प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वारिस संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. दायाद । दायभागी पुरुष ।

२. वह पुरुष जो किसी के मरने के पीछे उसकी संपत्ति आदि का स्वामी और उसके ऋण आदि का देनदार हो । उत्तराधिकारी ।

३. रक्षक ।