विक्टोरियाँ
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनविक्टोरियाँ ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]
१. ब्रिटेन की महारानी जिसके शासन- काल में भारत का शासन ईस्ट इंडिया कंपनी के हाथ से ब्रिटिश पार्लियामेंट के हाथ में चला गया था ।
२. एक प्रकार की घोड़ागाड़ी जो देखने में प्रायः फिटन से मिलती जुलती, पर उससे कुछ छोटी और हलकी होती है और जिसे प्रायः एक एक हो घोड़ा खींचता है ।