की पारिस्थितिक स्थिति जो उस की आधारभूत आवश्यकताओं तथा उसकी पारस्परिक क्रियाओं के लिए सर्वाधिक उपयुक्त हो।
Fungi -- कवक
थैलोफाइटा का एक पादप समुदाय। इनका शरीर थैलस होता है, जिसे जड़, तने व पत्तियों में विभाजित नहीं किया जा सकता। ये पर्णहरितहीन होते हैं तथा मृतजीवी होकर जीवनयापन करते हैं। जैसे–म्यूकर, छत्रक, यीस्ट।
Fungicide -- कवकनाशी
कवकों को नष्ट करने वाले अथवा उन्हें रोग फैलाने से रोकने वाले पदार्थ।
Fungivorous -- कवकभक्षी
कवकों को खाने वाले जीव।
Fusion (nuclear) -- संलयन (नाभिकीय)
ऐसी नाभिकीय अभिक्रिया जिसमें हाइड्रोजन अथवा लीथियम जैसे हल्के परमाणुओं के संयोग से भारी परमाणु बनते हैं और इस अभिक्रिया में प्रचुर मात्रा में ऊर्जा निकलती है।
Fusion reactor -- संलयन रिऐक्टर
ऐसा नाभिकीय रिऐक्टर जो दो परमाणुओं (ड्यूटेरियम, ट्रीटियम अथवा लीथियम या उनके किसी संयोग) के संलयन से ऊर्जा प्राप्त करके एक हीलियम परमाणु का निर्माण करता है और ऊर्जा निष्कासित करता है।
Gale -- झंझा
पृथ्वी की सतह से 10 मीटर ऊपर पवन का वेग 60 किलोमीटर प्रति घंटा या इससे अधिक होने पर उसे झंझा कहते हैं।
Game animal -- आखेट जंतु
ऐसे प्राणियों के लिए प्रयुक्त जिन्हें शिकारी शौक के लिए पकड़ने या मारने की कोशिश करते हैं।
Game ranching -- आखेट रैचिंग
मांस, चमड़े तथा अन्य उत्पादों के लिए मारे जाने वाले वन्य पादपभोजियों का उनके प्राकृतिक आवास में रख–रखाव।
Gamma -- गामा
चुंबकीय क्षेत्र की क्षमता की इकाई।
Gamma radiation -- गामा विकिरण
एक प्रकार का आयनकारी विद्युत् चुंबकीय विकिरण जो जैविक पदार्थों में सरलता से प्रवेश कर जाता है।
Gamma ray -- गामा किरण
विद्युत चुंबकीय विकिरण की वह मात्रा जिसकी ऊर्जा 100 के.ई.वी. से अधिक होती है।
Gamma ray irradiation -- गामा किरण किरणन
आपंक को गामा किरणों के कुछ समस्थानिकों के द्वारा किरणित करके ठोस अपशिष्ट पदार्थों के रोगजनक सूक्ष्मजीवों को कम करने की प्रक्रिया।
Garbage -- कचरा
भोजन तथा उसके रखरखाव, भंडारण, बिक्री के बाद पशुओं और वनस्पतियों के जैविक / अजैविक अपशिष्ट।
Garbage farm -- कचरा फार्म
ऐसा खेत जिसमें कचरे को उसकी ऊपरी मृदा के साथ जोत कर मिला दिया जाता है।
Gas sludge -- गैस आपंक
औद्योगिक अपशिष्टों या वाहित मल के ठोस अवयवों के पाचन के दौरान निकली गैस।
Gas sorption -- गैस शोषण
वायुवाहित गैसीय यौगिकों के स्तर को कम करने के लिए वायु को ऐसे पदार्थों से होकर निकालना जो गैसों का निष्कर्षण करते हैं।
Gas test -- गैस परीक्षण
आविषालु या विस्फोटक गैसों या वाष्पों के हानिकर संकेंद्रण का पता लगाने के लिए वायु का विश्लेषण।
Gasohol -- गैसोहोल
यह पेट्रोल और इथेनॉल का मिश्रण होता है जो किण्वित कृषि उत्पादों से बनता है तथा इसमें कम से कम 9 प्रतिशत इथनॉल होता है। गैसोहोल के उत्सर्जन में पेट्रोल की तुलना में कम कार्बन मोनोक्साइड होती है।
Gasoline -- गैसोलीन
कच्चे पेट्रोलियम या बिटुमिनी कोयले के आसवन से उत्पन्न अत्यधिक वाष्पशील उत्पाद जो हाइड्रोकार्बनों का सम्मिश्रण होता है।
Gene -- जीन
गुणसूत्र के विशिष्ट स्थल पर स्थित डी.एन.ए. (आनुवंशिक इकाई) का वह भाग जिसके द्वारा पैतृक लक्षणों (जैसे रंग, लिंग, लंबाई आदि) का पीढ़ी–दर–पीढ़ी निर्धारण होता है।
Gene bank -- जीन बैंक
किसी जीव के डी.एन.ए. को पृथक प्रतिबंधन एंजाइम जनित खंडों के रूप में संवाहकों में निवेशित करके बनाया गया बैंक।
Gene flow -- जीन प्रवाह
समष्टियों के बीच पर–निषेचन द्वारा जीन एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थानांतरण।
Gene library -- जीन–संग्रह
उन क्लोनिन डी.एन.ए. खंडों का संचय जो एकल संजीन के सभी अनुक्रमों का निरूपण करते हैं।
Gene pool -- जीन कोश
किसी निर्दिष्ट स्थल पर समष्टि में जीन के रूप में उपलब्ध आनुवंशिक सूचनाओं का कुल योग।
Genetic drift -- आनुवंशिक विचलन
उत्परिवर्तन, वरण अथवा स्थानांतरण के अलावा संयोगवश किसी जनसंख्या की जीन- आवृत्ति में होने वाले परिवर्तन।
Genetic diversity -- आनुवंशिक विविधता
किसी प्राकृतिक जनसंख्या में जीनप्ररूपी विषमयुग्मजता, बहुरूपता अथवा आनुवंशिक विभिन्नता का वैविध्य तथा उसका रख–रखाव।
Genetic engineering -- आनुवंशिकी इंजीनियरी
जीनों के नए संयोजनों अथवा अनुक्रमों की रचना के उद्देश्य से किसी जीव की आनुवंशिक सरंचना में कृत्रिम उपायों द्वारा परिवर्तन।
Genetic risk -- आनुवंशिक जोखिम
किसी जोखिम के प्रभाव क्षेत्र में आने के कारण उसके वंशागत आनुवंशिक प्रतिकूल प्रभाव।
Genetics -- आनुवंशिकी
जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें आनुवंशिकता तथा विभिन्नता का अध्ययन किया जाता है।
Genome -- संजीन, जीनोम
गुणसूत्रों और जीवों का पूर्ण समुच्चय जो जनक से एक इकाई के रूप में वंशागत होता है।
Genotoxicity -- जीन आविषालुता
किसी भौतिक या रासायनिक अभिकर्मक द्वारा आनुवंशिक पदार्थों की क्षति होना।
Geochronology -- भूकालानुक्रम
भूविज्ञान और मौसम विज्ञान की घटनाओं का समय–सापेक्ष अध्ययन।
Geographic environment -- भौगोलिक पर्यावरण
किसी क्षेत्र विशेष की प्राकृतिक परिघटनाएं जैसे–मौसम, वर्षा, तापमान परास, बाढ़, सूखा, मृदा, स्थलाकृति, आदि, जो किसी जाति के उद्भव और विकास या परिवर्धन और जीवन को प्रभावित करती हैं।
Geographic information system -- भौगोलिक सूचना तंत्र
भौगोलिक रूप से संदर्भित सूचना के प्रदर्शन एवं परिचालन में सक्षम कंप्यूटरीकृत सूचना तंत्र।
Geographical isolation -- भौगोलिक पार्थक्य, भौगोलिक विलगन
वह भौगोलिक पृथक्करण जिसमें समष्टियों के बीच किसी अवरोध जैसे पर्वत, झील, नदी आदि के कारण जीन–विनिमय अथवा निषेचन नहीं हो पाता।
Geological time scale -- भूवैज्ञानिक समय मापक्रम
पृथ्वी के इतिहास के विभिन्न महाकल्पों और कल्पों का समय क्रम।
Geology -- भूविज्ञान
वह विज्ञान जिसमें पृथ्वी की उत्पत्ति, संरचना तथा उसके संघटन एवं शैलों द्वारा व्यक्त इतिहास की विवेचना की जाती है।
Geometric growth -- गुणोत्तर संवृद्धि
ऐसी वृद्धि जो गुणोत्तर प्रतिमान अर्थात् 2, 4, 8, 16, आदि के अनुसार हो।
Geomorphology -- भू–आकृतिविज्ञान
पृथ्वी के स्थलाकृतिक लक्षणों (रूपों) का अध्ययन। इसमें स्थलाकृतिक लक्षणों को उत्पन्न करने वाले साधनों तथा उनके विकास की पद्धतियों का अध्ययन भी सम्मिलित है।
Geothermal energy -- भूतापीय ऊर्जा
भूगर्भ से निकली उष्मीय ऊर्जा।
Geotrophic wind -- गुरुत्वानुवर्ती पवन
वह क्षैतिज पवन जो समदाबीय रेखाओं के समानांतर बहता है और क्षैतिज दाब प्रवणता बल तथा कॉरिओलिस बल के क्षैतिज अवयवों के संतुलन को व्यक्त करता है।
Germ -- रोगाणु
एक सूक्ष्मजीव, जो जीवों में विकृति तथा रोग पैदा कर देता है।
Germicide -- रोगाणुनाशी
ऐसा यौगिक जो रोग उत्पन्न करने वाले सूक्ष्मजीवों को नष्ट कर देता है।
G-horizon -- G–संस्तर
मृदा की ऐसी परत जो पूर्णतः या अंशतः मृत्तिका मृदा से विकसित हो और जिसमें सामान्यतया लौह आयन पाए जाते हों। इसका रंग धूसर होता है।
Glaical drift -- हिमानी अपोढ़
हिमनदों द्वारा वाहित तथा उनके गलने के बाद जमा पदार्थ।
Glacial till -- हिमनदीय मृत्तिका
सीधे–सीधे हिमनद के बर्फ के साथ बहकर आए छोटे–बड़े कोणीय शैल खंडों का संघटन।
Glaciation -- हिमनदन
बर्फ–चादर अथवा हिमनद द्वारा किसी क्षेत्र–विशेष का ढक जाना।
Glacier -- हिमनद, हिमानी
बर्फ के संघनन और पुनः क्रिस्टलीकरण से निर्मित हिम–पिंड जो धीमी गति से भू–सतह पर खिसकता है।
Glaciology -- हिमानिकी, हिमनद विज्ञान
बर्फ और उसके विभिन्न रूपों, प्रकृति, वितरण, क्रिया और उसके परिणामों का वैज्ञानिक अध्ययन।
Global climate change -- भूमंडलीय जलवायु परिवर्तन
मानव क्रियाकलापों के उपोत्पाद के रूप में निष्कासित ग्रीन हाऊस गैसों, विशेषकर कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में वृद्धि के कारण भूमंडलीय जलवायु में होने वाला परिवर्तन।
Global environmental change -- भूमंडलीय पर्यावरणीय परिवर्तन
लगभग एक ही समय में होने वाले ऐसे दिशात्मक पर्यावरणीय परिवर्तन जो विश्व के अधिकांश भागों में अनुभव किए जाते हैं।
Global positoning system (gps) -- भूमंडलीय स्थिति संकेतन तंत्र (जी.पी.एस.)
उपग्रह के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर भू–इकाईयों की भौगोलिक स्थिति को निर्धारण की विधि।
Global warming -- वैश्विक तापन
ग्रीनहाऊस प्रभाव के कारण औसत वायुमंडलीय तापमान में धीरे–धीरे वृद्धि।
Glove bag -- ग्लव बैग
किसी ऐस्बेस्टॉस वाले स्रोत को चारों तरफ से ढकने वाला पॉलिथीन या पॉलिवाइनिल क्लोराइड का बैग।
Gradient -- प्रवणता
किसी ढाल, नदी, सरिता, ऊर्जा विभव इत्यादि के आरोह अथवा अवरोह की दर।
Graphic tablet -- ग्राफीय पीठिका
एक लघु अंकरूपक जिसका प्रयोग GIS कंप्यूटरीकृत प्रणाली के साथ अंतरक्रियात्मक कार्य के लिए किया जाता है।
Grass root group -- तृणमूल समूह
स्थानीय समूह जो अपने समुदाय में अवांछित कार्यों के विरुद्ध निरंतर–संषर्घ करते रहते हैं।
Grasshopper effect -- टिड्डा प्रभाव
दीर्घस्थायी कार्बनिक संदूषकों का भूमंडलीय आसवन जिसमें तापमान के मौसमी चक्र का इस प्रकार से होना जिससे वार्षिक स्पंदनों में वे अधिक ऊंचाई पर चले जाते है।
Grassland management -- घासस्थल प्रबंधन
घासस्थलों का प्रबंधन इस प्रकार करना कि चारे का अधिकतम उपयोग हो एवं घास की वृद्धि और ओज कम–से–कम बाधित हो।
Gravitational collector -- गुरुत्वीय संग्राहक
कोयले के दहन के फलस्वरूप उत्पन्न अदाह्य पदार्थो को एकत्र करने की युक्ति जिसमें कणों के पृथक्करण के लिए पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का उपयोग किया जाता है।
Gravitational water -- गुरुत्वीय जल
मृदा के कोशिकीय जल के अतिरिक्त इसमें विद्यमान शेष जल जो इसे संतृप्त करने के बाद गुरुत्वाकर्षण के मुक्त रूप से अंतः प्रवाहित होता है।
Gravity dam -- गुरुत्व बांध
ऐसा बांध जो अपने जलाशय और मृदा–भार की कीलक शक्तियों के प्रतिवलन तथा सर्पण का प्रतिरोध करने के लिए अपनी आकृति और भार के वितरण पर निर्भर करता है।
Green belt -- हरित पट्टी
पेड़–पौधों का रोपण कर बनाया गया हरित क्षेत्र।
Green crime -- हरित अपराध
पर्यावरण के प्रतिकूल किए जाने वाली विविध गतिविधियां, उनसे संबंधित सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक क्रियाकलाप।
Green development -- हरित विकास
भूमि विकास तथा भवन–निर्माण की एक उभरती परम्परा, जिसमें पर्यावरणीय गुणता मानकों तथा आर्थिक पहलुओं पर बल दिया जाता है।
Green house effect -- ग्रीन हाउस प्रभाव
ग्रीन हाउस गैस के कारण अवरक्त विकिरण के पृथ्वी पर वापस आने से पृथ्वी के तापमान का बढ़ जाना।
Green house gas -- ग्रीन हाउस गैस
कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन, क्लोरोफ्लुओरोकार्बन, वाष्प और नाइट्रोजन ऑक्साइड आदि गैसें जो सूर्य से पृथ्वी पर आने वाले विकिरण के एक भाग को तो अवशोषित कर लेती है किंतु अवरक्त विकिरण को पृथ्वी पर वापस भेज देती हैं (जिसके कारण पृथ्वी का तापमान बढ जाता है)।
Green manure -- हरी खाद
किसी फसल को हरी अवस्था में (खेत में) जोत कर बनाई गई खाद।
Green politics -- हरित राजनीति
योजना निर्माण एवं राजनैतिक विचारधारा में बढ़ी हुई पर्यावरणीय जागरूकता का प्रवेश।
Green revolution -- हरित क्रांति
वैज्ञानिक रूप से उन्नत अथवा चुनी हुई किस्मों (चावल, गेहूं और मक्का), जो उवर्रक, पीड़कनाशक तथा सिंचाई के उत्तम साधनों के प्रयोग से अधिक उपज देते हैं, को विस्तृत क्षेत्र में उगाना।
Greening -- हरितकरण
व्यावसायिक एवं औद्योगिक क्रियाकलापों में पर्यावरणीय (टिकाऊ विकास) संधारणीय नीतियों का समावेश एवं क्रियान्वयन।
Grey water -- धूसर जल
रसोईघर और स्नानागार से बहने वाला अपशिष्ट जल जिसमें मानव–मल नहीं होता। ऐसे जल को अनेक प्रयोजनों के लिए पुनःप्रयोग किया जा सकता है क्योंकि इससे स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता।
Grit chamber -- ग्रिट कोष्ठ
एक छोठा निरोधक कोष्ठ या मलजल का बड़ा रूप जिससे द्रव का वेग कम हो जाता है और विभेदी अवसादन क्रिया द्वारा खनिज और कार्बनिक ठोस पदार्थ अलग–अलग हो जाते हैं।
Grit channel -- ग्रिट वाहिका
एक संकरी लंबी हौद जो वाहित मल से ग्रिट को निकाल देती है।
Gross primary productivity (gpp) -- सकल प्राथमिक उत्पादकता (जी.पी.पी.)
उत्पादक जीवों द्वारा प्रकाशसंश्लेषण से विकिरण ऊर्जा को स्थिर करने की दर; कुल प्राथमिक उत्पादकता और स्वपोषियों द्वारा श्वसन का योग (जी.पी.पी. = एन. पी. पी. +आर.)।
Ground frost -- धरातलीय तुषार
वह तुषार जो उस समय पड़ता है जब घास पर थर्मामीटर का पाठ्यांक 30.5ºF (0.9ºC ) या इससे भी कम हो जाता है। हल्का तुषार पौध ऊतकों को प्रभावित नहीं करता, परन्तु जब तापमान 30.5ºF से कम हो जाता है, तब कुछ पौंधों पर उसका प्रभाव विशिष्ट होता है।
Ground water -- भौम–जल
भू–सतह के नीचे संतृप्त क्षेत्र में पाया जाने वाला जल जो चट्टानों और मृदा के रंध्रों में भरा होता है। इसकी ऊपरी सतह को भौमजल स्तर कहते हैं।
Growth curve -- वृद्धि चक्र
वृद्धि का ‘एस’ आकार का नमूना जिसमें समष्टि का आकार उस विशिष्ट पर्यावास के लिए धारिता क्षमता के स्तर पर बना रहता है।
Guild (ecological) -- संघ (पारिस्थितिक)
किसी समुदाय की वे जातियां जिनकी आवश्यकताएं एवं अशन प्रवृत्तियां समान होती हैं।
Gulf stream -- गल्फ स्ट्रीम
एक महासागरीय गर्म धारा जो मेक्सिको की खाड़ी से संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वी तट के साथ–साथ बहती हुई तथा न्यूफाउंडलेंड के दक्षिणी–पूर्वी तट को स्पर्श करती हुई, स्केंडीवेनिया तक पहुंचती है।
Gully -- अवनालिका
विशेष रूप से किसी पहाड़ी पार्श्व पर जल–घर्षित एक लंबा संकीर्ण प्रणाल, जो खड्ड की अपेक्षा छोटा तथा नदी–घाटी के मुकाबले और भी अधिक छोटा होता है। मृदा–अपरदन के समय बने प्रणाल के लिए भी यह शब्द प्रयुक्त होता है।
Gully control -- अवनालिका नियंत्रण
अवनालिका के अपरदन की यांत्रिक अथवा वानस्पतिक प्रविधियों द्वारा रोकथाम।
Gully erosion -- अवनालिका अपरदन
वर्षा जल के तेज बहाव से सतही मृदा का अपरदन से धाराओं के रूप में बह जाना।
Guttation -- बिंदुस्राव
पौधे के स्वस्थ भागों से, विशेषकर पत्तियों में शिराओं के सिरों से जल का द्रव रूप में निकलना।
Gypsum -- जिप्सम
जलयोजित कैल्शियम सल्फेट जिसका उपयोग क्षारीय मृदा के सुधार में किया जाता है।
Gyre -- वृत्ताकार गति, गॉयर
एक संवृत परिसंचरण–तंत्र जो प्रमुख महासागरीय बेसिनों में 20º से 30º उत्तरी तथा 20º दक्षिणी से 30º दक्षिणी अक्षांशों के मध्य पाया जाता है।
Habitability -- निवासस्यता
किसी व्यष्टि या समूह की उसके भौतिक, सामाजिक और पर्यावरण के साथ अंतःक्रिया की वह स्थिति जिससे उसके कार्य करने और रहने की दशा निर्धारित होती है।
Habitat -- पर्यावास
वह क्षेत्र जिसमें किसी विशिष्ट प्राणी अथवा पौधे की पर्यावरणी आवश्यकताओं की पूर्ति होती है।
Habitat analysis -- पर्यावास विश्लेषण
किसी पर्यावास के अजैव कारकों का मूल्यांकन।
Habitat breadth -- पर्यावास विस्तार
विभिन्न प्रकार के पर्यावासों में समष्टि का वितरण।
Habitat diversity -- पर्यावासी विविधता
किसी क्षेत्र में पर्यावासों की विभिन्नता।
Habitat factor -- पर्यावास कारक
जीव की वृद्धि पर प्रभाव डालने वाला पर्यावासीय कारक।
Habitat loss -- पर्यावास क्षति
मानव क्रियाकलाप, विशेष रूप से विखंडन द्वारा, के फलस्वरूप प्राकृतिक एवं अर्धप्राकृतिक पारितंत्रों के क्षेत्रों में होने वाली कमी।
Habitat type -- पर्यावास प्ररूप
विभिन्न समुदायों का वह समूह जो आवासीय समानता के कारण आपस में समानता प्रदर्शित करता है।
Habituation -- अभ्यस्ता
एक या अधिक पर्यावरणीय उद्दीपनों के प्रभाव में बार–बार या लंबे समय तक रहने के कारण उत्पन्न संवेदनशीलता, सचेतनता या अनुक्रिया में कमी हो जाना।
Half–life -- अर्ध–आयु
1. शरीर द्वारा ग्रहण किए गए पदार्थों में से आधे पदार्थ को प्राकृतिक अथवा जीवीय साधन से बाहर निकालने में लगने वाला समय।
2. किसी रेडियोऐक्टिव पदार्थ के कुल परमाणुओं में से आधे परमाणुओं के क्षय हो जाने की अवधि जिसके पश्चात् पदार्थ की रेडियोऐक्टिवता पहले से आधी रह जाती है।
Halobiont -- लवणजीवी
लवणी पर्यावास में आने वाली वनस्पति।
Halocline -- हैलोक्लाइन
भू-सतह से नीचे प्रायः 50 से 100 मीटर तक (और कभी–कभी 100 मीटर तक भी) स्थित वह क्षेत्र जहां लवणीयता तेजी से परिवर्तित होती रहती है।
Halon -- हैलोन
वे ब्रोमोफ्लुओरोकार्बन यौगिक जो ब्रोमीन, फ्लोरीन तथा कार्बन से बने होते हैं। इनका उपयोग अग्निशामक अभिकर्मकों के रूप में किया जाता है। ये वायुमंडल की ओजोन सतह का अवक्षय करते हैं।
Halophile -- लवणरागी
अत्यधिक लवणयुक्त मृदा में रहने वाले सूक्ष्म जीव।
Halophyte -- लवणमृदोद्भिद्
लवण युक्त मृदा में उगने वाले पौधे।
Haloplankton -- सिंधुप्लवक
लवण युक्त जल में पाए जाने वाले प्लवक।
Halosere -- लवण अनुक्रम
ऐसे पौधों का क्रम जो खारे पानी या खारी मृदा में उगना शुरू करता है।
Harbour -- पोताश्रय
समुद्रतट पर पाया जाने वाला जल–विस्तार, जो समुद्र–यात्रा पर जाने या आने वाले जलयानों को आश्रय प्रदान करता है। इसे प्राकृतिक या कृत्रिम रूप से अथवा किसी प्राकृतिक भूआकृति के कृत्रिम सुधार द्वारा भी बनाया जा सकता है।
Hardening -- कठोरण
ऐसी प्रक्रिया जिसके द्वारा जीव को चरम अवस्था जैसे–सर्दी या सूखा सहने योग्य बनाया जाता है।
Hardness of water -- जल की कठोरता
जल में कैल्सियम या मैग्नीशियम लवण का पाया जाना।
Hard pan -- कठोर अधःस्तर
कृषि भूमि के नीचे एक कठोर अधःस्तर जिसे जड़ों को नीचे जाने देने के लिए तोड़ना आवश्यक होता है।
Hazard -- संकट
जोखिमपूर्ण, आपदाकारी स्थितियां जिनसे मानव स्वास्थ्य एवं अस्तित्व को खतरा हो सकता है। ये संकट जैविक, रासायनिक, भौतिक, यांत्रिक, मानवनिर्मित अथवा प्राकृतिक हो सकते हैं।
Hazard evaluation -- संकट मूल्यांकन
मानव तथा पर्यावरण के लिए हानिकारक पदार्थो के प्रभाव का मूल्यांकन।
Hazard identificaion -- संकट अभिनिर्धारण
विभिन्न प्रक्रियाओं द्वारा संकटदायी पदार्थों द्वारा होने वाले प्रभाव की पहचान।
Hazardous condition -- संकटकारी स्थिति
वे स्थितियां जिनमें जीवधारियों को खतरनाक पदार्थों से खतरा हो सकता है।
Hazardous substance -- संकटजनक पदार्थ
मानव–स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए घातक पदार्थ।
Hazardous waste -- संकटकारी अपशिष्ट
कोई भी अपशिष्ट जो रासायनिक अभिक्रियाशीलता, ज्वलनशील और विस्फोटकता आदि के कारण पर्यावरण तथा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो।
Haze -- धुंध
वायुमंडल में उपस्थित सूक्ष्म धूलकणों की उपस्थिति के कारण उत्पन्न अस्पष्टता की स्थिति जिसमें दृश्यता 2 किमी से कम होती है।
Haze horizon -- धुंध संस्तर
धुंध की तह का ऊपरी भाग जो निम्न ताप व्युत्क्रमण के कारण कम ऊंचाई तक सीमित रहता है और ऊपर से देखने पर नए संस्तर का आभास देता है।
Headward erosion -- अभिशीर्ष अपरदन
ऐसा अपरदन जो ऊर्ध्व प्रवाह और सरिता की घाटी में होता है और जिसके कारण इस अपरदन की लंबाई उस दिशा में बढ़ती जाती है।
Health impact -- स्वास्थ्यगत प्रभाव
किसी योजनानुसार गतिविधि का स्वास्थ्य पर प्रभाव।
Health inequality and inequity -- स्वास्थ्य असमानता एवं असमिका
विभिन्न जन–समिष्टियों में स्वास्थ्य निर्धारकों के वितरण में समानता न होना या उनके स्वास्थ्य–स्तर में अंतर होना।
Heat equator -- तापीय भूमध्यरेखा
वह काल्पनिक रेखा जो ग्लोब के चारों ओर उन स्थानों से होकर गुजरती है, जिनका माध्य तापमान एक निश्चित अवधि में उच्चतम होता है। इसकी स्थिति ऋतु के अनुसार परिवर्तित होती रहती है।
Heat of vaporization -- वाष्पन ऊष्मा
किसी निश्चित तापमान पर द्रव के एकांक द्रव्यमान को वाष्प में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक ताप की मात्रा।
Heat shock protein -- ऊष्मा–प्रघात प्रोटीन
वे प्रोटीनें जिनका संश्लेषण ऊष्मा–प्रघात से प्रेरित होता है।
Heat stress -- ऊष्मा प्रतिबल
आसपास के पर्यावरण से शरीर पर पड़ने वाला ऊष्मीय प्रतिबल जिसमें ऊष्माघात ताप उद्वेष्टन तथा ताप जनित थकान, आदि शामिल हैं और जिनके कारण शरीर अत्यधिक ऊष्मा से मुक्ति पाने में अक्षम होता है।
Heat treatment of sludge -- आपंक का ताप–उपचार
वह प्रक्रिया जिसमें वाहितमल आपंक को 180ºC तथा 10 से 15 वायुमंडलीय दाब पर 30 मिनट तक उपचारित किया जाता है जिसके कारण अनेक रोगाणु तथा अशुद्धियां नष्ट हो जाती हैं। इस प्रक्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न द्रव की जैव ऑक्सीजन मांग अधिक होने के कारण इसका पुनः जैविक उपचार किया जाता है।
Heath -- अजोत भूमि
ऐसी बंजर बलुई, बजरीली अम्लीय मृदा जिस पर छोटी कंटीली झाड़ियां हों।
Heavy metal -- भारी धातु
उच्च आण्विक भार वाले धात्विक तत्व (जैसे पारा, क्रोमियम, कैडमियम, आर्सेनिक और सीसा) जो निम्न सांद्रताओं पर जीवधारियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और खाद्य श्रृंखला में जमा हो सकते है।
Heikistotherm -- शीतरागी, हैकिस्टोथर्म
शीत क्षेत्र में उगने वाला पौधा, जिसे अन्य पौधों की तुलना में कम ऊष्मा की आवश्यकता पड़ती है। यह ऐसे क्षेत्र में उगता है जहां वर्ष के सबसे गर्म माह में औसत तापमान 50º F से कम होता है। जैसे–मॉस, लाइकेन।
Heliophobous -- आतपभीरु
वे जीव जिनकी वृद्धि छाया में अपेक्षाकृत अधिक होती है।
Heliophilous -- आतपरागी
वे पौधे जिनकी वृद्धि और विकास सूर्य के प्रकाश में अधिक होता है।
Helioplankton -- कच्छ प्लवक
कच्छ या दलदली क्षेत्र में उगने वाली वनस्पतियां जिनकी संख्या प्राणियों की संख्या की अपेक्षा अधिक बढ़ जाती है।
Heliopyranometer -- हैलियोपाइरैनोमीटर
किसी क्षेत्र–विशेष में सूर्य की ताप–ऊर्जा को मापने का उपकरण।
Helioxerophyll -- मरु–आतपपर्ण
पत्तियों की वह अवस्था जिसमें वे सूखे तथा तेज धूप को सह सकती हैं।
Helminthology -- कृमिविज्ञान
प्राणिविज्ञान की वह शाखा जिसमें कृमियों, विशेषतया परजीवी कृमियों का अध्ययन किया जाता है।
Helophyte -- कच्छोद्भिद्
(रौंकियर के वर्गीकरण के अनुसार) ऐसे पौधे जिनके चिरकालिक अंग जल की तली की मृदा में होते हैं।
Helotism -- दास जीवन
दो जीवों का एक ऐसा सहसंबंध जिसमें एक जीव दूसरे को आश्रय प्रदान करता है, जैसे–लाइकेन में कवक शैवाल को आश्रय प्रदान करता है।
Hemerocology -- कृतक पारिस्थितिकी
भूमि की वह परिस्थितिकी जिसमें मानव ने कृत्रिम परिवर्तन कर दिया हो जैसे–उद्यान, खेत, आदि।
Herbicide -- शाकनाशी
अवांछित पौधों (जैसे अपतृणों) को नष्ट करने के लिए प्रयुक्त पदार्थ।
Herbivore -- शाकभक्षी
भोजन के लिए वनस्पतियों पर निर्भर रहने वाले जीव।
Heterogen -- विषमजन
विषम–युग्मजी संकर जीवों का समूह।
Heterogeneity -- विषमांगता
जीव के विषमजन होने की स्थिति।
Heterotherm -- असमतापी
वे जीव जो अपने शरीर का तापमान वातावरण के अनुसार नियत्रित नहीं कर पाते।
Heterotroph -- परपोषित, विषमपोषित
जीव (प्राणी या परजीवी या कवक) जो पारितंत्र में जैव पदार्थ के अपघटक और अन्य जीवों को खाकर ऊर्जा प्राप्त करता है।
Heterotrophic -- परपोषित
सरल कार्बनिक पदार्थों से स्वतः अपना भोजन निर्माण कर सकने में असमर्थ ऐसे पौधे परजीवी या मृतजीवी रहकर अपना जीवन निर्वाह करते हैं।
Hibernation -- शीतनिष्क्रियता
कुछ जीवों की ठंडे प्रतिकूल मौसम में सुप्त रहने की अवस्था। शरीर का तापमान गिरना, भोजन ग्रहण न करना, उपापचय का मंद पड़ जाना, आदि इस अवस्था की विशेषताएं हैं।
Hierarchy -- पदानुक्रम
वर्गीकरण की वह श्रेणी–पद्धति जिसमें विभिन्न वर्गक स्तरों को स्पष्टतः सूचित किया जाता है।
प्लास्टिक की बोतलों और अन्य उत्पादों को बनाने में काम आने वाला पदार्थ जो जलाए जाने पर आविषी धुआं निकालता है।
High moor -- उच्च मूर
एक पीटमय अम्लीय उच्चभूमि क्षेत्र जिसमें सामान्यत थोड़ी नमी बनी रहती है।
High volume air sampler -- उच्च आयतनी वायु प्रतिदर्शित्र
वातावरण के धूल–कणों को छानकर एकत्र करने वाला वह उपकरण जो निलंबित कणों के संकेद्रण का माप करता है।
High volume sprayer -- उच्चमात्रा फुहारक
झाड़ियों और पेड़ों पर 1120 लीटर प्रति हेक्टेयर से अधिक और भूमि फसल पर 670 लीटर प्रति हेक्टेयर से अधिक जल की क्षमता वाला फुहारक यंत्र।
Histogram -- आयत चित्र
वह रेखाचित्र जिसमें नमूनों के अध्ययन किए गए गुणों को अपाताकार रूप में दर्शाया जाता है।
Histology -- ऊतकविज्ञान, औतिकी
ऊतकों के अध्ययन से संबधित जीवविज्ञान की शाखा।
Holding time -- धारण समय
समय की वह अधिकतम अवधि जिसमें नमूने को विश्लेषण से पूर्व भंडारित कर रखा जा सकता है।
Holistic ecology -- समग्र पारिस्थितिकी
पारिस्थितिकी की वह शाखा जिसमें समष्टि और समुदायों का अध्ययन वहां के पर्यावरण के अंतःसंबंध के आधार पर किया जाता है।
Holocoen (ecosystem) -- पारितंत्र
समग्र पर्यावरण जिसमें जैविक एवं अजैविक कारकों का समावेश होता है।
Holoparasite -- पूर्ण परजीवी
वे जीव जो जीवन निर्वाह के लिए पूर्णतः अन्य जीवों पर निर्भर रहते हैं।
Holophyte -- पादप समभोजी
वह पादपसमूह जो अपना पोषण केवल अकार्बनिक पदार्थो से ग्रहण करते हैं।
Holotype -- नामप्ररूप, मूलप्ररूप
लेखक द्वारा मूल विवरण के प्रकाशन के समय नाम पद्वति प्ररूप क तौर पर उपयोग किया जाने या बताए जाने वाला अनन्य नमूना।
Homeostasis -- समस्थैतिक
किसी तंत्र का अपना गतिक संतुलन बनाए रखने और विक्षोभ होने पर अपनी नियामक क्रियाविधि द्वारा साम्यावस्था बनाए रखने की प्रकृति। यह तंत्र संदर्भ के अनुसार व्यष्टि, समष्टि अथवा प्रक्रम हो सकता हे।
Homeostasis -- समस्थैतिक
बदलती पर्यावरणीय स्थितियों में किसी जीव के कार्य में उच्च दर्जे की एकरूपता अथवा स्थिरता बने रहना।
Homeotherm -- समतापी
ऐसे प्राणी जो अपने शरीर का तापमान एक नियत स्तर पर बनाए रखते हैं।
Homosphere -- सममंडल
पृथ्वी के वायुमंडल का वह क्षेत्र जिसमें क्षेत्रमंडल, समपातमंडल एवं मध्यमंडल शामिल है तथा जहां वायुमंडल का संगठन अपेक्षाकृत स्थिर रहता है।
Horizon -- क्षितिज
किसी एक स्थान से दृष्टिगोचर होने वाली वह काल्पनिक सीमा, जहां पृथ्वी या समुद्र आकाश से मिलते प्रतीत होते हैं।
Hormesis -- आवेगिता
कुछ आविषियों या भौतिक अभिकर्मकों के अल्प घातक स्तर से प्रभावित होने के कारण जीव में व्यक्त उद्दीपन प्रभाव।
Hormone -- हॉर्मोन
कार्बनिक पदार्थ जो जीवों में अत्यंत न्यून मात्रा में विद्यमान होने पर भी उपापचय, वर्धन आदि पर बहुत प्रभाव डालते हैं।
Horticulture -- बागबानी
छोटे–छोटे भूखण्डों पर फूलों–फलों अथवा सब्जियों की खेती, जो एक प्रकार की गहन कृषि कहलाती है। इसमें विपणि–कृषि, नर्सरी–कृषि तथा ग्लास–हाउस कृषि सम्मिलित है।
Host -- परपोषी
वह जीव जो अन्य जीव को खाद्य एवं आश्रय प्रदान करता है लेकिन स्वयं उस जीव से कोई भी लाभ प्राप्त नहीं करता।
Host specific toxin -- परपोषक विशिष्ट आविष
रोगजनक का वह उपापचयी उत्पाद जो विशिष्ट परपोषी के लिए विषैला होता है।
Hotspot -- अतिक्षेत्र
1. सर्वाधिक जैवविविधता वाला क्षेत्र जहां स्थानिक स्थितियों की प्रधानता होती है।
2. किसी औद्योगिक संस्थान के पास अपशिष्टों के विसर्जन के कारण अत्यधिक संदूषित क्षेत्र।
Hot spring (thermal spring) -- उष्ण स्रोत, गरम–चश्मा
भूगर्भ से निकलने वाला उष्ण जल, जो भूमि के अंदर से लगातार निकलता रहता है।
Human ecology -- मानव पारिस्थतिकी
मानव तथा उसके परिवेश के बीच के अंतःसंबंधी पारस्परिक क्रियाओं तथा पारस्परिक प्रभावों का अन्वेषण एवं अध्ययन।
Humidistat -- आर्द्रतास्थापी
वह युक्ति जो किसी नियत तापमान पर संतृप्त वायु की आर्द्रता को नियंत्रित करती है।
Humidity -- आर्द्रता
प्रति इकाई वायुक्षेत्र में जल–वाष्प की मात्रा।
Humus -- ह्यूमस
मृदा में पाए जाने वाले जन्तु तथा वनस्पति उद्भव के पूर्णतः अपघटित जैव–पदार्थ।
Hurricane -- प्रभंजन, हरीकेन
पश्चिमी द्वीप समूह और मैक्सिकों की खाड़ी में आने वाला उष्णकटिबंधीय चक्रवात जो साधारणतः अगस्त-सितम्बर के महीनों में आता है। तब तीव्र हवाएं चलने, बिजली चमकने और तड़ित झंझावात आने के कारण मूसलाधार वर्षा होती है। इसका वेग व्यूकोर्ट पैमाने पर 75 मील प्रति घंटे से अधिक होता है।
Hybrid vigour -- संकर ओज
संकर की अपने जनकों से श्रेष्ठ होने की गुणता।
Hybridization -- संकरण
दो असमान समष्टियों के संकर बनने की प्रक्रिया। प्रायः संकर अपने जनकों से भिन्न होते हैं।
Hydrarch succession -- जलारंभी अनुक्रमण
जलीय पर्यावरण में होने वाला अनुक्रमण।
Hydration -- जलयोजन
खनिजों के साथ जल के अणुओं का ऐसा रासायनिक संयोजन जो शैलगत मृदाकारी खनिजों में होता है, जिससे इनका आयतन बढ़ जाता है।
Hydraulic dredging -- जलीय निकर्षण
अधौभोम निक्षेपों को पाइप से कर्दम (पानी, मिट्टी और छोटे–छोटे पत्थरों) के रूप में पंप द्वारा बाहर निकालना।
Hydraulic sluicing -- जलीय जलद्वारण
शैल या मृदा–पदार्थ को जल–प्रवाह या जल के वेग के द्वारा उसके स्थान से हटाना।
Hydrobiology -- जलजैविकी
जलीय पादपों, प्राणियों एवं सूक्ष्मजीवों का अध्ययन।
Hydrocarbon -- हाइड्रोकार्बन
हाइड्रोजन एवं कार्बन के सम्मिश्रण से बने यौगिक।
Hydroclimatology -- जलीय–जलवायुविज्ञान
जलीय चक्र के वायुमंडलीय घटकों तथा जलवायु संबंधी प्रक्रियाओं की अंतःक्रिया का अध्ययन।
Hydrocooling -- जलशीतलन
सामान्य शीत संग्रहण से पहले जल द्वारा ठंडा करने की प्रक्रिया।
Hydrodynamics -- जलगतिक
ज्वार भाटों की वह क्रिया जिससे जातियों का वितरण हो जाता है।
Hydroelectric power -- जलविद्युत शक्ति
प्राकृतिक अथवा कृत्रिम जलप्रपातों से प्राप्त की गई शक्ति, जिसका उपयोग टरबाइनों से चलाए गए डायनमों में विद्युत पैदा करने के लिए किया जाता है।
Hydro chloro fluoro carbon -- हाइड्रो क्लोरो फ्लुओरो कार्बन
CFCS को प्रतिस्थापित करने वाले रासायनिक यौगिक।
Hydrogassification -- द्रवगैसीयन
उच्च ताप द्वारा कचरे या खाद के हाइड्रोजनीकरण से मीथेन या तेल ईंधन का निर्माण।
Hydrography -- जलसर्वेक्षण
जल के प्रवाह का विश्लेषण, मापन तथा अभिलेखन।
Hydrologic cycle -- जलीय चक्र
उन सभी घटनाओं का सम्पूर्ण चक्र जिनसे होकर पानी वायुमंडलीय जलवाष्प के रूप में प्रारंभ होकर द्रवीय ठोस के रूप में बरसता है और फिर भू–सतह के ऊपर या उसके भीतर बहने लगता है, और अंततः वाष्पन तथा वाष्पोत्सर्जन के द्वारा पुनः वायुमंडलीय जलवाष्प के रूप में बदल जाता है।
Hydrology -- जलविज्ञान
जल संरचना और उसके गुणधर्मों का अध्ययन।
Hydrolysis -- जल अपघटन
जल के द्वारा कार्बनिक यौगिकों का विघटन।
Hydrolysis -- जलअपघटन
जल के साथ अंतःक्रिया करके कार्बनिक यौगिकों का अपघटन।
Hydrophilic -- जलरागी
वह पदार्थ जिसमें जल के प्रति आकर्षण होता है।
Hydrophobic -- जलभीरू
वह पदार्थ जिसमें जल के प्रति विकर्षण होता है।
Hydrophyte -- जलोद्भिद
अंशतः अथवा पूर्णतः जल निमग्न पौधा।
Hydropneumatic -- जलगैसीय
एक लघु जल–प्रणाली जिसमें जलपंप संपीडित वायु टैंक में दाब के द्वारा स्वतः नियंत्रित रहता है।
Hydroponics -- जल–संवर्धन
पौधों को जल में उगाना तथा उनकी वृद्धि के लिए जल में आवश्यक पोषक पदार्थ मिलाना।
Hydrosere -- जलक्रमक
किसी अनुक्रम में समष्टियों का क्रमिक प्रतिस्थापन जो जलराशि से आरंभ होकर जलवायु चरम के निर्माण तक होता है।
Hydrosol -- हाइड्रोसॉल, जल विलय
प्राकृतिक मृदाओं का वह समूह जिसमें जल मुख्य घटक होता है।
Hydrosphere -- जलमंडल
भूमि की सतह की समस्त जलराशियां जिनके अंतर्गत भूपर्पटी के ऊपर और भीतर की जलराशियां, वर्षा और वायुमंडल तथा जलवाष्प, आदि सभी सम्मिलित हैं।
Hydrostatic pressure -- द्रवस्थैतिक दाब
किसी स्थिर जलराशि में एक विशिष्ट स्थल पर जल द्वारा पड़ने वाला दाब।
Hygrometer -- आर्द्रतामापी
वायुमंडल की आपेक्षिक आर्द्रता को मापने का उपकरण।
Hygrophyte -- आर्द्रतोद्भिद्
उन स्थानों पर पनपने वाले पौधे जहां पर नमी काफी मात्रा में मिलती है।
Hygroscopic -- आर्द्रताग्रही
वायुमंडल से आर्द्रता को अवशोषित करने वाला।
Hygroscopic water -- आसंजक जल
सिंचाई के उपरांत भूमिकाणों के चारों ओर पतली सतह–सी बनाकर चिपका रह जाने वाला जल।
Hygroscopicity -- आर्द्रग्राहिता
वायुमंडल से आर्द्रता को अवशोषित करने का गुण।
Hygrothermograph -- आर्द्रताताप–लेखी
एक ही चार्ट पर तापमान तथा सापेक्ष आर्द्रता दोनों को दर्शाने वाला यंत्र।
Hylocolous -- वनवासी
जिनका पर्यावास वन हो।
Hylophyte -- वनोद्भिद्
वायुमंडल से आर्द्रता ग्राही आर्द्रता को अवशोषित करने वाला।
Hypertrophy -- अतिवृद्धि
किसी अंग या ऊतक के आकार में असाधारण वृद्धि।
Hypolimnion -- अधःसर
विभिन्न तापीय स्तरों वाली झील की तली का जल।
Hypoplasia -- अल्पवृद्धि
कोशिका विभाजन की कमी के कारण ऊतकों की वृद्धि में कमी।
Hypoxia -- अव–ऑक्सीयता
शरीर के ऊतकों (अथवा सरोवर आदि) में पहुंचने वाली ऑक्सीजन की मात्रा के कम होने की स्थिति।
Hypsometry -- उच्चतामिति
समुद्र तल से भू–सतह की ऊंचाई की माप।
Hyther -- जलत पित
जीवों पर नमी तथा ताप का सम्मिलित प्रभाव।
Ice age -- हिम काल
अत्यंत नूतन (प्लीस्टोसीन) युग के लिए एक प्रचालित किंतु अवैज्ञानिक नाम। अर्थ विस्तार की दृष्टि से यह शब्द किसी भी भूतकालीन शीत या हिमनदीय कल्प के लिए प्रयुक्त होता है।
Ice berg -- प्लावी बर्फ
बर्फ की एक बड़ी संहति, जो किसी ज्वारीय हिमनद की जिहृवा से या किसी बर्फ–अवरोध के किनारे से टूट गई हो और धाराओं तथा हवाओं के प्रभाव से अलग–अलग बहने लगी हो।
Ice field -- हिमक्षेत्र, हिमस्थल
बर्फ–पुंज (प्लावी) अथवा समुद्री बर्फ का एक बड़ा सतत क्षेत्र।
Ice house effect -- हिमगृह प्रभाव
वे दशाएं जिनके फलस्वरूप वैश्विक शीतलन होता है। यह ग्रीन हाऊस प्रभाव के विपरीत है।
Icthyology -- मत्स्यविज्ञान
मछलियों के अध्ययन से संबंधित प्राणिविज्ञान की शाखा।
Ideograph -- भावचित्र
किसी वस्तु का ऐसा चित्रात्मक आलेख जिसमें उसकी विभिन्न विशेषताओं के मापों के बीच संबंधों को प्रदर्शित किया जाता है।
Igneous rock -- आग्नेय शैल
मैग्मा अथवा लावा के पिंडन के द्वारा बनने वाली चट्टान।
Ignitable -- ज्वलनीय
जलने अथवा अग्नि प्रज्वलित करने में सक्षम।
Illuviation -- समपोहन
मृदा पदार्थ के निक्षेपण का वह प्रक्रम जिसमें पदार्थ मृदा के एक संस्तर से दूसरे संस्तर अर्थात् उपर संस्तर से निचले संस्तर पर विस्थापित होता है।
Imbibition -- अंतःशोषण
वह प्रक्रिया जिसके द्वारा विशेषकर जल अवस्था में कार्बनिक पदार्थ जल का अवशोषण करके फूल जाते है।
Imhoff cone -- इमहॉफ़ शंकु
जल की विशिष्ट आयतन में नीचे एकत्रित हो जाने वाले ठोस पदार्थों के आयतन मापने के लिए प्रयुक्त शंक्वाकार पात्र।
Immigrant -- आप्रवासी
किसी क्षेत्र में नए आगत जीव।
Immigration -- आप्रवासन
किसी समष्टि में नए जीव का किसी अन्य क्षेत्र से आगमन।
पीड़कनाशियों के निरंतर प्रयोग से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के कारण खतरे की स्थिति।
Imminent threat -- आसन्न खतरा
निकट भविष्ट में किसी प्रतिकूल घटना की उच्च संभावना।
Immiscibility -- अमिश्रणीयता
दो या अधिक पदार्थों अथवा द्रवों की एक दूसरे में आसानी से घुल जाने की अक्षमता।
Immission -- आदूषण
किसी दूरस्थ उत्सर्जन स्रोत से प्रदूषक तत्वों का आगमन अथवा ग्रहण करना।
Immunity -- प्रतिरक्षा
सामान्यतः जीवों में संक्रमण का प्रतिरोध करने की क्षमता।
Immunization -- प्रतिरक्षीकरण, प्रतिरक्षण
वह प्रक्रम जिसके द्वारा जीवों में संक्रमण का प्रतिरोध करने की क्षमता उत्पन्न होती है।
Impact -- प्रभाव
किसी परियोजना के कारण किसी पारिस्थिक ग्राही संसाधन पर पड़ने वाला प्रभाव।
Impact assessment -- प्रभाव आकलन
किसी नीति या गतिविधि का व्यक्तियों या स्थान विशेष पर होने वाले प्रभाव को आंकना। किसी विद्यमान या प्रस्तावित कार्यवाही के परिणामों का पूर्वानुमान करना।
Impact indicator -- प्रभाव सूचक
कोई पर्यावरणीय घटक या प्राचल जो कम से कम किसी एक गुणात्मक मापक्रम पर प्रभाव का मापन प्रस्तुत करता है।
Impact matrix -- प्रभाव आव्यूह
नीतियों के कारण पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों का बहु–आयामी प्रदर्शन।
Impact winter -- प्रभावमूलक शीतकाल
विश्व में लगने वाली अग्नियों (जैसे–वन अग्नि, ज्वालामुखी) और उससे निष्कासित मलबे के परिणाम स्वरूप वायुमंडल में बनने वाली धूलकणों की अत्यधिक मात्रा से प्रेरित सौर विकिरण में आने वाली कमी के कारण होने वाला वैश्विक शीतलन।
Impeded drainage -- अवरुद्ध जल निकास
मृदा में जल प्रवेश या अपवाह की बाधित स्थिति।
Impermeability -- अपारगम्यता
किसी पदार्थ का वह गुणधर्म जो गैसों और द्रवों के अंतःप्रवाह (पारगम्यता) को रोकता है।
Impervious rock -- अप्रवेश्य शैल
भूपर्पटी में पाए जाने वाले एक प्रकार के शैल जिनमें वर्षा का जल मुक्त रूप से से प्रवेश नहीं कर सकता। ये सरंध्री (जैसे मृत्तिका) अथवा असरंध्री (जैसे–अविदारित ग्रैनाइट) भी हो सकते हैं।
Impervious soil -- अप्रवेश्य मृदा
वह मृदा जिसमें हवा, जल या पौधों की जड़ों का प्रवेश बाधित हो।
Impinger -- आघट्ट–उपकरण
वायु में उपस्थित कणिकाओं के प्रतिदर्श को संग्रह करने वाला उपकरण।
Importance value index (ivi) -- महत्वमान सूचकांक
किसी जाति का उसके समुदाय में सापेक्षिक बहुलता का सूचकांक।
Impoundment -- परिबंधन
बांध भित्ति, बाढ़ द्वार या अन्य बाधिकाओं से परिसीमित जलराशि जैसे–तालाब।
Impoverished soil -- अल्पपोषक मृदा
वह मृदा जिसमें पोषक तत्वों की उचित पूर्ति के बिना लगातार फसलें उगाने के कारण उसकी उर्वरा शक्ति का ह्रास हो गया है।
Imprinting -- अध्यंकन
शीघ्रतापूर्वक सीखने अथवा पहचानने की एक प्रक्रिया, जिससे किसी नवजात पक्षी अथवा स्तनपोषी का अंडों से निकलने या पैदा होने के बाद कुछ घंटों में ही माता–पिता या आसपास के किसी पदार्थ आदि से लगाव हो जाता है।
Improved land -- उन्नत भूमि
भूमि का वह क्षेत्र जो अपवाह, भूमि–उद्थरण, उर्वरीकरण तथा मार्लन के परिणामस्वरूप उपजाऊ बना लिया गया है।
In situ -- स्व स्थाने
अपने मूल अथवा प्राकृतिक स्थिति में। अर्थात, किसी जीव का उसी स्थल पर अध्ययन किया जाए जहां वह स्थित है।
In vitro -- पात्रे
जीव के बाहर कृत्रिमतया नियंत्रित स्थितियों (गिलास अथवा प्लास्टिक के पात्रों) में किए गए अध्ययन।
In vivo -- जीवे
जीव या पादप के शरीर के भीतर।
Inbreeding -- अंतः प्रजनन
वह प्रजनन जिसमें निकट संबंधी जीवों से प्राप्त युग्मकों के संयोग से पुनरुत्पादन होता है।
Inceptisol -- इन्सेप्टीसोल
संयुक्त राज्य अमेरिका मृदा वर्गीकरण प्रणाली का वह समूह जिसमें नव–विकसित मृदाए शामिल होती हैं।
Incident pest -- आकस्मिक पीड़क
निरंतर विद्यमान लेकिन कभी–कभी क्षति पहुंचाने वाला पीड़क।
Incinetration -- भस्मन
ठोस अपशिष्ट को जलाकर नष्ट करने की प्रक्रिया।
Incipient erosion -- प्रारंभी अपरदन
अपरदन की प्रारंभिक अवस्था जैसे–गली अवनालिका अपरदन।
Incipient median lethal concentration -- प्रारंभी मध्य घातक सांद्रता
आविषी पदार्थ का वह स्तर जिसके अधिक होने पर किसी समष्टि अथवा जीवों की 50 प्रतिशत संख्या अनंत काल तक जीवित नहीं रह सकती है।
Incompatible waste -- असंगत अपशिष्ट
ऐसा अपशिष्ट जो दूसरे अपशिष्ट में मिलाए जाने के लिए अनुपयुक्त हो, क्योंकि उनके बीच अभिक्रिया घातक हो सकती है।
Incubation -- ऊष्मायन
विशिष्ट समय एवं उपयुक्त तापमान पर अंडों, सूक्ष्मजीवों, भ्रूणों आदि का संवर्धन।
Incubator -- ऊष्मायित्र
नियंत्रित ताप पर किसी जीव की कृत्रिम वृद्धि और परिवर्धन में प्रयुक्त उपकरण।
Indicator plant -- सूचक पादप
वे पादप जिनकी उपस्थिति उस परिवेश के विशिष्ट लक्षणों को प्रतिबिंबित करती है।
Indicator species -- सूचक जाति
वे जीव अथवा वनस्पति जो पर्यावरण के घटकों में उतार–चढ़ाव की विशेष स्थिति के सूचक होते हैं।
Indoor air pollution -- संवृत वायु प्रदूषण
संवृत क्षेत्र में रासायनिक, भौतिक अथवा जैविक संदूषक का वह स्तर जिससे मानव स्वास्थ्य प्रभावित होता है।
Industrial ecology -- औद्योगिक पारिस्थितिकी
औद्योगिक तंत्र का पारिस्थितिक तंत्र के अनुरूप इस ढंग से निर्माण करना जिससे उस तंत्र के एक भाग का अपशिष्ट दूसरे भाग के लिए संसाधन हो।
Industrial melanism -- औद्योगिक मैलेनिनता
ऐसी परिघटना जिसमें कुछ प्राणी (जैसे तितलियां, शलभ) औद्योगिक क्षेत्र में अधिक गहरे रंग के हो जाते हैं जिससे उनका रंग आस–पास के वृक्षों की धुंए से ढकी पत्तियों से मेल खा सके।
Industrial revolution -- औद्योगिकि क्रांति
इतिहास का वह काल जिसमें मशीनरी ने मानवश्रम का स्थान ले लिया।
Industrial waste -- औद्योगिक अपशिष्ट
औद्योगिक क्रिया से निकला अवांछित पदार्थ, आपंक, ठोस अथवा घातक अपशिष्ट।
किसी नीति, कार्यक्रम या परियोजना से संबंधित असमानताओं अथवा स्थान क्षेत्र विशेष में विद्यमान समानताओं की समीक्षा जिसमें उनके समाधान के विषय में सिफारिशें भी दी जाती हैं।
Infection frequency -- संक्रमण आवृत्ति
एक निश्चित अवधि में संक्रमण का बार–बार प्रकट होना।
Infectious waste -- संक्रामक अपशिष्ट
चिकित्सीय अथवा ऐसा अपशिष्ट जिससे जीवों में संक्रमण का खतरा हो।
Infestation -- ग्रसन
पीड़क द्वारा किसी पोषक जीव अथवा पादप को क्षति पहुंचाने की प्रक्रिया।
Infiltration -- अंतः स्यंदन
वह प्रक्रिया जिसमें जल मृदा–पृष्ठ से होकर नीचे की ओर प्रवेश करता है।
Influent -- अंतः प्रवाही, प्रभावक
1. जलाशय या उपचार संयंत्र में प्रविष्ट होने वाला जल, अपशिष्ट तथा अन्य द्रव।
2. वह जीव जिसका महत्वपूर्ण संबंध जैविक संतुलन एवं अंतः क्रिया को प्रभावित करता है।
Information management -- सूचना प्रबंध
वांछित सूचनाएं एकत्र व संचित करना और उसका विश्लेषण एवं प्रेषण।
Infrared radiation -- अवरक्त विकिरण
दृश्य प्रकाश की तुलना में बड़ी तरंग दैर्ध्य का वैद्युत चुंबकीय विकिरण।
Inheritance -- वंशागति
जनकों या माता–पिता से संतानों में गुण–लक्षणों का अभिगमन।
Inhibition (successional) -- संदमन (अनुक्रमी)
प्रारंभिक अनुक्रमी जाति की उत्तरवर्ती जातियों के आक्रमण का प्रतिरोध करने की प्रवृत्ति।
Inhibitor -- संदमक
वह कारक जो सामान्य गतिविधि को रोकता है अथवा रोकने के लिए प्रयुक्त होता है।
Innate immunity -- सहज प्रतिरक्षा
ऐसी प्रतिरक्षा जो अर्जित न होकर जातियों में वंशानुगत होती है।
Input -- निविष्ट
कंप्यूटर प्रणाली में प्रविष्ट किए गए आंकड़े।
Input device -- निवेश युक्ति
आंकड़ों की प्रविष्टि के लिए हार्डवेयर घटक।
Insecticide -- कीटनाशी
रासायनिक पदार्थ या पदार्थो का मिश्रण जिसका उपयोग हानिकारक कीटों को रोकने या नष्ट करने अथवा उनके विकास को रोकने के लिए किया जाता है।
Inselberg -- इंसेलबर्ग
उष्ण शुष्क प्रदेश में एक विलगित अंतःस्थलीय पर्वतिका जिसका शिखर साधारणतया गोल होता है और नग्न शैल के पार्श्वों का ढाल खड़ा होता है।
Insolation -- आतपन, सूर्यातप
वायुमंडल के शीर्ष पर प्रति इकाई क्षैतिज तल पर पड़ने वाला सौर विकिरण।
Integrated energy management -- एकीकृत ऊर्जा प्रबंधन
ऊर्जा विकल्पों के परास का ऐसा उपयोग जो एक प्रक्षेत्र में दूसरे प्रक्षेत्र से भिन्न होता है और जिसमें प्रौद्योगिकी एवं ऊर्जा स्रोतों का समावेश हो।
Integated impact assessment -- एकीकृत प्रभाव आकलन
प्रभाव आकलन के पर्यावरणीय, स्वास्थपरक, सामाजिक तथा अन्य पहलुओं एवं घटकों का सम्मिलित आकलन करना ताकि उस आकलन में उन सभी विभिन्न विधियों की जांच परख भी शामिल की जा सके जिनसे संबंधित नीतियां, कार्यक्रम या परियोजनाएं, भौतिक, सामाजिक और आर्थिक पर्यावरण को प्रभावित कर सकती है।
Integrated pest management -- एकीकृत पीड़क प्रबंधन
पर्यावरण और पीड़कों की समष्टि गतिकी का ध्यान रखते हुए प्रयुक्त किया जाने वाला पीड़क प्रबंधन जिसमें सभी उपयुक्त तकनीकों और विधियों का यथासंभव सुसंगत ढंग से उपयोग करके पीड़कों की संख्या को आर्थिक क्षति स्तर से नीचे रखा जाता है।
Integrated plant protection -- एकीकृत पादप रक्षण
वह तंत्र जिसमें भौतिक, यांत्रिक, रासायनिक एवं जैवीय विधियों का समन्वित उपयोग करते हुए पादपों की सुरक्षा की जाती है।
अपशिष्ट प्रबंधन विकल्पों का ऐसा समुच्चय जिसमें पुनः उपयोग, स्रोत–हृास पुनः चक्रण, कम्पोस्ट निर्माण एवं भस्मीकरण सम्मिलित हैं।
Intensity of rainfall -- वर्षा–तीव्रता
निश्चित समय में वर्षा की दर, जिसे प्रायः इंच प्रति घंटे में व्यक्त किया जाता है।
Intensive cultivation -- गहन कृषि
क्षेत्र में अधिक श्रम और पूंजी लगाकर कृषि करनी पड़ती है। इस पद्धति में भूमि को परती न छोड़कर लगातार फसलें उत्पन्न की जाती हैं।
Interception channel -- अपरोधन प्रणाल
प्रवाही जलग्राही नाला। ऐसा नाला जिसे सतही प्रवाह को रोकने के लिए ढाल के तल पर अथवा अन्य क्रांतिक स्थानों पर बनाया जाता है।
Intercrop -- अंतराफसल
प्रति इकाई क्षेत्र से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु वृक्षों अथवा फसलों की कतारों के बीच ऊगाई गई अन्य फसलें।
Interested and affected party -- हितबद्ध तथा प्रभावी पक्षकार
कोई ऐसा व्यक्ति या संगठन जिसका हित प्रस्तावित विकास में निहित हो।
Interference -- 1. अंतरक्षेप 2. व्यतिकरण
अनुवेक्षणित पदार्थ के स्थान पर अन्य पदार्थ से उत्पन्न व्यवधान के कारण अवांच्छित दशा अथवा नकारात्मक अनुक्रिया।
Interglacial -- अंतराहिमनदीय
दो हिमनदीय युगों के बीच आने वाले तुलनात्मक रूप से किसी कोष्ण युग से संबंधित।
Internal drainage -- आंतरिक अपवाह
वह अपवाह तंत्र जिसमें बहने वाली नदियों या सरिताओं के पानी का समुद्र तक कोई निकास नहीं होता।
Interstadial -- उप अंतरा–हिमानी
किसी हिमनदीय युग के दो उपविभाजनों के बीच के कल्प से सबंधित।
Intertidal zone -- अंतराज्वारीय क्षेत्र
1. ज्वारों के द्वारा अनावृत क्षेत्र।
2. वेलांचली क्षेत्र का वह भाग जो निम्न ज्वार चिह्न से ऊपर स्थित हो।
Intertropical convergence zone (itcz) -- अंतः उष्णकटिबंधी अभिसरण क्षेत्र
भूमध्य रेखा के पास के वे प्रायः सतत् कम वायु दाब वाले क्षेत्र जहां मंद और परिवर्ती वायु बहती है, अत्यधिक आर्द्रता रहती है और रूक–रूक कर भारी वर्षा की बौछार पड़तीं रहतीं हैं।
Intrinsic rate of increase -- नैज वृद्धि दर
अनुकूल परिस्थितियों में किसी समष्टि के आकार में वृद्धि की दर।
Introduced species -- नव स्थापित जाति
किसी जाति को किसी अन्य पारिभौगोलिक क्षेत्र से लाकर नए प्रक्षेत्र में स्थापित करना, जो मूलतः उस प्रक्षेत्र का नहीं है।
Invasion -- आक्रमण
किसी जीव–समूह का किसी नए क्षेत्र या नए आवास में वहा के मूल आवासी जीवों से स्पर्धा करते हुए बस जाना।
Inversion -- व्युत्क्रमण
वह वायुमंडलीय अवस्था जहां शीतल वायु की परत को उष्ण वायु की परत ऊपर नहीं आने देती है। उनमें मूल निक्षेपण का क्रम ही उल्टा हो जाता है।
Inversion of temperature -- तापमान का व्युत्क्रमण
ऊंचाई के साथ–साथ वायुताप का बढ़ना जिसके कारण कोष्णवायु शीतल वायु के ऊपर चढ़ जाती है। यह स्थिति सामान्य ह्रास दर से भिन्न होती है, जिसमें ऊंचाई के साथ–साथ तापमान कम हो जाता है।
Ion exchange treatment -- आयन विनिमय उपचार
जल को मृदु बनाने की सामान्य विधि जो प्रायः जल स्वच्छीकरण संयंत्र के उपयोग में व्यापक रूप से काम में लाई जाती है। इस विधि में कैल्सियम ऑक्साइड अथवा कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड डालकर कुछ कार्बनिक पदार्थो और रेडियम को दूर किया जाता है ताकि pH को उस स्तर तक बढ़ाया जा सके जब धातु अवक्षेपित होकर निकल जाए।
Ionosphere -- आयनमंडल
ऊपरी वायुमंडल की परत जो भूपृष्ठ से 80 किमी. से अधिक ऊपर तक होती है और जिस (परत) में स्थिति परमाणु सूर्य से आने वाले विकिरण से आयनित हो जाते हैं।
Island biogeography -- द्वितीय जीवभूगोल
द्वीपों पर स्थित जातियों और समुदायों के वितरण और संघटन का अध्ययन।
Isobiochore -- समजीवीरेखा
मानचित्र पर प्रदर्शित रेखा जो समान जैव–क्रम वाले क्षेत्रों को जोड़ती है।
Isobront -- समतड़ितझंझा रेखा
मानचित्र पर अंकित वह रेखा जो उन स्थानों को मिलाती हुई खींची जाती है, जिन पर एक ही समय पर तड़ित झंझाएं (thunder stroms) आती है।
Isogloss -- आइसोग्लॉस
किसी प्रदेश में भाषाओं को विभक्त करने वाली सीमा रेखा।
Isogonic line -- समदिक्पाती रेखा
मानचित्र पर वह रेखा, जो समान चुंबकीय दिक्पात वाले स्थानों को जोड़ती है।
Isohaline -- समलवण रेखा
मानचित्र पर वह रेखा, जो महासागरों के उन स्थानों को मिलाती है, जहां पर समान लवणता पाई जाती है।
Isohel -- आइसोहेल
मानचित्र पर आरेखित वह रेखा जो उन सभी स्थानों को मिलाती है, जहां धूप की अवधि समान रहती है।
Isohyet -- समवर्षा रेखा
वह रेखा जो मानचित्र पर अंकित उन सभी स्थानों को मिलाती है जहां एक निश्चित अवधि में होने वाली वर्षा की मात्रा समान होती है।
Isomorphism -- समरूपता
विभिन्न प्रजातियों या जातियों के व्यष्टियों में दृश्यमान समानता।
Isoneph -- सममेघ रेखा
वह रेखा जो मानचित्र पर अंकित उन सभी स्थानों को मिलाती है, जहां पर एक निश्चित अवधि में समान औसत मेघाच्छदन्नता रहती है।
Isopleth -- सममान रेखा
वह रेखा जो मानचित्र पर उन सभी स्थानों को मिलाती है, जहां किसी निश्चित तत्व का मान बराबर होता है। ये रेखाएं तत्वों के भौगोलिक वितरण को प्रदर्शित करती हैं। जैसे–समवर्षा रेखाएं, समदाब रेखाएं तथा समताप रेखाएं।
Isopore -- चुंबकीय समपरिवर्तन रेखा
चुंबकीय विभिन्नताओं में समान वार्षिक परिवर्तन के स्थानों को मिलाने वाली रेखा।
Isoryme -- समतुहिन (रेखा)
वह रेखा जो किसी निश्चित अवधि में समान तुषारपात वाले स्थानों को मिलाती हुई खींची जाती हैं।
Isoseismal line -- समभूकंप रेखा
मानचित्र पर आरेखित वह रेखा जो उन स्थानों को मिलाती है जिन पर भूकंप के प्रघात की तीव्रता समान होती है।
Isotonic -- समपरासारी
कोशिका के परासरण दबाव के समान परासरण दबाव वाला।
Isotope -- समस्थानिक
तत्व के वे विभिन्न रूप जिनके रासायनिक गुणधर्म एकसमान होते हैं जिसके कारण उनकी परमाणु संख्या समान होती है।
Iso 14000 -- आई. एस. ओ. 14000
व्यापारिक तथा अन्य संगठनों के क्रियाकलापों में पर्यावरण प्रबंधन के मानकों को सम्मिलित करने हेतु अंतराष्ट्रीय मानक संगठन का प्रस्ताव।
Itai–itai -- इटाई–इटाई
कैडमियम विषक्तन द्वारा उत्पन्न कष्टदायी अस्थि रोग, जो सर्वप्रथम जापान में हुआ (जापानी भाषा में इटाई का अर्थ कष्ट है।
Jet aeration -- प्रवेगी वातन
आपंक सक्रियण की वह प्रक्रिया जिसमें छिद्रित पाइपों द्वारा वातनटंकी की लगभग एक चौथाई गहराई तक वायु के बड़े बुलबुलों का प्रवेश कराया जाता है।
Jet stream -- जेट–प्रवाह
क्षोभ मंडल में भूपृष्ठ से लगभग 12,000 मीटर की ऊंचाई पर क्षैतिज दिशा में चलने वाली वायुधारा।
Jetsam -- क्षिप्तक
समुद्रतट का वह क्षेत्र जहां अनेक प्रकार के प्लावी पदार्थ बह कर पहुंचते हैं या जमा हो जाते हैं। इस प्रकार जमा पदार्थ को प्लुतक भी कहते हैं।
Jurassic period -- जुरैसिक कल्प
पृथ्वी के ऐतिहासिक काल–क्रम में मेसोजोइक (द्वितीयक) महाकल्प का एक कल्प, जिसमें ट्राइएसिक और क्रिटेशस के बीच 15 करोड़ से लेकर 12.5 करोड़ वर्ष पूर्व तक का समय जाता है। इसे विशाल सरीसृपों का युग भी कहते हैं।
Juvenile water -- मैग्मज जल
भूगर्भ से व्युत्पन्न वह जल जो पहले कभी वायुमंडल एवं भूपृष्ठ पर विद्यमान न रहा हो। अर्थात् यह जलीय चक्र का भाग नहीं रहा।
Kalloplankton -- श्लेषी प्लवक
वे जीव जो श्लेषी (जिलेटिनी) आवरणों में संपुटित होने के कारण तिरते रहते हैं।
Key area -- मुख्य क्षेत्र
चराई–भूमि के वे क्रांतिक क्षेत्र जो अत्यधिक चराई वाले परिसर का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस परिसर को समुचित उपयोग अथवा सूचक की भांति उपयोग किया जाता है।
Key character -- कुंजीय लक्षण
वर्गिकी में वर्गक का वह विशिष्ट लक्षण जो उसकी पहचान का सूचक है।
Keystone species -- मुख्य जाति
ऐसी जाति विशेष (जैसे समुद्री उदविलाव) जिनका समुदाय या पारितंत्र पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। इनके हटाने या आने से समुदाय की अन्य जातियों की बहुलता पर स्पष्ट परिवर्तन दृष्टव्य होते हैं।
Kinetics -- बलगतिकी
गतिविज्ञान की वह शाखा जिसमें किसी वस्तु की गति तथा उस गति को उत्पन्न करने वाले बलों के संबंधों का विवेचन होता है।
Klendusity -- संक्रमण पलायनता
किसी जाति के अन्यथा संक्रमण ग्राही प्रभेद की संक्रमण से बच निकलने की क्षमता।
Koniology -- वायु धूलिविज्ञान
वायुमंडल में विद्यमान धूल और अन्य निलंबित कणों जैसे धुआं, परागकण, और जीवाणुओं का वैज्ञानिक अध्ययन।
Krause process -- क्राउस प्रक्रिया
एक सक्रिय आपंक उपचार प्रविधि जिसका उपयोग वाहित–मल में जीवाणु–वृद्धि के लिए आवश्यक नाइट्रोजन के कम होने पर किया जाता है।
Kytoon -- काइटून
मौसम विज्ञानी उपकरणों को लगभग एक समान ऊंचाई पर स्थिर रखने के लिए प्रयुक्त बद्ध–गुब्बारा।
Label -- पहचान पट्टिका, लेबल
कागज, गत्ते, कपड़े, धातु अथवा अन्य किसी पदार्थ से बना वह टैग जिसे किसी पौधे, जंतु अथवा उत्पाद की पहचान, स्वामित्व अथवा संघटना, आदि के लिए उस पर लगा दिया जाता है।
Lacustrine -- सरोवरी
1. झीलों से संबंधित
2. झीलों की तली में पानी के भीतर अवसादी निक्षेपों के लिए भी प्रयुक्त किया जाता है।
Lacustrine soil -- सरोवरी मृदा
वह मृदा जो पानी के साथ बहकर आती है तथा झीलों की तली पर एकत्र होकर ठहर जाती है।
Lag phase -- पश्चता प्रावस्था, लैग प्रावस्था
वृद्धि वक्र की वह अवस्था जिसके दौरान जीव अपनी संख्या में वृद्धि तो नहीं करता लेकिन उसके लिए तैयारी करता है।
Lagoon -- लैगून
1. एक उथला जलाशय जो प्रायः प्रवाल भित्तियों अथवा बालू द्वारा समुद्र से अलग बना रहता है
2. एक उथला तालाब जहां धूप, जीवाणु–क्रिया और ऑक्सीजन से जल–अपशिष्ट शुद्ध होते रहते हैं।
Lagooning -- अनूपन
अपशिष्ट जल को उथले तालाबों में एकत्रित करना।
Land capability -- भूमि क्षमता
क्षतिरहित उपयोग के लिए भूमि की उपयुक्तता। इसका तात्पर्य भूमि के उपयोग के लिए उसकी भौतिक दशाओं के संदर्भ में उपयुक्तता से है।
Land drain -- भूमि अपवाहिका
किसी भूमि से पानी को बाहर निकलने वाली नाली।
Land evaluation -- भूमि मूल्यांकन
विशिष्ट उपयोगों के लिए भूमि की उपयुक्तता का निर्धारण।
विशिष्ट उपयोग के लिए भूमि की उपयुक्ता की जानकारी हेतु उसके गुणों से संबद्ध सूचनाओं का एकत्रीकरण।
Land reclamation -- भूमि उद्धार
विभिन्न विधियों द्वारा प्रयोग में न आ सकने वाली भूमि को अधिक व्यापक रूप में प्रयोग किए जाने योग्य बनाना।
Land rehabilitation -- भूमि पुनर्वासन
वह कार्यक्रम जो क्षतिग्रस्त अथवा ऊसर भूमि के सुधार के लिए किया जाता है ताकि वह भूमि मनुष्य के प्रयोग के लिए पुनःउपयोगी हो जाए।
Land use -- भूमि उपयोग
कम–से–कम खर्च करके अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए भूमि का समुचित प्रबंधन करना।
Land use change -- भू–उपयोग परिवर्तन
भूमि के उपयोग में मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक कारकों के कारण होने वाले परिवर्तन।
Land use planning -- भूमि उपयोग नियोजन
वह प्रक्रिया जिसके द्वारा किसी भी क्षेत्र में प्रत्येक भूखंड के वर्तमान और भविष्य में सर्वोत्तम उपयोग को निश्चित किया जाता है।
Land use system -- भूमि उपयोग प्रणाली
भू–क्षेत्र विशेष हेतु निर्दिष्ट भूमि उपयोग प्रणाली।
Landscape -- भूदृश्य
भू–सतह का वह भाग जिसका निर्धारण वहां के ढलान, जलवायु, भौमिकीय जलीय दशाओं, और जीवों की विविध क्रियाओं के फलस्वरूप होता है।
Landscape planning -- भूदृश्य नियोजन
भूदृश्य का समुचित प्रयोग जिससे मनुष्य के लिए इष्टतम जीवन दशाओं को प्राप्त किया जा सके।
Landslide -- भूस्खलन
मृदा अथवा चट्टान की एक संहति अथवा दोनों के मिश्रण का खिसकना या गिरना।
La–nina -- ला–निन्या
मध्य और पूर्वी उष्ण प्रशांत महासागर में ऐसा समय जब व्यवसायिक दृष्टि से उपयोगी गति की हवाएं और असामान्य रूप से समुद्री सतही जल का तापमान कम होता है।
Larvicide -- लारवानाशी, डिम्भकनाशी
वह रसायन अथवा कारक जो लारवों अथवा डिम्भकों को मार देता है।
Laser -- लेजर
वह युक्ति जो एकसमान तरंगदैर्ध्य के विदुयुतचुंबकीय विकिरण के तीव्र पुंज को उत्पन्न करती है।
Latent period -- अव्यक्त काल
उद्दीपन के प्रारंभ होने और उसकी अनुक्रिया के बीच की अवधि।
Latitude -- अक्षांश
भूपृष्ठ पर विषुवत रेखा के उत्तर या दक्षिण में, एक याम्योत्तर पर किसी भी बिंदु की कोणीय दूरी, जो पृथ्वी के केंद्र से मापी जाती है और अंश, मिनट और सेकंड में व्यक्त की जाती है।
Lava -- लावा
ज्वालामुखी के फूटने पर सतह पर बाहर निकल आने वाला गर्म एवं तरल द्रव।
Lay farming -- ले खेती
कृषि पद्धति, जिसमें कृषि योग्य भूमि पर घास उगाई जाती है, और फिर कुछ वर्षों (औसतन सात वर्ष) तक उसको चरागाह के रूप में रखा जाता है।
Leaching -- निक्षालन
वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मिट्टी में विद्यमान घुलनशील संघटक पानी में घुल जाते हैं और रिसते हुए पानी के साथ मिट्टी में से होकर नीचे के स्तरों में पहुंच जाते हैं।
Lead -- सीसा
एक नीला–धूसर, अत्यधिक संक्षारण–रोधी तत्व जो रेडियोसक्रियता से भी सुरक्षा प्रदान करता है।
Lead trap -- सीस–विपाश
किसी आंतरिक दहन इंजन के निकास–पाइप में लगी वह युक्ति जो लगभग 40 प्रतिशत सीसा–कणों को अपने आप में फंसा लेती है अन्यथा पाइप के बाहर निकल जाते हैं।
Leaf area index -- पर्णक्षेत्र सूचकांक
भू–क्षेत्र और वितान पर्णसमूह क्षेत्र का अनुपात।
Liebig’s law of the minimum -- लाइबिग का न्यूनतम सिद्वांत
इस नियम के अनुसार पादप–वृद्धि का नियमन सबसे कम मात्रा में विद्यमान कारक के द्वारा होता है।
Legend -- निर्देशिक
किसी मानचित्र पर प्रयुक्त प्रतीकों, छायाकरण एवं रंगों की व्याख्या जो मानचित्र के कोने में किसी पैनल में दी जाती है।
Lentic water -- सरोजल
झीलों, तालाबों, दलदलों, आदि का ठहरा अथवा खड़ पानी। पायी जाती है जिसमें जैविक प्रदूषण नहीं होता।
Lenticel -- वातरंध्र
काष्ठिल तने व शाखा आदि पर सामान्यतया उभरा हुआ छोटा रंध्र जिसके द्वारा गैसीय विनिमय होता है।
किसी प्रदूषक अथवा बहिःस्राव की वह सांद्रता जब उसके उपचार से 50 प्रतिशत परीक्षार्थ जीव मर जाते हैं। यह तीव्र विषाक्तता का सामान्य माप है।
Lethal dose 50 (ld 50) -- घातक मात्रा 50
आविष की वह मात्रा जो निर्धारित समयाविधि में 50 प्रतिशत परीक्षार्थ जीवों को मार देती है। एल डी 50 जितना कम होगा, यौगिक उतना ही आविषी होगा।
Leucinization -- ल्यूसिनाइजेशन
मृदा संस्तरों से असित जैव पदार्थों के लुप्त हो जाने या उन्हें हटा देने से मृदा संस्तरों का पीला या धुंधला पड़ जाना।
Leuctra -- ल्यूक्ट्रा
स्टोन फ्लाई की वह जाति जो भारी धातुओं द्वारा होने वाले प्रदूषण को सहन कर सकती है और ऐसे सुवातित जल में।
Levee -- तटबंध
नदी के किनारों से विभिन्न दूरियों पर बने मिट्टी के वह बांध जो बाढ़ के पानी को समीपवर्ती निचली भूमि में जाने से रोक लेते हैं।
Lichen -- लाइकेन, शैक
शैवाल और कवक के बीच सहजीवी संबंधों से उत्पन्न एक भिन्न पादप समुदाय।
Life–cycle -- जीवन–चक्र
किसी जीव की प्रारंभ से अंत तक वृद्धि और विकास की उत्तरोत्तर अवस्थाएं।
Life form -- जैव रूप
रॉन्कियर द्वारा दिया गया तकनीकी शब्द–मुख्य रूप से प्रसुप्त कलिकायों की स्थिति व प्रकृति के आधार पर पौधों की एक आकारिकी श्रेणी।
Life span -- जीवन अवधि
किसी जाति विशेष की एक व्यष्टि के जीवन का अधिकतम काल।
Life zone -- जीवन कटिबंध
वे तुंगीय अथवा अक्षांशीय जैव क्षेत्र अथवा पट्टी जिसमें विशिष्ट प्राणिजात् और पादपजात् लक्षण पाए जाते हैं।
Light saturation level -- प्रकाश संतृप्त अवस्था
प्रकाशसंश्लेषण के लिए सक्रिय विकिरण का वह मान जिसके आगे बढ़ने पर प्रकाशसंश्लेषण की दर में कोई वृद्धि नहीं होती।
Lightning -- तड़ित्
दमक के रूप में दृष्टिगोचर होने वाला वैद्युत विसर्जन (discharge) जो अनेक प्रकार से होता है। यह केवल किसी मेघ के अंदर या एक मेघ से दूसरे मेघ तक अथवा एक मेघ से भूमि तक हो सकता है।
Lignite -- लिग्नाइट
निम्न कोटि तथा भूरापन लिए काले रंग का कोयला जिसमें कार्बन लगभग 70% और ऑक्सीजन 20% होता है।
Lime scrubber -- चूना स्क्रबर
वायु–प्रदूषम पर नियंत्रण करने वाली वह युक्ति जिसमें किसी रसायन के छिड़काव द्वारा अम्लीय गैसों का उदासीनीकरण कर दिया जाता है।
Liming -- चूनायन
मिट्टी में चूना मिलाना ताकि उसकी अम्लता कम हो जाए और उसकी संरचना में भी सुधार हो जाए, अथवा मिट्टी को पादप–पोषक के रूप में कैल्सियम प्राप्त हो सके।
कोई एक कारक (जैसे–पोषक, तापमान, स्थान व अन्य) जो एक जैव रसायनिक क्रिया, जीव की वृद्धि या उसकी संख्या की वृद्धि को सीमित करने का कारण बनता है।
Limnetic -- सरोजीवी
1.किसी झील अथवा तालाब के खुले जल में पाए जाने वाले जीव
2. दलदलों; झीलों अथवा तालाबों में पाए जाने वाले जीव।
Limnetic zone -- सरोवरी क्षेत्र
झील अथवा तालाब के खुले पानी का वह क्षेत्र जो बीचों–बीच फैला हुआ होता है और जहां तक सूर्य का प्रकाश पहुंच सकता है।
Limnology -- सरोविज्ञान
अलवण जलाशयों के भौतिक रासायनिक, मौसम–वैज्ञानिक और जीव–वैज्ञानिक पक्षों का अध्ययन।
Limonite -- लिमोनाइट
जमीन की सतह से काफी नीचे पाए जाने वाला।
Lincoln index -- लिंकन सूचकांक
किसी समष्टि के आकार का अनुमान लगाने के लिए चिह्नित जीवों का प्रयोग करना।
Linear activity -- रेखीय गतिविधि
किसी भूमि के आर पार सीधी रेखा के अनुसार होने वाला विकास कार्य। प्रायः इसमें विभिन्न प्रकार के भूस्वामी संबद्ध हो जाते हैं जैसे रेलवे, पाईपलाईन आदि।
Liquefaction -- द्रवण, द्रावण
अपशिष्टों के कार्बनिक पदार्थ को अघुलनशील अवस्था से घुलनशील अवस्था में बदलना ताकि उनमें (अपशिष्टों में) ठोस वस्तुओं की मात्रा कम हो जाए।
Liquid manure -- द्रव खाद
फार्म–जानवरों के गोबर–द्रव और मूत्र आदि तथा फार्म–घरों से बहकर आने वाले पदार्थ, जिनमें पोषक तत्व (नाइट्रोजन एवं पोटाश) विद्यमान होते हैं।
Liquid waste -- द्रव अपशिष्ट
जलीय, गैर–जलीय द्रवों में तनु सांद्रता में घुले हुए अथवा निलंबित ठोस पदार्थ जो सामान्यतया जैविक रूप से स्थायी नहीं होते।
Liquor mixed -- द्राव मिश्रित
वातन टैंक में सक्रियित आपंक (अवमल) और वाहित मल का वह मिश्रण जिसका सक्रियित अवमल–उपचार होता रहता है।
Lithophyte -- शैलोद्भिद्
वे पौधे जो चट्टानों और पत्थरों पर उगते हैं।
Lithosphere -- स्थलमंडल
वायुमंडल तथा जलमंडल से भिन्न पृथ्वी का पथरीला अथवा ठोस भाग।
Lithotroph -- अकार्बनिक, अजैव पोषी
वे बैक्टीरिया (जीवाणु), आदि जो चट्टानों के अजैव पदार्थों से अपना पोषण प्राप्त करते हैं।
Littoral -- वेलावासी, वेलांचली
झील के किनारे या समुद्र तट के आस–पास तली में रहने वाले जीवों के लिए प्रयुक्त शब्द।
Littoral drift -- वेलांचली अपवाह (अपसरण)
समुद्र किनारे और पुलिन पर्यावरण में तरंग गति द्वारा संचलन।
Littoral zone -- वेलांचली मंडल, वेलांचल
1. शुद्ध जल की झीलों के किनारे का वह क्षेत्र जहां पादप पाए जा सकते हैं।
2.समुद्री क्षेत्र का वह भाग जो उच्चतम तथा निम्नतम ज्वार–भाटा तलों के बीच में स्थित होता है।
Living fossil -- जीवित जीवाश्म
ऐसे जीवधारी जो प्रारंभिक काल से अब तक अपरिवर्तित ही चले आ रहे हैं और जिनके निकट संबंधी विलुप्त हो गए हैं। जैसे स्फीनोडॉन, गिंगो बाइलोबा।
Loam -- दुमट, दोमट
वह मृदा जिसमें 7–27 प्रतिशत मृत्तिका, 28–50 प्रतिशत गाद, एवं 52 प्रतिशत से कम बालू होती है।
Local climate -- स्थानीय जलवायु
ऐसे लघु क्षेत्र की जलवायु जिसमें कम दूरी के अंदर स्पष्ट विपर्यास पाए जाते हैं। ये विपर्यास, ढाल के मामूली अंतरों, मृदा के रंग एवं गठन, प्राकृतिक वनस्पति–आवरण तथा भूमिगत जल स्तर की निकटता आदि के कारण मिलते है।
Local infection -- स्थानीय संक्रमण
ऐसा संक्रमण जो जीव के शरीर पर स्थान विशेष तक सीमित होता है।
Local site -- स्थानीय स्थल
प्रकृति के सरंक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण वे सांविधिक–इतर स्थल जिन्हें स्थानीय प्राधिकारियों ने नामेदष्टि किया है। इन्हें स्थानीय आरक्षित क्षेत्र, वन्य जीव स्थल, प्रकृति–सरंक्षण स्थल आदि भी कहते हैं।
Lochmodophilous -- कुंजवासी
शुष्क झाड़ियों में रहने वाला।
Loess -- लोएस
वायु के साथ उड़ कर आने वाली मिट्टी के निक्षेप। हिमनद के खिसकने के बाद बचे मलबों से व्युत्पन्न।
Long profile -- दीर्घ परिच्छेदिका
स्रोत से मुहाने तक किसी नदी घाटी की परिच्छेदिका।
Longitude -- देशांतर
किसी स्थान की कोणीय दूरी जो प्रधान याम्योत्तर (0º या ग्रीनविच) के पूर्व अथवा पश्चिम में होती है। यह इन दोनों में से किसी भी दिशा में 180º तक ही मापी जा सकती है।
Longshore drift -- वेलांचली वाह
लहरों या तरंगों द्वारा बालू तथा अन्य पदार्थों का तट के साथ–साथ कुछ दूर तक प्रवाह।
Lotic -- सरितजीवी
बहते पानी, संकरी खाड़ी के पानी, अथवा सरिता में पाए जाने वाले जीव।
कोई ऐसा रेडियोधर्मी ठोस, द्रव अथवा गैस जो कम मात्रा में आयनकारी विकिरण उत्पन्न करता है।
Lower explosive limit -- निम्न विस्फोटक सीमा
वायु में किसी यौगिक की सांद्रता की वह सीमा जिससे नीचे वह आग नहीं पकड़ता।
Lowest acceptable daily dose -- न्यूनतम स्वीकार्य दैनिक मात्रा
प्राणियों के अध्ययनानुसार किसी रसायन की वह अधिकतम मात्रा जो विषैला प्रभाव उत्पन्न नहीं करती।
Lysimeter -- लाइसीमीटर
नियंत्रित स्थितियों में मृदा–स्तंभ से जल के होने वाले अंतः स्रवण और निक्षालन को नापने वाला यंत्र।
Macerator -- मसृणित्र, मेसेरेटर
वह मशीन (यंत्र) जिसे पर्णपाती पौधों के बीजों को अथवा गूदेदार फलों के गूदे को अलग करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
Mach number -- माख संख्या
किसी अविक्षुब्ध माध्यम में किसी गतिमान वस्तु की गति और उसी माध्यम में ध्वनि की गति का अनुपात।
Macroclimate -- विस्तृत क्षेत्रीय जलवायु
बड़े आकार के भूगोलीय क्षेत्र की जलवायुपरक दशाएं।
Macroelement -- स्थूलतत्व
वे तत्व जो मृदा तंत्र तथा जीवों की सरंचना में प्राकृतिक संघटकों के रूप में अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में पाए जाते हैं जैसे कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन आदि।
Macroevolution -- गुरुविकास
भूवैज्ञानिक काल के विकास–क्रम का वह प्रक्रम जिसमें एक विशिष्ट वंश या उच्च वर्गक के जीवों का उद्भव होता है।
Macrofauna -- स्थूलप्राणिजात
किसी समुदाय में रह रहे दीर्घ आकार वाले प्राणी।
Macronutrient -- स्थूल पोषक, बृहद् पोषक
वे पोषक तत्व जिनकी पौधों को अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में सामान्यतया 1 पी.पी.एम. से अधिक उर्वरक के रूप में N, P. K, S और Mg।
Macroparasite -- बृहत् परजीवी
अपेक्षाकृत बड़े आकार का वह परजीवी जो बिना लेन्स अथवा सूक्ष्मदर्शी की सहायता से देखा जा सकता है।
Macrophyto plankton -- बृहत् पादप प्लवक
अपेक्षाकृत बड़े आकार के जल के ऊपर तैरने वाले पादप।
Macrosymbiont -- स्थूल सहजीवी
साथ–साथ रह रहे दो सहजीवियों में अपेक्षाकृत दीर्घ आकार वाला जीव।
Macrotherm (megatherm) -- अधितापी
केवल उष्ण कटिबंध मे ही पाए जाने वाले वे पौधे जो पानी के हिमांक अथवा उससे थोड़े ऊपर तापमान पर मर जाते हैं।
Macrothermophilous -- अधितापरागी
उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में पाए जाने वाला प्राणी
Macrothermophyte -- अधितापीपादप समुदाय
उष्ण कटिबंधीय पौधों का समुदाय।
Madison process -- मैडिसन प्रक्रम
किसी स्थान पर शहर के मिले जुले अपशिष्ट पदार्थों के संघटकों को शुष्क अवस्था में पृथक्करण करने की एक औद्योगिक प्रक्रिया, ताकि जीवसम्मिश्र के लिए उपयोगी भोजन सामग्री उपलब्ध हो जाए।
Maestro -- मैस्ट्रो
केंद्रीय भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्तर–पश्चिमी दिशा में बहने वाली पवन।
Magnetohydro dyanamics -- चुंबकद्रव गतिकी
विज्ञान की वह शाखा जिसका संबंध विद्युत और चुंबकीय क्षेत्रों में उन द्रवीय पदार्थो की गति से है जो विद्युत को संचालित करते हैं।
Magnetometer -- चुंबकत्वमापी
वह यंत्र जिससे पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की दिशा एवं तीव्रता नापी जाती है।
Magnetosphere -- चुंबकमंडल
पृथ्वी अथवा किसी अन्य खगोलीय पिंड के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें उस पिंड के साथ चुंबकीय क्षेत्र संबद्ध हो।
Mangrove -- मैंग्रोव
उष्मकटिबंधीय, समुद्र–तटों का राइजोफोरा वंश का पादप समुदाय (वृक्ष या झाड़ियां) जहां पानी आमतौर पर शांत बना रहता है।
Manila grass -- मनीला घास
वह बहुवर्षीय घास जिसे बालू टिब्बों के पुनरूद्धार और स्थिरीकरण के लिए प्रयोग किया जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम Zoisia materella (जोइशिया मेट्रेला) है और इसका कुल ग्रैमिनी है।
Mannan -- मैनेन
वह सरल बहुशर्करा जो बीजों तथा लकड़ी की लुगदी में संचित कार्बोहाइड्रेट के रूप में पायी जाती है।
Manurial value -- उर्वरक खाद या चूने की वह शेष मात्रा जो एक या अधिक फसलों के उपयोग के बाद भी मृदा में बनी रहती है और अगली फसल के उपयोग के लिए उपलब्ध रहती है।
Marginal land -- कृषि सीमांत भूमि
ऐसी भूमि जिस पर गहरे ढलान अनुपयुक्त सिंचाई की व्यवस्था हो तथा प्रतिकूल वातावरणीय परिस्थितियों के कारण जहां कृषि कठिनाई से संभव होती है।
Mariculture -- जलकृषि
खाड़ी और ज्वारनद मुख क्षेत्र में बाड़ बनाकर मछली पालन या अन्य भोज्य पदार्थ उत्पन्न करना।
Marine pollution -- समुद्री प्रदूषण
समुद्री पर्यावास में प्रदूषण।
Marine soil -- समुद्री मृदा
नदियों के द्वारा बहा कर लाए गए पदार्थों से बनी मृदाएं जो समुद्री तलों के ऊपर की तरफ उठने के कारण पानी की सतह से बाहर आ जाती है।
Maritime climate -- समुद्री जलवायु
द्वीपों और महाद्वीपीय समुद्रतट के निकट पाई जाने वाली जलवायु जिसमें दैनिक एवं ऋतु संबंधी तापान्तर सामान्यतया कम होते हैं, आकाश पर बादल छाए रहते हैं तथा प्रायः वर्षा होती है।
Maritime vegetation -- समुद्रतटीय वनस्पति
ऐसे पौधे जो पानी में डूबे भी रहते हैं और मुक्त रूप से तैरते भी रहते है ; उभयचर आवास में भी पाए जाते हैं और कभी–कभी जलमग्न भी हो जाते हैं।
Marsh -- कच्छ
नमी तथा प्रायः कीचड़ से भरा हुआ जलाप्लावित भू–क्षेत्र, जिसमें घास, जलबेंत या अन्य शाकीय पौधों की भरमार होती है।
Mass spectrometer -- द्रव्यमान स्पेक्ट्रममापी
वह उपकरण जो द्रव्यमान के अनुसार आयनित परमाणुओं या अणुओं को अलग–अलग कर देता है और द्रव्यमान के फलन के रूप में सापेक्ष तीव्रता का संकेत देते हुए स्पेक्ट्रम उत्पन्न करता है।
Mature soil -- परिपक्व मृदा
अपक्षयण तथा जैवप्रक्रमों के अंतर्गत विकसित हुई मिट्टी जो अंततः वातावरण के अनुकूल एवं पौधों के उगने के लिए पूर्णरूप से उपयुक्त होती है।
Maximum acceptable toxicant concetration (matc) -- अधिकतम स्वीकार्य आविषी सांद्रता
वायु अथवा जल में किसी प्रदूषक की वह उच्चतम सांद्रता जिसका किसी पौधे या प्राणी के जनन, वृद्धि, आचरण, आदि पर कोई प्रभाव नही पड़ता।
Maximum allowable concentration (mac) -- किसी वायु–प्रदूषक (गैस, वाष्प, धूल, इत्यादि) की वह अधिकतम अनुमेय सांद्रता जिसे मनुष्य किसी ऐसे बंद स्थान में जिसमें वह प्रदूषक मौजूद है, प्रतिदिन 8 घंटे कार्य करते हुए सहन कर सकता है इसे (cm3 / m3 वायु / प्रतिदिन से अभिव्यक्त किया जाता है )।
Maxium available water -- अधिकतम उपलब्ध जल
क्षेत्र क्षमता और स्थायी म्लनिबिंदु के बीच निर्मुक्त जल की वह मात्रा जो पादप जड़ों द्वारा आसानी से अवशोषित की जा सकती है।
Maximum emmission concentration (mec) -- अधिकतम उत्सर्जन सांद्रता
वायुमंडल में वायुप्रदूषणों के उत्सर्जन की अधिकतम सांद्रता।
Maximum flow line -- अधिकतम प्रवाह रेखा
जल सतह की वह रेखा जो अधिकतम सामान्य प्रवाह से उत्पन्न किसी जल प्रवाहिका के किसी भी भाग पर देखी जा सकती है।
Maximum permssible level -- अधिकतम अनुमेय स्तर
यह पद सामान्यतः किसी भी स्रोत से, विशेष रूप से रेडियोधर्मी पदार्थों से निकलने वाले प्रदूषकों की स्वीकार सांद्रता की अधिकतम सीमा को दर्शाता है।
Maximum sustainable yield (msy) -- अधिकतम संधारणीय उत्पादन
वह अधिकतम पैदावार जिसे किसी समष्टि से बार–बार इस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है ताकि वह समष्टि विलुप्त भी न होने पाए।
Maximum sustained annual yield -- अधिकतम संधारणीय वार्षिक उत्पादन
यह पद वानिकी में प्रयुक्त होता है जिसका अर्थ है किसी वन से प्राप्त होने वाली निर्वाहशील वार्षिक उत्पादन।
Maximum tolerance dose -- अधिकतम सह्यता मात्रा
किसी पदार्थ की वह अधिकतम मात्रा जिसे कोई जीव अपने अधिकतम जीवन–काल में बिना किसी दुष्प्रभाव के सहन कर सकता है।
Maximum water holding capacity -- अधिकतम जलधारण क्षमता (मृदा)
मृदा द्वारा पानी को अपने भीतर बनाए रखने की वह अधिकतम क्षमता जिसे वह गुरुत्वाकर्षण के विपरीत रोक सकती है।
Mean annual increment -- माध्य वार्षिक वृदधि
वृक्षों की एक समष्टि की वह कुल वृद्धि जिसे समष्टि की कुल आयु से भाग करके प्राप्त किया जाता है।
Mean annual rainfall -- माध्य वार्षिक वर्षण
किसी क्षेत्र विशेष में कई वर्षो में होने वाली औसत वार्षिक वर्षा।
Mean annual temperature -- माध्य वार्षिक तापमान
किसी क्षेत्र विशेष में अनेक वर्षों तक ज्ञात किए गए अधिकतम और न्यूनतम तापमान का औसत।
Mechanical aeration -- यांत्रिक वातन
वह प्रक्रिया जिसमें मलजल को पाइप के जरिए टंकी की सतह के ऊपर बलपूर्वक इस प्रकार छिड़का जाता है कि अपशिष्ट धारा वायुमंडल से ऑक्सीजन का अवशोषण कर लेती है।
मिट्टी के किसी नमूने में मृत्तिका, गाद और बालू की प्रतिशतता का निर्धारण करने की प्रयोगशाला विधि।
Medical waste -- चिकित्सीय अपशिष्ट
वे ठोस एवं अन्य पदार्थ जो मनुष्यों / पशुओं की चिकित्सीय जांच, निदान अथवा टीकाकरण के बाद कूड़े के रूप में फेंक दिए जाते हैं।
Medium -- माध्यम
ऐसे तरल, अर्ध ठोस पोषक पदार्थों का मिश्रण जिसमें किसी कोशिका, ऊतक, अंग अथवा जीव का संवर्धन किया जा सके।
Medium sand -- मध्यम बालू
ऐसा मृदा–पृष्ठ जिसके कणों का आकार 0.5 से 0.25 मिमी. तक होता है।
Medium sandy loam -- मध्यम बलुई दुमट
ऐसा मृदा–वर्ग जिसमें अति स्थूल, स्थूल और मध्यम आकार के कणों का सम्मिलित प्रतिशत 30 या उससे अधिक होता है लेकिन जिसमें अति स्थूल बालू 25 प्रतिशत तथा अति बारीक या बारीक कण 30 प्रतिशत से कम होते हैं। इसका मृत्तिका अंश 20 प्रतिशत और गाद 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होता।
Medium soil -- मध्यम मृदा
ऐसी मृदा जो न तो बालू की तरह शिथिल हो और न मृत्तिका की तरह दृढ़। उदाहरण–बलुई दुमट मृदा।
Megaplankton -- महाप्लवक
अलवण जलाशयों की सतह पर तिरती हुई छोटे आकार की स्थूलदर्शी वनस्पति।
Megatherm -- गुरुतापी
वे जीव जिन्हे वृद्धि एवं उत्तरजीविता के लिए वर्ष भर उच्च ताप की आवश्यकता होती है।
Mel (unit) -- मेल (इकाई)
1000 चक्रों वाली प्राथमिकता वाले एक स्वर (टोन) की ध्वनि के हज़ारवें भाग के बराबर स्वर–तारत्व की एक व्यक्तिनिष्ठ इकाई। यह इकाई खासतौर से श्रवण विज्ञान (audiology) में प्रयोग की जाती है।
Mendelian population -- मेन्डेलीय समष्टि
किसी जाति के व्यष्टियों का ऐसा समूह जो प्रजनन के द्वारा समान जीन–पूल के सहभागी बनते है।
Mendelism -- मेन्डेलवाद
मेन्डेल द्वारा किए गए प्रजनन–प्रयोगों पर आधारित वंशागति–संबंधी तथ्य या नियम।
Merism -- अवयव–आवृत्ति
1. समजात भागों की बारंबारता।
2. कोशिका समुच्चय कोशिकाओं आद्य समूहन।
Mesarch succession -- मध्यारंभी अनुक्रमण
ऐसा मध्यवर्ती अनुक्रमण जिसमें नमी की पर्याप्त मात्रा हो।
Mesic -- आर्द्र
ऐसा नमीयुक्त पर्यावरण जो जलीय पर्यावरण से अधिक शुष्क होता है लेकिन कभी–कभी अवमज्जित अवस्था का भी सूचक है।
Mesoclimate -- स्थानीय जलवायु
ऐसा स्थानीय जलवायवी प्रभाव जो कई किलोमीटर क्षेत्र में फैला हो तथा सौ या दो सौ मीटर ऊंचाई तक हो।
Mesohaline water -- मितलवणी पानी
5 से 18 भाग प्रति हजार लवणता वाला खारा पानी।
Mesomorphous -- मध्यरूपी
ऐसे पौधे जो शुष्ककारी प्रभावों से विशेष तौर पर रक्षित नहीं होते।
Mesopelagic -- मध्यवेलापवर्ती
वे जीव जो अधिवेलापवर्ती क्षेत्र से नीचे गभीर वेलापवर्ती क्षेत्र के प्रारंभ तक (लगभग 100 मीटर गहराई तक) अल्प प्रकाश की स्थितियों में रहते हैं।
Mesophanerophyte -- मध्य व्यक्तोद्भिद्
रौंकियर के जीव–रूप वर्गीकरण के अंतर्गत पौधों का एक ऐसा समूह जिसमें 8 से 30 मीटर लंबे वृक्ष, काष्ठीय लताएं और अधिपादप आते हैं।
Mesophile -- मध्य तापरागी
ऐसे जीवाणु जो 20ºC से 45ºC से ताप के बीच रहते हैं। ये तापरागी तथा शीतरागी जीवाणु से भिन्न हैं।
ऐसे सूक्ष्मजीव जिनकी वृद्धि के लिए इष्टतम तापक्रम 20ºC से 45ºC के बीच होता है। जैसे–वे रोगजनक जीवाणु जो स्तनधारी प्राणियों और पक्षी–वर्ग को संक्रमित करते हैं।
Mesophorbium -- मेसोफोर्बियम
अल्पाइन चरागाह या समुदाय।
Mesophyllic temperature range -- मध्यतापी तापक्रम परास
आक्सीकरण जलाशयों में 85ºF से 100ºF तापक्रम का परास।
Mesophyllous -- मध्यपर्णी ऐसे पादप या पादप–समुदाय जो उदासीन मृदा में पाए जाते हैं।
Mesophyte -- समोद्भिद्
सामान्य आर्द्र मृदा एवं जलवायु में उगने वाले पौधे।
Mesosaprobic -- समपूतिजीवी
वे जीव जो अल्प आक्सीजन की ऐसी स्थिति में रहते हैं जहां कार्बनिक पदार्थ और जीवाणुओं की अधिकता होती है।
Mesosphere -- मध्य मंडल
पृथ्वी की सतह से 400 से 1000 किलोमीटर का वह भाग जो वातावरण में आयनमंडल से बाह्यमंडल तक फैला हुआ है।
Mesostatic -- आर्द्रस्थितिक
आर्द्र स्थितियों में अनुक्रमण करने वाला (क्रमक)
Mesotherm -- मध्यतापी
ऐसा पौधा जिसे वृद्धि के लिए सामान्य तापक्रम की आवश्यकता होती है।
Mesothermophilous -- मध्यतापरागी
शीतोष्ण क्षेत्र में वास करने वाला।
Mesothermophytia -- मध्यतापी पादप समुदाय
शीतोष्ण पौधों का समुदाय।
Mesotrophic -- मध्यपोषी
ऐसी कच्छ भूमि जिसमें पोषकों की सामान्य मात्रा उपलब्ध रहती है।
Metal pollution -- धात्विक प्रदूषण
धात्विक तत्वों (आर्सेनिक, बोरॉन, कैडमियम, कोबाल्ट आदि) के लेशों के कारण मृदा, सरिताओं और भौमजल में होने वाला संदूषण।
Metamorphic rock -- कायांतरित शैल
कोई भी शैल जिसका गठन या संघटन उसकी मूल रचना के पश्चात् ताप, दाब या रसायनतः सक्रिय तरल द्वारा बदल गया हो जैसे–बालुकाश्म के कायांतरण से बनी क्वार्टजाइट शैल।
Meteorology -- मौसम विज्ञान
विज्ञान ती वह शाखा जिसमें वायुमंडल के सभी घटकों एवं भौतिक प्रक्रमों का अध्ययन किया जाता है। राकेट, रेडार और कृत्रिम उपग्रहों का उपयोग करके मौसम का विश्लेषण एवं पूर्वानुमान करना मौसम विज्ञान का एक महत्वपूर्ण पक्ष है।
Microbe -- सूक्ष्मजीव, रोगाणु
सूक्ष्मदर्शी की सहायता से दिखाई देने वाला कोई भी जीव, जैसे–कुछ शैवाल, कवक, प्रोटोजोआ, जीवाणु, विषाणु आदि।
Microbial pesticide -- सूक्ष्मजीवी पीड़कनाशी
सूक्ष्मजीवों द्वारा निष्कर्षित ऐसे पदार्थ जो पीड़कों को नष्ट करते है लेकिन मनुष्यों / पशुओं को न्यूनतम हानि पहुंचाते हैं।
Microbial process -- सूक्ष्मजैविक प्रक्रम
सूक्ष्मजीवियों के क्रियाकलापों से संबंधित प्रक्रिया।
Microbicidal -- रोगाणुनाशी
वह कर्मक जो सूक्ष्मजीवियों को नष्ट करे, मार दे अथवा निष्क्रिय कर दे जिससे कि वे प्रतिकृत न हों अथवा संख्या में बढ़ न सकें।
Microbiology -- सूक्ष्मजैविकी
सूक्ष्मजीवों और अन्य जीवों पर्यावरण के साथ उन सूक्ष्मजीवों की पारस्परिक क्रियाओं का अध्ययन।
Microclimate -- सूक्ष्मजलवायु
पूथ्वी की सतह पर किसी लघु क्षेत्र में पाई जाने वाली जलवायु, जैसे–किसी वन–क्षेत्र या नगर की जलवायु।
वे तत्व जिनकी पौधों और जंतुओं को बहुत कम मात्रा में आवश्यकता होती है, जैसे–ज़िंक, लौह, मैगनीज, तांबा, मॉलीब्डेनम।
Microevolution -- लघुविकास
किसी समष्टि में छोटे–छोटे ऐसे परिवर्तन जो किसी समय में प्राकृतिक वरण द्वारा होते हैं।
Microfauna -- सूक्ष्मप्राणिजात
वे सूक्ष्मप्राणी जो सामान्यतया प्रथम परपोषित हैं। उदाहरण-प्रोटोजोआ, प्राणिप्लवक, छोटे कीट, डिम्भक, क्रस्टेशिया आदि।
Microflora -- सूक्ष्मवनस्पतिजात्
वे लघु पादप जिन्हे केवल सूक्ष्मदर्शी द्वारा ही देखा जा सकता है। इनमें शैवाल, कवक, जीवाणु आदि शामिल हैं।
Micrometerology -- सूक्ष्ममौसमविज्ञान
वायुमंडल की सबसे निचली परत का एक विस्तृत अध्ययन जो भूपृष्ठ से 1 -2 मीटर की ऊंचाई तक ही किया जाता है।
Micronutrient -- सूक्ष्मपोषक तत्व
पादपों की वृद्धि के लिए आवश्यक पोषक तत्व जिसकी आवश्यकता बहुत अल्पमात्रा में होती है। जैसे जिंक, कॉपर, मैगनीज, लौह आदि।
Microstand -- अल्पक्षेत्री
छोटे पर्यावास में रहने वाला पादप समूह।
Microtherm -- न्यूनतापी
वे पौधे जिन्हे वृद्धि के लिए 0ºC–26ºC वार्षिक माध्य तापमान की आवश्यता होती है।
Microthermophilous -- न्यूनतापरागी
बोरियल क्षेत्र अर्थात् उत्तरी गोलार्ध के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्र में रहने वाला।
Microwave -- सूक्ष्म तरंग
एक प्रकार की विद्युत चुंबकीय विकिरण जिसकी तरंग दैर्ध्य 1 mm (अवरक्त विकिरण) से लेकर 30 cm (रेडियो तरंग) तक होती है। रेडार में सूक्ष्म तरंग दैर्ध्य वाली तरंगो का उपयोग किया जाता है। अतिशीघ्रता से खाना पकाने के लिए भी सूक्ष्मतरंग का घंरेलू एवं व्यापारिक स्तर पर उपयोग किया जाता है।
Mictium -- विषम मिश्रण
विभिन्न जातियों का ऐसा समुदाय जो दो सुस्पष्ट आवासों के बीच के संक्राति क्षेत्रों में पाया जाता है।
Midseral community -- मध्यक्रमिक समुदाय
ऐसा विकासशील समुदाय जिसका विकास–क्रम उपचरम समुदाय से नीचे किंतु प्रारंभिक समुदायों से ऊपर होता है।
Migrant -- प्रवासी
नियत अवधि में एक स्थान से अन्यत्र जाने वाला जीव।
Migrant species -- प्रवासी जाति
भोजन तथा प्रजनन के लिए अनुकूल जलवायु की खोज में लंबी दूरी तक अभिगमन करने वाली जाति।
Migrarc -- प्रवास चक्र
एक स्थान से अन्यत्र प्रवास करने के बाद मूल स्थान पर लौटने का चक्र।
Migration -- प्रवास, अभिगमन
अपने आवास से अन्य आवास में किसी जीव का गमन।
Milieu (ecological niche) -- वातावरण (पारिस्थितिक निकेत)
जीव को प्रभावित करने वाले समस्त कारक। मनुष्य के संदर्भ में भौतिक वातावरण के साथ–साथ आर्थिक तथा सांस्कृतिक कारक और सामाजिक परिवेश।
Mimicry -- अनुहरण
एक प्राणी द्वारा किसी अन्य प्राणी या प्राकृतिक वस्तुओं के रंगरूप, स्वभाव अथवा आकृति को अपनाना ताकि वह अपने आपको शत्रुओं से बचा सके।
Minamata disease -- मिनामाता रोग
पारद से संदूषित मछलियां खाने के कारण सन् 1950 में जापान के निकटस्थ मिनामा खाड़ी के निवासियों को हुई पारद विषाक्तता।
Mineral deposit -- खनिज निक्षेप
धात्विक या अधात्विक खनिज पदार्थों जैसे पत्थर, कोयला, नमक, पेट्रोल आदि का प्राकृतिक संचय जो मानव–उपयोग के लिए धरातल पर या भूगर्भ में उपलब्ध है।
Mineral element -- खनिज तत्व
मृदा, पौधों तथा पौधों के उत्पादों में विद्यमान अकार्बनिक घटक।
Mineral lick (mineral mixture) -- खनिज मिश्रण
खनिज का वह मिश्रण (जिनमें सूक्ष्म–मात्रिक तत्व भी शामिल हैं ) जिसे जानवरों के आहार में मिला दिया जाता है ताकि वे विभिन्न खनिजहीनता रोगों से बचे रहें।
Mineral resource -- खनिज संसाधन
तत्व, रासायनिक यौगिक, अयस्क या शैल पदार्थ का किसी रूप में सांद्रण, जिससे धात्विक या अधात्विक उपयोगी खनिज निकाला जा सकता है।
Mineral soil -- खनिज मृदा
वह मृदा जिसमें खनिज पदार्थ प्रमुखता से विद्यमान हो।
Mineral spring -- खनिज झरना
वह जल स्रोत जिसके जल में लौह यौगिक, हाइड्रोजन सल्फाइड, मैग्नीशियम क्लोराइड तथा सोडियम क्लोराइड आदि खनिज पदार्थ घुलनशील अवस्था में विद्यमान होते हैं।
Mineral water -- खनिज जल
किसी प्राकृतिक झरने से प्राप्त जल अथवा ऐसा जल जिसमें विशिष्ट मात्रा में लवण हों।
वह कारक जो अपनी उपस्थिति की तीव्रता के द्वारा वन के वितरण को सीमित कर देता है। यह कारक अधिक या कम तीव्रता वाला भी हो सकता है।
Minimum quadrat area -- न्यूनतम वर्गजालिका क्षेत्र
किसी विशेष प्रकार के वानस्पतिक क्षेत्र के अध्ययन हेतु आवश्यक न्यूतनम आकार का वर्ग क्षेत्र (क्वाड्रेट)।
Minimum quadrat number -- न्यूनतम क्वाड्रेट संख्या
किसी खंड का नमूना लेने के लिए प्रयुक्त निर्धारित आमाप को क्वाड्रेट में उन क्वाड्रेटों की संख्या जिनमें प्रजाति संख्या का वक्र लगभग क्षैतिज हो जाता है। इसमें अधिक शुद्धता के लिए अधिक क्वाड्रेटों का उपयोग श्रम एवं समय की दृष्टि से उपयुक्त नहीं माना जाता।
Minimum tillage -- न्यूनतम कर्षण
न्यूनतम कर्षण जो शीघ्र अंकुरण एवं फसल की अच्छी खड़ के लिए आवश्यक हो।
Mining -- खनन
भूमि में वह कृत्रिम गर्त जिसमें से खनिज पदार्थो (जैसे अयस्क, मूल्यवान पत्थर एवं कोयला आदि) को खोदकर या निष्कर्षण की अन्य विधियों द्वारा निकाला जाता है।
Mist -- कुहासा, धूमिका
वायुमंडल की निचली परतों में उपस्थित जल बूंदों की वह संहति, जो वायु में निहित जलवाष्प के द्रवण से उत्पन्न होती है, और जिससे दृस्यता में कमी आ जाती है।
Mist–eliminator -- कुहासा–निराकारक
वे कारक जा कुहासे को दूर करते हैं जैसे उष्मा, वायु आदि।
Mistral -- मिस्ट्रल
फ्रांस के सैन्ट्रल मैसिफ के ठंडे उच्च पठार से भूमध्सागर की ओर चलने वाली तीव्र, ठंडी, शुष्क उत्तर पश्चिमी अथवा उत्तरी हवाएं जो विशेषकर रोन डेल्टा तथा गल्फ ऑफ लायन्स पर चलती हैं।
Mitigation -- न्यूनीकरण
पर्यावरण पर पड़ने वाले कुप्रभावों को कम करना।
Mixed bed ion exchange -- मिश्रित संस्तर आयन विनिमय
किसी उपचार संस्तर में ऋणायन और धनायन विनिमय पदार्थों का मिश्रण।
Mixed farming -- मिश्रित कृषि
वह कृषि पद्धति जिसमें विभिन्न फसलों को उगाने के साथ–साथ पशुपालन भी किया जाता है। यह मिश्रित खेती से भिन्न है जिसमें एक ही खेत में एक समय पर कई फसलें उगाई जाती हैं।
Mixed flush -- मिश्रक फ्लश
किसी द्रव में रसायनों को तेजी के साथ और एक समान रूप से मिलाने की प्रक्रिया।
Mixed forest -- मिश्रित वन
वह वन, जिसमें दो या दो से अधिक प्रमुख किस्मों के वृक्ष पाए जाते हैं। इन वनों में कम से कम 20 प्रतिशत छोटी प्रजातियों के वृक्ष भी पाए जाते हैं।
Mixed media -- मिश्रित माध्यम
एक ऐसा गहरी तली वाल फिल्टर तंत्र जिसमें दो या अधिक असमान कणिकामय पदार्थों (जैसे एंथ्रैसाइट, बालू, गारनेट) का प्रयोग किया जाता है। अलग–अलग आकार और घनत्व वाले इन पदार्थों से एक ऐसा संयुक्त फ़िल्टर माध्यम बन जाता है जिसके कारण बहाव की दिशा में जल प्रवाह होने पर मोटे और बारीक कण जलीय रूप से अलग-अलग श्रेणियों में एकत्रित हो जाते हैं।
Mixed municipal waste -- मिश्रित नगरनिगम अपशिष्ट
वे ठोस अपशिष्ट पदार्थ जिन्हें विशिष्ट श्रेणियों जैसे प्लास्टिक, कांच, कागज, आदि में छांट कर अलग–अलग नहीं किया गया हो।
Mixed prairie -- मिश्रित प्रेअरी
उत्तरी अमेरिका के यथार्थ प्रेअरी अथवा ऊंची घास वाले मैदानों के पश्चिम में स्थित एक विस्तृत घासीय मैदान जिसमें ऊंची, छोटी और औसत आकार की घास तथा अन्य शाकीय पौधे पाए जाते हैं।
Mixed sludge -- मिश्रित आपंक
प्राथमिक आपंक और द्वितीयक आपंक का मिश्रण। अवसादी टैंक़ से प्राप्त प्राथमिक मिश्रित आपंक में 3 से 4 प्रतिशत ठोस पदार्थ होते हैं।
Mixing height -- मिश्रण ऊंचाई
बहिःस्राव तल की वह ऊंचाई जिस पर वह नीचे की तरफ गिरने और वायुमंडल में मिलने लगता है।
Mixotroph -- मिश्रितपोषी
ऐसा जीव जो परपोषित और स्वपोषित दोनों हों, जैसे–कीटभक्षी पौधे।
Mobile source -- गतिशील स्रोत
वायु–प्रदूषण का कोई अस्थिर कारक जैसे कार, ट्रक, मोटरसाईकिल, बस, वायुयान आदि।
Model -- प्रतिरूप
वस्तु रूप या वास्तविकता का सरलीकृत प्रस्तुतीकरण।
Moderator -- अवमंदक
नाभिकीय रिएक्टरों में द्रुत गतियुक्त न्यूट्रानों को धीमा करने हेतु प्रयुक्त पदार्थ जैसे–ग्रेफाईट, भारी जल आदि।
Mohlaman index -- मोल्मन सूचकांक
आपंक के आयतन का सूचकांक।
Mohole -- मोहोल
एक परियोजना जिसका उद्देश्य पृथ्वी में ऐसा सुराख करना था जो कि मोहो से लेकर आगे तक निकल जाए। इस परियोजना को अब त्याग दिया गया है।
Mollusc -- मृदुकवची
कीटों के बाद पृथ्वी पर पाए जाने वाले जंतुओं का दूसरा सबसे बड़ा समूह। समुद्र में इस वर्ग के जीवों की संख्या सबसे अधिक होती है।
Monadnock -- मौनैड्नॉक
वह विलग सी स्थित पहाड़ी जो अपरदन के लिए अधिक प्रतिरोधी होने के कारण या कुछ अन्य कारणों से किसी समतल प्रायः भूमि के ऊपर अपरदनावशेष के रूप में खड़ी हुई दिखाई देती है।
Monitoring -- अनुवीक्षण
किसी कार्य अथवा प्रक्रिया को लगातार देखते रहना एवं नियंत्रित करना।
Monomictic lake -- एकघटकी झील
वह झील जो अपेक्षाकृत गहरी हो, सर्दियों में जमती न हो तथा वर्ष भर के दौरान जिसमें एकल स्तरीकरण और मिश्रक चक्र होता है।
Monsoon forest -- मानसून वन
एक प्रकार के उष्ण कटिबंधीय वन जो वास्तविक मानसून जलवायु वाले प्रदेशों में उन स्थानों पर पाए जाते हैं जहां पर 1000 मिमी. से 2000 मिमी. तक वर्षा होती है।
Monte carlo technique -- मोन्टे कारलो तकनीक
कंप्यूटर अनुकार प्रक्रिया में प्रयुक्त एक तकनीक जिसमें निर्गत परिवर्तियों के मानों पर उच्चावचों (रव) के प्रभाव के निर्धारण के लिए निविष्ट परिवर्तियों के मानों में यादृच्छिक घटक जोड़े जाते हैं।
Mooring -- नौ–बंध
वह स्थान जहां पर नावों आदि वाहनों को बांध कर स्थिर कर दिया जाता है।
Mor -- मॉर, अनुर्वर अम्लीय मृदा
एक अनुर्वर अम्लीय मृदा जिसमें ऐसे पादप अवशेष पाए जाते हैं जो अभी सड़े–गले नहीं है। यह मिट्टी विशेष रूप से रेतीली और अजोत भूमि में पायी जाती है।
Morai -- मोराई
धान की पुआल से बनी रस्सियों से बना ऐसा पात्र जिसमें चावल का भंडारण किया जाता है। इसका प्रयोग सामान्यतः मैसूर और पश्चिमी बंगाल में किया जाता है।
Morain -- हिमोढ़
हिमनदों के साथ बह कर आए चट्टानीय पदार्थ जो विभिन्न स्थलाकृतियो के रूप में इकट्ठा हो जाते हैं। ये स्थलाकृतियां प्रमुखतः हिमनदी की प्रत्यक्ष क्रिया द्वारा बनती है।
Morbidity -- अस्वस्थता
किसी समुदाय का रोग से ग्रसित होना।
Morbidity rate -- अस्वस्थता दर
किसी समुदाय की कुल समष्टि की व्यष्टियों में होने वाले रोग की दर।
Morges manifestor -- मोर्गेज अभिव्यक्ति
प्रकृति के संरक्षण के लिए सन् 1961 में प्रस्तावित घोषणा पत्र I और सन् 1971 में प्रस्तावित घोषणा पत्र II में दिए गए दिशा–निर्देश एवं कर्तव्य।
Morning glory inlet -- मॉर्निंग ग्लोरी अंतर्गम
वाली अंतर्गमी संरचा। इस नली का प्रयोग भूक्षरण नियंत्रणकारी संरचना में जल के बहाव का नियंत्रण करने के लिए किया जाता है।
Morph -- रूप
एक विशिष्ट स्वरूप, आकृति या संरचना।
Morph ratio cline -- रूप अनुपात प्रवणता
किसी समष्टि में विभिन्न रूपों की आवृत्ति में होने वाला भौगोलिक परिवर्तन, जो सामान्यतः पारिस्थितिक दशाओं के क्रमिक परिवर्तन से संबंधित होता है।
Morphactin -- मॉर्फेक्टिन
पादप वृद्धि का नियमन करने वाले संश्लेषित पदार्थों का एक समूह जिसके कारण विभिन्न प्रभाव उत्पन्न हो जाते हैं, जैसे बौनापन, धनापन, और अंकुरण का संदमन, आदि।
Morphogenesis -- संरचना विकास
जीवों के आमाप, रूप और अन्य संरचनात्मक लक्षणों का विकास।
Morphology -- आकारिकी, आकृति विज्ञान
विज्ञान की वह शाखा जिसमें जीवों, पादपों, मृदा, भूमि आदि के आकार, उनकी संरचना और परिवर्धन अथवा रूपांतरण का अध्ययन किया जाता है।
Morphometry -- आकारमिति
1. किसी जलतंत्र के भौतिक आकार एवं आकृति का मापन।
2. किसी जीव के अंगों के मानक मापकों का अध्ययन।
Mortality -- मृत्यु, मर्त्यता
पादपों और जंतुओं का विनाश।
Mortality rate -- मृत्यु दर
किसी नियमित अवधि के दौरान समष्टि से व्यष्टियों के नष्ट होने की दर अर्थात् जीव की प्रति इकाई मृत्यु संख्या।
Motes -- 1. कण
धूल के कण, ऊन के बुर आदि।
2. बीजिका
कपास की ओटाई में आए अपरिपक्व बीज।
Moulting -- निर्मोचन
कुछ प्राणियों द्वारा त्वचा की बाहरी परतों को समय–समय पर उतार फेंकने की क्रिया।
Mountain range -- पर्वतमाला
भूमि के वे भाग जो अपने चारों ओर के परिवेश से सीधे ऊपर उठे हुए हों।
Movable weir -- चल–बंधिका
अस्थायी तौर पर नदी–प्रणाल में बनाया गयटा वह छोटा चल बांध जसे बाढ़ आने पर हटाया जा सकता है।
Muck soil -- मक मृदा
पादप–पदार्थों के अपघटन से बनने वाली मृदा।
Mulch -- 1. पलवार
वे पादप–अवशेष तथा अन्य पदार्थ जिनका उपयोग मृदा को ढकने के लिए किया जाता है, ताकि नमी को बनाए रखा जा सके, उसके अपवाह एवं अपरदन को कम किया जा सके, अपतृण की बढ़वार को रोका जा सके, पादपों को शीतकाल के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके या मृदा की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके।
2. मल्च करना
कृषि आदि द्वारा मृदा की गुणता में सुधार करना ताकि उसका उपयोग पलवार के रूप में किया जा सके।
Mulch farming -- पलवार कृषि
कृषि की वह पद्धति जिसमें जैविक अवशेषों को हल द्वारा मिट्टी में नहीं मिलाया जाता बल्कि जमीन की सतह पर ऐसे ही छोड़ दिया जाता है।
Mulch planting -- पलवार रोपण
अनाज के ठूंठ वाले पलवार में फसल का रोपण।
Mulch tillage -- पलवार जुताई
मृदा पर की गई ऐसी कार्रवाई जिससे पादप–अवरोध जमीन की सतह पर ही रह जाए।
Mull -- मल
ऐसी मृदा जिसमें अंशतः अपघटित जैविक पदार्थो और खनिज कणों का अच्छा मिश्रण हो तथा जिसमें पर्याप्त संख्या में केंचुए विद्यमान हों।
Multiparasitism -- बहुपरजीविता
किसी एक परपोषी पर एक साथ एक से अधिक प्राथमिक परजीवियों को आक्रमण की स्थिति।
Multiparous -- बहुप्रजक
1. एक साथ अनेक संतितयों को जन्म देने वाला।
2. एक से अधिक संतति से अनेक संतानों की प्राप्ति।
Multiple annual ring -- बहुवार्षिक वलय
वृक्षों का वह वार्षिक वलय जिसमें दो या अधिक कूट वार्षिक वलय हो।
Multiple chamber incinerator -- बहुकोष्ठीय भस्मक
दो अवस्थाओं वाला ऐसा भस्मक जिसमें पूर्वतापन तथा दहन के लिए एक प्राथमिक कोष्ठ हो, गैसों के दहन तथा प्रसार के लिए एक द्वितीय कोष्ठ हो, उड़ंत राख (फ्लाई ऐश) को तल पर जमा करने के लिए एक अलग कोष्ठ हो और एक ऐसी चिमनी हो जहां से गैसों का वायुमंडल में विसर्जन हो।
Multiple cropping -- बहुसस्यन
किसी भूमि पर एक के बाद एक, दो या अधिक फसलें उगाना।
Multiple cross -- बहुप्रसंकर
एक से अधिक अंतः प्रजनित वंशों का संयोग।
Multiple flue stack -- बहु धूमवाहिका चिति
ऐसी चिमनी जिसमें एक से अधिक धूम नलिकाएं हों।
Multiple gene inheritance -- बहुजीनी वंशागति
एक से अधिक जीनों के योज्य प्रभावों से विशेषकों का जनकों से संतति में पहुंचना।
Multiple resistance -- बहुप्रतिरोध
(पीड़कनाशियों के संदर्भ में) किसी जीव में अनेक पीड़कनाशियों के प्रति प्रतिरोध की क्षमता।
Multiplication plot -- बहुगुणन भूखंड
ऐसा खेत जिसमें चुने हुए बीज की अपेक्षाकृत कम मात्रा में बीज का उत्पादन अधिक परिमाण में किया जाता है।
Multistage shredding -- बहुअवस्था कर्तन
उच्छिष्ठ के कर्तन की तीन अवस्थाएं। पहली अवस्था में अधिकतम लगभग 15 सेमी., दूसरी अवस्था में लगभग 3 सेमी. और तीसरी अवस्था में लगभग 1 मिमी. का कर्तन किया जाता है।
Municipal refuse -- म्यूनिसिपल कचरा
देखिए solid waste।
Municipal waste -- म्यूनिसिपल अवशिष्ट
घरों, कार्यालयों, दुकानों आदि से निकले तरल और ठोस पदार्थ जिनका निपटान किसी स्थानीय प्राधिकरण द्वारा सन्निक्षेप स्वच्छता भूभरण, कंपोस्ट निर्माण या ताप–अपघटन द्वारा किया जाता हो।
Murram -- मुरम
एक मोटा दानेदार पदार्थ जो चट्टानों के ऊपर परतों के रूप में निक्षेपित होता है। जनक चट्टान के विघटन के कारण रंग सामान्यतः लाल, पीला या भूरा होता है।
Mutagen -- उत्परिवर्तजन
वह कारक जो डी. एन. ए. में परिवर्तन उत्पन्न करके उत्परिवर्तन की दर बढ़ा देता है।
Mutagenic -- उत्परिवर्तनी
उत्परिवर्तन उत्पन्न करने की क्षमता वाला (कारक) जैसे–पराबैंगनी विकिरण।
Mutant -- उत्परिवर्ती
जीन अथवा गुणसूत्र में आए अचानक परिवर्तन से उत्पन्न जीव जो जनक से भिन्न होता है।
Mutation -- उत्परिवर्तन
जीव में आकस्मिक वंशागत परिवर्तन।
Mutual antagonism -- अन्योन्य विरोध
दो जातियों की पारस्परिक नकारात्मकता। यह या तो अंतरजातीय प्रतियोगिता के कारण होता है अथवा अन्योन्य परभक्षण के कारण।
Mutual interference -- पारस्परिक अंतर्क्षेप
परभक्षियों के मध्य ऐसा अंतर्क्षेप जिससे प्रत्येक परभक्षी के उपभोग दर में कमी हो जाती है। यह कमी परभक्षियों की संख्या में वृद्धि के साथ–साथ बढ़ती जाती है।
Mutualism -- सहोपकारिता
परस्पर लाभ के साथ विभिन्न प्रजातियों के जीवों का साथ–साथ रहना। जैसे दीमक तथा उसके शरीर के अंदर रहने वाली कशाभी प्रोटोजोआ।
Mutualistic symbiosis mycorrhiza association -- कवकमूल साहचर्य
पौधे की जड़ों और कवक के बीच सहोपकारिक तथा घनिष्ठ साहचर्य।
Mycotrophy -- कवक सहपोषिता
कुछ संवहनी या ब्रायोफाइट पादपों तथा कवकों के बीच पोषक संबंध।
Mylophilae -- माइलोफिली
द्विपंखी गण (डिप्टेरा) द्वारा परागित पौधे।
Myrmecodomatia -- पिपीलिका गृह
पौधे पर ऐसी संरचना जिसमें चींटियां या दीमक का आश्रय होता है।
Myrmecolous -- पिपीलिकावासी
ऐसा जीव जो चीटियों या दीमकों के दीर्घाओं में रहता है।
Myrmecophilous -- पिपीलिकारागी
ऐसे पौधे जो अपने ऊपर रहने वाली चींटियों के लिए विशिष्ट आवास अथवा भोजन प्रदान करते हैं।
Myxotrophic -- मिस्रपोषी
क्लोरोफिल युक्त आद्यजीव और शैवाल धारण करने वाले प्राणियों में पोषण की दो विधाओं (स्वपोषी व परपोषी) का पाया जाना।
Namatium -- सरित समुदाय
झरने / नाले में पाए जाने वाले जीव समुदाय।
Namatophilous -- स्रोतरागी
झरना अनुरागी जीव समुदाय।
Nanism -- वामनता
परिवर्धन–रोध के कारण अपसामान्य बौनापन।
Nanoplankton -- परासूक्ष्म प्लवक
इतने छोटे प्लवक कि उन्हें मानक प्लवक जालों से नहीं पकड़ा जा सकता।
Nanophanerophyte -- वामन व्यक्तोद्भिद्
व्यक्तोद्भिदों का एक उपभाग जिसमें 0.25 से 2 मी. तक की झाड़ियां होती है।
Nansen bottle -- नेन्सेन बोतल
एक विशेष बोतल जो कि समुद्र की विभिन्न गहराईयों से पानी के नमूने लेने के काम आती है। ऐसी बोतलें दोनों सिरे से खुली होती हैं, लेकिन पानी अंदर आने के बाद सिरे बंद हो जाते हैं।
Nascence -- नेसेन्स
ऊसर क्षेत्र में किसी समुदाय का उद्गम जो वर्तमान समुदायों के रूपांतरण से भिन्न है।
Nastic movement -- अनुकुंची गति
पौधों की उद्दीपन–जनिंत गतियां। जैसे प्रकाश तीव्रता से फूलों का खुलना एवं बंद होना, छूने से पत्तियों का बंद होना आदि।
Natal grass -- नैटल घास
पोएसी (ग्रैमनी) कुल का पादप पेनिसीटम जो घास के रूप में चारे के लिए काम में लाया जाता है।
Natality rate -- जन्मदर
जनसंख्या में नए प्राणियों के जन्म से होने वाली वृद्धि की दर।
National animal -- राष्ट्रीय पशु
पैन्थेरा टाइग्रिस या बाघ जो भारत का राष्ट्रीय पशु है, और अपनी सुंदरता, शक्ति और गर्जन के लिए प्रसिद्ध है। विश्व में पाए जाने वाली आठ प्रजातियों में भारतीय प्रजाति बंगाल बाघ है जो समस्त भारत के अतिरिक्त नेपाल, भूटान व बंगलादेश में पाया जाता है।
National bird -- राष्ट्रीय पक्षी
मोर या मयूर (पैवो क्रिस्टेटस) जिसका नर अत्यंत सुंदर होता है। इसकी गरदन के नीचे का चमकीला नीला रंग, पंखे जैसी कलगी और लंबी शानदार पूंछ इसे आकर्षक बनाते हैं।
National park -- राष्ट्रीय उद्यान
ऐसा बृहद सुनिश्चित क्षेत्र जहां अधिनियमों के अंतर्गत प्रकृति को पूरी तरह संरक्षित रखा जाता है। ऐसे पार्कों की स्थापना प्रकृति के सौंदर्य की रक्षा, जैव–विविधता का संरक्षण वैज्ञानिक कार्य करने और पर्यटन के उद्देश्य से की जाती है।
National zoological park -- राष्ट्रीय प्राणि–उद्यान
वह संरक्षित क्षेत्र जहां जंगली एव लुप्तप्रायः प्राणियों की जातियों का संरक्षण किया जाता है। इनका उपयोग अनुसंधान, शिक्षा एवं प्रजनन के लिए किया जाता है।
Native -- प्राकृत, प्राकृतिक
किसी क्षेत्र या प्रक्षेत्र में प्राकृतिक रूप से उगने वाले पौधे या रहने वाले जीव।
Native species -- प्राकृत जाति
किसी पारिस्थितिक तंत्र में सामान्यतया पायी जाने वाली देशज जाति।
Natural area -- प्राकृतिक क्षेत्र
ऐसा भूभाग जिसमे रहने वाले जीवों और भूवैज्ञानिक प्रक्रमों पर मनुष्य का हस्तक्षेप नहीं होता।
Natural cross -- प्राकृतिक प्रसंकरण
मनुष्य के हस्तक्षेप के बिना प्रकृति में स्वतः होने वाला संकरण।
Natural disaster -- प्राकृतिक विपदा
भूकंप, ज्वालामुखी का उद्गिरण, प्रभंजन, बाढ़ तथा दावानल आदि भूगर्भीय या मौसम घटनाएं जो मनुष्यों के जीवन, संपत्ति तथा पर्यावरण को भयंकर हानि पहुंचाती है।
Natural dry density -- प्राकृतिक शुष्क घनत्व
अविक्षुब्ध स्थिति में मृदा का शुष्क घनत्व।
Natural enemy -- प्राकृतिक शत्रु
ऐसा जीव जो किसी अन्य पादप या प्राणी की समय–पूर्व मृत्यु का कारण बन सकता है।
Natural erosion -- प्राकृतिक अपरदन
प्राकृतिक कारकों द्वारा भूपृष्ठ का क्षय।
Natural gas -- प्राकृतिक गैस
भूगर्भ स्थित विघटनशील कार्बनिक (जैव) पदार्थ से प्राप्त होने वाली ईंधन गैस। यह प्रायः मीथेन और अन्य हाइड्रोकार्बनों का ज्वलनशील मिश्रण है।
Natural habitat -- प्राकृतिक पर्यावास
जीव (पादप अथवा प्राणी) द्वारा प्राकृतिक रूप से रहने के काम में लाया जाने वाला स्थान।
Natural increase -- प्राकृतिक वृद्धि
जन्म लेने वालों की संख्या में से मरने वालों की संख्या को घटाकर प्राप्त समष्टि वृद्धि दर।
Natural landscape -- प्राकृतिक दृश्यभूमि
भूमि पर वह परिक्षेत्र जिसकी रचना प्रकृति ने की है और जिस पर मानव–क्रियाओं का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा है।
Natural moisture content -- प्राकृतिक आर्द्रतांश
मृदा के नमूने में प्राकृतिक अवस्था में नमी की मात्रा।
Natural pasture -- प्राकृतिक चरागाह
अकृष्ट स्थान जहां पशुओं की चराई के लिए पादप मुख्यतः घास, प्राकृतिक रूप से उगते हैं।
Natural pollutant -- प्राकृतिक प्रदूषक
प्रकृति से उत्पन्न पदार्थ जिसकी अत्यधिक उपस्थिति पर्यावरण प्रदूषण का कारण बन सकती है जैसे वायु में परागकण।
Natural regeneration -- प्राकृतिक पुनर्जनन
प्रकृति में बीजों का स्वतः अंकुरण, गुल्मन अथवा मूल–चूषकों द्वारा वनस्पति आवरण का नवीकरण।
Natural reproduction -- प्राकृतिक पुनरूत्पादन
जीवों का प्राकृतिक रूप से पुनरुत्पादन।
Natural resources -- प्राकृतिक संसाधन
प्रकृति द्वारा दी गई परिसंपत्तियां, जैसे खनिज निक्षेप, वन, वायु, आग, सूर्य का प्रकाश, मृदा, जल आदि।
Natural runoff -- प्राकृतिक अपवाह
वर्षा जल का वह भाग जो प्राकृतिक रूप से पृथ्वी की सतह से बह जाता है।
Natural sanctuary -- प्राकृतिक अभ्यारण्य
ऐसा प्राकृतिक क्षेत्र जिसमें स्वतः संधारण करने वाले जीव मुक्त रूप से विचरण करते है।
Natural selection -- प्राकृतिक वरण
प्रकृति में स्वतः होने वाली चयन–क्रिया जिसके फलस्वरूप अनुकूलतम जीव ही जीवन–संघर्ष में सफल होते है और कम अनुकूल क्षमता वाले जीव क्रमशः लुप्त हो जाते हैं।
Wrong placing? -- प्राकृतिक निचय
भूदृश्य का सुस्पष्ट क्षेत्र जिसके या तो कुल क्षेत्र या उसके वनस्पति और प्राणिजात रक्षित किए जाते हैं और उन्हें उनकी मौलिक अवस्था में परिरक्षित किया जाता है।
Natural well -- प्राकृतिक कूप
भूपृष्ठ के प्राकृतिक रूप से संतृप्त क्षेत्र तक धसकने से बना पानी का जलस्रोत।
Natural vegetation -- प्राकृतिक वनस्पति
किसी क्षेत्र की वह वनस्पति जो अपने मौलिक रूप में उपस्थित है और जिसे मनुष्य ने अपनी क्रियाओं (विशेषतया कृषि–क्रियाओं) द्वारा परिवर्तित नहीं किया है।
Neap tide -- लघु ज्वार–भाटा
निम्न ज्वार–भाटा जो प्रति दो सप्ताह पर उस समय आता है जब चंद्रमा चर्तुथांश में होता है। लघु ज्वार–भाटा का परास औसत ज्वार की अपेक्षा 10-30 प्रतिशत कम होता है।
Necron -- मृत पादप
ऐसा मृत पौधा जो अभी तक ह्यूमस में नहीं बदला हो।
Necroparasite -- शवपरजीवी
एक परजीवी जो अपने परपोषी या उसके कुछ भाग को मारता है और मृत ऊतकों पर वृद्धि करता रहता है।
Necrophagous -- मृतभक्षी
सूक्ष्मजीव कीट तथा अन्य प्राणी जो मृतजीवों को खाते हैं।
Necrosis -- ऊतकक्षय
किसी पादप या प्राणी में जैविक या अजैव किसी भी कारक द्वारा होने वाला ऊतकों का क्षय।
Needle forest -- सूचीवन (शंकुधारी वन)
शंकुधारी सदाबहार वन।
Negative feedback -- निषेधात्मक पुनर्भरण
किसी तंत्र की वह प्रवृत्ति जिससे बाहर से समाहित किए गए परिवर्तन का निराकरण हो और वह पुनः अपनी स्थिर अवस्था में लौट जाए।
Negative tropism -- ऋण अनुवर्तन
उद्दीपन के स्रोत से दूर हटने की प्रवृत्ति।
Neighbourhood noise -- सामीप्य रव
शोर के विभिन्न ऐसे स्रोत जो सामान्यतः जनता को परेशान एवं क्षोभित करते हों।
Nekton -- तरणक
सागर में सक्रिय रूप से तैरने वाले छोटे जीव।
Nematicide -- सूत्रकृमिनाशी
फीता अथवा गोल जैसे कृमियों को मारने वाला पीड़कनाशी।
Nematology -- सूत्रकृमिविज्ञान
जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें सूत्र कृमियों का अध्ययन किया जाता है।
Nemoralis -- वनवासी
वनों और उपवनों में रहने वाले।
Nemus -- खुला वन–स्थल
वनों में समतल या असमतली भूमि वाला वृक्षहीन खुला क्षेत्र जिसमें घास या अन्य अपेक्षाकृत छोटी वनस्पति पाई जाती है।
Neodarwinism -- नवडार्विनवाद
डार्विन द्वारा दिए गए विकास के सिद्धांत का नया संकल्पनात्मक रूप। इसके अनुसार उपार्जित लक्षणों के स्थान पर जननिक विभिन्नताओं को विकास का आधार माना गया है।
Neotropical -- नवोष्ण कटिबंधी
दक्षिण अमेरिका से मध्य अमेरिका का उष्ण कटिबंधी क्षेत्र।
Neotype -- नवप्ररूप
मूल सामग्री के खो जाने पर प्ररूप प्रतिदर्श को प्रतिस्थापित करने के लिए चुना गया दूसरा प्रतिदर्श।
Nephoscope -- मेघदर्शी
बादलों की दिशा और गति को मापने वाला यंत्र।
Neptunian rock -- समुद्री शैल
भूपर्पटी का शैल जिनका निर्माण जल की क्रिया द्वारा होता है।
Neritic -- नेरिटांचली
वेलापवर्ती पर्यावरण का एक भाग जो समुद्रतट के पास से 200 मीटर की गहराई तक जाता है।
Neritic plankton -- नेरिटांचली प्लवक
ऐसे प्लवक जो समुद्र तल में पाए जाने वाले जीवों जैसे मुक्त रूप से तैरते हुए डिंभक, बीजाणु और जलीय पौधों के बीजों आदि से उत्पन्न होते है।
Neritic zone -- नेरिटांचल
समुद्र तली का वह भाग जो निम्न ज्वार–भाटा रेखा से लेकर 200 मीटर की गहराई तक फैला होता है।
Nerve gas -- तंत्रिका गैस
ऐसे रासायनिक पदार्थ जिनके प्रयोग से शरीर में आविषाक्तता बढ़कर तंत्रिका तंत्र को बुरी तरह प्रभावित करती है।
Net aboveground productivity -- नेट भूम्योपर उत्पादकता
एक निर्धारित अवधि में पादपों के मृदा से ऊपर वाले भाग (तना, शाखाएं, पत्तियां फूल, फल, बीज आदि) में जैव मात्रा का संचयन।
Net assimilation rate -- नेट स्वांगीकरण दर
इकाई पर्ण क्षेत्र अथवा इकाई पर्ण दर के संदर्भ में पूरे पादप के शुष्क भार में वृद्धि की दर।
Net energy -- नेट ऊर्जा
प्रक्रम में प्रयोग की जाने वाली ऊर्जा की अपेक्षा प्रक्रम से उत्पन्न अधिक ऊर्जा।
Net increment -- नेट वृद्धि
वन में मुक्त वृद्धि का होना जो उपयोगी इमारती लकड़ी में बढ़ोतरी को निरूपित करती है।
Net production -- नेट उत्पादन
श्वसन से होने वाली हानि को घटाने के बाद अवशेष उत्पादन।
Net reproductive rate -- नेट जनन दर
एक मादा द्वारा अपने जीवन काल में उत्पन्न (जन्मी) संतानों की संख्या।
Neuston -- पटलक
जल की सतह पर सुप्त या तैरने वाला एक जीव।
Neutralisation -- 1. उदासीनीकरण
किसी विलयन में हाइड्रोजन आयन (H+) एवं हाइड्रॉक्सिल आयन (OH-) के संतुलन का पुनःस्थापन जिससे दोनों आयनों की सांद्रता बराबर रहे।
2. निष्प्रभावन
वह प्रक्रिया जिसमें प्रतिरक्षी के द्वारा विशेष प्रतिजन के विषैले प्रभाव को समाप्त किया जाता है।
Niche -- निकेत
किसी जीव या जाति का वह आवास अथवा पर्यावास जिसमें उसके अस्तित्व के लिए आवश्यक सभी भौतिक और जैविक जीवन- नियंत्रक कारक उपलब्ध हों।
Nitrification -- नाइट्रीकरण
सूक्ष्मजीवों द्वारा अमोनिया (NH4+) का नाइट्राइट (NO2) और नाइट्राइट का नाइट्रेट (NO3) में ऑक्सीकरण।
Nitrification inhibitor -- नाइट्रीकरण संदमक
रसायनों के प्रयोग द्वारा मृदा में नाइट्रोजन के रूपांतरण की प्रक्रिया को नियंत्रित करना।
Nitrifying bacteria -- नाइट्रीकारी जीवाणु
मृदा में उपस्थित वे जीवाणु जो अमोनिया को नाइट्राइट (नाइट्रोसोमोनास) और नाइट्राइट को नाइट्रेट (नाइट्रोबैक्टर) में परिवर्तित कर देते हैं।
Nitrifying filter -- नाइट्रीकारी निस्यंदक
ऐसा निस्यंदक जिससे बहिःस्राव बूंद–बूंद करके गिरता है तथा जो नाइट्रीकरण में प्रयुक्त होता है। साथ ही यह निस्यंदक सक्रियित आपंक के उपचार के बाद बहिःस्राव की जैव ऑक्सीजन मांग को कम करता है।
Nitrogen assimilaton -- नाइट्रोजन स्वांगीकरण
जीवों की कोशिकाओं में उपस्थित पदार्थों में नाइट्रोजन यौगिकों का आत्मसात्करण।
Nitrogen cycle -- नाइट्रोजन चक्र
नाइट्रोजन का विभिन्न रासायनिक रूपों में पर्यावरण से जीव में और जीव से पुनः पर्यावरण में लौटने की चक्रिक प्रक्रिया।
Nitrogen deficiency -- नाइट्रोजन न्यूनता
पौधों की उपयुक्त वृद्धि और प्रकार्य के लिए मृदा, जल अथवा अन्य माध्यम में उपलब्ध नाइट्रोजन की अपर्याप्तता।
Nitrogen fixation -- नाइट्रोजन यौगिकीकरण
वायुमंडल में नाइट्रोजन गैस से नाइट्रोजनी यौगिकों का बनना। यह प्रक्रिया रासायनिक तथा जैविक दोनों प्रकार से हो सकती है।
Noise pollution -- ध्वनि प्रदूषण
पर्यावरण में अवांछित ध्वनि का वह स्तर जो मानव क्रियाविधियों के लिए घातक होता है।
Non–available water -- अनुपलब्ध जल
मृदा में विद्यमान जल की वह मात्रा जो पौधों के लिए उपलब्ध न हो। सामान्यतया ऐसा जल 15 बार (bar) से अधिक विभव पर विद्यमान रहता है।
Non–biodegradable -- अजैवनिम्नीकरणीय
ऐसे पदार्थ जिनका जैविक क्रियाओं द्वारा निम्नीकरण न किया जा सके जैसे कांच, प्लास्टिक आदि।
Non–consumptive use -- अक्षयी उपयोग
किसी प्राकृतिक संसाधन का उपयोग इस प्रकार करना कि उस संसाधन की आपूर्ति कम या बाधित न हो।
ऐसा प्रदूषक जो वैधानिक सूची में सम्मिलित न हो अथवा जिसके विषय में वैज्ञानिक समुदाय को समुचित समझ न हो।
Non–point source pollution -- अनियत स्रोत प्रवाह
ऐसा प्रदूषण जिसके उद्गम स्रोतों की पहचान आसानी से न हो सके।
Non–renewable resource -- अनवीकरणीय संसाधन
ऐसे प्राकृतिक संसाधन जो एक बार उपयोग किए जाने पर समाप्त हो जाते हैं, अर्थात् जिनका पुनःउपयोग संभव न हो।
Noxious gas -- अनिष्टकर गैसें
जीवों पर हानिकारक प्रभाव डालने वाली गैसें।
Nudation -- अनाच्छदन
किसी क्षेत्र–विशेष के आच्छादन (अर्थात् उस पर विद्यमान ह्यूमस मृदा, वनस्पति आदि) के प्राकृतिक अथवा कृत्रिम कारणों से हट जाने की प्रक्रिया।
Nutrient budget -- पोषक बजट
किसी पारिस्थितिकी–तंत्र में प्रवाहित, उपलब्ध, सुरक्षित तथा विसर्जित होने वाले प्रमुख पोषकों का मात्रात्मक निर्धारण।
Nutrient cycling -- पोषक चक्रण
पोषकों का वह चक्रण जिसमें पोषी स्तर से पर्यावरण में तथा पर्यावरण से पोषी स्तर में अकार्बनिक तत्वों का सतत रूपांतरण होता रहता है। इसे जैव–भूरसायन चक्र भी कहते हैं।
Nutrient level -- पोषक स्तर
1. मृदा में उपलब्ध पोषकों की मात्रा का अनुपात।
2. जंतुओं की भोजन सामग्री में पोषक तत्वों की सांद्रता।
Nutrient spray -- पोषक फुहार
ऐसी प्रक्रिया जिसमें पोषक तत्वों अर्थात् उर्वरक आदि को द्रव रूप में सीधे ही पौधों की पत्तियों पर छिड़का जाता है।
Nutrient stripping -- पोषक निष्कासन
किसी पदार्थ से पोषक तत्वों को निकालना।
Nutrient toxicity -- पोषक आविषालुता
जीव को उसकी आवश्यकता से अधिक पोषक तत्व दिए जाने से उन पर पड़ने वाला विषैला प्रभाव।
Nyctinasty -- निशानुकुंचन
रात्रि के प्रभाव से पौधों के अंग का सुप्त हो जाना।
Oasis -- मरु उद्यान
मरुस्थल में स्थित उपजाऊ भूमि का टुकड़ा।
Obligate mutualism -- अविकल्पी सहोपकारिता
सहोपकारिता की वह स्थिति जिसमें जीवन निर्वाह के लिए दो जातियां अनिवार्यतः परस्पर–निर्भर रहती हैं।
Obligate parasite -- अविकल्पी परजीवी
वह जीव जो अपने जीवन–निर्वाह के लिए पूर्णतः अन्य जीवों पर निर्भर रहता है।
Obligate predator -- अविकल्पी परभक्षी
वह परभक्षी (परजीवी) जो अपने जीवन–निर्वाह के लिए किसी जाति–विशेष का ही भक्षण करता हैं।
Obligate symbiont -- अविकल्पी सहजीवी
वह जीव जिसका अस्तित्व दूसरे जीव के साथ सहजीवन के बिना संभव न हो।
Ocean -- महासागर
लवण–युक्त विशाल जलराशि जो पृथ्वी की सतह के दो–तिहाई भाग पर व्याप्त है।
Ocean current -- महासागर धारा
पृथ्वी के घूर्णन, सनातनी हवाओं, तापमान एवं घनत्व में विभिन्नता तथा लवणता में परिवर्तन के कारण उत्पन्न महासागर के सतही जल का संचलन जो प्रायः निश्चित दिशा में होता है।
Ocean dumping -- महासागर सन्निक्षेपण
बजरों और पाइपों द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थों को समुद्र में फेंकना जो उसमें जमा हो जाते हैं।
Ocean thermal conversion -- महासागर ऊष्मा रूपांतरण
विशाल सूर्य ऊर्जा संग्राहक द्वारा प्राकृतिक महासागरीय पर्यावरण के एक भाग की ऊर्जा का सीधा उपयोग करना।
Ocean tide -- महासागर ज्वार–भाटा
महासागरों एवं सागरों के जलपृष्ठ के चंद्रमा तथा सूर्य के गुरुत्वाकर्षण से उत्पन्न उतार–चढ़ाव।
Oceanographic station -- समुद्रविज्ञान केंद्र
जलयान–स्थित अनुसंधान–केंद्र जिसे समुद्र में कहीं भी रोककर समुद्रविज्ञानी प्रेक्षण किए जा सकते हैं।
Ocenography -- समुद्रविज्ञान
महासागरों का वैज्ञानिक अध्ययन जिसके अंतर्गत जल की प्रकृति, गतियां , ताप , घनत्व, गहराई, तलाकृति तथा वनस्पतिजात् एवं प्राणिजात् आदि का विश्लेषण किया जाता है।
Oceanophilous -- सागर–रागी
समुद्र में रहने वाले जीव।
Octane number -- ऑक्टेन संख्या
मानक परीक्षण में किसी गैसोलीन (ईंधन के मिश्रण) अपस्फोटन–मात्रा को व्यक्त करने वाली संख्या।
Odour threshold -- गंध देहली
वायु में किसी गंध की वह सांद्रता जिसे मानव द्वारा अनुभव किया जा सके।
Off–shore bar -- अपतटरोधिका
कटक के रूप में रेत का संचय जो तट से कुछ दूरी पर जल के भीतर बना हो।
Off–shore fishing -- अपतट मत्स्यन
समुद्रतट से दूर मछली पकड़ना विशेषतया निम्न जलरेखा से 4–8 किलोमीटर की दूरी तक।
Off–site effect -- उपस्थल प्रभाव
ऐसा पर्यावरणीय प्रभाव जो उस प्रभाव को उत्पन्न करने वाले कारक के स्थान से दूर होता है।
Off–site facility -- अस्पष्ट सुविधा
उद्गम स्थल से दूर स्थित संकटदायी अपशिष्ट उपचार, संग्रहण अथवा निपटान क्षेत्र।
Off–year -- अपवर्ष
वह वर्ष जिसमें कोई पौधा फल उत्पादन नहीं करता है, या अल्प मात्रा में करता है।
Offensive industry -- अरूचिकर उद्योग
वह उद्योग जिसमें प्रयुक्त विभिन्न प्रक्रम, काम में आने वाली सामग्री, उत्पाद और उससे निकले वाले अपशिष्ट हानिकर होते हैं।
Oikesis -- नव–आवासन
किसी जीव का नए पर्यादाख में बसना या बसाया जाना।
Oil–finger printing -- तेल अंगुलिछाप–विधि
तेल अधिप्लावों के अभिनिर्धारण की वह विधि जिससे उसके स्रोत का पता लगाया जा सके।
Oil pollution -- तेल प्रदूषण
तेल के रिसाव, बहिःस्राव या अधिप्लाव से उत्पन्न प्रदूषण।
Oil sand -- तेलमय बालू
1. वह सछिद्र बलुआ पत्थर जिसमे प्रवेधन करके पेट्रोलियम प्राप्त किया जाता है।
2. तेल–युक्त शैल।
Oil spill -- तेल अधिप्लाव
तेल का भारी मात्रा में गिरकर फैल जाना। यह समुद्र, जलाशयों के जीवों के लिए हानिकर होता है।
Oil water interface -- तेल–जल अंतरापृष्ठ
भूजल एवं शैल को संतृप्त करने वाले पेट्रोलियम के बीच परिसीमा बनाने वाली सतह।
Oligoelement -- अल्प तत्व
मृदा और पौधों में बहुत कम मात्रा में पाए जाने वाले वे लेश तत्व जिनमें से अनेक, एंजाइम तंत्र का आवश्यक भाग होते हैं। जैसे Fe, Mn, Cu, B, Mo एवं Zn आदि।
Oligophagous -- विशिष्ट भक्षी
ऐसा प्राणी या परजीवी जो किसी अकेले गण, कुल अथवा वंश के पौधों को ही अपना आहार बनाता हैं। केवल कुछेक प्रकार का ही भोजन करने वाला प्राणी।
Oligotrophic -- अल्पपोषी
ऐसा जल–तंत्र जिसमें पोषक तत्व कम होते हैं और परिणामतः उसमे शैवालों की संख्या कम हो जाती है।
Ombrophilous -- वर्षारागी
वे पौधे जो वर्षा ऋतु में अधिक उगते हैं।
Ombrophobous -- वर्षाभीरु
वे पौधे जो अधिक वर्षा को सहन नहीं कर पाते और जिनकी पत्तियां भीगने योग्य नही होती।
Ombrothermic diagram -- वर्षातापक्रम–आरेख
समय–मापक्रम के संदर्भ में किसी स्थान के वर्षण और तापमान को निरूपित करने वाला आरेख।
Omnivorous -- सर्वभक्षी, सर्वाहारी
बिना किसी विशेष पसंद के सब कुछ (पादप एवं प्राणियों को) खाने वाला जीव।
Oncogenic -- अर्बुद–जनक
कोई पदार्थ जो अर्बुद उत्पन्न कर सकता हो, भले ही वह अर्बुद सुदम हो या दुर्दम।
Oncology -- अर्बुदविज्ञान
चिकित्साविज्ञान की वह शाखा जिसमें अर्बुदों की उत्पत्ति, वृद्धि, लक्षण तथा उपचार का अध्ययन किया जाता है।
On–site effect -- यथास्थान प्रभाव
ऐसा पर्यावरणीय प्रभाव जो उस प्रभाव को उत्पन्न करने वाले कारकों के स्थान पर ही परिलक्षित होता है।
On–site facility -- यथा–स्थान सुविधा
उद्गम स्थल पर ही स्थित संकटदायी अपशिष्ट उपचार, संग्रहण अथवा निपटान क्षेत्र।
Ooze -- रिसाव, सिंधुपंक, निपंक
1. जैव पदार्थों का जीवों (मुख्यतः पौधों से रिसना।
2. महीन कणों वाला पेलैजिक निक्षेप जिसमें 30 प्रतिशत से अधिक जैव उदभव के पदार्थ होते हैं।
Opacity -- अपारदर्शिता
प्रकाश की अल्पद्रश्यता का मात्रा।
Opacity rating -- अपारदर्शिता निर्धारण
प्रकाश उत्सर्जन की अपारदर्शिता का मापन।
Open burning -- खुला दहन
विभिन्न प्रकार के अपशिष्टों को खुले में जलाना।
Open community -- मुक्त समुदाय
वे समुदाय जिनमें अत्यधिक प्रतिस्पर्धा नहीं होती और जिनमें अन्य समुदायों का अतिक्रमण सरल एवं प्रायः सफल होता है।
Open drain -- खुला नाला
प्राकृतिक अथवा कृत्रिम तरीके से खुली अपवाहिका द्वारा अपवाह–जल का निकास।
Open range -- खुला चरागाह
वह विस्तृत चरागाह जिसमें पशुधन मुक्त रूप से विचरण कर सकते हैं।
Open top chamber -- खुला शीर्ष कक्ष
पादप तंत्रों पर कार्बन डाइऑक्साइड तथा अन्य गैसीय प्रदूषकों के प्रभाव के अध्ययन हेतु एक तकनीकी युक्ति।
Opportunistic species -- समयानुवर्ती जाति
ऐसी जाति जो अस्थायी रूप से अथवा स्थानीय पारिस्थतिक दशाओं में अपने निर्वहन तथा स्थायित्व को बढ़ाती है।
Optimal area -- इष्टतम क्षेत्र
किसी जाति को अपने विकास के लिए उपलब्ध अधिकतम उपयुक्त क्षेत्र।
Optimum condition -- अनुकूलतम दशा
किसी जीव की वृद्धि एवं जनन के लिए तापमान, प्रकाश तथा पोषण सहित इष्टतम वातावरणीय दशाएं।
Optimum ph range -- अनुकूलतम पीएच. परास
वह इष्टतम पीएच. जिसमें किसी जीव की कार्यक्षमता सर्वाधिक होती है।
Optimum population -- अनुकूलतम जनसंख्या
किसी क्षेत्र के संसाधनों एवं संसाधन–संभाव्यताओं के अनुकूल जनसंख्या।
Optimum similarity -- अनुकूलतम समानता
प्रतिस्पर्धी जातियों के बीच समानता का वह स्तर, जिसके घटने अथवा बढ़ने की स्थिति में प्रायः दूसरी जाति की उपयुक्तता कम हो जाती है।
Optimum sustainable yield -- अनुकूलतम धारणीय उत्पादन
किसी नवीकरणीय संसाधन की अधिकतम उपज, जो लंबे समय तक बिना समष्टि की क्षमता में ह्रास किए या इसकी उपज स्तर को लगातार बनाए रखने के लिए पर्यावरण सहायक रहे।
Optimum temperature -- अनुकूलतम ताप
वह ताप जिस पर किसी जीव की वृद्धि सबसे अधिक संतोषजनक हो जबकि अन्य परिस्थितियां भी अनुकूल हों।
Optimum water content -- अनुकूलतम जलांश
जीव के इष्टतम परिवर्धन के लिए मृदा में जल की आवश्यक मात्रा।
Optimum yield -- अनुकूलतम उपज
किसी समष्टि विशेष द्वारा उपस्थित संसाधनों से अधिकतम जैवभार का उत्पादन।
Ordination -- विन्यसन, श्रेणीकरण
पर्यावरणीय प्रवणता के आधार पर जातियों और समुदायों को क्रमबद्ध करना।
Ore mineral -- अयस्क खनिज
ऐसा खनिज जिससे उपयोगी धातु का निष्कर्षण किया जा सके।
Organic deposit -- जैव निक्षेप
जीवों अथवा उनके अवशेषों द्वारा निर्मित शैल और अन्य निक्षेप।
Organic farming -- जैविक खेती, कार्बनिक खेती
खेती का वह प्रारूप जिसमें रासायनिक उर्वरकों, कीटनाशकों तथा शाकनाशियों के स्थान पर फसल अवशेषों, वर्मीकम्पोस्ट, हरी खाद तथा कीट नियंत्रण की जैविक तथा भौतिक विधियों का उपयोग किया जाता है।
Organic fertilizer -- कार्बनिक उर्वरक, जैव उर्वरक
प्राणियों और वनस्पतियों के अवशिष्ट को संसाधित करने से बने पर्याप्त पोषक तत्व युक्त कार्बनिक पदार्थ।
Organic pollution -- कार्बनिक प्रदूषण
वह प्रदूषण जो शहरी अपशिष्ट, कृषि आधारित उद्योग–धंधे और आसवनी बहिःस्राव, कागज उद्योग, डेयरी इत्यादि से होने वाला प्रदूषण। ऐसे प्रदूषण में बी.ओ.डी. तथा कार्बनिक पदार्थ की मात्रा अत्यधिक होती है।
Organic soil -- जैव मृदा
मृदा जिनमें न्यूनतम जैव पदार्थ 20 प्रतिशत तथा न्यूनतम मृत्तिका 30 से 60 प्रतिशत के मध्य हो।
Organophosphates -- कार्बफॉस्फेट्स
कीट नियंत्रण के लिए प्रयुक्त किऐ जाने वाले पीड़कनाशी रसायनों का एक समूह जैसे मेलेथियॉन तथा पेराथियॉन।
Orogenesis -- पर्वतोत्पति
वलन, भ्रंशन तथा क्षेपण द्वारा पर्वतों के निर्माण की प्रक्रिया।
Orogeny -- प्रवर्तन
वलन, भ्रंशन तथा क्षेपण द्वारा पर्वतों के निर्माण का प्रक्रम।
Orographic effect -- पर्वतीय प्रभाव
पर्वत के ऊपर की ओर बह रही उष्ण आर्द्र वायु के द्वारा उत्पन्न एक प्रकार की झंझा। शीतलन होने पर वायु में उपस्थित अतिरिक्त नमी का संघनन हो जाता है जिससे वायु की दिशा में वर्षा हो जाती है।
Orographic factor -- पर्वतीय कारक
कारक तत्व जैसे तुंगता, उद्भासन और प्रवणता कोण, आदि जिन पर पर्वतीय प्रभाव निर्भर करता है।
Orsat apparatus -- ऑर्सेट उपकरण
एक विश्लेषणात्मक यंत्र जिसका उपयोग फ्लुओरीन वर्ग की गैसों आदि के आयतनों के विश्लेषण के लिए किया जाता है।
Osmoregulation -- परासरणनियमन
1. जीवों में पर्यावरणीय परिस्थितियों के अनुरूप विलेयों में परासरणीय सांद्रता का सभंजन।
2. कोशिका में जल तथा विद्युत–अपघट्यों की सर्वाधिक अनुकूल स्थिति को बनाए रखने के लिए उसके भीतरी परासरणी दाब का नियंत्रण।
Osmosis -- परासरण
अर्धपारगम्य झिल्ली में से किसी विलायक का अधिक सांद्रता वाले क्षेत्र से कम सांद्रता वाले क्षेत्र की ओर जाना।
Outbreak -- प्रकोप
किसी जीव की किसी क्षेत्र में अचानक अत्यधिक बढ़त जिससे वह उस क्षेत्र में हानिकार हो जाता है।
Outcrop -- दृश्यांश
भू–पृष्ठ की सतह का वह भाग जो उभरा हुआ दिखाई देता है।
Outfall -- मुहाना
ऐसा स्थल या स्थान जहां सीवर अपवाहिका अथवा संनाल से निकलने वाले वाहितमल अथवा अपवाह गिरते है।
Over–exploitation -- अति–दोहन
प्राकृतिक समष्टि जिस दर से अपने साधनों की पुनः भरपाई कर सकती है उससे अधिक दर से व्यष्टियों या जैवभार को हटाना। इस क्रिया के फलस्वरूप समष्टि विलोपन के कगार तक पहुंच सकती है।
Over growth competition -- अतिवृद्धि स्पर्धा
स्थानबद्ध जीवों के बीच स्पर्धा जिसमें एक व्यष्टि दूसरे की तुलना में अधिक वृद्धि करती है जबकि दूसरा व्यष्टि साधनों का उपयोग।
Over population -- अति समष्टि
पर्यावरणीय साधनों की क्षमता से अधिक समष्टि–घनत्व जिसमें व्यष्टिगत जीवों की आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो सकती।
Overgrazing -- अतिचारण
पशुओं के द्वारा किसी चरागाह में उसकी धारण क्षमता से अधिक चराई जिसको वह चारागाह लम्बे समय तक सहन न कर सके।
Ovoviviparous -- अंडसजीवप्रजक, अंवजरायुज
ऐसे प्राणियों के लिए प्रयुक्त जिनमें मादा अंडे को शीश के अंदर धारण किए रहती है और मातृ–शरीर से पोषण प्राप्त किए बिना ही बच्चे का जन्म होता है। जैसे कुछ वाइपर तथा कुछ डिप्टेरा वर्ग के कीट।
Ox–bow lake -- चाप झील, छाड़
नदी के परित्यक्त मोड़ में निर्मित एक चापाकार झील जो नदी के मार्ग में परिवर्तन आ जाने के कारण मुख्यधारा से अलग हो जाती है।
Oxidant -- उपचायक, आक्सीकारक
आक्सीजन–युक्त कोई पदार्थ जो नए पदार्थ उत्पन्न करने के लिए वायु में रासायनिक रूप से प्रतिक्रिया करता है। ऑक्सीकारक प्रकाश रासायनिक, धूम कुहरा के प्राथमिक योगदाता होते हैं।
Oxidation -- ऑक्सीकरण
1. प्रदूषकों अथवा कार्बनिक अपशिष्टों को तोड़ने के लिए ऑक्सीजन को रासायनिक रूप से मिलाना।
2. एक रासायनिक क्रिया जिसमे ऑक्सीजन का अन्य तत्वों के साथ एकीकृत अथवा संयोजित होना अथवा इलेक्ट्रॉन यौगिक परमाणु से हट जाना सम्मिजित है।
Oxidation pond -- ऑक्सीकरण ताल
मानव निर्मित एक झील अथवा ताल जिसमें जीवाणु क्रिया द्वारा जैव अपरद घट जाते हैं। प्रक्रम की गति बढ़ाने के लिए ताल से ऑक्सीजन प्रायः उफन जाती है।
Oxidation rate -- ऑक्सीकरण दर
ऑक्सीकरण की वह दर जिस पर कार्बनिक जैव पदार्थ स्थायीकृत हो जाता है।
Oxisol -- ऑक्सीसोल
उष्णकटिबंधीय लाल मृदा, जिसमें लौह तथा ऐलुमिनियम ऑक्साइड अधिक मात्रा में होते हैं परंतु सिलिकेट खनिज नहीं होता है।
Oxygen (o2) -- ऑक्सीजन
जीवन के लिए अनिवार्य एक अधात्विक तत्व जो सामान्य ताप की स्थिति में गैस के रूप में विद्यमान रहता है। यह भूमि के वायुमंडल का लगभग 21 प्रतिशत स्थान घेरता है। यह हर जीवधारी में 25 प्रतिशत तक होता है।
Oxygen–minimum zone -- ऑक्सीजन न्यूनतम क्षेत्र
भूपृष्ठ के नीचे एक परत जहां ऑक्सीजन की मात्रा बहुत ही कम या शून्य होती है।
Oxygeophilous -- ऑक्सीभूरागी
ह् यूमस में रहने वाले जीव।
Oxygeophytia -- ऑक्सीभू–उद्भिद्
ह् यूमस पादप समुदाय।
Oxysere -- अम्लक्रमक
पर्याप्त–रूप से अम्लीय जल अथवा मृदा में शुरू हुई अनुक्रमिक श्रेणियों की अवस्थाएं।
Ozonation -- ओजोनीकरण, ओजोनन
ओजोन–वायु–मिश्रण द्वारा पर्यावरण को विसंक्रमित करना।
Ozone (o3) -- ओजोन
ऑक्सीजन का एक रूप जिसमें ऑक्सीजन के तीन परमाणु होते हैं। जब इसकी मात्रा निचले वायुमंडल में मानक मात्रा से अधिक होती है तो यह वायुप्रदूषक हो जाता है। वायुमंडल से ऊपर के समताप मंडल में यह सूर्य के हानिकारक पराबैंगनी विकिरणों से हमारी रक्षा करता है।
Ozone hole -- ओजोन छिद्र
कृत्रिम रूप से संश्लेषित क्लोरोफ्लुओरोकार्बन गैसों से निकले उत्सर्जन के कारण बाहरी वायुमंडल में ओजोन परत का ह्रास।
Ozone shield -- ओजोन परिरक्षक
ऊपरी वायुमंडल में ओजोन गैस की परत जो सूर्य से निकलने वाले हानिकार पराबैंगनी विकिरण से बचाती है।
Ozonometer -- ओजोनमापी
विश्लेषणात्मक यंत्र जो वायु में ओजोन की मात्रा मापता है।
Ozonosphere -- ओजोनमंडल
ऊपरी वायुमंडल के सामान्यत स्तर (10-50) में ओजोन सांद्रता जिसमें वायुमंडल के विकिरणी संतुलन को बनाए रखने में ओजोन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
Palaeontology -- जीवाश्मविज्ञान
विज्ञान की वह शाखा जिसमें जीवाश्मों का अध्ययन किया जाता है।
Palaeobotany -- पुरावनस्पति विज्ञान
वनस्पतिविज्ञान की वह शाखा जिसमें पादप जीवाश्मों का अध्ययन किया जाता है।
Palaeozoology -- पुराप्राणिविज्ञान
प्राणिविज्ञान की वह शाखा जिसमें जंतु जीवाश्मों का अध्ययन किया जाता है।
Palaeocene -- पुरानूतन
नूतन जीव महाकल्प के तृतीय कल्प का पूर्व भूवैज्ञानिक युग जो लगभग सात सौ पचास लाख वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ और लगभ एक सौ सत्तर लाख वर्ष तक रहा।
Palaeoecology -- पुरापारिस्थतिकी
पूर्ववर्ती भूवैज्ञानिक कल्पों का पारिस्थितिक अध्ययन।
Palaeomagnetism -- पुराचुंबकत्व
पुरातन शैलों से दृश्यमान पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में हुए परिवर्तन का अध्ययन।
Palaeophytic -- पुरापादपी
पुराजीवी कल्प की वनस्पतियों से संबंधित।
Palynology -- परागाणुविज्ञान
विज्ञान की वह शाखा जिसमें जीवित अथवा जीवाश्म परागकणों / बीजाणुओं का अध्ययन किया जाता हैं।
Pampas -- पैम्पस
अर्जेन्टीना का शीतोष्ण घास का मैदान।
Panclimax -- सार्वचरम
समान आम जलवायवीय कारकों के कारण दो या अधिक संबंधित सरचनाएं जिनका जीवन प्ररूप एक जैसा होता है और जिनके प्रमुख पादपों में भी समानता होती है। ये समानता एक ही पूर्वज पादप से उत्पत्ति के कारण होती है।
Pandemic disease -- सर्वव्यापी रोग
1. देश के विस्तृत क्षेत्र पर अंतरालों में दिखाई देने वाला रोग।
2. ऐसा संक्रामक रोग जो सभी जगह फैल सकता है।
Panmixis -- सार्वमिश्रण
वह समष्टि जिसकी विभिन्न व्यष्टियां पारस्परिक जनन कर सकती हो।
Parabiosphere -- पराजीवमंडल
जीवमंडल का वह प्रसार (समुद्र तल से 9000 मीटर से ऊपर) जिसमें कुछ जीवाणु, बीजाणु व कवक सुप्तावस्था में पाए जाते हैं।
Paraheliotropism -- परासूर्यानुवर्तन
पौधों की वह प्रवृत्ति जिसके अनुसार वे सूर्य के किरणों की दिशा के समानांतर मुड़ जाते हैं।
Parasite -- परजीवी
वह जीव जो दूसरे जीव से पोषण व आश्रय लेता है।
Parasitism -- परजीविता
दो जीवधारियों का शारीरिक रूप से साथ–साथ रहना जिससे एक को लाभ और दूसरे (परपोषी) को हानि पहुंचती है।
Paratonic -- अनुप्रेरित
किसी बाह्य उद्दीपन के द्वारा प्रेरित जीवों की अनुवर्तनीय अथवा अनुकुंचनीय गति।
Parent material -- जनक सामग्री
वह शैल पदार्थ जिसके अपक्षय और क्रमिक विभंजन से मृदा के खनिज अंश का निर्माण होता है।
Part per million (ppm) -- प्रति दस लाख अंश (पी.पी.एम.)
पदार्थों की अति न्यूनतम सांद्रता मापने की इकाई।
Partial habitat -- आंशिक पर्यावास
वह पर्यावास जिसमें कोई जाति / व्यष्टि अपने जीवन चक्र के दौरान आंशिक रूप से पायी जाती है।
Partial population curve -- आंशिक समष्टि वक्र
किसी विकास अवस्था के दौरान जनसंख्या घनत्व का समय के सापेक्ष आरेख।
Partial refuge -- आंशिक आश्रय
शिकार होने वाले प्राणियों का वह पर्यावास जिसमें परभक्षियों द्वारा उनका भोजन किए जाने का औसत उस पूरे पर्यावस के औसत से कम होता है।
Particle concentration -- कण सांद्रता
वायु अथवा गैसों के प्रति इकाई क्षेत्र में कणों की सांद्रता।
Particulate collector -- कणिकीय संग्राहक
अपकेंद्री उपकरण जो वायु में निलंबित कणों को संग्रहित करता है।
Particulate loading -- कणिकीय भारण
परिवेश में विद्यमान वायु में कणिकीय पदार्थो का मिलना।
Particulate matter -- कणिकीय पदार्थ
ऐसे विक्षेपित ठोस या द्रव पदार्थ जिनमें व्यष्टि समुच्चय एकल लघु अणुओं के व्यास लगभग 0.0002 माइक्रोन (u) से अधिक लेकिन 500 माइक्रोन (u) से कम है।
Particulate pollutant -- कणिकीय प्रदूषक
वह प्रदूषक कण जिनका व्यास 0.0002 u से अधिक तथा 500 u से कम होता है।
Partition coefficient -- वितरण गुणांक
दो प्रावस्थाओं के बीच वितरित किसी पदार्थ की सांद्रताओं का अनुपात।
Partnership -- सहभागिता
किसी समान उद्देश्य का कार्य करने के लिए परस्पर सम्मलित व्यक्तियों का समूह या संगठन। ऐसे उद्देश्य पुनरुद्भवन या उपक्रम आदि हो सकते हैं।
Passive dispersal -- निष्क्रिय परिक्षेपण
बाह् य कारको जैसे पवन धारा द्वारा बीजों, बीजाणुओं या प्राणियों की प्रकीर्ण अवस्थाओं का एक स्थान से दूसरे स्थान पर परिक्षेपण होना।
Passive solar heating -- निष्क्रिय सौर तापन
ग्रीन हाऊस तथा अन्य पदार्थो द्वारा सौर विकिरणों का अवशोषण एवं नियंत्रित प्रग्रहण करके उनका ताप में परिवर्तन।
Pasture land -- चरागाह
भूमि का वह क्षेत्र जिस पर घास या अन्य शाकीय चारा पादप होते हैं जो पशुओं के चरने के काम आते हैं।
Pasteurization -- पाश्चुरीकरण
किसी द्रव के रासायनिक संगठन में परिवर्तन किए बिना उसके अवांछनीय जीवाणुओं को ऊष्मा द्वारा नष्ट करने की प्रक्रिया।
Patabiont -- मलजीवी
वे प्राणी जो सामान्यतः अपना जीवन वन की सतह पर पड़े मलवे (सड़ी गली पत्तियां, फल, फूल आदि) में निर्वहन करते हैं।
Pathogen -- रोगाणु
ऐसा सूक्ष्म जीव जो रोग उत्पन्न करने की क्षमता रखता है।
Pathogenesis -- रोगजनन
रोग की उत्पत्ति और उसके विकास में घटनाओं की श्रृंखला।
Pathology -- रोगविज्ञान
विज्ञान की वह शाखा जिसमें रोगों के कारण, परिवर्धन एवं प्रभावों का अध्ययन किया जाता है।
Pathosystem -- रोग–तंत्र
परजीविता के घटना–क्रम से परिभाषित एक पारिस्थितकीय तंत्र। एक पादप–रोग तंत्र के अंतर्गत एक या अधिक परपोषी पादप जाति और विविध परजीवी कीट, कवक जीवाणु आदि आते हैं, जो परपोषी का लाभ उठाते हैं। शाकाहारी पक्षी तथा स्तनी सामान्यतया परजीवी वर्ग में नहीं आते।
Pathotype -- रोग–किस्म समष्टि
वह परजीवी समष्टि जिसकी सभी व्यष्टियों में परजीवी सामर्थ्य होना स्वाभाविक है।
Patoxene -- वनागंतुक
वह जीव जो आकस्मिक रूप से वनभूमि के करकट में पाए जाते हैं।
Peak concentration -- चरम सांद्रता
अनुवीक्षण अवधि के दौरान किसी वायु प्रदूषक का अधिकतम
सांद्रण।
Peak sound pressure level -- चरम ध्वनि दाब स्तर
डेसिबल में व्यक्त ध्वनि दाब स्तर का अधिकतम मान। यह वर्गमाध्य मूल दाब या प्रभावी ध्वनि दाब का विलोम देता हो।
Peat -- पीट
ऐसा अदृढ़ीभूत मृदा–पदार्थ जिसमें प्रायः अपघटित या आंशिक रूप से अपघटित जैव–पदार्थ विद्यमान होते हैं।
Ped -- पेड
मृदा का ढेला
Pedigree -- वंशावली
किसी व्यष्टि के पूर्वजों का अभिलेख।
Pedigree tree -- वंशावली वृक्ष
वे वृक्ष जो ऐसी विशिष्ट किस्मों के प्रभेदों से प्रवर्धित होते हैं जिन्होंने लगातार कुल उपज और फल की गुणवत्ता के रूप में उत्कृष्टता दर्शाई हो।
Pediment -- पेडिमेंट
शुष्क या अर्द्धशुष्क क्षेत्रों में किसी अति प्रवणिक पर्वत ढाल के पाद पर स्थित निम्न उच्चावच वाला एक चौड़ा और भेद रूप से ढालू अपरदनात्मक आधार शैल पृष्ठ।
Pedology -- मृदाविज्ञान
विज्ञान की वह शाखा जिसमें मृदाओं का अध्ययन किया जाता है।
Pedon -- पेडॉन
मृदा का त्रिआयामी छोटे से छोटा नमूना जो उस क्षेत्र की मृदा का प्रायः षट्कोणीय, सबसे छोटा आयतन जो मृदा की मूल इकाई हो। यह मृदा की क्षैतिज विभिन्नताओं को पूर्णत निरुपित करता है।
Pedosphere -- मृदामंडल
पृथ्वी के ऊपर मृदा का वह बाहरी स्तर जिसमें जीव–जंतु पाए जाते हैं।
Peeler -- उच्चपोषणाकांक्षी
वह पादप जिसकी पोषण मांग अधिक होती हो। रासायनिक उर्वरकों की अनुपस्थिति में यह मृदा की उर्वरण क्षमता को कम करता है।
Pekilo process -- पेकिलो प्रक्रम
ऐसी प्रक्रिया जिसमें खाद्य उद्योगों से निकलने वाले मंड और सल्फाइड अपशिष्टों को अपूति अवस्था में सतत् कवकीय संवर्ध द्वारा उपचारित करके प्रोटीन का निर्माण किया जाता है।
Pelagic -- वेलापवर्ती
खुले समुद्र में रहने वाले जीव।
Pellicular water -- तनुत्वक् जल
आण्विक आकर्षण के फलस्वरूप ठोस कणों से चिपका हुआ निलंबित जल।
Pelophyte -- मृत्तिका पादप
ऐसा पौधा जो चिकनी मिट्टी या कच्छ क्षेत्र में उगता है।
Perched ground water -- दुःस्थित भौम जल
वह भूजल जो असंतृप्त शैल द्वारा नीचे अधस्थ भूजल से अलग रहता है।
Perched water table -- दुःस्थित भौमजल स्तर
किसी ऐसे अपारगम्य संस्तर के ऊपर का भौमजल स्तर जिसके नीचे पर्याप्त पारगम्यता वाले असंतृप्त शैल होते है जिनसे भूतल की गति सुगम रहती हो।
Percolating filter -- अंतः स्रवण निस्यंदक
अक्रिय पदार्थो की वह सतह जिससे जल बूंद–बूंद करके छनता हुआ शुद्ध हो जाता हो।
Percolation -- अंतः स्रवण
भूमि के नीचे प्राकृतिक रूप से विकसित द्रव स्थैतिक दाब के प्रभाव में जल या अन्य द्रवों का शैल या मृदा के अंतराकाशी या मृद्रा के रंध्र से होकर संचलन।
Perennial -- बहुवर्षी
वर्ष प्रतिवर्ष वृद्धि करने तथा जीवित रहने वाले पौधे।
Perfect succession -- परिपूर्ण अनुक्रमण
एक ऐसा क्रमक जो सामान्य अनुक्रमण की दिशा से होकर प्रारंभावस्था से चरमावस्था की ओर बिना किसी अवरोध या लोप के बढ़ता हो।
Periodic current (tidal) -- आवर्तीधारा (ज्वारीय)
सूर्य एवं चंद्रमा के आकर्षण से समुद्र में उत्पन्न होने वाली ज्वारीय धारा जिसमें नियमित अंतराल पर ज्वारभाटा आता रहता हो।
Periodicity -- आवर्तिता (ज्वारीय)
किसी घटना का किसी निश्चित समय अंतराल तथा आवृत्ति में बार–बार घटित होना।
Periphyte -- परिपादप
जीवों का ऐसा समुदाय जो पत्थर, पुल / सेतु और आधारीय संरचना पर एक जीवित आवरण बनाते है जैसे शैवाल, कवक, मॉस आदि।
Periphyton -- 1. परिजीव 2. परिपादप
जलीय जीव जो कि वृहद् जलीय पादपों के तनों अथवा पत्तियों से चिपके रहते है।
Periurban diversity -- परिनगरीय विविधता
उपनगर एवं नगरों के चारों ओर की जैवविविधता।
Permafrost -- स्थायी तुषार भूमि
कोई मृदा, अवमृदा या अन्य ऊपरी ऐसा जमाव जो स्थायी रूप से हिमशीतित हो जाए।
Permanent buffer strip cropping -- स्थायी उभय रोधी पट्टी सस्यन
मृदा संरक्षण की वह विधि जिसमें समोच्च रेखीय सस्यन वाले अत्यधिक ढाल खेतों और सर्वाधिक अपरदन क्षेत्रों में मृदा संरक्षण के लिए बहुवर्षीय पौधों को उगाया जाता है।
Permanent quadrat -- स्थायी क्वाड्रेट
ऐसा निश्चित क्षेत्र या क्वाड्रेट जिसमें उगने वाली फसलों का मापन कई वर्षो तक किया जाता है।
Permeability -- पारगम्यता
कोशिका झिल्ली से होकर विभिन्न प्रकार के अणुओं की आर–पार जा सकने की क्षमता।
Permeability coefficient -- पारगम्यता गुणांक
मानक अवस्थाओं में गैस आदि एक अणुओं की इकाई–क्षेत्र में से विचरण की वह दर जो ठोस रोधिका (झिल्ली) की मोटाई इकाई विभेदी दाब तथा ताप के अनुसार होती है।
Permeabiliy of cell -- कोशिका पारगम्यता
वह दर जिस पर खनिज और जल पादप–कोशिका में प्रवेश करते हैं।
Permeable -- पारगम्य
ऐसी सतह जिसके आर–पार द्रव पदार्थ निकल सके।
Permeameter -- पारगम्यता मापी
किसी नहर से प्रवाह में अंतःक्षेप किये बिना होने वाले रिसाव या गति के मापने की विधि।
Permian -- पर्मियन
भूवैज्ञानिक समय–सारणी में पुराजीवी महाकल्प का अंतिम कल्प और उस काल में निर्मित शैल।
Permissible dose -- अनुमेय मात्रा
किसी निर्धारित अवधि में विकिरण / रसायन / पदार्थ की वह मात्रा जिसे जीव स्वयं को क्षति पहुंचाए बिना ग्रहण कर सकता है।
प्रकाश–रासायनिक धूम कुहरे में पाए जाने वाले रसायनों का समूह।
Persistent pesticide -- दीर्घस्थायी पीड़कनाशी
ऐसा पीड़कनाशी जो जैवनिम्नीकरण की क्रिया के बहुत धीरे–धीरे अथवा न हो पाने के कारण प्रदूषक बन गया हो।
Perturbation approach -- क्षोभ–उपागम
समुदाय पारिस्थतिकी अध्ययन में ऐसी प्रायोगिक विधि जिसके द्वारा कृत्रिम विक्षोभ करके जातियों की अंतःक्रियाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है।
Pest -- पीड़क
ऐसे जीव जो पादप, प्राणी या अन्य मानवीय संसाधनों की गुणवता या मूल्य में कमी लाते हैं।
Pest resurgence -- नाशकजीव पुनरूत्थान
कीटनाशी रसायन के उपचार से नियमनकारी प्राकृतिक शत्रुओं के नष्ट हो जाने से लक्षित पीड़क की संख्या का तेजी से बढ़ जाना।
Pesticide -- पीड़कनाशी
वह रासायनिक पदार्थ जो पीड़कों को मारता है।
Pesticide residue -- पीड़कनाशी अवशेष
फसल या खाद्यों में उपभोग के बाद उनमें अथवा पर्यावरण के विभिन्न घटकों में बचे पीड़कनाशी के अवशेष।
Pesticide tolerance -- पीड़कनाशी सह् यता
पीड़कनाशियों के अवशिष्ट की वह मात्रा जो कानून के अनुसार किसी कटी, खड़ी या संग्रहित सस्य में रह सकती है और हानिकारक नहीं मानी जाती।
Pesticide tread mill -- पीड़कनाशी ट्रेड मिल
वह स्थिति जिसमें पीड़कनाशी की मात्रा बढ़ती जए परन्तु उसका असर कम होता जाए।
Petrochemical -- शैल रसायन
पेट्रोलियम से बनाया गया रसायन।
Ph value -- पीएच. मान
किसी पदार्थ की अम्लता या क्षारीयता की मात्रा का सूचकांक।
Phanerophyte climate -- व्यक्तोद्भिद जलवायु
उष्णकटिबंधी मौसम जिसमें वर्षा की कमी नहीं होती है।
Phenology -- घटनाविज्ञान
विज्ञान की वह शाखा जिसमें किसी पादप या जंतु के जीवनचक्र की आवधिक घटनाओं जैसे उनकी वृद्धि, परिवर्धन, पुष्पन और पुनर्जनन का अध्ययन किया जाता है।
Pheromone -- फीरोमोन
किसी जीव द्वारा, दूसरे जीव से संपर्क करने के उद्देश्य से, उत्पन्न रासायनिक पदार्थ, विशेष रूप से किसी जाति के एक प्राणी द्वारा बाहरी वातावरण में छोड़ा जाने वाला वह पदार्थ जो उसी जाति के अन्य प्राणियों के परिवर्धन या व्यवहार को प्रभावित करता है।
Phonometer -- ध्वनिमापी
ध्वनियों की आवृत्ति की तीव्रता को मापने वाला यंत्र।
Phosgene -- फॉस्जीन
कार्बन मोनोक्साइड और क्लोरीन गैस के मिश्रण से बनी कार्बोनिल क्लोराइड नामक विषैली गैस।
Phosphate stripping -- फॉस्फेट विलोपन
जल से फॉस्फेट को निकाल देने की विधि। इस विधि में रसायनों द्वारा शुद्धीकृत वाहित मल में जीवाणुओं का प्रवेश कराया जाता है जो फास्फेट का उपापचय द्वारा उपयोग कर लेते हैं।
Phosphorous cycle -- फॉस्फोरस चक्र
जीवों द्वारा पारिस्थितिकीय तंत्र से फॉस्फेट को ग्रहण करके कार्बनिक यौगिकों में संगृहीत करना और उन जीवों की मृत्यु पश्चात् अपघटित करके पारिस्थतिकीय तंत्र के अजैव घटक में फॉस्फोरस अणुओं का पुनः आ जाना।
Photic zone (photic region) -- प्रकाशी क्षेत्र
जल, झील या समुद्र के अन्दर का वह क्षेत्र जहां तक सूर्य का प्रकाश जाता है।
Photoautotroph -- प्रकाश–स्वपोषी
सूर्य के प्रकाश का अवशोषण करके उसकी ऊर्जा को कार्बनिक यौगिकों में परिवर्तित करने वाले जीव (हरी वनस्पतियां)।
Photobiology -- प्रकाशजैविकी
सूर्य के वैद्युत चुंबकीय विकिरण (दृश्य प्रकाश) का जीवित कोशिकाओं से अंतःक्रिया का अध्ययन।
Photochemical oxidant -- प्रकाश रसायनिक आक्सीकारक
नाइट्रोजन एवं हाइड्रोकार्बन्स के ऑक्साइड्स पर सूर्य के प्रकाश की क्रिया द्वारा बनने वाले द्वितीयक प्रदूषक।
Photochemical smog -- प्रकाश रसायनिक धूम कुहा
वातावरण में सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में हाइड्रोकार्बन और नाइट्रोजन ऑक्साइड की क्रिया से बना धुआं मिश्रित कोहरा।
Photogeology -- फोटो–भूविज्ञान
किसी क्षेत्र से संबंधित भूवैज्ञानिक सूचनाएं प्राप्त करने के लिए उसके आकाशीय फोटो–चित्रों का अध्ययन तथा विवेचन।
Photogrammetric map -- फोटोग्रामितीय मानचित्र
स्थलीय एवं आकाशीय फोटो चित्रों से निरूपित पृथ्वी की सतह का मानचित्र।
Photogrammetry -- फोटोग्राममिति
फोटो चित्रों द्वारा पृथ्वी की सतह का मापन तथा व्याख्या।
Photokinesis -- प्रकाश गतिक्रम
बहुत से निम्न–कोटि जीवों में प्रकाश के कारण अनियमित गति का होना।
Photoperiod -- दीप्तिकाल
दैनिक प्रकाश की अवधि जो किसी जीव के इष्टतम कार्यो हेतु आवश्यक है।
Photoperiodism -- दीप्तिकालिता, प्रकाशकालिता
प्रकाश तथा अंधकार के क्रम एवं अवधि में परिवर्तन के प्रति जीवों की कार्यिकीय (शरीरक्रियात्मक) अनुक्रिया।
Photoprotection -- प्रकाशीय सुरक्षा
पर्णहरित द्वारा अत्यधिक ऊर्जा अवशोषण के पश्चात् कैरोटिनॉइड युक्त अपव्ययकारी तंत्र जिसके कारण ऑक्सीजन एकक का निर्माण रुक जाता है और इस प्रकार पर्णहरित वर्णक सुरक्षित रहते है।
Photosynthesis -- प्रकाशसंश्लेषण
ऐसी प्रक्रिया जिसमें प्रकाश और क्लोरिफिल की उपस्थिति में कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल से कार्बोहाड्रेट का संश्लेषण होता है।
पादपों द्वारा स्वांगीकृत प्रकाश ऊर्जा का वह प्रतिशत; नेट उत्पादन (सकल प्रकाश संश्लेषित दक्षता) या सकल उत्पादन (सकल प्रकाश संश्लेषित दक्षता) पर आधारित होती है।
Photosystem (ps) -- प्रकाशतंत्र
हरितलवक में प्रकाशसंश्लेषण की प्रक्रिया के लिए एक तंत्र जिसमें उत्तेजित इलेक्ट्रॉनों के स्थानांतरण से ऊर्जा–समृद्ध यौगिक बनते हैं।
Phototaxis -- प्रकाशानुचलन
प्रकाश की अनुक्रिया में जीव की गति का अभिविन्यास (अभिनिर्धारण)।
Phototonus -- प्रकाशातति
रात और दिन के एकांतरण के फलस्वरूप सामान्य गतिशील स्थिति।
Phototroph -- प्रकाशपोषी
प्रकाश को ऊर्जा के स्रोत के रूप में उपयोग करने वाले जीव।
Photoropism -- प्रकाशानुवर्तन
जीवों में ऐसा अनुवर्तन जिसमें प्रकाश अभिविन्यासी स्रोत होता है जैसे पादप प्ररोह का प्रकाश की ओर मुड़ना (सकारात्मक प्रकाशन अनुर्वतन) या जड़ों का प्रकाश की विपरीत दिशा में वृद्धि करना (नकारात्मक प्रकाश अनुवर्तन)।
Photovoltaic -- प्रकाश वोल्टीय
ऐसी ठोस–अवस्था युक्ति जिससे सौर ऊर्जा सीधे ही विद्युत में बदल जाती है।
Phreatic water -- अधोभौमजल
भौमजल का समानार्थी भूमि की सतह से नीचे संतृप्त क्षेत्र में निःस्यंदित होकर गया हुआ जल।
Phreatic zone -- अधोभौमजल मंडल
भूमि की सतह से नीचे जल संतृप्त क्षेत्र।
Phreatophyte -- अधोभौमजल पादप
ऐसा पादप जो अधोभौमजल को या तो सीधे ही अथवा केशिकीय फ्रिंज से ग्रहण करता हैं।
Phycology -- शैवालविज्ञान
विज्ञान की वह शाखा जिसमें शैवालों का अध्ययन किया जाता है।
Phycosphere -- शैवालमंडल
पर्यावरण का वह क्षेत्र जो शैवाल निःस्राव से प्रभावित होता है।
Phyletic evolution -- जातिवृत्तीय विकास
विकासीय वंशक्रमों में होने वाले आनुवंशिकीय परिवर्तन।
Phyletic line -- जातिवृत्तीय वंशक्रम
वर्तमान और भूतकाल के जीव समूहों के बीच परस्पर संबंध जिसमें उनके विकासीय संबंध और विचलन शामिल है।
Phylogeny -- जातिवृत्त
किसी जीव, जाति या समूह के विकास का इतिहास या उन सभी अवस्था का क्रम जिनसे गुजरने के बाद विकास हुआ है।
Physical change -- भौतिक परिवर्तन
ऐसी प्रक्रिया जिसमें किसी तत्व या यौगिक के एक या अनेक भौतिक गुणों में परिवर्तन होता है, परंतु उसका रासायनिक संघटन नहीं बदलता।
Physical treatment -- भौतिक उपचार
शुद्धिकरण के लिए उपयोग में लाया जाने वाला ऐसा उपचार जिसमें केवल भौतिक परिवर्तन अथवा अनुप्रयुक्त बल शामिल है।
Physical weathering -- भौतिक अपक्षयण
भौतिक बलों यथा–तापमान में परिवर्तनों, तुषार, अपशल्कन आदि द्वारा शैलों का क्षरण।
पर्यावरण का वह भाग जो समस्त अजैविक कारकों से बनता है।
Physiographic factor -- भू–आकृतिक कारक
भूमि से संबंधित सभी भू–आकृतिक कारक जो स्थानीय जलवायु पर प्रभाव डालते हैं। इन कारकों में ऊंचाई, ढलान, पर्वतों की स्थिति आदि सम्मिलित हैं।
Physiography -- भूआकृति विज्ञान
भूपृष्ठ के प्राकृतिक (भौतिक) लक्षणों का अध्ययन।
Physiological drought -- शरीरक्रियात्मक जलाभाव
वह स्थिति जिसमें मृदा में पानी विद्यमान होते हुए भी पौधों द्वारा उसको ग्रहण न कर पाना।
Physiology -- कार्यिकी, शरीरक्रियाविज्ञान
जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें जीव एवं जैविक क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है।
Phytal zone -- फाइटल क्षेत्र
झील के तट के पास (वेलांचली) की वनस्पति।
Phytoalexin -- फाइटोअलेक्सिन
वे जटिल कार्बनिक यौगिक जो पादपों में संक्रमण (रोगाणुओं) के फलस्वरूप उत्पन्न होते है तथा आगे रोगजनक की वृद्धि को रोकते हैं।
Phytoecology -- पादपपारिस्थितिकी
पादपों और उनके पर्यावरण के मध्य संबंधों के अध्ययन से संबंधित पारिस्थितिकी की शाखा।
Phytograph -- पादपारेख
ऐसा बहुभुजीय आरेख जो समुदाय की अनेक प्रकार की विशेषताओं को अभिव्यक्त करता है जैसे कि किसी वन में किसी जाति के वृक्ष की विभिन्न अक्षों पर संख्यात्मक प्रचुरता, बारंबारता सूचकांक आमाप वर्ग और आधारीय क्षेत्र।
Phytogeography -- पादपभूगोल
भौगोलिक वातावरण के अनुसार पृथ्वी पर पौधों के वितरण का अध्ययन।
Phytomass -- पादपमात्रा
किसी विशिष्ट समय में, दिए गए क्षेत्र में, पाए गए पौधों के जैव पदार्थ की मात्रा।
Phytometer -- मापीपादप
पौधों के लिए प्रयुक्त ऐसे शब्द जो शरीरक्रियात्मक गतिविधि के संदर्भ में पर्यावास के भौतिक कारकों को मापते हैं।
Phytoplankton -- पादप प्लवक
जलीय तंत्र में सूक्ष्म प्लवमान पादप।
Phytoremediation -- पादपउपचारण
हरे पादपों द्वारा आविषों का स्थायीकरण, एकत्रीकरण एवं निष्कासन।
Phytotoxic -- पादप आविषालु
पादप या पादप वृद्धि के लिए हानिकर आविष।
Pilot balloon -- पवसनसूचक, गुब्बारा, पॉयलट बैलून
हाइड्रोजन से भरा हुआ रबर का एक छोटा सा गुब्बारा, जिससे ऊपरी हवाओं की दिशा तथा वेग को ज्ञात किया जाता है।
Pioneer -- पुरोगामी
जीवों का प्राथमिक समुदाय जो किसी स्थान पर अपने को सबसे पहले स्थापित करता है।
Plagioclimax -- जनकृत चरम
ऐसा स्थायी पादप समुदाय जो वर्तमान परिस्थितियों में तो साम्यावस्था में होता है लेकिन जो जैविक कारकों की संक्रिया के कारण प्राकृतिक चरम पर नहीं पहुंचा है।
Plagiosere -- जनकृत क्रमक
मनुष्य के लगातार हस्तक्षेप जैसे कि जलाना, चराना, काटने के फलस्वरूप क्रमक का अपने अबाधित क्रम प्रगति से हट जाना।
Plane -- समतल
किसी भी भूवैज्ञानिक चक्र की चरम अवस्था में भूअपरदन के कारण बना समतल पृष्ठ
Plane table -- सर्वेक्षण पटट्
एक त्रिपाद पर आरोहित ड्राइंग बोर्ड जो स्थलाकृतिक सर्वेक्षण के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
Planimeter -- क्षेत्रफलमापी
एक प्रकार का यंत्र जिसका उपयोग मानचित्रों एवं चार्टो पर प्रदर्शित क्षेत्रों को नापने में किया जाता है।
Plank’s constant -- प्लांक का नियतांक
जर्मन भौतिकीविद् मैक्स प्लांक द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत जिसके अनुसार प्रकाश आदि विद्युत–चुंबकीय ऊर्जा के अत्यंत सूक्ष्म कणों के रूप में प्रकाश के वेग से चलते हैं। इन कणों को क्वांटम कहते हैं। एक क्वांटम की ऊर्जा E = hv होती है जहां v उस विकिरण की आवृत्ति और h एक सार्वत्रिक नियतांक है जिसे प्लांक का नियतांक कहते है। इसका मान 6.62 * 10-27 अर्ग सेकंड है।
Plankton -- प्लवक
ऐसे सूक्ष्मजीव व अकशेरुकी जिनकी गति प्रायः जल धारा पर निर्भर रहती है।
Plankton pulse -- प्लवक स्पंद
प्लवक की कुल समष्टि में घट–बढ़ जो लयबद्ध चक्र का रूप ले लेती है।
Planosol -- प्लैनोसोल
अंतःस्तर गण और हाइड्रोमार्फी उप–गण का बृहद मृदा समूह जिसमें अवक्षालित पृष्ठ संस्तर वाली मृदाएं होती हैं।
Plant association -- वनस्पति साहचर्य
प्राकृतिक वनस्पति की एक इकाई जो अनिवार्यरूप से पर्यावास में परिस्थितिक संरचना और पुष्प संघटन में एकरूप होती है। गौण जाति और प्रभावी जाति के साहचर्य को भी वनस्पति साहचर्य कहते है।
Plant certification -- पादप प्रमाणीकरण
किसी सार्वजनिक अथवा निजी संस्था द्वारा दिया गया इस आशय का प्रमाण–पत्र कि दिया गया पौधा मानक विशेषताओं वाला तथा रोगमुक्त है।
Plant density -- पादप घनत्व
किसी पादप जाति की व्यष्टियों की प्रति इकाई क्षेत्र में संख्या।
Plant ecology -- पादप पारिस्थितिकी
वनस्पतिविज्ञान की वह शाखा जिसमें पौधों पर पर्यावरण के प्रभाव तथा उनके पारस्परिक संबंधों का अध्ययन किया जाता है।
Plant geography -- पादप भूगोल
विज्ञान की वह शाखा जिसमें पौधों के भौगोलिक वितरण एवं प्रकीर्णन को प्रभावित करने वाले भौगोलिक कारकों का अध्ययन किया जाता है।
Plant immunity -- पादप प्रतिरक्षा
रोगाणुओं के प्रति पौधों में प्रतिरोधक क्षमता।
Plant indicator -- पादप सूचक
किसी विशिष्ट पौधे की जाति अथवा समुदाय जिसकी उपस्थिति से मृदा की दशा, मृदा में नमी, जलवायु तथा अन्य दूसरे गुणों की जानकारी की सूचना मिलती है।
प्लास्टिक के निर्माण में प्रयुक्त पीसीबी जैव–यौगिकों का एक समूह। यह पर्यावरण में डीडीटी के समान अनेक लक्षण प्रदर्शित करते हैं, इसलिए पीड़नाशी के साथ भ्रम उत्पन्न होता है। पीसीबी जलीय जीवन के लिए अत्यधिक विषैले होते हैं, ये पर्यावरण में लम्बी समयावधि तक बने रहते हैं और जैविक रूप से संचयी होते हैं।
Polyclimax -- बहुचरम
किसी जलवायु क्षेत्र में जलवायु कारकों में मृदीय कारकों से अधीनस्थ होने के कारण एक से अधिक चरम अवस्थाओं का पाया जाना।
Polyclimax theory -- बहुचरम सिद्धांत
किसी भौगोलिक क्षेत्र में एक से अधिक चरम समुदायों का पाया जाना।
Polyculture -- बहुसस्यन
किसी क्षेत्र में विभिन्न सुसंगत प्रजातियों को उगाना।
Polyelectrolysis -- बहुविद्युत अपघटन
वाहित मल से निलंबित पदार्थो को पृथक करने के लिये स्कंदक के रूप में अधिक अणुभार वाले बहुलक का प्रयोग करना। कम अणुभार वाले बहुलक का उपयोग परिक्षेपी अभिकर्मक के रूप में किया जाता है।
Polymorphic -- बहुरूपी
एक से अधिक रूपों में पाया जाने वाला।
Polytrophic -- बहुपोषी
1. एक से अधिक जीवों या पोषक पदार्थो से भोजन लेना।
2. कई स्रोतों से भोजन को प्राप्त करना।
Polyvinyl chloride (pvc) -- पॉलिविनाइल क्लोराइड
एक सामान्य प्लास्टिक पदार्थ जिसे जलाने पर हाइड्रोक्लोराइड अम्ल निकलता है।
Pool zone -- कुंड अंचल
जलाशय का वह अधिक गहरा क्षेत्र जहां जलधारा का वेग कम होता है और गाद बैठते जाने से नरम तल का निर्माण होता है।
Population -- समष्टि
किसी जाति के व्यष्टियों का समूह जो एक विशेष भौगोलिक क्षेत्र में रहता है और अंतरा–प्रजनन करता है।
Population cycle -- समष्टि चक्र
कुछ जीवों की जनसंख्या में अनेक वर्षों के दौरान होने वाले परिवर्तन का नियमित प्रतिरूप।
Population density -- समष्टि घनत्व
इकाई क्षेत्र अथवा इकाई आयतन में उपस्थित समष्टियों के सदस्यों की संख्या।
Population dynamics -- समष्टिगतिकी
समष्टि अभिलक्षणों में परिवर्तन का अध्ययन।
Population ecology -- समष्टि पारिस्थितिकी
किसी जाति के व्यष्टियों को प्रभावित करने वाले कारकों का उसके पर्यावरण के संदर्भ में अध्ययन।
Population explosion -- जनसंख्या विस्फोट
विश्व की जनसंख्या में असाधारण वृद्धि।
Population fluctuation -- जनसंख्या उच्चावचन
जनसंख्या में समयानुसार उतार–चढ़ाव।
Population intensity -- जनसंख्या तीव्रता
स्थानिक जनसंख्या में परम तीव्रता।
Population pressure -- जनसंख्या दाब
निश्चित संसाधन क्षेत्र में समष्टि के जीवों की संख्या में अवांछित वृद्धि से समुदाय तथा वातावरण पर दबाव।
Population pyramid -- समष्टि पिरैमिड
जनसंख्या के आंकड़ों का पिरैमिडीय आरेख के रूप में निरूपण। जैसे किसी समष्टि के व्यष्टियों का आयु के आधार पर आरेखित किया जाना।
Population regulation -- समष्टि नियमन
जनसंख्या पर नियंत्रण।
Population structure -- जनसंख्या संरचना
किसी समष्टि का उसकी व्यष्टियों के विभिन्न लक्षणों के आधार पर निर्धारण।
Population trajectory -- जनसंख्या प्रपथ
जनसंख्या आरेख में दो समष्टियों के समकालिक परिवर्तन को निरूपित करने वाली रेखा।
Population vulnerability analysis (pva) -- समष्टि सुभेद्यता विश्लेषण
किसी जाति या समष्टि के लुप्त होने की आशंका को दर्शाने वाला विश्लेषण।
Pore water -- रंध्र जल
चट्टानों के अंतरालों में उपस्थित जल।
Post climax -- चरमोत्तर
विस्तृत चरम जलवायु का अवशेष चरम समुदाय।
Potential climax -- संभाव्य चरम
समीपस्थ क्षेत्र का चरम जहां जलवायु परिवर्तन होने पर उस स्थान पर उपस्थित वास्तविक चरम का प्रतिस्थापन हो जाता है।
मृदा में उपस्थित पर्याप्त जल तथा मृदा से वाष्पित जल की कुल मात्रा।
Potential temperature -- विभव तापमान
रूद्धोष्म रूप से अपनी प्रारंभिक अवस्था से 100 मिलीबार के मानक दाब पर शुष्क वायु का अंतिम तापमान।
Potometer -- वाष्पोत्सर्जनमापी
वाष्पोत्सर्जन की दर मापने का यंत्र।
Practical availability -- प्रयोगात्मक उपलब्धता
ऐसा पदार्थ जिसे पर्यावरण को प्रदूषित किये बिना पृथ्वी की पर्पटी से प्राप्त किया जा सकता है।
Prairie -- प्रेयरी
उत्तरी अमेरिका शीतोष्ण घासीय क्षेत्र।
Precipitation -- अवक्षेपण
वायुमंडलीय जलवाष्प जो संघनित होकर वर्षा, सहिम वृष्टि (sleet), ओले तथा बर्फ के रूप में पृथ्वी पर गिरता है।
Preclimax -- प्राक् चरम
चरम समुदाय तक पहुंचने से पूर्व की अवस्था।
Predator -- परभक्षी
ऐसे प्राणी जो दूसरे प्राणियों को खाते हैं।
Predator–prey relationship -- परभक्षी–भक्ष्य संबंध
दो प्राणियों के बीच अशन–संबंध।
Predominant -- पूर्व प्रभावी
वे जीव जो समुदाय में असाधारण रूप से प्रचुर हों अथवा स्पष्ट रूप से महत्वपूर्ण हों।
Preservation -- परिरक्षण
प्राकृतिक संसाधनों, संरचनाओं अथवा क्षेत्र विशेष को अपरिवर्तित अवस्था में बनाए रखना।
Primary community -- प्राथमिक समुदाय
किसी परिक्षेत्र का हस्तक्षेप रहित प्राकृतिक समुदाय।
Primary consumer -- प्राथमिक उपभोक्ता
पारितंत्र में ऐसे जीव जो पौधों पर पूर्ण रूप से निर्भर रहते हैं।
Primary effluent -- प्राथमिक बहिःस्राव
प्रदूषण स्रोतों से उत्पन्न द्रव।
Primary emission -- प्राथमिक उत्सर्जन
वायु में ज्ञात स्रोतों से प्रवाहित होने वाले गैसीय प्रदूषक।
Primary pollutant -- प्राथमिक प्रदूषक
ऐसे वायु प्रदूषक जो वायुमंडल में सीधे उत्सर्जित होते हैं। जैसे कणिक, सल्फर ऑक्साइड् स, कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और हाइड्रोकार्बन
Primary producer -- प्राथमिक उत्पादक
ऐसे जीव जो सरल अकार्बनिक पदार्थो से प्रकाशसंश्लेषण के द्वारा भोजन निर्मित करते है।
Primary production -- प्राथमिक उत्पादन
हरित पादपों अथवा अन्य स्वपोषियों द्वारा ऊर्जा एवं पोषकों का (सकल) स्वांगीकरण अथवा (निबल) संचयन।
Primary productivity -- प्राथमिक उत्पादकता
प्रति इकाई क्षेत्र में पौधों द्वारा उत्पादित जैव मात्रा की दर।
Primary sewage treatment -- प्राथमिक वाहितमल उपचार
वाहित मल का यांत्रिक उपचार जिसमें बड़े–बड़े ठोस छन्नी द्वारा निस्यंदित हो जाते हैं और निलंबित ठोस अवसादन कुंड में आपंक के रूप में पृथक हो जाते हैं।
Primary succession -- प्राथमिक अनुक्रमण
किसी अनावृत क्षेत्र में सर्वप्रथम होने वाला अनुक्रमण।
Primeval forest -- आद्यकालिक वन
आंशिक रूप से अथवा पूर्ण रूप से मानव हस्तक्षेप रहित मौलिक लक्षणों वाला प्राकृतिक वन।
Probability -- प्रायिकता
किसी भी घटना के होने की सापेक्ष बारंबारता जो घटना के होने की औसत संख्या व कुल संख्या का अनुपात है। जैसे पांसे को डालने पर एक नंबर के आने की बाकी कुल संख्याओं के अलावा आने की संम्भावना।
Process -- प्रक्रिया
गतिविधियों या कार्यों की श्रृंखला या क्रम।
Proclimax -- चरमाभास
एक पारिस्थितिक समुदाय जो प्राथमिक तौर पर उस जलवायु का उत्पाद नहीं है पर चरम की स्थिरता तथा प्रदर्शन को जताता है।
Producer -- उत्पादक
पौधे जो प्रकाशसंश्लेषण द्वारा खाद्य पदार्थों का निर्माण करते हैं।
Production biology -- उत्पादन जैविकी
विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत किसी पारितंत्र में पदार्थ एवं ऊर्जा के प्रवाह का अध्ययन किया जाता है।
Production ecology -- उत्पादन पारिस्थितिकी
पारिस्थितिकी की वह शाखा जिसके अंतर्गत विभिन्न पारितंत्रों में ऊर्जा गतिकीय का अध्ययन किया जाता है।
Production efficiency -- उत्पादन दक्षता
जीव द्वारा स्वांगीकृत ऊर्जा का प्रतिशत जो नए जैवभार समाविष्ट हो जाता है।
Production rate -- उत्पादन दर
प्रति इकाई क्षेत्र प्रति समय में उत्पन्न जीवों की संख्या अथवा पदार्थ की मात्रा।
Productive energy -- उत्पादक ऊर्जा
भोजन में उपलब्ध ऊर्जा की वह मात्रा जो प्राणी के शरीर को ऊष्मा प्रदान करने अथवा जैविक क्रियाओं के संचालन व कार्य के लिए प्रयुक्त होती है।
Productive land -- उत्पादक भूमि
अधिक उत्पादन देने वाली भूमि।
Productive soil -- उत्पादक मृदा
वह मृदा जो भौतिक रासायनिक और जैविक रूप से फसलों के आर्थिक उत्पादन के अनुकूल हो।
Productivity -- उत्पादकता
प्रति इकाई क्षेत्र प्रति समय में जैव–भार उत्पादन की दर।
Profile -- परिच्छेदिका
मृदा का ऊर्ध्वाधर परिच्छेद जो उसके विभिन्न स्तरों की प्रकृति और उनके अनुक्रम को प्रदर्शित करता है।
Profligate growth -- अतिअपव्ययी वृद्धि
ऐसी वृद्धि जिसमें संसाधनों का आवश्यकता से अधिक एवं अपव्ययपूर्ण उपयोग होता है।
Profundal zone -- गभीर अंचल
जलाशय या समुद्र में प्रकाश–विहीन गहरे जल का क्षेत्र।
Programme -- कार्यक्रम
किसी नीतिगत उद्देश्य या उद्देश्यों की पूर्ति के लिए की जाने वाली गतिविधियों का समुच्चय।
Prophylaxis -- रोगनिरोध
पीड़क नियंत्रण के लिए किए जाने वाले निरोधात्मक अथवा संरक्षणात्मक उपचार।
Proponent -- प्रस्तावक
विकास के किसी प्रस्ताव को कार्यान्वित करने का इच्छुक कोई व्यक्ति या (गैर–सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र का) संगठन।
Protective potential -- संरक्षी शक्यता
जीव की वह शक्य क्षमता जिससे वह पर्यावरण के गतिक बलों से स्वयं रक्षा करता है।
Protobenthon -- आदिनितलक
आदिकालीन नितलवासी प्राणी एवं वनस्पतियां।
Protocooperation -- आद्यसहयोग
ऐसा सहजीवन जिसमें दोनों जीवों में अनुकूल पारस्परिक क्रिया होती है परन्तु जो अविकल्पी नहीं है।
Proven reserve -- प्रमाणित निचय
ऐसा खनिज स्रोत जिसकी खोज तथा सर्वेक्षण किया जा चुका है तथा जो दोहन के लिए उपलब्ध है।
Provenance -- उद्गम क्षेत्र
1. वह शैल–प्रदेश या जनक शैल जिससे अवसादों का कोई वर्ग व्युत्पन्न होता है।
2. बीज अथवा अन्य प्रवर्ध्यो का मूल उत्पत्ति स्थल।
Proterozoic era -- प्राग्जीव महाकल्प
पृथ्वी के भूवैज्ञानिक काल में लगभग 100 करोड़ वर्ष पूर्व से लेकर 50 करोड़ वर्ष पूर्व का समय, जो आर्कियोजाइक महाकल्प के बाद और पुराजीवी महाकल्प के पहले आता है। कोमल शरीर वाले अकशेरूकियों का बहुतायत में मिलना इस काल की विशेषता है।
Protista -- आद्यजीव
वे प्राक् केंद्रक समान तथा 30-30 nm आकार वाले आद्य एककोशिकीय जीव जिनसे पौधे एवं प्राणी विकसित हुए।
Psamathium -- समुद्र तटवासी
बालू युक्त समुद्रतट पर ही रहने वाले जीव समुदाय।
Psamathophilous -- समुद्रतटरागी
समुद्र तट में ही ठीक से रह पाने वाले जीव।
Psammarch -- बालू अनुक्रम
बलुई भूमि पर प्रारंभ होने वाला अनुक्रमण
Psammic -- बालुकीय
बालू अथवा बजरी पर पाया जाने वाला समुदाय
Psammophilous -- बालुकारागी
बलुई भूमि में ठीक से उग सकने वाले पौधे।
Psammophyte -- बालुकोद्भिद्
केवल बलुई भूमि में ही उगने वाले पौधे।
Psammosere -- बालुकीय क्रमक
बालू पर होने वाला अनुक्रमण।
Pseudoxerophilous -- कूटमरुरागी
वे पौधे जो आर्द्रता के प्रति कम संवेदन शील होते हैं।
Psychrophyte -- शीतोद्भिद्
वे पौधे जो निम्न तापमान पर ही उगते हैं।
Public participation -- जन सहभागिता
पर्यावरण प्रभाव आकलन प्रक्रिया में जनता का जुड़ना। इससे वे पहलू भी सामने आ जाते हैं जिन्हें अन्यथा छोड़ दिया जाता है।
Puddling -- पडलिंग, आलोडन
वर्षा के प्रभाव से मृदा के ठोस हो जाने की प्रक्रिया।
Pulp -- लुगदी
काष्ठ छीलन से बनाया गया श्यान–पदार्थ जो कागज निर्माण में प्रयुक्त होता है।
Pure culture -- शुद्ध संवर्ध
किसी अन्य जाति या प्रभेद के संपर्क में आए बिना जीव की एक जाति अथवा प्रभेद की वृद्धि।
Pure forest -- शुद्ध वन
ऐसा वन जिसमें सामान्यतया एक ही जाति के 80% अथवा अधिक वृक्ष हों।
Puszta -- पुस्जा
हंगरी में पाया जाने वाला घास का मैदान।
Putrefaction -- पूयन
सूक्ष्मजीवों द्वारा नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक पदार्थो जैसे प्रोटीन का अपघटन। इसके परिणाम स्वरूप अरुचिकर गंध वाली गैसें, जैसे–अमोनिया, मेथेन, हाइड्रोजन सल्फाइड आदि गैसें निकलती हैं।
Putrescibility -- पूयनीयता
ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में सूक्ष्मजीवों द्वारा कार्बनिक पदार्थो के अपघटित होने की प्रवृत्ति।
Putrescible -- पूयनीय
सूक्ष्मजीवों द्वारा अतिशीघ्र अपघटित होने वाला। इस प्रक्रिया में निकलने वाली गंध और गैसें हानिकारक होती हैं।
Pycnocline -- पिक्नोक्लाइन
एक क्षेत्र जहां जल घनत्व तेजी से बढ़ता है। यह वृद्धि इसके ऊपर अथवा उसके नीचे के जल के घनत्व से अधिक होती है। घनत्व परिवर्तन अथवा पिक्नोक्लाइन तापक्रम तथा लवणता के परिवर्तनों के कारण होता है।
Pyramid of biomass -- जैवसंहति का पिरैमिड
किसी समुदाय के विभिन्न पोषक स्तरों में जैव–भार का आरेखीय निरूपण।
Pyramid of energy -- ऊर्जा का पिरैमिड
किसी समुदाय में निचले पोषक स्तर से ऊपर के पोषक स्तर में ऊर्जा के प्रवाह का आरेखीय निरूपण।
Pyramid of number -- संख्या का पिरैमिड
किसी समुदाय में विभिन्न पोषक स्तरों में जीवों की संख्या का आरेखीय निरूपण।
Pyrolysis -- उत्तापअपघटन
उच्च ताप पर कार्बनिक तथा अकार्बनिक पदार्थों का विघटन।
Pyrometer -- उत्तापमापी
उच्च तापमान को मापने वाला उपकरण जो साधारणतया 600ºC से अधिक का ताप मापने में प्रयुक्त होता है।
Pyrometry -- उत्तापमिति
उच्च तापमान के मापन की विधि।
Pyrophobe plant -- दहन भीरु पादप
वे पादप जो जंगली आग में नष्ट हो जाते हैं और बदली हुई स्थिति में पुनः स्थापित नहीं हो पाते।
Q10 -- Q10
ऐसे तापमानों पर हो रही दो अभिक्रिया दरों का भागफल जिनमें 10ºC का अंतर हो।
Absorption rate -- अवशोषण दर
किसी सतह के प्रति इकाई क्षेत्रफल द्वारा प्रति इकाई समय में अवशोषित ऊर्जा।
Abstract community -- अमूर्त समुदाय
जीव–जंतुओं की समान इकाइयों से बनी एक सामान्यीकृत श्रेणी।
Abstraction -- अपाहरण
किसी नदी, कुएं, नलकूप अथवा जल के किसी अन्य स्रोत से अन–उपचारित जल को जलाशय (वाटर वर्क्स) तक ले जाना।
Abundance -- बहुलता
किसी समष्टि में जीवों की संख्या (पर्यावास क्षेत्र में उनका घनत्व) और उनकी प्रचुरता (पर्यावास क्षेत्र में उनकी संख्या और आकार)
Abysmal -- नितलीय
महासागरों के वितलीय (abyssal) भाग से संबंधित या उसके लक्षणों से युक्त।
Abyss -- वितल
समुद्र का बहुत गहरा भाग।
Abyssal -- वितलीय
1. पृथ्वी के भीतर अत्यधिक गहराई से संबंधित।
2. समुद्र की उस गहराई से संबंधित जहां प्रकाश बिलकुल नहीं पहुंच पाता।
Abyssal zone -- वितलीय क्षेत्र
1000 फैदम (1500-1800 मीटर) की गहराई से भी नीचे समुद्र का वह भाग जहां सूर्य का प्रकाश बिलकुल नहीं पहुंच पाता और तापमान सर्वथा हिमन के आस–पास बना रहता है।
Abyssobenthic -- विनितलस्थ
जलीय तंत्र के वितलीय क्षेत्र से अधिक गहरे क्षेत्रों में पाए जाने वाले जीव।
Abyssopelagic -- विनितल वेलापवर्ती
समुद्री जल के भीतर 3000 मीटर से भी अधिक गहराई पर पाए जाने वाले जीव।
Acaricide -- ऐकैरसनाशी
किलनियों (ticks) और वरूथियों (mites) को नष्ट करने वाला रसायन।
Acclimatory response -- पर्यनुकूलन अनुक्रिया
पर्यावरण में होने वाले परिवर्तन के प्रति अनुक्रिया के रूप में किसी जीव में होने वाला आकारिकीय अथवा क्रियात्मक उत्क्रमणीय परिवर्तन।
Acclimatization -- दशानुकूलन
किसी जाति में अनेक पीढ़ियों के दौरान परिवर्तित पर्यावरण के कारण सहनशीलता में वृद्धि अथवा समायोजन।
Accretion -- अभिवृद्धि
प्राकृतिक प्रक्रिया द्वारा किसी पिंड के आमाप में होने वाली क्रमिक वृद्धि।
Acid aerosol -- अम्ल ऐरोसोल
वायु वाहित अम्लीय तरल अथवा ठोस कण।
Acid dew -- अम्ल ओस
शुष्क अम्ल अवपात होने पर जल-वाष्प के संघनित होने से उत्पन्न होने वाली ओस।
Acid fallout -- अम्ल अवपात
अम्ल के वे अणु जिनका निर्माण नाइट्रोजन, सल्फर डाइऑक्साइड की जल वाष्प के साथ अभिक्रिया के फलस्वरूप होता है और जो अतिरिक्त जल के बिना वातावरण में समाविष्ट हो जाते हैं।
Acid mine drainage -- खान अम्ल अपवाह
कोयले की खदानों से निकलने वाला सतत अपवाह जिसमें उपस्थित जीवाणु कोयले में विद्यमान सल्फर को सल्फ्यूरिक अम्ल में बदल देते हैं।
Acid precipitation -- अम्ल वर्षण
वे सभी वर्षण जो सामान्य से अधिक अम्लीय होते हैं अर्थात् जिनका पीएच–मान 5.6 से काम होता है, जैसे कि अम्ल वर्षा, कुहरा, अम्ल हिम।
Acid rain -- अम्ल वर्षा
ऐसी वर्षा जिसका पीएच. मान (हाइड्रोजन आयन सांद्रता) प्रायः 5.6 से कम होता है। यह वातावरण में सल्फर तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइडों की वाष्प के साथ अभिक्रिया के कारण होता है।
किसी जीव में हो रहे प्रक्रम की अनुक्रिया–दर जो कुछ निश्चित सीमाओं के भीतर प्रत्येक 10ºC तापमान के बढ़ने पर दुगुनी अथवा अधिक हो जाती है।
Qo2 -- QO2
किसी जीव द्वारा ग्रहण की जाने वाली ऑक्सीजन की वह मात्रा जिसे प्रति मिली ग्राम (शुष्क भार) प्रति घंटे माइक्रोलीटरों में अभिव्यक्त किया जाता है।
Q value -- क्यू–मान
किसी नाभिकीय अभिक्रिया में मुक्त अथवा अवशोषित ऊर्जा का मान।
Quacking bog -- कंपी दलदल
जल संतृप्त भूमि के ऊपर तैरने और वृद्धि करने वाला ऐसा दलदल जो चलने पर हिलने लगता है।
Quadrat -- वर्गजालिका, क्वाड्रेट
किसी जीव समुदाय का विश्लेषण करने के लिए प्रयुक्त एक ऐसा चौखटा, जिसकी लंबाई–चौड़ाई एवं आकृति सुनिश्चित होती है।
Quadrat method -- वर्ग–जालिका विधि
किसी परिसीमित क्षेत्र के भीतर पाई जाने वाली व्यष्टियों को गिनने अथवा उन्हें चार्ट द्वारा दर्शाने की विधि।
Quagmire -- दलदल
नम एवं मृदु भूमि का एक क्षेत्र, जिसके किसी स्थान पर पैर रखते ही पैर नीचे धंसने लगता है।
Qualitative analysis -- गुणात्मक विश्लेषण
किसी समुदाय में विभिन्न जीवों के गुणधर्मों का निर्धारण।
Qualitative data -- गुणात्मक आंकड़े
वे आंकड़े जो उन गुणों अथवा लक्षणों से पहचाने जाते हैं तथा मात्राओं में अभिव्यक्त नहीं किया जा सकते। उदाहरणार्थ, नीला और लाल विद्युत–चुंबकीय स्पेक्ट्रम के लिए गुणात्मक आंकड़े हैं।
Quality assurance -- गुणता सुनिश्चितता
यथार्थ और परिशुद्ध परिणाम उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया कार्यक्रम।
Quality class value -- गुणता वर्ग मान
एक ही प्रकार के चालीस वृक्षों की औसत ऊंचाई और उनकी आयु के पारस्परिक संबंधों का परिकलित मान।
Quality control -- गुणता नियंत्रण
गुणता सुनिश्चित करने के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सूचनाओं हेतु विशिष्ट कार्य।
Quantitative chemical defense -- मात्रिका रासायनिक प्रतिरक्षा
पौधों में पाए जाने वाले यौगिक जैसे टेनिन जो पादप गुणवत्ता या स्वाद में कमी द्वारा पादपभोगिता के लिए अवरोध उत्पन्न करते हैं।
Quantitative composition -- मात्रात्मक संघटन
किसी समुदाय में पाए जाने वाली जातियों की कुल और समानुपातिक मात्राओं का गठन।
Quantitative data -- मात्रात्मक आंकड़े
वे आंकड़े जो संख्याओं अथवा संख्यात्मक मापों के रूप में अभिव्यक्त किए जाते हैं। उदाहरणार्थ, नीले और लाल प्रकाश के विशिष्ट वर्णों का तरंग–दैर्ध्य (क्रमशः 460 से 650 नैनोमीटर) विद्युत–चुंबकीय स्पेक्ट्रम के लिए मात्रात्मक आंकड़े है।
Quantum -- क्वांटम
ऊर्जा की एक इकाई जिसका मान hv में व्यक्त किया जाता है। इसमें h ऊर्जा से संबंधित प्लांक स्थिरांक (6.62 * 10-27 अर्ग सेकंड) और v तरंगों का वेग अथवा आवृत्ति है।
Quartz -- क्वार्टज
सिलिका अथवा सिलिकॉन डाइऑक्साइड आमतौर पर पाई जाने वाली चट्टानों का एक प्रमुख घटक है।
Quasiclimax -- चरमवत्
किसी जलीय क्रमक में होने वाली आभासी चरम अवस्था जो आपेक्षिक रूप से स्थायी होने के कारण यथार्थ होती है, क्योंकि इसका निर्धारण मुख्यतः जलवायु द्वारा नहीं होता।
Quasi–option value -- विकल्पवत् मान
किसी संसाधन के परिरक्षण के माध्यम से उपलब्ध कराई जाने वाली भावी सूचना का मान।
Quassia -- क्वासिया
साइमारूबिएसी कुल के उष्णकटिबंधीय वंश की जड़ों एवं काष्ठ से निष्कर्षित एक प्राकृतिक कीटनाशी।
Quaternary -- चतुष्क
सीनोजाइक महाकल्प का सबसे अंतिम काल, जिसका आरंभ लगभग 10 लाख वर्ष पहले हुआ और जिसमें अभिनव और प्लीस्टोसीन (अत्यंत नूतन) युग शामिल है।
Quaternary consumer -- चतुष्क उपभोक्ता
ऐसा जीव जो तृतीयक उपभोक्ताओं का उपभोग करता है।
Quench tank -- शमन टैंक
जल से भरा ऐसा टैंक जिसका उपयोग भस्मक यंत्र के अवशिष्टों को ठंडा करने के लिए किया जाता है।
Quench trough -- शमन द्रोणी
जल से भरा ऐसा पात्र जिसमें किसी भस्मक यंत्र की भट्ठी की जलती हुई अवशिष्ट बुंदिकाओं को छोड़ दिया जाता है।
Quenching -- शमनन
किसी पदार्थ को अचानक ठंडा करना, अथवा किसी अभिक्रिया को अचानक रोक देना।
Quick lime -- बिना बुझा चूना
ऐसा निस्तापित पदार्थ जिसका प्रमुख भाग कैल्शियम ऑक्साइड या किंचित मैग्नीशियम ऑक्सीइड के साथ प्राकृतिक रूप से मिश्रित कैल्शियम ऑक्साइड होता है।
Quick sand -- बालु पंक
मृदा की वह अवस्था जिसमें महीन रेत एक संतृप्त अवस्था में नीचे से उत्पन्न द्रवस्थैतिक दाब के कारण उत्प्लावित होता है।
Quick water -- द्रुत जल
तीव प्रवाह वाली किसी जलधारा का एक अंश।
Quiescence -- प्रशांति
प्रसुप्ति से लेकर सुप्त अवस्था तक के सभी निलंबित क्रिया–कलाप।
Quiescent sedimentation -- शांत अवसादन
टैंक में जल भराव एवं निष्कासन के दौरान होने वाला अवसादन।
Quilled surface -- पिच्छाकार सतह
ऐसी भूसतह जो विशेष रूप से चौड़ी, गोलाकार तथा एकसमान अपेक्षाकृत उत्तल पहाड़ों की शक्ल में होती है और जिसके बीच संकरी घाटियां पाई जाती हैं।
Quince -- क्विन्स
पश्चिमी एशिया में पाया जाने वाला एक छोटा वृक्ष जो खाने योग्य फलों के लिए पंजाब, कश्मीर एवं नीलगिरि की पहाड़ियों पर उगाया जाता है।
R- and k- selection -- आर–एवं के–वरण
विशेषकों के वरण करने की वैकल्पिक अभिव्यक्तियां जो जनन क्षमता और उत्तरजीविता का निर्धारण करती हैं ताकि निम्न समष्टि सघनता (r) पर तीव्र समष्टि को बढ़ावा दिया जा सके अथवा वहन क्षमता (k) की निकटवर्ती सघनताओं पर प्रतियोगी क्षमता प्राप्त की जा सके।
Race -- प्रजाति
किसी जाति की ऐसी समष्टि जिसमें अन्य समष्टियों से एक या अधिक वंशागत लक्षणों में अंतर होता है लेकिन उनमें इतना अधिक भेद नहीं होता कि उन्हें एक अलग वर्गक (टैक्सॉन) माना जा सके।
Radial drainage -- अरीय अपवाह
अरीय प्रतिरूप बनाने वाले नदी तंत्र। ये उच्च पर्वतीय क्षेत्रों अथवा ज्वालामुखी शंकु में विशेष रूप से पाए जाते हैं।
Radial drainage pattern -- अरीय अपवाह प्रतिरूप
पहिए के अरों के समान अपवाह पैटर्न जिसमें अपवाह प्रणाल अरीय रूप से या तो ऊपर से बाहर की ओर अथवा भीतर से मुहाने की ओर बहती है।
Radial well -- अरीय कूप
आमतौर से बड़े व्यास वाला खोदा गया ऐसा कुंआ जिसमें पानी लाने वाली नलियां और छन्निया, खुदाई की गई तली में क्षैतिज रूप से फैली होती हैं ताकि पानी का बहाव बढ़ सके।
Radiance -- विकिरण ऊर्जामान
विकिरणमिति में किसी विकिरक द्वारा निश्चित दिशा में निर्मुक्त नैज विकिरण की तीव्रता का माप।
Radiant -- विकिरक, विकिरणी
वह पदार्थ जिसमें से किरणें निकल (प्रस्फुटित) रही हों और जिसमें से ऊर्जा का प्रवाह वैद्युत् चुंबकीय तरंगों के रूप में हो रहा हो।
Radiant energy -- विकिरणी ऊर्जा
वैद्युत चुंबकीय तरंगों के रूप में अंतरिक्ष अथवा किसी पदार्थ माध्यम में से पारगत ऊर्जा।
Radiant floor heating -- विकिरणी फर्श तापन
गर्म फर्श सतह से निकलने वाली ऊष्मा से वायु, परिबद्ध सतह अथवा अंतराल का गर्म होना।
Radiation -- विकिरण
विद्युत चुंबकीय तरंगों, रेडियोएक्टिव तरंगो, ताप अथवा विद्युत के रूप में ऊर्जा संचरण का प्रक्रम।
Radiation fog -- विकिरण कोहरा
विकिरणी शीतलन से उत्पन्न सामान्य प्रकार का स्थलीय कोहरा।
Radiation injury -- विकिरण क्षति
आयनकारी विकिरण पड़ने से किसी जीव के शरीर पर दुष्प्रभाव अथवा उसमें अवांछनीय परिवर्तन।
Radiation pressure -- विकिरण दाब
विकिरण के कारण किसी सतह पर पड़ने वाला दाब।
Radiation source -- विकिरण स्रोत
दूर–चिकित्सा और विकिरणी चित्रण (रेडियोग्राफी) में प्रयुक्त रेडियोसक्रियता का कृत्रिम सीलबंद स्रोत।
Radiation standard -- विकिरण मानक
रेडियोसक्रिय पदार्थों से नागरिकों की सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमन (मानक) जो अधिकतम प्रभावन सीमाएं निर्धारित करते हैं।
Radiation unit -- विकिरण इकाई
आयननकारी विकिरण की सक्रियता को मापने की इकाई।
Radioactive age -- रेडियोएक्टिव आयु
किसी खनिज जीवाश्म अथवा लकड़ी की आयु जो उसमें विद्यमान रेडियोसमस्थानिकों की मात्रा द्वारा आकलित की जाती है।
Radioactive capture -- रेडियोएक्टिव प्रग्रहण
ऐसा नाभिकीय प्रग्रहण प्रक्रम जिसका मुख्य कार्य तुरंत वैद्युत चुम्बकीय विकिरण को उत्सर्जित करना है।
Radioactive clock -- रेडियोऐक्टिवन घड़ी
ऐसा रेडियोएक्टिव समस्थानिक जो निरपेक्ष (विशुद्ध) भू–वैज्ञानिक आयु के निर्धारण में सहायक होता है।
Radioactive contamintation -- रेडियोऐक्टिव संदूषण
रेडियोऐक्टिव परमाण्विक नाभिकों का वह विघटन जिससे निर्मुक्त विकिरण जो कणिकीय अथवा उच्च ऊर्जा तरंग विकिरण का रूप ले लेता है।
Radioactive dating -- रेडियोऐक्टिव काल निर्धारण
किसी रेडियोसमस्थानिक की सांद्रता और उसमें विद्यमान स्थाई समस्थानिक के बीच के अनुपात के मापने की तकनीक।
Radioactive debris -- रेडियोऐक्टिव मलवा
नाभिकीय विस्फोटन अथवा रेडियोऐक्टिव पदार्थों के विघटन अथवा नाभिकीय संयत्रों से उत्पन्न रेडियो अपशिष्ट।
Radioactive decay -- रेडियोऐक्टिव क्षय
1. किसी न्यूक्लाइड का एक या अधिक न्यूक्लाइडों में स्वतः रूपांतरण।
2. किसी रेडियोऐक्टिव तत्व के परमाणु का विघटन।
Radioactive element -- रेडियोऐक्टिव तत्व
ऐसा तत्व जो अपने परमाणुओं के नाभिकों में से आवेशित कणों के निर्मुक्त हो जाने पर स्वतः ही एक अन्य तत्व में बदल सकता है।
Radioactive emanation -- रेडियोऐक्टिव प्रसर्जन
कुछ रेडियोऐक्टिव तत्वों से निकलने वाली रेडियोऐक्टिव गैस।
वह अंतिम अवस्था जिसमें धीमी गति से क्षतिग्रस्त हो रहे किसी रेडियोऐक्टिव पदार्थ से ऐसा रेडियोऐक्टिव उत्पाद बन जाता है जो स्वयं भी क्षयग्रस्त होकर पुनः एक रेडियोऐक्टिव पदार्थ बना देता है।
Radioactive mineral -- रेडियोऐक्टिव खनिज
ऐसा खनिज जिसमें रेडियोऐक्टिव पदार्थ विद्यमान हो।
Radioactive nuclide -- रेडियोऐक्टिव न्यूक्लाइड
मानव निर्मित अथवा प्राकृतिक रेडियोऐक्टिव कण जिसका परमाणु भार सुनिश्चित होता है तथा जिसका जीवनकाल मृदा अथवा जल प्रदूषक के रूप में दीर्घ हो सकता है।
Radioactive pollution -- रेडियोऐक्टिव प्रदूषण
रेडियोऐक्टिव अपशिष्ट के कारण होने वाला प्रदूषण।
Radioactive series -- रेडियोएक्टिव श्रृंखला
रेडियोऐक्टिव न्यूक्लाइडों की ऐसी श्रृंखला जिसका प्रत्येक सदस्य अपने से पूर्व के न्यूक्लाइड के क्षय होने से बना होता है।
Radioactive soil -- रेडियोएक्टिव मृदा
ऐसी मृदा जिसमें रेडियोऐक्टिव पदार्थ विद्यमान होते हैं।
Radioactive waste -- रेडियोऐक्टिव अपशिष्ट
नाभिकीय ईंधन चक्र में उत्पन्न होने वाला एक प्रकार का अपशिष्ट।
रेडियोऐक्टिव अपशिष्टों (द्रव, ठोस अथवा गैस रूप में) के प्रबंधन की विधि।
Radioactivity -- रेडियोऐक्टिवता
रेडियोऐक्िटव पदार्थ का स्वतः ऐसा नाभिकीय रूपांतरण जिससे विभिन्न प्रकार के विकिरण निर्मुक्त होते हैं, जैसे–अल्फा, बीटा एवं गामा किरणें। इसकी इकाई बैकेरल होता है।
Radiobiology -- विकिरणजैविकी
जीवधारियों पर विकिरण के सिद्धांतों, क्रियाविधियों तथा प्रभावों का अध्ययन।
Radiocarbon (14c) -- रेडियोकार्बन (14C)
वायुमंडल में नाइट्रोजन परमाणुओं के साथ कॉस्मिक किरणों (न्यूट्रानों) के टकराव से बना (निर्मित) कार्बन समस्थानिक।
Radiocarbon dating -- रेडियोकार्बन कालनिर्धारण
किसी वस्तु में रेडियोकार्बन (14C) की क्षय मात्रा के आधार पर उसकी आयु का निर्धारण।
Radioecology -- विकिरण–पारिस्थितिकी
पारिस्थतिकी की वह शाखा जिसमें प्राकृतिक समुदायों में जीवधारियों पर विकिरण के प्रभावों का अध्ययन किया जाता है।
Radiofrequency -- रेडियो आवृत्ति स्पेक्ट्रम
लगभग 300000 मेगा हर्टज की रेडियो आवृत्तियों का सम्पूर्ण परास।
Radiography -- विकिरणी–चित्रण
लघु तरंग दैर्ध्यों वाले विकिरण जैसे X- किरणों, Y-किरणों आदि द्वारा प्रतिदीप्त परदों अथवा फोटोग्राफी पदार्थ पर प्रतिबिंबों का बनना।
Radioimmunoassay -- रेडियोप्रतिरक्षा आमापन
हार्मोनों अथवा अन्य जैव अणुओं की सूक्ष्म मात्राओं का संवेदनशील गुणात्मक निर्धारण जो कि विशिष्ट प्रतिकाय के साथ इसके रेडियोएक्टिव रूप के संयोजन को विस्थापित करने की क्षमता के अनुसार किया जाता है।
Radioisotope -- रेडियोसमस्थानिक
किसी तत्त्व का वह समस्थानिक रूप जो रेडियोऐक्टिवता प्रदर्शित करता है। रेडियो–समस्थानिकों का उपयोग औषधि उपाचरक के रूप में, जैव अनुज्ञापक अध्ययनों में और अनेक औद्योगिक कार्यों में होता है।
Radiology -- विकिरण–विज्ञान
चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा जिसमें विकिरण ऊर्जा (x-किरणें, रेडियोसमस्थानिक शामिल हैं) का रोग नैदानिक और चिकित्सिक अनुप्रयोगों में अध्ययन किया जाता है।
Radiolysis -- विकिरण अपघटन
रेडियोएक्टिव किरणन के कारण जटिल पदार्थों का सरल पदार्थों में टूट जाना।
Radiometer -- विकिरणमापी
विकिरण की तीव्रता को मापने वाला यंत्र।
Radioopaque -- रेडियोअपारदर्शी
ऐसे पदार्थ जिनके माध्यम से किसी प्रकार के विकिरण का भेदन न हो सके।
Radioreceptor -- रेडियोग्राही
प्रकाश अथवा ताप उद्दीपनों को ग्रहण करने वाला एक संवेदी अंग।
Radiosensitivity -- रेडियोसंवेदनशीलता
आयनन विकिरण को सहन करने वाले जीवों की संवदेनशीलता अथवा असह् यता।
Radiosonde -- रेडियोसॉन्डे
रेडियो–प्रेषित्र से युक्त एक मौसमलेखी जो गुब्बारे द्वारा वायुमंडल में ले जाने पर उड़ान के दौरान स्वतः नियमित अंतराल के पश्चात विभिन्न ऊंचाइयों पर दाब, ताप और आर्द्रता संबंधी सिग्नल भू-स्टेशन पर भेजता रहता है
Radium -- रेडियम
यूरेनियम अयस्क में अत्यंत सूक्ष्म प्रतिशत मात्रा में पाया जाने वाला प्रबल रेडियोऐक्टिव तत्व।
Rain belt -- वर्षा पट्टी
ऐसा क्षेत्र जहां अधिक अथवा औसत से अधिक वर्षा होती है।
Rain crust -- वर्षा पपड़ी
एक प्रकार की हिम पपड़ी जो द्रव वर्षण द्वारा घुले पृष्ठीय हिम के पिंडन से बनती है।
Rain drop erosion -- वर्षा बूंद अपरदन
वर्षा की बड़ी बूंदों के टकराव से मृदा कणों का विस्थापन।
Rain factor (rf) -- वर्षा गुणक (आर. एफ.)
वर्षा के फलन के रूप में आर्द्रता की अभिव्यक्ति जिसमें माध्य वार्षिक वर्षा को माध्य वार्षिक तापमान से भाग देने पर वर्षा गुणांक प्राप्त होता है।
Rain forest -- वर्षा वन
अधिक वर्षा वाले उन क्षेत्रों के ऊष्ण अथवा शीतोष्ण वन जहां शुष्क मौसम होता ही नहीं अथवा अल्पावधि का होता है।
Rain gauge -- वर्षामापी
किसी सपाट सतह पर गिरने वाले वर्षा जल की मात्रा को मापने वाला यंत्र, जिसमें रिस जाने वाले, बह जाने वाले अथवा वाष्पित हो जाने वाले जल को सम्मिलित नहीं किया जाता।
Rain out -- वर्षण
एक प्रक्रम जिसमें ऊपरी वायुमंडल में पाए जाने वाले कण नाभिकों के रूप में काम करते हैं। इन नाभिकों में बनी जल बूंदे बाद में वर्षा के रूप में जमीन में गिर जाती हैं।
Rain shadow -- वृष्टि छाया
वह पर्वतीय क्षेत्र जिसमे औसत वर्षा सापेक्षतः कम होती है, क्योंकि यह क्षेत्र पहाड़ियों या पर्वतों की किसी श्रेणी द्वारा सनातनी वर्षाधारी पवनों से आरक्षित रहता है।
Rain spell -- वर्षा की अवधि
पंद्रह दिन अथवा उससे अधिक दिनों तक लगातार वर्षा होना जिनमें से प्रत्येक दिन कम से कम 0.25 मिमी. वर्षा रिकार्ड की जाए।
Rain wash -- वृष्टि धावन
कम–से–कम कुछेक मिमी. गहराई वाले पानी की वह पतली चादर जो ढलवां जमीन पर से होकर बहती हुई मिट्टी की बारीक–बारीक कणिकाओं को अपने साथ बहा कर लाती है।
Rain water -- वर्षा जल
वर्षा के रूप में जमीन पर गिरने वाला शुद्धतम जल जिसमें किंचित मात्रा में गैसें भी होती हैं।
Rain water harvesting -- वर्षा जल संचयन
बारिश के पानी को एकत्रित करना ताकि बाद में इसका प्रयोग करके भू–जल को सामान्य स्तर पर लाया जा सके अथवा भंडारित किया जा सके या सतही जल के रूप में स्थापित किया जा सके।
Rainfall distribution coefficient -- वर्षा वितरण गुणांक
किसी स्थान में अधिकतम वर्षा एवं औसत वर्षा के बीच का अनुपात।
Rainfall index -- वर्षा सूचकांक
औसत वर्षा की तीव्रता जिस के अधिक होने पर वर्षा का आयतन बढ़ जाने वाले जल के आयतन के बराबर होता है।
Rainfall interception -- वर्षा अवरोधन
वानस्पतिक वितान द्वारा वर्षा की बूंदों का रुकना।
Rainfall penetration -- वर्षा वेधन
मृदा सतह की वह गहराई जहां तक वर्षा जल पहुंचता है।
Rainfed area -- वर्षाआधारित क्षेत्र
वर्षा आधारित कृषि क्षेत्र।
Rainfed dryland -- वर्षा पोषित शुष्क भूमि
वह शुष्क क्षेत्र जो फसल उत्पादन के लिए वर्षा पर निर्भर करता है।
Rainfed farming -- वर्षापोषित खेती
पूर्णतया वर्षा आधारित खेती।
Rainy season -- वर्षा ऋतु
किसी वर्ष की वह अवधि जिसमें मासिक वृष्टि, मासिक वाष्पन–वाष्पोत्सर्जन के 10% से अधिक होती है।
Raised beach -- उत्थित तट
किसी तट पर उत्थित तरंग–क्रिया द्वारा बालू और टूटे हुए कवचों का निक्षेपण जिसके कारण तट में कटाव हो जाता है।
Raised bog -- उत्थित दलदल
ऐसा दलदल जिसमें मृत मॉस एकत्रित होकर सड़ने लगती है और इस प्रकार आसपास की भूमि का तल ऊंचा हो जाता है।
Ranching -- रेंचन
यह नाम घास उगाने वाले विशेष प्रकार के ऐसे फार्म को दिया जाता है जो आमतौर से घासीय क्षेत्रों में पाए जाते है।
Random sampling -- यादृच्छिक प्रतिचयन
किसी समष्टि से यादृच्छिक रूप से छोटे नमूने के चयन करने की विधि जिसमें समष्टि की सभी व्यष्टियां निरूपित रहती है।
Randomized block design -- यादृच्छिक ब्लॉक डिजाइन
किसी प्रयोगात्मक क्षेत्र में यादृच्छिक क्रम में व्यवस्थित ब्लॉक प्रतिकृतियों का डिजाइन।
Range management -- प्रक्षेत्र प्रबंधन
चारा और पशुधन के लगातार उत्पादन के लिए प्रक्षेत्र का वैज्ञानिक प्रबंधन।
Range of temperature -- तापांतर
एक निश्चित अवधि में किसी स्थान के निम्नतम एवं उच्चतम तापमानों के बीच का अंतर।
Range of tolerance -- सह् यता परिसर
किसी विशिष्ट जाति की समष्टियों को बनाए रखने के लिए आवश्यक भौतिक और रासायनिक परिस्थितियों का परिसर।
Rangeland -- प्रक्षेत्र
भूमि जिसमें से घास के लिए चारा अथवा वनस्पति प्राप्त होती है।
Rank -- श्रेणी
किसी समुदाय में किसी जाति अथवा जीव की श्रेणी।
Rank abundance diagram -- श्रेणी बाहुल्य आरेख
किसी समुदाय में विभिन्न जातियों की अलग–अलग प्रचुरताओं का आरेखीय आलेख।
Rank correlation -- श्रेणी सहसंबंध
व्यष्टियों के श्रेणीबद्ध करने में प्रयुक्त दो कसौटियों के बीच के संबंध का माप।
शीघ्रता से किया गया अाकलन जो या तो सर्वत्र उपलब्ध जानकारी के आधार पर किया जाता है या स्वामित्वधारियों की एक अथवा आधा दिन की कार्यशाला के माध्यम से।
Rapid sand filter -- तीव्र बालू–निस्यंदक
जल को छानने के लिए प्रयुक्त मोटी बालू और बजरी की परतों से बना एक छन्ना–संस्तर।
Rare gas -- विरल गैस
वे गैसें (जैसे क्रिप्टॉन, जीनॉन तथा ऑर्गन) जो पृथ्वी के वायुमंडल में बहुत कम मात्रा में विद्यमान हैं।
Rare species -- दुर्लभ जाति, विरल जाति
किसी भौगोलिक क्षेत्र में पाई जाने वाली ऐसी जाति जिसमें प्राकृतिक रूप से बहुत कम व्यष्टियां होती हैं और जो धीरे–धीरे कम होती जाती हैं।
Rasp -- रेतन मशीन
ऐसी मशीन जो अपशिष्ट पदार्थो को अनुकूल पदार्थ के रूप में पीस देती हो और दुर्गंध को रोकने में मदद करती हो।
Raster -- रैस्टर
किसी क्षेत्र में आच्छादित करने वाला बैटरी का एक नियमित ग्रिड।
Raster map -- रैस्टर मानचित्र
ऐसा मानचित्र जो बैटरियों की एक नियमित सरणी के रूप में होता है।
Rating -- सन्निर्धारण
जल–स्तर और विसर्जन के बीच संबंध।
Ratoon -- रतून
फसलीय पौधों का कटाई पश्चात बचा स्कंध अथवा पिछली फसल से स्फुटित प्ररोह।
Ratoon cropping -- रतून सस्यन
पिछली मुख्य सस्य के ठूंठो की पुनःवृद्धि से फसल लेना।
Ratooning -- रतूनन
पुनःवृद्धि के लिए पादप को काटना।
Raunkaer’s life form classification -- रॉन्कियर का जैव रूप वर्गीकरण
प्रतिकूल पर्यावरण अवधियों में जीवित रहने वाले पादपों के जीव–रूपों की वर्गीकरण प्रणाली जो मृदा स्तर के संदर्भ में अंगों के प्रकार और उनकी स्थिति पर आधारित होती है।
Raw sewage -- अनुपचारित वाहित मल
ऐसा घरेलू अथवा व्यावसायिक अपशिष्ट जल जिसे परिष्कृत नहीं किया जाता है।
Raw sludge -- अनुपचारित आपंक
प्राथमिक स्वच्छकों में अवसादित ठोस पदार्थ।
Raw water -- अनुपचारित जल
वह अपरिष्कृत जल जो शोधन के लिए उपचार–संयंत्र में पहुंचाया जाता हो।
Reactor -- रिएक्टर
मुख्यतः विद्युत् उत्पादन के लिए नियंत्रित नाभिकीय अभिक्रिया को बनाए रखने की युक्ति।
Readily available moisture -- सुलभ आर्द्रता
क्षेत्र क्षमता और स्थायी रूप से कुम्हलाने की प्रतिशतता के बीच मृदा में बने रहने वाले जल की वह मात्रा जिसे पौधों द्वारा उपयोग किया जा सके।
Reaeration -- पुनर्वातन
वायतित आपंक उपचार के लिए, उसे वातन हेतु द्वितीय अवसादन टंकी और प्रमुख वातन टंकी के बीच स्थित एक अन्य वातन टंकी में फिर से ले जाना।
Real time monitoring -- वास्तविक काल अनुवीक्षण
प्रौद्योगिकी और संचार तंत्र द्वारा पर्यावरणी विकास को मॉनीटर करना और मापना। इस सूचना से जनता को समयोचित आवश्यक जानकारी मिल जाती है ताकि वे अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में रोज़मर्रा के निर्णय ले सकें।
Recarbonisation -- पुनर्कार्बनीकरण
एक प्रक्रम जिसमें pH कम करने के लिए उपचारित किए जाने वाले जल में कार्बन डाइऑक्साइड का बुदबुदन किया जाता है।
Recharge -- पुनर्भरण
जलभृतों को कृत्रिम रूप से अथवा प्राकृतिक रूप से उस वर्षा जल से फिर से भर देना जो मिट्टी में होकर रिसता हुआ भूजल बन जाता है।
Recharge basin -- पुनर्भरण बेसिन
बालुमय मिट्टी में खोद कर तैयार किए गए ऐसे बेसिन जो नालियों से बहकर आने वाले पानी से भर जाते हैं ताकि भूजल फिर से पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो जाए।
Recharge ground water -- पुनर्भरण भू–जल
प्राकृतिक अथवा कृत्रिम रूप से भूमि के संतृप्त क्षेत्र तक रिस कर पहुंचने वाला जल।
Recharge rate -- पुनर्भरण दर
किसी जलभृत् की पुनःपूर्ति अथवा पुनः भरने के लिए इकाई समय में प्रयुक्त जल की मात्रा।
Reclamation -- भूमि उद्धार
अति संदूषित अथवा अवक्रमित स्थलों का रासायनिक, जैविक अथवा भौतिक शोधन अथवा पुनरूद्धार ताकि वे लगभग अपनी मूल स्थलाकृति ग्रहण कर ले और उस पर मूल वनस्पति उगने लगे।
Recycle (reuse) -- पुनः चक्रण (पुनःउपयोग)
प्रयोग किए जा सकने वाले उन उत्पादों को पुनः प्राप्त करने एवं पुनः प्रक्रमित करके अपशिष्ट पदार्थों के एकत्रित होने को कम करना जो अन्यथा बेकार हो जाते हैं (उदाहरणार्थ ऐलुमिनियम, टीन के डिब्बे, कागज और बोतलें आदि)
Red data book -- संकटग्रस्त जीव पुस्तिका (रेड डाटा पुस्तक)
आई. यू. सी. एन. द्वारा अपने यहां सुरक्षित रखी गई पुस्तक जिसमें विलोपन के कगार पर खड़ी जातियों का विवरण है।
Red tide -- लाल ज्वार (रेड टाइड)
विशिष्ट प्रकार के प्लवकों की प्रचुरोद्भवता अथवा बहुलता जिनका रंग लाल से नारंगी होता है। इसके कारण प्रायः अत्यधिक संख्या में मछलियां मर जाती हैं। यद्यपि यह प्राकृतिक परिघटना है। यह बहुलता मानवकृत जलमार्गो में विसर्जित फास्फोरस तथा अन्य पोषकों से प्रेरित माने जाते हैं।
Redon -- रेडॉन
मृदा अथवा चट्टानों में रेडियम परमाणुओं के रेडियोऐक्टिव क्षय से निर्मित एक रंगहीन एवं प्राकृतिक अक्रिय गैस।
Reed swamp -- दलदली नरकुल
रूके हुए जल में उगने वाले लंबे आकार के एकबीजी पादपों का समुदाय।
Reef -- शैलभित्ति
जल की सतह पर अथवा उसके नजदीक ऐसी चट्टान–श्रेणी अथवा कटक जो या तो टीलानुमा होती है अथवा अनेक परतों की बनी होती है, और जिसका निर्माण प्रवाल जैसे स्थानबद्ध जीवों द्वारा किया जाता है।
Reforestation -- पुनः वनरोपण
ऐसे स्थान पर पौधे लगाना जहां पर पहले से विद्यमान वन किसी कारण से नष्ट हो गए हों।
Refractometer -- अपवर्तनमापी
खनिज या द्रव पदार्थ के अपवर्तन सूचकांक को ज्ञात करने में प्रयुक्त होने वाला यंत्र।
Regeneration -- पुनरूद्भवन, पुनर्जनन
असुविधाग्रस्त (शहरी) क्षेत्रों को पुनः जीवित करने के लिए अनेक प्रकार के उपाय।
Regulatory response -- नियामक अनुक्रिया
किसी जीव में उसके पर्यावरण में परिवर्तन होने पर सामान्यतया कार्यिकीय अथवा व्यवहार में होने वाली प्रतिवर्ती क्रिया।
Reinfestation -- पुनर्ग्रसन
किसी क्षेत्र के पीड़कों का पौधों को हानि पहुंचाकर अथवा नष्ट कर चले जाने के बाद पुनःलौटकर पौधों को ग्रसित करना।
Relative abundance -- आपेक्षिक बहुलता
समुदाय या नमूने में किसी जाति का आनुपातिक प्रतिनिधित्व।
किसी विशिष्ट आयनकारी विकिरण की क्षमता का वह मापन जो विशिष्ट जैविक प्रभाव डालता है।
Relative humidity -- आपेक्षित आर्द्रता
वायु में पाए जाने वाली नमी की मात्रा का प्रतिशत। यह जलवाष्प की अधिकतम मात्रा (जिसे समान ताप पर समान वायु आयतन द्वारा धारण किया जा सकता है) के प्रति किसी ताप पर किसी वायु आयतन में जलवाष्प की तुलना में जलवाष्प के द्रव्यमान का अनुपात होता है।
Relavance -- प्रासंगिकता, संगतता
किसी कार्य या नीति से लोगों (जनसामान्य या कर्मचारियों) के प्रभावित होने की स्थिति अथवा लोगों के लिए हितकारी होने की स्थिति।
Remote sensing -- सुदुर सुग्राही
वह प्रक्रिया जिसके आधार पर किसी लक्ष्य वस्तु से संपर्क किए बिना वायव फोटोग्राफों या उपग्रह द्वारा प्रेषित चित्रों की सहायता से सूचना एकत्र की जाती है।
Renewable energy -- नवीकरणीय ऊर्जा
वह ऊर्जा जिसका बार–बार दोहन किया जा सके।
Reportable quantity -- सूचनात्मक मात्रा
संसूचित की जाने वाली हानिकारक जैव तत्वों की वह मात्रा जिसका उत्सर्जन नियम विरूद्ध हो।
Renewable resource -- नवीकरणीय संसाधन
ऐसे संसाधन जो उचित समय सीमा में पुनः पुनरुद्भूत हो जाते है।
Reproductive rate -- जनन दर
किसी जीव द्वारा प्रति इकाई समय में जनित जीवों की संख्या।
Reproductive stage -- जनन अवस्था
जीव के जीवन चक्र में वह अवस्था जब वह लैंगिक अथवा अलैंगिक जनन करता है।
Reserve capacity -- आरक्षित क्षमता
ठोस अपशिष्ट और अवशिष्ट जल के उपचार संयत्रों की अतिरिक्त क्षमता।
Reservoir -- जलाशय
जल को एकत्र करने का स्थल जो किसी नदी–घाटी पर बांध बनाकर कृत्रिम रूप से निर्मित किया जाता है। इस जल से विद्युत शक्ति उत्पन्न की जा सकती है और इसका उपयोग उद्योगों और सिंचाई के लिए भी किया जा सकता है।
Reservoir host -- आशय परपोषी
प्रकृति में उपलब्ध एक प्रकार का अंत्य परपोषी जो स्थानिक प्राकृतिक या अन्य स्थान से लाया हुआ होता है और सामान्यतः वन्य (परपोषी) होता है।
Residual -- अवशिष्ट
प्राकृतिक अथवा तकनीकी प्रक्रिया के पश्चात् पर्यावरण में किसी प्रदूषक की बची हुई मात्रा।
Residual action (residual effect) -- अवशिष्ट क्रिया
कीटों पर किसी कीटनाशी की वह क्रिया जो उसके अनुप्रयोग के बाद में भी प्रभावी रहती है।
Residual pesticide -- अवशिष्ट–पीड़कनाशी
पीड़कनाशी का वह अवशेष जो प्रयोग के कुछ घंटे बाद पीड़कों को नष्ट करता है अथवा उनकी हानि या विनाश करने की प्रवृत्ति को रोकता है।
Residual shrinkage -- अवशिष्ट संकुचन
मृदा के स्थूल आयतन में कमी जो जल द्वारा होने वाली क्षति के अतिरिक्त होती है।
Residual soil -- अवशिष्ट मृदा
चट्टानों के अपक्षयण से उत्पन्न मृदा की बची हुई वह मात्रा जो अपने उद्भव स्थान पर बनी रहती है।
Residual tolerance -- अवशिष्ट सह् यता
रासायनिक पीड़कनाशी की बची हुई वह मात्रा जो खाद्य फसल पर या उसके अंदर बिना हानि पहुंचाए रह सकती है।
Residual toxicity -- अपशिष्ट आविषालुता
इसका संबंध किसी पीड़कनाशी की आविषालुता की मात्रा से है जो पीड़कनाशी के अनुप्रयोग के बाद भिन्न–भिन्न समय–अंतरालों पर मिलती है।
Resilience -- प्रत्यास्थता
किसी समुदाय के अव्यवस्थित होने के पश्चात् वह गुण जिससे वह अपनी पूर्वावस्था में आ जाता है।
Resilient -- प्रतिस्कंदी
दबाव में आने पर तीव्रता से अपने मूल रूप में आने की प्रकृति।
Resistance -- प्रतिरोध
तंत्र की क्षोभ अथवा विक्षोभ द्वारा अप्रभावित रहने की क्षमता।
Resistant host -- प्रतिरोधक परपोषी
वह जीव जिसमें परजीवी के परिवर्धन का संदमन करने की क्षमता होती है।
Resistodeme -- प्रतिरोधी समष्टि
प्रतिरोधी परपोषी की वह समष्टि जिसकी सभी व्यष्टियों में सामान्य प्रतिरोध का लक्षण पाया जाता है।
Resource allocation -- संसाधन आवंटन
किसी गतिविधि के लिए आवश्यकतानुसार धन, भवन, कंप्यूटर, कर्मचारियों आदि की व्यवस्था करना।
Resource depletion zone -- संसाधन अवक्षय क्षेत्र
उपभोक्ता के आस–पास का वह क्षेत्र जहां पर संसाधन का ह्रास होता है।
Resource management -- संसाधन प्रबंधन
संसाधनों का सुव्यवस्थित उपयोग जिससे उनका अपव्यय न हो।
Resource partitioning -- संसाधन विभाजन
किसी जैव समुदाय में विभिन्न समष्टियों द्वारा पर्यावरणीय संसाधनों का विभेदी उपयोग जिससे उनमें प्रत्यक्ष प्रतिस्पर्धा न हो।
Respiratory quotient -- श्वसन गुणांक
किसी जीव द्वारा एक इकाई समय में बाहर निकाली गई कार्बन डाइऑक्साइड और प्रयुक्त की गई ऑक्सीजन का अनुपात।
Resource recovery -- संसाधन पुनः प्राप्ति
परित्यक्त पदार्थों से ऊर्जा या अन्य उपयोगी पदार्थों को पुनः प्राप्त करने की प्रक्रिया।
Respondent -- प्रत्यर्थी
वह व्यक्ति जिसे अपील का जवाब देना होता है।
Response -- अनुक्रिया
किसी उद्दीपक द्वारा जीव में हुआ परिवर्तन।
Restoration -- पुनः स्थापन
किसी विस्थल को उथल–पुथल के होने से पहले की स्थितियों पर वापस लाने का उपाय।
Restoration ecology -- प्रत्यास्थापन पारिस्थितिकी
परित्यक भूमि को उसी स्थिति में पुनः स्थापित करना जिस स्थिति में वह विक्षोभ से पहले थी।
Restricted use -- सीमित उपयोग
किसी विशिष्ट पीड़कनाशी की आविषालुता के कारण उसका सावधानीपूर्वक उपयोग।
Retrofit (backfit) -- अनुरूपांतर
ऊर्जा उत्पादक संयंत्र में बिना मुख्य परिवर्तन किए अतिरिक्त प्रदूषण नियंत्रक युक्ति को लगाना।
Retrogression -- प्रतिक्रमण
1. किसी जीव के परिवर्धन के दौरान उच्चतर से निम्नतर संरचना की तरफ जाना।
2. चरम पादप समुदाय के ह्रास से निम्न समुदायों का बनना।
Retrospective impact assessment -- पूर्वापेक्षी प्रभाव आकलन
किसी कार्यक्रम या परियोजना के पूरा हो जाने पर किया जाने वाला आकलन।
Reuse -- पुनः उपयोग
नगरीय ठोस अवशिष्ट के किसी उत्पाद अथवा घटक को उनके मूल रूप में एक से अधिक बार उपयोग करना।
Revegetation -- पुनर्पादपन, पुनर्वनस्पतिकरण
किसी क्षेत्र में मानव प्रयासों द्वारा वनस्पति का दोबारा स्थापित हो जाना।
Reverse osmosis -- उत्क्रम परासरण
अपशिष्ट उपचार की वह विधि जिसमें किसी अर्धपरागम्य झिल्ली के माध्यम से प्रदूषित जल में से शुद्ध जल को प्राप्त किया जाता है।
Reversible effect -- प्रत्युक्रमित प्रभाव
ऐसा अस्थायी प्रभाव जो अविषाणु रसायनों से प्रभावित होने पर हानिकारक नहीं रहता।
Reviewer -- समीक्षक
कोई व्यक्ति, अभिकरण, परिषद या मंडल जिस पर किसी पर्यावरणीय प्रभाव आकलन की समीक्षा करने तथा उसका अनुपालन पूर्व प्रकाशित दिशा–निर्देशों के अनुसार सुनिश्चत कराने का दायित्व हो।
Rexco -- रेको
ऐसा ठोस धुंआ रहित ईंधन जिसे एक ऊर्ध्वाधर बेलनाकार कक्ष में कार्बनीकृत कोयले से तैयार किया जाता है।
Rheotaxis -- धारानुचलन
जलधारा से उत्पन्न उद्दीपन के प्रति संचलन अनुक्रिया।
Rhizoid -- मूलाभ
जड़ के समान सरंचना।
Rhizosphere -- मूल परिवेश
मृदा में जड़ के आस–पास का क्षेत्र।
Ria -- रिआ
ऐसी संकरी घाटी जो समुद्री जल से भर गई हो।
Richter scale -- रिक्टर स्केल
भूकंप तीव्रता को मापने का पैमाना।
Rill erosion -- रिल अपरदन
1. पानी के बहाव से निर्मित असंख्य नालियों द्वारा भू–अपरदन।
2. वह प्रक्रिया जिससे मृदा सतह पर जल प्रवाह से छोटी–छोटी नालियां बन जाती हैं जो जुताई करने से नष्ट हो जाती हैं।
Riparian -- नदी तटीय, तटीय
नदी अथवा किसी जलाशय का, उससे संबंधित, उस पर स्थित अथवा उसके सीमांत पर निवास करने वाला।
Riparian area -- तटीय क्षेत्र
जल धाराओं के आस पास की वनस्पतियों की पट्टी या चम्पा। वन्य जीवों के लिए अति महत्वपूर्ण आवास व संसाधन।
Rips -- तरंगिका
धाराओं और पवन के परस्पर टकराने से जल में उथल–पुथल होना।
Rising sludge -- उत्थित आपंक
किसी अवसादी टैंक के तल से ऊपर उठने वाला वह आपंक जो सतह पर तैरने लगता है।
Risk -- जोखिम
ऐसी संभावनाओं का मापन जो जीवन, स्वास्थ्य, संपत्ति और पर्यावरण को हानि पहुंचा सकते हैं।
Risk assesement -- जोखिम निर्धारण
मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण को संभावित और संभाव्य प्रदूषकों से होने वाले जोखिम का गुणात्मक और संख्यात्मक मूल्यांकन।
Risk–benefit analysis -- जोखिम–लाभ विश्लेषण
पर्यावरणीय अर्थव्यवस्था में भविष्य का जोखिम जो उस मान को प्रभावित करता है जिसे हम वर्तमान वस्तुओं को देते हैं।
Risk management -- जोखिम प्रबंधन
जोखिम के प्रति वैकल्पिक नियामक अथवा गैर–नियामक अनुक्रियाओं के चयन और मूल्यांकन की विधि।
River bar -- जल रोधिका
जल द्वारा वाहित मृदा का वाहिका द्वार पर जमा होना।
River capture (river piracy) -- नदी अपहरण
नदी की वह क्रिया जिसके द्वारा वह किसी दूसरी नदी के शीर्ष को अपने अपवाह क्षेत्र के विवर्धन से अधिग्रहण कर लेती है जिससे अधिग्रही नदी का पानी भी अतिक्रमण करने वाली नदी के प्रणाल से हो कर बहने लगता है।
River cliff -- नदी–भृगु
नदी के पार्श्व अपरदन के द्वारा बनने वाली खड़ी ढाल।
River drift -- नदोढ़, नदी अपवाह
जलोढ़ (कचरा) जमा होने के कारण नदी का दिशा परिवर्तन।
River forecasting -- नदी पूर्वानुमान
जलविज्ञान और मौसमविज्ञान के द्वारा नदी की अवस्था और उसमें पहुंचने वाले जल का पहले से आंकलन करना।
River profile -- नदी परिच्छेदिका
नदी का अनुदैर्ध्य परिक्षेत्र।
River terrace -- नदी वेदिका
किसी नदी घाटी में लगभग समतल सतह जो सामान्यतया बजरी अथवा जलोढ़ मृदा की बनी होती है।
River tide -- नदी ज्वार
नदियों में आने वाला ज्वार जो पुनः समुद्र में चला जाता है।
River valley -- नदी घाटी
नदी द्वारा अपरदन से बनी हुई ‘V’ आकार की भूआकृति।
Riverine environment -- नदीय पर्यावरण
किसी नदीय क्षेत्र का पर्यावरण।
Rivulet erosion -- नदिका अपरदन
अनेक छोटी–छोटी वाहिकाएं जो जल बहाव से होने वाले मृदा कटाव के कारण बनती है।
Rock weathering -- शैल अपक्षयण
वे भौतिक, रासायनिक एवं जैविक प्रक्रियाएं जिनके कारण चट्टानों का क्षय हो जाता है और अन्ततः वे मृदा के रूप में परिवर्तित हो जाती है।
Rogue -- अपप्ररूप
निम्न कोटि अथवा अवांछित गुणों वाली पौध अथवा पौधे।
Root collar -- मूल–कॉलर
मूल एवं तने के बीच का संक्रमण क्षेत्र। पौधों में इसे आमतौर पर हल्के उभार के रूप में पहचाना जाता है।
Root feeder -- मूल–अशनी, मूलाहारी
ऐसे कीट जो पौधों की जड़ों और भूमिगत अंगों को खाते और क्षति पहुंचाते हैं। जैसे बीज तथा जड़ अपादक (मैगट), मक्का जड़ डिंभक आदि।
Rotation grazing -- चक्रीय चराई
चारागाह के दो या अधिक भागों का चरने के लिए एकान्तर रूप से क्रमबद्ध उपयोग।
Rubble land -- रबल भूमि
ऐसा क्षेत्र जिसमें 90% या अधिक सतह पर चट्टानें अथवा शिलाखंड होते हैं।
Ruderal -- कूड़ावासी
एक प्रकार का पौधा जो व्यर्थभूमि, पुराने खेतों, रास्तों के किनारों पर उत्पन्न होता है।
Run–off -- अपवाह
भूमि पर वर्षा अथवा बर्फ के पिघलने से प्राप्त जल का सतही प्रवाह जो नदियों के रूप में आगे बढ़ता है। इसके अंतर्गत भूमिगत सरिताओं का सतही विसर्जन भी सम्मिलित किया जाता है।
Runoff water -- अपवाह जल
ऐसा जल जो मिट्टी में अवशोषित होने के पश्चात् सतह से बह जाता है।
Runoff water coefficient -- अपवाह जल गुणांक
वर्षा का वह भाग (प्रतिशत) जो किसी सतह से बह जाता है।
Rutameter -- रूटामीटर
तरल पदार्थों के बहाव दर मापने का एक यंत्र।
Sacchi–disc -- सैकीडिस्क
एक वर्तुलाकार डिस्क जिसमें काले व सफेद रंग के एकांतर क्रम से चार भाग होते हैं इसको जल की आलता मापने और तुलना करने में प्रयोग करते हैं।
Sacrophagous -- मांसभोजी
वह जीव या कीट जो अन्य जीवों का मांस खाकर रहते हैं। जैसे फ्लैश फ्लाई, स्क्रूवर्म।
Salinity -- लवणता
जल एवं मृदा में लवण का अंश। अलवण जल की लवण मात्रा साधारण रूप से 0.5 भाग प्रति हजार व्यक्त की जाती है जबकि समुद्र जल का औसत सांद्रण 35 भाग प्रति हजार होता है।
Salt marsh -- लवण कच्छ
एक कच्छमय क्षेत्र जो कभी–कभी समुद्र के पानी से भर जाता है अथवा शुष्क प्रदेश में पाए जाने वाला एक अंतःस्थलीय कच्छ जिसके जल में लवण की मात्रा अधिक होती है।
Salt water intrusion -- लवण जल अंतर्वेधन
लवण जल का नई जगह पर प्रवेश करना। सामान्यतः यह समुद्र से आता है।
Salvage -- उद्धार
अपशिष्ट पदार्थ का उपयोग करना।
Sample -- नमूना
किसी समष्टि का छोटा, परंतु प्रतिनिधिक भाग जिससे पूरे संवर्ग के गुणों का आंकलन होता है।
Sampling frequency -- प्रतिचयन प्रायिकता
उत्तरोत्तर नमूनों को एकत्र करने के बीच का अंतराल।
Sanitary land fill -- स्वच्छता भूभरण
भूमि पर अपशिष्ट निपटाने का वह स्थल जिसमें अपशिष्ट को पतली परतों में फैलाकर संहनन कर उसे प्रतिदिन चिकनी मिट्टी या प्लास्टिक फ्रेम से ढक दिया जाता है।
Sanitary land filling -- स्वच्छता भूभरण
एक विशिष्ट विधि से भूमि पर ठोस अपशिष्ट निपटान करने की इंजीनियरीकृत विधि जिससे पर्यावरण को सुरक्षित रखा जाता है। सबसे छोटे सुसंहत व्यवहार्य परिमाण में अपशिष्ट पतली परत में फैला होता है और प्रत्येक कार्य दिवस के अंत में इसे मिट्टी से ढक दिया जाता है।
Sanitation -- स्वच्छता
मानव के भौतिक पर्यावरण में सभी कारकों का नियंत्रण जो हमारे भौतिक पर्यावरण, स्वास्थ्य तथा जीवन पर हानिकारक प्रभाव डालते अथवा डाल सकते हैं।
Sanitizer -- स्वच्छकारी
सूक्ष्मजीवी पादपजात को उन स्तरों तक कम करने वाले कारक जो जनस्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित माने जाते हैं।
Sapling -- पौध
नवोद्भिद् के बीज पत्रक गिरने के उपरांत तरुण पादप की अवस्था।
Saponification -- साबुनीकरण
ट्राइएसाइल ग्लिसरॉल का क्षारीय जल अपघटन करके वसा अम्ल बनने की प्रक्रिया साबुनीकरण कहलाती है।
Saprophagous -- मृतभक्षी
वह जीव जो मृत, विगलित जैव पदार्थ से भोजन प्राप्त करता है। जैसे कुछ भृंग (गुबरैला), घरेलू मक्खी के डिंभक आदि।
Saprophyte -- मृतोपजीवी
वह पौधा जो अपना भोजन अजीवित जैव पदार्थो से प्राप्त करता है।
Satellite climatology -- उपग्रह जलवायुविज्ञान
मुख्य रूप से पृथ्वी का चक्कर काट रहे उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर जलवायु का अध्ययन।
Satellite imagery -- उपग्रह बिंबावली
पृथ्वी के चक्कर लगाने वाले उपग्रहों द्वारा एकत्रित भूदृश्य तथा विस्थल की दूरस्थ संवेदी सूचना।
Savanna (savana) -- सवाना
उष्णकटिबंधीय घास स्थल, जहां लंबी घास, दूर–दूर वृक्ष तथा मरूद्भिद् लक्षण वाली झाड़ियां पायी जाती हैं। इस प्रकार के क्षेत्रों में घास का सतत् आवरण नहीं होता, बल्कि कहीं–कही नग्न भूमि भी दृष्टिगोचर होती है।
Sciophyte -- छायारागी पादप
ऐसा पौधा जो सामान्यता छायादार स्थान पर उगता है।
Scoping -- परिदृश्यन
किसी नीति, कार्यक्रम या परियोजना के निर्माण से पहले उसके संभावी प्रभाव को ज्ञात करने की प्रक्रिया।
Scoping report -- परिदृश्यन रिपोर्ट
परिदृश्यन प्रक्रिया के अंग के रूप में तैयार की गई वह रिपोर्ट जिसमें प्रस्ताविक परियोजना का विवरण, पर्यावरणीय तथा अन्य पहलू एवं पर्यावरणीय प्रभाव आकलन के उद्देश्य से एक अध्ययन–योजना आदि को शामिल किया जाता है।
Scrap material -- स्क्रेप पदार्थ
उत्पादन प्रक्रियाओं के पश्चात् निकाल कर अलग कर दिए पदार्थ जो फिर से उपयोगी बनाए जा सकते हैं।
Screening -- संवीक्षा
यह जानने के लिए कि क्या किसी नीति कार्यक्रम या परियोजना का पर्यावरण प्रभाव आकलन किया जाना चाहिए या नहीं उसके लिए आरंभिक कार्यवाही / जांच करन।
Scruber -- मार्जक
वायु प्रदूषण प्रबंधन की एक ऐसी युक्ति जिसके द्वारा बाहर निकल रहे प्रदूषकों को जल–छिड़काव द्वारा, अपमार्जक द्वारा या एक शुष्क प्रक्रिया द्वारा हटा दिया जाता है।
Sea breeze -- समुद्र समीर
स्थानीय समीर जो दोपहर के समय समुद्र से स्थल की ओर उस निम्न दाब की ओर चलता है जो भूमि के अपेक्षाकृत अधिक गर्म हो जाने के कारण उत्पन्न हो जाता है।
Secondary consumer -- द्वितीय उपभोक्ता
ऐसे जीवधारी जो भोजन श्रृंखला में दूसरे उपभोक्ता को अपना भोजन बनाते है।
Secondary effect -- द्वितीयक प्रभाव
पारितंत्र को आधार प्रदान करने वाले संघटकों पर प्रतिबलों की क्रिया जो फिर संबंधित पारिस्थितिक संघटन को प्रभावित करती है।
Secondary infection -- द्वितीयक संक्रमण
मूल संक्रमण होने के बाद दूसरे संक्रमण का साथ ही हो जाना जिसका कारक पहले संक्रमण कारक से भिन्न होता है।
Secondary pollutant -- द्वितीयक प्रदूषक
ऐसे प्रदूषक जो प्राथमिक प्रदूषक और वायुमंडल में विद्यमान घटक की अभिक्रिया से बनते हैं।
Secondary succession -- द्वितीयक अनुक्रमण
ऐसे क्षेत्र में अनुक्रमण जिसमें पहले से ही पादप समुदाय विद्यमान थे।
Secondary treatment -- द्वितीयक उपचार
सर्वाधिक मान्य अपशिष्ट उपचार का द्वितीय चरण जिसमें जीवाणु द्वारा अपशिष्ट के कार्बनिक अवय़वों का उपभोग कर लिया जाता है।
Sediment trap -- तलछट संपाश
किसी विकास स्थल पर तलछट को रोकने तथा एकत्र करने की युक्ति।
Sedimentary rock -- अवसादी शैल
ऐसी चट्टान जो प्राणियों एवं पादपों, उनके उत्पाद एवं अवशेष तथा विभिन्न प्रकार के रासायनिक जैविक एवं वायुमंडलीय प्रभावों से बने शैवाल खंडों के मिश्रण से बनती है।
Sedimentation -- अवसादन
भौतिक, रासायनिक अथवा जैविक प्रक्रियाओं द्वारा अकार्बनिक एवं कार्बनिक पदार्थों का तल पर जमा होना।
Sedimentation analysis -- अवसादन विश्लेषण
अवसादन दर की भिन्नता के आधार पर यांत्रिक विश्लेषण की प्रक्रिया।
Sedimentation constant -- अवसादन स्थिरांक
कोलाइडी कणों के व्यवहार का विभिन्न बल की स्थितियों में अध्ययन, मुख्यतः अपकेंद्री बलों के प्रभाव में एकत्रित कणों की मात्रा।
Sedimentation rate -- अवसादन दर
किसी द्रव में नीचे बैठ जाने वाले तलछट की दर जिसे प्रति सेकंड प्रति डाइन प्रति सेमी से अभिव्यक्त किया जाता है।
Sedimentation tank -- अवसादन टंकी
ऐसा जलाशय या द्रोणी जिसके अवशिष्ट पदार्थों में विद्यमान निलंबित समान ठोस पदार्थ गुरुत्व बल के कारण उसकी तल में बैठ जाते हैं। जल प्रवाह का वेग कम होने के कारण वे बह नहीं पाते।
Seed bank -- बीज बैंक
ऐसा स्थान जहां विभिन्न पादपों विशेषतः दुर्लभ एवं लुप्त प्रायः किस्मों के बीज संग्रहित किए जाते हैं।
Seed protectant -- बीज रक्षक
ऐसे रसायन जिनका प्रयोग बीजों को रोग और कीटों से बचाने के लिए किया जाता है।
Seed quality -- बीज गुणवत्ता
स्वीकार्य मानकों से तुलना करने पर बीजों की उत्कृष्टता की कोटि।
Seedling -- नवोद्भिद् पौध
बीज से उत्पन्न शिशुपादप।
Seepage -- अवस्राव
कच्ची नहरों, गड्ढों, पार्श्व वाहिकाओं, जलमार्गो अथवा जलाशयों से होने वाला जल–रिसाव।
Seepage pit -- अवस्राव गर्त
जमीन में धंसा हुआ छिद्रिल टैंक या गड्ढा जिसमें बहिःस्राव पदार्थ भर जाता है।
Seismic wave -- भूकंपी तरंग
भूकंप द्वारा उत्पन्न प्रत्यास्थ तरंगें।
Seismology -- भूकंप विज्ञान
भूकंप तथा उससे संम्बंधित परिघटनाओं का वैज्ञानिक अध्ययन।
Seismonasty -- कंपानुकुंचन
वह अनुकुंचन जो वातावरण के कंपन से उद्दीपित होता है जैसे–छुईमुई की पत्तियों का फूंक मारने से बंद हो जाना।
Selection -- वरण
जीवों की समष्टि में से अभीष्ट लक्षणों वाले व्यष्टियों का प्राकृतिक अथवा कृत्रिम चुनाव।
Selective herbicide -- वरणात्मक शाकनाशी
केवल विशेष प्रकार के पादपों मुख्यतः चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार को समाप्त करने वाला शाक।
Selective logging -- चयानात्मक वृक्षकर्तन
वनों के अधिकतम उपयोग के लिए परिपक्व वृक्षों को चुन–चुनकर गिराना ऐसा उन वनों में किया जाता है जहां पर तरूण एवं प्रौढ़ सभी आयु के वृक्षों का मिश्रण पाया जाता है।
Selective pesticide -- चयनात्मक पीड़कनाशी
ऐसा रसायन जो कुछ पादपों, कीटों, सूक्ष्मजीवों आदि के लिए औरों की अपेक्षा अधिक आविषालु होता है।
Self cleaning -- स्व–निर्मलन
किसी स्थल की वह वायु जिसमें अपशिष्ट गैसों के द्वारा संदूषण होने पर उसमें सामान्यतः अपने आप सफाई की प्रवृत्ति पाई जाती है।
Self–diffusion -- स्व–विसरण
रासायनिक घटकों का उनके अपने माध्यम में सहज विस्थापन।
Self fertility -- स्वनिषेच्य
ऐसा पौधा जिसके स्वयं अपने ही परागणों द्वारा जननक्षम बीजों को उत्पन्न करने की क्षमता हो।
Self purification -- स्व–शोधन
किसी जलराशि की कार्बनिक अपशिष्टों द्वारा होने वाले संदूषण से पुनः प्राकृतिक रूप से शुद्ध अवस्था में आने की क्षमता।
Self–regulation -- स्व–नियमन
समाष्टि–नियमन की वह प्रक्रिया जिसमें समष्टि की वृद्धि उसके व्यष्टियों की गुणवत्ता में कमी के कारण रूक जाती है।
Semi–arid region -- अर्ध–शुष्क क्षेत्र
पर्याप्त रूप से शुष्क जलवायु वाला क्षेत्र जहां वर्ष में वर्षण 25-60 सेमी. के बीच तथा उद्वाष्पन दर इतनी अधिक होती है जिससे पर्यावरण में होने वाली संभावित जल हानि अवशोषण से अधिक होती है।
Senescence -- जीर्णता
जैविक ह्रास की प्रक्रिया जो मृत्यु की ओर ले जाती है।
Sensitivity analysis -- संवेदिता विश्लेषण
कंप्यूटर अनुकारों में प्रयुक्त वह तकनीक जिसमें निर्गम परिवर्तियों के मानों पर पड़े आपेक्षिक प्रभावों के निर्धारण के उद्देश्य से निवेशी परिवर्तियों की कुछ अभिधारणाओं या मानों में जानबूझकर परिवर्तन किया जाता है।
Septic tank -- सैप्टिक टैंक
घरेलू अपशिष्ट के निक्षेपण के लिए प्रयुक्त एक भूमिगत टैंक। अपशिष्ट में जीवाणु जैव पदार्थ को विघटित करते हैं, और गाढ़ा पंक तली में बैठ जाता है। नियमित समयांतराल पर गाढ़ा पंक बाहर निकाला जाता है।
Seral -- सीरल
एक वंशक्रमिक समुदाय जो अभी तक परिपक्वता अथवा चरम सीमा तक नहीं पहुँचता है। जैसे ही समग्र उर्वरता श्वसन से अधिक होती है, वंशक्रमिक समुदाय साधारण रूप से खड़ी फसल में वृद्धि दर्शाते हैं और इस प्रकार नेट उर्वरता शून्य से अधिक होती है।
Sere -- क्रमक
प्रारंभिक चरण से चरम समुदाय तथा पारिस्थितिक समुदायों का एक अनुक्रम। एक विशेष क्षेत्र में समुदाय परिवर्तन की अवस्थाओं की श्रृंखला जिसमें समष्टियों का परिवर्तन होता है और वे स्थिर अवस्था में पहुंचती हैं। देखें–succession।
Serrile -- स्थानबद्ध, स्थावरे
1. उन जीवों के लिए प्रयुक्त जो निकटता से अन्य वस्तुओं अथवा अवस्तर से जुड़े होते हैं।
2. वह जीव जो स्थायी रूप से सतह से संलग्न होता है।
Sewage -- वाहित मल
आवासीय एवं व्यावसायिक स्रोतों द्वारा उत्पन्न अपशिष्ट तथा अवशिष्ट जल जो सीवर में छोड़ दिया जाता है।
Sewage disposal -- वाहित मल निपटान
सीवर के हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालने और नष्ट करने अथवा हानिरहित पदार्थों में बदलने की प्रक्रिया।
Sewage effluent standard -- वाहितमल बहिः स्राव मानक
बहिः स्रावी मानकों को पारंपरिक सीवर–संयंत्रों में जैव ऑक्सीजन मांग एवं निलंबित ठोसों के लिए उद्धृत किया जाता है।
Sewage farming -- वाहितमल कृषि
उपचारित वाहितमल को खेती के लिए प्रयोग करना। यह वाहितमल के निपटान और पोषक पदार्थों और जल के पुनः चक्रण की वैकल्पिक विधि है।
Sewer tank -- वाहित मल टंकी
वह टंकी जिसमें वाहितमल का संग्रह होता है।
Sewerage -- मल व्यवस्था
वाहितमल संग्रहण, उपचार और निपटान का संपूर्ण तंत्र है।
Sheet erosion -- परत अपरदन
वर्षा तथा प्रवाहित जल द्वारा भू- पृष्ठ से मिट्टी की पतली सतह को हटाए जाने की क्रिया।
Shelford law of tolerance -- शेलफोर्ड सह् यता नियम
किसी जीव अथवा जाति की उपस्थिति और सफलता अधिकतम और न्यूनतम संसाधन उसकी सह् यता परास पर निर्भर है।
Shifting cultivation -- स्थानांतरी कृषि
कृषि की एक ऐसी पद्धति जिसमें प्राकृतिक वनों की पट्टियों को साफकर उनके स्थान पर फसलों की अस्थायी खेती की जाती है।
Short term pesticide -- अल्पकाली पीड़कनाशी
ऐसा पीड़कनाशी जो अनुप्रयोग के तुरंत बाद ही निराविषी उपोत्पाद में टूट जाता है।
Sibling species -- समाभासी जातियां
निकट रूप से संबंधित जातियों के जोड़े या समूह जो जनन रूप से विलग किंतु आकृतिक रूप से समरूप होते हैं।
Sick building syndrome -- रूग्ण भवन संलक्षण
बंद इमारतों जैसे–घरों, दफ्तरों, फैक्टरियों आदि के भीतर व्याप्त वायु–प्रदूषण के कारण होने वाले रोग–लक्षण। ये प्रदूषक रसायन, सूक्ष्मजीव, ऐस्बेस्टॉस, रेडॉन आदि हो सकते हैं।
Silicosis -- सिलिकामयता
फुप्फुस का वह रोग जो खनन अथवा शैल चूर्णन क्रियाओं से निकली सिलिका धूल के सांस द्वारा फेफड़ों में जाने से होता है।
Silurian period -- सिल्यूरियन कल्प
पृथ्वी के ऐतिहासिक कालक्रम में पुराजीवी महाकल्प (पेलियोज़ोइक एरा) का एक खंड जिसकी अवधि लगभग 30 करोड़ वर्ष से 30 करोड़ वर्ष पूर्व तक मानी जाती है। प्रथम स्थलीय पौधे तथा वायु में सांस लेने वाले प्रथम स्थलीय प्राणी इस कल्प की विशेषताएं है।
Silviculture -- वन–संवर्धन
इमारती लकड़ी प्राप्त करने के उद्देश्य से व्यापक पैमाने पर वृक्षों को उगाना।
Sink -- सिंक
पर्यावरण में ऐसा स्थान जहां पर कोई पदार्थ इकट्ठा किया जाता है।
Slash and burn -- काट तथा दहन
स्थानीय कृषि की ऐसी विधि जिसमें वनस्पति को काटा, सुखाया और जलाया जाता है और उससे खाली हुई जमीन का उपयोग खेती के लिए किया जाता है।
Sludge -- आपंक
जलीय तंत्र में वायु अथवा जल उपचार प्रक्रिया द्वारा हटाए गए हानिकारक अर्ध–ठोस अवशिष्ट।
Sludge digester -- आपंक पाचक
ऐसी टंकी जिसमें आपंक का जैविक रूप से निकर्षण किया जाता है। इस प्रक्रिया में ऊर्जा निकलती है और आपंक का अधिकांश भाग मेथेन, कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल में परिवर्तित हो जाता है।
Slurry -- कर्दम
अघुलनशील पदार्थ का जलीय मिश्रण जो प्रदूषण नियंत्रण तकनीकों के परिणामस्वरूप बनता है।
Smelter -- प्रगालक
एक ऐसी विधि जिसके द्वारा अयस्क को पिघलाया या गलाया जाता है। जिसमें प्रायः ऐसे रासायनिक परिवर्तन हो जाते हैं जो इसमें विद्यमान धातु को अलग कर देते हैं।
Smog -- धूमकुहा
धुआं और प्राकृतिक कुहरा का संयोग जो मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र में बनता है और बहुत ही हानिकारक होता है।
Smog index -- धूमकूहा सूचकांक
ऐसा गणितीय संबंध जिसमें प्रकाश–रासायनिक धूमकुहा की उपस्थिति या अनुपस्थिति का निर्धारण किया जाता है।
Snow drift -- 1. वातोढ़ हिम 2. हिमापोढ़
पवन द्वारा वाहित हिम का ढेर जो प्रायः किसी रूकावट के कारण एक आरक्षित स्थान पर जम जाता है। इससे सड़कों तथा रेलमार्गों के यातायात भी अवरूद्ध हो सकते हैं।
Social forestry -- सामाजिक वानिकी
यह समाज द्वारा सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न कृषि, जलवायु एवं विभिन्न प्रकार की मृदाओं में वन वर्धन और संरक्षण का कार्यक्रम है जिसके द्वारा
1. पड़त भूमि व पंचायत भूमि पर मिश्रित वन लगाए जाते हैं।
2. उजड़े वनों का पुनः वनीकरण करना और उसके चारों ओर रक्षक मेखला बनाना है।
Social impact assessment -- सामाजिक प्रभाव आकलन
किसी योजना को प्रारंभ करने से पहले इस बात का पता लगा लेना कि विशिष्ट नीतिगत कार्यो अथवा परियोजना के विकास से संबंधित कार्यो के सामाजिक परिणाम क्या होंगें। विशेषतः राष्ट्रीय, राज्य स्तर या नीति विषयक विधानों के संदर्भ में।
Social profiling -- सामाजिक प्ररूपण
किसी समुदाय के विषय में संगत सामाजिक जानकारी एकत्र करने की प्रक्रिया।
Soil amendment -- मृदा सुधारक (पदार्थ)
ऐसा पदार्थ जिसका उपयोग मृदा को अधिक उपजाऊ बनाने या पौधों की उपज बढ़ाने के लिए किया जाता है जैसे–चूना, जिप्सम, बुरादा या सिंथेटिक कंडीशनर आदि।
Soil auger -- मृदा बरमा
ऐसा औजार जिससे मिट्टी में सूराख करके उसके नमूने लिए जाते हैं।
Soil conditioner -- मृदा अनुकूलन
मृदा की भौतिक अवस्था को बनाए रखने अथवा उसमें सुधार लाने के लिए उसमें मिलाए जाने वाले पदार्थ। यथा–जिप्सम, पॉलिवीनिलाइट, सेलुलोस, गोंद, सिलिकेट, आदि।
Soil conservation -- मृदा संरक्षण
वह कार्यकलाप जिसके द्वारा प्राकृतिक और कृत्रिम तरीके से मृदा को अपरदन से बचाया जा सके।
Soil erosion -- मृदा अपरदन
जल या वायु द्वारा मृदा की ऊपरी उपजाऊ सतह का क्षरण। यह मुख्यतः मानव द्वारा वनों के काटने से हुआ है।
Soil porosity -- मृदा संरध्रता
मृदा में सकल छिद्रों का आयतन। कुल मृदा के आयतन का प्रतिशत।
Solar energy -- सौर ऊर्जा
सूर्य से प्राप्त ऊर्जा।
Solar energy collector -- सौर ऊर्जा संग्राहक
काली सतह वाली एक युक्ति जो सूर्य विकिरण को एकत्रित करती है।
Solid waste -- ठोस अपशिष्ट
किसी भी स्रोत पर जनित / से फेंका ठोस व्यर्थ पदार्थ।
Solid waste disposal -- ठोस अपशिष्ट निपटान
उस कूड़े–कचरे की अंतिम रूप से व्यवस्था करना जिसका उद्धार अथवा पुनः चक्रण नहीं किया गया हो।
Solid waste management -- ठोस अपशिष्ट प्रबंधन
स्रोत से लेकर उन्हें पुनः प्राप्त करने की प्रक्रियाओं और उनके निपटान तक अपशिष्ट पदार्थों का प्रबंधन।
Soot -- कज्जल
तारकोल संसिक्त कार्बन कणों का समूहन जो उस समय बनता है जिस समय कार्बनी पदार्थ का पूर्णतः दहन नहीं होता।
Spatial distibution -- स्थानिक वितरण
किसी जीव का दिए गए क्षेत्र में क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर वितरण।
Specialised process -- विशिष्ट प्रक्रिया
प्रस्तावित विकास से विशेषतः संबद्ध प्रक्रिया।
Specialised report -- विशिष्ट रिपोर्ट
परियोजना के किसी खास पहलू पर बनाई गई रिपोर्ट।
Speciation -- जातिउद्भव
किसी एक जाति से, दो जातियों की प्राकृतिक चयन पर्यावरण परिवर्तन होने के कारण उत्पन्न होने का प्रक्रम। इस प्रक्रम को संपन्न होने में हजारों वर्ष लगते हैं।
Species–area curve -- स्पीशीज–क्षेत्र वक्र
स्पीशीज बनाम क्षेत्र का आलेख जो क्षेत्र नमूना बढ़ने के अनुसार स्पीशी की संख्या में उपगामी वृद्धि का वर्णन करता है।
Species invasion -- स्पीशीज आक्रमण
किसी ऐसे क्षेत्र में किस जाति का आप्रवासन तथा संस्थापित होना जिनमें वे पहले नहीं होती थीं।
Species richness -- स्पीशीज समृद्धि
किसी समुदाय, पारितंत्र, दृश्यभूमि, प्रदेश आदि में विद्यमान जातियों की कुल संख्या।
Specificity -- विशिष्टता
किसी जीव अथवा पदार्थ की एक निश्चित पर्यावरणीय अवस्था में रहने की सीमा।
Specimen -- प्रतिदर्श
कोई जीव अथवा निर्जीव वस्तु का नमूना जिसका वैज्ञानिक परीक्षणों में प्रयोग किया जाता है।
Spectrophotometer -- स्पेक्ट्रमी प्रकाशमापी
ऐसा यंत्र जिसके द्वारा विद्युत चुंबकीय विकिरण की सहायता से किसी पदार्थ की सांद्रता, व अन्य गुणों का अध्ययन किया जाता है।
Spectroscopy -- स्पेक्ट्रोस्कोपी
वैश्लेषिक रसायन की ऐसी शाखा जिसमें परमाणु की सरंचना तथा अणुओं का रासायनिक संगठन निर्धारित किया जाता है। किसी विशिष्ट अणु द्वारा विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम की किसी भी तरंग दैर्ध्य की ऊर्जा का कितना भाग अवशोषित या उत्सर्जित होता है, का मापन इससे किया जाता है।
Speleology -- गुहा विज्ञान
विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत गुफाओं की प्राकृतिक अवस्थाओं और जीवधारियों का अध्ययन किया जाता है।
Spiladophilous -- मृत्तिकारागी
चिकनी मिट्टी में रहने वाले जीव।
Spillway -- अधिप्लव मार्ग
अतिरिक्त द्रव के निकलने का मार्ग।
Sprigging -- तृण रोपण
घास के तने और जड़ के भाग का रोपण।
Spring -- झरना
भूमि में से जल का प्राकृतिक प्रवाह।
Spring cultivation -- बसंत कृषि
बसंत ऋतु में होने वाली खेती।
Spring tide -- बृहत् ज्वार
पूर्ण और नए चंद्र के समय आने वाला अधिकतम ज्वार भाटा।
Spring wood -- बसंत काष्ठ
किसी वृक्ष या झाड़ी की वार्षिक काष्ठीय वृद्धि का वह भाग जो बंसत ऋतु के आरंभिक काल में बनता है।
Sprinkler irrigation -- छिड़काव सिंचाई
भूमि की छिड़काव पद्धति द्वारा सिंचाई।
Squall -- चंडवात
अचानक शुरू होने वाला झंझा या तूफान जो कुछ ही मिनट रहने के उपरांत धीरे–धीरे समाप्त हो जाता है।
Stabilization -- स्थायीकरण
आपंक में विद्यमान सक्रिय कार्बनिक पदार्थ को अक्रिय, अहानिकार पदार्थ में बदलना।
Stabilzing factor -- स्थायीकारी कारक
ऐसे कारक जो किसी तंत्र को उसकी साम्यवस्था में पुनः स्थापित करते हैं।
Stable effluent -- स्थायी बहिः स्राव (अपरिवर्तनीय)
ऐसा द्रवीय विसर्जन जिसका प्रकृति अथवा घटकों में परिवर्तन नहीं होता है।
Stack -- स्टैक
1. एक ऐसा ऊर्ध्वाधर पाईप जो भवनों से वाहित मल को एकत्र करके उनकी नलियों को सीवर से जोड़ता है।
2. गैसीय और कणिकीय अपशिष्ट पदार्थों का किसी प्रकार की चिमनी द्वारा वायुमंडल में विसर्जन।
Stack effect -- चिमनी प्रभाव
चिमनी के अंदर गैसों और वातावरण तापमान में भिन्नता होने के कारण गैसों का ऊपर उठना।
Stack gas cleaning -- गैस चिमनी की सफाई
धूलि ग्राहित्र या फ्लू गैस विसल्फ्यूरीकरण या दोनों का चिमनी सफाई में उपयोग।
Stack ventilation system -- चिमनी संवातन तंत्र
ऐसी प्रक्रिया जिसमें वायु तापमान की भिन्नता द्वारा वायु प्रवाह उत्प्रेरित कर संवातन के लिए प्रयुक्त करते है।
Staff gauge -- स्टॉफ गॉज
जल की सतह से गहराई मापन हेतु चिह् नित लकड़ी, धातु की प्लेट या दीवार इत्यादि।
Stagnation -- निश्चलता
जिसमें कोई गति नहीं हो।
Stagnoplankton -- निश्चल प्लवक
रुके हुए जल में सतही वनस्पति।
Stand of tide -- ज्वार–स्थिरता
उच्च या निम्न जल स्तर के बीच का अंतराल जब ज्वार की ऊंचाई में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
Standard -- मानक
तुलना करने के लिए चयनित इकाई।
Standard climate -- मानक जलवायु
मानक विधियों द्वारा किसी मौसम केंद्र द्वारा जलवायु अभिलेखन।
Standing crop -- खड़ी फसल
किसी दिए हुए समय में किसी जैविक निश्चित क्षेत्र में एक या अधिक जातियों की जैविक पदार्थ की सकल मात्रा।
Standing water -- अप्रवाही जल
भूमि की सतह पर स्थिर जल।
Standing water level -- अप्रवाही जल स्तर
किसी भू–वेधन–छिद्र में जल का स्तर जो कुछ समय तक अबाधित छोड़ दिए जाने पर प्राप्त होता है।
Standing wave -- स्थिर तरंग
एक प्रकार की तरंग जिसमें सतही जल बिना आगे बढ़े एक निश्चित निस्पंद में ऊर्ध्वाधर दोलन करता है।
Stationary phase -- स्थिर अवस्था
वृद्धि चक्र में वह समय जब मृत्यु दर और वृद्धि दर समान होती है।
Stationary source -- स्थिर स्रोत
ऐसा प्रदूषण उत्सर्जक जो एक स्थान पर स्थिर रहता है।
Stenochoric -- अल्पविस्तारी
ऐसा वर्गिकी समूह जिसका वितरण स्थिर जलवायु तक परिसीमित क्षेत्र में हो और एक या कुछ ही पादप समुदायों में सीमित हो।
Stenocoenose -- अल्पवितरणी
ऐसी प्रजाति जो निश्चित लवणीय परासरणी परास तक सीमित हो।
Stenomorph -- अल्पआकारी
तंग आवास के कारण अति लघु आकार का हो जाना।
Stenophotic -- तनुप्रकाशी
न्यूनतम विचलन के लिए निश्चित प्रकाश की आवश्यकता।
Stenophyllous -- तनुपर्णी
नदी किनारे पाए जाने वाले पौधे जिनकी पत्तियां रेखीय या बहुत पतली होती हैं।
Stenothermal -- तनुतापीय
सीमित तापीय परास में पाई जाने वाली प्रजातियां।
Stenotope -- तनुस्थैतिक
ऐसे जीव जो एक ही प्रकार के आवास तक सीमित रहते हैं।
Stenotropic -- अल्पानुकूली
विभिन्न निवास्य अवस्थाओं में जीवों की सीमित अनुकूलन क्षमता।
Steppe -- घासक्षेत्र
एक शुष्क क्षेत्रीय घासीय वनस्पति जिसमें प्रेअरी से कम वर्षा होती है।
Sterility -- बंध्यता
संतति उत्पन्न करने में अक्षमता।
Sterilization -- जीवाणुनाशन
सूक्ष्मजीवियों का पूर्ण रूप से नाशन।
Stimulant -- उद्दीपक
कोई भी पदार्थ जो जैविक क्रियाओं को बढ़ाता है।
Stimulation -- उद्दीपन
ऐसी क्रिया जो उत्तेजना बढ़ाए जैसे–ऊष्मा या प्रकाश।
Stock -- स्कंध
जड़ युक्त पौधा जिस पर कलम लगाई जा सके।
Stomata -- रंध्र
तने और पत्ती की बाह्यत्वचा की दो द्वार–कोशिकाओं से घिरे हुए छोटे–छोटे छिद्र जिनमें गैसीय विनिमय होता है।
Stomatal transpiration -- रंध्रीय वाष्पोर्त्जन
रंध्रो द्वारा जल वाष्प का वायु में विसरण।
Storage organ -- संग्राही अंग
पौधे का कोई भाग जो भोज्य पदार्थो का संग्रहण करता है।
Storm surge -- झंझा महोर्मि
ज्वारीय आयाम में एक असामान्य बदलाव जो वायुमंडलीय कारको के द्वारा होता है।
Strand -- संपूल
उच्च ज्वारीय स्तर के ऊपर वाला तटीय क्षेत्र जो वायु के द्वारा प्रभावित होता है।
Strand lake -- संपूल झील
ऐसी पूर्णतः अस्थाई झील जिसका निर्माण भारी वर्षा के बाद होता है और अगले बरसाती मौसम से पहले लुप्त हो जाती है।
वायु में निलंबित 0.1 से 100 माइक्रोमीटर आकार की महीन कणिकाएं।
Suspended solid -- निलंबित ठोस
ऐसा कूड़ा–करकट जो वाहितमल में निमग्न या स्थिर नहीं होता।
Sustainable ecosystem -- संधारणीय पारितंत्र
एक ऐसा पारितंत्र जो मानव उपयोग में आता है लेकिन केवल उस स्तर तक जिससे न तो जातियों का ह्रास होता है और, न ही आवश्यक पारितंत्र क्रियाओं में कोई व्यवधान पड़ता है।
Sustainable development -- संधारणीय विकास
ऐसा विकास जिसमे वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्राकृतिक संसाधनों का समुपयोजन इस तरह से किया जाए कि वे पूर्णतः नष्ट न हो और उनका निम्नीकरण न हो।
Sustainable energy -- संधारणीय ऊर्जा
ऐसा ऊर्जा प्रबंधन जिसमें ऊर्जा स्रोतों की विश्वसनीय उपलब्धता होती है लेकिन पर्यावरण निम्नीकरण नहीं होता। साथ ही साथ यह सुनिश्चित होता है कि अगली पीढ़ियों को भू–संसाधनों का उचित भाग वांछित मात्रा में मिलता रहेगा।
Sustainability -- संधारणीयता
संधारणीय विकास की स्थिति।
Swamp -- दलदल
ऐस क्षेत्र जहां पर वर्ष भर जल रुका रहता है।
Swamp forest -- दलदली वन
ऐसा भूभाग जो जल से पूर्ण रूप से संतृप्त और वृक्षों द्वारा ढका रहता है एवं जिस पर कभी भी खेती नहीं की गई हो।
Sylvestral -- वनोद्भवी
ऐसे पादप जो जंगलों में छायादार स्थानों पर उगते हैं।
Symbiont -- सहजीवी
सदैव साथ रहने वाले जीव जो एक दूसरे के लिए लाभदायक होते हैं।
Symbiosis -- सहजीवन
किन्हीं दो अथवा अधिक विजातीय जीवों के बीच घनिष्ठ क्रियात्मक अथवा संरचनात्मक साहचर्य।
Sympatric -- समस्थानिक
एक से स्थान पर उगने वाली प्रजाति।
Sympatric population -- समस्थानिक समष्टि
समान क्षेत्र में वितरित समष्टि।
Sympatric speciation -- समस्थानिकता
भौगोलिक पृथक्ककरण के बिना एक ही क्षेत्र में प्रजाति उद्भवन।
Sympatry -- समस्थानिकता
दो या दो से अधिक प्रजातियां बहुत पास–पास रहे जिसके कारण उनमें प्रजनन संभव हो।
Symphagia -- सह भोजन–समुच्चय
द्वितीयक सहसंघ जो पर्याप्त भोजन आपूर्ति के लिए होता है।
Synecology -- संपारिस्थितिकी
पादप और जंतुओं के समुदायों और उनके वातावरणीय संबंधों का अध्ययन।
Synergism -- योगवाहिता
दो एकांकों के मध्य ऐसी अंतःक्रिया जो उनके दोनों के अलग–अलग प्रभाव के योग से अधिक होती है।
Synergistic effect -- योगवाही प्रभाव
एक संसाधन की उपलब्धता में परिवर्तन के प्रभाव से जीव की अन्य संसाधन के प्रति अनुक्रिया।
Synoptic measurement -- सिनॉप्टिक माप
बृहत् क्षेत्र में एक ही समय पर लिए गए अनेक माप।
Synthetic environment -- संश्लिष्ट पर्यावरण
ऐसा कृत्रिम वातावरण जिसमें उसके घटकों की एक निश्चित मात्रा होती है।
Synthetic manure -- संश्लेषित खाद
कार्बनिक पदार्थ जैसे पत्ती, घास, इत्यादि जिसमें खनिज उर्वरक और चूना अपघटन के लिए मिलाते है।
Syntropia -- सहअनुवर्तिता
किसी दिए गए पर्यावरणी कारकों के कारण जीवों का एक समूह में एकत्र हो जाना।
Synusium -- समवास संस्तर
एक ही जीव रूप की प्रजातियों का प्राकृतिक समुदाय जिनकी समान पारिस्थितिकी आवश्यकताएं होती है।
System ecology -- तंत्र पारिस्थितिकी
पारिस्थितिकी की वह शाखा जिसमें पारितंत्र का मॉडल और उसमें उपस्थित सभी कार्यिकी घटकों का अध्ययन करते हैं।
Systematics (taxonomy) -- वर्गीकरण विज्ञान
जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें किसी विशेष पद्धति के वर्गीकरण सिद्धांतों का अनुसरण कर जीवों को वर्गो और श्रेणियों में निश्चित स्थान पर रखा जाता है।
Systemic insecticide -- संवर्गी कीटनाशक
ऐसे कीटनाशी जो पादप द्वारा ग्रहण कर उसके सभी भागों में पहुंचते हैं।
Systemic pesticide -- क्रमबद्ध पीड़कनाशी
एक पीड़कनाशी रसायन जो कीट नियंत्रण के लिए पूरे पादप या प्राणी में प्रवेश करता है।
Systemic sampling -- क्रमबद्ध प्रतिचयन
नमूने लेने की ऐसी विधि जिसमें नमूने क्रमबद्ध रूप से लिए जाने हैं।
Table top terrace -- सपाट तल वेदिका
ऐसी वेदिका जिसकी ढलान बाहर की ओर या अंदर की ओर हो। इसमें लंबाई की दिशा में प्रवणता भी हो सकती है।
Taiga -- टैगा
आर्कटिक क्षेत्र के निकट खुला, साधारण तथा शंकुधारी वन।
Tail gate -- पुच्छ द्वार
अनुप्रवाह में स्थित द्वार।
Tail tank -- पुच्छ जलाशय
नहर के अंत के सिरे पर स्थित ऐसा जलाशय जिसमें जल की आपूर्ति उस जल से होती है जो नहर की आवश्यकता से अधिक हो।
Tail water -- पुच्छ जल
किसी संरचना के अनुप्रवाह पर उपलब्ध जल (राशि)।
Tailing -- पुच्छन
1. स्थूल शैल मलबे का ऐसा स्थल जिसमें से खनन–प्रक्रिया के दौरान सूक्ष्म खनिज पदार्थ निकाल दिए गए हों।
2. किसी अनुप्रवाह प्रक्रिया अथवा जलस्रोत के अवशेष का संग्रहण।
Talus -- शैल–मलबा
प्रायः शैलों के अपक्षयण और गुरुत्व बल के कारण किसी भृगु के नीचे (गिरिपाद पर) गिरकर आ पड़ने वाला मलबा।
Tame pasture -- संवर्धित चरागाह
खेती की वह भूमि जिसे अब घरेलू पशुओं के लिए चरागाह के रूप में विकसित कर दिया गया हो।
Tamp -- पीटना
पौधे का रोपण के बाद उसके चारों तरफ खोदी गई मिट्टी को दबाना अथवा इस प्रकार दबाने की एक युक्ति।
Tarn -- गिरिताल
पर्वत में किसी सर्क बेसिन की तली पर पाई जाने वाली लघु झील जिसमें से कोई सरिता भी निकल सकती है।
Taxis -- अनुचलन
सूक्ष्मजीवों तथा जनन कोशिकाओं की गति जो वातावरण के दिशीय उद्दीपन से अनुप्रेरित होती है। यह गति उद्दीपन की ओर अथवा उसकी विपरीत दिशा में होती है।
Taxon -- वर्गक
वर्गीकरण की एक इकाई।
Tectology -- संरचनात्मक आकृतिकी
आकारिकी की वह शाखा जिसके अंतर्गत कार्बनिक व्यष्टियों से निर्मित जीवों का अध्ययन किया जाता है।
Tectonic cycle -- विवर्तनिक चक्र
वह प्रक्रिया जिसमें भूपर्पटी में परिवर्तन के कारण, महासागर द्रोणी, महाद्वीप व पर्वत जैसे बाह् य रूप बनते हैं।
Teleoclimate -- सीमांत जलवायु
किसी पर्यावरण में जीवों की उपस्थिति के फलस्वरूप विद्यमान सूक्ष्म जलवायु।
Telluric line -- पार्थिव रेखा
सौर स्पेक्ट्रम की वह अवशोषण रेखा जो स्वयं पृथ्वी के वातावरण के घटकों से निर्मित है।
Telmatophilus -- आर्द्रशाद्वलरागी
दलदली घास मैदान का वासी।
Telmicolous -- अलवण–कच्छवासी
अलवणीय जल का वासी।
Temperate zone -- शीतोष्ण कटिबंध
उत्तरी गोलार्ध में कर्क–रेखा एवं आर्कटिक वृत्त तथा दक्षिणी गोलार्ध में मकर रेखा एवं अंटार्कटिक वृत्त के बीच की वे मेखलाएं जहां सूर्य सिर के ऊपर कभी नहीं चमकता बल्कि उसकी किरणें तिरछी पड़ती हैं जिसके कारण यहां स्पष्ट कोष्ण तथा शीत ऋतु ही पाई जाती है।
Temperature coefficient -- ताप गुणांक
किसी क्रिया या प्रक्रम में ताप की दर में 10ºC से अधिक की वृद्धि।
Temperature gradient -- ताप प्रवणता
तापमान में परिवर्तन की दर या इसे दर्शित करने वाला आरेख या वक्र।
Temperature inversion -- ताप प्रतीपन
वायुमंडल का वह स्तर जिसमें तुंगता (ऊंचाई) में वृद्धि के साथ–साथ तापक्रम में वृद्धि होती है। इसे तापीय प्रतिलोमन (thermal inversion) भी कहते हैं।
Temperature zero -- तापमान जीरो
वह तापमान जिसके कम होने पर जीव की अनेक कार्यिकीय क्रियाएं रुक जाती हैं या उनकी गति मंद हो जाती है।
Tenacious soil -- लगिष्णु मृदा
वह मृदा जिसमें दरार नहीं बनती क्योंकि इसमें मृदा पिंड के कण घनिष्ठता से चिपके रहते हैं।
Tephigram -- तेफीग्राम
वायुमंडल के विभिन्न स्तरों के तापमान और एन्ट्रॉपी को दर्शाने वाला आरेख।
Teratology -- विरूपताविज्ञान
पूर्ण संरचनात्मक अपसामान्यताओं का अध्ययन।
Terms of reference -- विचारार्थ विषय
पर्यावरण प्रभाव आकलन के कार्यान्वयन की लिखित अपेक्षाएं या आवश्यकताएं, अपेक्षित् परामर्श–कार्य, प्रस्तुत किए जाने वाले आंकड़े और पर्यावरण प्रभाव आकलन रिपोर्ट का स्वरूप वर्ण्य विषय। यह प्रायः परिश्यन के बाद प्रस्तुत की जाती है।
Terrace -- वेदिका
ढलान पर बना मिट्टी का लंबा, निम्न तटबंध या मेड़ जिसमें समतल या स्तरित नालियां होती हैं जो अपवाह को नियंत्रित करके मृदा–अपरदन को कम–से–कम कर देती हैं।
Terrace cultivation -- वेदिका कृषि
पहाड़ी पार्श्वों पर कृत्रिम वेदिकाओं में की जाने वाली कृषि जिसके अंतर्गत मेड़ बनाकर मृदा अपरदन को रोका जाता है।
किसी वेदिका रेखा, कटक या नाली के मध्य से दूसरी वेदिका रेखा के उसी बिंदु तक की ऊर्ध्वाधर दूरी।
Terrace ridge -- वेदिका कटक
भूमि पर निर्मित बंध का उठा हुआ वह भाग जो मृदा की मूल सतह से ऊपर तक होता है और अपवाह की दिशा को बदलने के लिए भित्ति (डाइक) का काम करता है।
Terrace width -- वेदिका चौड़ाई
वेदिका नाली और कटक (मेड़) की सम्मिलित चौड़ाई जिसे क्षैतिज रूप से नाली के ऊपरी छोर से कटाव–ढलान की दिशा में वेदिका कटक (मेड़) की निचली ढलान के तल तक नापा जाता है।
Terracing -- वेदिकाकरण
किसी ढलान पर कम ऊंचाई के तटबंध या कटक (मेड़) बनाने की प्रक्रिया जिसमें स्तरित नालियां होती हैं जो अपवाह को कुछ अंतराल पर रोकती हैं ताकि वहां जुताई की जा सके।
Terrain -- भू–भाग
किसी क्षेत्र–विशेष की सामान्य स्थलाकृतिक अभिमुखता।
Terrestrial -- स्थलीय
1. भूमि का या उसपर रहने वाला।
2. थल पर रहने वाला।
Terrestrial soil -- स्थलीय मिट्टी
भूमि पर अपेक्षाकृत शुष्क दशाओं में विकसित वह मृदा जिसमें मुख्यतः खनिज और अकार्बनिक पदार्थ होते हैं।
Terricolus -- भूमिवासी
भूमि पर अथवा भूमि के भीतर रहने वाला। उदाहरण–केंचुआ आदि ऐनेलिड प्राणी।
Terriherbosa -- स्थल–शाकादि
शुष्क भूमि पर उगने वाली शाकीय वनस्पति जैसे स्टेप (घास क्षेत्र) प्रेअरी, आदि में।
Terriprata -- टेरीप्राटा
पादप–समुदाय का वह वर्ग जो अधः स्तर भौम जल से अप्रभावित रहता है जैसे घास, शाक और ब्रायोफाइट।
Territory -- क्षेत्र, प्रदेश
यह क्षेत्र जिस पर एक जाति के एक या अधिक व्यष्टि उसी या अन्य जाति के व्यष्टियों को आने से रोकते हैं।
Tertiary consumer -- तृतीयक उपभोक्ता
द्वितीयक मांसाहारियों का भोजन करने वाले मांसाहारियों का सामूहिक नाम।
Tertiary treatment -- तृतीयक उपचार
अपशिष्ट जल की उन्नत सफाई जो द्वितीयक अथवा जैवीय स्तर से आगे जाकर पोषकों जैसे कि फॉस्फोरस, नाइट्रोजन तथा अधिकांश बी ओ डी तथा निलंबित अपशिष्ट को पृथक कर देती है।
Texture -- गठन
किसी मृदा की सामान्य भौतिक संरचना जैसा कि उसे निर्मित करने वाले घटक कणों के आमाप, आकृति, विन्यास आदि से प्रदर्शित होता है।
Theoretical maximum residue contribution -- सैद्धांतिक अधिकतम अवशिष्ट योग
किसी सामान्य व्यक्ति के दैनिक आहार में पीडकनाशी की सैद्धांतिक अधिकतम सह् य मात्रा।
तेल उत्प्लाव को सही–सही दर्शाने के लिए प्रयुक्त मिश्रित आकाशी तकनीक।
Thermal inversion -- तापीय प्रतिलोमन
देखें temperature inversion।
Thermal pollution -- तापीय प्रदूषण
तापमान बढ़ाने से पर्यावरण की गुणवत्ता में हुए परिवर्तन जैसे विद्युत संयंत्र के शीतलन टावर से निकली उष्मा या किसी शीतलक का विसर्जन।
Thermal processing of refuse -- ऊष्मीय उच्छिष्ट–प्रक्रमण
उच्छिष्ट का ताप–अपघटन या भस्मीकरण। आग में जलाकर भस्म करना।
Thermal radiation -- ऊष्मीय विकिरण
किसी पदार्थ के अणुओं के तापीय ऊर्जन के परिणाम स्वरूप वैद्युत चुंबकीय विकिरण।
Thermal receptor -- ताप–ग्राही
त्वचा का वह भाग जो पर्यावरण के उस तापीय उद्दीपन का अनुभव करता है जो शरीर में तापीय संवेदन उत्पन्न करता है।
Thermal soaring -- तापीय विडयन
अधिक ऊंचाई पर पहुंचने के लिए कुछ पक्षियों द्वारा वायुमंडल के उष्ण–क्षेत्र के चारों ओर चक्कर काटने की कला जिसके द्वारा वे कीटों आदि को उस उष्ण–क्षेत्र में ले जाकर उन्हें अपना भोजन बनाते हैं।
Thermal stratification -- तापीय स्तरण
तापक्रम के अनुसार किसी स्थिर जलाशय के विभिन्न स्तर।
Thermal system insulation (tsi) -- ताप तंत्र ऊष्मारोधन
पाइपों, फिटिंग, बॉयलरों, टंकियों या नलिकाओं या अन्य अंतःसंरचना वाले अवयवों में लगाया जाने वाला ऐस्बेस्टॉस युक्त पदार्थ जो ऊष्मा–हानि, ऊष्मा–वृद्धि या जल–संघनन को रोकता है।
Thermesotherm -- समशीतोष्ण
वह दशा जिसमें ग्रीष्मकाल का तापमान 12ºC से 20ºC हो।
Thermocline -- ताप–प्रवणता
किसी स्तरित जलाशय का वह सुनिश्चित क्षेत्र जो अधः सर और अधिसर के बीच होता है।
Thermoduric -- ताप सह
वे जीव जो 70ºC से 80ºC तापमान पर भी 15 मिनट तक जीवित रह सकते हैं तथा पास्तेरीकरण के बाद भी जीवित रहते हैं।
Thermogenic -- ऊष्मोत्पादक
वे जीव जिनकी श्वसन–क्रिया के दौरान ऊर्जा उत्पन्न होती है।
Thermogram -- ताप–आरेख
किसी तापलेखी द्वारा तापक्रम का सतत् आलेख।
Thermolabile -- ताप–अस्थिर
वह पदार्थ जो गरम करने पर नष्ट या निष्क्रिय हो जाए।
Thermolysis -- ताप–अपघटन
शरीर में ऊष्मा का समाप्त हो जाना।
Thermonasty -- ताप–अनुकुंचन
तापक्रम में परिवर्तन के कारण पौधे के विभिन्न भागों में होने वाली गति।
Thermo–neutral zone -- तापनिरपेक्ष क्षेत्र
किसी आंतर–ऊष्मी जीव के लिए पर्यावरणीय तापक्रमों का वह परास, जिसके द्वारा शरीर के निश्चित ताप को बनाए रखने के लिए न्यूनतम उपापचयी क्रिया करनी पड़ती है।
Thermonuclear -- ताप–नाभिकीय
उच्च ऊर्जा कणों द्वारा संप्रवर्तित नाभिकीय अभिक्रिया से संबंधित।
Thermo–osmosis -- ताप–परासरण
जल और जल–वाष्प का भूमि के भीतर ऊष्मा के प्रवाह की दिशा में अधिक शीतल भूमि की तरफ जाना क्योंकि पृष्ठ तनाव वृद्धि की भी यही दिशा होती है।
Thermoperiodicity -- ताप आवर्तिता
वह परिघटना जिसमें पौधे तापक्रम में होने वाले दैनिक या वार्षिक लय के प्रति अभिक्रिया करते है।
Thermoperiodism -- तापकालिता
जीवों पर दिन और रात्रि में होने वाले ताप -परिवर्तनों के प्रभाव।
Thermophile -- तापरागी
ऐसे जीव जिनका इष्टतम ताप अधिक होता है अर्थात् जो अधिक तापप्रिय होते हैं।
Thermophilic digestion -- तापरागी पाचन
ऐसा अवायवी आपंक पाचन जो लगभग 50ºC पर होता है। इसे मध्यतापरागी पाचन की अपेक्षा नियंत्रित करना अधिक कठिन होता है और अतिरिक्त तापन की आवश्यकता के कारण यह महंगा भी होता है।
Thermophilic microorganism -- तापरागी सूक्ष्मजीव
ऐसे सूक्ष्मजीव जो 45ºC से अधिक तापमान पर अच्छी वृद्धि करते हैं।
Thermophilic temperature range -- तापरागी तापमान–परास
ऑक्सीकरण तालों में 120ºF से 135ºF का तापमान–परास।
Thermophyte -- तापोद्भिद्
उच्च ताप सह पादप।
Thermoregulation -- ताप नियमन
जीवों का वह आंतरिक तंत्र जो उनके आंतरिक ताप को स्वतः नियमित करता है।
Thermosis -- ऊष्मानुवर्तन
किसी जीव में ऊष्मा के कारण होने वाला परिवर्तन।
Thermotaxis -- ताप–अनुचलन
परिवेश में ताप–प्रवणता के उद्दीपन से जीवों में होने वाली गति।
Thermotonous -- ताप–क्षोभ्यता
तापमान और उसकी अभिव्यक्ति / उत्तेजन के बीच संबंध।
Thermotoxy -- ताप–आविषालुता, ताप मृर्त्यता
गर्मी की अधिकता के कारण जीव की मृत्यु, विशेषतः पानी की कमी के कारण।
Thermotropism -- तापानुवर्तन
ताप परिवर्तन के कारण अंगों में होने वाली गति।
Theromegatherm -- एक–ऋतु गुरूतापी
जिसका ग्रीष्मकालीन तापमान 20ºC या अधिक हो।
Therophyllous -- एकऋतुपर्णी
जिसमें केवल ग्रीष्मकाल में पत्तियां निकलती हैं।
Therophyte -- एक ऋतु उद्भिद्
एक वर्षीय घासें और शाक जो प्रतिकूल ऋतु को बीज अवस्था में बिताते हैं और अपना जीवन–चक्र अनुकूल वृद्धि काल में पूरा करते हैं।
Therophyte climate -- ऋतु–उद्भिद् जलवायु
उप–उष्णकटिबंधी क्षेत्रों की जलवायु जिसमें शीत ऋतु में वर्षा होती है।
Thigmomorphosis -- स्पर्श–रूपांतरण
किसी मूल संरचना में स्पर्श के कारण परिवर्तन या कायांतरण।
Thigmotropism -- स्पर्श–अनुवर्तन
स्पर्श–उद्दीपन के प्रति अनुक्रिया।
Threshold -- देहली, देहरी
आविष विज्ञान के संदर्भ में किसी तंत्र के संचालन में ऐसा परिवर्तन जिस तल से नीचे उसके प्रभाव नहीं दिखते और उसके ऊपर प्रभाव स्पष्ट दिखते है।
अत्यधिक संकटकारी पदार्थों की सूची में शामिल प्रत्येक रसायन की वह निर्दिष्ट मात्रा जो किसी उपयुक्त विनियामक अभिकरण द्वारा अधिसूचित की गई हो।
Tidal correction -- ज्वारीय संशोधन
गुरुत्वमितीय प्रेक्षणों पर ज्वार के कारण हुए प्रभाव को हटाने के लिए किए गए गुरुंत्वीय प्रेक्षणों कें संशोधन।
Tidal current -- ज्वारीय तरंगें
ज्वार के कारण उत्पन्न लहरें।
Tidal day -- ज्वार दिवस
चंद्रमा के संदर्भ में पृथ्वी के घूर्णन का समय या किसी स्थान के याम्योत्तर चंद्रमा के दो अनुक्रमिक पारगमनों के बीच का अंतराल जो 24.84 सौर घंटों का होता है या माध्य सौर दिवस का 1.035 गुणा होता है।
Tidal energy -- ज्वारीय ऊर्जा
समुद्र में आए ज्वार से उत्पन्न ऊर्जा।
Tidal flat -- ज्वारीय सपाट
मुख्यतः ऊसर, लगभग सपाट कीचड़दार क्षेत्र जिस पर समय–समय पर ज्वार आता रहता है जो निचले भागों में लगभग रोज और ऊपरी भागों में असाधारण उच्च ज्वार के दौरान आता है।
Tidal forest -- ज्वारीय वन
देखें mangrove।
Tidal friction -- ज्वारीय घर्षण
ज्वारों का (विशेषतः उथले जल में) घर्षणजन्य प्रभाव जिसके कारण ज्वार भाटा काल लंबा हो जाता है जिससे पृथ्वी की घूर्णन चाल मंद हो जाती है और दिन की कालावधि धीरे–धीरे बढ़ती जाती है।
Tidal marsh -- ज्वारीय कच्छ
निचली सपाट कच्छभूमि जिसमें नालियां और ज्वारीय पंकिल स्थल होते हैं जो ज्वार के कारण डूब जाते हैं। सामान्यतः उनमें वनस्पति लवणसह झाड़ियां और घासें पाई जाती हैं।
Tidal pool -- ज्वारीय कुंड
समुद्र तट या प्रवाल–भित्ति में ज्वार के अपगमन के बाद बचा हुआ जल।
Tidal power -- ज्वारीय शक्ति
समुद्रीय ज्वार के उठने और गिरने के कारण उत्पन्न यांत्रिक शक्ति से विद्युत् शक्ति में रूपांतरित शक्ति।
Tidal prism -- ज्वारीय प्रिज्म
अलवण जल के प्रवाह को छोड़कर ज्वार के कारण बंदरगाह के भीतर गए और फिर निकले पानी की कुल मात्रा।
Tidal range -- ज्वारीय परास
उच्च ज्वार और निम्न ज्वार के मध्य जल तल में पाया जाने वाला औसत अंतर।
Tidal wave -- ज्वारीय तरंग
सूर्य और चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षणों के कारण समुद्र तल में होने वाले आवर्ती उतार–चढ़ाव।
Tidal zone -- ज्वारीय क्षेत्र
बृहत् ज्वार के दौरान उच्च और निम्न जल चिह् नों के बीच की पतली पट्टी का क्षेत्र।
Tide -- ज्वार
महासागरों और सागरों के जल–तल में चंद्रमा तथा सूर्य के गुरुत्वाकर्षण से उतार–चढ़ाव।
Tide gate -- ज्वार–कपाट
उच्च ज्वार के समय समुद्र–जल को भीतर आने से रोकने और अलवण जल को बाहर जाने देने के लिए छोटी जल धाराओं पर लगाए गए कपाट।
Tide generator -- ज्वार जनित्र
ज्वार उत्पन्न करने की एक युक्ति।
Tide lock -- ज्वार–पाश
किसी परिबद्ध द्रोणी या नहर और ज्वारीय जल के बीच स्थित बंध।
Till -- गोलाश्मी मृत्तिका
ऐसी सख्त मिट्टी जिसमें गोल पत्थर, मिट्टी, बजरी, बालू और मृत्तिका का निक्षेप होता है। यह हिमनदियों द्वारा लाई जाती है। यह सामान्यतः अस्तरित एवं असंपीडित होती है।
Till plain -- गोलाश्मी मैदान
हिम गोलाश्म मृत्तिका से निर्मित स्तर या तरंगित असमतल भूपृष्ठ।
Tillage -- जुताई
खेती अथवा फसल बोने के लिए भूमि को तैयार करने का प्रक्रम।
Tiller -- तल–शाखा
किसी पौधे के शीर्ष से उगने वाला प्ररोह। किसी वृक्ष के ठूंठ से निकलने वाला प्ररोह।
Tilth -- जोती भूमि
भूमि की जुताई के लिए मृदा में वह गहराई जहां तक जड़ें प्रवेश कर सकें।
Timber line -- वृक्ष–सीमा
ऊंचे पहाड़ों पर काष्ठीय वृक्षों या वनों के उगने की वह उच्चतम सीमा जिसके बाद, पर्यावरणीय प्रभावों के कारण, वृक्ष नहीं उग सकते।
Timber marking -- वृक्ष–चिह् नन
किसी वन में कटाई के लिए उपयुक्त या छोड़ने के लिए उपयुक्त वृक्षों को चिह् नित करना।
Timber stand improvement -- वन क्षेत्र सुधार
किसी वन–क्षेत्र की संरचना, दशा या वृद्धि दर में सुधार के लिए सभी प्रकार की कटाई (जो मुख्य सस्य–कर्तन के भाग के रूप में नहीं होती)।
Time delay population model -- काल विलंब समष्टि मॉडल
समष्टि–वृद्धि का वह मॉडल जिसमें व्यष्टियों की वर्तमान नेट जनन–दर कुछ समय पूर्व की समष्टि–संख्या द्वारा निर्धारित हो।
Time integration sampling -- समय समाकलन प्रतिचयन
काफी लंबी समयावधि तक प्रतिचयन की प्रक्रिया।
Time lag -- काल–पश्चता
समय में वह अंतर जो एक प्रेक्षण एवं दूसरे प्रेक्षण के बीच रखा जाता है।
Time of concentration -- सांद्रण काल
किसी झंझावात के दौरान प्रणाल की प्रवाह–दर का अधिकतम स्तर तक पहुंचने में लगा समय।
Tiphic -- ताल–समुदायी
ताल समुदाय से संबंधित।
Tiphicolous -- तालवासी
ताल में रहने वाला।
Tiphium -- ताल–समुदाय
जल जीव समुदाय।
Tiphophilous -- तालरागी
ताल–प्रवृत्ति वाला जीव।
Titer -- अनुमाप
किसी पदार्थ की वह अल्पतम मात्रा जो किसी दूसरे पदार्थ की दी गई निश्चित मात्रा में विशिष्ट अनुक्रिया उत्पन्न करने के लिए आवश्यक होती है।
Tolerance limit -- सह् यता सीमा
किसी जीव की पर्यावरणीय चरम–मान के प्रति सहन सीमा।
Top soil -- ऊपरी मृदा
वह पृष्ठ मृदा जो हल की जुताई तक अर्थात् भूपृष्ठ से 15 से 20 सेंमी. तक गहरी होती है।
Topographic -- स्थलाकृतिक
स्थलाकृति–संबंधी।
Topographic map -- स्थलाकृतिक मानचित्र
ऐसा मानचित्र जिसमें किसी क्षेत्र के स्थलाकृतिक लक्षण–पहाड़ियां, घाटियां, पर्वत भूमि की ढलान आदि को समोच्च रेखाओं या बिंदुओं द्वारा दिखाया गया हो।
Topography -- 1. स्थलाकृति
किसी क्षेत्र या प्रदेश के भौतिक लक्षण जैसा कि वे सामूहिक रूप से मानचित्र में निरूपित रहते हैं।
2. स्थलाकृतिकी
किसी क्षेत्र या प्रदेश के भौतिक लक्षणों के सर्वेक्षण तथा उन्हें मानचित्रों पर निरूपित करने का विज्ञान।
Topotropism -- स्थल–अनुवर्तन
उद्दीपन की दिशा की ओर मुड़ना या प्रवर्तित होना।
Topotype -- स्थानप्ररूप
किसी भौगोलिक क्षेत्र में स्थित वह समष्टि जिसके अभिलक्षण दूसरे क्षेत्र की समष्टि से भिन्न हों।
Topping -- शीर्ष कर्तन
पौधों के ऊपरी सिरों की कटाई करना ताकि निचले भागों का अधिक विकास हो।
Tornado -- टॉरनेडो
ग्रीष्म के प्रारंभ तथा बसंत ऋतु में मिसिसपी बेसिन में आने वाला एक प्रचंड विनाशकारी वातावर्त (whirlwind) जो किसी प्रबल निम्न दाब केंद्र के चारों ओर बनता है। इसमें हवाएं 320 किमी. (200 मील) प्रति घंटा के वेग से चलती हैं और गहरे रंग के कीपाकार मेघ आकाश में छा जाते हैं जिनसे गरज के साथ वर्षा होती है। इसके साथ निम्न दाब की एक द्रोणी होती है जिसमें उत्तर से शीत और दक्षिण से कोष्णनम हवाएं परस्पर मिलती है। इसे हरिकेन, टाइफून तथा विली–विली के नाम से भी पुकारते हैं।
Torrent -- वेग प्रवाह
वह जलधारा जो अत्यंत तीव्र वेग से बहती है।
Torrential -- वेग प्रवाही
तीव्र और उग्र गति वाली जैसे–पहाड़ी नदी का जल, भारी वर्षा या कंकड़–बजरी आदि का तीव्र प्रवाह।
Total dissolved phosphorous -- कुल घुलित फॉस्फोरस
सभी पदार्थो में विद्यमान वह समस्त फॉस्फोरस जो फिल्टर से होकर निकल जाए और जिसका निर्धारण विघटन या जल अपघटन के ऑर्थोफॉस्फेट के रूप में किया जाए।
Total petroleum hydrocarbon -- कुल पेट्रोलियम हाइड्रोकार्बन
किसी मृदा अथवा जल की दी गई मात्रा में विद्यमान पेट्रोलियम हाइड्रोकार्बन संघटकों की मात्रा अथवा उसकी सांद्रता का माप।
Total population curve -- समग्र समष्टि वक्र
व्यष्टियों की सभी अवस्थाओं का समय के सापेक्ष समग्र समष्टि–घनत्व को दर्शाने वाला वक्र।
Toxic -- आविषालु
जीव को नष्ट करने, क्षत करने या अशक्त करने वाला (रसायन, आदि)।
Toxic cloud -- आविषी धुंध
गैसों, वाष्पों, धुएं एरोसॉलो के वायुवाहित पिच्छ जिनमें आविषालु पदार्थ होते हैं।
Toxic dose -- आविषी मात्रा
मात्रा का वह स्तर जिस पर कोई पदार्थ आविषी प्रभाव उत्पन्न करता है।
Toxic waste -- आविषी अपशिष्ट
वह अपशिष्ट जिसे सांस के साथ भीतर लिए जाने, निगले जाने अथवा त्वचा के जरिए अवशोषित किए जाने पर क्षति हो सकती है।
Toxicant -- आविषकारी
ऐसा पदार्थ जो अपने रासायनिक या भौतिक क्रिया द्वारा या पर्यावरण में परिवर्तन के द्वारा जीव की मृत्यु या क्षति का कारण बनता है।
Toxicity -- आविषालुता
पौधों या जीवों के लिए विषैला या हानिकर होने की गुणता या कोटि।
Toxicity testing -- आविषालुता परीक्षण
किसी यौगिक या बहिः स्राव के प्रतिकूल प्रभावों का निर्धारण करने के लिए किया गया जैविक परीक्षण जिसमें प्रायः अकशेरुकी, मछली अथवा छोटे स्तनधारी प्राणी का इस्तेमाल किया जाता है।
Toxicological profile -- आविषकीय रूपरेखा
किसी संकटकारी पदार्थ के प्रभाव क्षेत्र के स्तरों और उससे संबंधित स्वस्थ्य प्रभावों के पर्रीक्षण सारांश और विवेचन का विवरण।
Toxicology -- आविषविज्ञान
वह विज्ञान जिस के अंतर्गत विषों, प्रतिविषों, आविषों या विषों के प्रभावों का अध्ययन किया जाता है।
Toxin -- आविष
जीवाणु आदि जीवों द्वारा उत्सर्जित अत्यधिक विषैला पदार्थ जो पोषक के शरीर में विभिन्न रोग पैदा करता है। यह वस्तुतः परजीवी के उपापचय का उत्पाद होता है।
Trace element -- सूक्ष्ममात्रिक तत्व
रासायनिक तत्व जो पादप या प्राणी के उपापचय के लिए अति अल्प मात्रा में आवश्यक हो।
Transboundary pollutant -- सीमापारिक प्रदूषक
एक भौगोलिक क्षेत्र से दूसरे भौगोलिक क्षेत्र में जाने वाले प्रदूषक।
किसी काल्पनिक रेखा पर निश्चित अंतरालों पर नमूनों का चयन।
Transfer efficiency -- अंतरण क्षमता
किसी समुदाय की योजी संरचना के विभिन्न चरणों में ऊर्जा का प्रवाह।
Transformation -- रूपांतरण
किसी जीव के स्वरूप, संरचना–प्रकार्य में उल्लेखनीय परिवर्तन जैसे–कायांतरण में होता है।
Transgenic -- पार–जीनी
जीव का वह रूप जिसमें अन्य जाति के सदस्य का जीन कृत्रिम रूप से अंतरित कर दिया गया हो।
Transgressive species -- अतिक्रामी जाति
वे जातियां जो जाति समुदाय के ऊपरी स्तर पर नियमित रूप से पाई जाती हैं लेकिन निम्न स्तर पर भी मिलती हैं।
Transit time -- संक्रमण काल
पोषण–चक्र में किसी पदार्थ की एक विशेष अवस्था में रहने की औसत अवधि।
Translocation -- स्थानांतरण
1. उपापचयी उत्पाद का पादप के एक भाग से दूसरे भाग में अंतरण।
2. गुणसूत्र के एक खंड का दूसरे गुणसूत्र में अंतरण।
Transmission -- संचरण
वह प्रक्रिया जिसमें विकिरण अभिवाह किसी माध्यम अथवा काय से संचरित होता है।
Transpiration -- वाष्पोत्सर्जन
पौधों की पत्तियों की सतह से मुख्यतः रंध्रों के द्वारा जल–वाष्प का निकलना।
Transpiration coefficient -- वाष्पोत्सर्जन
किसी पादप द्वारा निर्मित अवल शुष्क पदार्थ जिसका वह प्रायः वृद्धि–काल में उत्पादन करता है।
Transpiration efficiency -- वाष्पोत्सर्जन क्षमता
पादपों द्वारा प्रति 1000 ग्राम जल वाष्प उत्सर्जन करने पर हुआ नेट प्राथमिक उत्पादन।
Transpiration ratio -- वाष्पोत्सर्जन अनुपात
किसी वर्धन–काल के दौरान फसल द्वारा गृहीत जल की कुल मात्रा और फसल से प्राप्त शुष्क–भार का अनुपात।
Transplant -- रोपण
क्यारी से बीजू पौद को निकालकर भूमि मे स्थानांतरित करना।
Transportation -- परिवहन
मृदा कणों या पिंडों का भूमि में संचलन या वात, जल या गुरुत्व के माध्यम से वायु द्वारा संचलन।
Traumatropism -- क्षतिज अनुवर्तन
पौधे मे हुई क्षति के कारण उसका दूसरी दिशा की ओर मुड़ना।
Tree line -- वृक्ष रेखा
तुंगता / ऊंचाई की वह सीमा जिसके बाद पहाड़ियों पर वृक्ष नहीं पाए जाते।
Trellis drainage -- जालायित अपवाह
जाल के समान दीखने वाला नदी–तंत्र जो प्रायः बलित अवसादी शैलों के उन क्षेत्रों में होता है जहां सहायक नदियां कम–प्रतिरोध वाले तलों में प्रणाल को काटती हैं।
Trial burn -- परीक्षण–दहन
ऐसा दहन–परीक्षण जिसमें विशिष्ट कार्बनिक यौगिकों कणिकाओं एवं हाइड्रोजन क्लोराइड की विद्यमानता का निर्धारण करने के लिए उत्सर्जनों का परिवीक्षण किया जाता है।
Trophic level -- पोषी स्तर
ऊर्जा–अंतरण के चरणों की संख्या के आधार पर आहार–श्रृंखला में स्थिति का निर्धारण।
Trophic structure -- पोषी संरचना
किसी समुदाय की जातियों के अशन–संबंधों के आधार पर उस समुदाय का सगंठन।
Trophic web -- पोषी जाल
किसी पारिस्थितिक तंत्र में कौन किसका भक्षण करता है इसका वर्णनात्मक जालक्रम।
Trophobiosis -- पोषणजीविता
किसी जाति के जीव द्वारा अन्य किसी जीव से प्राप्त पोषण के बदले में उसे रक्षण आदि सहायता प्रदान करना।
Trophogenic region -- पोषजन्य क्षेत्र
किसी जलाशय का वह क्षेत्र जहां प्रकाश–संश्लेषण द्वारा कार्बनिक पदार्थ उत्पादित किए जाते हैं।
Trophollaxis -- भक्षण–संवेदना
प्राणियों विशेषकर सामाजिक कीटों में आहार का विनिमय या आहार से संबंधित उद्दीपन अनुक्रिया का विनिमय।
Trophology -- पोषणविज्ञान
पोषण से संबंधित विज्ञान।
Tropholytic region -- न्यून पोषित क्षेत्र
झील का वह गहरा स्तर जहां प्रकाश की कमी के कारण कार्बनिक पदार्थों का अपघटन अधिक प्रभावी होता है।
Trophotaxis -- पोषण–अनुचलन
पादप के किसी वृद्धिशील अंग में उसके पर्यावरण की पोषक रासायनिक प्रकृति के कारण प्रेरित परिघटना।
Tropical lake -- उष्णकटिबंधी झील
वे झीलें जिनका तापमान हमेशा 4ºC से अधिक रहे।
Tropical life zone -- उष्णकटिबंधी जीवन–क्षेत्र
मध्य अमेरिका का ऑस्ट्रल जीव क्षेत्र। इसके उत्तर में पौधों के वृद्धि काल में तापमान 48ºF से अधिक होता है।
Tropical rain forest -- उष्णकटिबंधी वर्षा–वन
कर्क और मकर रेखा के मध्य उष्ण कटिबंधों में पाए जाने वाले सदाबहार, चौड़ी पत्ती वाले वन जो उन स्थानों पर मिलते हैं जहां प्रचुर वर्षा होती है।
Tropical savana -- उष्णकटिबंधी सवाना
सह्याद्रि के अर्ध–शुष्क क्षेत्र को छोड़कर प्रायद्वीप के अधिकांश भागों में पाया जाने वाला क्षेत्र।
मध्य महाराष्ट्र से तमिलनाडु के वीच स्थित सह्याद्रि वृष्टि–छाया वाला क्षेत्र।
Tropism -- अनुवर्तन
पौधों या उनके अंगों का वक्रण या उनकी वृद्धि की दिशा में परिवर्तन जो वातावरण के किसी दिशात्मक भौतिक या रासायनिक उद्दीपन से प्रेरित हो।
Tropoparasite -- अंशकाल परजीवी
ऐसा अविकल्पी परजीवी जो अपने जीवन–चक्र के आंशिक काल में अ–परजीवी के रूप में रहता है।
Tropopause -- क्षोभ–सीमा
क्षोभ मंडल तथा समताप मंडल के मध्य सीमा–स्तर जहां ताप के ह्रासदर में एकाएक परिवर्तन हो जाता है।
Troposphere -- क्षोभ मंडल
वायुमंडल का सबसे निचला स्तर जो भूपृष्ठ से लगभग 10 से 15 किलोमीटर की ऊंचाई तक है। यह समताप मंडल के नीचे होता है। इन दोनों के मध्य क्षोभ–सीमा पाई जाती है।
Tropotaxis -- सममित अनुचलन
किसी जीव का ऐसे दो प्रकाशों के प्रति अनुक्रिया के कारण दिशिक अनुविन्यास जो मध्य बिंदु की ओर या उनसे दूर हट रहे हो।
Tropotropism -- पोषण–अनुवर्तन
पादप के किसी वृद्धिशील अंग का उसके पर्यावरण की पोषक रासायनिक प्रकृति के कारण दिशा -विशेष की ओर मुड़ना।
Tsunami -- सुनामी
एक बृहत् समुद्री लहर जो प्रायः जापान के तटों तथा प्रशांत महासागर के अन्य देशों के तटों पर आती है। यह विशेषतया प्रशांत महासागर की तली में भूकंप आ जाने के कारण अथवा ज्वालामुखी विस्फोट से उत्पन्न होती है। इस लहर की चाल 970 किमी. प्रति घंटा से अधिक हो सकती है। तट रेखा की ओर बढ़ने के साथ–साथ इसकी ऊंचाई बढ़ती जाती है जहां इसकी जल भित्तियां 15 मीटर से अधिक ऊंची होती है और तटवर्ती क्षेत्रों पर विनाश–लीला करती हैं।
T-test -- टी–परीक्षण
वितरण पर आधारित ऐसा परीक्षण जिसका उपयोग सांख्यिकी विश्लेषण में किया जाता है।
Tuff -- टफ
ज्वालामुखी का महीन अपरद की स्तरीकृत और संपीडित अवस्था।
Tundra -- टुंड्रा
वृक्षहीन आर्कटिक या उपार्कटिक मैदान जो उत्तरी अमेरिका तथा यूरेशिया के बिल्कुल उत्तर में है। इनकी स्थिति दक्षिण में वृक्ष–रेखा की उत्तरी सीमा और उत्तर में स्थायी बर्फ और हिम के ध्रुवीय क्षेत्रों के मध्य है। यहां वनस्पति लघु झाड़ियों के रूप में पाई जाती है।
Turbidimeter -- आविलतामापी
किसी द्रव के निलंबित ठोसों की मात्रा को मापने के लिए प्रयुक्त युक्ति।
Turbidity -- आविलता
पानी में ठोस–कणिकाओं क निलंबन से उत्पन्न गदलापन।
Turbulence -- प्रक्षोभ
जल या वायु की चाल की अनियमितता।
Turgid -- स्फीत
जल के कारण कोशिका के फूलने की वह अवस्था जिससे स्फीति दाब उत्पन्न होता है।
Turgor (turgidity) -- स्फीति
तरल अंतर्वस्तुओं से भरे होने के कारण जीवित कोशिकाओं की भित्ति के तन जाने की अवस्था।
Turgor pressure -- स्फीति दाब
कोशिका–भित्ति पर कोशिका रस का जल स्थैतिक दबाव जिसके कारण कोशिका भित्ति तनी हुई अवस्था में रहती है।
Turn–out -- निकासक बंध
वह जल–नियंत्रण संरचना जो पानी को जलाशय तक अथवा जलाशय से सिंचाई क्षेत्र तक पहुंचाती है।
Turnover -- आवर्त
1. बसंत और पतझड़ में झीलों में पानी के संस्तरों का आपस में मिल जाना। इसे तापीय स्तरण भी कहते हैं।
2.किसी जीव की वृद्धि, परिपक्व, मृत्यु और अपघटन की कालावधि।
Type specimen -- प्ररूप निदर्श
वह मूल निदर्श जिसके द्वारा किसी जाति का वर्णन किया गया हो।
Typhoon -- टाइफून
उष्णकटिबंधी चक्रवात या प्रभंजन।
Typiform -- प्ररूपी रूप
एक सुनिश्चित रूप जो या तो प्राकृतिक चयन से उत्पन्न हो अथवा अनुकूलन से।
Typify -- प्ररूपित करना
किसी प्ररूप द्वारा निरूपित होना।
Ubiquist -- सार्वत्रिक
ऐसा पौधा जो किसी भी प्रकार की मृदा में पाया जाता है।
Ubiquitious associate -- सार्वत्रिक सहचारी
ऐसी जातियां जो अनेक समुदायों में निरंतर मिलती हैं।
Ubiquitous species -- सार्विक जाति
वह जाति जो पृथ्वी पर लगभग सभी स्थानों पर पाई जाती है।
Ultimate -- चरम
पर्यावरण के वे पक्ष जो किसी जीव की सुवृद्धि के लिए प्रत्यक्षतः महत्वपूर्ण होते हैं (जैसे आहार)।
Ultrasonic -- पराश्रव्य
मानव के कर्ण द्वारा सामान्यतः श्रव्य आवृत्तियों से अधिक आवृत्ति वाली ध्वनियां।
Ultrasonics -- पराश्राव्यिकी
विज्ञान की वह शाखा जिसमें 20 किलो साइकल से अधिक आवृत्ति वाली ध्वनि–तरंगो का अध्ययन किया जाता है।
Ultraviolet light -- पराबैंगनी प्रकाश
स्पेक्ट्रम के बैंगनी छोर से आगे या अधिक जहां तरंग–दैर्ध्य 1800 से 3900 अंगस्ट्रॉम के बीच होता है। इसका प्रयोग विकिरणन, विसंक्रमण और निर्जर्भीकरण में किया जाता है।
Umbraticolous -- छायावासी
छायादार स्थानों में उगने वाला (पौधा)।
Unbiased error -- अनभिनत त्रुटि
शून्य माध्य वाली त्रुटि–समष्टि से यादृच्छिक रूप में गृहीत कोई त्रुटि।
Unbiased sample -- अनभिनत नमूना
पूर्वाग्रह से रहित किसी विधि से लिया गया और रिकॉर्ड किया गया कोई नमूना।
Unconfined aquifer -- अपरिरूद्ध जलभृत्
दाब–रहित जल वाला जलभृत् जिसमें कूप का जल–स्तर भौम जलस्तर के समान होता है।
Unconfined ground water -- अपरिरुद्ध भौम जल
वह भौमजल जो द्रव स्थैतिक दाब में नहीं होता। यह जल वायुमंडलीय दाब से प्रभावित होता है और जिसका जल–स्तर संचित जल की मात्रा के अनुसार घटता बढ़ता है।
Unconformity -- विषम–विन्यास
दो भूगर्भीय संस्तरों के बीच किसी अनियमित संपर्क रेखा का रहना जो निमज्जन से पूर्व अपरदन होने के कारण होता है जिसके बाद द्वितीय संस्तर का निक्षेपण होता है।
Under compensating density dependence -- निम्नप्रतिकारी घनत्व निर्भरता
वह घनत्व–निर्भरता जिसमें मृत्यु–दर में वृद्धि होती है या जन्म या वृद्धि दर में कमी होती है जो आरंभिक घनत्व में हुई वृद्धि से कम होती है ताकि आंरभिक घनत्व में वृद्धि होने पर भी अंतिम घनत्व में कुछ–कुछ वृद्धि हो।
Under drain -- अधः अपवाहिका
रेतीले क्षेत्र के सिंचाई तंत्र में निक्षालित पदार्थों को इकट्ठा करने वाला जालक्रम।
Under flow -- अधः प्रवाह
भौम जल का किसी नदी–तल के नीचे जाना।
Undergrazing -- अवचारण
पशुओं द्वारा चराई की तीव्रता की वह अवस्था जिसमें उत्तम प्रबंधन प्रक्रियाओं के अतंर्गत भी पशुओं के खाने के लिए उपलब्ध चारे का पर्याप्त रूप से उपयोग नहीं होता जिसके कारण चारा व्यर्थ हो जाता है।
Underground water (ground water) -- भूमिगत जल
भूपृष्ठ के नीचे संतृप्त क्षेत्र में पाया जाने वाला जल।
Undergrowth -- अववृद्धि
किसी वन में उगने वाला प्ररोह, नवोद्भिद् , छोटी पौध, शाकीय पौधे आदि।
Underpopulation -- अल्प–समष्टि
ऐसी समष्टि जिसमें व्यष्टियों की संख्या इतनी कम होती है कि मृत्युदर अधिक घनी व्यष्टियों से अधिक होती है, क्योंकि यह समष्टि प्रतिकूल पर्यावरणी दशाओं से अधिक कुप्रभावित होती है।
Undersow -- अधोवपन
किसी घास–बीज मिश्रण को अन्य फसल, प्रायः धान्य फसलों के साथ बोना।
Understocked -- अल्प पशुधन वाला
वह चारागाह क्षेत्र जिसमें किसी मौसम में पशुओं की संख्या, पर्याप्त रूप से चराने की सुविधा से कम होती है।
Understorey species -- अधः स्तरी जाति
वह पादप जाति जो किसी समुदाय के ऊपरी संस्तर के नीचे उगती है।
Undisturbed sample -- अविक्षुब्ध नमूना
मृदा का वह नमूना जिसे लेने में उसमें कम–से–कम बदलाव के लिए पूरी सावधानी बरती जाए।
Uneven aged -- विषम आयु (वाला)
वन का वह क्षेत्र जिसमें वृक्षों की आयु में भिन्नता हो।
Union -- संघ
पादप प्रजातियों का किसी निश्चित संस्तर में या उसी या निकटतः संबंधित जीव–रूपों का समांगी समूह।
Unit hydrograph (unit graph) -- इकाई जलारेख (इकाई आरेख)
ऐसा जलारेख जिसमें किसी द्रोणी विशेष में इकाई वृष्टि (अर्थात 2.5 सेमी.) से होने वाले परिवर्ती स्थलगत प्रवाह को प्रदर्शित किया जाता है।
Unit leaf rate -- इकाई पर्ण–दर
निश्चित कालावधि में पौधे के शुष्क–भार (ईंधन विहीन भार) में वृद्धि जिसे पौधे के पर्ण क्षेत्र के प्रकार्य के रूप में व्यक्त किया जाता है।
Unox system -- यूनॉक्स तंत्र
आक्सीजन द्वारा सक्रियित अवपंक प्रक्रिया।
Unsaturated zone -- असंतृप्त क्षेत्र
भौम जल–स्तर के ऊपर वह क्षेत्र जिसके मृदा–रंध्र पूर्णतः संतृप्त नहीं होते, यद्यपि जल की कुछ मात्रा विद्यमान रही है।
Unsettled weather -- अस्थिर मौसम
ऐसा मौसम जिसमें धूप से बादल एवं वर्षा में शीघ्रता से परिवर्तन होता है जो पश्चिमी प्रदेशों की शीतोष्ण जलवायु में पाया जाता है।
Unstable equilibrium -- अस्थायी साम्यावस्था
(पारिस्थितिकी के संदर्भ में) समष्टि या समष्टियों पर संसाधनों का वह स्तर जिसमें अल्प विस्थापन लगातार होते रहते हैं।
Upland -- उपरिभूमि
सरोवरों और अनूपों के अवनत क्षेत्रों को छोड़कर शेष सभी प्रकार की स्थलाकृतियां।
Upland catchment water -- उपरिभूमि ग्राही जल
उपरिभूमि क्षेत्रों से बहकर आया वर्षा जल जो प्रदूषित एवं संदूषित नहीं होता।
Upland salient -- उपरिभूमि उभार
छोटे–छोटे उपरिभूमि क्षेत्रों के पर्वत–स्कंधों की चोटियां जिनके सिर और कोने खेती क लिए बहुत छोटे या संकरे होते हैं।
Upper beach -- ऊपरी पुलिन
वे क्षेत्र जहां अत्यधिक ऊंचे ज्वार का जल ही जा पाता है।
Upper flow clarifier -- उपरिमुखी प्रवाह निर्मलक
उपरि–मुखी प्रवाह वाली अवसादन टंकी।
Upper flow filter -- उपरिमुखी फिल्टर
वह फिल्टर जिसमें प्रवाह और पश्च–प्रवाह की प्रक्रिया उपरिमुखी होती है अर्थात् जिसमें जल ऊपर आकर बाहर निकलता है।
Upward flow sedimentation tank -- उपरिमुखी प्रवाह अवसादन जलाशय
वह अवसादन टंकी जिसमें वाहितमल अवपंक स्तर के ऊपर से प्रवेश करता है किंतु जल के उच्चतम स्तर से काफी नीचे रहता है।
Upwelling -- उत्प्रवाह
प्रायः तट के पास वाली या तटीय वात द्वारा लाई गई जल तरंगों की वह ऊर्ध्वाधर गति जो समुद्र की गहराइयों से पोषक–पदार्थ को ऊपर समुद्र की सतह पर ले आती है।
Urban ecosystem -- नगरीय परितंत्र
पूर्णतः मानव–निर्मित कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र। इसमें कोई नियामक तंत्र या स्वतः संधारक तंत्र नहीं होता।
Urban run off -- नगरीय वाह
शहर की सड़कों पर नालों की वह प्रवाही जल राशि जिसमें अत्यधिक कचरा तथा कार्बनिक जैव और जीवाणुक अपशिष्ट होते है।
Vacuum sewarage -- निर्वात वाहित मल व्यवस्था
ऐसी वाहित मल–व्यवस्था जिसमें जल मल निर्वात द्वारा वाहित मल से अलग किया जाता है और उन्हें पृथक् रूप से उपचारित किया जाता है।
Vacuum tank -- निर्वात टंकी
एक प्रकार की संसाधन टंकी जिसमें उपचारित हो रहे उत्पाद को अव–वायुमंडलीय दाब में रखा जाता है।
Vadal -- वडाल
तट के निकट तिरने वाला।
Vadose -- अधिभौम
भूपृष्ठ और भौम जल–स्तर के बीच का क्षेत्र।
Vadose water (gravitational water) -- अधिभौम जल (गुरुत्वीय जल)
भौमजल स्तर के ऊपर वातित भूमि में पाया जाने वाला जल।
Vadose zone -- अधिभौम जलक्षेत्र
वह जलक्षेत्र जिसमें वातन होता है।
Vage -- वेज
वे जातियां जो पर्यावास की सीमा के प्रति निरपेक्ष होती है।
Vagil benthon -- प्रकीर्णन नितलक
समुद्रतल में विचरने वाले जीव।
Vagility -- प्रकीर्णनता
किसी जीव की प्रकीर्णन क्षमता।
Vagrant benthos -- जंगम नितलवास
समुद्रतल में रहने वाले वे जीव जो अधः स्तर के भीतर या उस पर विचरण करते हैं।
Valley morain -- घाटी हिमोढ़
पिघले जल की धाराओं द्वारा हिमनदीय हिम वाताग्र की सीमा से आगे बहाकर घाटी के संकरे क्षेत्र में निक्षेपित पदार्थ।
Value of solar constant -- सौर ऊष्मांक का मान
वायुमंडल के बाहरी क्षेत्र के एक वर्ग सेमी. के पृष्ठ पर सौर विकरण ऊर्जा की मात्रा जो सूर्य से पृथ्वी की माध्य दूरी के आपाती विकिरण के अभिलंब होती है।
Vaporization -- वाष्पन
किसी पदार्थ का द्रव से गैसीय अवस्था में परिवर्तन।
Vapour -- वाष्प
वायुमंडलीय तापमान या दाब पर सामान्यतः तरल या ठोस पदार्थों की गैसीय अवस्था।
Vapour capture system -- वाष्प प्रग्रहण तंत्र
छत्रों और वातन–तंत्र का ऐसा संयोजन जिसमें कार्बनिक वाष्प होता है या जो उसे ग्रहण करके किसी उपशमन युक्ति या पुनः प्राप्ति युक्ति में भेज देता है।
Vapour dispersion -- वाष्प परिक्षेपण
वायु में वाष्प–आच्छादन का संचरण।
Vapour plume -- वाष्प पिच्छक
फ्लू गैस का चिमनी से बहिः स्राव जो जल संघनित बूंदों या कुहासे के कारण दिखाई देता है।
Vapour pressure -- किसी बंद पात्र की भित्तियों पर वायु या गैस का दाब
Vapour pressure -- वाष्प दाब न्यूनता
किसी निश्चित स्थान पर वायुमंडल में वास्तविक वाष्प दाब एवं संतृप्ति पर वाष्प दाब का अंतर।
Vapour tension -- वाष्प तनाव
वाष्पनशील जलपृष्ठ में आने वाले अणुओं की तुलना में उससे जाने वाले जल के अणुओं की अधिकता के दाब का मापन। यह मापन संवृत क्षेत्र में किया जाता है।
Variance -- प्रसरण
एक सांख्यिकीय गुणांक जिसके द्वारा माध्य विचलन के आसपास परिवर्तों का वितरण प्रदर्शित किया जाता है और जिसके द्वारा प्रसरण का मात्रात्मक माप प्राप्त होता है।
Variant -- परिवर्त
ऐसा जीव समुदाय, मृदा के प्रकार आदि जो प्ररूपी निदर्श के गुणों से निश्चित रूप से भिन्न होता है।
Variation -- विविधता
एक ही प्रकार के जीवों या अन्य पदार्थो के लक्षणों में अपसारिता (भिन्नता) जो पर्यावरण या जीव की आनुवंशिक संरचना मे होने वाले भिन्नता के कारण होती है।
Variegation -- चितकबरायन
पादपों या जंतुओं कें अंगों की सतह पर अनियमित धब्बों या पट्टियों का होना।
Varve -- अनुवर्षस्तरी
किसी सरोवर या समुद्र में प्रतिवर्ष जमने वाले अवसाद की परत जिसमें बारीक और मोटे मृदा कण होते है।
Varved clay -- अनुवर्षस्तरी मृत्तिका
वह मृत्तिका जिसमें एक के बाद एक हल्के धूसर अकार्बनिक गाद की परत और गहरे पांशु (सिल्टी) धूसर मृत्तिका की परते होती हैं।
Vascular plant -- संवहन पादप
ऐसे पादप जिनमें संवहन उतक अर्थात् जाइलम और फ्लोएम होते हैं।
Vector -- रोगवाहक
1. कोई जीवित या अजीव कारक जो रोगजनक जीव के लिए वाहक का काम करता है और रोग को अति संवेदनशील जीव तक पहुंचाता है।
2. वाहक।
Vector control -- वाहक नियंत्रण
रोग के वाहकों को समाप्त कर देना या उनकी संख्या को कम कर देना।
Vee–blade scrapper -- वी–ब्लेड खुरचनी
चपटी तली वाली और अरीय प्रवाह वाली अवसादन टंकी या क्षैतिज प्रवाह वाली अवसादन टंकी के लिए प्रयुक्त ‘v’ आकार की खुरचनी।
Vegetable dye -- वनस्पतिक रंजक
विभिन्न वृक्षों या पादपों से निर्मित रंजक जिनका नामकरण उस वृक्ष–विशेष के नाम पर किया जाता है।
Vegetate -- पौधे उगाना
बीजों या कलिकाओं से पादप उगाना।
Vegetation -- वनस्पति
किसी क्षेत्र का पादप आवरण जिसमें अनेक जीव–रूपों (वृक्ष, क्षुप, शाक आदि) पाए जाते है और जिसमें कुछ घटक जातियों की बहुलता होती है।
Vegetation belt -- वानस्पतिक मेखला
ऐसे वानस्पतिक क्षेत्र जो समुद्र तल से एक–सी ऊंचाई पर पाए जाते हैं।
Vegetation region -- वानस्पतिक क्षेत्र
वह पादप–समुदाय जो किसी बड़े क्षेत्र में फैला रहता है और जिसमें अत्यधिक भिन्न प्रकार के पादप होते हैं जो अक्सर किसी निश्चित पादप–समुदाय के समूह के रूप में होते हैं।
Vegetation study -- वानस्पतिक अध्ययन
किसी समुदाय–विशेष के पादपों की जातियों और उनके लक्षणों का गुणात्मक और मात्रात्मक अध्ययन।
Vegetation stufe -- वनस्पति स्टूफे
ऐसा पादप समूह जिसमें अनेक कोटि के वानस्पतिक क्षेत्रों की श्रृंखला होती है। ये समान ऊंचाई पर स्थित होते है और उनका परस्पर पादपी संबंध स्पष्टतः दृष्टिगोचर होता है।
Vegetational type -- वनस्पति प्ररूप
किसी भी आमाप, कोटि या विकास–अवस्था वाला पादप–समुदाय।
Vegetation (al) cover -- वानस्पतिक आवरण
भूमि के पृष्ठ को ढकने वाले सभी पादपों और पादप–पदार्थों (पत्तियां और फल) की कुल संख्या या मात्रा।
Vegetative control -- वानस्पतिक नियंत्रण
वानस्पतिक आच्छादन द्वारा प्रदूषण को उसके अनिश्चित स्रोत पर ही नियंत्रित करने के लिए प्रयुक्त वे विधियां जिनके द्वारा अपरदन को और प्रदूषकों से होने वाली क्षति को कम किया जा सके।
Vegetative propagation -- कायिक प्रवर्धन
बीजों के अतिरिक्त पौधे के किसी अन्य भाग का उपयोग करते हुये नए पादपों की संख्या बढ़ाना।
Vegetative reproduction -- कायिक जनन
कलिकाओं, कलमों, कर्तनों द्वारा अलैंगिक जनन।
Veil of cloud -- मेघा वरण
किसी बढ़ते हुए चक्रवात के गर्म सीमाग्र के आने से पहले पूरे आकाश में व्याप्त संरचनाविहीन मेघों का आवरण।
Vein clearning -- शिरा विरंजकता
किसी ऊतक या उसके बिल्कुल पास वाली शिराओं में विरंजकता या हरिमाहीनता जो प्रायः किसी विषाणुजनित रोग का एक लक्षण है।
Velamen -- आर्द्रताग्राही गुंठिका
कुछ पादपों (विशेषतः आर्किड) की वायवी जड़ों के बाहरी भाग में विद्यमान ऊतक जो हवा से नमी को तेजी से सोख लेता है।
Venation -- शिरा विन्यास
शिराओं का तंत्र या उनकी व्यवस्थित संरचना।
Vent -- द्वार, निकास
प्रायः कोई छोटा निकास द्वार जिससे होकर वायु, गैस और द्रव पदार्थ किसी परिरुद्ध स्थान से बाहर निकलते है।
Ventilate -- संवातित करना
वायु का मुक्त संचारण होने देना, वायु द्वारा शुद्ध करना या आक्सीजनीकृत करना।
Venturi effect -- वेन्चुरी प्रभाव
किसी प्रणाल के संकुचित क्षेत्र से होकर गुजरने पर तरल–प्रवाह का त्वरण, जैसे नदी के तटों के संकरे हो जाने पर।
Venturi scrubber -- वेन्चुरी मार्जक
वायु–प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रयुक्त वे युक्तियां जिनमें उत्सर्जनों से कणिकामय पदार्थ को हटाने के लिए जल का उपयोग किया जाता है।
Vernalisation -- वसंतीकरण
पुष्पन के लिए पादपों का शीत दशाओं में रहना या उन्हें इस प्रकार रखना।
Viable -- जीवनक्षम
विशेष परिस्थिति में जीवित रहने की क्षमता रखने वाला।
Viability -- जीवनक्षमता
किसी जीव, बीजाणु, अंड या पादप या जंतु के किसी अंग की अपनी वृद्धि को बनाए रखने या पुनरारंभ करने की क्षमता।
Vibrating screen -- कंपमान चालनी
खनिज या वाहित मल के उपचार के लिए प्रयुक्त ऐसी छलनी जो कुछ तिरछी होती है और जिससे होकर जल और हलके परिष्कृत कण निकल जाते है और ठोस पिंड छलनी के नीचे की तरफ गिर जाते हैं।
Vicariad -- प्रतिस्थ जाति
वे वर्गक (टैक्सॉन) जो भौगोलिक रूप से एक दूसरे को प्रतिस्थापित करते हैं।
Vicariation -- प्रतिस्थन
पारिस्थितिकीय दृष्टि से समतुल्य जातियों या वर्गिकीय तत्समक जातियों द्वारा समान पर्यावरणों में भिन्न भौगोलिक क्षेत्र में एक दूसरे को प्रतिस्थापित करने की प्रक्रिया।
Vicine -- सान्निध्यवर्ती
वे निकटवर्ती समुदाय जो किसी क्षेत्र में प्रवेश कर जाते है।
Vicinsim -- सान्निध्य
किसी समष्टि में या किसी व्यष्टि में भिन्नता की वह स्थिति जो अन्य जीवों के अति सन्निकटता में उगने के कारण होती है।
Vigour -- ओज
प्राणी या वनस्पति की अपनी ऊर्जा, सक्रिय शारीरिक शक्ति या ऊर्जा, उत्तम शारीरिक अवस्था, जीवंतता, बल।
Virgin forest -- अक्षत वन
ऐसा परिपक्व या अधिक परिपक्व वन जो मानवीय कार्यकलापों से अप्रभावित रहा हो।
Virus -- विषाणु
अति सूक्ष्म रोगजनक। ये जीवित कोशिकाओं में ही अपनी संख्या वृद्धि कर सकते हैं। इनमें आर. एन. ए. या डी. एन. ए. होता है जो प्रोटीन आवरण (कैप्सिड) द्वारा घिरा रहता है। पौधों में तंबाकू के मोजेक आदि अनेक रोगों के कारण हैं।
Visibility -- दृश्यता
वह दूरी जहां तक कोई प्रेक्षक देख सकता है। यह निम्न बातों पर निर्भर रहती है –
1. प्रेक्षक की समुद्र तल से ऊंचाई, जिसमें पृथ्वी की वक्रता भी शामिल है।
2. अदृश्य भूमि की राशि।
3. वायुमंडलीय स्वच्छता की मात्रा।
4. दिन अथवा रात्रि का समय।
Visual threshold -- दृश्य देहली
किसी उद्दीपन का वह मान जो सुप्रेक्ष्य संवेदन उत्पन्न करता है या प्रायः प्रत्यक्षण की सीमाओं के अंतर्गत होता है।
Vitality -- जीवनशक्ति
विभिन्न जातियों द्वारा प्राप्त ओज और सुगढ़ता।
Volatile -- वाष्पशील
सापेक्षतः निम्न तापक्रम पर शीघ्र वाष्पित होने वाला पदार्थ।
Vulcanism -- ज्वालामुखी उद्भव
वह प्रक्रम जिसके द्वारा पृथ्वी के अंदर से पिघलती हुई चट्टान या मैग्मा भूपर्पटी में अथवा भूपृष्ठ पर आ जाता है।
Vulnerability analysis -- असुरक्षितता विश्लेषण
किसी समुदाय के उन तत्वों का आकलन जिन पर हानिकारक पदार्थों को छोड़े जाने पर उनकी क्षति हो सकती है।
Vulnerable zone -- सुभेद्य क्षेत्र
वह क्षेत्र जिसके ऊपर दुर्घटनावश किसी मुक्त रसायन की सांद्रता इतनी अधिक हो जाए कि वह चिंता का विषय बन जाए।
Wady (wadi) -- वादी
ऐसी घाटी जिसमे केवल वर्षा ऋतु का ही जल विद्यमान रहता है।
Warm blooded -- नियमतापी
ऐसे प्राणी जिनके शरीर का तापमान वातावरण के अनुसार न घट–बढ़ कर एक जैसा बना रहता है।
Warp -- गाद
नदियों के जल द्वारा निक्षेपित अवसादन। नदी के तल पर ऐसे अवसादन की परत।
Warping -- गादन
किसी नदी से लगी कृषि भूमि पर गाद युक्त नदी जल के नियंत्रित शोधन द्वारा भूमि को उपजाऊ बनाना।
Waste gate -- अधिशेष जल द्वार
आवश्यकता से अधिक जल के निकास के लिए किसी नहर में बनाया गया निकास–द्वार।
Waste management -- अपशिष्ट प्रबंधन
अपशिष्ट का सर्वांगीण एकीकृत और युक्ति युक्त निपटान तंत्र जिसके द्वारा पर्यावरण की स्वीकार्य गुणता प्राप्त की जाती है और उसे बनाये रखा जाता है।
Waste reduction -- अपशिष्ट न्यूनीकरण
स्रोत को कम करके, पुनः चक्रण द्वारा अथवा कंपोस्टन के द्वारा अपशिष्टों के बनने को कम करना।
Waste sludge -- अपशिष्ट आपंक
जैविक आपंक जिसे अंतिम निपटान के लिए आपंक अनुकूलन प्रक्रिया से उपचारित किया जाता है।
Waste treatment -- अपशिष्ट उपचार
वे भौतिक, रासायनिक एवं जैविक प्रक्रियाएं जिनके द्वारा अपशिष्ट जल से धुलित एवं निलंबित ठोस निकाले जाते हैं।
Waste treatment lagoon -- अपशिष्ट उपचार लैगून
अपशिष्ट जल के जैविक उपचार के लिए गड्ढा खोदकर जल को भरकर रोक रखने के लिए बनाया गया जलाशय।
Waste treatment plant -- अपशिष्ट उपचार संयंत्र
टंकियों, चालनियों, फिल्टरों और अन्य प्रक्रियाओं की वह श्रृंखला जिसके द्वारा जल से प्रदूषक तत्व निकाले जाते हैं।
Water–borne disease -- जलवाहित रोग
वह बीमारी जो संदूषित जल के पीने से फैलती है जैसे हैजा, पेचिश और आंत्र ज्वर।
Water budget -- जल बजट
आगमनी और निर्गमनी जल की कुल अभिवृद्धि जिसमें वर्षाजल का वाष्पन अपवाह, क्षरण तथा हिम का अपक्षरण (वाष्पन), वनस्पतियों का वाष्पन–वाष्पोत्सर्जन, ओस आदि शामिल है।
Water conservation -- जल–संरक्षण
भूपृष्ठ जल और भौम जल संसाधनों का कुशल समुचित आर्थिक परिरक्षण, विकास और बुद्धिमत्तापूर्ण उपयोग।
Water cushion -- जल कुशन
किसी बांध, प्रवणिका या अन्य अधिप्लव मार्ग आदि संरचनाओं से निकलने वाले जल के संघट्टन को तोड़ने के लिए बनाया गया जलाशय।
Water erosion -- जल अपरदन
जल के कारण होने वाला भूमि का कटाव या क्षरण।
Water furrow -- जल खांच
दो उठी हुई क्यारियों के बीच की उथली खाई या खात या गहरा स्थान जिसमें से होकर सिंचाई जल बाहर निकलता है और सतही अपवाह जल में प्रवाहित हो सकता है।
Water gap -- जल दर्रा
दो पर्वतों के बीच की गहरी संकरी घाटी जो जलधारा द्वारा अपरदन के कारण बनती है।
Water holding capacity -- जल–धारण क्षमता
मृदा की जल को अपने में रोक रखने की क्षमता।
Water injection -- जल अंतःक्षेपण
अंतर्दहन इंजनों के प्रदूषकों के बनने और उनके उत्सर्जन को कम करने के लिए प्रयुक्त प्रविधि।
Water line -- जल रेखा
किसी अरूद्ध जल–पृष्ठ तथा जल के ऊपर स्थित भूमि के संपर्क की समोच्च रेखा जैसे किसी झील या जलधारा के संपर्क बिंदु।
Water pollution -- जल प्रदूषण
जल में वाहित मल, औद्योगिक अपशिष्ट, अन्य हानिकर पदार्थ और आपत्तिजनक पदार्थों का उस पर्याप्त मात्रा में मिलना जिसमे कि जल की गुणता में माप–योग्य न्यूनता हो जाए।
Water power -- जल शक्ति
मशीन आदि चलाने के लिए प्रयुक्त जल की शक्ति।
Water pressure -- जल दाब
जल दाब जो प्रति 10 मीटर गहराई पर एक वायुमंडल (760 mm Hg) की दर से बढ़ता है।
Water protection area -- जल रक्षण क्षेत्र
जलाशयों में पेयजल हेतु आसपास का वह सुरक्षित क्षेत्र जहां पीड़कनशियों और अन्य विषैले पदार्थों, चराई उर्वरकों के उपयोग, शिविर लगाने आदि पर प्रतिबंध रहता है।
Water purification -- जल शोधन
मानकों के अनुरूप जल की गुणता को बढ़ाना।
Water shed -- जलागम
जमीन का वह क्षेत्र जिसका पानी किसी सरिता में गिरता है ; किसी बड़ी नदी के जलागमों के अंतर्गत अनेक छोटे–छोटे जलागम शामिल हो सकते हैं जो अंततः एक साझे बिंदु पर पहुंचकर मिल जाते हैं।
Water spout -- जल–स्तंभ
जल के ऊपर बनने वाला टॉरनेडो की किस्म का चक्रवाती झंझावात जो सतह के जलकणों से घना कीप नुमा आवरण बना देता है।
Water supply system -- जल आपूर्ति प्रणाली
पेयजल की आपूर्ति के स्रोत से उपभोक्ता तक उसका संचयन, उपचार, संग्रहण और वितरण।
Water table -- भौम जल–स्तर
भौम जल पृष्ठ जिसके नीचे के शैल, रंध्र जल–संतृप्त रहते हैं।
Water treatment -- जल उपचार
सामान्य जल को पेय जल योग्य बनाने के लिए उसकी छनाई, स्कंदन, ऊर्णन और निर्मलन के बाद विसंक्रमित करने की प्रक्रिया।
Water treatment lagoon -- जल उपचार लैगून
द्रव- अपशिष्ट को कुछ हद तक जैव–रासायनिक उपचार के लिए रोक रखने के लिए बनाया गया जलाशय।
Water yield -- जलोत्पादन
किसी अपवाह द्रोणी से जल का अधिप्रवाह। जल अंतःस्पंदन और वितान–अपरोधन के बाद अधिशेष वृष्टि–जल।
Waterlogged -- जलाक्रांत
भूमि की ऐसी अवस्था जिसमे भौमजल का स्तर इतना बढ़ जाता है कि पादपो तथा अन्य उपयोगी मृदा वनस्पति जात के लिये हानिकर होता है।
Waterlogged soil -- जलाक्रांत मृदा
वह मृदा जो जल से इस प्रकार संतृप्त रहती है कि उसका रंध्रावकाश जल से पूरी तरह भर जाता है। जड़ों को श्वसन के लिए पर्याप्त आक्सीजन न मिल पाने के कारण वे पादपों की वृद्धि के किए अनुपयुक्त हो जाते है।
Waterlogging -- जलाक्रांति
भूमि की वह अवस्था जिसमें अवमृदा का जलस्तर भूपृष्ठ पर या उसके निकट रहता है जिसके कारण इस भूमि की उत्पादकता सामान्य से कम हो जाती है और वह पुनः कृषि योग्य नहीं रह जाती।
Watershed area -- जल–संभर क्षेत्र, जल विभाजक क्षेत्र
किसी धारा के नियत स्थल का ऊपरी क्षेत्र जिस पर जल प्रवाहित होता है। जल ग्रहण बेसिन और अपवाह द्रोणी इसके पर्याय हैं।
Wave attenuation -- तरंग क्षीणन
लहरों के उद्गम–स्थल से दूरी बढने पर उनके स्वरूप या ऊंचाई का कम होते जाना।
Wave crest -- तरंग शिखर
तरंग का उच्चतम भाग।
Wave cyclone -- तरंग चक्रवात
किसी वाताग्र के तरंग या निकुंच में बनने वाली गर्त।
Wave hole -- तरंग छिद्र
किसी पर्वत–द्रोणी या प्रतिपवन–तरंग में वायु के अवरोहण और मेघ के वाष्पन के कारक मेघ की परत में बना छेद।
Wave period -- तरंग आवर्त काल
एक के बाद एक तरंग–शिखरों के किसी निश्चित बिंदु से होकर गुजरने का समय।
Wave refraction -- तरंग–अपवर्तन
तरंगों का दिशा परिवर्तन जब इसका एक भाग छिछले पानी में पहुंचते हुए धीमा हो जाता है जबकि इसका दूसरा भाग गहरे पानी में अधिक गति से बढ़ता है।
Wave trough -- तरंग गर्त
एक के बाद एक आने वाली दो तरंगों के शिखरों के बीच का सबसे निचला भाग।
Wave velocity -- तरंग वेग
तरंग की आगे बढ़ने की चाल या गति। यह तरंग दैर्ध्य को तरंग–काल से विभाजित करके प्राप्त किया जा सकता है।
Weather map -- मौसम मानचित्र
किसी प्रदेश के निर्दिष्ट समय के दौरान प्रमुख मौसम तत्वों, जैसे–ताप, दाब, पवन–दिशा एवं गति, वायु–संहतियां, वाताग्र आदि को प्रदर्शित करने वाला मानचित्र।
Weathering -- अपक्षय, अपक्षयण
शैल का स्वस्थाने विघटन एवं क्षय, जिसके कारण अपरद के प्रावार की रचना हो जाती है।
Weed -- अपतृण, खरपतवार
भूमि में अनचाहे तथा अनावश्यक रूप से उगने वाले पौधे, जो फसल के लिये हानिकारक होते हैं।
Weed dwelling fauna -- अपतृण–वासी प्राणिजात
जलीय अपतृणों में पाए जाने वाले प्राणी जैसे चक्रधर चपटे कृमि, हाइड्रा, जल बरूथी और कीटों के लारवे आदि।
Well being impact assessment -- स्वस्थता प्रभाव आकलन
जीवन की गुणवत्ता तथा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों का पूर्वानुमान।
Wet arrestor -- आर्द्र रोधक
ऐसा धूलिकण–रोधक जिसमें जल का उपयोग किया गया हो।
Wet land -- आर्द्रभूमि
वे दलदली क्षेत्र जो विशेषतः वन्य जीवों के लिए संरक्षित किए जाते हैं।
Wild -- वन्य, जंगली
1. वे पादप जो मानव द्वारा देखभाल के बिना उग जाते हैं।
2. वे प्राणी जो पालतू नहीं होते।
Wild life -- वन्य जीव.
1. वन्य प्राणी
2. वन्य जीवन, गैर–पालतू जीव।
Wild life area management -- वन्य–जीव क्षेत्र प्रबंधन
वन्य जीवों के लिए किसी क्षेत्र में वनस्पति और जल का प्रबंधन।
Wild life conservation -- वन्य जीव सरंक्षण
जीवों की जाति को लुप्त होने से बचाने के लिए उनका परिरक्षण।
Wild life management -- वन्य जीव प्रबंधन
सभी वन्य जीवों के स्वास्थ्य, उनके पूरे जीवन तथा उनके संधारणीय उपयोग के लिए प्रयुक्त कार्यपद्धति।
Wild life protection act -- वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम
वन्य जीवों के संरक्षण के लिए 1972 में बनाया गया अधिनियम जिसके अनुसार सभी राज्यों और केंद्र प्रशासित क्षेत्रों को, वन्य जीवों का संरक्षण करना पड़ता है।
Wild life refuge -- वन्य–जीव आश्रय
वन्य प्राणियों के सरंक्षण के लिए बनाया गया स्थल जिसमें वन्य प्राणियों का आखेट प्रतिबंधित होता है।
Wild life rehabilitation -- वन्य जीव पुनर्वास
घायल अथवा लावारिस वन्य जीवों की देखभाल और उनका उपचार।
Wilding -- वन्यत
ऐसा नवोद्भिद् जो प्राकृतिक रूप में उगता है अर्थात् उसे कृषित नहीं किया जाता। इसे वहां से खोद कर निकाला जाता है और इसका उपयोग इससे नए पौधे प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
Williwaw -- प्रचंड शीतल पवन
पर्वतों से समुद्र की ओर अचानक आया पछुआ हवा का तेज झोंक।
Wilt -- म्लानि, कुम्हलाना
अपर्याप्त जल–पूर्ति या अत्यधिक वाष्पोत्सर्जन के कारण हुई जल की कमी से पत्तियों का मुरझा कर लटक जाना या ताजा न रह पाना।
Wilting coefficient -- म्लानि गुणांक
किसी सामान्य मानक पादप के पूरी तरह कुम्हला जाने के समय मृदा में विद्यमान जल की मात्रा।
Wilting point -- म्लानि बिंदु
मृदा की आर्द्र अवस्था जिसमें पादपों की जड़ों में इतनी कम मात्रा में जल पहुंचता है कि उससे वाष्पोत्सर्जन से होने वाली आर्द्र क्षति की पूर्ति नहीं की जा सकती। मृदा की वह नमी जिसमें पादप म्लान पड़ जाते हैं और पुनः स्फीति नहीं हो सकती। इसे म्लानि गुणांक या स्थायी म्लानि बिंदु भी कहा जाता है।
Wind break -- पवन रोध
वृक्षों या झाड़ियों या किसी अन्य सामग्री की बाड़ के द्वारा ऐसा अवरोध खड़ा करना जो भूमि पर वायु की गति को कम करके मृदा–क्षरण को रोक दे।
Wind energy -- पवन ऊर्जा
पवन द्वारा किसी मशीन अथवा टरबाइन को चलाकर विद्युत का उत्पादन करना।
Wind erosion -- वातीय अपरदन
वनस्पति रहित शुष्क क्षेत्र में वायु की तीव्र गति के कारण मृदा–का क्षरण होना।
Wind fall -- पवन पात
1. फसल पकने से पहले हवा के कारण पेड़ से फल का गिर जाना।
2. हवा की तीव्र गति के कारण जड़ से उखड़ा वृक्ष
3. ऐसा क्षेत्र जहां वृक्ष हवा के कारण गिर गए हों।
Wind power -- पवन शक्ति
पवन की वह ऊर्जा जिसका उत्पादन पवन चक्कियों के माध्यम से होता है। प्रायः पवन चक्कियां इससे बिजली का उत्पादन करती हैं।
Wind strip cropping -- पवन पट्टी खेती
फसलों को एक के बाद दूसरी के क्रम में लंबी सीधी संकरी समांतर पट्टियों में वायु की दिशा के विपरीत उगाना।
Windstrom -- तूफान
‘प्रबल’ से लेकर ‘प्रचंड’ कोटि की हवाएं।
Winter hardy -- शीत सहिष्णु
शीतकाल की शीतलता को सहन कर सकने वाला (पौधा)।
Withering -- मुरझाना
निर्जलीकरण की स्थिति में पौधे का मुरझा कर झुक जाना।
Woodland climate -- अरण्य भूमि जलवायु
ऐसी जलवायु जिसमें वनस्पति वृद्धि–काल लगातार कोष्ण होता है, अवमृदा आर्द्र रहती है और वायु प्रशांत तथा नमी पूर्ण रहती है।
Working group -- कार्य दल
किसी कार्य को समय–सीमा के भीतर दैनिक या नियतकालिक आधार पर कार्यान्वित या संचालित करने वाले सदस्यों का समूह।
X- ray -- ऐक्स–किरण
परमाण्वीय कणों अथवा इलेक्ट्रॉनों द्वारा उत्पादित तीव्र ऊर्जा अथवा विकिरण।
Xanthin -- पीतिमा
पुष्पों के पीत रंजक द्रव्य का अविलेय अंश।
Xanthism (xanthochroism) -- पीतवर्णकता
रंग परिवर्तन जिसमें सामान्य रंग के स्थान पर पूर्णतया पीला रंग हो जाता है।
Xanthocarpous -- पीतफली
पीले रंग के फलों वाला पादप।
Xanthophyll -- पर्णपीत रंजक
ऐसा कैरोटिनाभ वर्णक जिसके कारण पौधों में वर्णकता आ जाती है। पौधों में पोषता की कमी के कारण वे विरंजित हो जाते हैं।
Xanthophyta -- जेंथोफाइटा
मुख्यतः अलवण–जल और स्थलिक शैवालों का समूह जिसमें क्लोरोफिल के साथ कैरोटीनाभ वर्णक भी होता है।
Xenobiotic -- आगतजीवी
जीवों एवं जैव–तंत्र के लिए हानिकारक विजातीय अकार्बनिक या कार्बनिक पदार्थ जो अपनी सांद्रता (मात्रा) के अनुसार आविषी अथवा कैंसरजनी हो सकते हैं। जैसे पारा, औषध आदि।
Xerad -- जेराड
ऐसा पादप जो शुष्क पर्यावास में रहता है और लंबे समय तक सूखे की स्थिति को सहन कर सकता है।
Xerarch -- शुष्कतारंभी
शुष्क पर्यावासों से आरंभ होने वाला अनुक्रमण।
Xerarch succession -- शुष्कतारंभी अनुक्रमण
देखें xerarch।
Xerasium -- जेरासियम
जल के निकल जाने या सूखे के कारण होने वाला अनुक्रमण।
Xeric -- शुष्क
1. शुष्क स्थितियों के प्रति अनुकूलित।
2. जीव को जीवित रखने के लिए न्यून आर्द्रता वाला।
3. ऐसा शुष्क पर्यावरण जिसमे आर्द्रता की उपलब्धता कम होती है।
4. आर्द्रता के बहुत कम होने के लक्षण वाला।
Xeriobole -- जेरियोबोल
ऐसा पादप जिसकी शुष्कता के कारण फल स्फुटित होते है और उससे उसके बीज दूर–दूर खिल जाते हैं।
Xerochastic -- शुष्कन–विवृत
ऐसे पादप जिनके फल अति शुष्कता के कारण फट जाते हैं और इससे इनके बीज तथा बीजाणु दूर तक फैल जाते हैं।
Xerocline -- शुष्क आनति
शुष्क, कम गर्म प्रवणता।
Xerodrymium -- शुष्क वन समुदाय
शुष्क प्रदेश में पाया जाने वाला वनों का समुदाय।
Xerogeophyte -- मरुगर्भोद्भिद्
ऐसे पादप जिनका निष्क्रिय काल शुष्क मौसम में होता है।
Xerohylium -- शुष्कवन
शुष्क वन या समुदाय।
Xeromorphic -- शुष्कतानुकूलित
ऐसे पादप जो प्रतिकूल परिस्थितियों में जल की हानि को न्यूनतम कर देते हैं।
Xeromorphosis -- शोषरूपांतरण
सूखे के कारण प्रेरित परिवर्तन।
Xerophile -- 1. मरुरागी 2. मरूद्भिद्
ऐसे पादप जो शुष्क स्थिति या शुष्क प्रदेश में उगते है।
विशेषतः शुष्क पर्यवासों में उगने वाले पादप की प्रकृति।
Xeropoium -- जेरोपोयम
सूखे घास क्षेत्र।
Xerosere -- मरुक्रमक
शुष्कतारंभी अनुक्रम की सभी अवस्थाएं।
Xerosion (xerosium) -- जेरोसियोन
जलोत्सारित और शुष्क मृदा पर एक के बाद एक पौधे का उगना।
Xerosis -- अति शुष्कन
त्वचा का अत्यधिक शुष्क हो जाना।
Xerostatic -- शुष्क–स्थायी
भूमि की शुष्क अवस्थाओं में पूर्ण होने वाला पादप–अनुक्रमण।
Xerotactic -- शुष्क अनुक्रम
पादपों का ऐसा अनुक्रमण जिसमें भूमि की शुष्क अवस्थाओं के कारण अधिक परिवर्तन नहीं होता।
Xerothamnium -- जेरोथैम्नियम
शूलधर क्षुप समुदाय।
Xerotherm -- शुष्कतापी, मरुतापी
सूखे और गर्मी को सह सकने में सक्षम।
Xerothermic period -- मरुपाती काल
होलोसीन कल्प के अंतर्गत एक ऐतिहासिक कल्प जिसकी जलवायु कोष्ण–शुष्क थी।
Xerotropism -- शुष्क अनुवर्तन
पादपों और उनके अंगों की जल के सूखने पर होने वाली हानि से स्वयं को बचाने के लिए अपनी स्थिति को बदल सकने की प्रवृत्ति।
Xylophagous -- काष्ठभक्षी
ऐसे जीव जो लकड़ी को अपना भोजन बनाते हैं।
Yield -- उपज
1.कृषि या वृद्धि के कारण प्राप्त फसल की कुल मात्रा।
2. किसी कुएं की विशिष्ट जलधारण क्षमता।
Zenotropism -- भू–अपवर्तन
पादप भागों का मृदा या भूमि की विपरीत दिशा मे जाने की प्रवृत्ति।
Zeolite -- जियोलाइट
जल के मृदुकरण के लिए एवं अवशोषक के रूप में उपयोग में आने वाले विभिन्न प्राकृतिक या संश्लेषित सिलिकेट।
Zeolite softener -- जियोलाइट मृदुकारक
ऐसी आयन–विनिमय प्रक्रिया जिसका उपयोग जल के मृदुकरण में किया जाता है। इसमें कैल्सियम और मैग्नीशियम के आयनों को सोडियम आयनों द्वारा प्रतिस्थापित कर दिया जाता है।
Zero air -- शून्य वायु
शुद्ध की हुई वायुमंडलीय वायु जिसमें कुल हाइड्रोकार्बनों की मात्रा 0.1 पी पी एम से कम होती है।
Zero–discharge layout -- शून्य विसर्जन अभिन्यास
किसी औद्योगिक संयंत्र का ऐसा डिजाइन जिसमें किसी भी प्रकार का बहिःस्राव न हो।
Zero drift -- शून्य विस्थापन
किसी उपकरण के शून्य बिंदु की किसी एक दिशा में गति जो सही शून्य से दूर होती है और इसके कारण सभी मापनों में त्रुटियों आ जाती है। पर हो सकता है कि किन्ही दो मापो के पाठ्यांकों में एक सा अंतर हो।
Zero isocline -- शून्य समनति
ऐसी समनति जिसमें समष्टि–वृद्धि की दर शून्य होती है।
Zero net growth -- शून्य नेट वृद्धि / शून्य निवल वृद्धि
देखें zero isocline।
Zero point -- शून्य बिंदु
उच्च और निम्न ताप की वे अधिकतम सीमाएं जिन्हें पादप सहन कर लेते हैं, दोनों ही स्थितियों में मरते नहीं।
Zero population growth -- शून्य जनसंख्या वृद्धि
किसी क्षेत्र विशेष में कई पीढ़ियों से जनसंख्या की वृद्धि स्तर का उसकी वर्तमान वृद्धि स्तर के अनुसार लगातार बने रहना।
Zimmermann process -- सिमरमन प्रक्रिया
वाहितमल शोधन की वह प्रक्रिया जिसमें कार्बनिक पदार्थों का ऑक्सीकरण उच्च दाब और उच्च तापक्रम पर बंद पात्र में किया जाता है।
Zonal -- मंडलीय
ऐसे पादप समुदाय जिनमें अति स्पष्ट अरीय सममिति होती है जिससे लगता है कि वे किसी एक ही केंद्र से निकल कर फैल रहे हों।
Zonation -- अनुक्षेत्र–वर्गीकरण
पर्यावरणीय प्रवणताओं के अनुसार जातियों का अभिलक्षणिक वितरण
Zone -- क्षेत्र
पृथ्वी पर एक जैसी जलवायु वाला बृहद् क्षेत्र।
Zone of saturation -- संतृप्ति क्षेत्र
भौम–जल स्तर के नीचे की वह भूमि जहां के रिक्त स्थल द्रवस्थैतिक दाब के कारण जल से भर जाते है।
Zoogeography -- प्राणिभूगोल
भू–पृष्ठ पर पाए जाने वाले जानवरों के वितरण का अध्ययन।
Zoometer -- प्राणिमापी
ऐसे जैवमापी जो व्यष्टियों की प्रचुरता या संख्या के द्वारा स्थिति को इंगित करते हैं।
Zoophyte -- प्राणीपादप
किसी पौधे से मिलता जुलता जीव।
Zooplankton -- प्राणिप्लवक
छिछले सागरों में प्लावी सूक्ष्म जीव–समूह के लिए प्रयुक्त एक नाम।
Zoosuccivorous -- प्राणिश्लेष्मभक्षी
ऐसे जीव जो सड़ते हुए प्राणियों को अपना आहार बनाते हैं।