इशवर व्यापक है ईश्वर सार्वकालिक है ईश्वर इस पूरे ब्रह्मांड को नियंत्रित करने वाला है कण कण अनु परमाणु सभी मे व्याप्त है ना वो पैदा होता है ना मारता है वो इस ब्रह्मांड की रचनाकर है ओर विनाश करता है कृपया करके ईश्वर ओर भगवान को एक अर्थ ना माने भगवान तो एक राजा भी हो सकता है सभी गुणो से युक्त व्यक्ति भी भगवान की संज्ञा पा जाता है कृपया करके भगवान ओर ईश्वर का अर्थ एक ना करे

धन्यवाद

पृष्ठ "ईश्वर" पर वापस जाएँ।