हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

वाहिनी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. सेना ।

२. सेना का एक भेद, जिसमें ८१ हाथी, ८१ रथ, २४३ घोड़े और ४०५ पैदल होते थे । एक वाहिनी में तीन गण होते थे ।

३. नदी (को॰) । यौ॰—वाहिनीनिवेश=सेना की छावनी । सैन्यशिविर । वाहिनी- पति ।