प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वारक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. निषेध करनेवाला । वह जो वारण करे । प्रतिबंधक ।

२. घोड़े का कदम ।

३. घोड़ा ।

४. एक प्रकार का विशेष घोड़ा (को॰) ।

५. वह स्थान जहाँ पीड़ा हो । कष्ट- स्थान ।

६. बाधा का स्थान ।

७. एक सुगंधित तृण ।