हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

विकर्ण ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कर्ण के एक पुत्र का नाम ।

२. दुर्योधन के भाई का नाम जो कुरुक्षेत्र की लड़ाई में मारा गया था ।

३. एक साम का नाम ।

४. एक प्रकार का बाण ।

विकर्ण ^२ वि॰

१. श्रवण शक्ति से हीन । बधिर ।

२. जिसे कान न हों ।

३. जिसके कान बड़े बड़े हों [को॰] ।