प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वाह्लीक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक जनपद जो भारत की उत्तरपश्चिम सीमा पर था । गांधार के पास का एक प्रदेश । विशेष—साधारणतः आजकल के 'बलख', जो अफगानिस्तान के उत्तरी भाग में है, के आसपास का प्रदेश ही, जिसे प्राचीन पारसी 'बकतर' और युनानी 'बैक्ट्रिया' कहते थे, वाह्लीक माना जाता है; पर पाश्चात्य पुरातत्वविद् इसे आजकल के हिंदुस्तान के बाहर नहीं मानना चाहते ।

२. वाह्लीक देश का घोड़ा ।

३. कुंकुम । केसर ।

४. हींग ।

५. एक प्रमुख गंधर्व का नाम ।